कापू में नक्सलियों ने नहीं बदमाशों ने किया था अपहरण
kapu naksli

 

 

 

कोरबा के कापू क्षेत्र में नक्सली धमक की आशंका निर्मूल साबित हुई, सरपंच ग्राम पंचायत कंचीरा के घर हमला करने वाले सशस्त्र  युवकों की पहचान कर पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा है ,आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।  

 

जिला एवं संभागीय मुख्यालय पर यह अफवाह तेजी से फैली कि जिले के सुदूरवर्ती थाना कापू क्षेत्र के ग्राम कंचीरा के सरपंच पियर साय पिता देवारसाय लकडा को दिनांक 17 अगस्त  की देर रात्रि अज्ञात हथियारबंद युवकों के द्वारा उसके घर से बंधक बनाकर अपने साथ ले जाया गया है, इसे क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा की गई वारदात माना जा रहा था  । उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 से 2009 तक ग्राम कंचीरा एवं आसपास के वन क्षेत्रों में यदा कदा नक्सलवादियों की उपस्थिति रही थी । 

 

पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कापू को अपने सूत्रों से सत्यापन कराने की समझाईश देते हुए उपलब्ध अधिकतम बल कों लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर कथितरूप से बंधक बनाये गये सरपंच कंचीरा की पतासाजी के निर्देश दिये गये । साथ ही रक्षित केन्द्र से अतिरिक्त बल के साथ उन क्षेत्रों में कार्यरत तथा क्षेत्रिय जानकारी रखने वाले कर्मचारियों के 03 अलग अलग दस्त भेजे गये । अभियान की निगरानी करने के लिये स्वयं पुलिस अधीक्षक कापू प्रस्थित होने वाले ही थे कि उसी समय थाना प्रभारी कापू निरीक्षक हेरमन केरकेट्टा से सूचना प्राप्त  हुई कि सरपंच कंचीरा श्री पियरसाय लकडा सुरक्षित अपने निवास में मिल गया है जिसके द्वारा घटना का जो स्वंरूप बताया गया जिससे आशंका होने लगी कि घटना के पीछे आपसी रंजीश या अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की संलिप्तता हो सकती है । पीडित पियर साय की रिपोर्ट पर थाना कापू में अप.क्र. 74/16 धारा 458,386,34 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  

 

थाना कापू क्षेत्र में लूट पाट करने वाले सशस्त्रय आरोपियों की कोई जानकारी नहीं थी जिससे मामला उलझता प्रतीत हुआ, लेकिन जैसे ही पुलिस ने सरहदी थानों/जिलों के सश्त्र  वारदात करने वाले बदमाशों को रिकार्ड/चर्चा के आधार पर खंगालना शुरू किया तो दिनांक 21/08/16 की रात्रि सूत्रों से सूचना मिली कि जिला कोरबा के करतला एवं श्यांग थानों के कुछ बदमाश दुस्साहसी प्रवृत्ति के हैं तथा परस्पर  संगठित होकर इस वारदात को उनके द्वारा किया जा सकता है । यह भी  जानकारी मिली कि ग्राम कंचीरा निवासी धनसिंह अगरिया के घर में ग्राम भेडीडांड थाना स्यांग जिला कोरबा निवासी उसका भांजा नंदलाल अगरिया और उसका दोस्त राजेश दास महंत कई दिनों से आकर रह चुके थे, जिनकी गतिविधियां संदिग्धऔ प्रतीत हो रही थी । अलग अलग सूत्रों से प्राप्त  दोनों सूचनाओं में एकरूपता प्रतीत हुई जिसपर आनन फानन में 04 अलग अलग टुकडियां इन संदेहियों की पतासाजी के लिए रवाना की गई और 22/08/16 को अंतत: 02 संदेही क्रमश: नंदलाल पिता रामसिंह अघरिया 25 वर्ष सा0 घुईडांड थाना श्यांतग जिला कोरबा एवं राजेश दास पिता नारायण दास 28 वर्ष सा0 परसरखेत थाना करतला जिला कोरबा मिले जिन्होंने पूछताछ पर अपराध स्वी कारते हुए घटना में अपने 03 अन्य सहयोगियों का शामिल होना बताया जिसके आधार पर विष्णुव सिंह राठिया पिता मोहन सिंह राठिया 24 वर्ष सा0 कोलगा थाना करतला कोरबा, फीरसिंह राठिया पिता रामधन राठिया 25 वर्ष सा0 कोलगा थाना करतला जिला कोरबा एवं आसन सिंह राठिया पिता धनसाय राठिया 25 वर्ष सा0 कोलगा थाना करतला जिला कोरबा का भी घटना में शामिल होना बताया । आरोपियों के कब्जे  से घटना में प्रयुक्त 05 कट्टे, पूर्व में चले एवं जीवित कारतूस बरामद किया गया है । घटना में 05 व्यक्तियों के शामिल होकर डकैती डालने के तथ्य5 उजागर होने पर प्रकरण में धारा 395, 397 भादवि विस्तारित की गई है । आरोपियों से पूछताछ जारी है जिनसे अपहृत संपतित बरामद किया जाना शेष है ।