शिवराज ने अफसरों को झाड़ा ,स्डट फार्म पर नहीं बनेगा स्लॉटर हाउस
स्लॉटर हाउस

मुख्यमंत्री की घोषणा पर आभार व्यक्त 

सहकारिता एवं गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने शहर में स्लाटर हाउस न खोलने की मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। श्री सारंग  महापौर आलोक शर्मा, सांसद  आलोक संजर एवं विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री  चौहान से मिले थे। उन्होंने स्लाटर हाउस के संबंध में मुख्यमंत्री को नागरिकों की जन-भावनाओं से अवगत करवाया।

राजधानी में आबादी के बीच स्डट फार्म पर स्लॉटर हाउस का निर्माण नहीं होगा। जनविरोध के आगे झुकते हुए मंगलवार को सरकार ने अपने कदम पीछे खींच लिए। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहर के बीच स्लॉटर हाउस का निर्माण नहीं होना चाहिए। 

 

मंगलवार को मंत्रियों और अफसरों की संयुक्त बैठक में जब नगरीय विकास विभाग का प्रजेंटेशन चल रहा था, तब स्लॉटर हाउस का मामला भी उठा। सीएम ने बैठक में साफ कह दिया, \'मेरी धारणा है कि शहर में स्लॉटर हाउस नहीं बनना चाहिए। बैठक के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आबादी वाले इलाके में स्लॉटर हाउस नहीं बनने का बयान जारी किया। सीएम से की फैसला पलटने की अपील - मंत्रालय में मंत्री विश्वास सारंग के कमरे में विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, महापौर आलोक शर्मा के बीच चर्चा हुई। फिर उन्होंने सीएम से फैसला वापस लेने की अपील की।

 

31 अगस्त, बुधवार को एनजीटी में सरकार ने जैसे ही अरेरा हिल्स के स्टर्ड फार्म की 7 एकड़ से ज्यादा जमीन पर स्लॉटर हाउस बनाने का हलफलनामा दिया, वैसे ही विरोध शुरू हो गया। ग्रीन मेडोज, चिनार, पद्मनाभ और सुभाष नगर आदि के रहवासियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए थे।सरकार को पहले हिचक थी, फिर जनता के साथ खड़े हुए - शुरू में जनप्रतिनिधियों के  फैसले से सहमत थे, लेकिन विरोध देखकर उन्हें भी सरकार के खिलाफ खड़ा होना पड़ा।

 

फैसला वापस होने की कई वजह हैं लेकिन इसमें सबसे प्रमुख है -नरेला और मध्य विधानसभा में वोटों का गणित गड़बड़ाना। दूसरे विस क्षेत्रों में भी इसका असर हो सकता था।मास्टर प्लान के तहत शिफ्टिंग शहर के बाहर होनी चाहिए थी।आबादी वाले इलाकों में इससे होने वाला प्रदूषण। 250 करोड़ रुपए की महंगी जगह को बर्बाद करना।एनजीटी में सरकार ने नए स्लॉटर हाउस का हलफनामा दिया है। अब सरकार को या तो पुराना स्लॉटर हाउस बंद करना होगा या नई जगह तलाशनी होगी।