प्रदर्शन कर रहे अमित जोगी गिरफ्तार
amit jogi mahanadi

 

महानदी जल बंटवारे का मामला 

 

रायगढ़ में  महानदी के जल बंटवारे को लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे ओड़िशा के बीजेडी नेताओं प्रतिनिधि मंडल का विरोध करने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) नेता अमित जोगी अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। शहर के टीवी टॉवर मेडिकल कॉलेज मार्ग पर उन्होंने काले झंड़े लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और वापस जाओ के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने अमित जोगी समेत सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। उधर शहर में जगह-जगह छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

 

अमित जोगी ने सोमवार को कहा था कि ओड़िशा का प्रतिनिधि मंडल बीजू जनता दल के प्रसन्ना आचार्य के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ आ रहा है। यह नेता और प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेता वे हैं जिन्होंने पिछले 15 दिनों से ओड़िशा में छत्तीसगढ़ की परियोजनाओं के खिलाफ जमकर आंदोलन और प्रदर्शन किया।

 

4 अगस्त को ट्रेन रोक कर छत्तीसगढ़ के खिलाफ प्रदर्शन किया। ऐसे लोगों को राज्य सरकार राज्य अतिथि का दर्जा देकर स्वागत कर रही है और अपने प्रोजेक्ट दिखा रही है। जोगी ने बताया कि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों राज्यों की संयुक्त टीम बन गई है। ओड़िशा के जनप्रतिनिधि अपनी बात संयुक्त टीम के सामने रखें, छत्तीसगढ़ का प्रोजेक्ट देखने आने की क्या जरूरत है।