Since: 23-09-2009
दो करोड़ की ज्वेलरी के साथ 18 लाकर जब्त
रायपुर में स्टील और पावर प्लांट कारोबारियों पर आयकर टीम ने छापा मारा। आयकर विभाग ने एक करोड़ की नगदी, दो करोड़ की ज्वेलरी के साथ 18 लाकर जब्त किए है। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों ने आवश्यक कागजात खंगाले। कागजातों को जब्त किया गया है। आयकर विभाग द्वारा मारुति फेरो एलायज और ग्रेविटी स्पंज और पावर के रायपुर, रायगढ़ व खरोरा स्थित प्लांटों में दबिश दी गई। आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई में कारोबारी समूहों के 25 ठिकानों की जांच पूरी की जा चुकी है। 20 ठिकानों की जांच अभी जारी है। बताया जा रहा है कि इन समूहों से अभी भी भारी मात्रा में टैक्स चोरी पकड़े जाने की संभावना है। आयकर विभाग द्वारा कुल 45 ठिकानों पर दबिश दी गई थी। आयकर टीम ने जुलाई में भी कोल कारोबार से जुड़े व्यावसायियों के ठिकानों पर दबिश दी थी।आयकर विभाग के 250 अधिकारियों की टीम कारोबारी समूहों के इन ठिकानों पर चौकीदार बनकर पहुंची थी। आयकर की इस कार्रवाई में CRPF के 100 से अधिक जवान तैनात रहे ।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |