महासमुंद जिले के सांकरा थाना से लगे भगतदेवरी राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के पास एक अज्ञात कार चालक ने लापरपूर्वक वाहन चलाते हुए रास्ता पार कर रहे आठ वर्षीय मासूम छात्र को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि दूसरी कक्षा का मासूम छात्र रोशन कोंद रोज के भांति भगतदेवरी प्राथमिक शाला जा रहा था तभी यह घटना हुई।
घटना के बाद सभी स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों ने सड़क पर बच्चे का शव रख हाइवे जाम कर दिया। सुबह करीब दस बजे से जाम चक्का प्रशासन के आश्वसन के बाद शांत हुए। गुस्साए लोगों के शांत होने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की सहायता से वाहन के बारे में पता लगा रही है।
जानकारी के मुताबिक भगतदेवरी प्राथमिक शाला हाइवे से लगे होने के कारण बच्चों के जान को हमेशा खतरा बना रहता है। बुधवार सुबह 9 बजे रोज की भांति भगतदेवरी निवासी रोशन कोंद पिता बिहारी कोंद अपने दोस्तो के साथ शाला जा रहा था। तभी रायपुर की ओर जा रही वेगनआर चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बच्चे को चपेट में ले लिया जिसके बाद वह फरार हो गया है।
घटना की जानकारी लगते ही परिजन रोते बिखलते घटना स्थल पहुंचे । इसके बाद करीब 80-100 बच्चे के साथ सैंकड़ों ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। प्रशासन को सूचना मिलने पर एसडीएम पिथौरा श्री टंडन, तहसीलदार, एसडीओपी श्रीवास्तव, सांकरा थाना प्रभारी राजेद्र गेंदले पहुंचे। जहां ग्रामीणों की मांग को आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया।