मछली पालन में चीन की मदद लेगा एमपी
मछली पालन में चीन की मदद लेगा एमपी
मत्स्य-पालन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश और चीन आपस में सहयोग करेंगे। अंतरदेशीय मत्स्य-पालन तथा एक्वाकल्चर के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिये मध्यप्रदेश के मत्स्य-पालन विभाग और चीन के ज्यांग्सू प्रांत के ओसीन एण्ड फिशरीज ब्यूरो के बीच एमओयू हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस एमओयू की प्रति यहाँ मत्स्य-पालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और पशुपालन मंत्री कुसुम महदेले ने सौंपी।एमओयू के माध्यम से मत्स्य-उत्पादन एवं पालन से संबंधित अत्याधुनिक तकनीक, क्षमता निर्माण, पर्यावरण संरक्षण और मत्स्य व्यापार को बढ़ावा देने के लिये काम किया जायेगा। एमओयू पर ओशीन एण्ड फिशरीज ब्यूरो ऑफ ज्यांग्सू प्रांत के कमिश्नर तथा मध्यप्रदेश की ओर से मत्स्य-पालन मंत्री सुश्री कुसुम महदेले ने हस्ताक्षर किये हैं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ के प्रबंध संचालक डॉ. यू.के. सुबुद्धि भी उपस्थित थे।