छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक से पांच नवंबर तक मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का फैसला किया गया। राज्योत्सव के दौरान नया रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण व जंगल सफारी का लोकार्पण किया जाएगा।
इसी समारोह के दौरान नया रायपुर में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में आयोजित राज्योत्सव के दौरान राज्य अलंकरण समारोह व विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी और प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इससे पहले प्रदेश में अल्पवर्षा व सूखे की स्थिति को देखते हुए पहले राज्योत्सव एक दिन का करने पर बात हुई थी। लेकिन हाल ही में प्रदेश में हुई अच्छी बारिश के बाद राज्य सरकार ने विचार बदला।