Since: 23-09-2009

  Latest News :
विपक्षी दलों के छात्र संगठनों का शिक्षा नीति और यूजीसी ड्राफ्ट के खिलाफ प्रदर्शन.   मुख्यमंत्री स्टालिन निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन के संबंध में प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात.   उत्तराखंड सरकार अवैध मदरसों की फंडिंग की करेगी जांच.   स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी : देवेंद्र फडणवीस.   अनंतनाग के जंगल में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी ठिकाने का किया भंडाफोड़.   हीरानगर सेक्टर के सान्याल गांव में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू.   मप्र में मोहन सरकार का जल सौर पवन और पर्यटन पर फोकस .   मप्र के सभी प्रमुख शहरों में होगी सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति : मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव.   मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में ग्वालियर कर रहा लगातार प्रगतिः सिंधिया.   नाजिया इलाही खान ने किए भगवान महाकाल के दर्शन.   भोपाल में सड़क हादसे में नर्सिंग की छात्रा की मौत.   मप्र के कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकले पांच चीते.   शासकीयकरण की मांग पर पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी.   राष्ट्रपति मुर्मु ने छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में लगाया कदम्ब का पौधा.   लोकतंत्र की जड़ें भारत में वैदिक काल से मजबूत : मुख्यमंत्री साय.   कोरबा में ट्रेलर की चपेट में आने से पेपर जमा करने जा रहे शिक्षक की मौत.   दुर्गा मंदिर के सामने संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव.   बीजापुर में 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.  

इंदौर News


indore,Jal Ganga water ,conservation campaign

इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार इंदौर जिले में जल गंगा जल संरक्षण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत जहां एक ओर नये तालाब बनाये जाएंगे, वहीं दूसरी ओर पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुँओं का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। साथ ही सघन वृक्षारोपण भी होगा। इसके लिए जिले में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। यह अभियान 30 मार्च से प्रारंभ होकर आगामी 30 जून तक सतत चलेगा। यह जानकारी शनिवार को यहाँ जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में दी गई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, विधायक उषा ठाकुर, मनोज पटेल तथा मधु वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल, श्रवण चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। यह अभियान जन-जन के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान है। "जल है तो कल है", जल से आने वाली ‍पीढ़ी का भविष्य जुड़ा हुआ है। जल चिन्ता व चिंतन दोनों का विषय है। जल हमारी धरोहर है। हमारी संस्कृति एवं परंपरा में जल और वृक्षों की पूजा का बड़ा महत्व है, इसको देखते हुए इस अभियान को बेहतर और प्रभावी रूप से क्रियान्वित करना होगा। इस अभियान समाज के हर वर्ग की भागीदारी से जन आंदोलन बनाया जायेगा। हमारा प्रयास होगा की यह अभियान एक आदर्श और अनुकरणीय हो तथा देश में नम्बर वन बनें। बैठक के पश्चात अतिथियों ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इस अभियान को सभी के सहयोग से जन आंदोलन के रूप में चलाया जायेगा। अभियान में जल संरक्षण के साथ ही वृक्षारोपण पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। बैठक में बताया गया कि अभियान के तहत शुरूआत में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाले तालाबों, जल स्रोतों तथा देवालयों में जल संरक्षण के कार्य किये जायेंगे। जल गंगा जल संरक्षण अभियान की शुरुआत 30 मार्च 2025 से की जायेगी। इस अभियान में जल स्रोतों और देवालयों की सफाई की योजना बनाई जाएगी। यह संतों, जन प्रतिनिधियों, स्थानीय समुदाय और सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित होगा, जिसमें मशीन, सामग्री व श्रम का समुचित नियोजन किया जाएगा । कार्य पूर्ण होने पर वरुण पूजन और जल अभिषेक होगा तथा रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय समुदायों को दी जाएगी। बनेंगे 19 नये अमृत सरोवर जिले में गत वर्ष चलाये गये अभियान के तहत 101 नये अमृत सरोवर बनाये गये थे। इन सरोवरों को राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी। अभियान में अमृत सरोवर 2.0 के तहत 19 नए तालाबों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिस पर लगभग 4 करोड़ 18 लाख रुपये व्यय होना संभावित है । अब तक 10 स्थलों का चयन हो चुका है, जबकि शेष का चयन 30 मार्च 2025 तक वैज्ञानिक (GIS) पद्धति से किया जाएगा। तालाबों से हटेंगे अतिक्रमण अभियान के तहत राजस्व विभाग के साथ तालाबों का सीमांकन किया जायेगा। राजस्व अभिलेखों में नवीन तालाबों को दर्ज किया जायेगा। तालाबों पर अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी। तालाबों की सीमा को दर्शाने हेतु चॉदे-मुनारे बनाये जायेंगे। तालाबों का जन भागीदारी से गहरीकरण होगा । मनरेगा एवं अन्य योजनाओं से तालाब का जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। तालाबों में जल की आवक बढ़ाने के लिये इनलेट क्षमता बढ़ायी जायेगी। तालाबों के पास पौधारोपण होगा । उपयोगकर्ता समूह बनाकर संधारण एवं रख रखाव किया जायेगा। नदियों के स्त्रोत के कैचमेंट पर होंगे कार्य जिले की महत्वपूर्ण नदियों के स्त्रोत से वाटरशेड क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्य किये जाएंगे। रिमोट सेंसिंग और फील्ड सर्वेक्षण के आधार पर कार्ययोजना बनाकर एक वर्ष के भीतर कार्य पूर्ण किया जाएगा। गेबियन संरचना, ट्रेंच, वृक्षारोपण, चेकडेम तालाब आदि कार्य समुदाय की भागीदारी से किये जाएंगे। पूर्व निर्मित जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार पूर्व में उपयोगी रहे लेकिन वर्तमान में अनुपयोगी चेकडेम व स्टॉप डेम का सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण के आधार पर जीर्णोद्धार की कार्ययोजना तैयार कर कार्य किये जायेंगे। गाद निकालने में समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक कुँओं की मुण्डेर को सुव्यवस्थित किया जायेगा। वृहद वृक्षारोपण महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वर्षाकाल में वानिकी व उ‌द्यानिकी पौधरोपण के लिए पारंपरिक जल स्रोतों के निकट भूमि का चयन किया जाएगा। पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु समीपस्थ नर्सरियों का निर्धारण किया जाएगा, जिसमें एसएचजी संचालित नर्सरियों को प्राथमिकता मिलेगी। युवाओं को जलदूत बनाया जायेगा प्रत्येक ग्राम से 1-2 युवा महिला या पुरुष का चयन कर जलदूत बनाया जायेगा। ये जलदूत जीर्णोद्धार, सफाई, शासकीय योजनाओं में हितग्राही चयन और जल के सदुपयोग हेतु जनजागरूकता बढ़ाने में सहयोग करेंगे । जलदूतों का पंजीकरण भी किया जाएगा। पानी चौपाल/पानी पंचायत/जल पंचायत भी होंगी जल संरक्षण के महत्व एवं अभियान के उद्देश्यों की जानकारी देने, जनता को जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक करने, वर्षा जल का अधिकतम संरक्षण करने, भूजल संवर्धन कार्यों के विकल्प तैयार करने, आगामी वित्तीय वर्ष के जल संवर्धन से जुडे़ हुये कार्यों की रणनीति तैयार कर इन कार्यों को क्रियान्वित करवाने के लिए पानी चौपाल/पानी पंचायत/जल पंचायत भी होंगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2025

indore, Bullet hits ,girl in the eye

इंदौर । शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत महालक्ष्मी नगर में एक युवती को आंख में गोली लगने की घटना सामने आई है। शुक्रवार तड़के दोस्त उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए। युवती का नाम भावना सिंह (28) पुत्री संतोष‍ सिंह बताया गया है। वह मूलत: ग्वालियर में मुरार की रहने वाली है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। युवती का इलाज चल रहा है। पुलिस ने उस कार को ट्रेस कर लिया है, जिससे उसके दोस्त भागे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि पार्टी के दौरान गोली चली है, जो युवती की आंख में लग गई। लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि घायल युवती भावना सिंह को शुक्रवार तड़के करीब 3:45 बजे कुछ युवक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने जब उनसे घटना के बारे में पूछताछ की, तो वे परिवार को बुलाने का कहकर बाहर निकले और फरार हो गए। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना महालक्ष्मी नगर की है, जहां युवती के दोस्त किराए से रहते हैं। बताया जाता है कि वह रात में तीन लड़कों के साथ थी। यहां पर लड़के शराब पार्टी कर रहे थे, इसके बाद गोली चली है। बताया गया है कि गोली लगने के बाद जब युवक घायल युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे, तो वहां वे अपनी की-चेन भूल गए। की-चेन पर आरआर मेंशन बिल्डिंग का पता दर्ज था, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनमें रात के समय आरोपी बिल्डिंग से निकलते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांच युवकों ने घटना स्थल के पास एक मकान किराए पर लिया था। इनमें से दो युवक निजी कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने मौके पर मकान मालिक को बुलाकर पूछताछ की। मकान मालिक ने चारों युवकों के नाम से बना रेंट एग्रीमेंट पुलिस को सौंप दिया, जिसके आधार पर उनकी पहचान हुई है। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी किराए की कार से भावना सिंह को अस्पताल लेकर गए थे। वह कार आरोपियों ने निपानिया छोड़ दी थी। उस पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने कार मालिक जतीन जयसवाल को बुलाया। उसने बताया कि आशू यादव को कार किराए पर दी थी। आशू दतिया का रहने वाला है। मकान मालिक दीपक जिन लड़कों को मकान दिया है, वह दतिया, ग्वालियर और सतना के रहने वाले हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 March 2025

indore,Huge fire ,breaks out

इंदौर । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में राजबाड़ा के पीछे स्थित कपड़ा मार्केट क्षेत्र में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन उससे पहले एक दुकान में लगी आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार, कपड़ा मार्केट क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने सुबह करीब छह बजे एक दुकान से धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दुकानदार भी मौके पर आ गए और अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। उससे पहले बिजली विभाग ने बिजली गुल कर दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां भी मार्केट में पहुंच गई, लेकिन संकरी गलियां होने के कारण दमकल को मौके पर पहुंचने में ज्यादा समय लगा। हालांकि, सुबह का समय था, इस कारण गलियों में वाहन नहीं खड़े थे। अन्यथा और देर लग सकती थी। आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। दुकानदार भी दुकानों में से बिना जला समान निकालते नजर आए। फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन नुकसान के सटीक आकलन और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। दुकानों में भारी मात्रा में कपड़ा होने के कारण अंदर अब भी धुआं बना हुआ है, जिसे पानी डालकर ठंडा किया जा रहा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस दुकान से शुरू हुई, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। इस आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, इनमें सोनम कलेक्शन, दिलीप मैचिंग, लोटस फैशन, नर्सिंग की दुकान, दीप टेक्सटाइल्स, पूजा श्री, राज श्री फैब्रिक और कुइया टेलर शामिल हैं। इस आग की घटना में 5-7 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फायर कंट्रोल रूप के सब इंस्पेक्टर रुपचंद्र पंडित ने बताया कि मौके पर दो दमकल गाड़िया पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं, कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष हेमा माकीजा ने कहा कि आग की इस घटना में कम से कम 15 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इससे पांच से सात करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 March 2025

indore, Vijayvargiya attended, Falahari Baba

इंदौर । इंदौर में मंगलवार देर शाम रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर बजरबट्‌टू सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इसके अंतर्गत शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही हैं। इसमें इस बार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा का रूप धारण कर शामिल हुए हैं। शोभायात्रा में डीजे-बैंड की धुनों पर लोग नाचते हुए आगे बढ़ रहे हैं। बच्चियां साफा बांधकर पहुंची। साधु-संत भी इसमें शामिल हैं। शोभायात्रा के बाद हास्य कवि सम्मेलन होगा। इसमें कई नामी कलाकार प्रस्तुति देंगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर तो त्योहारों का ही शहर है। यहां रंग पंचमी बहुत मस्ती और उत्साह के साथ मनाई जाती है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कहीं और इस तरह का रंग पंचमी उत्सव मनाया जाता होगा। पूरा शहर मानो सड़कों पर उतर आता है, लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, कोई किसी को पहचानता तक नहीं, फिर भी सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हैं। यह इस शहर की खूबसूरती है कि यहां के लोग इसे दिल से प्यार करते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि ये शोभयात्रा इंदौर की जनता को समर्पित है। कार्यकर्ताओं ने मुझे पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा बनाया है। मैं हमेशा कहता हूं कि साल के 364 दिन मैं कार्यकर्ताओं से कहता हूं। आज का एक दिन मैं जो कार्यकर्ता कहते हैं, वह करता हूं। बजरबट्टू सम्मेलन की शुरुआत में शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसमें लोग डीजे और बैंड पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे हैं। शोभायात्रा में कलाकार अलग-अलग वेशभूषा में पहुंचे है। शोभा यात्रा में भगोरिया डांस भी देखने को मिला। भगोरिया गीतों पर सभी झूमते नजर आए। शोभायात्रा के बाद हास्य कवि सम्मेलन होगा। इसमें पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे (हास्य सम्राट) रायपुर, जॉनी वैरागी (हास्य सम्राट) राजोद, दिनेश देसी (हास्य बम) बेरछा, भुवन मोहिनी इन्दौर, चेतन चर्चित (लाफ्टर टी.वी. चैंपियन) मुम्बई, अतुल ज्वाला (राऊ) काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन शशिकांत यादव (सबरस संचालक) देवास करेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 March 2025

indore,   person died ,Panchami festival

इंदौर । इंदौर के मध्य क्षेत्र राजवाड़ा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंगपंचमी पर रंगारंग गेर निकली जा रही है। बुधवार को यहां पूरा क्षेत्र रंगों से सराबोर है। टैंकरों से रंग और पानी की बौछार की जा रही है और तोपों से गुलाल उड़ाया जा रहा है। इसी बीच राजवाड़ा में रंगपंचमी गेर के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। भीड़ के बीच ट्रैक्टर के पहिए की चपेट में आने से 45 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। इससे कुछ देर के लिए मौके पर हड़कंप मच गया। घायल को तत्काल एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से दुखी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गेर में शामिल नहीं होने का फैसला किया। वे इंदौर एयरपोर्ट से सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो गए। पहले उनके राजवाड़ा पहुंचने का कार्यक्रम था। दरअसल, विभिन्न इलाकों से निकलने वाली गेर दोपहर में राजवाड़ा पहुंची थी। इसी दौरान राजवाड़ा में ट्रैक्टर का पहिया 45 वर्षीय शख्स के पेट के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की जेब में केवल 150 रुपये मिले हैं। कोई मोबाइल या आईडी कार्ड नहीं था, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। राजवाड़ा में ट्रैक्टर के रौंदने के बाद लोग मृतक को लेकर पुलिस के पास पहुंचे। एमजी रोड पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी लगते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपना गेर में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर की गेर में शामिल होने वाला था। राजवाड़ा में कार्यक्रम था, लेकिन फिर जानकारी मिली कि टोरी कॉर्नर पर आगे जाकर एक युवक की हादसे में मौत हो गई है। भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि उसे मोक्ष प्रदान करें। मैं अपनी तरफ से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये राशि देने की घोषणा करता हूं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में जब भी हम त्योहार मनाएं तो इस तरह के हादसों से बचें। इसके बाद मुख्यमंत्री इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। इधर, फाग यात्रा में अचानक एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई, उसे तुरंत एम्बुलेंस में बैठाया गया। हजारों लोगों की भीड़ ने रास्ता देकर कुछ ही मिनट में एम्बुलेंस को बाहर निकाला। वहीं, गेर में तीन लोग घबराहट से बेहोश हो गए। दावा है कि इंदौर की गेर में पांच लाख लोग शामिल हुए हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 March 2025

indore, Heavy police force , High Court and District Court

इंदौर । इंदौर में पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को उच्च न्यायालय और जिला अदालत के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज इंदौर अभिभाषक संघ की बैठक भी रखी गई है। दरअसल, शनिवार को वकीलों ने हाईकोर्ट के सामने प्रदर्शन किया था, जिसमें थाना प्रभारी के साथ झड़प और आमजन के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई थीं। बार एसोसिएशन ने इस मामले में सोमवार दोपहर हाईकोर्ट के प्रशासनिक जस्टिस से मिलकर पूरा घटनाक्रम बताया है। बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट तिराहे पर हुए प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है। बार के अध्यक्ष रितेश इनानी ने कहा कि इस प्रदर्शन में बार की कोई भूमिका नहीं थी। प्रदर्शन का आह्वान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने नहीं किया था। इससे पहले वकीलों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे सोमवार को फिर प्रदर्शन करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए, पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर इस बार किसी ने हंगामा किया, तो पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। इधर, घायल वकील अरविंद जैन का कहना है कि सोमवार को कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जो भी निर्णय लेगा, वकील उसे मान्य करेंगे। इंदौर जिला कोर्ट में वकीलों ने सोमवार को जिला जज अजय श्रीवास्तव से मुलाकात की। इसके बाद वकीलों की बैठक शुरू होने वाली है। इस दौरान वकीलों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वे कोई बयान नहीं देंगे। जिला कोर्ट में वकीलों ने सभी सहकर्मियों से काम न करने का आग्रह किया है, हालांकि वहां नियमित रूप से कामकाज चल रहा है। वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल हाई कोर्ट के प्रशासनिक जज से भी मुलाकात करेगा। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रितेश इनानी ने बताया कि हम शाम तक सकारात्मक समाधान निकालने की दिशा में काम कर रहे हैं।   गौरतलब है कि शनिवार को परदेशीपुरा क्षेत्र में होली के अवसर पर रंगभरा गुब्बारा फेंकने को लेकर वकील पिता-पुत्र ने विवाद किया था। जब पुलिसकर्मी उन्हें समझाने पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। इसके बाद वकील थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराने की मांग करने लगे। इसके बाद वकीलों ने एकजुट होकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान वकीलों ने एक पुलिस अधिकारी का पीछा कर उनके साथ मारपीट की और उनकी वर्दी पर लगे स्टार खींच लिए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद मामले में सरगर्मी तेज हो गई।रविवार को तुकोगंज थाने में एक व्यक्ति ने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई कि चक्काजाम के दौरान उसके साथ बदसलूकी की गई थी। पुलिस ने इस नई शिकायत पर एक और प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की है। वहीं, रविवार को इंदौर के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी वॉट्सऐप डीपी को काला कर विरोध जताया। इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने टीआई और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताई है। इसके अलावा रविवार शाम को एक व्यक्ति तुकोगंज थाने में वकीलों के खिलाफ एफआईआर कराने पहुंचा। उसका कहना था कि वकीलों के प्रदर्शन के दौरान उसके साथ मारपीट की गई। इस शिकायत को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया है और वकीलों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 March 2025

indore, Third trial run,  Union Corbide

इंदौर । भोपाल गैस त्रासदी के बाद भोपाल की यूनियन कार्बाइड में 40 साल डम्प पड़े जहरीले कचरे का निष्पादन पीथमपुर में किया जा रहा है। मप्र उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार यूनियन कॉर्बाइड के अपशिष्ट (रासायनिक कचरे) के दहन का तृतीय ट्रायल रन सोमवार देर शाम शुरू हो गया है। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में यूनियन कॉर्बाइड के अपशिष्ट के तृतीय ट्रायल रन का ब्लैंक रन सोमवार को प्रातः 07:41 बजे से प्रारंभ किया गया और करीब 12 घण्टे ब्लैंक रन किया। इसके बाद सायं 07:41 बजे से 270 किलोग्राम प्रति घण्टे की दर से यूनियन कॉर्बाइड के अपशिष्ट की फीडिंग इन्सीनरेटर में प्रारंभ की गई। 270 किलोग्राम प्रति घण्टे की दर से यूनियन कॉर्बाइड के अपशिष्ट का दहन किया जा रहा है। दहन के दौरान चिमनी से होने वाले उत्सर्जन की मॉनिटरिंग ऑनलाईन कन्टीन्युअस इमीशन मॉनिटरिंग सिस्टम से की जा रही है, जो निर्धारित मानकों के भीतर है। संभागायुक्त सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर पीथमपुर की रामकी कंपनी में यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे को नष्ट किया जा रहा है। इससे पूर्व पहला ट्रायल रन 28 फरवरी से तीन मार्च तक हुआ था, जिसमें 10 टन कचरा जलाया गया था। इसके बाद छह से नौ मार्च तक दूसरे ट्रायल रन में भी 10 टन जहरीले कचरे का दहन किया गया। अब तीसरा ट्रायल रन शुरू किया गया है। यह ट्रायल रन 12 मार्च तक चलेगा। इसके बाद तीनों ट्रायल रन की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। कचरा जलाने के साथ ही चिमनी से निकलने वाले धुएं व कण की निगरानी व मॉनिटरिंग मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 20 अधिकारी-कर्मचारी कर रहे हैं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 March 2025

indore,   toxic Union Carbide waste , Pithampur

इंदौर । भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने के जहरीले कचरे को पीथमपुर के तारपुरा गांव स्थित रामकी एनवायरो फैक्टरी में जलाने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी गई है। फैक्टरी के इंसीनरेटर में पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरा नष्ट किया जाएगा। इस दौरान मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी, धार के जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्र, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम दो विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ कंपनी परिसर के बाहर हैं।   फैक्टरी परिसर के अंदर स्पेशल आर्म्ड फोर्स के 130 जवान और बाहर डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात हैं। साथ ही आसपास के सभी रास्तों की नाकाबंदी की गई है। बिना पूछताछ किसी को भी कंपनी परिसर के पास जाने की इजाजत नहीं है। इसके साथ ही इंदौर और धार जिले के सभी थानों के पुलिसकर्मी सुरक्षा-व्यवस्था संभाल रहे हैं। करीब 650 जवान शहर के अलग-अलग चौराहों, कॉलोनियों और तारपुरा गांव में तैनात किए गए हैं।   गौरतलब है कि भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने में डम्प पड़े 337 टन कचरे को गत दो जनवरी को 12 कंटेनरों में भरकर पीथमपुर पहुंचाया गया था। पीथमपुर में यूका का कचरा पहुंचने के 56 दिन 11 घंटे बाद 27 फरवरी (गुरुवार) दोपहर बाद 12 में पांच कंटेनर खोल कचरे को बाहर निकाला गया। इसके बाद शुक्रवार सुबह इसे भस्मक में डाल भस्म करने की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रतिघंटा 135 किलो कचरा भस्मक में डाला जाएगा। करीब 10 टन जहरीले कचरे को 74 घंटों में नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।   मध्य प्रदेश प्रदूषण विभाग के रीजनल अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि जहरीले कचरे से निकलने वाली राख, गैस, सॉलिड पार्टिकल और पानी को उचित तरीके से नष्ट किया जाएगा। यह पूरा काम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की निगरानी में होगा। रामकी एनवायरो फैक्टरी से सटे तारपुरा गांव में भी पुलिस के जवान तैनात हैं।   इधर, पीथमपुर में जहरीले कचरे को जलाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शहर के लोग डरे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीण घरों में बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ किरायेदार डर के कारण मकान खाली कर दूसरी जगह चले गए हैं।   इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सरकार कोर्ट का बहाना बना रही है। इसके पीछे उनके नेताओं के आर्थिक हित छिपे थे। मैं स्थानीय नेताओं और प्रशासन को चुनौती देता हूं कि रामकी कंपनी के आस-पास के 10 किलोमीटर के भू-जल की जांच की जाए अगर उसमें कैंसर के तत्व नहीं मिलेंगे तो मैं सार्वजनिक माफी मांगूगा।   पटवारी के बयान के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भोपाल में 10 लाख से ज्यादा लोग यूनियन कार्बाइड के कारण मारे गए थे। इसमें कांग्रेस के तत्कालीन शासन की लापरवाही थी। उन्होंने एक तरफ भोपाल को मरने के लिए छोड़ दिया था, दूसरी तरफ अब डराने का काम कर रहे हैं। माफी तो उन्हें मांगनी ही चाहिए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 February 2025

indore,   Mhow,   traveler carrying devotees

इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में महाकाल दर्शन कर वापस लौट रहे कर्नाटक के चार श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 16 तीर्थयात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।   मानपुर थाना पुलिस के अनुसार कर्नाटक के बेलगाम जिले के रहने वाले तीर्थयात्री गुरुवार देर शाम महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे। वहां से दर्शन करने के बाद सभी यात्री अपने गांव लौट रहे थे। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे मानपुर के पास तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैवलर पहले एक बाइक से टकरा गई, इसके बाद वह अनियंत्रित होकर टैंकर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चपेट में आई बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही ट्रैवलर में सवार दो श्रद्धालुओं ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे में घायल 18 लोगों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया था, जिनमें से दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई, वहीं 16 घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है। हादसे के बाद सड़क पर जाम भी लग गया था, जिसे पुलिस ने हटवा दिया है।   मानपुर थाने के एसआई रवि कुमार ने बताया कि राऊ-खलघाट हाइवे पर भेरुघाट की ओर रही ट्रैवलर नंबर डीडी-01, एक 9889 ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक को चपेट में ले लिया। इसके बाद टैंकर क्रमांक एमपी 09, एचजी 8024 में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार धरमपुरी निवासी हिमांशु और सेंधवा निवासी शुभम की मौत हुई है। हादसे में ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की भी मौके पर ही मौत हो गई। अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि 18 घायलों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया था, जिनमें से सागर (65) और नीतू (50) की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अभी 16 यात्री घायल हैं, जिनका उपचार जारी है।   उन्होंने बताया कि घायलों में सविता (40) पत्नी तुकाराम, रेणु (35) पत्नी सुभाष, बबीता (56) पत्नी फकीरा, राजू (63) पुत्र किशप्पू, स्नेहल (27) पत्नी रामचंद्र, मालवा (60) पत्नी कृष्णा, तीर्थ (40) पुत्र रामचंद्र, सुनीता (50) पत्नी श्रीकांत, श्रुति (32) पत्नी अमर, प्रशांत (52) कलप्पा, बांगल (55) पत्नी विद्यापा, शंकरवा (60) पुत्र बाबू, बसवराज (36) पुत्र शिवाजी, लता (62) पत्नी मुकेश, शिवराज (31) पुत्र श्रीकांत और पांडुरंगा (44) पुत्र शिवाजी शामिल हैं। ये सभी लोग कर्नाटक के बेलगांव जिले के रहने वाले हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 February 2025

