जीएसटी पर छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र
gst chatisgadh

 

 

 

बुधवार को संसद के उच्च सदन में गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल पास होने के बाद अब देश में व्यापक कर सुधार के रास्ते खुलते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर राज्य में भी उत्साह का माहौल है। सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि जीएसटी पास होने से देश का तेजी के साथ आर्थिक विकास होगा। वहीं डॉ रमन सिंह ने संकेत दिए हैं कि आगामी दिनों में जीएसटी संबंधि चर्चा के लिए राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है।

 

गुरुवार को यहां राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि देश में आजादी के बाद हम अब जीएसटी के जरिए सबसे बड़े कर सुधार की ओर आगे बढ़े हैं। इससे पूरे देश में आने वाले दिनों में तेजी के साथ आर्थिक विकास होगा। इसमें उपभोक्ता और व्यापारी दोनों का ही हित समाहित है।

 

राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद संविधान के 122 वें संशोधन के साथ जीएसटी अस्तित्व में आ जाएगा। डॉ रमन ने कहा कि राज्य में जीएसटी को लागू करने के लिए अधोसंरचना तैयार करने और व्यवहारिक बाधाओं को दूर करने संबंधि चर्चा के लिए आगामी दिनों में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है।