आप ने सुन्दर नगर टोल प्लाजा में निर्माण कार्य रुकवाया
आप cg

छगत्तीसगढ़ में ठेका कंपनी  ने  सुन्दर नगर टोल प्लाजा में गोपनीय तरीके से निर्माण कार्य पुनः आरम्भ कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी ने आज टोल नाका पहुंचकर शांतिपूर्वक तरीके से निर्माण कार्य रुकवाया और भविष्य में काम न चालू  करने का निवेदन किया । 

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया नगर निगम सीमा में बन रहे टोल का विरोध पिछले 5 वर्षों से अधिक समय से चल रहा है जनता के लगातार विरोध को देखते हुए इस टोल को बंद किया जाना अति आवश्यक है । इसके खुलने से आम आदमी की जेब में प्रतिमाह 1500 रुपये तक का अतिरिक्त भार पड़ेगा , शहरी क्षेत्र होने के कारण लंबा ट्रैफीक जाम लगेगा साथ ही किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में टोल ट्रैफिक के कारण जान माल के हानि की आशंका बढ जायेगी ।

आप नेताओं ने कहा कि  लंबे समय से चल रहे विरोध के बावजूद स्थानीय विधायक और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को आम जनता के पीड़ा की आवाज सुनाई नहीं दे रही न ही भविष्य में होने वाली समस्याएं दिखाई दे रही है । बृजमोहन जनता को दिखाने और बहकाने के उद्देश्य से अपने ही सरकार के मंत्री को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की जनता के आँखों में धूल झोंक रहे हैं । आम आदमी पार्टी आम लोगों के हितों के लिए सदैव खडी है भविष्य में भी किसी प्रकार का निर्माण कार्य करने पर विरोध लगातार जारी रहेगा । विरोध प्रदर्शन में पार्टी के लोकसभा संयोजक मुन्ना बिसेन के साथ के के कोठारी, संतोष दुबे , नरेश दुग्गड़, केवल सिंह, परमिंदर सिंह , गजेंद्र लहरे , अश्विनी शर्मा , अंकित दुबे , प्रदयुम ओझा , मनप्रीत सिंह , पंकज नायक , रोहित् निहाल , गुरदयाल सिंह आदि शामिल हुए ।