कांकेर की कोयलीबेड़ा के कामतेड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने किया शौचालय निर्माण का विरोध । शासन द्वारा शौचालय निर्माण के लिये दिए जा रहे ईंट एवं सामग्री से ग्रामीण गांव में अस्पताल और आस पास के आश्रित गांव में आंगनबाड़ी बनाने की कर रहे है मांग।
ग्रामीणों की इस मांग से स्थानीय अधिकारियों ने शासन को अवगत करवा दिया है। इस पिछड़े इलाके में सुविधायों का अभाव है ,यही कारण है कि ग्रामीण शौचालय से पहले आंगनबाड़ी और अस्पताल बनाना चाहते हैं।
इसी दौरान नक्सलियों के गांव में आने से भागे 4 ग्रामीण में से 3 लौट आये हैं और एक अभी तक वापस नहीं आया है । बड़गांव थाना क्षेत्र के कलारटोला गांव का मामला। 1 अक्टूबर की रात्रि हथियार बन्द नक्सली जब गांव पहुँचे तो ग्रमीण डर के भाग गए थे।