बिना कानून धर्मांतरण पर रोक मुश्किल
बिना कानून धर्मांतरण पर रोक मुश्किल
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भोपाल में कहा कि धर्मांतरण विरोधी कानून बनने के बाद ही धर्मांतरण की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। कालेधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अभी तक जो कुछ किया है, वह कम नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा कालेधन को वापस लाने के लिए सरकार अपना काम कर रही है। केन्द्र से यूरिया खाद नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए मप्र को डिमांड के अनुसार 13 हजार टन यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है। वैसे पूरे देश में यूरिया की कमी है। मप्र के लोक सेवा गारंटी अधिनियम की तर्ज पर केन्द्र नियम लागू कर रही है, के सवाल पर उन्होंने कहा कि केन्द्र में इसके लिए बिल पेंडिंग है। जल्दी इसे लागू किया जाएगा। केन्द्र सरकार के छह महीने के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड सभी केन्द्रीय मंत्रियों को संभागीय मुख्यालय पर पेश करने के निर्देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिए हैं। इसी कड़ी में भोपाल में केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने केन्द्र सरकार द्वारा बीते सात महीने में किए गए कार्यो का लेखाजोखा मीडिया के सामने पेश किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों के समय विदेश मंत्री की उपस्थिति कथित तौर पर कम दिखाई देने संबंधी सवाल के जवाब में स्वराज ने कहा कि ऐसा कतई नहीं है। जिस अवसर पर विदेशी मंत्री की मौजूदगी की आवश्यकता रहती है वह निश्चित तौर पर वहां पर उपस्थित रहती हैं।पासपोर्ट बनवाने में आ रही दिक्कतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पासपोर्ट के नवीनीकरण में पुलिस वेरीफिकेशन की आवश्यकता को समाप्त होगी। साथ ही नए पासपोर्ट बनाने पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट आने में लगने वाले समय को कम करने एक अवधि सुनिश्चित की जाएगी।