मध्यप्रदेश के 16 दिन के दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश में पार्टी का चेहरा बनने को तैयार हैं। उन्होंने कुछ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव से पहले चेहरा प्रोजेक्ट करना अब महत्वपूर्ण हो गया है। यदि पार्टी उन्हें चेहरा बनाकर चुनाव लड़ने का आदेश देगी तो वे इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अब पार्टी के साथ चेहरे का भी महत्व हो गया है। आलाकमान जो जिम्मेदारी देंगे वह संभालेंगे।
सिंधिया आज सुबह पुरानी विधानसभा भी पहुंचे। यहां पर गांधी प्रतिमा हटाने जाने के विरोध में कांग्रेस कई दिनों से धरना दे रही है। सिंधिया ने गांधी जी के चित्र पर माल्यपर्ण किया। इसके बाद सिंधिया आचार्य विद्या सागर जी से आशीर्वाद लिया ।
सिंधिया ने कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव का भी बचाव करते हुए कहा कि आलाकमान ने जिसको जो जिम्मेदारी दी है। यादव अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। पार्टी ने जिसे जो जिम्मेदारी दी है यदि वह इमानदारी से काम कर रहा है तो उस पर टीका टिप्पणी नहीं की जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्राइंग रूम में बैठ कर न तो रणनीति बनती है और न ही राजनीति चलती है।