मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन जन से सीधा संवाद कर न केवल जमीनी होने का अहसास कराया अपितु देश और जनता को भावनात्मक रूप से जोड़ने का कौशल दिखाया है। लुणावत ने प्रतिष्ठित व्यू रिसर्च सेंटर के एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रियता के शिखर पर होने के एकाधिक कारण है। उनकी शख्सियत की अनेक खूबियां है, जिससे आम आदमी में उन्होंने अपनी सरकार होने का अहसास करा दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भीतर जन-जन में अपनी सरकार का भाव पैदा करने का माद्दा है। यह सब करने के लिए इंसान को बहुत कुछ बदलने और उदार मानस की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि व्यू रिसर्च सेंटर के सर्वेक्षण के मुताबिक 81 प्रतिशत जनता की नजर में नरेन्द्र मोदी अच्छे राजनेता है। लोग मोदी जी की आर्थिक नीतियों से संतुष्ट है। जनता मानती है कि सकारात्मक वातावरण का होना श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो का प्रतिफल है।
श्री विजेश लुणावत ने कहा कि 2013 में भी यूपीए सरकार के दौर में जो सर्वेक्षण सेंटर ने किया था उसमें 57 प्रतिशत लोग मान रहे थे कि यूपीए सरकार की अर्थनीति की कोई दिशा नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी की यह लोकप्रियता भले विपक्ष के लिए चिंता का विषय है, लेकिन अभी श्री नरेन्द्र मोदी के सामने काफी चुनौतियां है और उनके समाधान के प्रति जनता आशान्वित है। हताशा का जो भाव 2004 के पहले था वैसा अब नहीं है,क्योंकि श्री नरेन्द्र मोदी और उनके काम के प्रति जनता का विश्वास है। श्री नरेन्द्र मोदी कर्म सौन्दर्य के सही उपासक है।