20 नक्सलियों ने की लाल आतंक से तौबा
r n dash ips

 

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले मेें चांदामेटा पहाड़ी के पहुंचविहीन इलाके में स्थित बाडऩपाल के 20 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की आकर्षक पुनर्वास नीति एवं नक्सली लीडरों के सौतेलेपन व प्रताडऩा से त्रस्त होकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

 

बस्तर एसपी आरएन दाश   ने बताया कि बाडऩपाल गांव के निकट मुठभेड़ के दौरान दो नक्सली मारे गये थे, इसके उपरांत उस क्षेत्र में लगातार सर्चिंग कर पुलिस ने अपना दबाव बढ़ा दिया था। फलस्वरूप उस गांव के लगभग 100 ग्रामीणों ने 20 नक्सलियों हिड़मा, गुड्डूराम, देवचंद, पांडू, बामन, मंगलूू, सन्ना, कुमारी सोमड़ी, हड़मा, सन्नाराम, सोमारू, पूरनसिंह, कुकाराम, मंगलूराम, संतुराम, गुड्डी कोर्रामी, कुमारी चंद्रो, हरीश कुमार, कुमारी नंदे मड़कामी एवं कुमारी सुखवती को पुलिस के सुपुर्द किया है।

 

उन्होंने कहा कि धूर नक्सल प्रभावित इस गांव के नक्सलियों ने पहली बार आत्मसमर्पण किया है, जिन्हें वहां के ग्रामीण स्वयं लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि उक्त सभी समर्र्पित नक्सली झीरम-दरभा सड़क में हुई वारदातों में शामिल रहे हैं। समर्पित नक्सलियों को कलेक्टर बस्तर द्वारा तात्कालिक सहायता के रूप में 10-10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।