indore, Congress President Kharge , Ganga eliminate poverty

इंदौर । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? आपके पेट को खाना मिलता है क्या? उन्होंने कहा कि मैं किसी के आस्था के ऊपर ठोस नहीं लगाना चाहता हूं। किसी को दुख हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं। उन्होंने कहा कि बच्चा भूखा मर रहा है, उन्हें रोजगार नहीं मिला रहा है। लेकिन करोड़ों रुपये खर्च कर ये लोग डुबकी मार रहे हैं। टीवी में जब तक अच्छा नहीं दिखता है, तब तक ये लोग डुबकी मारते हैं। खरगे आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में आयोजित कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित कर रहे थे।   खरगे ने कहा कि मोदी-शाह हमें गाली देते हैं। आजादी की लड़ाई में इन्होंने कुछ नहीं किया। इन लोगों को सबक सिखाना है तो एकजुट हो जाओ। उन्होंने कहा कि आपके बच्चों को घोड़ी पर नहीं चढ़ने देते हैं। धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण और लूट किसी समाज में होगी तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।   पंडित नेहरू ने साफ किया था कि देश को संपूर्ण आजादी मिलनी चाहिए। तबसे लड़ते हुए गांधी जी के नेतृत्व में हमने आजादी हासिल की। आज जो लोग कांग्रेस को गालियां देते हैं, उन्होंने आजादी के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ अंग्रेजों की नौकरी की। इनका कोई योगदान देश की आजादी में नहीं था। क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे। इन लोगों को सबक सिखाना है तो एकजुट हो जाओ। गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि आंबेडकर-आंबेडकर इतनी बार कह रहे हो अगर भगवान का नाम लेते तो वे मिल जाते। ये ऐसे लोग हैं। अगर जिंदा रहना चाहते हो तो लड़ो। बाबा साहब ने संविधान दिया, सबको साथ लेकर चले।    कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के महू में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी को अच्छे भविष्य का सपना देखने का हक दिया है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस है, जो संविधान को मानती है और इसके लिए लड़ रही है। दूसरी तरफ भाजपा वाले हैं, जो संविधान के खिलाफ हैं, इसे कमजोर करते हैं और खत्म करना चाहते हैं।   राहुल गांधी सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में आयोजित कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है। इसमें हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी सोच है। इसमें आंबेडकर, महात्मा गांधी, भगवान बुद्ध, फुले जैसे महापुरुषों की आवाज है। कुछ दिन पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुस्तान को 15 अगस्त, 1947 को आजादी नहीं मिली, वो झूठी आजादी थी।' ये सीधा संविधान पर आक्रमण है।   राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा से पहले भी संविधान को खत्म करने की बात कही थी। इन्होंने कहा था कि अगर 400 सीटें आ गईं तो संविधान बदल देंगे। लेकिन उनके सामने कांग्रेस और गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता खड़े हुए। नतीजा ये हुआ कि लोकसभा में नरेन्द्र मोदी को संविधान के आगे माथा टेकना पड़ा। याद रखिए, जिस दिन संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं। वे इसे कभी नहीं कराएंगे, लेकिन 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को हम लोकसभा-राज्यसभा में तोड़ देंगे। कोई नहीं रोक सकता। हम पहले कांग्रेस शासित राज्यों में आरक्षण 50 परसेंट से ज्यादा करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाकर इस दीवार को तोड़ेंगे।   उन्होंने कहा कि जीएसटी आप देते हो, मेहनत आप करते हो। पैसा आप खर्च करते हो और चाइना का माल अडाणी-अंबानी हिंदुस्तान में बेचते हैं। चाइना के युवाओं को रोजगार मिलता है। अडाणी-अंबानी को फायदा होता और आपके बच्चों रोजगार छीना जाता है। इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल के दाम कम होते हैं, लेकिन हिंदुस्तान में पेट्रोल का रेट कभी नीचे नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि देश का बजट 90 अफसर बनाते हैं। यही अफसर डिसाइड करते हैं कि किस स्टेट को कितना पैसा देना है। इन अफसरों में 5 फीसदी भी दलित-आदिवासी और पिछड़े नहीं हैं। जबकि पिछड़ों की आबादी 50 फीसदी है।   तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रैली में कहा कि अगर मोदी की ताकत बढ़ी तो संविधान बदल देंगे। राहुल गांधी ने ही मोदी जी को रोकने की कोशिश की। मैंने इतिहास में पढ़ा था की मोहम्मद गजनी हिंदुस्तान को लूटने आया था। वैसे ही मोदी जी ने संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश जनता पार्टी के खिलाफ लड़ाई है। ये दो परिवारों की लड़ाई। एक गोडसे का परिवार और दूसरा गांधी का परिवार। गोडसे के परिवार से मोदी जी लड़ रहे हैं। गांधी के परिवार की तरफ से राहुल लड़ रहे हैं।   रैली को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी संबोधित किया। इससे पहले राहुल गांधी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे अस्थि कलश के दर्शन करने पहुंचे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे भी उनके साथ मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 January 2025

indore,   stand there, Chief Minister Dr. Yadav

इन्दौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय का सदुपयोग करें। अपनी योग्यता साबित करें और उन्नति करें। मैं भी सरकारी स्कूल से पढ़कर निकला हूं, हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं। हम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर समान रूप से सभी स्कूलों में पाते हैं। जहां मैं खड़ा हूं वहां आप भी खड़े हो सकते हैं। यही लोकतंत्र की ताकत है। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ संस्कार भी प्राप्त करें। बागे बढ़े, उन्नति करें और देश के विकास में अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के पश्चात पार्क रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर विद्यालय पहुंचे। यहां वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मध्यान्ह भोजन अन्तर्गत आयोजित विशेष भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को स्कूली बैग, पानी बॉटल आदि भी वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक शासकीय स्कूल में विज्ञान के प्रति कल्पनाशीलता के आधार पर जो हो सकता है, वह इस स्कूल में देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक सुविधाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिये कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में शैक्षणिक सुधार की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। कई जन्मों के पुण्य के बाद मानव शरीर मिलता है। जीवन में ज्यादा से ज्यादा सीखें और ज्ञान अर्जित करें। परमात्मा ने प्रकृति के माध्यम से कई सारे रहस्यों को हमारे बीच विद्यमान किया है। ज्ञान के बलबूते पर इन रहस्यों से सीख सकते हैं और वर्तमान में इसका सदुपयोग करके अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यालय में विशेष भोज कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत आलू, छोले, पूरी, खीर, लड्डू आदि परोसा गया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, गौरव रणदीवे, स्थानीय पार्षद नन्दकिशोर पहाड़िया, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और जनप्रतिनिधि तथा स्कूली बच्चे मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कौतूहल शाला का किया निरीक्षण मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा तैयार किये गये कौतूहल शाला (एस्ट्रोलॉजी लैब) का अवलोकन किया और बच्चों से सवाल-जवाब किये। उन्होंने इस कौतूहल शाला की सराहना की और बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्राचार्य पूजा सक्सेना ने बताया कि यह कौतूहल शाला वैज्ञानिक चेतना को समर्पित है। यहां भौतिक, वैज्ञानिक, भौगोलिक आदि सिद्धांतों पर आधारित मॉडल बनाये गये हैं, जो इनके नियमों और सिद्धांतों को परिभाषित करते हैं। ये मॉडल विज्ञान के नियमों और सिद्धांतों को सीखने और समझने में आसान बनाते हैं। यहां मॉडल के माध्यम से गुरूत्वाकर्षण, न्यूटन के नियम, अंतरिक्ष आदि को आसानी से समझा जा सकता है। सफाईमित्रों ने वेस्ट से बनें मुख्यमंत्री जी के छायाचित्र का पोट्रेट भेंट किया कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के सफाईमित्रों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को वेस्ट मटेरियल से बनाये गये मुख्यमंत्री जी के छायाचित्र का पोट्रेट भेंट किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वेस्ट से बने अपने सुंदर तस्वीर को देखकर सफाईकर्मियों की प्रशंसा की और उनहें शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री जी ने इस पोट्रेट पर हस्ताक्षर कर इसे विद्यालय में ही लगाने को कहा। राधा स्वामी डेरे पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को अपने इंदौर प्रवास के दौरान खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी डेरे में पहुँच कर बाबा गुरिन्दर सिंह जी ढिल्लो और हुजुर जसदीप सिंह जी गिल के दर्शन किए और सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की ओर से उनका अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि बाबाजी, व्यास पंजाब से सत्संग हेतु इन्दौर पधारे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वे संत मत से गहरे रूप से प्रभावित हैं और प्रदेश सरकार सन्तों के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए कार्य कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 January 2025

indore,   Til Chaturthi fair, Shri Khajrana Ganesh

इंदौर । इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला प्रारंभ हुआ। शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने सपत्नीक श्री खजराना गणेश मंदिर में पूजन-अर्चना के साथ इस मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर भगवान गणेश जी को तिल गुड़ के सवा लाख लड्डूओं का भोग लगाया गया। भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का स्वर्ण मुकुट सहित स्वर्ण आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिर को आकर्षक फूलों से फूल बंगला के साथ सजाया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मौके पर सपत्नीक ध्वजा पूजन करने के साथ ही तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेले की भी शुरुआत की। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पं. मोहन भट्ट , पं. अशोक भट्ट, पं. जयदेव भट्ट, पं. नर्मदा प्रसाद शास्त्री, पं. धर्मेद्र भट्ट, पं. सतपाल भट्ट, पं. पुनीत भट्ट ने पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर भक्त मंडल के सदस्य अरविंद बागडी, कुलभूषण मित्तल, बल्लू अग्रवाल, कैलाश पंच, घनश्याम मिश्रा तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 January 2025

indore, Big action, Gopal temple

इंदौर । होलकर कालीन जिस प्राचीन गोपाल मंदिर को स्मार्ट सिटी कंपनी ने करोड़ों रुपये खर्च कर संवारा, उस आस्था के केंद्र को रविवार को एक परिवार ने मांगलिक अनुमति के नाम पर मैरिज गार्डन के रूप में तब्दील कर नियमों का उल्लंघन किया। सोमवार को संभागायुक्त दीपक सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गोपाल मंदिर के प्रबंधक केएल कौशल की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। वहीं डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को भी प्रभारी पद से हटा दिया गया है। मामले में यादव समाज ने भी नाराजगी जताते हुए मंदिर के शुद्धिकरण की बात कही है। दरअसल, शङर के राजवाड़ा स्थित शहर के प्राचीन गोपाल मंदिर में रविवार को एक परिवार ने भव्य शादी समारोह आयोजित किया था। धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र को महज एक लाख रुपये में किराए पर देकर शादी का आयोजन कराया गया। इस आयोजन में फूलों से विशाल डेकोरेशन किया गया, गलियारों में सोफे और कुर्सियां लगाई गईं और गर्भगृह के सामने हवन कुंड बनाकर फेरे संपन्न कराए गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि भोजन की तैयारी मंदिर परिसर में ही हुई, फूड स्टॉल्स और टेंट लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ। आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए वहां न सिर्फ शादी हुई, बल्कि मेहमानों का शाही भोज भी आयोजित किया गया। प्रशासन के धर्मस्व विभाग के अफसरों ने नियमों को ताक में रखकर इस आयोजन की अनुमति दी। इस दौरान मंदिर परिसर में गंदगी फैलने का वीडियो भी सामने आया है। इस घटनाक्रम पर शहर में हल्ला मचने पर जिम्मेदार अधिकारी जागे और जांच के आदेश दिए। संभागायुक्त दीपक सिंह ने गोपाल मंदिर इंदौर के प्रबंधक केएल कौशल की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। साथ ही माफ़ी ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को प्रभारी पद से हटा दिया गया है। उन्होंने माफ़ी अधिकारी का प्रभार संयुक्त कलेक्टर कल्याणी पांडे को अतिरिक्त रूप से सौंपा है। उन्होंने कहा कि गोपाल मंदिर की व्यवस्था और संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाए। यह समिति मंदिर संचालन से जुड़े 'क्या करें और क्या न करें' की गाइडलाइन तैयार करेगी। गौरतलब है कि राजवाड़ा के समीप गोपाल मंदिर का निर्माण यशवंतराव होलकर प्रथम की पत्नी कृष्णाबाई ने सन 1832 में 80 हजार रुपये में कराया था। मुख्य मंदिर पत्थर और परिसर के कक्ष पत्थर और लकड़ी से बनाए गए हैं। सागवान और कालिया की लकड़ी से बने मंदिर को मराठा और राजपूत शैली में आकार दिया गया है। तीन साल पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस मंदिर को 20 करोड़ रुपये में संरक्षित किया गया था। विवाह आयोजक राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि भगवान बांके बिहारी के सामने विवाह करने के लिए अनुमति लेकर आयोजन किया गया। मंदिर को फूलों से सजाकर रविवार के दिन विवाह करना तय किया गया ताकि किसी को परेशानी न हो। फिर भी किसी को परेशानी हुई है, तो इसके लिए माफी मांगते हैं। कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि संभागायुक्त के निर्देश पर गोपाल मंदिर में विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के मामले की जांच अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा को सौंपी गई है। जांच कर रिपोर्ट संभागायुक्त को सौंपी जाएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 January 2025

indore, Six accused arrested , councillor dispute case

इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर निवासी कमलेश कालरा (पार्षद) के निवास में कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने एवं नाबालिग बच्चे से दुर्व्यवहार करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस को गंभीरतापूर्वक दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि घटना के संबंध में इंदौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य लोगों से पूछताछ कर नौ आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। इनमें से छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। चूंकि घटना में नाबालिग से दुर्व्यवहार करना भी शामिल था, इसलिए आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई है। दरअसल, पार्षद कमलेश कालरा के घर पर 30-40 लोगों ने हमला किया था। इस दौरान उनके बेटे के कपड़े उतार दिए थे। घर के बाहर लगी पार्षद की नेमप्लेट भी तोड़ दी गई थी। बदमाशों ने हमला कर उनकी मां के साथ भी बदसलूकी की थी। आरोपी एमआईसी सदस्य जीतू यादव के समर्थक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पार्षद कालरा की शिकायत पर 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। उनमें से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोपहर में बड़ी संख्या में दो नंबर के भाजपा कार्यकर्ता और कुलकर्णी भट्टा क्षेत्र के रहवासी पलासिया चौराहा पहुंचे और पूर्वी क्षेत्र के पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन समान रुप से एक्शन नहीं लिया जा रहा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 January 2025

indore, B.Ed student ,committed suicide

इंदौर । शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में किराए से रहने वाले बीएड के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को उसका शव गुरुनानक कॉलोनी के मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।   पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान प्रदीप रावत (27) निवासी धार जिले के बांक टांडा के रूप में हुई है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह इंदौर में नौकरी के साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था। पिता खेती-किसानी करते हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक लेडी कॉन्स्टेबल से प्रदीप का अफेयर था। दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। प्रदीप ने सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं, जिसमें उसने महिला आरक्षक से परेशान होने का जिक्र किया है।   पुलिस को प्रदीप रावत के यहां से पांच पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मैं अपने आप से परेशान हो चुका हूं। खुशबू (बदला हुआ नाम) से 2017 से प्यार करता हूं। मैंने आगे रहकर इसे प्रपोज नहीं किया, खुशबू ही मुझे पसंद कर बात करने लगी। बाद में मुझे पता चला कि वह गांव के किसी लड़के से पहले से ही बात करती है। मुझे पता चला तो मैंने खुशबू को बोला कि चाहे तो उससे ही बात करो या मुझसे। उसने लड़के से बात नहीं करने का प्रॉमिस किया और धीरे-धीरे उससे बात बंद कर दी। फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी। इसका पता चलने के बाद उससे भी बात बंद कर दी। हमारी बातें आगे होती रही। खुशबू 2022 में पुलिस एग्जाम में क्वॉलिफाई हुई। मैंने उसकी बहुत मदद की।   मुझे डर था अब वो मुझसे शादी नहीं करेगी, लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही। नौकरी के दो साल बाद खुशबू बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी। इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट से लगी। जानकारी मुझे लगने के बाद मैंने कहा कि मुझे कुछ प्रूफ दे दो या घर वालों से बात कर लो। तब खुशबू ने अपने पापा को कॉल किया और कहा कि प्रदीप शादी करने को कह रहा है। उसके पापा ने मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी और सगाई के लिए हां कर दी। फिर वर घर चली गई। मैंने दूसरे दिन पूछा कि घरवाले क्या बोल रहे तो कहने लगी- नौकरी नहीं करता तू, तू (लड़की) ही खिलाएगी क्या?...मैं पूरी तरह टूट गया क्योंकि मेरे पास कुछ नहीं बचा था। 7-8 साल से बात करता था। सभी को पता था। एक बार मैंने खुशबू को उसके साथ एक रूम में देख लिया। मैं इन दोनों के नाम से सुसाइड नोट लिख रहा हूं। अगर मैं झूठ लिख रहा हूं तो मेरे मोबाइल में सब फोटो वीडियो प्रूफ हैं। मैं अपनी जिंदगी से हार मान रहा हूं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 January 2025

indore,   tanker filled with chemicals, Lasudiya area

इंदाैर । इंदौर के लसूड़िया इलाके में बुधवार को एक केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई।टैंकर उत्तर प्रदेश से केमिकल लेकर इंदाैर आया था। टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ था, जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया। आग लगते ही करीब 25-30 फीट ऊंची आग की लपटें उठने लगी, जिसे देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में पास का गोदाम भी चपेट में आ गया। सूचना मिलने के बाद माैके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।   जानकारी अनुसार घटना देवास नाके स्थित भोपाल मेट्रस एबी रोड के पास की है। एसआर कंपाउंड में खड़े एक केमिकल टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर उत्तर प्रदेश से ज्वलनशील पदार्थ लेकर इंदौर पहुंचा था और गोदाम में खाली होने जा रहा था। इसी दौरान टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास के गोदाम को भी अपनी जद में ले लिया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने तीन टैंकर पानी का इस्तेमाल कर आग बुझाने की कोशिश की। आग बुझाने में काफी समय लग गया, लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।   फायर ब्रिगेड के मुताबिक, टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। टीआई तारेश सोनी ने बताया कि टैंकर एक गोदाम के पास खड़ा था। घटना की जांच की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 January 2025

indore,Sangh

इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को इंदौर में घोष वादन कार्यक्रम हुआ। इसमें सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी मौजूद रहे। वे संघ कार्यालय सुदर्शन से दोपहर 3.15 बजे दशहरा मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। ध्वजारोहण के बाद मालवा प्रांत के 28 जिलों के 870 घोष वादकाें की प्रस्तुति शुरू हुई। वादकों ने वंशी की धुन पर राम आएंगे अवध में राम आएंगे.. भजन की सम्मोहक प्रस्तुति दी। घोष दल ने संघ के 100 साल पूरे होने के अवसर पर 100 की आकृति बनाई। इसी तरह शिवलिंग और स्वस्तिक की आकृति भी बनाई गई।   कार्यक्रम में सरसंघचालक डॉ. भागवत ने कहा कि एक साथ इतने स्वयंसेवक संगीत का प्रस्तुतीकरण कर रहे हैं। यह एक आश्चर्यजनक घटना है। हमारी रण संगीत परंपरा जो विलुप्त हो गई थी, अब फिर से लौट आई है। महाभारत में पांडवों ने युद्ध के समय घोष किया था, उसी तरह संघ ने भी इसे पुनः जागृत किया। उन्होंने बताया कि संघ जब शुरू हुआ, तब शारीरिक कार्यक्रमों के साथ-साथ संगीत की भी आवश्यकता थी। उस समय मिलिट्री और पुलिस से ही संघ ने संगीत सीखा। यह सब देशभक्ति के लिए किया गया।   डॉ. भागवत ने कहा कि हमारा देश दरिद्र नहीं है। हम अब विश्व पटल पर खड़े हैं। संघ के कार्यक्रमों से मनुष्य के सद्गुणों में वृद्धि होती है। डंडा चलाने का उद्देश्य झगड़ा करना नहीं है, बल्कि यह उस स्थिति के लिए है, जब कोई हमारे सामने आकर गिर जाए, तो हम उसकी मदद कर सकें। लाठी चलाने वाले व्यक्ति को वीरता प्राप्त होती है, वह कभी नहीं डरता। इस दौरान सरसंघचालक ने स्वयंसेवकों को देशभक्ति और अपने कर्तव्यों को निभाने का संदेश भी दिया।   उन्होंने कहा कि संगीत के अनुरागी सब हैं, लेकिन साधक सब नहीं हैं। अपना-अपना काम करते हुए समय निकालकर अभ्यास करते हुए उन्होंने यह प्रस्तुति दी है। स्वाभाविक रूप से इसे सुनकर सभी को आश्चर्य हुआ है। संघ जब शुरू हुआ तो शारीरिक कार्यक्रमों के लिए संगीत अच्छा लगता है। इसलिए परिश्रमपूर्वक देख-देख कर सीखा। उस समय भारतीय परंपराओं में इस प्रकार का वादन कहीं पर नहीं था। नागपुर के कामठी कैंटोनमेंट के परेड ग्राउंड के बाहर कंपाउंड में बैठकर घोष वादन सीखने की शुरुआत की गई।   उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण के समय आपने राजेश्वरी राग में जो रचना सुनी वो सबसे पहले बनी। बाद में संचलन और व्यायाम योग के लिए अनुकूल धुनें भारतीय संगीत के आधार पर बनी। जो दुनिया में सबके पास है, वो हमारे पास भी होना चाहिए। हम किसी से पीछे नहीं हैं। संघ के कार्यक्रम प्रदर्शन के लिए नहीं होते। इससे मनुष्य की संस्कृति, स्वभाव और संस्कार बनते हैं। देश कार्य करने के लिए गुण के साथ वृत्ति भी आवश्यक है।   कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, मंत्री विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा सहित अन्य भाजपा नेता भी शामिल हैं। कार्यक्रम में लगभग 12 से 15 हजार लोग शामिल हुए, जिसमें स्वयंसेवक, शहर के गणमान्य लाेग माैजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 January 2025

bhopal,Protest against burning ,toxic waste in Pithampur

भोपाल । मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित औद्योगिक नगर पीथमपुर में भोपाल गैस कांड के बाद से बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा जलाने का विरोध हो रहा है। जहरीला कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को पीथमपुर और सागौर का बाजार पूरी तरह से बंद है। पीथमपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों में शामिल राजकुमार रघुवंशी नामक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। इससे पास ही में खड़ा राजू पटेल भी आग की चपेट में आ गया। दोनों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल के बर्न यूनिट आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इलाके में बंद और विराेध काे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस काे तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां की स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं।    जहरीला कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को पीथमपुर और सागौर का बाजार पूरी तरह से बंद है। इसकाे लेकर आंदोलनकारी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां कचरा जलाया जाना है। हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक लिया है। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वापस पीछे खदेड़ दिया। वहीं, बस स्टैंड पर चल रहे धरना प्रदर्शन के मद्देनजर वाहनों को महेंद्रा ब्रिज होते हुए पावर हाउस चौराहे से डायवर्ट किया गया है। यहां मौजूद महिलाओं ने चूड़ियां इकट्‌ठा कर जनप्रतिनिधियों को भेजने की बात कही है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं। प्रदर्शन को देखते हुए नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।   भोपाल की यूनियम कार्बाइड फैक्टरी का जहरीला कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को सुबह से ही पूरा पीथमपुर एकजुट नजर आया। पीथमपुर के छत्र छाया गेट के सामने प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम करने का प्रयास किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद उन्होंने महू-नीमच रोड पर चक्काजाम कर दिया। पीथमपुर में हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाली चौपाटी पर जाम लग गया है। चौपाटी मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर है। यहां करीब डेढ़ घंटे से जाम के हालात हैं। महू डीएसपी और किशनगंज थाने का बल यहां मौजूद हैं।   जहरीला कचरा जलाने के विरोध में एक दिन पहले ही पीथमपुर बंद का आह्वान किया गया है, जिसके चलते शुक्रवार सुबह से ही पूरा पीथमपुर बंद है। सभी बाजार, मोहल्ले व मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बंद के समर्थन में पीथमपुर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। पीथमपुर के बस स्टैंड सांवरिया चौराहा और आजाद चौराहे पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। पीथमपुर में सभी छोटी से लेकर बड़ी दुकानें और होटल भी बंद हैं। इसी तरह सागौर में भी सुबह से ही सभी व्यापार और दुकानें बंद हैं। विरोध शांतिपूर्ण रूप से हो इसके लिए पीथमपुर में हर जगह पर पुलिस तैनात की गई है।   कलेक्टर-एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील- पीथमपुर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने नगर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। कलेक्टर मिश्र ने शुक्रवार को अपने संदेश में कहा कि सरकार ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएगी, जिससे जनता को नुकसान हो। कोई कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करेगा तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे इसीलिए आपसे आग्रह है कि कानून हाथ में न लें। शांति बनाए रखें। वहीं, पुलिस अधीक्षक सिंह ने धार जिले की जनता, खासकर पीथमपुर के लोगों से अपील है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें, किसी भी प्रकार से कानून व्यस्था उल्लंघन न करें।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 January 2025

indore,Restaurants , 12 midnight tonight

इंदौर । कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम-2023 की धारा-163 के तहत आदेश जारी कर इंदौर जिले में आज 31 दिसम्बर को कोई भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, वाणिज्यक संस्थान, रेस्टोरेंट, पर्यटन स्थल, होटल, रिसोर्ट तथा क्लब बार को रात्रि 12 बजे के पश्चात संचालित किये जाने पर प्रतिबंध लगाया है। आदेश में कहा गया है कि उक्त सभी संस्थानों को रात्रि 12 बजे के पश्चात किसी भी स्थिति में संचालित नहीं किया जाये और पूरा परिसर रात्रि 12:30 बजे तक अनिवार्य रूप से रिक्त कर दिया जाये। आदेश का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-223 के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में नव वर्ष की पूर्व रात्रि 31 दिसम्बर पर आज कानून एवं व्यवस्थाएं बनाये रखने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहकर लगातार पुलिस और आबकारी अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यक्रमों पर भी निगरानी रखने और कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। सभी एसडीएम से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजनों के संबंध में यह सुनिश्चित करेंगे कि आयोजनकर्ता द्वारा नियमानुसार मनोरंजन कर का भुगतान कर दिया है और कार्यक्रम की अनुमति प्राप्त कर ली गई है। दरअसल, इंदौर में नए साल के जश्न की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। होटल, बार व पब में कई जगह पर आयोजन हो रहे है। ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने और ला एडं आर्डर व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी कमर कसी हुई है और जमकर चेकिंग होगी। इंदौर में मुख्य चौराहों के साथ ही एक्सीडेंट स्प़ॉट व असामाजिक तत्वों के सक्रिय रहने वाले स्पॉट को चिह्नित करके चेकिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैं। करीब 200 से ज्यादा चेकिंग प्वाइंट पर 1500 से ज्यादा पुलिस बल सडकों पर रहेगा। ट्रैफिक पुलिस तो रात भर ही चेकिंग में जुटी रहेगी। ड्रिंक एंड ड्राइव को सख्ती से निपटा जाएगा और वाहन जब्त होंगे। पुलिस के पास सौ से ज्यादा ब्रीथ एनलाइजर होंगे, जो वाहन चेकिंग के दौरान चालकों के मुंह में लगाकर शराब पिए या नहीं इसकी जांच होगी। सबसे ज्यादा नजरें विजयनगर, लसूडिया, कनाडिया, खजराना, तिलकनगर, तेजाजीनगर जोन में रहेगा क्योंकि यहीं पर सबसे ज्यादा होटल, बार-पब मौजूद है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 December 2024

indore, Fire broke out ,Khajuri Bazar

इंदाैर । शहर के खजूरी बाजार में मंगलवार दोपहर एक बिल्डिंग के बेसमैंट में कचरे में आग लग गई। आग के चलते यहां काफी धुआं फैल गया। सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।   जानकारी अनुसार खजूरी बाजार मेन रोड पर महेन्द्र बड़नगर वालों की बिल्डिंग है। यहां पर प्रिंटिंग प्रेस का काम होता है। बिल्डिंग के तलघर से मंगलवार दाेपहर करीब साढ़े तीन बजे के लगभग अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद लोगों ने देखा तो नीचे कचरे में आग लगी थी। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस बिल्डिंग में आगे और पीछे दोनों तरफ से बाहर निकलने का रास्ता है। आग की सूचना पर अंदर आफिस और दुकान में मौजूद लोग बाहर आ गए। पहले आसपास के बोरिंग के पानी से कचरे पर पानी डाला गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग पर काबू कर लिया। फायर ब्रिगेड के मुताबिक किसी व्यक्ति की लापरवाही के चलते आग लगी है। फिलहाल आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 December 2024

bhopal,Union Carbide factory, toxic waste

भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दुनिया की भीषणतम औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस कांड के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्टरी में मौजूद 337 टन जहरीले कचरे का निपटान करने की तैयारी पूरी हो गई है। तमाम कवायदों के बाद इस जहरीले कचरे का निष्पादन पीथमपुर स्थित रामकी फैक्टरी में किया जाएगा। यूनियन कार्बाइड के गोदाम में रखे इस 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे की पैकेजिंग विशेषज्ञों की निगरानी में की जा रही है। इसे 12 कंटेनर में भरकर 250 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भोपाल से पीथमपुर ले जाया जाएगा।   यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को रविवार को विशेषज्ञों की मौजूदगी में 12 कंटेनर में भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है, जो देर रात तक चली। सोमवार को भी यह प्रक्रिया जारी है। सुबह से ही फैक्टरी के 200 मीटर के दायरे को सील कर दिया है। रास्ते भी बंद किए गए हैं। कैंपस में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। वहीं, कुल 400 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी, विशेषज्ञ और डॉक्टरों की टीम इस काम में जुटी है। गैस कांड के 40 साल बाद पीथमपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट (रामकी) कंपनी के विशेषज्ञों की निगरानी में यह कचरा 12 कंटेनर ट्रकों में भरा जा रहा है।   इधर, जहरीला कचरा भरते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है। हवा में यूनियन कार्बाइड गैस फैलने के कारण 1984 में पांच हजार से अधिक मौतें हुई थीं। इसीलिए फैक्टरी परिसर में तीन जगहों पर एयर क्वालिटी की मॉनिटरिंग के लिए उपकरण लगाए हैं। इनसे पीएम 10 व पीएम 2.5 के साथ नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड आदि की जांच की जा रही है। कचरा जिस स्थान पर रखा है, उस इलाके की धूल भी कचरे के साथ जाएगी। यदि कहीं कचरा गिरा है तो उस जगह की मिट्टी को भी पीथमपुर ले जाया जाएगा। इस मिट्टी और धूल की भी टेस्टिंग होगी। जांचा जाएगा कि कहीं मिट्‌टी भी तो जहरीली नहीं हुई। यहां सभी कर्मचारियों को सुरक्षा किट, मास्क आदि उपकरण दिए गए हैं। इसके बाद भी यदि किसी का स्वास्थ्य बिगड़ता है तो उसे तत्काल मौके पर ही उपचार दिया जाएगा।   अभी 337 टन जहरीला कचरा थैलियों में फैक्टरी के अंदर रखा है। इसे खास जंबू बैग में पैक किया जा रहा है। ये एचडीपीई नॉन रिएक्टिव लाइनर के बने हैं। इनमें मटैरियल में कई रिएक्शन नहीं हो सकता। कंटेनर को भेजने से पहले यहां वजन होगा और पीथमपुर में पहुंचने पर वहां भी वजन किया जाएगा। पीथमपुर में कचरे को रखने के लिए लकड़ी का प्लेटफॉर्म बनाया गया है। यह प्लेटफार्म जमीन से करीब 25 फीट ऊपर बना है। इस कचरे को कब जलाना है, यह फैसला सीपीसीबी के वैज्ञानिकों की टीम करेगी। वही उसे जलाने की पूरी प्रक्रिया तय करेगी। किस मौसम में, कितने तापमान पर और कितनी मात्रा में जलाया जाए, यह फैसला लेने से पहले सैंपल टेस्टिंग भी होगी। इसके बाद कचरे को रामकी एनवायरो में जलाया जाएगा।   गौरतलब है कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 6 जनवरी तक जहरीले कचरे को हटाने के निर्देश दिए थे। इससे पहले 3 जनवरी को राज्य सरकार को उच्च न्यायालय में रिपोर्ट पेश करना है। यानी, 2 जनवरी तक हर हाल में कचरा पीथमपुर भेजना ही है। रामकी कंपनी इसका निष्पादन करेगी। इस संबंध में भोपाल गैस त्रासदी राहत-पुनर्वास के संचालक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गाइडलाइन को फॉलो करते हुए कचरे को भोपाल से पीथमपुर ले जाया जाएगा। हाई कोर्ट के निर्देश में पूरी प्रक्रिया की जा रही है। आगामी 3 जनवरी को हाई कोर्ट में शपथ पत्र देना है। इसलिए कचरे को भेजने की प्रक्रिया सरकार इससे पहले पूरी कर लेगी।   जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध- कचरे को पीथमपुर में जलाने को लेकर कांग्रेस विरोध जता चुकी है। वहीं, गैस पीड़ित संघ भी आंदोलन कर चुके हैं। पीथमपुर में रक्षा मंच के नेतृत्व में कचरा जलाने का विरोध किया जा रहा है। गैस पीड़ित संगठनों के सदस्यों का दावा है कि 337 टन कचरा यहां मौजूद कचरे का एक प्रतिशत भी नहीं है। भोपाल ग्रुप फार इंफार्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा ने बताया कि यहां एक तालाब में जहरीला कचरा फेंका गया था। साथ ही 36 एकड़ जमीन में जहरीला कचरा दफन है। ऐसे में परिसर से कचरा इतनी आसानी से खत्म नहीं होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 December 2024

indore, Milk vehicle, overturned

इंदौर । शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दूध का वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। इस हादसे में वाहन के हेल्पर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।     जानकारी अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब वाहन खंडवा रोड पर दूध बांटने के लिए जा रहा था। इस दाैरान ब्रिज के पास लिंक रोड पर तेज रफ्तार दूध का वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में वाहन के हेल्पर अनुज यादव (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर रंजित, जो कैलाशपुरी का निवासी है, घायल हो गया। रंजित को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि रंजित चंदन भैया के दूध वाहन में काम करता था और खंडवा रोड पर दूध बांटने के लिए जा रहा था, जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 December 2024

indore, Lokayukta raids, assistant manager

इंदौर । इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार सुबह धार जिले के पीथमपुर स्थित आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था के असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। लोकायुक्त की अलग-अलग टीमों ने इंदौर, धार, और मानपुर में एक साथ पांच स्थानों पर दबिश देकर जांच शुरू की। धार में मंडलोई का बंगला, इंदौर में उनके भाई हेमराज का निवास और मानपुर में उनके भांजे का फार्म हाउस शामिल हैं। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।   सूत्रों की जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त पुलिस को असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई और उनके भाई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच के लिए उनके ठिकानों पर दबिश देकर सर्चिंग शुरू की। जांच में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने के कई तथ्य सामने आए। जांच के असिस्टेंट मैनेजर के पास पांच करोड़ 60 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिलने की बात सामने आ रही है। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने असिस्टेंट मैनेजर और उनके भाई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज किया गया है।   इंदौर लोकायुक्त के डीएसपी आरडी मिश्रा ने बताया कि मंडलोई भाइयों ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की हुई है। जांच के दौरान तीनों भाइयों की आय मिलाकर तीन करोड़ दो लाख 80 हजार पाई गई है, लेकिन इन्होंने चल-अचल संपत्ति पर जो व्यय किया है, वह करीब 5 करोड़ 60 लाख रुपये है। इस प्रकार की इनकी आय से अधिक संपत्ति 84 फीसदी ज्यादा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 December 2024

indore,   huge fire broke out ,plastic factory

इंदौर । इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में साेमवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग गई। देखते ही देखते आग विकराल हाे गई और फैलने लगी। आग की लपटें और उससे उठता काले धुएं का गुबार इतनी दूर तक फैल गया कि इसे आसपास के इलाकों से भी साफ देखा जा सकता था। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कढ़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियाें ने आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में लाखाें रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारण अज्ञात है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।   सांवेर रोड क्षेत्र में सोमवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। हालांकि, आग की तीव्रता को देखते हुए और दमकल गाड़ियों को बुलाने की जरूरत पड़ी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण फैक्ट्री के आसपास भारी मात्रा में धुआं फैल गया, जो हवा के जरिए दूर तक फैलता गया। आग की लपटें पास की एक केमिकल फैक्ट्री तक भी पहुंच गईं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। इस केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में और ज्यादा खतरा पैदा हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बहरहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, फ़ायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया है कि फ़ैक्ट्री में आग लगी थी, फ़ायर ब्रिगेड की सूचना पर मौक़े पर पहुंच गए थे। अभी तक 40 से 50 टेंकर पानी लग गया है, आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग के एसपी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, जांच के बाद ही इन सभी सवालों का खुलासा हो सकेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 December 2024

indore, Union Minister Naidu, inaugurated ATC

इंदौर । केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को इंदौर एयरपोर्ट पर नवनिर्मित एटीसी भवन और फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण किया गया। यहां वे कुछ देर तक एटीसी की सीट पर बैठे और सामने खड़े विमान के पायलट से बात की। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार एटीसी की सीट पर बैठा हूं। केन्द्रीय मंत्री नायडू ने इसके साथ ही यहां नए फायर स्टेशन और एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट बनाने के लिए तैयार गार्बेज प्लांट का लोकार्पण भी किया।   इस अवसर पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर एवं मप्र के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, चिंटू वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों, एयरपोर्ट अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों उपस्थिति रहे।   नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा कि मेरा पहली बार इंदौर आना हुआ है। सांसद सबसे ज्यादा दिल्ली में मिलते हैं और इंदौर की चर्चा करते हैं। इंदौर स्वच्छता में देश मे नंबर वन है। इसको देखने की इच्छा थी, आज स्वच्छता के शहर को देख लिया। उन्होंने इस दौरान इंदौर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर सिर्फ स्वच्छ ही नहीं है, यहां के लोगों के मन भी स्वच्छ हैं। इंदौर में अच्छी टीम है, जो शहर के विकास को आगे बढ़ा रही है। इंदौर में नए एटीसी टावर का लोकार्पण किया है।   उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की चार माह में 55 लाख कैपिसिटी करेंगे, जल्द ही सिंहस्थ से पहले नया टर्मिनल बनाएंगे। इसकी प्लानिग शुरू हो चुकी है। बड़े रनवे के लिए जमीन की आवश्कता है, इसके लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है। जमीन मिलते ही एयरपोर्ट के रनवे की कैपिसिटी बढ़ाएंगे। इसके बाद अमेरिका की उड़ान भी इंदौर में उतर सकेगी।   नायडू ने कहा कि उड़ान स्कीम के कारण देश के सभी एयरपोर्ट पर उड़ान की संख्या बढ़ी है। पहले 74 एयरपोर्ट थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद दस साल में दो गुना एयरपोर्ट हो चुके हैं। पहले भारत में 400 जहाज थे, जो दस साल में 800 जहाज हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में नब्बे एयरक्राफ्ट का कनेक्ट है, एयर लाइन से चर्चा कर जल्द नई कनेक्टिविटी शुरू करेंगे। सिंगापुर और बैंकाक की उड़ान शुरू करने के लिए भी एयर लाइंस से चर्चा कर रहे हैं। मोदी जी देश के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए हम सभी उनके साथ काम कर रहे हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव से स्प्ष्ट हो गया कि जनता भी मोदी जी के साथ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 December 2024

indore,  MP Public Service Commission ,candidates ends

इंदाैर । इंदौर में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन समाप्त हाे गया है। चार दिनों से आयोग मुख्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांगों को मान लिया गया है। आयोग की सहमति के बाद, कलेक्टर आशीष सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी शनिवार आधी रात को प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे। उन्होंने ढाई घंटे तक उनके साथ चर्चा की और रविवार तड़के 5 बजे आंदोलन को समाप्त करवाया। छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के लिए भोपाल रवाना हो गया है।   बता दें कि छात्रों का यह प्रदर्शन करीब 89 घंटे तक चला। प्रदर्शन में प्रदेशभर के करीब 2 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इस दौरान दो अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे थे। गुरुवार रात से आमरण अनशन पर बैठे अरविंद सिंह भदौरिया की हालत शनिवार को बिगड़ गई। जिसके चलते वे बेहोश हो गए। उन्हें ड्रीप चढ़ाई गई। अरविंद के साथ स्टूडेंट लीडर राधे जाट भी आमरण अनशन पर थे। शनिवार देर रात करीब 3 बजे कलेक्टर आशीष सिंह और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।   उन्होंने छात्रों को आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त करने के लिए राजी किया। देर रात मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, जिसे देखकर छात्र सकते में आ गए। कुछ समय बाद, कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर आयोग ने सहमति जताई है। हालांकि, कुछ मांगे फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन हैं, जिन पर आयोग बैठक करेगा। बाकी मांगों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद, पुलिस बल ने छात्रों को मुख्यालय से हटने के निर्देश दिए। आश्वासन मिलने के बाद छात्र संतुष्ट हो गए। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन स्थल को खाली कर दिया। गाैरतलब है कि कांग्रेस ने भी धरना दे रहे अभ्यर्थियों का समर्थन किया था। धरना प्रदर्शन के दाैरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार, कांग्रेस विधायक डॉ. हिरालाल अलावा भी स्टूडेंट्स की मांगों को समर्थन देने पहुंचे थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 December 2024

indore,  protest  candidates , MPPSC office

इंदौर । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के खिलाफ सैकड़ों अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी है। शनिवार को करीब दो हजार अभ्यर्थी धरना स्थल पर पहुंचे हैं। इंदौर के अलावा आसपास के शहरों से भी अभ्यर्थी यहां आ रहे हैं। धरना स्थल पर सुबह कई अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई करते नजर आए। वहीं, अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों में से एक अरविंद सिंह भदौरिया बेहोश हो गए। वे गुरुवार रात से राधे जाट के साथ आमरण अनशन पर थे, आसपास मौजूद अभ्यर्थी और यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें संभाला। दरअसल, अपनी विभिनन मागों को लेकर बुधवार सुबह दस बजे से नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) के बैनर तले सैकड़ों अभ्यर्थी एमपी पीएससी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। धरना खत्म करने को लेकर शनिवार को भी दिनभर जिला प्रशासन के अधिकारी दबाव बनाते रहे। साथ ही अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की बात कही, लेकिन अभ्यर्थियों ने धरना से उठने से साफ मना कर दिया। इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुद्दे को विधानसभा में उठाने पर जोर दिया। अभ्यर्थी यह धरना परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं दिखाने, 100 फीसदी रिजल्ट जारी करने, रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्तियां सहित अन्य मांगों को लेकर कर रहे हैं, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी आयोग इस मामले में कोई आश्वासन नहीं दे पाया है। हालांकि, जिला प्रशासन के अधिकारी धरना समाप्त करने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने धरना खत्म नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही एफआईआर का भी डर बनाया। गुरुवार रात आठ बजे से राधे जाट और अरविंद भदौरिया अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने मांगे नहीं माने जाने तक अनशन से उठने से इन्कार कर दिया है। धरना प्रदर्शन में शनिवार को अभ्यर्थी फिल्म पुष्पा के फेमस डॉयलॉग को भी लेकर पहुंचे। हालांकि यह डॉयलॉग स्टूडेंट्स पर बेस था। इसके अलावा स्टूडेंट्स अलग-अलग तख्तियां लिए नजर आए। आंदोलन को विधायक कमलेश्वर डोडियर ने भी समर्थन दिया है। इससे पहले युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह भी पहुंचकर धरने का समर्थन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस पूरे प्रदेश में सीएम के पुतले का दहन करेगी। वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि जो भी दल हमें समर्थन करना चाहते हैं वे सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाएं। हमें समाधान चाहिए। हालांकि, शुक्रवार शाम से देर रात तक दो बार अभ्यर्थियों की एमपीपीएससी अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें कोई समाधान नहीं निकलने पर अभ्यर्थी हड़ताल पर डटे हैं। अभ्यर्थी रणजीत ने बताया कि हम एमपीपीएससी के सचिव से लिखित में आश्वासन लेना चाहते थे, जिसके लिए वे तैयार नहीं थे। इसके चलते बैठक में कोई निर्णय नहीं निकला।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 December 2024

indore,Investment ,Dr. Yadav

इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है। विभिन्न सेक्टरों के साथ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री भी तेजी से आगे बढी है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेश 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 68 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। प्रदेश में म्यूचुअल फंड में सवा लाख करोड़ रुपये का निवेश है, जो यहां हुए विकास को दर्शाता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को इंदौर में आयोजित म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के दो दिवसीय निवेश मंत्रणा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कि प्रदेश सरकार का बजट सवा तीन लाख करोड़ रुपये है, जिसे बढ़ाकर सात लाख करोड़ रुपये ले जाने के बड़े लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। हम अनावश्यक खर्चों को कम करके आय में वृद्धि करने पर जोर देते हुए कार्य कर रहे है। देश और प्रदेश हर क्षेत्र में बड़े लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है। बदलते दौर में व्यवस्थाएं क्रांतिकारी रूप से परिवर्तित हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को सौर ऊर्जा पंप के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इस योजना के क्रियान्वयन से प्रदेश सरकार की बिजली पर खर्च होने वाली बडी राशि की बचत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2003 में पांच मेडिकल कालेज थे। वर्तमान में 30 मेडिकल कॉलेज है, जिसमें पांच हजार सीटे हैं। आने वाले समय में प्रदेश में 52 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी जोड़ो अभियान में प्रदेश में 2 नदी जोड़ो अभियान पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं से प्रदेश में वर्तमान सिंचाई का रकबा 45 लाख हेक्टेयर से बढ़कर एक करोड़ हेक्टेयर हो जाएगा। इससे प्रदेश में सिंचाई के साथ-साथ उद्योगों को भी लाभ मिलेगा। प्रदेश में सिंचाई क्षेत्र बढ़ने से विकास के साथ-साथ रोजगार बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड निवेश मंत्रणा कार्यक्रम में होने वाले मंथन के माध्यम से भविष्य के अच्छे सोपान निकल कर आएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, गौरव रणदिवे, म्युचुअल फंड एसोसिएशन के सेंट्रल इंडिया अध्यक्ष राजेश कूलवाल, अभिलाष जैन, अमित माहेश्वरी, प्रमोद सराफ सहित देश भर के बड़ी संख्या में म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 December 2024

indore,  Chief Minister landed , helicopter

इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर इन्दौर नित नई मिसाल पेश करता है। इसी क्रम में शुक्रवार को इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने जब अपना हेलिकाप्टर इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे एमआर-12 सड़क पर उतारा तो विकास की नींव पर जैसे पुख़्ता मुहर लग गई। इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह मुख्यमंत्री के साथ इस सड़क पर पहुँचे और इसकी मज़बूती और उपयोगिता की जानकारी उन्हें दी। यहां लव कुश चौराहे से बाइपास तक लगभग साढ़े नौ किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरा और यहीं से आगर के लिए रवाना भी हुआ। इस सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपये है।   इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि निर्माणाधीन एमआर-12 सड़क की लवकुश चौराहे से बाइपास तक सीधी कनेक्टीविटी है। इस सड़क के बनने से इंदौर शहर का ट्रैफिक दबाव कम होगा। इस सड़क के दोनों ओर 2 लेन सर्विस रोड भी रहेगा। इसके साथ ही फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, वृहद ग्रीन बेल्ट भी बनाया जाएगा। इसमें विद्युतीकरण का कार्य पूरी तरह अण्डरग्राउंड किया जायेगा। इस सड़क से 6 लेन रेलवे ओवर ब्रिज, 10 लेन रिवर ब्रिज, 6 लेन मेन कैरज-वे गुजरेगी। इस सड़क के प्रारंभ होने से उज्जैन, धार, रतलाम की तरफ से आने वाले यात्री जो भोपाल या खंडवा की तरफ जाना चाहते हैं, वे बिना शहर में प्रवेश किए सीधे ही जा सकेंगे। यह सड़क भोरांसला, कुम्हेड़ी, भाग्या, शक्करखेड़ी , लसुड़िया मोरी, तलावली चंदा और अरण्या 7 गांव से होकर गुजरती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 December 2024

indore,  woman troubled, police control room

इंदौर । इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में एक महिला ने शुक्रवार दाेपहर काे आत्महत्या करने का प्रयास किया। महिला ने पहले जहरीला पदार्थ खाया, इसके बाद साथ में लेकर पहुंची पेट्राेल काे अपने ऊपर डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। तभी यहां मौजूद पुलिसकमियों की नजर उस पर पड़ी और उसे रोक लिया। महिला ने बताया कि वह पति की प्रताड़ना से परेशान है। कई शिकायतें कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।   छोटी ग्वालटोली थाने के एसआई विजय ने बताया कि ​​​​​​हीरानगर में रहने वाली प्रिया जायसवाल (35) अपने पति गोलू के मामले में सुनवाई नहीं होने को लेकर रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची थी। यहां पर उसने पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसने आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने महिला को आग लगाने से रोक लिया। एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां उसकी हालत सामान्य है।   महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति गोलू जायसवाल का एक अन्य महिला के साथ संबंध है, जिसके कारण उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। महिला का आरोप है कि पति ने उसे छोड़ने को लेकर मारपीट भी की थी। महिला ने बताया कि उसने पहले भी कई जगहों पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जब कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। उसने यह घटना इंदौर के पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में, जहां अक्सर कई लोग मौजूद रहते हैं, वहां अंजाम दी। महिला को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 December 2024

indore,   young man fell, Hukam Chand Mill

इंदौर । इंदाैर में हुकुम चंद मिल के कुंए में रविवार शाम काे कचरा डालने गया एक व्यक्ति उसमें गिर गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक काे बाहर निकाला। युवक काे हादसे में मामूली चाेट आई है। गनीमत रही कि समय रहते युवक काे बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा डूबने से उसकी माैत हाे सकती थी।   जानकारी के अनुसार हुकुम चंद मिल के पास सर्वहारा नगर निवासी दीपक अनूठे के यहां बेटे की मान (मन्नत) थी। रविवार शाम करीब चार बजे वे कचरा फेंकने दीपक कुएं पर गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधा कुंए में जा गिरा। इस दाैरान बंद मिल में बने शिव मंदिर की वह देख-रेख करने वाले पुजारी विजय ने देखा ताे उसने तुरंत पुलिस और लाेगाें काे सूचना दी। पुजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीढ़ी डालकर युवक को निकालने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद भी वह चढ़ नहीं पा रहा था। इसके बाद एक युवक दूसरी रस्सी से कुएं में उतरा और उसे बांधकर ऊपर चढ़ाया गया। हालांकि कुछ ऊपर चढ़ने के बाद युवक ने फिर हाथ छोड़ दिए। इसके बाद कुएं के ऊपर रस्सी पकड़े लोगों ने उसे खींचकर बाहर निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। पुजारी विजय का कहना है कि यहां अधिकतर लोग कुएं में कचरा फेंकने आते हैं। आज भी यह व्यक्ति कुएं में कचरा फेंकने पहुंचा था। इस दौरान यह हादसा हो गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 December 2024

indore, Eurasian EAG Group, report with FATF

इंदौर । देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गत 25 नवंबर से शुरू हुई मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्त पोषण से निपटने के लिए यूरेशियन एशियन ग्रुप (ईएजी) की पांच दिवसीय 41वीं प्लेनरी बैठक शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह महत्वपूर्ण आयोजन ईएजी बैठक के चेयरमैन तथा एफआईयू रशिया के डायरेक्टर, रोसफिन मॉनीटरिंग के निदेशक यूरी चिखानचिन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक के समापन अवसर पर चिखानचिन ने बैठक के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एफएटीएफ के साथ संयुक्त रूप से आयोजित भारत की पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट की समीक्षा की गई और उसे मंजूरी भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि प्लेनरी बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत एफएटीएफ आवश्यकताओं के साथ तकनीकी अनुपालन के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इसकी एएमएल/सीएफटी/सीपीएफ व्यवस्था उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर रही है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद वित्तपोषण जोखिम की समझ, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, बुनियादी और लाभकारी स्वामित्व जानकारी तक पहुंच, वित्तीय खुफिया जानकारी का उपयोग और अपराधियों को उनकी संपत्ति से वंचित करना और प्रति-प्रसार वित्तपोषण उपाय शामिल हैं। ईएजी के सभी सदस्यों ने भारत को 'नियमित अनुवर्ती' श्रेणी में रखे जाने के लिए बधाई दी, जो पारस्परिक मूल्यांकन में सर्वोत्तम संभव परिणाम है। इसके अलावा ताजिकिस्तान पर एक प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई और उसे मंजूरी दी गई। ईएजी के चेयरमैन चिखानचिन ने कहा कि भारत के इंदौर में आयोजित ईएजी बैठक में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए ईएजी के सभी सदस्य देश, एफएटीएफ सचिवालय, एफएटीएफ-शैली के क्षेत्रीय निकायों (एमईएनएएफएटीएफ, एपीजी, ईएसएएएमएलजी) के प्रतिनिधियों के साथ-साथ आर्मेनिया, ईरान, यूएसए, जापान, सीआईएस एटीसी, ईडीबी, ईईसी, सीआईएस कार्यकारी समिति, आईएमएफ, न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी), सीएचएफआईयू, एससीओ, अजरबैजान, नेपाल, यूएई, सऊदी अरब और श्रीलंका के पर्यवेक्षकों और आमंत्रित प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया। चिखानचिन ने कहा कि 2024 के लिए नए मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण (ML/TF) जोखिमों के संबंध में ईएजी सदस्य राज्यों में परिचालन वातावरण की समीक्षा की गई। यह नोट किया गया कि मनी लॉन्ड्रिंग में तेजी से बहु-स्तरीय योजनाएं शामिल हो रही हैं, जिसमें पेशेवर "लॉन्डरर्स", क्रिप्टोकरेंसी, प्रॉक्सी व्यक्तियों (ड्रॉप्स) के भुगतान विवरण और नकदी शामिल हैं। आतंकवादी वित्तपोषण योजनाओं में अक्सर विदेशी सहित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजर्स और क्रिप्टो वॉलेट शामिल होते हैं, जो मुख्यरूप से प्रॉक्सी के नाम पर खोले जाते हैं। ईएजी की बैठक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सर्वोत्तम प्रथाओं की समीक्षा की गई, जिसमें राष्ट्रीय धन शोधन निरोधक प्रणालियों, विशेष परियोजना कार्यान्वयन और एएमएल/सीटीएफ डोमेन में वैज्ञानिक और शैक्षिक क्षमताओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। चिखानचिन ने बताया कि ईएजी पूर्ण बैठक के दौरान एएमएल/सीटीएफ में सर्वश्रेष्ठ अंतर-एजेंसी सहयोग के लिए एक वार्षिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। रूसी संघ को विजेता घोषित किया गया, जबकि बेलारूस और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना को पुरस्कार विजेता के रूप में मान्यता दी गई। रूसी प्रतिनिधिमंडल ने वित्तीय निगरानी के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण और कार्यप्रणाली केंद्र, ईएजी सदस्य देशों के लिए एक प्रमुख दाता और तकनीकी सहायता प्रदाता से परियोजनाओं पर अद्यतन जानकारी प्रदान की। पूर्ण बैठक ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सुरक्षा आंदोलन के आगे के विकास का समर्थन किया। रूस ने चौथे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सुरक्षा ओलंपियाड और वित्तीय सुरक्षा फोरम "सिरियस-2024" के परिणामों पर भी रिपोर्ट दी। ईएजी पर्यवेक्षक की स्थिति के लिए संयुक्त अरब अमीरात के आवेदन को मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि ईएजी पूर्ण बैठक के दौरान एएमएल/सीटीएफ क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ वित्तीय विश्लेषण के लिए ईएजी सदस्य देशों के वित्तीय संस्थानों के बीच अनुपालन पेशेवरों की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। विजेता कजाकिस्तान का एक प्रतिनिधि था, जबकि तुर्कमेनिस्तान और ताजिकिस्तान पुरस्कार विजेता थे। एक रूसी बैंक को ऑडियंस चॉइस अवार्ड मिला। यूरेशियन समूह की 20वीं वर्षगांठ मनाने के लिए प्रतिनिधिमंडलों का जश्न मनाने के लिए ईएजी प्लेनरी वीक के दौरान एक औपचारिक समारोह भी आयोजित किया गया। प्लेनरी ने वित्तीय क्षेत्र में नवाचार पर ईएजी/एपीजी कार्यशाला और कानूनी व्यक्तियों और व्यवस्थाओं के जोखिम मूल्यांकन पर ईएजी कार्यशाला के परिणामों का स्वागत किया, जो 41वें प्लेनरी वीक के दौरान आयोजित किए गए थे। उन्होंने बताया कि 42वीं ईएजी प्लेनरी मीटिंग 26-30 मई 2025 को मास्को में आयोजित की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 November 2024

