शिशु के दांत उसके पैदा होने के सात से आठ माह बाद आना शुरू होता है लेकिन करतला विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोथारी में पचपेड़ी निवासी राजेंद्र चंदन की पत्नी श्रीमती रत्ना चंदन ने ऐसी बालिका को जन्म दिया है, जिसके पैदाइशी दांत है।
बच्ची के जन्म को परिजन शुभ मान रहे हैं। पूर्ण रूप से स्वस्थ बालिका के जन्म को लेकर मातापिता प्रसन्न हैं। बीएमओ डॉ. वीरेद्र सिंह का कहना है कि मैंने ऐसा मामला पहली बार देखा है किंतु इसमें चिंता की कोई बात नहीं। बच्ची सामान्य व स्वस्थ है।