तीन माओवादी गिरफ्तार, मिला टिफिन बम
tiffin bam

बीजापुर के  बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल के जंगल से सुरक्षाबलों ने तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन तीनों को लंबे समय से तलाश थी। वहीँ जगदलपुर जिले के दलदली गांव में मिला टिफिन बम मिला है। 

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 168 बटालियन और जिला पुलिस के जवानों की टीम संयुक्त रूप से गश्त पर निकली थी। इस दौरान पुतकेल के जंगल में छिपे तीन माओवादियों को दबोच लिया। तीनों से पूछताछ की जा रही है, माना जा रहा है कि इनके पास से माओवादी गतिविधियों का बड़ा खुलासा हो सकता है।

जगदलपुर जिले के दलदली गांव में मिला टिफिन बम :विशेष सर्च अभियान में तोंगपाल थाने से 15 किमी.पूर्व में दलदली गांव के पास एक टिफिन बम बरादम हुआ जिसे बम डिस्पोजल स्क्वाड की मदद से नष्ट किया गया। 227 बटालियन की टीम ने कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है, जिसमें एक डेटोनेटर, 1 किग्रा कंटेनर स्प्लिनतेर के साथ एक इम्प्रोवाइज्ड मैकेनिज्म। 50 मीटर कोर्टेक्स वायर, 1 सेट टूल बॉक्स, लेखन सामग्री, नक्सली साहित्, 3 नग पेंसिल बैटरी, 1 सेट यूनिफार्म व एक खाकी यूनिफार्म, 4 नग प्लास्टिक बैग और दैनिक उपयोग की सामग्री भी शामिल है।