Since: 23-09-2009
जावड़ेकर ने किया देश के 30वें आईआईटी का लोकार्पण
अगले सत्र से माइनिंग ब्रांच भी
छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा की एक नई उपलब्धी को जोड़ते हुए देश के 30 वें भिलाई आईआईटी का रविार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विधिवत उद्घाटन किया। जावड़ेकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस पूरी तरह इनोवेशन पर है और रिसर्च बेस्ड एजुकेशन के जरिए सरकार देश की उच्च शिक्षा में बड़ा सुधार करना चाहती है, ताकि हमारे छात्र उच्च शिक्षा और फिर नौकरी के लिए अमेरिका ने जाकर यहीं अपना बेहतर भविष्य गढ़ सकें।
इस मौके पर जावड़ेकर ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में माइंस के क्षेत्र में बड़ी संभावनाओं को देखते हुए अगले शिक्षा सत्र से यहां आईआईटी में माइनिंग ब्रांच भी शुरू की जाएगी। जावड़ेकर ने कहा कि इस वर्ष शुरू किए गए सभी 7 नए आईआईटी को जल्द ही कानूनी मान्यता मिल जाएगी। इसकी सभी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं। अभी नए आईआईटी का संचालन सोसाइटी के माध्यम से किया जा रहा है।
सेजबहार स्थित अस्थाई कैंपस में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, मंत्री अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, मुख्य सचिव विवेक ढ़ांढ, उच्च शिक्षा-तकनीकि शिक्षा सचिव सहित आईआईटी स्टाफ व छात्र उपस्थित थे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |