Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। मप्र के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दोपहर में महादेव मेले में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद वाहन 100 फीट गहरी गोरखनाथ घाट की खाई में गिर गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में बैतूल जिले के आठनेर के 25 से 30 लोग सवार थे और सभी लोग शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर होशंगाबाद की सीमा पर आयोजित होने वाले महादेव मेले में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान दमुआ से भूरा भगत जाने वाले मार्ग पर स्थित गोरखनाथ घाट पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जुन्नारदेव अस्पताल लाया जा रहा है। सूचना मिलने पर जुन्नारदेव पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से वाहन और यात्रियों को निकाला जा रहा है।
MadhyaBharat
17 February 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|