अब सोहन पोटाई बनाएंगे नई पार्टी
sohan potai

 

 

शैफाली गुप्ता 

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बाद बीजेपी नेता सोहन पोटाई भी अपनी अलग पार्टी बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं। पोटाई की पार्टी बनती हैं तो वह क्या गुल खिलाएगी यह समय ही बताएगा लेकिन रमन सरकार के जासूस पोटाई की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। 

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रहे व लंबे समय से केन्द्र की राजनीति करने वाले आदिवासी नेता सोहन पोटाई पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद जिस प्रकार से पूरे छत्तीसगढ़  मे दौरा कर आदिवासी समाज को एक करने की मुहिम में लगे हैं , उसे लेकर रमन सिंह सरकार काफी चिंतित नज़र आ रही है। 

 

सरकार ने जहाँ कल ही कोर कमेटी से जिन दो सांसद को बाहर का रास्ता दिखाया है उसे लेकर भी दोनों सांसदों ने दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर शिकायत की बात कही है ! नाराज़ सांसदों को लेकर सोहन पोटाई कोई बड़ी रणनीति बनाने मे जुट जाते है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। पोटाई आदिवासियों में बड़े जनाधार वाले नेता हैं। वह अपने लिए भले ही कुछ नहीं कर पाएं लेकिन कई जगह बीजेपी का खेल बिगाड़ने की पर्याप्त ताकत उनके पास है। 

 

लगातार सरकार व संगठन से नाराज़ चलते रहे बस्तर संभाग के वरिष्ठ आदिवासी सांसद \' नेता \' जिस प्रकार से एक - दो महीने मे अपनी पार्टी का गठन कर जहां पूरे प्रदेश मे भूचाल ला सकते है !छत्तीसगढ़ के तमाम दिग्गज आदिवासी समाज व नेताओं की नजर दो महीनों बाद सोहन पोटाई की पार्टी की घोषणा पर टीकी है  !