छत्तीसगढ़ राज्योत्सव को लेकर कलेक्टर ओपी चौधरी ने अफसरों की बैठक ली। पूरे आयोजन के लिए जिला पंचायत सीईओ और एडीएम को नोडल अफसर बनाया गया है।
अफसरों के अनुसार रायपुर आगमन के दौरान प्रधानमंत्री नया रायपुर में जंगल सफारी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। पीएम के दौरे की तैयारी को लेकर कलेक्टर रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला के अफसरों की बैठक ली। इसमें अफसरों की अलग- अलग जिम्मेदारी तय की गई है।
कलेक्टर ने कहा कि आयोजन में राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित होंगे इसे देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राज्योत्सव में प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यों पर आधारित विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। राज्योत्सव में राज्य अलंकरण समारोह, स्वच्छता उत्सव के साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, अपर कलेक्टर एसएन राठौर, एडीएम डोमन सिंह, अनुराग पाण्डेय, कदीर अहमद खान सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।