दोरनापाल मुठभेड़ में नक्सली ढेर
dantevada

 

दंतेवाड़ा के  मध्य कोयबेकुर के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मार गिराया गया। दोरनापाल प्रभारी अजय सोनकर के नेतृत्व में 40 डीआरजी जवान सर्चिंग के लिए जंगल में रवाना हुए। यह ऑपरेशन नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पित नक्सलियों और गोपनीय सैनिकों पर हमले की सूचना पर शुरू किया गया था।

 

सुरक्षाबलों के जंगल के अंदर पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर डीआरजी के द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। कुछ देर फायरिंग थमने के बाद सर्चिंग में एक वर्दीधारी नक्सली के शव के साथ एक भरमान बंदूक, कारतूस और कुछ कागज बरामद किए गए। मारे गए नक्सली के शव की पहचान माडा बेंजमी प्रेजीडेंट आरपीसी(जनताना सरकार) के रूप में की गई है।