छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता को लेकर देश का पहला लघु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
फिल्म फेस्टिवल राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह द्वारा टोनही प्रताड़ना पर आधारित फिल्म गोमती को ज्यूरी का श्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया ।
देशभर के विभिन्न राज्यों से अस्सी नामांकित फिल्मों में से गोमती को छत्तीगढ़ के चीफ जस्टीस न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की उपस्थिति में ज्यूरी का श्रेष्ठ फिल्म अवार्ड प्रदान किया गया । फिल्म में मुख्य भूमिका शशिमोहन सिंह, भारती आलिया अली, पिंकी शर्मा, शोएब अली, शरद श्रीवास्तव सहित यश गुप्ता, तौसीफ, रागिनी, सुरभि, संदीप, नरेन्द्र, सौरभ, नीरज आर्यन ने निभाई है ।