indore, Indian hospitality impressed ,EAG Chairman

इंदौर । देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए यूरेशियन समूह की पांच दिवसीय 41वीं प्लेनरी की बैठक के चौथे दिन गुरुवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। चौथे दिन के दूसरे सत्र की बैठक में यूरेशियन समूह (ईएजी) के चेयरमैन और एफआईयू रसिया के डायरेक्टर यूरी चिकानचिन ने कहा कि 41वें ईएजी पूर्ण अधिवेशन के शानदार आयोजन और आतिथ्य ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया है। भारतीय मेजबानी ने सभी को अभिभूत किया है।   ईएजी चेयरमैन चिकानचिन ने कहा कि भारत दुनिया की अग्रणी और तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। स्थानीय उद्योग, वित्तीय क्षेत्र और शिक्षा को विकसित करने की उचित नीति ने सतत विकास का आधार तैयार किया है। कई विशेषज्ञ "भारतीय आर्थिक चमत्कार" के बारे में सही ही कहते हैं। इस बदलते माहौल में, भारत ने कालाधन के खिलाफ एक प्रभावी प्रणाली बनाई है, जो हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ टीम द्वारा किए गए मूल्यांकन के दौरान भी साबित हुई है।   चिकानचिन ने कहा कि हमने अपने कार्य समूहों की रिपोर्टों और बैठक सत्रों में देखा कि इन सभी प्रयासों में भारत की सक्रिय भागीदारी इसकी वैश्विक विश्वसनीयता और व्यापक प्रगति के प्रयासों के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। भारत ने मजबूत आधारशिला स्थापित करते हुए एक व्यापक प्रणाली की अखंडता का प्रदर्शन किया है।   उन्होंने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी, धन शोधन, आतंकवाद के वित्तपोषण और बाजार में हेराफेरी की नई संभावनाएं, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद का मुकाबला और उसे रोकने के लिए अच्छी तरह से विकसित कानूनी आधार, सुसंगत राष्ट्रीय समन्वय, सरकार का समग्र दृष्टिकोण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग आवश्यक है। भारत में क्रेडिट संस्थानों और वित्तीय मध्यस्थों को अपराधियों द्वारा फायदा उठाने से रोकने के लिए तंत्र भी विकसित किया गया है। खतरों और चुनौतियों से निपटने के लिए एएमएल/सीएफटी प्रणाली की क्षमता राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की निवेश अपील को बेहतर और मजबूती प्रदान करती है। इससे यह स्पष्ट होता है कि इतने सारे देश ईएजी समूह के पूर्ण सत्र में रुचि लेकर सभी पर्यवेक्षक, देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन इसमें शामिल होते हैं।   उन्हाेंने कहा कि हमने पहले ही जो विषय उठाए हैं, उनमें यूरेशियाई, एशिया-प्रशांत, मध्य पूर्वी और अफ्रीकी क्षेत्रों के लिए कई तरह के मुद्दे शामिल हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। बैंकों को ईमानदार रखना, फिनटेक का प्रबंधन करना, आभासी मुद्राओं से होने वाले जोखिमों को कम करना, अपराधियों को आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग करने से रोकना और भी कई वैश्विक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई, जो बैठक के उद्देश्यों को पूर्ण करती है।   ईएजी चेयरमैन ने  कहा कि बैठक के माध्यम से सक्रिय विचार-विमर्श और अनुभव साझा करने से खतरों को कम करने के लिए सही उपाय ढूंढने में मदद मिली है, जिसके लिए समग्र सरकार की मानसिकता और अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई को मजबूत करने की आवश्यकता होगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 November 2024

bhopal, Governor inaugurated , EAG Plenary Countries

भाेपाल । ईएजी (यूरेशियन ग्रुप) देशों की बैठक मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद की फंडिंग रोकने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। सभी बड़े देशों को एकजुट होकर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए एकजुट होकर बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। विश्व में आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए सभी ईएजी ग्रुप सदस्यों देशों का एकजुट होना बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इन्दौर में गुरूवार को 41वीं ईएजी प्लेनरी देशों की बैठक के उद्घाटन सत्र में माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कही।   राज्यपाल पटेल ने कहा कि भारत में डिमॉनिटाइजेशन, डिजिटलाइजेशन से पारदर्शी वित्तीय व्यवस्था के लिए विशेष प्रयास हुए। उन्होंने कहा आधुनिक तकनीक के उपयोग से अवैध वित्तीय गतिविधियों को रोकने के लिए और अधिक विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए ईएजी ग्रुप देश को मजबूत कूटनीतिक और सशक्त प्रयास करने की आवश्यकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति के लिए ईएजी ग्रुप देशों के प्रयास प्रभावी परिणामकारक सिद्ध होंगे।   कार्यक्रम को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा वित्त शोधन और आतंकवाद को वित्त पोषण की रोकथाम के लिए यूरेशियन देशो का ग्रुप महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा भारत सरकार टेरर फंडिंग के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है। भारत में काला धन अधिनियम, आर्थिक अपराध को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए गए है और यह लगातार जारी हैं। भारत में साफ और पारदर्शी वित्तीय प्रणाली के लिए जीएसटी, डिजिटल इंडिया के तहत विशेष प्रयास किए गए हैं। यूपीआई डिजिटल लेनदेन को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा हैं। भारत में परिवर्तन निदेशालय लगातार सशक्त हो रहा है। भारत की सभी एजेंसियां द्वारा मिलकर आतंकवाद और उग्रवाद को धन पोषित करने वालों, मनी लांड्रिंग पर प्रभावी और कड़ी कार्रवाई हो रही हैं। भारत के इन प्रयासों को और सशक्त बनने में ईएजी ग्रुप की बैठक महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।   जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की नगरी में ईएजी ग्रुप की बैठक गर्व का विषय हैं। उन्होंने कहा मनी लॉन्ड्रिंग सीधे तौर पर किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है, लेकिन जब यह आतंकवाद को पोषित करती है, तब विश्व शांति और सद्भाव के समक्ष गंभीर चुनौतियों को जन्म देती है। आतंकवाद को मिलने वाली वित्तीय मदद समस्त विश्व के लिए चिंता का सबब बनी हुई है इससे निपटने के लिए विश्व के बड़े देशों को एकजुट होना होगा। यह आयोजन वैश्विक अखंडता और मानवता के हित की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा नक्सलवाद और ड्रग्स का व्यापार भी मनी लॉन्ड्रिंग से बढ़ रहा हैं। इससे निपटना हमारे लिए बड़ी चुनौती हैं।     भारत के प्रयास सार्थक, प्रभावी और प्रशंसनीय ईएजी ग्रुप अध्यक्ष यूरी चिकानचिन ने कहा ईएजी ग्रुपों में भारत के प्रयास सार्थक, प्रभावी और प्रशंसनीय हैं। ग्रुप देशों ने विभिन्न सत्रों में बैठक के दौरान टेरर फंडिंग रोकथाम प्रयासों, मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की गई हैं। उन्होंने कहा भविष्य की चुनौतियों और उनकी रोकथाम के लिए भी बैठक में चर्चा की गई है। यूरेशियन सहित अफ्रीकी देशों सहित विश्व के अन्य क्षेत्रों में आतंकवाद को फंडिंग एक गंभीर चुनौति है। ईएजी ग्रुप की बैठक में तकनीकी और प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग के संबंध में चर्चा हुई हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रयास प्रशंसनीय हैं।     भारत को ईएजी ग्रुप देशों की बैठक की मेजबानी मिलना गर्व की बात भारत सरकार के वित्त सचिव संजय मल्होत्रा ने आतंकवाद को वित्त पोषण, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम, पारदर्शी अर्थव्यवस्था के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा यूरेशियन क्षेत्र में टेरर फंडिंग, मनी लांड्रिंग सहित नई चुनौतियों पर नियंत्रण के लिए ईएजी ग्रुप की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। उन्होंने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि ईएजी ग्रुप के जो भी देश शामिल है उनमें से कोई भी ग्रे सूची में नहीं है। उन्होंने कहा ग्रुप देशों के बीच बेहतर समन्वय के लिए विशेष प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। भारत को ईएजी ग्रुप देश की बैठक की मेजबानी का अवसर मिला। यह भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा आवश्यकता है कि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी और एआई का उपयोग सुरक्षा के बेहतर उपायों के लिए किया जाए। उन्होंने कहा मनी लांड्रिंग के साथ-साथ फाइनेंशियल फ्रॉड प्रभावित लोगों को असेट्स रिकवरी के लिए भी बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। भारत द्वारा इस क्षेत्र में भी प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।   कार्यक्रम में महापौर इन्दौर पुष्यमित्र भार्गव ने ईएजी अध्यक्ष यूरी चिकानचिन को इंदौर में मौजूद यूरेशियन गार्डन का प्रमाण पत्र भेंट किया। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ राज्यपाल पटेल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैठक में केंद्रीय वित्त अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में ईएजी प्लेनरी देशों के डेलिगेट्स एवं प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 November 2024

indore,   speeding car rammed, Tejaji Nagar bypass

इंदौर ।इंदाैर शहर के तेजाजी नगर बायपास पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार दाे युवकाें की माैत हाे गई, जबकि एक युवक गंभीररूप से घायल है। मृतक युवक ग्वालियर के रहने वाले है। रात में तीनों यहां पार्टी करने गए थे। अलसुबह वापसी के दौरान हादसा हो गया।   तेजाजी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना ओ स्टार सिटी के पास मंगलवार तड़के सुबह की है। यहां तेज रफ्तार हुंडई वरना कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूएफ 9951 डिवाइडर में घुस गई। हादसे में अमन (30) पुत्र वीरेन्द्र उपाध्याय, निवासी नागदेवता मंदिर के पास शिंपी कॉलोनी ग्वालियर और उसके साथी अवधेश (40) पुत्र श्रीवास पाठक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक परमीत घायल है। जिसे ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों विजय नगर इलाके में एक होटल में ठहरे हुए थे। वह किशनगंज इलाके की भगवती होटल में देर रात खाना खाने गए थे। इसके बाद अलसुबह उनकी कार डिवाइडर में घुस गई। मृतक के भांजे गौरव उपाध्याय निवासी गोले कॉलोनी, ग्वालियर ने पुलिस काे बताया की वह दूसरी कार में था। मामा अवधेश पाठक अपने दोस्त अमन के साथ राउ बायपास पर खाना खाने गए थे। यहां से कार अमन ड्राइव कर रहा था। सभी विजय नगर होटल जा रहे थे। मामा अवधेश पाठक साइड में बैठे थे और साथी परमीत पीछे की सीट पर। सुबह करीब साढ़े पांच बजे रुद्राक्ष नर्सरी, रालामंडल बायपास पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।     टीआई देवेन्द्र मरकाम के मुताबिक इस हादसे में अमन के भांजे गौरव उपाध्याय की क्रेटा कार भी पलटी खा गई। गौरव और उसके साथ में बैठे युवक को मामूली चोट आई है। टीआई के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी सामने आई है कि दोनों कार से रेस लगा रहे थे। इस दौरान अमन की कार डिवाइडर में जा घुसी। जबकि गौरव की कार खेत में जाकर पलटी खा गई। क्रेटा कार में बैठा गौरव और उसका साथी कार से निकलकर आया। उन्होंने देखा तब तक अमन और अवधेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने क्रेटा कार भी जब्त की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 November 2024

indore,   girl missing , drain

इंदौर । इंदौर के राजेंद्र नगर थाना इलाके में पिछले दाे दिनाें से लापता बच्ची का शव साेमवार काे घर के पास नाले से मिला है। बच्ची मानसिक रूप से कमजाेर थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर बच्ची का शव मिलने के बाद से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।   उल्‍लेखनीय है कि सुरेंद्रनगर (गुजरात) निवासी जीवन इंदाैर के राजेंद्रनगर थाना अंतर्गत शिव सागर कॉलोनी में अपनी पत्नी और छह वर्षीय बेटी के साथ माता-पिता से मिलने आए थे। शनिवार को उनकी बेटी अचानक गायब हो गई थी। बच्ची के लापता होते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया।परिजनाें बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस काे की थी। बच्ची के पिता ने बताया था कि उनकी पत्नी शालिनी ब्यूटी पार्लर चली गई थी। वह मैच देखने लग गए। चचेरा भाई ऋषि फोन पर व्यस्त हो गया और बच्ची खेलते-खेलते गायब हो गई। इसके बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की थी। पुलिस झाड़ियों और नाली में सर्चिंग करवा रही थी। सोमवार सुबह उसका शव नाले में मिला। एसीपी रूबीना मिजवानी के मुताबिक बच्ची मानसिक रूप से कमजोर थी। पूरी कॉलोनी में सर्चिंग की गई। कॉलोनी के पास झाड़ियां और नाली भी है। रहवासी, स्वजन और पुलिस ने सर्चिंग की लेकिन बच्ची नहीं मिली। पुलिस ने एसडीआरएफ की भी मदद ली।   कनाड़‍िया से 13 साल की बच्ची उधर कनाड़िया थाना अंतर्गत जीआरपी कॉलोनी से भी 13 वर्षीय बच्ची लापता हो गई। एसीपी कुंदन मंडलोई के मुताबिक बच्ची घर से लापता हुई है। तिलक नगर और कनाड़िया पुलिस द्वारा बच्ची की तलाश की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 November 2024

indore,Five-day meeting , Eurasian Group

इंदौर । देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में यूरेशियन ग्रुप (ईएजी) की 41वीं बैठक शुरू हो गई है। यहां ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर में हो रही इस पांच दिवसीय बैठक में 23 देशों से 180 से ज्यादा डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। बैठक में आतंकवाद में होने वाली फंडिंग को रोकने, मनी लांड्रिंग और साइबर क्राइम को लेकर ठोस कानून बनाने पर चर्चा होगी। बैठक के उद्घाटन सत्र में प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी शामिल हुए।   मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में विदेशी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत एक सनातन परंपरा वाला देश है, हमारे वेदों की ऋचाओं में लिखा है 'वसुधैव कुटुंबकम' विश्व एक परिवार है। जब हम विश्व की बात करते हैं, तो हमारे मित्र देश हों या अन्य कोई भी देश हम हमेशा सहायता के लिए खड़े रहते हैं। कोविड के दौरान पूरा विश्व संकट में था। उस समय भारत एक ऐसा देश था, जिसने काेराेना वैक्सीन बनाई। भारत ने अपने नागरिकों को वैक्सीन लगाने के साथ 100 देशों को वैक्सीन भेज कर सहायता भी की। भारत धीरे-धीरे ताकतवर बन रहा है। इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। हम विश्व में शांति के समर्थक हैं और विश्व शांति के प्रयास करेंगे।   विश्व की समस्याओं में आतंकवाद प्रमुख- कैलाश विजयवर्गीय ने ईएजी बैठक की मेजबानी का अवसर इंदौर को देने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज विश्व में जिस तरह की समस्याएं हैं, उसमें आतंकवाद प्रमुख है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के हर मंच से एक बात कहते हैं कि आतंकवाद किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया सकता। उन्हाेंने साइबर क्राइम को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि इस समय साइबर क्राइम की समस्या बढ़ रही है। दूर देश में बैठकर लोगों को लूटा जा रहा है। इस समस्या पर इस बैठक में बड़ा निष्कर्ष निकलेगा।   उन्होंने ईएजी के चेयरमैन का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे सिने अभिनेता राजकपूर हुआ करते थे। चेयरमैन उनकी तरह दिखते हैं और यह राजकपूर के प्रसंशक भी हैं। ईएजी के चेयरमैन यूरी चिंग ने ग्रुप की बैठक और एजेंडे की जानकारी दी।   भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हेड विवेक अग्रवाल ने बैठक के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने आयोजक संस्था की ओर से स्वागत भाषण देते हुए कहा कि देश के लिए यह गर्व का विषय है कि यह महत्वपूर्ण बैठक इंदौर में आयोजित हो रही है। उन्होंने इंदौर को जीवंत संस्कृति का शहर बताया और कहा कि यह भारत को प्रतिबिंबित करता है। यह शहर देवी अहिल्या जो कि एक न्यायप्रिय रानी थीं, के पुण्य और प्रताप का शहर है। उनकी दूरदृष्टि से इन्दौर एक ऐसा शहर बना जिसने वाणिज्य व्यापार में भी अपना स्थान बनाया।   इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासन की ओर से मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन्दौर शहर अपनी गर्मजोशी और सेवाभाव के साथ आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है। प्रशासन सदैव मेहमानों की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। इन्दौर का यह आयोजन न केवल विभिन्न मस्तिष्कों का मेल है अपितु आतंकवाद के वित्तपोषण जैसी चुनौतियों के लिए यहां किया गया बौद्धिक विमर्श विश्व में आतंकवाद के प्रसारण को रोकने में सहायक सिद्ध होगा।   महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इन्दौर ने प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता को साकार रूप दिया है। कई बार स्वच्छता में अपना परचम लहराया है। मध्य प्रदेश हृदय है तो इंदौर इसकी हृदय गति है। इंदौर जन सहभागिता के क्षेत्र में भी मशाल लेकर सबसे आगे चल रहा है और हम हरित ऊर्जा के लिए भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इन्दौर को स्वागत का यह अवसर मिला है। इंदौर में हो रही इस बैठक से वित्तीय अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग के ख़िलाफ़ रणनीति बनाने में एक कारगर उपलब्धि मिलेगी।   पांच दिन होंगे अलग-अलग स्तर के सत्र- ईएजी की 41वीं बैठक का आयोजन इंदौर में होने जा रहा है। पांच दिवसीय बैठक में प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र में टेरर फंडिंग और मनी लांड्रिंग के साथ साइबर क्राइम जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में 16 देश और 13 संगठन के प्रतिनिधि और एचओडी शामिल हो रहे हैं। भारत की तरफ से एचओडी के रूप में एडिशनल सेक्रेटरी विवेक अग्रवाल शामिल होंगे।   सभी देशों में भारत के रिपोर्ट सबसे बेहतर- भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी विवेक अग्रवाल ने बताया कि ईएजी की बैठक से पहले सभी बड़े देशों का एफटीए और ईएजी द्वारा वैल्यूशन किया गया था। इसमें भारत के अलावा अमेरिका, जर्मनी, कनाडा जैसे देश शामिल रहे। इनमें भारत की रिपोर्ट सबसे अच्छी आई है। भारत की इस रिपोर्ट पर पहले सत्र में आज चर्चा की जाएगी। इस रिपोर्ट को ईएजी में अपडेशन कराया जाएगा।   बैठक स्थल बीसीसी के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है। इसके लिए दूर-दर तक बैरिकेड्स लगाए गए हैं। मेहमानों के आने-जाने के दौरान मुख्य मार्ग पर आमजन की आवाजाही डायवर्ट की गई है। डेलीगेट्स कौन हैं, कहां ठहरे हैं, कब तक हैं, उनका क्या शेड्यूल है, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। कार्यक्रम स्थल की बैठक व्यवस्था, मेहमानों के प्रवेश और निर्गमन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश व्यवस्था, आवास व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सकीय व्यवस्था, अग्नि शमन व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर खास जोर दिया गया है। आयोजन स्थल पर मध्य प्रदेश की विरासत, कला, औद्योगिक विकास को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई गई हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 November 2024

indore,   huge fire broke , cooler warehouse

इंदौर । इंदौर के लसूडिया मोरी क्षेत्र में शनिवार देर रात एक कूलर गोदाम में भीषण आग गई। हादसे में गाेदाम के अंदर सो रहा एक कर्मचारी जिंदा जल गया। आगजनी की इस घटना में गाेदाम के पास ही स्थित लोडिंग गाड़ी की वर्कशॉप और मोटर वाइंडिंग वर्कशॉप भी चपेट में आ गई। कढ़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह करीब पांच बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया।   जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात करीब दाे बजे की है। देवास नाका लसूडिय़ामोरी स्थित पांचाल कम्पाउंड में श्री श्याम एयर कूलर, जो कि अनिल पुत्र राममिलन निषाद निवासी स्कीम 114 का बताया जा रहा है, उसके गोदाम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया था। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी मानी जा रही है। गोदाम में प्लास्टिक कूलर, घास और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसने पास में ही विपुल शर्मा के कृष्णा मोटर वाइंडिंग नामक वर्कशॉप को भी चपेट में ले लिया। यहां लोडिंग गाडिय़ों की रिपेयरिंग की जाती है।   फायर ब्रिगेड के एसआई सुशील दुबे ने बताया कि इस अग्निकांड में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रहने वाला 25 वर्षीय कर्मचारी राजू की जिंदा जलकर माैत हाे गई। बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में आग लगी इसके अंदर महंगे कूलर, जिनकी संख्या करीब 80 बताई गई है रखे थे, पूरी तरह जल गए। यह कूलर बंगलों एवं फैक्ट्रियों में लगाए जाते हैं। आग पर पूरी तरह काबू पाने में सुबह के पांच बज गए। पुलिस ने राजू का जला हुआ शव बरामद किया। इस हादसे में हुई जान-माल की हानि से क्षेत्र में शोक का माहौल है।   टीआई तारेश सोनी के मुताबिक रात दाे बजे राजू ने अपने मालिक को कॉल कर शॉट सर्किट की जानकारी दी थी। मालिक ने कुछ देर में आने की बात कही। राजू ने अपना मोबाइल टेबल पर रखा और आग बुझाने लगा। कुछ देर बाद आग बेकाबू हो गई तो सामने की वर्कशॉप के एक चौकीदार ने पुलिस और फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी। फायर टीम ने रात तीन बजे आग बुझाने का शुरू किया जो सुबह पांच बजे तक जारी रहा। आग में फंसे राजू का कंकाल अंदर मिला है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 November 2024

indore,  Police Commissioner ,High Court

इंदौर। शहर के सरकारी स्कूल में कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने के आरोप पर टीचर-पेरेंट्स के बीच विवाद हो गया था। इस मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की बेंच ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी कर अगली सुनवाई में पेश होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पूछा है कि कोर्ट के ऑर्डर के पालन में क्या कार्यवाही की गई है। क्यों न 30 अगस्त 2024 के आदेश का अनुपालन न करने पर अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए।   मामले में पैरवी करने वाले वकील अभिनव धनोतकर ने बताया कि स्कूल में छात्राओं को निर्वस्त्र कर चेकिंग के मामले में जनहित याचिका हाईकोर्ट में लगाई गई थी। वहीं, आरोपी टीचर जया पवार जमानत के लिए हाईकोर्ट गई थी। जहां कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी। और 30 अगस्त 2024 को पुलिस कमिश्नर को कहा था कि वे बताए कि मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध बन रहा है या नहीं। लेकिन, उसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई।   अधिवक्ता अभिनव धनोतकर ने बताया कि बुधवार को मामले में हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस एसए धर्माधिकारी की बेंच में सुनवाई हुई। जिसमें हमने कोर्ट को बताया कि कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर इंदौर को शोकॉज नोटिस देकर निर्देशित किया है कि एक सप्ताह में शपथ पत्र देकर बताए कि क्या कार्यवाही की है। साथ ही 25 नवंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर कोर्ट में उपस्थित होने के लिए भी कहा है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि 30 अगस्त को दिए गए ऑर्डर का पालन नहीं होने पर कमिश्नर के खिलाफ क्यों न अवमानना की कार्यवाही की जाए।   मामला 2 अगस्त 2024 का है। इंदौर के सरकारी स्कूल में टेस्ट (लोकल एग्जाम) के दौरान एक छात्रा के पास मोबाइल की घंटी बजी थी। शंका होने पर टीचर ने उसे क्लास से बाहर बुलाया। चेकिंग में उसके पास की-पैड वाला मोबाइल पाया गया। इसके बाद 7 अन्य छात्राओं की भी चेकिंग की गई। आरोप है कि सभी छात्राओं को बाहर बने बाथरूम के अंदर ले जाकर उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई। छात्राओं ने घर जाकर पूरी घटना बताई। जिसके बाद स्कूल पहुंचे पेरेंट्स ने जमकर हंगामा किया। पेरेंट्स कहना था कि स्कूल के अंदर इस तरह की चेकिंग करना गलत है। बच्चों के पास अगर मोबाइल मिले थे तो शिकायत पेरेंट्स से करनी चाहिए थी, न कि कपड़े उतरवाकर हर बच्चे की चेकिंग करना था। इसके बाद पेरेंट्स ने मल्हारगंज थाने में पूरे मामले में जांच के लिए एक आवेदन थाना प्रभारी को सौंपा था।   छात्राओं के आरोपों पर टीचर जया पंवार ने कहा था कि​एक छात्रा के पास मोबाइल मिल गया था। खुद को बचाने के चक्कर में मुझ पर आरोप लगाए गए हैं। मैंने साधारण रूप से छात्राओं की चेकिंग की। निर्वस्त्र कर चेकिंग करने जैसी बात ही नहीं है। अनुशासन व्यवस्था देखने वाले सर दूसरे स्कूल गए थे इसलिए जांच करने उनकी जगह मुझे भेजा गया था। पहले मनीषा मैडम ने छात्राओं की चेकिंग की थी। उन्हें दो रिंगटोन सुनाई दी थी। मनीषा मैडम को एक छात्रा के पास से जो मोबाइल मिला था, वो की-पेड वाला था। छात्रा से मोबाइल के बारे में पूछा। कॉल डिटेल चेक की तो सैंडी नाम दिखाई दिया।   उस नंबर पर फोन लगाया तो कॉलर लड़का निकला। उससे बात करने की कोशिश की लेकिन वो कतरा रहा था। छात्रा ने लड़के से कहा भी कि मैडम से बात कर लो। उसी लड़के ने छात्रा को मोबाइल गिफ्ट किया था। इसके बाद क्लास रूम के जिस हिस्से से दूसरे मोबाइल की रिंगटोन सुनाई दी थी, वहां भी हमने चेकिंग की। मैं अकेली नहीं थी, मेरे साथ तीन लेडी टीचर थी लेकिन टारगेट मुझे ही किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 November 2024

indore, massive fire ,water factory

इंदौर/महू । इंदाैर जिले के महू तहसील में मंगलवार दाेपहर एक वाटर प्लांट में भीषण आग लग गई। यहां जिलेटिन और प्लास्टिक बोतलों ने आग पकड़ी ली। घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया। कर्मचारी इधर उधर भागने लगे। सूचना के बाद दमकल वाहन सहित मानपुर नपा अधिकारी तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।           जानकारी के अनुसार महू तहसील के मानपुर इलाके में स्थित किनले वाॅटर कंपनी के प्लांट में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, दाेपहर के समय प्लांट में अचानक जोरदार धमाकों के साथ आग लग गई।आग लगने के बाद दूर-दूर तक लोगों को धुआं दिखाई दे रहा था। जिस समय आग लगी उस दौरान प्लांट में कई कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक प्लांट के अंदर आग के फैलते ही विस्फोट होने लगे। विस्फोट से डरकर कर्मचारी जान बचाकर वहां से भागे। जैसे-तैसे प्लांट के कर्मचारी अपनी जान बचाकर बाहर निकले। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी। प्लांट में आग कैसे लगी, उसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग लगने से प्लांट में मौजूद कई मशीनें और बोतल बनाने की यूनिट जल गई है। वहीं बॉयलर और प्लांट को भी आग से नुकसान हुआ है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही आग लगने के कारण की पड़ताल की जा रही है।       एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी ने कहा कि, "यह वॉटर प्लांट पानी की बोतल बनाने वाली कंपनी का है, जिसमें अचानक आग लगी है। मौके पर पहुंची मानपुर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया था। अभी आग कैसे लगी है। इसका पता लगाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, पंचनामा बनवाकर जांच की जा रही है। इधर घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर महू एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा भी मौके पर पहुंचे।       आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्लांट को काफी नुकसान हुआ है। एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी ने बताया कि सुबह 10 बजे मानपुर थाना क्षेत्र में किनले वाटर फैक्ट्री के प्लांट में आग लगी थी। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी था। फिलहाल आग पर कंट्रोल पा लिया गया है, लेकिन अंदर प्लास्टिक होने के कारण अब भी अंदरूनी तौर पर आग लगी हुई है, जिसे फॉर्म से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 November 2024

indore, Praveen Kakkar

मध्यप्रदेश की चर्चित शख़्सियतों में से एक प्रवीण कक्कड़ की बहुप्रचारित और बहुप्रतिक्षित पुस्तक ‘दंड से न्याय तक’ का विमोचन आज दिनांक 6 अक्टूबर को मध्यप्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री एस के दास, सीबीआई के स्पेशल प्रॉसिक्यूटर श्री मनोज द्विवेदी जी एवं साहित्यकार पंकज सुबीर के हाथों संपन्न हुआ। विमाचन समारोह में पुलिस, पत्रकार, साहित्यकार और इंदौर समेत मध्यप्रदेश के कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।  इंदौर की होटल श्रीमाया रेज़िडेंसी में संपन्न आयोजन में पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री दास ने कहा कि समाज को यह जानना जरूरी है कि कानून क्या है उनके अधिकार क्या है और अपने अधिकारों का उपयोग व कैसे कर सकते हैं। यह पुस्तक बहुत ही सही अवसर पर आई है। आज कानून में परिवर्तन को समझने की पूरे समाज को जरूरत है। अंग्रेजों के जमाने में जैसा आमजन को पुलिस से डर लगता था वह काफी हद तक खत्म हुआ है। पूरी तरह खत्म होने की दिशा में यह पुस्तक सार्थक कड़ी होने का कार्य करेगी।    विशेष अतिथि श्री मनोज द्विवेदी ने कहा कि कानून आमजन को सोशल जस्टिस दिलाने के लिए है। इसी पहल को लेकर नया कानून आया है। व्यक्ति कानून का जानकार रहेगा तो अपराध कम होंगे। इस विषय पर अब तक कोई पुस्तक नहीं आई है। ऐसे में कानून को समझने के लिए और धाराओं की जानकारी लेने के लिए यह पुस्तक उपयोगी साबित होगी। उन्होंने प्रवीण जी के टाइम मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहां की इन्हें हम पुलिस सेवा में भी समय प्रबंधन के लिए जानते थे, मंत्रालय और सचिवालय में भी इसी की चर्चा थी।  शिवना प्रकाशन के  पंकज सुबीर ने पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पुस्तक सिर्फ पुलिस अधिकारियों के लिए ही नहीं बल्कि हर आमजन के लिए महत्वपूर्ण है। यह पुस्तक बताती है कि कानून में कौन-कौन सी धाराएं बदल गई हैं। सोशल मीडिया के तूफान के बीच इस पुस्तक का आना एक सार्थक पहल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवीण जी को लोग एक पूर्व पुलिस अधिकारी और पूर्व ओएसडी के रूप में तो जानते ही हैं लेकिन एक लेखक के रूप में अब उनकी यह नई पहचान बनेगी। पुस्तक के लेखक श्री प्रवीण कक्कड़ ने पुस्तक को अपनी मां स्वर्गीय विद्यादेवी कक्कड़ को समर्पित करते हुए कहा कि मेरा जीवन पुस्तकालय से शुरू हुआ था कॉलेज में मैं काफी किताबें पढ़ता था। फिर पुलिस मुख्यालय, सचिवालय और मंत्रालय से होता हुआ फिर पुस्तकालय तक पहुंच गया है। जीवन में काफी उतार चढ़ाव आते हैं लेकिन जब भी आपको आगे बढ़ना हो तो आपको वह सीढ़ी छोड़ना पड़ेगी जिस पर आप मजबूती से खड़े हैं, अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलेंगे, तभी आप ऊपर की ओर बढ़ पाएंगे। उन्होंने पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के नये कानून ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’ (बीएनएसएस) और पुराने क़ानून ‘भारतीय दंड संहिता’ (आईपीसी) के बीच के बदलाव को मैने बेहद सरल भाषा में अंकित किया है। यह पुस्तक पुलिस, प्रशासन, क़ानून के विद्यार्थियों और वकीलों के साथ साथ आम जनता के लिये भी बेहद उपयोगी साबित होने वाली है। इस पुस्तक में पुराने और नए कानून में धाराओं के परिवर्तन, ऑनलाइन शिकायत सहित अन्य महत्वपूर्ण बदलाव की जानकारी है। इसके साथ ही दुनिया की बेस्ट पुलिसिंग सिस्टम और पुलिस सुधार के विभिन्न प्रयासों का भी उल्लेख है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्रीमती ज्योति जैन ने दिया। उन्होंने शिवना प्रकाशन परिवार की ओर से सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के सूत्रधार संजय पटेल  थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 October 2024

indore, High Court,arrest warrant

इंदौर । मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने धार जिले के कलेक्टर प्रियांक मिश्र और धार जिला पंचायत के मुख्य तत्कालीन कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) शृंगार श्रीवास्तव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। रोजगार सहायक को नौकरी से हटाने और अदालत के आदेश का पालन नहीं करने पर यह आदेश जारी किया गया है।   याचिकाकर्ता के अधिवक्ता प्रसन्ना भटनागर ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि याचिकाकर्ता मिथुन चौहान ग्राम पंचायत नालछा जिला धार में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ थे। वह 25 फरवरी 2017 को स्वास्थ खराब होने के कारण एक दिन कार्य पर उपस्थित नहीं हो सके। एक दिन की अनुपस्थिति को कदाचरण बताते हुए बिना जांच किए और बिना सुनवाई का अवसर दिए उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। उक्त आदेश को चुनौती देते हुए ग्राम रोजगार सहायक चौहान ने अपील प्रस्तुत की, लेकिन अपील भी निरस्त कर दी गई। जिसके बाद उन्होंने 2019 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में रिट याचिका प्रस्तुत की। इसके बाद उच्च न्यायालय ने इसे स्वीकार करते हुए 22 अगस्त 2023 को उसकी सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त कर दिया गया था। इसके साथ ही यह आदेश भी दिया गया कि ग्राम रोजगार सहायक को 50 प्रतिशत पिछले वेतन सहित वापस नौकरी पर रखा जाए।   इस आदेश को चुनौती देते हुए शासन के द्वारा अपील प्रस्तुत की गई, लेकिन 3 जुलाई 2024 को अपील भी निरस्त हो गई। अपील निरस्त होने के बाद भी हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया। याचिकाकर्ता ने अवमानना याचिका प्रस्तुत की, जिसमें 20 सितंबर 2024 को शासन को यह निर्देश दिए कि वह आदेश का पालन करें। इसके साथ ही 4 अक्टूबर 2024 को न्यायालय के समक्ष उपस्थित रहें। इसके बाद भी आदेश का पालन नहीं किया गया और न ही उक्त दोनों अधिकारी हाईकोर्ट में उपस्थित रहे। इसलिए न्यायालय द्वारा कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 October 2024

indore,  BJP leader , wife committed suicide

इंदौर । इंदौर में भाजपा नेता मोनू कल्याणे की हत्या के तीन महीने बाद उसकी पत्नी दीपिका कल्याणे ने बुधवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एमजी रोड पुलिस के मुताबिक दीपिका के परिजन उषा फाटक स्थित ससुराल से बुधवार सुबह करीब 9 बजे मृत अवस्था में लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे। परिवार ने बताया कि बुधवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।अभी साफ नहीं हो पाया है कि दीपिका कल्याणे ने यह कदम क्यों उठाया। प्रारंभित तौर पर यह बात सामने आ रही है कि पति की हत्या के बाद से वो सदमे में थी। अभी पुलिस को दीपिका का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।      दरअसल जून महीने में पोस्टर-बैनर लगा रहे भाजपा नेता माेनू कल्याणे की बाइक सवारों ने हत्या कर दी थी। दोनों आरोपित मोनू के घर के करीब रहने वाले थे। पुलिस ने इन्हें भोपाल से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद इनके मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी हुई थी। मोनू  की माैत के बाद से ही पत्नी दीपिका (32) गुमसुम रहने लगी थी। कई बार उसे परिवार के लोगों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन वो पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। दीपिका के देवर गणेश कल्याणे ने बताया कि भाई मोनू की हत्या के बाद से ही भाभी दीपिका तनाव में रहती थी, रोती रहती थी। वह कहती थी कि उसे भी मोनू (पति) के पास जाना है। वह बार बार मोनू को याद करती थी। कुछ समय पहले मायके महू में भी रही। तब भी मोनू को लेकर बात-बात पर रोती थी। मोनू की मौत के बाद एक बेटे और बेटी की जिम्मेदारी भी संभाल रही थी। वे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाना चाहती थी। बुधवार सुबह सबसे बड़ी भाभी ने उन्हें फंदे पर लटके हुए देखा।    घटना की सूचना मिलने के बाद मोनू कल्याणे के समर्थक अस्पताल पहुंच गए थे। इसके बाद उनके परिजन भी अस्पताल में मौजूद रहे। दीपिका द्वारा खुदकुशी करने से पूरे परिवार पर दुख का एक और पहाड़ टूट पड़ा। दो महीने पहले बेटे को खो चुके थे, अब बहू भी उन्हें छोड़कर चली गई। फिलहाल दीपिका के मायके के लोगों को जानकारी दे दी गई है। सभी महू से इंदौर पहुंच गए हैं। पुलिस को अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि आज ही उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चलेगा। पुलिस अभी घर से सुसाइड नोट तलाश रही है। परिवार से बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।      बता दें कि दीपिका पति और भाजपा नेता मोनू कल्याणे की 23 जून को 2024 को पीयूष और अर्जुन ने आधी रात 3 बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के घर ढहा दिए थे। दोनों आरोपी अभी जेल में है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 September 2024

indore,BJP MLA ,heart attack

इन्दौर । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट के भाजपा विधायक मधु वर्मा को मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ा है। परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल विशेष जूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।   जानकारी के अनुसार, 72 वर्षीय भाजपा विधायक मधु वर्मा मंगलवार सुबह घर पर थे। उन्होंने नाश्ता किया और दबाई खाई। इसके बाद वे बेहोश हो गए। वर्मा के सहयोगी उस समय घर पर ही थे। वे कार से उन्हें रिंगरोड स्थित विशेष जूपिटर अस्पताल लेकर पहुंचे और आईसीयू में भर्ती कराया। डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल कम होने से वे बेहोश हो गए थे। उनके भाई बलराम वर्मा ने कहा कि मधु वर्मा को अटैक आया है, लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है। उनका इलाज जारी है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।   विधायक वर्मा को हार्ट अटैक आने की खबर मिलते ही उनसे मिलने वाले और समर्थक विशेष जूपिटर अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक महेंद्र हार्डिया हॉस्पिटल में ही मौजूद हैं।   गौरतलब है कि मधु वर्मा राऊ विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को 35,522 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें पिछले साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में 151672 वोट मिले थे। मधु वर्मा इससे पहले इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें मध्य प्रदेश के पिछड़ा आयोग वर्ग के कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिल चुका है। फिलहाल, वे भाजपा के देवास जिले के प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 September 2024

indore, Public representatives , No Car Day

इंदौर । देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रविवार को नो कार डे मनाया गया। इस दौरान सुबह के वक्त बीआरटीएस लेन कारों से मुक्त रही, तो दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो गई और बड़ी संख्या में लोग कार से सफर करते नजर आए। नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस रुट पर आम लोगों की सुविधा के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ माय बाइक और ई रिक्शा उपलब्ध कराए गए, लेकिन सुबह कुछ घंटों बाद ही अधिकांश चौराहों में रोजाना की तरह कारों की लम्बी कतारें लगी रही।   नो कार डे के तहत रविवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पर यात्रा करते हुये आमजन को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर सिंह सुबह दो पहिया वाहन पर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यातायात नियमों का पालन करते हुये तथा हेलमेट पहन कर कलेक्टर बंगले से कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। विभिन्न मार्गों से होकर गुजरने के दौरान कलेक्टर सिंह को दो पहिया वाहन पर यात्रा करते हुये देखने पर आमजन नो कार डे के प्रति प्रोत्साहित हुये। कलेक्टर को दो पहिया वाहन पर यात्रा करते हुये देखने पर कई लोगों ने उनकी फोटो भी ली।   इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी सुबह 9.30 बजे अपने निवास सुदामा नगर से पलासिया के लिए साइकिल से रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में साइकिल राइडर्स भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने ई स्कूटर पर पत्नी के साथ सफर किया। बाद में उन्होंने एमआईसी सदस्यों के साथ ई-बस से दूसरे कार्यक्रमों में पहुंचे।   महापौर भार्गव ने कहा कि नो कार डे का यह दूसरा साल है। यहां लोगों को नो कार डे के लिए जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी स्वयं कारों का उपयोग नहीं करते हुए साइकिल ई-बाइक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर रहे हैं। इससे लोगों के बीच में एक संदेश पहुंचे। कारों का उपयोग एक दिन के लिए नहीं करें। यह पर्यावरण की दृष्टि से काफी लाभदायक रहेगा। पिछले साल नो कार डे के अवसर पर 13 फीसदी कारें कम चली थी और ईधन की भी बचत हुई थी।   अधिकारियों ने चलाई साइकिल, ई-स्कूटर पब्लिक ने बनाई दूरी ‌नो कार डे अवसर पर शहर के कई जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने कार की जगह साइकिल, ई-स्कूटर, और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग किया। मेयर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह के अलावा निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, एडिशनल कमिश्नर अभिलाष मिश्रा, आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी और एमआईसी मेंबर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अपने कार्यालय तक पहुंचे। लेकिन सुबह 11 बजे बाद से सड़कों और ट्रैफिक सिग्नल पर कारों की लम्बी लम्बी कतारें लगना शुरू हो गई।   व्यापारियों ने किया समर्थन बाइक और साइकिल से पहुंचे इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आह्वान पर शहर के बीआरटीएस सहित कई हिस्सों स्थानों पर व्यापारियों ने भी सहयोग किया। सुबह के वक्त दुकान खोलने पहुंचे कई व्यापारी कार की जगह साइकिल और बाइक से पहुंचे। एलआईजी चौराहे पर पूजा पाठ की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी विक्की कसेरा ने कहा कि रोजाना मैं दुकान कार से आता हूं, लेकिन आज शहर में महापौर के आह्वान पर नो कार डे मनाया जा रहा जिसका पालन करते हुए कई व्यापारी अपने दो पहिया वाहन से बाजार पहुंचे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 September 2024

indore,Special efforts ,Dr. Yadav

इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सांची दुग्ध संघ एवं कर्मचारियों को समितियों के माध्यम से सशक्त करते हुए प्रदेश में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। सांची दुग्ध संघ के किसी भी कर्मचारी अथवा आउटसोर्स कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। प्रदेश में वर्तमान दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने के लिये विशेष प्रयास किये जाएंगे।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार शाम को इंदौर में मांगलिया स्थित सांची दुग्ध प्लांट में आयोजित कर्मचारी संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण प्रेम से गोपाल कहलाए। उन्होंने गौमाता के प्रति प्रेम के कारण जीवनभर गोपाल कहलाने में आनंद महसूस किया। उन्होंने अपने मुकुट पर मोर पंख को स्थान दिया। भगवान श्रीकृष्ण ने गाय को सदैव महत्व दिया। उन्होंने पशुपालन के व्यवसाय से जोड़कर आय के साधन के साथ-साथ जीवन अमृत से जुड़ने का संकेत दिया।   मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के विकास के लिए विशेष प्रयास कर रही है। मध्य प्रदेश में 51 हजार से अधिक गांव हैं। बावजूद इसके दुग्ध उत्पादन में हम अन्य प्रदेशों के मुकाबले पीछे हैं। मध्य प्रदेश को दूध उत्पादन एवं उससे निर्मित होने वाले उत्पादों का विकास कर दुग्ध उत्पादन में नंबर वन बनाएंगे। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन और इनसे जुड़ी सहकारी समितियों को मजबूत किया जाएगा। सांची दुग्ध संघ के किसी भी कर्मचारी को वीआरएस नहीं लेना पड़ेगा तथा आउटसोर्स के किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला जायेगा। दुग्ध संघ को सशक्त बनाने के लिए इन कर्मचारियों को इसका सहभागी बनाया जाएगा।   उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाते हुए इसके टर्नओवर में बढ़ोत्तरी के ‍‍लिये भी विशेष प्रयास किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में दूध खरीदी पर पशुपालक को बोनस दिया जाएगा। दुग्ध संघ की वर्तमान समितियों की क्षमता का विकास करेंगे तथा प्रदेश में दुग्ध उत्पादन के साथ साँची दुग्ध और उसके उत्पादों की खपत को बढ़ाने के लिये विशेष प्रयास किए जाएंगे। सांची ब्रांड को और सशक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेशनल डेयरी डेवलपमेंट से एमओयू किया गया है। सहकारिता के माध्यम से इसे और सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कृषि विकास दर 25 प्रतिशत हुई है। पशुपालन को और अधिक बढ़ावा देने के लिये नई योजना के अन्तर्गत 10 से ज्यादा पशुओं का पालन करने वाले पशुपालकों को पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन पर अनुदान का लाभ देंगे।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा प्रदेश में बूढ़े पशुधन के संरक्षण हेतु गौशालाओं में ऐसे पशुओ को रखा जा रहा है। गौशालाओं का अनुदान भी बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में किसानों के दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी हेतु विशेष सम्मेलनों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने दुग्ध संघ कर्मचारियों से संवाद किया तथा उन्हें हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने साँची दुग्ध संघ के प्लांट का निरीक्षण भी किया।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव को साँची दुग्ध संघ की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, सांसद शंकर लालवानी, विधायकगण मालिनी गौड़, मधु वर्मा, मनोज पटेल तथा गोलू शुक्ला, गौरव रणदिवे, दुग्ध संघ अध्यक्ष मोती सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन, दुग्ध संघ कर्मचारी, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन सांची दुग्ध संघ के एमडी डॉ. सतीश कुमार एस ने देते हुए दुग्ध संघ संबंधी जानकारी दी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 September 2024

bhopal, Chief Minister ,development of Indore

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर तेजी से बढ़ता हुआ शहर है। इस शहर में विकास की अपार संभावनाएं है। मध्यप्रदेश और इंदौर शहर देश के मध्य भाग में स्थित है। इसको दृष्टिगत रखते हुए यहां का विकास सुनियोजित रूप से किए जाने की आवश्यकता है। अगर इंदौर शहर और मध्यप्रदेश का सुनियोजित विकास होगा तो इसका लाभ अन्य राज्यों को भी मिलेगा। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को इंदौर में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में इंदौर के चहुँमुखी विकास के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।       मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र एवं इंदौर रीजनल डेवलपमेंट एरिया के चहुँमुखी विकास के लिए कार्य-योजना तैयार होगी। इंदौर नगर निगम सीमा में शामिल 29 गांवों के विकास के लिए विशेष कार्ययोजना बनायी जायेगी। यह कार्ययोजना एक माह में तैयार करने के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा दिये गये। साथ ही निर्णय लिया गया कि इंदौर शहर के एलआईजी से नवलखा तक प्रस्तावित एलिवेटेड ब्रिज के स्थान पर आवश्यकता के अनुसार जंक्शनों पर 6 और ब्रिज बनाये जाएंगे। यह भी तय किया गया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में शामिल 29 गांवों और शहर की अन्य पुरानी बस्तियों के भू-स्वामित्व संबंधी मामले निराकृत हों और इनके नक्शे भी पास करने की व्यवस्था बनायी जाये। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि इन गांवों में वैध कॉलोनियों की तरह ही सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें। मुख्यमंत्री ने इंदौर जिले में स्वीकृत तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों को पूरा करने की समय-सीमा भी तय की।       बैठक में बताया गया कि एलआईजी से लेकर नवलखा तक एलिवेटेड ब्रिज के लिये मात्र तीन प्रतिशत की उपयोगिता ही मिली है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जब इतनी कम उपयोगिता आ रही है तो एलिवेटेड ब्रिज की जरूरत नहीं है। इसके बजाय वैकल्पिक व्यवस्था की जाये। एलिवेटेड ब्रिज की बजाय अलग-अलग जंक्शनों पर ब्रिज बनाये जायें। बताया गया कि 6 ओव्हर ब्रिज इस मार्ग पर बनाये जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसके लिये कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमृत योजना की भी समीक्षा की और निर्देश दिये कि शहर में 2047 की आवश्यकता को देखते हुए जल प्रदाय और सीवरेज लाईन के संबंध में कार्य-योजना तैयार कर कार्य शीघ्र प्रारंभ किये जायें। धनराशि के संबंध में भी प्लान तैयार हो।       डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर तथा आस-पास के क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। इन क्षेत्रों में सुनियोजित विकास की आवश्यकता है। इसको देखते हुए मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र एवं इंदौर रीजनल डेवलपमेंट एरिया विकसित होना चाहिये। इसके मद्देनजर इस क्षेत्र में शामिल होने वाले इंदौर, उज्जैन, धार, देवास के प्रत्येक ग्राम और हर क्षेत्र के समग्र और सुनियोजित विकास का प्लान तैयार होना चाहिये। सभी विकास एजेंसियां समन्वित रूप से विकास प्लान तैयार करें।       मुख्यमंत्री ने प्रगतिरत इंदौर-उज्जैन 4 लेन से 6 लेन सड़क, एमआर-11, एमआर-12, तेजाजी नगर से बलवाड़ा, इंदौर से हरदा सहित मास्टर प्लान की अन्य सड़कों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने निर्देशदिये कि उक्त कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किये जायें। साथ ही इंदौर बायपास से ग्राम पानोद, कम्पेल रोड, चन्द्रगुप्त मौर्य प्रतिमा से देवास-उज्जैन रोड तक 2 लेन मार्ग, इंदौर शहर में पश्चिमी बायपास का निर्माण, इंदौर शहर में पूर्वी बायपास रोड के संबंध में भी चर्चा की गई। निर्देश दिये गये कि उक्त सड़कों के कार्य सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र शुरू किये जायें।       डॉ. यादव ने इंदौर जिले में चल रहे विभिन्न सड़क निर्माण कार्य, फ्लाय ओवर एवं ब्रिज निर्माण, अंतर राज्यीय बस टर्मिनल, शासकीय विद्यालय के पुनर्घनत्वीकरण योजना, इंदौर बायपास कंट्रोल एरिया, जलप्रदाय योजना अमृत, कान्ह-क्षिप्रा नदी शुद्धीकरण हेतु प्रस्तावित कार्य, जलूद के 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की प्रचलित परियोजना, इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में इंदौर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित कार्य-योजना सहित इंदौर शहर के विकास से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली।       नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कान्ह एवं क्षिप्रा के शुद्धिकरण हेतु चल रहे कार्यों को परिणाममूलक और प्रभावी बनाया जाए। इस कार्य का परिणाम मैदानी स्तर पर भी दिखायी दें। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर से खुड़ैल तक 4 लेन सड़क बनाने और सांवेर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों, मार्गों के निर्माण की आवश्यकता बतायी। उन्होंने एमवाय अस्पताल को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करने की बात भी कही।       सांसद शंकर लालवानी ने आउटर रिंग रोड, लॉजिस्टिक हब तैयार करने और नई अनाज मण्डी आदि के संबंध में अपनी बात रखी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पश्चिमी रिंग रोड हेतु आवश्यक बजट, अमृत योजना-2.0 के तहत भी आवश्यक सहयोग और कार्मिक संरचना विकास के संबंध में अपनी बात कही। विधायक उषा ठाकुर, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक मनोज पटेल, विधायक मालिनी गौड़, विधायक गोलू शुक्ला, विधायक मधु वर्मा ने क्षेत्र विकास के लिये अपनी बात रखी।       बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला तथा राघवेंद्र सिंह, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक एम. आर. बघेल, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 September 2024

indore, Malwa-Nimad,  Dr. Mohan Yadav

इंदौर । केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के साथ इंदौर-मनमाड़ रेललाइन परियोजना के संबंध में इंदौर में आयोजित पत्रकारवार्ता को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से न सिर्फ विकास, पर्यटन, कृषि और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह परियोजना 138 करोड़ किलो कार्बनडाइऑक्साइड का उत्सर्जन रोकेगी, जो 5.5 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है। उक्त परियोजना पर्यावरण के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। सीधे तौर पर यह परियोजना भले ही मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लिए है, लेकिन इसका लाभ देश के हर अंचल को मिलेगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार इस परियोजना को समय से पहले पूर्ण कराने के लिए मिलकर काम करेगी।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन के रूप में आज मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। यह रेल पथ नहीं वरन मालवा-निमाड के आदिवासियों का विकास पथ है। इससे मालवा-निमाड़ क्षेत्र को संपूर्ण विकास होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ को महाराष्ट्र से जोड़ने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। इस परियोजना से आर्थिक कॉरिडोर के साथ धार्मिक कॉरिडोर भी विकसित होगा। यह परियोजना 2029 तक मूर्तरूप लेगी।  2029 तक पूरी होगी 18000 करोड़ रु. की परियोजना  केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में रेल नेटवर्क के विस्तार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आग्रह रहा है और इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना की स्वीकृति के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मीडिया को बताया कि इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना 309 किलोमीटर की होगी और इससे मध्यप्रदेश का मालवा-निमाड़ क्षेत्र सीधे मुंबई से कनेक्ट हो जाएगा। 18036 करोड़ की लागत वाली यह परियोजना 2029 तक पूरी हो जाएगी। इस रेल लाइन पर मध्यप्रदेश में 33 प्लाईओवर एवं 62 अंडरपास बनाए जाएंगे, ताकि ग्रामीण जनजीवन इस परियोजना से प्रभावित न हो। इसी तरह महाराष्ट्र में 12 फ्लाईओवर और 79 अंडरपास बनाए जाएंगे। चंबल, नर्मदा और तापी सहित अन्य छोटी नदियों में दो लाइन वाले पुल भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परियोजना के अंतर्गत बिछाई जाने वाली रेल लाइन पर 160 कि.मी.प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ सकेंगी तथा सिग्नलिंग के लिए कवच सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत जो सुरंगें बनाई जाएंगी, उनमें से 17.7 कि.मी. सुरंगें मध्यप्रदेश में बनाई जाएंगी। इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन मध्यप्रदेश में इंदौर, धार, खरगोन और बड़वानी जिलों तथा महाराष्ट्र में नासिक और धुले जिलों से गुजरेगी।  विकास को मिलेगी गति  केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर मध्यप्रदेश के फल, सब्जी, कपास आदि का उत्पादन करने वाले जिले, औद्योगिक क्षेत्र सीधे तौर पर मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट से जुड़ जाएंगे। परियोजना के अंतर्गत 102 लाख मानव दिवस का रोजगार पैदा होगा तथा जनजातीय बहुल जिलों से गुजरने वाली यह रेल लाइन जनजातियों के सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण योगदान देगी। परियोजना के अंतर्गत कुल 34 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 18 मध्यप्रदेश में और 16 महाराष्ट्र में होंगे। उन्होंने बताया कि कृषि, उद्योग, व्यापार आदि के विकास के साथ-साथ यह परियोजना धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। इस परियोजना के पूर्ण होने पर देश के तीन प्रमुख ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर, त्रयंबकेश्वर एवं घुष्मेश्वर रेल संपर्क द्वारा जुड़ जाएंगे। श्री वैष्णव ने बताया कि यह परियोजना 138 करोड़ किलो कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन रोकेगी जो कि 5.5 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है।    इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना से होगा आदिवासियों का विकासः डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज और कल का दिन मध्यप्रदेश के लिए आजादी के बाद सर्वाधिक खुशी देने वाले दिनों में से एक है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने सोमवार को इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना को हरी झंडी दी। आदिवासी अंचल निमाड़, बड़वानी और धार जहां हम केवल सर्वे के लिए पैसा मांगते रहते थे, वहां अब रेलवे ट्रेक का सपना साकार होने जा रहा है। इन क्षेत्रों में बहुत संभावनाएं बड़े पैमाने पर थी,लेकिन रेलवे ट्रेक के अभाव में आजादी के बाद से मालवा-निमाड़ और धार के कुछ क्षेत्रों में पलायन होता रहा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना ने उज्जैन से मुंबई तक का रास्ता जोड़ा है और यह त्र्यंबकेश्वर से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी। मोदी जी है तो सब मुमकिन है मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जिस तरह से एक झटके में 18 हजार करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है, पहले उसकी कल्पना भी करना मुश्किल था। लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है तो सब मुमकिन है। देश में 56 इंच का सीना रखकर भारत का मान-सम्मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश की कमान है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि हमारे ऊर्जावान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जब में कुछ दिन पहले दिल्ली में मिला था तो मैंने उनसे मीटर गेज से ब्रॉडगेज और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन वैष्णव ने कहा आपके प्रदेश में बहुत संभावनाएं है आप नई रेल परियोजना को लेकर आओ केंद्र सरकार उसे साकार करने में पूरी मदद करेगी। मध्यप्रदेश देश के मध्य में है और नई रेल परियोजना से मध्यप्रदेश का तो भला होगा ही,लेकिन मध्यप्रदेश  देश के मध्य में होने के कारण यहां से सभी दिशाओं में आवगमन और सुविधाजनक होगा और इससे देश के विकास में भी तेजी आएगी।   आदिवासी समाज एवं स्थानीय निवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस परियोजना से आदिवासी समाज एवं स्थानीय निवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। माइनिंग से लेकर मोटा अनाज उत्पादक यह पूरा बेल्ट है। मालवा से निकलने वाला आलू और नासिक से आने वाला प्याज यहां बड़े पैमाने पर फूड इंडस्ट्री के लिए,  परस्पर आवागमन के लिए उपयोगी रहेगा। यहां बडे पैमाने पर लॉजिस्टिक हब की भी बहुत बड़ी संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि यह रेल परियोजना 4 साल में डेवलप होगी तब तक राज्य सरकार भी विकास का रोडमैप बनाकर समान रूप से पूरे क्षेत्र में विकास के लिए संकल्पित है। हमारा इंदौर के आसपास के इलाकों में इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने का जो प्लान है,  उसमे भी हमें काफी मदद मिलेगी।  मालवा-निमाड़ को मिली बड़ी सौगातः डॉ. विष्णुदत्त शर्मा  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड को एक बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हमेशा से मध्यप्रदेश के प्रति लगाव रहा है। आज उसका परिणाम है कि मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ को महाराष्ट्र से जोड़ने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। इसके लिए हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि यह 18000 करोड़ की रेल की परियोजना मालवा -निमाड़ और महाराष्ट्र को जोड़ेगी, यह केवल रेल पथ नहीं है बल्कि मालवा निमाड के आदिवासियों के विकास का पथ है और इससे आर्थिक गलियारे के साथ धार्मिक कॉरिडोर भी विकसित होगा। इस क्षेत्र में आदिवासियों को विकास को गति इसके माध्यम से मिलेगी। इस परियोजना से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मालवा-निमाड़ के विकास को लेकर जो विजन है, वह पूर्ण होगा।  वर्षों पुरानी मांग आज साकार रूप ले रही है  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने कहा कि यह परियोजना 2029 तक साकार रूप लेगी। लंबे समय से स्थानीय लोग इस परियोजना की मांग कर रहे थे। क्षेत्रीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की इस बरसों पुरानी मांग के पूरा हो जाने पर मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और मध्यप्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का बहुत हृदय से आभार और धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है तथा इस परियोजना को कैबिनेट की स्वीकृति इसका सबसे बड़ा प्रमाण है।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 September 2024

indore,Truck hits ,couple

इंदौर । इंदौर-पीथमपुर रोड पर सोमवार सुबह एक दंपती हादसे का शिकार हो गए। नाैकरी पर जा रहे पति-पत्नी की बाइक काे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की माैत हाे गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं, घायल पति काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक ड्रायवर माैके से फरार हाे गया। पुलिस मामला दर्ज कर आराेपित की तलाश में जुट गई है।       जानकारी के अनुसार घटना पीथमपुर के पास सागौर कुटी के यहां की है। यहां धार रोड निवासी राजेन्द्र तोमर निवासी अपनी पत्नी निर्मलाके साथ बाइक पर पीथमपुर स्थित फैक्ट्री जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। निर्मला सड़क पर गिर गई। उसके सिर में चोट आने से उसकी मौत हो गई। लोगों ने मौके पर ट्रक को रोका और पति-पत्नी को अस्पताल भेजा। राजेन्द्र को पैर में चोट आई है। इस दाैरान माैका पाकर आराेपी ट्रक ड्रायवर माैके से फरार हाे गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने परिजनाें काे सूचित किया आैर घायल काे अस्पताल पहुंचाया। परिवार ने बताया कि दोनों की शादी को करीब 12 साल हो गए। उनके दो बच्चे हैं। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आराेपी ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 September 2024

indore,Speeding passenger bus ,overturned

इंदौर । इंदौर से महू आ रही एक उपनगरीय बस रविवार सुबह उमरिया स्थित टोल टैक्स के पास पलट गई। बस में कई यात्री भी सवार थे। प्राथमिक रूप से घटना में 4 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार निजी अस्पताल में जारी है। वहीं अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बस से निकाला और पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया गया। घटना के दौरान बस में महिलाएं और बच्चे भी माैजूद थे।       जानकारी अनुसार चौधरी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 4196 इंदौर से महू की ओर आ रही थी। शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे उमरिया स्थित टोल टैक्स के पहले अपना स्वीट्स रेस्टोरेंट के पास बस के सामने एक एक्टिवा आ गई। उसे बचाने में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में दुर्घटना के समय कई यात्री सवार थे। घटना के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई थी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। घटना के तुरंत बाद उमरिया टोल टैक्स पर 24 घंटे खड़ी रहने वाली एंबुलेंस भी काम आई और घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस में अत्यधिक घायल यात्रियों को समीपस्थ अस्पताल की ओर रवाना कर दिया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।घायल हुए दो यात्रियों की हालत गंभीर है। इनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दोनों को गंभीर चोटे आई हैं। हादसे के बाद बस में बैठे सभी यात्री घबरा गए थे। बस पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए थे।       मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टोल टैक्स के पहले अपना स्वीट्स के सामने जहां एक रास्ता मानपुर फोरलेन की ओर जाता है, तो वहीं दूसरा रास्ता महू के लिए फटता है। उसी स्थान पर बस अनियंत्रित होने की वजह से पलटी खा गई। इस घटना में बस में बैठे यात्रियों को तो चोट लगी है। साथ ही बस के पीछे चल रहे वाहन भी घटना की चपेट में आ गए और घायल हो गए।                

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 September 2024

indore, Jitu Patwari

इंदौर । इंदौर की पॉश कॉलोनी में शुक्रवार देर रात जीतू पटवारी समर्थक कांग्रेस नेता ने खुलेआम फायरिंग कर दी। फायर की शुरुआत उसने पहले घर के पीछे से ही की और कई फायर किए। कॉलोनी की सिक्योरिटी एजेंसी ने कांग्रेस नेता प्रमोद रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा हमलावर हो गई है। वहीं दूसरी तरफ जीतू पटवारी ने आराेपी काे पहचानने से इंकार कर दिया है।   तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के सिल्वर स्क्रीन में एक कारोबारी ने राइफल से हवाई फायर कर दिया। एक के बाद एक 4 फायर किए। घटना शुक्रवार रात 11.30 से 12 बजे के बीच की है। जैसे ही रहवासियों ने गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी, दहशत में आ गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि किस तरह शख्स रौब दिखाते हुए कॉलोनी में हवाई फायरिंग कर रहा है। उसके साथ दो अन्य युवक भी खड़े हुए हैं। प्रमोद रघुवंशी नाम के व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। सिक्योरिटी एजेंसी के गणेश सिंह, संतोष ठाकुर और गार्ड कमलसिंह परिहार ने बताया कि आरोपी प्रॉपर्टी कारोबारी भी है। तीन महीने पूर्व भी उन्होंने रात में हंगामा कर दिया था और एक युवक को बेटे के साथ मिलकर पीटा था। तब भी वीडियो वायरल हुए थे लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। केस दर्ज कराने वाले गार्ड कमलसिंह परिहार ने बताया रात में मेरी ड्यूटी थी। अचानक फायर की आवाज आने लगी। देखा तो प्रमोद रघुवंशी अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवा की ओर एक के बाद एक फायर कर रहे हैं। इससे पूरी कॉलोनी दहशत में आ गई। जैसे-तैसे सबको समझाया और रात में ही रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी से बंदूक जब्त की है।   भाजपा हुई आक्रामक वहीं मामला सामने आने के बाद भाजपा आक्रामक हाे गई है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जीतू पटवारी जी, आप इंदौर की सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में गोली चलाने वाले व्यक्ति को पहचानने से इंकार करो, इसके पहले ये रहे प्रमाण। ये शख्स आपका प्रतिनिधि है। आपका करीबी है। यह है उसके प्रमाण। बस अब इंतजार है आपके मौन टूटने का। कब आप इस घटना के विरोध में बोलेंगे? इनको कब अपने प्रतिनिधि पद से हटाएंगे? कब इन्हें कांग्रेस से बाहर करेंगे? कानून व्यवस्था पर कब सवाल उठाएंगे?   जीतू ने पहचानने से किया इंकार इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आराेपी काे पहचानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है। वैसे भी मैं किसी प्रमोद को नहीं जानता हूं। पूरे प्रदेश में घूमता हूं, कोई कहीं भी मिले और कुछ कर देगा तो क्या जीतू पटवारी जिम्मेदार माना जाएगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 August 2024

indore, One village,Barsana village

इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी विकासखण्डों में एक गाँव को चयनित कर बरसाना गाँव के रूप में विकसित किया जाएगा। इन गाँवों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों का प्रसार किया जाएगा और उन्हें जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। बरसाना गाँव में जहां एक ओर प्राचीन संस्कृति को पुष्पित और पल्लवित किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर जैविक खेती और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। इन गाँवों में विकास की नई दिशा तय की जाएगी। ग्रामीणों में मानवता, सामाजिक, सांस्कृतिक एकता के जन जागरण का प्रसार कर एक ऐसा समाज तैयार किया जाएगा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श और सिद्धांत दिखायी दें। इसके साथ ही प्रदेश के हर एक नगरीय निकाय में भी गीता भवन केन्द्र स्थापित किये जाएंगे।       मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को इंदौर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर "हर बालक कृष्ण, हर माँ यशोदा" की थीम पर आयोजित देश में अपने तरह के पहले एवं अनूठे कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस धर्ममय एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपस्थित बाल गोपालों और यशोदा माताओं का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। इस अनूठे कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक बच्चे बाल गोपाल और इतनी ही माताएं माँ यशोदा के रूप में मौजूद थीं। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह आलौकिक अनुभूति से सराबोर था। कार्यक्रम स्थल को भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं से चित्रित एवं सजाया गया था। मुख्यमंत्री ने उपस्थित बाल गोपालों को गोद में लेकर स्नेह से दुलार किया। मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी हुआ। उन्होंने बाल गोपालों को माखन मिश्री भी प्रसाद के रूप में खिलायी। बाल गोपालों को कृष्ण जन्माष्टमी के उपहार भी वितरित किये गए।       कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण उषा ठाकुर, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, मनोज पटेल, गोलू शुक्ला तथा मधु वर्मा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, पूर्व विधायक गोपी नेमा, सुदर्शन गुप्ता तथा संजय शुक्ला, गौरव रणदीवे, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।       कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र और उनसे जुड़ी लीलाओं और प्रसंगों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से सीख लेकर हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करना चाहिये। भगवान श्रीकृष्ण कोमलता, धैर्य, करूणा और प्रेम की प्रतिमूर्ति है। वे मानव जाति की रक्षा के प्रतीक भी हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में मानव जाति के कल्याण और धर्म की स्थापना के लिये अनेक लीलाएं भी की हैं। उन्होंने प्रकृति से प्रेम करना सिखाया है। ग्रामीण संस्कृति को बढ़ावा दिया है। माखन, दूध, दही को स्वास्थ रक्षक के रूप में प्रतिष्ठित किया है। उनका जीवन ग्रामीण संस्कृति को प्रोत्साहन देने का रहा है।       मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये हमने हर विकासखण्ड के एक गाँव को चयनित कर बरसाना गाँव के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में गीता भवन केन्द्र भी स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि हर माता यशोदा और बालक कृष्ण के रूप में अपना जीवन बनाएं। माँ यशोदा ममत्व की प्रतिमूर्ति है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब हर तीज, त्यौहार और पर्व पूर्ण हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आयोजित किये जाएंगे। समाज का हर वर्ग सभी तीज, त्यौहार और पर्व आनंद और उत्साह के साथ मनाएं।       डॉ. यादव ने कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित भजन "गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजबाला" सुनाया। इस भजन पर उपस्थित श्रोताओं ने स्वर से स्वर मिलाकर पूरे कार्यक्रम को धर्ममय कर दिया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध बांसुरी वादक बल्लू जी के बांसुरी वादन ने और माधवास बैंड की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में आलौकिक अनुभूति करायी। मुख्यमंत्री जी ने "हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की" के जयकारों से पूरे कार्यक्रम स्थल को उपस्थित बाल गोपालों और यशोदा माताओं के स्वर के साथ गुंजायमान कर दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 August 2024

indore,  farm house , Mhow collapsed

इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू के पास सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरल में गुरुवार देर रात एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई। इससे वहां सो रहे छह मजदूर मलबे में दब गए। शुक्रवार सुबह ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो हादसे का पता लगा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।       जानकारी के मुताबिक, इंदौर के एक वकील द्वारा ग्राम चोरल में फार्म हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। यहां काम करने वाले सभी मजदूर भी इंदौर के रहने वाले हैं। गुरुवार को काम खत्म होने के बाद सभी मजदूर रात में खाना खाकर निर्माणाधीन इमारत में ही सोए थे। इसी दौरान देर रात यह हादसा हो गया। निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से छह मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल सिमरोल थाना पुलिस मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रही है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मंगाई गई है। प्रशासन का अमला भी मौके पर पहुंच गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 August 2024

indore, Bulldozer runs ,revenue officers

इंदौर/भोपाल । इंदौर शहर में राजस्व अधिकारियों पर गार्डों से गोलियां चलवाने वाले आरोपित का घर प्रशासन ने रविवार सुबह ढहा दिया। पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की टीम सुबह 5 बजे कार्रवाई करने पहुंच गई थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपित सुरेश पटेल व अन्य के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है। ऐसी घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।       दरअसल, बुधवार, 14 अगस्त को तहसीलदार सैवाल सिंह, नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा और पटवारी मयंक चतुर व प्रदीप सिंह चौहान अरबिंदो हॉस्पिटल की जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे जैसे ही कब्जे पर बुलडोजर चला तो कब्जेदार सुरेश पटेल के गार्डों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक के बाद एक 28 राउंड फायर किए गए। मामले में बाणगंगा थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया था। शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने सुरेश पटेल, जयदीप, प्रदीप मिश्रा और जयकुमार शर्मा पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) की कार्रवाई की। वहीं, रविवार सुबह आराेपित सुरेश पटेल के अवैध निर्माणों पर नगर निगम द्वारा रिमूवल की कार्रवाई की गई। पटेल की कोठी को ढहाने में 7 जेसीबी और 3 पोकलेन मशीन लगाई गई थीं। करीब तीन घंटे में उसे ध्वस्त कर दिया गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 August 2024

indore,  team from South Korea , Independence Day celebrations

इंदौर । साउथ कोरिया का दल इन दिनों मध्यप्रदेश के भ्रमण पर इंदौर आया हुआ है। इस दल के सदस्य गुरुवार को महेश गार्ड लाईन पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को देखा। उन्होंने समारोह में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। इंदौर महेश गार्ड लाइन स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में पूर्ण गरिमा, उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ आयोजित मुख्य समारोह में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली।     कार्यक्रम में अपार उत्साह और उमंग के साथ राष्ट्रीय धुन के बीच जवानों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय महापर्व पर जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया और भारत की ज्वाइंट वेंचर कंपनी मरकबा ईसीडीएस का उक्त प्रतिनिधि मंडल प्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में निवेश योजनाओं के संबंध में प्रदेश के भ्रमण पर आया हुआ है। मरकबा ईसीडीएस कम्पनी द्वारा प्रथम चरण में लगभग 20 प्रोजेक्टस में दो हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावित किए गए हैं, जिससे 25 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इंदौर आए इस प्रतिनिधिमंंडल में जोओंग जोंग चेओल, खवांग ओन रेह्यू, जूनव्ही जो, गेल खांग, जुनसंग ली और वोसिओक चंग और राजेश भारद्वाज शामिल हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 August 2024

Amazing coincidence on Rakshabandhan after 90 years

  मध्यप्रदेश : सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है. ज्योतिष पदम् भूषण स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि वैसे तो सावन का पूरा महीना ही विशेष होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है। खासकर अंतिम सावन सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जो लोग किसी कारण सावन में किसी सोमवार का व्रत नहीं रख पाते, वो अंतिम सावन सोमवार का व्रत जरूर रखते है. इस वर्ष सावन की शुरुआत शिवजी के प्रिय वार सोमवार के दिन से हुई है और इसकी समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगी। यानी सावन माह के पहले दिन पहला सावन सोमवार व्रत रखा गया और अंतिम दिन ही आखिरी सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा, जोकि 19 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन भी होगा। सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं सावन के आखिरी दिन ही सोमवार पड़ने से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है. वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है।  रक्षासूत्र की डोर भाई बहन के रिश्ते को अटूट बना सकती है। इस बार रक्षाबंधन के दिन ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है। करीब 90 साल बाद रक्षाबंधन के दिन 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं। ग्रह-नक्षत्रो का यह अद्भुत संयोग भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत करेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है। वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सावन का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे में यह दिन बेहद शुभ साबित होगा। रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहेगा ये दो योग. 19 अगस्त को सुबह से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग और रवियोग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्यों में सिद्धियां प्राप्त होती है। ऐसे में इस समय में रक्षासूत्र बांधा जाए तो भाइयों पर आने वाली सभी बालाएं दूर होंगी और उन्हें आरोग्य होने का का वरदान भी मिलेगा,परंतु भद्रा रहने के कारण राखी नही बांध सकते हैं. पंडित शर्मा ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार 18 अगस्त को रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा कि शुरूआत हो रही है जो अगले दिन 19 अगस्त को 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। यह भद्रा पाताल लोक का भद्रा होगा। भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधने शुभ नहीं माना जाता है, ऐसे में 19 अगस्त को दोपहर में 1 बजकर 32 मिनट के बाद रक्षासूत्र बांधा जाएगा.  बाला जी ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा के अनुसार 19 अगस्त सोमवार को 1.33 दोपहर से शाम 7 बजे तक विशेष मूहर्त 5 घंटे तक रहेगा इसके अलावा 1 बजकर 33 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 25 मिनट तक रक्षासूत्र बांधने का शुभ समय है। इस समय में रक्षासूत्र बांधने से भाइयों को दीर्घायु के आशीर्वाद के साथ ऐश्वर्य और सौभाग्य का वरदान भी मिलेगा. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

MP ministers got charge of the district

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सोमवार (12 अगस्त) को जिले के प्रभारी मंत्रियों के नामों का ऐलान किया. मध्य प्रदेश के मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश के के 32 मंत्रियों लगभग सभी जिलों की जिम्मेदारी मिल गई है.  कई मंत्रियों को एक से ज्यादा जिले दिए गए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 8 महीने बाद मध्य प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुद जबलपुर, इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है.  मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास और राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल की जिम्मेदारी दी गई है. जैसा कि पहले ही कहा जा रहा था कि सीनियर मंत्रियों को बड़े जिलों की जिम्मेदारी दी जाएगी, ठीक उसी प्रकार से प्रभार वितरित किए गए हैं. कुंवर विजय शाह को रतलाम और झाबुआ, कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार, प्रहलाद सिंह पटेल को भिंड और रीवा,  राकेश सिंह को छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम, करण सिंह वर्मा को मुरैना और सिवानी, उदय प्रताप सिंह को बालाघाट और कटनी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह संपतिया उईके को सिंगरौली और अलीराजपुर, तुलसी सिलावट को ग्वालियर और बुरहानपुर, एदल सिंह कंसाना को दतिया और छतरपुर, निर्मला भूरिया को मंदसौर और नीमच, गोविंद सिंह राजपूत को नरसिंहपुर और गुना, विश्वास सारंग को हरदा और खरगोन का जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा नारायण सिंह कुशवाहा को शाजापुर और निवाड़ी, नागर सिंह चौहान को आगर और उमरिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर को शिवपुरी और पांढुरना, चैतन्य कश्यप को भोपाल और राजगढ़, इंदर सिंह परमार को पन्ना और बड़वानी, राकेश शुक्ला को श्योपुर और अशोक नगर, रामनिवास रावत को मंडला और दमोह का प्रभार मिला है.  मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कृष्णा गौर को सीहोर और टीकमगढ़, धर्मेंद्र सिंह लोधी को खंडवा, दिलीप जायसवाल को सीधी और गौतम टेटवाल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन का प्रभार दिया गया है. इसी क्रम मेंलखन पटेल को विदिशा और मऊगंज, नारायण सिंह पवार को रायसेन, नरेंद्र पटेल को बैतूल, प्रतिमा बागरी को डिंडौरी, दिलीप अहिरवार को अनूपपुर और राधा सिंह को मेहर का प्रभार दिया गया है

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

indore, Congress protest ,Municipal Corporation scam

इंदौर । इंदौर नगर निगम में पिछले दिनों फर्जी बिल सहित कई घोटाले उजागर हुए हैं। जिनकी जांच भी चल रही है। घोटालों के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मप्र कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी भी शाम‍िल हुए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने निगम परिसर में घुसने का प्रयास भी किया था। इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन चलाई। इसमें कुछ कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी घायल हो गए।       इंदौर नगर निगम में पिछले दिनों फर्जी बिल के साथ कुछ अन्‍य घोटालों का खुलासा हुआ है। इसके विरोध में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन का आह्वान किया था। मंगलवार काे नगर न‍िगम कार्यालय के पास प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान मप्र कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी के साथ अन्‍य वर‍िष्‍ठ नेता भी शाम‍िल हुए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की खातिरदारी करने पर सस्पेंड किए गए दोनों कांग्रेस अध्यक्षों सुरजीतसिंह चड्‌ढा और सदाशिव यादव को बहाल कर दिया गया है। दोनों प्रदर्शन के लिए लगाए गए मंच पर नजर आए। धरने के बाद कांग्रेसियों ने निगम मुख्यालय में घुसने की कोशिश की। कुछ कार्यकर्ता बैरिकेड फांदकर अंदर घुसने लगे।       पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस बल के साथ कांग्रेसियों की भिड़ंत 10 मिनट चली। उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, प्रदेश सहप्रभारी एवं सांसद कुलदीप इंदौरा ने प्रदर्शन स्थल पर ही एडीएम रोशन रॉय को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जीतू पटवारी ने धरना स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर निगम में घोटालों का मुद्दा उठाया। उन्होंने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में संभागायुक्त इंदौर से मिलने चलते हैं। जैसे ही कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 August 2024

indore,ED raids ,scam case

इंदौर । इंदौर नगर निगम के 125 करोड़ रुपये के फर्जी बिल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह घोटाले के मास्टर माइंड अभय राठौर और संयुक्त संचालक (ऑडिट) अनिल कुमार गर्ग के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। ऑडिट, अकाउंट्स विभाग के कर्मियों के अलावा निगम ठेकेदारों के 12 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई की जानकारी मिली है।       ईडी की टीम ने सोमवार सुबह सबसे पहले ऑडिटर अनिल कुमार गर्ग के निवास पर दबिश दी। ईडी की अलग-अलग टीमों ने मास्टर माइंड अभय राठौर और उसके बहनोई के घर भी छापेमारी की। अन्य आरोपितों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंची है। ईडी के अधिकारी सुबह से आरोपितों के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं और बताया जा रहा है कि अब तक उन्हें हार्ड डिस्क, फाइलें और कई अहम दस्तावेज मिले हैं।       फिलहाल ईडी की कार्रवाई रेणु वडेरा निवासी 6 आशीष नगर, मोहम्मद जाकिर निवासी 147 मदीना नगर, राहुल वडेरा निवासी 2 आशीष नगर, राजकुमार पिता पन्नालाल साल्वी निवासी 78 अम्बिकापुरी हरीश श्रीवास्तव निवासी 55 सुखदेवनगर, प्रो. एहतेशाम पुत्र बिलकीस खान निवासी 128 माणिक बाग, जाहिद खान निवासी 101 सकीना अपार्टमेंट अशोका कॉलोनी, मोहम्मद साजिद निवासी मदीना नगर, मोहम्मद सिध्दिकी निवासी मदीना नगर), उदयसिंह पुत्र रामनरेश सिंह भदौरिया निवासी 31-सी सुखलिया, मुरलीधर पुत्र चंद्रशेखर निवासी 697 शिव सिटी राऊ, मौसम व्यास के ठिकानों पर जारी है।       उल्लेखनीय है कि निगम के फर्जी बिल घोटाला मामले में पुलिस ने करीब 20 आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग के दर्ज किए थे। इनमें ठेकेदारों के अलावा, निगम अधिकारी, कर्मचारी आदि शामिल हैं। घोटाले का मास्टर माइंड अभय राठौर फिलहाल जेल में है। पुलिस अब तक राठौर सहित नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें ठेकेदार मो. साजिद, रेणु वडेरा, सब इंजीनियर उदय सिसौदिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर चेतन भदौरिया और कर्मचारी मुरलीधर जेल जा चुके हैं। आरोपित ठेकेदार मो. सिद्दिकी (ग्रीन कंस्ट्रक्शन इंजीनियर), इमरान खान (क्रिस्टल इंटरप्राइजेस) और मौसम व्यास (ईश्वर इंटरप्राइजेस) फरार हैं। इन पर इनाम घोषित है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 August 2024

indore, Action against teacher,examined

इंदौर । इंदौर की एक कन्या स्कूल में लड़कियों को कपड़े उतार कर मोबाइल की जांच करने वाली शिक्षका को विभाग में अटैच कर दिया गया है। दरअसल, बड़ा गणपति स्थित शारदा कन्या उमावि स्कूल में 10वीं की कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल मिला था, जिसके बाद महिला शिक्षिका ने अन्य छात्राओं को वाशरूम ले जाकर कपड़े उतरवाकर मोबाइल की जांच की थी।       शारदा कन्या उमावि में चल रही डीएड की परीक्षा के चलते स्कूल सुबह आठ से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे कक्षा 10वीं की एक कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल की रिंगटोन बजी। कक्षा ले रही महिला शिक्षिका ने मोबाइल जब्त कर लिया और चार अन्य छात्राओं की जांच के लिए उन्हें वाशरूम में लेकर गई। यहां उनके कपड़ों की जांच की, लेकिन मोबाइल नहीं मिला। शिक्षिका की हरकत के बाद घर जाकर छात्रों ने स्कूल में हुआ घटनाक्रम परिजनों को बताया। इसके बाद बड़ी संख्या में परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।       हंगामे के कुछ देर बाद ही पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों ने छात्राओं की जांच करने वाली शिक्षिका को हटाने की मांग की। मामले में परिजनों ने एक शिकायती आवेदन स्कूल प्राचार्य को दिया है। मामला बढ़ने पर कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षका को स्कूल से शनिवार को रवानगी कर दी गई। उन्हें स्कूल से विभाग में अटैच किया गया।       मामले में स्कूल की प्राचार्य सीमा जैन ने बताया कि स्कूल में सभी छात्राओं की जिम्मेदारी हमारी होती है। अनुशासन भी रखना होता है। एक कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल मिलने पर शंका के आधार पर अन्य चार छात्राओं को महिला शिक्षिका वाशरूम में लेकर गई और उनकी जांच की। यह सामान्य घटना थी।       प्राचार्य ने बताया कि दोपहर बाद अचानक कई लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। हमने पालकों से लिखित में शिकायत करने को कहा, जिसके बाद शिकायत पत्र दिया गया। जिस छात्रा के पास मोबाइल मिला था, उसकी मां ने टीसी निकालने का आवेदन कर दिया। हंगामे के दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 August 2024

