गणेशन ने भरा नामांकन
मध्यप्रदेश से राज्यसभा की रिक्त एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एल गणेशन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। गणेशन ने नामांकन भरने के बाद कहा कि वे बहू के नाते मप्र में आए हैं, जिस तरह मां का घर छोड़कर बेटी ससुराल जाती है, उसी तरह मैं तमिलनाडु छोड़कर यहां आया हूं।
नामांकन भरने के दौरान उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, शरद जैन, लाल सिंह आर्य, गौरीशंकर बिसेन, विजेश लुनावत ,सूर्यप्रकाश मीणा भी मौजूद थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा के होने वाले उप चुनाव के लिए पार्टी की ओर से तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एल गणेशन के नाम की घोषणा दो दिन पहले की थी।