शिक्षा मंत्री ने कहा छात्र संघ चुनाव भी होंगे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं ने आज कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव और सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने की मांग को लेकर रैली निकाली। इस पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैय छात्रों से मिलने पहुंचे और उनकी दोनों मांगे मान ली। पवैय ने छात्रों को भरोसा दिलाया की अगले वर्ष से प्रदेश के सभी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर दिया जाएगा और इसके साथ ही छात्र संघ चुनाव भी कराए जाएंगे।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से छात्र रैली में हिस्सा लेने के लिए भोपाल पहुंचे थे। इसे देखते हुए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम भी किए थे। रैली के दौरान कुछ जगह छात्रों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट भी तोड़ दिए।