फेस बुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभ्रद टिप्णणी करने वाले कांग्रेस नेता एवं मझौली जनपद अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ कल लोगों को गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब पूर्व मंत्री अजय विश्नोई एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मझौली पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्थानीय लोगों ने विश्नोई को बताया कि क्षेत्र में एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी करने से भारी नाराजी है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस से जुड़े लोग गाली दे रहे हैं। बताया जाता है कि पूर्व मंत्री ने आक्रोशित लोगों को भरोसा दिलाया कि इसकी शिकायत एसपी डॉ आशीष से कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराकर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई कराई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक मझौली नगर पंचायत अध्यक्ष आजाद साहू के बेटे राहुल साहू ने उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया में भड़काउ एवं अभद्र टिप्पणी कर दी। चंद दिनों में वही पोस्ट क्षेत्र के भाजपाईयों के मोबाइल पर पहुंची तो सब आक्रोशित हो गए। इसी बीच कल मझौली-पाटन क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री अजय विश्नोई मझौली पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने राहुल साहू द्वारा मोबाइल पर की जा रही पोस्ट दिखाते हुए कार्रवाई कराने की बात कही।
साइबर सेल से कराएंगे जांच
भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने फेसबुक पोस्ट करने पर थाने में राहुल साहू के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराने की बात कही, जिस पर अजय विश्नोई ने उन्हें भरोसा दिलाया कि साइबर सेल से पूरे मामले की जांच कराने के लिए पुलिस अधीक्षक से बात की जाएगी। पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी।
ये लिखा गया फेसबुक पर
संतोष मांझी नामक युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट पर उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान की इलेक्ट्रानिक मीडिया की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘पाकिस्तान से लड़ाई लड़ रहे हैं कि वहां भी चुनाव लड़ना है’ इसी पोस्ट पर राहुल साहू ने मोदी लिखते हुए अश्लील कामेंट्स लिखकर पोस्ट कर दिया जिससे आक्रोश पनप रहा है।