गावँ में रहकर नक्सलियों के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहे दो नक्सली पुलिस के हाथ लग गए। गश्त के दौरान इन दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगाने पर इनसे पूछताछ की गई ,ये दोनों पुलिस को चकमा देकर जंगल में भाग पाते उससे पहले पुलिस ने इनको घेर लिया।
पुलिस महा निरीक्षक बस्तर रेंज एस आर पी कल्लूरी के कुशल मार्ग दर्शन में पुलिस अधीक्षक बीजापुर के एल ध्रुव ,सी.आर.पी.एफ. डी.आई. जी. के निर्देशन में जिला बीजापुर में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत थाना आवापल्ली से जिला बल, एसटीएफ और कोबरा 204 की संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम टेकमेटला की ओर रवाना हुआ था और वापसी के दौरान टेकमेटला के जंगलो में पुलिस को देखकर भागते हुए दो संधिग्द लोगो को घेरा बंदी कर पकड़ा गया ।
जिन्हें पूछताछ के लिए थाना लाया गया और आपराधिक रिकार्ड चेक किया गया जिसमे दोनों मडकम भीमा पिता सुक्का 20 वर्ष जाति मुरिया (मिलिशिया सदस्य) और कारम राजू पिता हुर्रा 35 वर्ष जाति मुरिया( जी आर डी कमांडर) निवासी जोनागुडा टेकमेटला थाना उसूर का आवापल्ली में दो नक्सली घटनाओ में समल्लित होना पाया गया। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल दाखिल किया गया।