छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह ने आज दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर्स इंडिया फोरम 2016 में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने निवेशकों से छत्तीसगढ़ में निवेश की अपील की। रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में निवेशकों के लिए सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर का ज़िक्र करते हुए कहा कि 101 फीसदी सुरक्षित राज्य है छत्तीसगढ़।
रमन सिंह ने कहा कि नक्सल समस्या कुछ इलाकों में है, यहां तक कि बस्तर में 40 हज़ार करोड़ का निवेश हुआ है, जगदलपुर तक रेल कनेक्टिविटी का काम चल रहा है। राज्य में निवेशकों के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस है। आप आएं, देखें और निवेश करें। सीएम ने ये भी कहा कि पूरे राज्य को 42 इंडस्ट्रियल सेक्टर में विभाजित किया गया है।