इंडिया टीवी के "आपकी अदालत" में शिवराज
भारतीय टीवी के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम आपकी अदालत में इस बार कटघरे में होंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और जनता के वकील की भूमिका में सवाल पूछते नजर आएंगे रजत शर्मा । इंडिया टीवी के बहु लोकप्रिय कार्यक्रम 'आपकी अदालत' का इस बार का एपिसोड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर केन्द्रित है। एपिसोड का प्रसारण शनिवार 9 मई 2015 की रात 10 बजे, रविवार 10 मई 2015 की सुबह 10 बजे और इसी दिन रात को 10 बजे प्रसारित होगा। कार्यक्रम का संचालन इंडिया टीवी के हेड रजत शर्मा करेंगे। इस एपिसोड में जज की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग होंगे।दर्शकों से खचाखच भरे इस एपिसोड में शिवराज सिंह अपने ऊपर लगे इल्जामों पर सफाई देंगे ।