मध्यप्रदेश शासन ने 4 नये शासकीय महाविद्यालय की स्थापना करने का निर्णय किया है। इसमें शासकीय महाविद्यालय चिनौर जिला ग्वालियर, शासकीय महाविद्यालय उमरिया पान जिला कटनी, शासकीय महाविद्यालय केशवाही जिला शहडोल और शासकीय महाविद्यालय राजनगर जिला अनूपपुर शामिल हैं।चीनौर शिक्षा मंत्री जयभान पवैया का गांव है।
शासकीय महाविद्यालय चिनौर में स्नातक कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति-शास्त्र, इतिहास, समाज-शास्त्र और अर्थशास्त्र विषय रखे गये हैं। स्नातक विज्ञान संकाय में भौतिकी, रसायन, गणित, वनस्पति-शास्त्र और प्राणी-शास्त्र हैं। वाणिज्य संकाय में वाणिज्य विषय रहेगा। महाविद्यालय के लिये 17 शैक्षणिक और 16 अशैक्षणिक, कुल 33 पद स्वीकृत किये गये हैं। इसमें स्नातक प्राचार्य का एक, सहायक प्राध्यापक के 14, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल, मुख्य लिपिक, लेखापाल, सहायक वर्ग-2 के एक-एक पद स्वीकृत किये गये हैं। आउट सोर्स से भरे जाने वाले पदों में सहायक वर्ग-3 का एक पद, प्रयोगशाला तकनीशियन और प्रयोगशाला परिचारक के 4-4, बुक-लिफ्टर, भृत्य, चौकीदार, स्वीपर के एक-एक पद शामिल किये गये हैं।
शासकीय महाविद्यालय उमरिया पान में स्नातक कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति-शास्त्र, इतिहास, समाज-शास्त्र और अर्थशास्त्र विषय शामिल किये गये हैं। स्नातक विज्ञान संकाय में भौतिकी, रसायन, गणित, वनस्पति-शास्त्र और प्राणीशास्त्र भी रखा गया है। महाविद्यालय के लिये 14 शैक्षणिक और 16 अशैक्षणिक, कुल 30 पद स्वीकृत किये गये हैं। इनमें महाविद्यालय में स्नातक प्राचार्य का एक, सहायक प्राध्यापक के 11, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल, मुख्य लिपिक, लेखापाल और सहायक वर्ग-2 के एक-एक पद शामिल हैं। आउटसोर्स से भरे जाने वाले पदों में सहायक वर्ग-3 का एक, प्रयोगशाला तकनीशियन और प्रयोगशाला परिचारक के 4-4, बुक-लिफ्टर, भृत्य, चौकीदार, स्वीपर के एक-एक पद रखे गये हैं।
शासकीय महाविद्यालय केशवाही में स्नातक कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति-शास्त्र, इतिहास, समाज-शास्त्र और अर्थशास्त्र को शामिल किया गया है। महाविद्यालय के लिये 9 शैक्षणिक और 8 अशैक्षणिक, कुल 17 पद स्वीकृत किये गये हैं। इसमें स्नातक प्राचार्य का एक, सहायक प्राध्यापक के 6, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल, मुख्य लिपिक, लेखापाल और सहायक वर्ग-2 के एक-एक पद शामिल किये गये हैं। आउटसोर्स से भरे जाने वाले पद में सहायक वर्ग-3, बुक-लिफ्टर, भृत्य, चौकीदार, स्वीपर के एक-एक पद रखे गये हैं।
शासकीय महाविद्यालय राजनगर में स्नातक कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति-शास्त्र, इतिहास, समाज-शास्त्र और अर्थशास्त्र को शामिल किया गया है। महाविद्यालय के लिये 9 शैक्षणिक और 8 अशैक्षणिक, कुल 17 पद स्वीकृत किये गये हैं। महाविद्यालय के लिये स्नातक प्राचार्य का एक, सहायक प्राध्यापक के 6, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल, मुख्य लिपिक, लेखापाल और सहायक वर्ग-2 के एक-एक पद स्वीकृत किये गये हैं। आउटसोर्स से भरे जाने वाले पदों में सहायक वर्ग-3, बुक-लिफ्टर, भृत्य, चौकीदार, स्वीपर के एक-एक पद शामिल हैं।
दो महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर नये विषय
राज्य शासन ने 2 पहले से संचालित शासकीय महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर पर नये विषय शामिल किये हैं। इनमें शासकीय महाविद्यालय जैतपुर जिला शहडोल एवं शासकीय महाविद्यालय जयसिंह नगर जिला शहडोल हैं।जैतपुर के महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कला संकाय में भूगोल और स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय में रसायन-शास्त्र विषय को भी शामिल किया गया है। इसके लिये सहायक प्राध्यापक के 2 पद भी निर्मित किये जा रहे हैं।
इसी प्रकार जयसिंह नगर के महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कला संकाय में राजनीति-शास्त्र और स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय में रसायन-शास्त्र को शामिल किया गया है। इसके लिये भी सहायक प्राध्यापक के 2 पद निर्मित किये गये हैं।
तीन महाविद्यालय में नये संकाय
राज्य शासन ने 3 शासकीय महाविद्यालय में नये संकाय शुरू करने की भी मंजूरी दी है। इसमें शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर, शासकीय महाविद्यालय बड़वारा जिला कटनी और शासकीय महाविद्यालय बिजुरी जिला अनूपपुर शामिल हैं। पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय में स्नातक विज्ञान के भौतिक-शास्त्र, रसायन-शास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पति-शास्त्र और गणित विषय को शामिल कर सहायक प्राध्यापक के 5 पद निर्मित किये गये हैं। प्रयोगशाला तकनीशियन और प्रयोगशाला परिचारक के 4-4 पद आउटसोर्स से भरे जायेंगे।
बड़वारा महाविद्यालय में स्नातक विज्ञान के भौतिक-शास्त्र, राजनैतिक-शास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पति-शास्त्र और गणित तथा वाणिज्य संकाय का वाणिज्य विषय शामिल किया गया है। इसके लिये सहायक प्राध्यापक के 8 पद निर्मित किये गये हैं। प्रयोगशाला तकनीशियन और प्रयोगशाला परिचारक के 4-4 पद आउटसोर्स से भरे जायेंगे।
शासकीय महाविद्यालय बिजुरी जिला अनूपपुर में स्नातक विज्ञान के विषय भौतिक-शास्त्र, रसायन-शास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पति-शास्त्र और गणित तथा वाणिज्य संकाय में वाणिज्य विषय शामिल किया गया है। इसके लिये सहायक प्राध्यापक के 8 पद निर्मित किये गये हैं। प्रयोगशाला तकनीशियन और प्रयोगशाला परिचारक के 4-4 पद आउटसोर्स से भरे जायेंगे।