मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश कार्यसमति की बैठक
ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की शुरुआत से पहले ही सरकार ने बालाघाट में संघ प्रचारक पिटाईकांड के आरोपी एएसपी को सस्पेंड करके सख्त संदेश दिया है कि ब्यूरोक्रेसी को जनप्रतिनिधियों पर हावी नहीं होने दिया जाएगा।
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू होने से पहले ही बालाघाट में हुई संघ प्रचारक सुरेश यादव की पिटाई का मामला गर्मा गया। कार्यसमिति में जमा हुए पार्टी के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने मीडिया से बातचीत में एक स्वर से इस घटना की निंदा की। पार्टी नेताओं के सुरों को देखते हुए गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक के पहले एडीशनल एसपी को सस्पेंड करने का ऐलान करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार गंभीर है। आज प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक शुरू होने के पहले ही संघ प्रचारक की पिटाई को लेकर भाजपा नेताओं ने इसे बेहद निंदनीय बताया।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मामले में किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों के गैरजिम्मेदाराना कृत्य को लेकर पूरी नौकरशाही पर सवाल नहीं खड़े किए जा सकते।
प्रदेश कार्यसमिति का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, उपाध्यक्ष प्रभात झा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया । इनके अलावा उद्घाटन सत्र के मौके पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश की नगरीय विकास मंत्री श्रीमती मायासिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात लंदन से स्वदेश लैटेंगे। वे कल कार्यसमिति में हिस्सा लेंगे।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा, बैठक में मिशन 2018 पर चर्चा होगी। हम विकास को लेकर एक बार फिर जनता के बीच जाएंगे और प्रदेश में चौथी बार भी भाजपा की ही सरकार बनेगी।
प्रदेश संगठन प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहां आचार संहिता की बात होती है। जनसंघ के जमाने से हम अपनी आचार संहिता पर चलते रहे हैं और इसे आगे भी कायम रखना है।
प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि अब चुनाव में बेहद कम समय बचा है। लिहाजा सभी नेता और कार्यकर्ता पार्टी को पूरा समय दें। मुख्यमंत्री जिस तरह संगठन और सरकार को लेकर मेहनत करते हैं, हमें उसी तरह मेहनत करने की जरूरत है।