गरीबों को जमीन का अधिकार और आवास भी देगी सरकार
गरीबों को जमीन का अधिकार और आवास भी देगी सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार न केवल गरीब को घर बनाने के लिये जमीन का अधिकार दे रही है, बल्कि सबके लिये आवास योजना में हर परिवार को मकान निर्माण के लिये सहायता भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिये लगभग 8 लाख मकान बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री  चौहान  उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अखड़ार में जिला-स्तरीय अंत्योदय मेला, हितग्राही सम्मेलन और जनदर्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर आदिम-जाति कल्याण मंत्री  ज्ञान सिंह और खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा जिला प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के शिक्षित युवाओं को अखिल भारतीय-स्तर की प्रतियोगिताओं में कोचिंग दिलवाने की योजना लागू की गयी है। इसमें मण्डला जिले के 20 आदिवासी वर्ग के बेटा-बेटी ने आईआईटी और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

 

सिंचाई के लिये महानदी का पानी पहुँचेगा खेतों में

मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि महानदी का पानी खेतों में सिंचाई के लिये पहुँचाया जायेगा। महानदी पर वृहद पुल का काम शुरू हो गया है। अब चंदिया से जबलपुर के लिये रास्ता आसान होगा। उन्होंने कहा कि पेयजल की सुविधा के लिये 64 गाँव में सामूहिक योजना में घर-घर पाइप लाइन के जरिये पानी पहुँचाया जायेगा। उन्होंने ग्राम अखड़ार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा साई ग्राउण्ड अखड़ार में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा की।

11 करोड़ से ज्यादा के हितलाभ पत्र वितरित

श्री चौहान ने जिला-स्तरीय अंत्योदय मेला एवं हितग्राही सम्मेलन में 19 हजार 563 हितग्राही को 11 करोड़ 19 लाख की सहायता राशि वितरित की। उन्होंने मंच से प्रतीक स्वरूप हर विभाग की योजनाओं से पाँच-पाँच हितग्राही को हितलाभ पत्र वितरित किये।

48 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री  चौहान ने 48 करोड़ 11 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 45 करोड़ 75 लाख लागत के 13 निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा 2 करोड़ 36 लाख लागत के निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों की सेवा की 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा ही भगवान की सेवा है। पीड़ितों की सेवा के लिये राज्य सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग पीड़ित व्यक्तियों की पुनर्वास राशि एक हजार से बढ़ाकर पाँच हजार रुपये प्रति माह की जायेगी। साथ ही उनके बच्चों की शिक्षा और रोजगार में भी सहायता की जायेगी। श्री चौहान भोपाल में महात्मा गाँधी कुष्ठ रोग आश्रम में कुष्ठ रोग पीड़ितों की सेवा के अवसर पर बोल रहे थे।