indore,Four-day internal meeting ,Sangh

इंदौर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क विभाग की चार दिवसीय आंतरिक बैठक गुरुवार से शुरू हो गई। यह बैठक इंदौर में 4 अगस्त तक एमआर 10 स्थित प्राइवेट रिसोर्ट परिसर में चलेगी। चार दिवसीय बैठक में संपर्क विभाग के विभिन्न क्षेत्र और प्रांत के 180 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अलग-अलग मुद्दों पर विचार मंथन हो रहा है। बैठक के लिए संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सह कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल मौजूद हैं। संघ के 11 क्षेत्र और सभी प्रांत के संपर्क और सहसंपर्क प्रमुख के साथ ही राष्ट्रीय सहसंपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे और रमेश पप्पाजी भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।       हर साल देश के किसी एक बड़े शहर में होने वाली यह बैठक इंदौर में लंबे समय बाद हो रही है। इसमें चार दिनों में 24 से अधिक सत्र में संघ के अलग-अलग प्रांत और क्षेत्र के संपर्क और सहसंपर्क प्रमुख अपने सालभर के कामकाज का विवरण देंगे। बैठक में अलग-अलग 20 सत्र होंगे। इनमें संघ के अलग-अलग प्रांत और क्षेत्र के संपर्क और सहसंपर्क प्रमुखों के सालभर के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। फिर भविष्य में होने वाले आयोजनों, कार्यों व विस्तार की रणनीति बनाई जाएगी। पहले दिन बैठक में देशभर से शामिल होने वाले पदाधिकारियों के आने का सिलसिला चलता रहा। दोपहर तक 40 से ज्यादा पदाधिकारी इंदौर आ चुके थे।       संघ का संपर्क विभाग संघ और जनता के बीच संवाद की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इस बैठक में संघ के विभिन्न प्रकल्प के माध्यम से किए जा रहे सेवा और अन्य गतिविधियों को लेकर जन मानस के विचार भी वरिष्ठ नेतृत्व के सामने रखे जाएंगे। इनमें प्रतिनिधि पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी बात रख रहे हैं। हालांकि, संघ इस बैठक को लेकर खासी गोपनीयता रख रहा है। संघ का कहना है कि यह सालाना होने वाली बैठक है। सामान्य मुद्दों पर चर्चा होगी, कोई विशेष एजेंडा नहीं है। बैठक के लिए इस बार इंदौर को चुना गया है। बैठक के मद्देनजर सुदर्शन भवन की सुरक्षा चाक-चौबंद गई है। सड़क पर पुलिस के जवान तैनात हैं तो परिसर और भवन में स्वयंसेवकों की सुरक्षा टोलियों को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य गेट पर रंगोली और वंदनवार लगाए गए थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 August 2024

indore,  five decades , High Court

इंदौर । सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगाने वाले आदेश को केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया है, लेकिन इस मामले में गुरुवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने बेहद अहम टिप्पणियां की है। इंदौर हाईकोर्ट ने इस मामले में तत्कालीन केंद्र सरकार को तो कठघरे में खड़ा किया ही, साथ ही यहां तक कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि संघ जैसे लोकहित, राष्ट्रहित में काम करने वाले संगठन को प्रतिबंधात्मक संगठन की सूची से हटाने में केंद्र सरकार को पांच दशक लग गए।       दरअसल, मप्र उच्च न्यायालय में यह याचिका केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी पुरुषोत्तम गुप्ता ने एडवोकेट मनीष नायर के माध्यम से साल 2023 में दायर की थी, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा की जाने वाली सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों से प्रभावित होकर याचिकाकर्ता एक सक्रिय सदस्य के रूप में संघ में शामिल होना चाहते हैं। इसकी गतिविधियों का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन इसे प्रतिबंधात्मक संगठन में रखा गया है। याचिका में कहा गया है कि संघ गैर राजनीतिक संगठन है और याचिकाकर्ता को अन्य संगठनों की तरह इसकी गतिविधियों में शामिल होने का अधिकार है।       इंदौर उच्च न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल हिमांशु जोशी, डिप्टी एडवोकेट जनरल अनिकेत नायक ने शपथ पत्र पेश किया, जिसमें बताया गया कि केंद्र ने 09 जुलाई 2024 को ही आदेश जारी कर संघ को प्रतिबंधात्मक संगठन से बाहर कर दिया है।       सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने अहम टिप्पणियां करते हुए कहा कि देखा जाए तो केंद्र ने बता दिया है कि संघ को प्रतिबंधात्मक सूची से हटा दिया है और हमें यह याचिका निराकृत कर देना चाहिए, लेकिन इस मामले में कई अहम प्रश्न सामने आए हैं। ऐसे में हम विस्तृत आदेश जारी कर रहे हैं।       अदालत द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि साल 1966, 1970, 1980 में आदेश जारी कर प्रतिबंधात्मक सूची में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को डाला गया। यह मामला विशेष रूप से सबसे बड़े स्वैच्छिक गैर सरकारी संगठन में से एक से जुड़ा है। यह विस्तृत टिप्पणी इसलिए जरूरी है क्योंकि यह सार्वजनिक और राष्ट्रीय हित में काम करने वाले किसी भी प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संगठन को वर्तमान सरकार की सनक और पसंद के आदेश से सूली पर नहीं चढ़ाया जाए, जैसा कि आरएसएस के साथ हुआ है। बीते पांच दशकों से इसके साथ हो रहा है।       आदेश में कहा गया है कि सबसे बड़ी बात यह कि धर्मनिरपेक्षता का हनन न हो और अधिकारी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो केवल इसी सोच के आधार पर कोई बिना किसी रिपोर्ट, सर्वे के आधार पर जारी हो सकता है क्या? आखिर 1960 और 1990 के दशकों में आरएसएस की गतिविधियों को किस आधार पर सांप्रदायिक माना गया और रिपोर्ट कौन सी थी, जिसके कारण सरकार इस फैसले पर पहुंची। इस सोच पर पहुंचने का क्या आधार था। इस तरह की कोई रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश नहीं हुई, इसके लिए कई बार पूछा गया। हाईकोर्ट ने विविध सुनवाई में इन परिपत्र को लेकर सवाल उठाए, लेकिन जवाब नहीं मिला।       हाईकोर्ट ने आगे कहा कि सार्वजनिक ज्ञान का विषय है कि आरएसएस सरकारी सिस्टम के बाहर एकमात्र राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित स्वसंचालित स्वैच्छिक संगठन है, जिसमें सक्रिय रूप से भाग लेने वाले देश के सभी जिलों और तालुकों में सबसे अधिक सदस्य है। संघ की छत्रछाया में धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य और कई गैर राजनीतिक गतिविधियां संचालित हो रही है। जिनका राजनीतिक गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है। संघ के कई सहायक संगठन जैसे सरस्वती शिशु मंदिर, राष्ट्रीय सेवा भारती और अन्य हैं जो सामाजिक काम करते हैं।       अर्थ यह है कि संघ की सदस्यता लेने का लक्ष्य स्वयं को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल करना नहीं हो सकता है और सांप्रदायिक या राष्ट्रविरोधी या धर्मनिरपेक्ष गतिविधियों में शामिल होना तो फिर दूर की बात है। जब 50 साल पहले यह आदेश हुए तो इन बारीक अंतर को शायद नजरअंदाज किया गया। हर व्यक्ति को मौलिक अधिकार 14 और 19 के तहत अधिकार मिले हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 July 2024

indore, Elderly man ,shot himself

इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बुजुर्ग ने लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से बिस्तर पर लेटे-लेटे खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी लगते ही विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बंदूक जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।      जानकारी अनुसार पूरा मामला बुधवार देर रात का है। विजय नगर थाना इलाके के बड़ी भमोरी में रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग विजय शुक्ला ने अपने मकान में लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। उसने 12 बोर राइफल से बिस्तर पर लेटे-लेटे अपने गले पर फायर किया। गोली सिर के आरपार निकल गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी सीबीसिंह, विजयनगर एसीपी कृष्ण लालचंदानी मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। सुसाइड से पहले मृतक शुक्ला ने इंदौर में रह रही दो बेटी को मैसेज किया कि इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। उसमें लिखा कि वह परिवार को खुश रखना चाहता था। लेकिन रख नहीं पा रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्ला के पास सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी थी। इसके बाद मालवा मिल पर दुकान भी चलाते थे। बड़ा बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है। जबकि सुसाइड के वक्त छोटा बेटा हेंमत, बहू और तीन बच्चे अपने कमरे में थे। पत्नी की मौत हो चुकी है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना के बाद घर में शोक का माहौल है। शुक्‍ला के परिजन सदमे में हैं। वे अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। अब विजय नगर पुलिस केस फाइल करने के बाद जांच में जुट गई है। पुलिस टीम का कहना है कि जल्द ही सभी पहलुओं की जांच कर मामले का खुलासा किया जाएगा।           

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 July 2024

indore,Crackdown ,building illegal colonies

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा नगर निगम की जगहों  पर अब  वृक्षारोपण किया जाएगा और अवैध  कॉलोनी पर सख्ती से   रोक लगाई जाएगी ।मध्य प्रदेश सरकार का टारगेट  2 करोड़ पेड़ लगाने का था जिसे बढ़ा दिया गया है । खाली पडी नगर निगम की सरकारी जगहों  पर वृक्षारोपण किया जाएगा। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी  की अध्यक्षता  में  मंत्रालय में 16 नगर निगम के महापौर की बैठक  की  गई। बैठक में नगर निगम को लेकर चर्चा की गई । जिसमें  कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि नगर सरकार  व्यक्ति के रोज की दिनचर्या से जुड़ी होती है। जिसमे सुबह , सड़क, पानी से लेकर शाम को सोते समय मच्छर मारने तक की व्यवस्था नगर सरकार करती है। उन्होंने कहा की नगर निगम, नगर पालिका  प्रजातंत्र की सबसे महत्वपूर्ण लेयर है। उन्होंने ने ये भी कहा कि आज ओला नगर निगम के महापौर से छोटी-छोटी समस्याओं पर चर्चा की गई है। उन्होंने अवैध कॉलोनी पर सख्ती करने के निर्देश भी दिए ।     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 July 2024

indore, Threat to bomb ,Kendriya Vidyalaya

इंदौर। इंदौर जिले में महू तहसील के सिमरोल क्षेत्र अंतर्गत आने वाली आईआईटी परिसर स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम से प्रिंसिपल के ऑफिशियल आईडी पर मेल आया है। मेल गत शुक्रवार की शाम 5:22 बजे मिला। इसमें स्कूल को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की बात लिखी है। इस मामले में विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   जानकारी के अनुसार, 17 जुलाई की शाम को विद्यालय की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक मेल आया। इसमें 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। साथ ही उसमें कई गालियां भी लिखी हुईं हैं। मेल में आईएसआई भी लिखा था। स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत शुक्रवार को सिमरोल पुलिस थाने में की है। पुलिस अब मेल आईडी का आईपी एड्रेस ट्रेस कर रही है।   इस मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि स्कूल के मेल पर धमकी मिली थी। स्कूल प्रबंधन ने थाने में जानकारी देरी से दी है। एसपी ग्रामीण रितिका बसल के निर्देश पर सिमरोल पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में साइबर टीम भी जांच कर रही है।       डीएसपी हेडक्वार्टर ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि मेल में कई अपशब्द लिखे हैं। फिलहाल आईआईटी परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी है। सभी विद्यार्थियों को आईडी के साथ ही एंट्री दी जा रही है। वहीं अभिभावकों को गेट नंबर दो के बाद आने की अनुमति नहीं है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 July 2024

indore, Indore

स्वच्छता का रिकॉर्ड बनाने वाला इंदौर आज हरियाली का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए सुबह 6 बजे से जुटा हुआ है....... इंदाैर में आज 11 लाख  पाैधे लगाकर नया रिकार्ड बनाया गया......केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस अभियान में शामिल होने इंदौर पहुंचे..... उन्हाेंने पितरेश्वर हनुमान के दर्शन करने के बाद मां के नाम पर एक पेड़ लगाया......  इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने के साथ ही आज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेगा..... सुबह छह बजे महिलाओं ने शंख बजाकर महाअभियान की शुरुआत की.....चौबीस घंटे में 11 लाख पौधे लगाकर बनने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच रहे हैं......एक दिवसीय इस अभियान को मिलाकर इंदौर में कुल 51 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं........ रेवती रेंज को कुल नौ जोन और 80 सब जोन में बांटकर पौधारोपण किया जा रहा है...... अभियान के लिए 20 करोड़ रुपये के पेड़ दान में मिले हैं.......  करीब 90 एकड़ क्षेत्र में पौधारोपण किया जा रहा है.......केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इंदौर में पौधारोपण किया...... उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रेवती रेंज में पीपल का पेड़ लगाया हैं.......उन्हाेंने कहा कि पौधे बोवना एक कार्यक्रम होता है...... उसे बड़ा बनाना बड़ा कठिन होता है......अपने बेटे की तरह चिंता करना......यही वृक्ष बाद में मां की तरह आपकी चिंता करेगा.... एक शहर में 51 लाख पौधे लगाना और एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाना बहुत बड़ा संकल्प है......आज से इंदौर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण के नाम से भी जाना जाएगा...... ये दुनिया में मिसाल बनेगा.....अमित शाह ने पितृ पर्वत पर पित्रेश्वर हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए.....   इससे पहले रेवती रेंज में पाैधाराेपण कार्यक्रम की मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूजा-अर्चना के साथ की...... पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया.....मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुहूर्त में पौधा लगाकर महाअभियान का शुभारंभ किया.....मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दीवाना है...... तभी तो उनके एक आग्रह पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने इकट्ठा हो गया...... मोदी जी के सबसे स्वच्छ शहर के सपने को साकार किया वो शहर इंदौर है...... अब ग्रीन इंदौर का सपना भी साकार करेगा........मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम का पत्र मेरे लिए आया तो मेरी आंखों में आंसू आ गये.....  प्रधानमंत्री के लिए ये पूरा शहर कृतज्ञ है..... हम हर साल 51 लाख पौधे लगाएंगे......    पित ृ पर्वत पर पाैधाराेपण कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा भी शामिल हुए...उन्हाेंने कहा कि मैं अपने आपको खुशनसीब मानता हूं......... एक पेड़ मां के नाम इससे ऊपर क्या हो सकता है.......धरती हमारी मां है....... पेड़ धरती के साथ हमारी सेहत को भी स्वस्थ रखते हैं....... इंदौर का अभियान दुनिया को नई दिशा देगा....... पेड़ वाले बाबाजी के अभियान में हाथ बंटाएं .......  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 July 2024

 Indore, Ban , night culture

इन्दौर। इंदौर में नाइट कल्चर पर पाबंदी लगा दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर इंदौर में रात्रिकालीन बाजार एवं व्यवसायिक संस्थानों के संचालन में नई व्यवस्था लागू होगी। इस संबंध में शीघ्र ही नई कार्ययोजना बनाकर बाजार एवं व्यवसायिक संस्थाओं का संचालन रात्रि में होगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को पूर्व में इन्दौर शहर में निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक, बी.आर.टी.एस कॉरिडोर में विभिन्न व्यवसायिक/औद्योगिक/कार्यालय आदि संस्थानों के लिए 24 घण्टे संचालन संबंधी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।   दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से इंदौर संभाग के मंत्रियों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य विधायकों ने शहर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और ड्रग के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने और इंदौर में रात्रिकालीन बाजार एवं व्यवसायिक संस्थानों के संचालन के संबंध में नई व्यवस्था लागू करने सहित अन्य विषय रखे।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल निर्देश दिये कि इंदौर शीघ्र ही विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रात्रिकालीन बाजार, औद्योगिक संस्थान, कार्यालय संचालन आदि के संबंध में नई व्यवस्था लागू की जाएगी। ड्रग के अवैध कारोबार पर भी प्रभावी रूप से रोक लगाई जायेगी। बड़े दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने विगत 13 सितम्बर 2022 को म.प्र. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144, म.प्र. दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958, म.प्र. श्रम विधियां (संशोधन) और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम 2015 संशोधित कारखाना अधिनियम 1948 तथा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अन्तर्गत इन्दौर शहर में निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक 11.45 किलोमीटर, बी.आर.टी.एस. कॉरिडोर में विभिन्न व्यवसायिक/औद्योगिक/कार्यालय आदि संस्थानों को 24x7 अर्थात रात्रिकालीन सेवाओं (24 घण्टे) संचालन की अनुमति हेतु जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 July 2024

indore, Madhya Pradesh ,historical Bhojshala

इंदौर। मध्य प्रदेश के धार में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला को जैन मंदिर बताने वाली याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह याचिका निर्धारित प्रारूप में नहीं है। ऐसे में इस पर आगे सुनवाई नहीं की जा सकती। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से यह जरूर कहा है कि वे चाहे तो निर्धारित प्रारूप में दोबारा याचिका प्रस्तुत कर सकते हैं।   दरअसल, भोजशाला पर जेल समाज का दावा करते हुए मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के समक्ष यह याचिका नई दिल्ली निवासी सलेक चंद जैन ने दायर की थी। याचिका में दावा किया गया था कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा धार भोजशाला के किए गए सर्वे में जैन तीर्थंकर और देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं। इस बात के प्रमाण भी मिले हैं कि भोजशाला स्थल पर जैन गुरुकुल और मंदिर था। याचिका में भोजशाला में खुदाई में मिली जैन तीर्थंकर और देवी-देवताओं की मूर्तियों को जैन समाज को सौंपने की मांग भी की गई थी। शुक्रवार को न्यायमूर्ति प्रणय वर्मा की एकलपीठ के समक्ष इस पर सुनवाई हुई। करीब दो मिनट चली सुनवाई में कोर्ट ने याचिका देखने के बाद कहा कि यह निर्धारित प्रारूप में नहीं है। इसमें याचिका प्रस्तुत करने में हुई देरी की वजह भी स्पष्ट नहीं है। ऐसी स्थिति में याचिका पर आगे सुनवाई नहीं की जा सकती। याचिकाकर्ता चाहें तो निर्धारित प्रारूप में नई याचिका दायर कर सकते हैं। उसमें उन्हें यह भी बताना होगा कि याचिका प्रस्तुत करने में देरी क्यों हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 July 2024

indore, Five children died, orphanage

इन्दौर। इंदौर के एक अनाथ आश्रम में दो दिन में तबीयत बिगड़ने से अब तक पांच बच्चों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चों की मौत मंगलवार को हुई है। घटना शहर के पंचकुइयां स्थित युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केन्द्र में हुई। यहां रहने वाले 29 बच्चों को मंगलवार को चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अनाथ आश्रम में पांच बच्चों के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की जांच के निर्देश हैं। श्री युगपुरुष धाम आश्रम की प्राचार्य डॉ अनिता शर्मा ने कहा कि आश्रम में 204 बच्चे हैं। इनमें से पांच की मौत हुई और 29 का इलाज जारी है। जिन पांच बच्चों की मौत हुई, उनमें से दो को मिर्गी आती थी। अन्य अन्य की मौत के पीछे ब्लड इन्फेक्शन और फूड पायजनिंग की आशंका जताई है। मृत बच्चों के नाम शुभम उर्फ करण, आकाश, शुभ, दिव्या और छोटा गोविंद है। सभी की उम्र 5 से 15 साल के बीच है।   मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से इंदौर के अनाथ आश्रम के पाँच मासूम बच्चों के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और इंदौर जिला प्रशासन को घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा बीमार बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दुखद घटना की जाँच के लिए उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच करवाने तथा मल्हारगंज एसडीएम को उनके असंवेदनशील व्यवहार के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केन्द्र में हुई घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कलेक्टर आशीष सिंह मंगलवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ युगपुरूष धाम और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने बीमार बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिये। कलेक्टर आशीष सिंह दोपहर पश्चात पुन: युगपुरुष धाम भी पहुंचे। यहां उन्होंने विस्तार से निरीक्षण किया और घटना के संबंध में वस्तु स्थिति तथा अन्य जानकारियां प्राप्त की। कलेक्टर आशीष सिंह घटना की जानकारी मिलते ही स्वयं तो घटना स्थल पहुंचे ही, बाद में तुरंत अपर कलेक्टर राजेन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में फूड सेफ्टी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों का दल भी प्रारंभिक जाँच के लिए युगपुरुष धाम भेजा। दल ने निरीक्षण कर वस्तु स्थिति देखी। दल ने खाद्य सामग्री के सेम्पल भी जाँच हेतु लिये है। कलेक्टर ने चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि बीमार बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करें। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि युगपुरुष धाम के कुल 29 बच्चों को चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विगत दो दिनों में पांच बच्चों की मृत्यु हुई है। कलेक्टर ने एमवाय अस्पताल और चाचा नेहरू अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनाकर युगपुरुष धाम के प्रत्येक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी प्रारंभ करा दिया है। संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जाँच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित   कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये हैं कि बच्चों के बीमार पड़ने की घटना की विस्तृत एवं गहनता के साथ जाँच की जाये। उन्होंने संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जाँच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है। इस समिति में अपर कलेक्टर गौरव बेनल, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ. संध्या व्यास, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय की अधीक्षक एवं शिशु रोग विभाग की विभागाध्यक्षक डॉ प्रीति मालपानी तथा वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीलेखा जोशी को शामिल किया गया है।   कलेक्टर ने एसडीएम को हटाया कलेक्टर आशीष सिंह ने घटनास्थल पर तैनात मल्हारगंज क्षेत्र के एसडीएम ओमनारायण सिंह बडकुल को एसडीएम पद से हटाते हुए उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय में अटैच किया है। बड़कुल इस संवेदनशील विषय पर ड्यूटी के दौरान ठहाके लगाते दिखे थे, जिनका वीडियो वायरल हुआ था। मानसिक रूप से कमजोर बच्चों का आश्रम है इंदौर के पंचकुईया रोड स्थित श्री युगपुरुष धाम आश्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चों को रखा जाता है। यहां अलग-अलग जिलों से बच्चों को चाइल्ड लाइन या अन्य माध्यम से सौंपा जाता है। यहां फिलहाल 217 मानसिक दिव्यांग बच्चे (101 बच्चे और 116 बच्चियां) हैं। सरकारी रिकॉर्ड में सभी बच्चों के साथ मां का नाम यहां की आचार्य डॉ. अनीता शर्मा लिखा हुआ है। जो बच्चे 10-15 साल पहले आए थे, इन्हीं में से 18 बेटियां एक-एक बच्चे की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। आश्रम 2006 में 78 दिव्यांग बच्चों से शुरू हुआ था। युगपुरुष स्वामी परमानंदगिरि महाराज के सान्निध्य में यह संचालित हो रहा है। तब सभी की मां का नाम प्राचार्य अनिता के नाम पर और पिता की जगह आश्रम के सचिव तुलसी शादीजा का नाम लिखा गया। सभी के सरनेम स्वामीजी के नाम पर परमानंद रखे गए। आश्रम के पानी और भोजन पर रोक पांच बच्चों की मौत के बाद अब आश्रम के खाने और पानी की मनाही कर दी गई है। अब शेष करीब 180 बच्चों को पानी और खाने की जांच रिपोर्ट आने तक यहां का खाना नहीं दिया जाएगा। पानी-भोजन की डिलीवरी बाहर से ही कराई जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 July 2024

indore, 3 children , orphanage died

इंदौर। शहर के मल्हारगंज स्थित युगपुरुष धाम अनाथ आश्रम में बीते दो दिनों में तबीयत बिगड़ने से 3 बच्चों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह 12 बच्चों को चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आश्रम मैनेजमेंट ने इसकी पुष्टि की है। आश्रम संचालिका डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि आश्रम में 204 बच्चे हैं। इनमें से 3 की मौत हुई और 12 बच्चों का इलाज जारी है। जिन बच्चों की मौत हुई, उनमें से दो को मिर्गी आती थी, जबकि एक की मौत का कारण पता नहीं चला है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंच कर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्होंने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। आश्रम संचालिका डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि आश्रम में मप्र के अलग-अलग जिलों से लाए गए बच्चों को रखा गया है। इनमें से तबियत बिगड़ने के बाद एक बच्चे की मौत हो गई थी। 12 बच्चों की सोमवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक बच्चे की सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, एक अन्य बच्चे ने मंगलवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आश्रम की ओर से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को लेटर लिखकर मामले की जानकारी दी गई है। इसमें खून में इंफेक्शन होने की बात लिखी है। डॉक्टर्स इसे वेरिफाय कर रहे हैं। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एडीएम राजेंद्र रघुवंशी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि आश्रम में 204 बच्चे हैं। इनमें से तीन की मौत हो गई है, जबकि 12 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टर्स की टीम पहुंच गई है। वहीं, फूड सेफ्टी टीम भी जांच कर रही है। बच्चों की मौत की सूचना पर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह चाचा नेहरू अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने बताया कि सभी बच्चे मल्हारगंज स्थित युगपुरुष धाम आश्रम में रह रहे थे। इन्हें अलग-अलग जिलों से लाकर आश्रम को सौंपा गया था। मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक 12 साल के करण की सोमवार को तबीयत बिगड़ी और मौत हुई। मंगलवार सुबह 7 साल के आकाश ने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि रविवार को जिस बच्चे की मौत हुई उसे मिर्गी की बीमारी थी, जबकि सोमवार रात को जिस बच्चे की मौत हुई वह डिहाइड्रेशन का शिकार हुआ था। फिर भी दोनों की मौत का परीक्षण किया जाएगा। इधर, जानकारी मिली है कि बच्चों के खून में संक्रमण के कारण तबीयत बिगड़ी है। बच्चों की मौत के बाद पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार बच्चों की मौत डायरिया अथवा डिहाइड्रेशन और मिर्गी जैसी बीमारी से होने की आशंका है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। गौरतलब है कि इस आश्रम की शुरुआत वर्ष 2006 में की गई थी। स्वामी परमानंद गिरी के सानिध्य में यह आश्रम संचालित होता है। पता चला है कि इस आश्रम में सभी बच्चों के पिता का नाम आश्रम के सचिव तुलसी शादीजा के नाम पर और मां का नाम प्राचार्य अनीता के नाम पर है। सभी के उपनाम स्वामीजी के नाम पर परमानंद ही रखे गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 July 2024

bhopal, India

भोपाल/इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 क्रिकेट विश्व का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने शनिवार की रात बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया। इस मैच को लेकर देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश में भी खासा उत्साह नजर आया। भारत की जीत पर क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। हाथों में तिरंगा लेकर लोग सड़कों पर निकले और आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया।   इधर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टी 20 विश्व कप क्रिकेट मैच के अंतिम मुकाबले में भारत की ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त करना आसान होता है। यही भारतीय क्रिकेट टीम ने भी किया। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ ही भारतीय टीम के चयनकर्ता भी एक श्रेष्ठ टीम के चयन के लिए बधाई के पात्र हैं। भारत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करते हुए विजय पताका लहरा रहा है। यह समस्त राष्ट्र वासियों के लिए गर्व और विशेष प्रसन्नता का अवसर है। एक दिवसीय क्रिकेट मैच और टी 20 मुकाबलों में भारत की चौथी बार हुई जीत भारत को पुनः विश्व विजेता बनाने की उपलब्धि है जो क्रिकेट की दुनिया में मायने रखती है।   बता दें कि टी20 विश्व कप के फाइनल मैच को लेकर लोग शनिवार को सुबह से उत्साहित नजर आ रहे थे और टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया था। उज्जैन में भगवान महाकाल के मंदिर और सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भी भारत की जीत के लिए विशेष पूजा की गई। फाइनल मैच को देखने के लिए सभी बड़े शहरों में अनेक स्थानों पर बड़ी स्क्रिन्स लगाई गई थी, जहां लोगों ने रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाया।   इंदौर के राजवाड़ा जुटे हजारों लोग खूब हुई आतिशबाजी टी-20 विश्व कप में भारत की शानदार जीत पर इंदौर देर रात जश्न में डब गया। जैसे ही भारतीय टीम जीती, शहर में दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला। चारों तरफ पटाखों की गूंज सुनाई दे रही थी। क्रिकेटप्रेमियों का जमघट राजवाड़ा पर जुट गया। रात 12 बजे चौक के चारों तरफ भीड़ ही भीड़ थी। तिरंगा झंडा लेकर युवा राजवाड़ा की तरफ आ रहे थे। भारत माता की जय, सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी जैसे नारों से राजवाड़ा गूंज उठा। राजवाड़ा के अलावा छावनी, रीगल तिराहा, 56 दुकान व शहर के अन्य स्थानों पर भी जीत का जश्न मना। घरों में रखे पटाखे लोगों ने निकाल कर जलाए। राजवाड़ा रात एक बजे तक जश्न के माहौल से सराबोर रहा।     भारतीय टीम की जीत का प्रदेशभर में जश्न मनाया गया। भारतीय टीम ने जैसे ही दक्षिण अफ्रीका को हराया तो लोग टीवी सेट्स छोड़कर घरों से बाहर आ गए। सूनी गलियों में चहल-पहल शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद पटाखों के शोर चारों तरफ से सुनाई देने लगे। घरों के बाहर जश्न मनाने के बाद लोग सड़कों पर निकल पड़े और नाचकर अपनी खुशियों का इजहार किया। कई लोग परिवार के साथ वाहनों पर निकले। कोई नारे लगा रहा था तो कोई झंडा लहराकर खुशियां मना रहा था। लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाए और जमकर आतिशबाजी की। साथ ही एक-दूसरे को जीत की बधाई भी दी। देर रात तक भारतीय टीम की जीत का जश्न मना।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 June 2024

