खरगोन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी जिला अध्यक्ष को टिकट नहीं मिलेगा।
मंगलवार को चौहान राज्यस्तरीय बॉलीबाल स्पर्धा कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की तुलना में किसी राजनितिक दल के पास नेता नहीं है। इस दौरान उन्होंने जनता से चीन में निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करने का आव्हान किया।