नक्सलवाद के खात्मे की और छत्तीसगढ़ ,बस्तर नेट परियोजना शीघ्र
nakslvad raman singh

 

70 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में cm रमन सिंह 

मुख्यमंत्री रमन सिंह नेकहा छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में बाधक वामपंथी उग्रवाद तथा संविधान विरोधी तत्वों को राष्ट्रीय स्तर पर  बेनकाब करने में उनकी सरकार सफल हुई है ।हम  इनके निर्णायक रूप से समाप्ति की ओर बढ़ रहे है। नक्सल प्रभावित अंचलों में सुरक्षा और विकास की साझी रणनीति कारगर हो रही है। स्वतन्त्रता दिवस पर अपने सन्देश में उन्होंने कहा सीआरपीएफ की \"बस्तर बटालियन\" बस्तर संभाग के युवाओं के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक बने।

 

 बस्तर नेट परियोजना की घोषणा

70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम रनम सिंह ने ध्वजारोहरण कर परेड़ की सलामी ली। सीएम ने अपने भाषण में बस्तर नेट परियोजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 40 करोड़ रुपए की लागत से 832 किमी ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जाएगा। यह राज्य सरकार का डिजिटल हाइवे होगा।

 

सीएम ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में बाधक वामपंथी उग्रवाद तथा संविधान विरोधी तत्वों को राष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करने में सफल हुए। अब हम इनके निर्णायक रूप से समाप्ति की ओर बढ़ रहे है। नक्सल प्रभावित अंचलों में सुरक्षा और विकास की साझी रणनीति कारगर हो रही है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की \'बस्तर बटालियन\' बस्तर संभाग के युवाओं के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक बने।