प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टबूर को शहीद सैनिकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। मोदी लाल परेड ग्राउंड में हो रहे भूतपूर्व सैनिकों के सम्मेलन व शौर्य स्मारक का उद्घाटन करेंगे।
इन दोनों कार्यक्रमों में भूतपूर्व सैनिक व उनके परिजन शामिल होंगे। वे हर एक शहीद के दो परिजनों से मिलेंगे। इसके अतिरिक्त पदकों से सम्मानित 13 अधिकारियों से भी चर्चा कर सकते हैं। प्रभारी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी अबीर चौधरी के मुताबिक निर्मला शर्मा(माता)स्व.कैप्टन देवाशीष शर्मा(कीर्ति चक्र),आरएन प्रसाद(पिता)स्व.मेजर अजय कुमार(सेना मेडल),वीके गांधी(पिता)स्व.कैप्टन एसके गांधी(सेना मेडल),मिनी जोजी(पत्नी )स्व.मेजर जोजी जोसफ,सविता देवी(पत्नी )स्व.सीएफएन रामस्वरूप,लक्ष्मी बाई(पत्नी )स्व.रमेश कुमार,अमृता सोनी(माता)स्व.कमांडेंट मनोज कुमार सोनी के परिजनों को बुलावा भेजा जा रहा है।