सुकमा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
naksli maut

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सुकमा के पोंगा भेज्जी के जंगल में हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया। उसके पास से एक पिस्तौल और एक भरमार बंदूक बरामद की गई है। जिला पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक जवान सर्चिंग के लिए निकले थे इस दौरान जंगल में नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी।

 

जवानों ने भी जवाबी फायर किए जिसके बाद वहां मौजूद कुछ नक्सली भाग निकले और एक नक्सली की लाश बरामद हुई है। मारा गया नक्सली गोरिल्ला स्कॉड का सदस्य बताया गया है। उधर कांकेर के कोयलीबेड़ा में एक नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।