Since: 23-09-2009
युवाओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को देश एवं लोक संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 मे आज स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर के इंडोर एवं आऊटडोर स्टेडियम मे 12 प्रकार के विधायें सम्पन्न हुई। बुधवार 7 दिसम्बर को लोकगीत, पंडवानी, भरथरी, लोकनृत्य, सुआ, करमा, पंथी, बस्तरिहा लोकनृत्य, सरहुल, डंडा नाचा आदि विधा आयोजित होंगे।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 के पहले दिन युवा महोत्सव मे पारम्परिक वेशभूषा (विविध वेशभूषा) प्रतियोगिता, फूड फेस्टिवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता), चित्रकला प्रतियोगिता (छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर), वाद-विवाद (तात्कालिक एवं समसामयिक विषयक), क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, भंवरा, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ निबंध, क्विज विधायें आयोजित की गई। आज हुई विभिन्न विधाओं वेशभूषा में वर्षा धुरी, फूड फेस्टिवल में कविता साहू, चित्रकला प्रतियोगिता में हर्ष रजक, वाद-विवाद में क्षेत्रपाल मार्सल (18 से 40 वर्ष), रश्मि सिंह (40 वर्ष से अधिक), क्विज में सूरज कुमार सोनी, निबंध में नंदनी अग्रहरी, कबड्डी में मस्तुरी ब्लॉक (बालक-बालिका), फुगड़ी में नीशु कश्यप, खो-खो में तखतपुर ब्लॉक (बालक-बालिका), गेड़ी दौड़ में जोहन निषाद (पुरूष) एवं लक्ष्मी पाव (महिला), भंवरा में आरती यादव, अमित कुमार यादव, इंद्रपाल यादव तथा कुश्ती में दुर्गेश सूर्यवंशी (50किग्रा), करण धीवर (60 किग्रा), देवा यादव (70 किग्रा), हर्ष सोनी (80 किग्रा), अमीन खान (80 किग्रा से अधिक), आरती यादव (40 किग्रा), लक्ष्मी पाव (50 किग्रा), पावनी यादव (60 किग्रा), स्नेहा कश्यप (70 किग्रा), विनोद सारथी (60 किग्रा), तरूण यादव (70 किग्रा), रामकुमार निर्मलकर (80 किग्रा), राजेश पटेल (80 किग्रा से अधिक) विजयी रहे।
MadhyaBharat
7 December 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|