कॉलेजों में एनएसयूआई का दबदबा
chattisgadh chatrsabgh chunav

 

 

कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में इस बार बदली हुई तस्वीर नजर आई। प्रदेश के सबसे बड़े पंडित रविशंकर शुक्ल विवि से सम्बद्ध ज्यादातर कॉलेजों में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) समर्थित प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है। बस्तर विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि, आईटीएम, कलिंगा, मैट्स विवि में भी एनएसयूआई का परचम लहराया। दुर्ग विवि में एनएसयूआई और एबीवीपी में कांटे की टक्कर रही।

 

कॉलेजों में चुनाव के दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच दिनभर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। राजधानी के दुर्गा कॉलेज में तीसरे दिन लगातार तनाव की स्थिति रही। काउंटिंग के बाद एनएसयूआई की जीत की तस्वीर साफ होते ही जमकर पत्थरबाजी हुई। गौरतलब है कि रविवि के कॉलेजों में 52 हजार 312 वोटर्स हैं। प्रदेश के 13 विवि के 500 कॉलेजों में 3 लाख वोटर्स में से 70 फीसदी ने मतदान किया और 10 हजार पदाधिकारियों को चुना।

 

रविविः 40 एनएसयूआई, 26 एबीवीपी और 20 में निर्दलीय: रविवि के कुल 178 कॉलेजों में से इस बार 95 कॉलेजों में चुनाव हुआ। इनमें से करीब 40 में एनएसयूआई, 26 में एबीवीपी और 20 में निर्दलीयों ने कब्जा जमाया। 07 कॉलेजों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ। रायपुर के 46 कॉलेजों में से 24 में एनएसयूआई और 13 में एबीवीपी ने कब्जा जमाया है। बाकी 6 कॉलेजों में निर्दलीयों ने बाजी मारी है। 02 कॉलेजों में चुनाव नहीं हो पाए, जबकि एक में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

 

दुर्ग विविः 15 एबीवीपी, 13 एनएसयूआई :दुर्ग विवि के 32 में से 23 कॉलेजों में प्रत्यक्ष चुनाव हुए और 9 में निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए। 32 में से 15 में एबीवीपी, 13 में एनएसयूआई ने कब्जा जमाया है।

,सीएसवीटीयूः एनएसयूआई 15, एबीवीपी 08, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि के 27 कॉलेजों में से 22 में प्रत्यक्ष व 5 में निर्विरोध चुनाव हुआ। एबीवीपी ने 8 कॉलेजों में व एएनएसयूआई ने 15 कॉलेजों में कब्जा जमाया है।

 

आयुष यूनिवर्सिटीः रायपुर से संबंधित 15 कॉलेजों में चुनाव हुए। इसमें जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थन को लेकर एबीवीपी व एनएसयूआई में मतभेद की स्थिति है। आईटीएम, मैट्स और कलिंगाः रायपुर के आईटीएम, मैट्स और कलिंगा विवि के यूटीडी में एनएसयूआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव चुने गए हैं। कृषि विश्वविद्यालयः कृषि विवि के 10 कॉलेजों में से 8 में चुनाव हुए। कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग से संबंधित एक कॉलेज में चुनाव हुआ। इनमें निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

 

बस्तर विश्वविद्यालय के 29 कॉलेजों में से एनएसयूआई को 10, अभाविप को 9 व हॉस्टल पैनल को 8 कॉलेजों में जीत मिली है। पीजी कॉलेज जगदलपुर, कांकेर, कोंडागांव, केशकाल, दंतेवाड़ा, किरंदुल व भानुप्रतापपुर में हॉस्टल पैनल के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। संभाग के सबसे बड़े काकतीय महाविद्यालय में हॉस्टल पैनल को सचिव व सहसचिव के पद मिले, जबकि यहां स्टूडेंट पैनल के नाम से बने नए पैनल ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी हासिल की। एनएसयूआई ने सूर्या कॉलेज, दंतेश्वरी कॉलेज, बकावंड कॉलेज, यूटीडी फरसगांव, कन्या महाविद्यालय कांकेर, चारामा, दुर्गकोंदल, नरहरपुर व भैरमगढ़ में विजय हासिल की जबकि अभाविप ने भानपुरी, तोकापाल, क्राइस्ट कॉलेज जगदलपुर, सरोना, पखांजूर, कोंटा, बीजापुर व भोपालपटनम में जीत दर्ज की है। सुकमा जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज में एआईएसएफ ने चारों पदों पर क्लीन स्विप किया है।