विधानसभा में इस्तीफे पर हंगामा
व्यापमं को लेकर आज विधानसभा के भीतर एवं बाहर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया। वहीं नीलाम पार्क के पास युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दीं ।कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल रामनरेश यादव की भूमिका को घोटाले में संदेहपूर्ण बताया। राजभवन की संदिग्ध भूमिका को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया । राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा तो कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए सदन की कार्रवाई का बहिष्कार कर बाहर चले गए। सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष कटारे सहित जीतू पटवारी, आरिफ अकील, सुंदरलाल तिवारी और अन्य विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। इस बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री विदा करने मुख्य द्वार तक आए लेकिन विपक्षी विधायक फिर भी नारेबाजी करते रहे। इसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है।वहीं सरकार के खिलाफ नीलाम पार्क पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार और बल प्रयोग किया। प्रदर्शन कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लियाा