415 शराबियों के ड्रायविंग लाइसेंस निलंबित
415  शराबियों के  ड्रायविंग लाइसेंस निलंबित

  

 

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान 

 

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ  5 अगस्त से पूरे प्रदेश में पुलिस का अभियान जारी है। गृह मंत्री  भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में वाहन-चालकों की जाँच कर चालानी कार्रवाई के साथ ही वाहन-चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलंबित करने की अनुशंसा भी की जा रही है।

 

पूरे प्रदेश में अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के  3286 प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं। इनमें 2864 दो-पहिया, 187 चार-पहिया, एक बस, 21 ट्रक और 84 अन्य वाहन के चालक शराब के नशे में पाये गये। मौके पर की गई चालानी कार्रवाई में वाहन-चालकों से 6 लाख 20 हजार 101 रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि 415  वाहन-चालक के  ड्रायविंग लायसेंस निलंबित करने  की अनुशंसा की गयी। 

 

जोनवार आंकड़ों के अनुसार भोपाल जोन में कुल 341, ग्वालियर जोन में 190, चम्बल जोन में 62, इंदौर जोन में 1010, उज्जैन जोन में 598, जबलपुर जोन में 309, बालाघाट जोन में 221, सागर जोन में 125, रीवा जोन में 93, शहडोल जोन में 16  और होशंगाबाद जोन में कुल 321 प्रकरण पंजीबद्ध हुए। गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर आगे भी पुलिस विभाग की यह कार्रवाई जारी रहेगी। गृहमंत्री  सिंह ने परिवहन विभाग को भी शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्रायविंग लायसेंस तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये हैं।