Since: 23-09-2009
धमतरी।शहर में एक साथ पांच नक्सलियों के पकड़े जाने के बाद से जिले के नक्सल क्षेत्रों में नक्सलियों की सुगबुगाहट बढ़ गई है। डीआरजी जवान, सीआरपीएफ व सीएएफ के जवानों ने सर्चिंग तेज कर दिया है। वहीं जिले के पुलिस कप्तान भी लगातार इन क्षेत्रों पर नजर रखे हुए है। पिछले दिनों बोराई व बहीगांव कैंप का निरीक्षण कर एसपी प्रशांत ठाकुर ने जवानों को नक्सली गतिविधियों पर सतत निगाह रखने निर्देश दिए है।
एसपी प्रशांत ठाकुर ने नक्सल प्रभावित थाना बोराई एवं नक्सल इलाके में स्थित सीएएफ कैम्प बहीगांव का आकस्मिक भ्रमण किया। यहां जवानों से मिलकर उन्होंने सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सीमावर्ती थाना बोराई में चेक पोस्ट का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले अवैध धान एवं गांजे, अवैध शराब के तस्करी को रोकने एवं सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए है। थाना बोराई में डीआरजी की टीम से मिलकर नक्सली गतिविधियों के संंबंध में जानकारी लेकर नक्सल सर्चिंग तेज किये जाने के संंबंध में एवं थाना कैंप के सुरक्षा को सुदृढ़ करने कहा है। वहीं नक्सलियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश एसपी प्रशांत ठाकुर ने जवानों को दिया।
एसपी प्रशांत ठाकुर ने बोराई थाने सीमावर्ती क्षेत्रों एवं बहीगांव कैम्प निरीक्षण कर कैम्प के सभी अधिकारी व जवानों से रूबरू हुए। जवानों को ड्यूटी के दौरान होने वाले उनकी समस्याओं व उनका हालचाल जाना।जवानों को ईमानदारी व सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के लिए उनका हौंसला बढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि एसपी प्रशांत ठाकुर समय-समय पर नक्सल थानें एवं कैंपों का भ्रमण कर जवानों का हौसला अफजाई कर जवानों को सुरक्षा संबंधी टिप्स देकर सजगतापूर्वक ड्यूटी करने के लिये निर्देशित किया है। आवश्यक मूलभूत सुविधाओं एवं उपलब्धता, आवश्यकता का भी मुआयना किया जाता रहा है। इस अवसर पर एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, डीएसपी नक्सल आपरेशन आरके मिश्रा,थाना प्रभारी सिहावा एलआर ठाकुर,थाना प्रभारी बोरई युगल किशोर नाग, कैंप प्रभारी बहीगांव अर्जुन सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |