छत्तीसगढ़ ने जिला खनिज निधि में 70 प्रतिशत से अधिक राशि जमा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत छत्तीसगढ़ सहित झारखण्ड एवं ओड़िशा राज्य में जिला खनिज निधि में 70 प्रतिशत से अधिक राशि जमा किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में केन्द्रीय मंत्रालय खनिज संसाधन विभाग के सचिव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जिलों में गठित जिला खनिज निधि में 652.61 करोड़ रूपए की राशि जमा हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों में स्थापित बी.एम.एफ. ट्रस्ट के शासी परिषद द्वारा 2370 करोड़ रूपए की कार्य योजना बनाई जा चुकी है। बैठक में मुख्य सचिव विवेक ढांड, खनिज विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह और संचालक, भैमिकी एवं खनिकर्म श्रीमती रीना कंगाले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।