indore, Minor daughter

इंदौर। इंदौर में उच्च न्यायालय की अनुमति मिलने के बाद पिता को नाबालिग बेटी का लीवर ट्रांसप्लांट कर दिया गया है। करीब 12 घंटे चला ऑपरेशन सफल रहा। इसके बाद दोनों को आईसीयू में रखा गया है। यहां उनके ऑब्जर्वेशन को लेकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ अलर्ट मोड पर है। मध्य प्रदेश का यह पहला मामला है कि जिसमें नाबालिग बेटी ने अपने पिता को लीवर दान किया है।     दरअसल, नाबालिग बेटी ने अपने पिता को लीवर दान करने के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में गुहार लगाई थी। गुरुवार को कोर्ट ने नाबालिग बेटी की गुहार को स्वीकार करते हुए पिता को लीवर दान करने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद एक निजी अस्पताल में डॉ. अमित बरफा की टीम ने गुरुवार दोपहर करीब दो बजे लीवर ट्रांसप्लांट करने की प्रक्रिया शुरू की, जो देर रात दो बजे तक चली। ऑपरेशन सफल होने के बाद डॉ. बरफा ने बताया कि 'पिता और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। ट्रांसप्लांट के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आई है। एक हफ्ते के ऑब्जर्वेशन के बाद दोनों को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर सकते हैं।   गौरतलब है कि इंदौर के नजदीकी गांव बेटमा निवासी 42 वर्षीय शिवनारायण बाथम पेशे से कृषक हैं। वह करीब छह वर्ष से लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। डॉक्टरों ने करीब दो माह पहले उनसे कह दिया था कि उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट कराना पड़ेगा। इसके अलावा कोई अन्य उपचार नहीं है। शिवनारायण की बड़ी बेटी प्रीति अपने पिता को अपना लीवर देने को तैयार भी हो गई, लेकिन समस्या यह थी कि उसकी आयु 17 वर्ष 10 माह है और कानूनन एक नाबालिग अपना लीवर दान नहीं कर सकती थी। कोर्ट की अनुमति के बगैर डाक्टरों ने भी लीवर ट्रांसप्लांट से इनकार कर दिया था। इस पर परिजनों ने एडवोकेट नीलेश मनोरे के माध्यम से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य आयुक्त को आदेश दिया था कि वे नाबालिग की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि क्या वह लीवर का कुछ हिस्सा देने के लिए पूरी तरह से फिट है। गुरुवार को याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने नाबालिग बेटी को लिवर दान करने की अनुमति दे दी। इसके बाद लीवर नाबालिक बेटी का लीवर पिता को ट्रांसप्लांट कर दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2024

indore,  Muslim community ,adopted Sanatan Dharma

इंदौर। शहर में मुस्लिम समुदाय के करीब 35 लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया है। आयोजन शुक्रवार को स्थानीय खजराना गणेश मंदिर में हुआ। इसके लिए विधि-विधान से खजराना गणेश मंदिर में पूजन-पाठ और हवन किया गया। वैदिक पद्धति से सभी का शुद्धिकरण कराया गया। सनातन धर्म से प्रभावित होकर इन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है।     जानकारी के अनुसार कानूनन धर्मांतरण के लिए इन लोगों ने इंदौर कलेक्टोरेट में आवेदन दिया था। इसके बाद यह आयोजन किया गया। इनकी लीगल प्रोसीडिंग करने वाले एडवोकेट अनिल नायडू और राहुल राठौर ने इसकी पुष्टि की है। इन सभी लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा के नेतृत्व में इस्लाम छोड़ कर हिन्दू धर्म अपनाया है। इनमें से रोहित पहले हिन्दू था। उसने कुछ समय पहले मुस्लिम धर्म अपनाया था। अब उन्होंने घर वापसी की है।   विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण कर रहे सभी लोगों की घर वापसी हो रही है। इस्लाम छोड़ इन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है। मंदिर में हिंदू धर्म अपनाने के लिए अभी और भी लोग पहुंच रहे हैं। ये सभी इंदौर और आसपास के इलाकों में रहने वाले हैं।   शर्मा ने बताया कि सभी के बारे में कलेक्टोरेट कार्यालय में शपथ पत्र दे दिया है। इनमें इंदौर, देवास, सांवेर और अन्य जिलों के लोग शामिल हैं। सबसे ज्यादा 12-13 लोग इंदौर के हैं। महिला-पुरुषों की संख्या बराबर है। सभी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कैडर से प्रभावित होकर माना है कि सनातन से श्रेष्ठ कुछ नहीं हैं। उन्हें अपने धर्म के कट्टरपंथी कानून का पालन करने में दिक्कत आ रही थी। खासकर हलाला और तीन तलाक, जिस पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। सनातन में कोई कट्टरपंथी नहीं है।   सनातन धर्म अपनाने के बाद इन लोगों का नया नामकरण किया गया है। इनमें जमीन बी (58) अब जमना बाई, नीलोफर शेख (34) अब निकिता, अक्षा शेख (34) अब आकांक्षा, रज्जाक अब रोहित, अंजुम शाह अब आरती, अबरार अब अभिषेक, मुबारिक अब मनीष, रहमान अब हीरालाल, रईस अब राजू, रईस खान अब अर्पित, सुरया बी अब पूजा, मेहरु बी अब ममता, कालू खां अब करुलाल, रुकैया अब रुक्मणि, जरीना बी अब जानवी, जाकिर अब राहुल, रजिया अब रानी, शमीम शाह अब शानू, राबिया बी अब लाली, सलमा बी अब सरिता, रफीक मोहम्मद अब राहुल, राबिया बी अब रंजना, अल्फिया अब आशु के नाम से पहचानी जाएंगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2024

indore, African zebra,Madhya Pradesh

इंदौर। मध्य प्रदेश में पहली बार अफ्रीकन जेब्रा का जन्म हुआ है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (चिड़ियाघर) में रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे अफ्रीकन जेब्रा ने जन्म लिया। एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जामनगर से पांच माह पहले अफ्रीकन जेब्रा का जोड़ा लाया गया था। चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार बेबी जेब्रा और मां दोनों स्वस्थ हैं। पर्यटक जल्द ही इसके दीदार कर सकेंगे।   चिड़ियाघर प्रबंधन के अनुसार पूरे प्रदेश में जेब्रा सिर्फ इंदौर जू में है, जिनकी संख्या बढ़कर अब तीन हो गई है। जन्म लेने के कुछ ही घंटे बाद बेबी जेब्रा पैरों पर खड़ा हो गया और चहलकदमी करने लगा। इंदौर जू को यह जेब्रा का जोड़ा तीन राज्यों में तीन साल तक कोशिश करने के बाद मिला था। यह गुजरात के जामनगर से मिला था। अब इस जोड़े के बदले इंदौर से व्हाइट टाइगर जामनगर भेजा जाएगा। चिड़ियाघर के क्यूरेटर निहार पारुलेकर ने बताया कि अफ्रीकन जेब्रा के जोड़े ने रविवार रात करीब साढ़े दस बजे एक बच्चे को जन्म दिया है। मादा और बेबी जेब्रा दोनों स्वस्थ हैं। वह रातभर मां के ही पास रहा और सोमवार सुबह तक धीरे-धीरे पैरों पर खड़े होकर चहलकदमी करने लगा है। बताया गया है कि इंदौर चिड़ियाघर प्रबंधन ने इंदौर में जेब्रा का जोड़ा लाने के लिए लगातार प्रयास किए। अफ्रीकन जेब्रा के लिए मुंबई के वीरमाता जीजाबाई भोंसले चिड़ियाघर को प्रस्ताव भेजा था। साथ ही सेंट्रल जू अथारिटी से एनिमल एक्सचेंज के तहत अनुमति चाही थी। वहां से तब हरी झंडी मिल गई थी। इसके बाद अफ्रीकन जेब्रा को मुंबई चिड़ियाघर से इंदौर भेजने की तैयारी पूरी हो चुकी थी लेकिन महाराष्ट्र में फाइनल निर्णय लेने में दिक्कत आ गई और मामला अटक गया था। इसके चलते कर्नाटक और गुजरात से जेब्रा मांगा गया। अंतत: गुजरात से यह सहमति बनी। पांच महीने पहले ही जेब्रा का जोड़ा इंदौर आ गया। बदले में व्हाइट टाइगर जामनगर-गुजरात को देना तय हुआ है। अब जल्द ही इंदौर से व्हाइट टाइगर जामनगर भेजा जाएगा। गौरतलब है कि 52 एकड़ में फैले इंदौर के चिड़ियाघर में 1300 से ज्यादा वन्यप्राणी हैं। इनमें नौ शेर, 11 बाघ और चार तेंदुए शामिल हैं। यहां 10 शावकों ने बीते 11 महीने में जन्म लिया है। हिरण और सियार की संख्या पचास से अधिक है। यहां स्नेक और बर्ड हाउस भी बना है, जो यहां आने वाले लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। बर्ड हाउस में 40 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी हैं। ग्रीन विग मकाऊ, ब्लू एड गोल्ड मकाऊ, कैपडोवे, लारी, उड़ने वाली गिलहरी, ग्लाइडर सहित कई पक्षी शामिल हैं। इंदौर जू में कई बार एनिमल एक्सचेंज के तहत जानवरों को लाया गया है। यहां 80 से ज्यादा प्रजातियों के 245 से ज्यादा विदेशी पक्षी और जानवर आए हैं। इनमें सांप, मकाऊ, इगुआना, कछुए, पाकेट मंकी, फिनएच, कानोट, लारी सहित अन्य पक्षी शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 June 2024

indore, Accused of murder , BJP leader

इंदौर। इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मोनू कल्याणे की हत्या के दोनों आरोपितों को पुलिस ने सोमवार सुबह भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों यहां मंडीदीप क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के घर छिपे हुए थे। पुलिस दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद दोनों को लेकर इंदौर के एमजी रोड थाने पहुंची।     भाजपा नेता की हत्या के दोनों आरोपिताें पीयूष और अर्जुन को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने मोनू की कॉल डिटेल भी खंगाली थी। इंदौर-भोपाल रोड के टोल नाके पर दोनों बाइक से जाते दिखाई दिए थे। दोनों की आखिरी लोकेशन मंडीदीप के आसपास मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने दोनों की घेराबंदी कर ली थी। पुलिस ने सोमवार सुबह दोनाें को हिरासत में ले लिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 June 2024

indore,  airport received ,bomb threat

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एयरपोर्ट के ई मेल आईडी पर दी गई। इस मामले में एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी करण पुत्र आलोक तिवारी ने एरोड्रम थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। धमकी भरा ईमेल आने के बाद इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर सीआईएसएफ टीम ने चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन एयरपोर्ट पर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।   एयरपोर्ट की ओर से शुक्रवार को दी जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट डायरेक्टर की मेल आईडी apdiindore@aai.aero पर गुरुवार सुबह 10.26 मिनट पर BOMB विषय पर मेल आईडी nobody@dizum.com से मेल मिला। जिसमें पेट्रिक नामक सख्स द्वारा एयरपोर्ट पर बम प्लेस करने की धमकी दी गई। जिसमें किसी संगठन का जिक्र नहीं किया गया। मुख्य सुरक्षा अधिकारी करण तिवारी ने एरोड्रम पुलिस को आवेदन दिया है। आवदेन मिलने के बाद केस दर्ज किया गया है।   इससे पहले गत 18 जून को भी इंदौर- भोपाल सहित देशभर के 50 एयरपोर्ट को बम से उडा़ने की धमकी दी गई थी। अज्ञात शख्स ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा ये ई-मेल भेजा था। भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने गांधीनगर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। शिकायत के आधार पर सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की। वहां मौजूद लोगों की भी चेकिंग की गई। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।   इसी तरह 29 अप्रैल 2024 को भी सुबह 9.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन के पास ऑफिशियल मेल पर अज्ञात आईडी 666darktriad@gmail.c om से मेल किया गया था, जिसमें लिखा है कि एयरपोर्ट परिसर और कुछ एयरलाइंस के प्लेन में बम प्लांट किए गए हैं। इन्हें जल्द एक्टिव कर उड़ा दिया जाएगा। इससे पहले 12 मई 2024 को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के साथ ही दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 June 2024

nagda, BJP worker dies , road accident

नागदा। स्टेट हाइवे उज्जैन-जावरा मार्ग पर नागदा बायपास पर होटल रंगोली के पास सोमवार रात लगभग 2 बजे सड़क दुर्घटना में भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारी गंगाराम पुत्र हीरालाल चौहान उम्र 62 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की कार एक पैड़ से टकराई और उसकी मौत हो गई वे कार में अकेले सवार थे। बताया जा रहा है कि मृतक नागदा से रतलाम जिले के बांगरोद गांव में स्थित खाटूश्याम मंदिर पर दर्शन करने गए थे। वहां से वह रात 10 बजे समीप के गांव में अपनी बेटी से मिलने चले गए। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। गंगाराम लगभग घर पहुंचने ही वाले थे कि उनके घर से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर ही कार दुर्घटना का शिकार हुई। मृतक का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह शासकीय अस्पताल नागदा में हुआ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 June 2024

indore, 51 lakh saplings ,planted in Indore

ख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है,,,, जिसमें से 51 लाख पौधे अकेले इंदौर में लगाए जायेंगे,,, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचे इंदौर माहौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया की,,,मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में हरित क्रांति करने का संकल्प लिया है,,,,.जिसमें पूरे मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 51लाख पौधे लगाए जायेंगे,,,, जिसमें से इंदौर अकेला 51 लाख पौधे लगाएगा,,,मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में एक दिन में एक स्थान पर 11 लाख पौधे लगाए जायेंगे,,,ओर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इंदौर का नाम दर्ज होगा,,,,महापौर ने कहा की,,,,,यह सारी गतिविधि केवल लक्ष्य पूरा करने और रिकॉर्ड नाम करवाने के लिए नहीं है,,,,,हमारी आने वाली पीढ़ियों को हम  कंक्रीट के जंगल न देकर हरे भरे जंगल दें सके..,,,इसलिए केवल इस साल ही नहीं बल्कि हर साल हम  51 लाख पौधे लगाकर उनको वृक्ष बनाने का संकल्प लेंगे,,,

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 June 2024

indore, Children graze goats ,Mhow Army

इंदौर। मध्य प्रदेश कि इंदौर जिले में महू तहसील के बड़गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्मी की बेरछा रेंज में रविवार को एक हादसा हो गया। यहां बकरी चराने गए दो बच्चों में से एक की बम की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे महू के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।   एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी ने बताया कि रविवार को ग्राम तिंछा के कान्हा उर्फ श्रीराम पुत्र भवान सिंह (10) और विशाल पुत्र राजेंद्र (12) अपने अन्य दोस्तों के साथ बकरी चराने के लिए जंगल में गए थे। इस दौरान वह बेरछा रेंज के पास पहुंच गए, जहां विशाल ने करीब 6 से 8 इंच लंबा शेल बम उठा लिया और वह वहीं पर फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई।   वहीं, श्रीराम घायल हो गया। उसने लंगड़ाते हुए गांव में आकर घटना की जानकारी दी। कान्हा को कमर में और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। देर रात करीब 9 बजे कान्हा को महू के मालवा अस्पताल लाया गया। पुलिस और आर्मी के डर से ग्रामीणों ने मृतक विशाल के शव का शाम को ही अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी लोकेंद्र हिरोरे ने बताया कि बच्चों के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2024

indore, Fire broke out ,workshop

इंदौर। इंदौर में पलासिया चौराहे पर स्थित सांघी मोटर्स के कार वर्कशॉप में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से वर्कशॉप में खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़िया मंगलवार सुबह तक आग पर काबू पाने में लगी रही। मंगलवार सुबह तक यहां से धुआं निकल रहा है।     फायर ब्रिगेड एसआई सुशील दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात 1 बजकर 9 मिनट पर फायर कंट्रोल को सूचना मिली थी कि सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में धुआं उठ रहा है। जब मौके पर पहुंचे तो आग विकराल हो चुकी थी। अंदर कई गाड़ियां, कबाड़ और ऑइल -पेट्रोल होने के चलते आग बेकाबू हो गई। देर रात पहले यहां दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई थी। लेकिन आग की स्थिति देखते हुए दो और गाड़ियां तैनात की गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह तक आग सुलगती रही। आग में कई कारें जल गईं। यहां कई लोग अपने वाहन सुधरने के लिए छोड़ गए थे। जो जलकर खाक हो गए हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है अभी यह साफ नहीं हो पाया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 June 2024

indore, Fire broke out , BJP office

इंदौर। केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार और नरेन्द्र मोदी द्वारा तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर रविवार की रात मनाए जा रहे जश्न के दौरान इंदौर में भाजपा कार्यालय में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैली और पूरे दफ्तर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।   जानकारी के अनुसार, नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इंदौर में जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा था। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आतिशबाजी का आयोजन रखा था। इस दौरान चिंगारी कार्यालय के ऊपर की मंजिल में रखे पुराने सोफे पर गिरी और आग फैल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2024

indore,Minister Kailash Vijayvargiya, Rahul Gandhi a child

इंदौर। चुनाव चुनाव के नतीजे आने के बाद आईएनडीआई गठबंधन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर मध्यप्रदेश नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को बच्चा कहा है। विजयवर्गीय इंदौर में एक बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।     दरअसल, दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। मीडिया ने इसे लेकर विजयवर्गीय से सवाल किया था। विजयवर्गीय ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वे बच्चे हैं, वहां सभी को लोकसभा में बैठने का उत्साह रहेगा कि पता नहीं कब क्या बोलेंगे और कब हंसी का माहौल हो जाएगा।     इस दौरान विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए प्रधानमंत्री का शपथ समारोह महत्वपूर्ण है। नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।     हालांकि, विजयवर्गीय इससे पहले राहुल गांधी की तारीफ भी कर चुके हैं। तीन दिन पहले उन्होंने कहा था कि जनता का जो जनादेश हो, उसे स्वीकार करना चाहिए। राहुल जी ने भी कितनी मेहनत की है। पैदल चले बेचारे। गांव-गांव दौड़ लगाई। जिम-विम भी उन्होंने की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 June 2024

indore, Fire breaks out , liquor shop

इंदौर। गर्मियों की शुरुआत से ही प्रदेशभर में कई सारी आग की घटनाएं देखने को मिल रही है। ऐसे ही एक मामला गुरुवार को इंदौर बायपास पर हुआ। यहां शराब दुकान में आग लग गई। इसमें लाखों रुपये की शराब जल गई। आग ने आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।     मामला इंदौर जिले के लसूडिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक एमआर 11 शराब दुकान में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इस दौरान धमाके भी हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल की टीम को घटना की सूचना दी। फायर बिग्रेड के पहुंचने के पहले ही पूरी दुकान खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा टैंकर ने पानी डालकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लपटों के कारण सड़क पर एक तरफ का ट्रैफिक कुछ देर के लिए बंद किया गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2024

indore, Fire broke out,oil mill

इंदौर। इंदौर में मंगलवार देर रात एक ऑयल मिल में भीषण आग लग गई। आग तेजी फैलती हुई नजदीक के दो फ्लैट तक पहुंच गई। रात होने की वजह से उसमें सो रहे दो परिवार के 11 लोग अंदर ही फंस गए। सभी को गीले कंबल डालकर बाहर निकाला गया। सूचना पर यहां दमकल की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची। बुधवार सुबह तक आग बुझाने का प्रयास होता रहा। वहीं आग में दोनों परिवारों की गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।       जानकारी अनुसार चितावद पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब तीन बजे सिद्धि विनायक ऑयल कंपनी में आग लग गई। ऑयल होने के कारण आग तेजी से फैली और दूर तक लपटें दिखाई देने लगी। मिल के पास अशोक डोर का परिवार रहता है। उन्होंने बताया कि करीब 3.15 के लगभग उनके घरों के कांच फूटे। बाहर से धमाकों की आवाजें आई। नींद खुली तो चारों तरफ धुआं फैला दिखा।   उन्होंने बताया कि मिल से लगे हुए दो फ्लैट में उनका और एक अन्य भाई का परिवार रहता है। धुएं से दोनों परिवार अंदर ही फंस गए। इसके बाद घर के सभी सदस्यों को दूसरे दरवाजे से 10 मिनट में बाहर निकाला। सूचना पर यहां दमकल की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची। यह कंपनी अभिषेक गोयल की बताई जा रही है। इस आग में दोनों फ्लैट का पूरा सामान खाक हो गया। फ्रीज, एलईडी टीवी, बिस्तर और फर्नीचर के साथ लाखों रुपए नकदी व ज्वेलरी तक आग में जल गए हैं ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2024

bhopal, NOTA broke record,entire country

इंदौर। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों के लिए मतगणना जारी है। गिनती में प्रत्याशियों के आगे और पीछे के इतर नोटा का रिकॉर्ड भी बन रहा है। इंदौर में नोटा ने पूरे देश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां नोटा के खाते में अब तक 1 लाख 63 हजार 828 मत से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। अब तक यह रिकॉर्ड बिहार की गोपालगंज सीट के नाम पर था। वहां 2019 में देश में सबसे ज्यादा 51,600 वोट मिले थे।       इंदौर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी को अभी तक 9 लाख 18 हजार 691 मत मिले हैं। इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के टक्कर में कोई प्रत्याशी नहीं था। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आखिरी समय में अपना नामांकन वापस ले लिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस ने इंदौर में नोटा के लिए अभियान चलाया था। मतगणना से यह भी स्पष्ट है कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी को नोटा वाले मत जोड़े जाएं तो भी उसे 1 लाख 63 हजार मत मिलते। पर कांग्रेस के चलते इंदौर लोकसभा ने नोटा के मामले में नया रिकार्ड बना दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2024

indore, BJP candidate ,health deteriorated

इंदौर। लोकसभा चुनाव की मतगणना के दो दिन पहले इंदौर के सांसद और भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें घर के नजदीकी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। तबीयत में सुधार के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।     दरअसल, लालवानी शुक्रवार को वाराणसी में चुनाव प्रचार के बाद लौटे थे। शनिवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर एक निजा अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया गया है कि उन्हें हीट स्ट्रोक हो गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। रविवार को उनकी उनकी हालत में सुधार होने के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। नजदीकी लोगों ने बताया कि उनकी तबीयत कई दिनों से खराब थी। फिर चुनाव प्रचार में और बिगड़ गई। उन्हें शनिवार को बुखार था। इस पर डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट होने की सलाह दी। उनकी हालत अब ठीक है। संभवत: सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2024

indore, Akshay Bam , High Court

इंदौर। भाजपा नेता अक्षय कांति बम और उनके पिता कांतिलाल बम को बुधवार को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। अक्षय कांग्रेस से भाजपा में आए हैं। वे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी थे और चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। इस वजह से इंदौर में कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ पाई थी। जिला कोर्ट ने दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ 17 वर्ष पुराने जमीन विवाद मामले में गत 24 अप्रैल को सुनवाई करते हुए हत्या के प्रयास की धारा 307 बढ़ाने के आदेश दिए थे। सुनवाई से गैरहाजिर रहने पर दोनों का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।     उनके वकील योगेश गुप्ता ने बताया कि इस मामले में अक्षय बम ने दो अलग-अलग अदालतों में याचिकाएं दायर कर रखी हैं। बुधवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में हुई सुनवाई में बम की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि 17 वर्ष पुरानी एफआईआर में गोली चलाने उल्लेख नहीं है। पुलिस को दिए बयान में भी फरियादी ने इसका कोई जिक्र नहीं किया है। तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने बम की याचिका स्वीकार करते हुए पिता-पुत्र को अग्रिम जमानत का लाभ दे दिया, वहीं पुनर्विचार याचिका पर 5 जुलाई को सुनवाई होगी।     मामला 17 साल पुराना है। 2007 में फरियादी युनूस पटेल के खेत पर विवाद हुआ था। इसमें अक्षय बम और उनके पिता पर फायरिंग और बलवा आदि के आरोप थे। पुलिस ने सिर्फ हमला, मारपीट और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोप है कि यूनुस पर गोली भी चलाई गई थी, लेकिन खजराना पुलिस ने एफआईआर में हत्या के प्रयास की धारा नहीं जोड़ी थी। इसी के खिलाफ युनूस ने ट्रायल कोर्ट में आवेदन दिया था।     पिता-पुत्र को 10 मई को सत्र न्यायालय के समक्ष उपस्थित होना था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सके। इस पर कोर्ट ने उनका गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। अक्षय और उनके पिता वारंट निकलने के बाद कोर्ट में पेश नहीं हुए और भाजपा नेताओं के साथ घूमते रहे। इसके बाद बीमारी का कारण बताकर दोनों ने माफी मांगी थी। पुलिस को अक्षय को गिरफ्तार करने के आदेश थे लेकिन 14 दिन बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। बम ने वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सिरपुरकर के माध्यम से हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी जिसे न्यायमूर्ति प्रेमनारायण सिंह ने बुधवार को स्वीकार कर लिया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 May 2024

indore, young man died , Shitala Mata Waterfall

इंदौर। इंदौर के महू में शीतला माता वाटरफॉल के कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।   जानकारी अनुसार मनावर का रहने वाला दीपक वास्कले (22 वर्ष) रविवार सुबह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने शीतला माता फॉल गया था। नहाने के दौरान दीपक कुंड के अंदर गड्ढे में फंस गया। काफी देर तक ऊपर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने दीपक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मानपुर पुलिस ने गोताखोर की मदद से दोपहर करीब 12:30 बजे दीपक के शव को कुंड से बाहर निकाला। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2024

Indore ,scorching hot , Nautapa

इंदौर। मां अहिल्या की नगरी कहलाने वाले इंदौर में इन दिनों गर्मी रिकार्ड तोड़ रही है। दोपहर में 12 बजे के बाद तो हालात यह है कि सूर्यदेव के तीखे तेवरों के चलते लगातार बढ़ती पारे की रफ्तार ने लोगों को परेशान कर दिया है। पांच दिनों से शहर में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है। बीते दस साल में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब मई माह में गर्मी का लंबा ट्रेंड देखने को मिल रहा है।   नौतपा लगने में अब दो ही दिन बचे हैं, लेकिन उसके ही पहले ही इंदौर जमकर तप रहा है। 25 मई से नौतपा शुरू होने जा रहा है, उसी के साथ हीट वेव का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है, जो कि 28 मई तक चलती रहेग। विभाग का अनुमान है कि इन तीन दिनों में इंदौर का तापमान 45 डिग्री या उससे पार भी जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो मई 2024 दशक का सबसे गर्म मई होगा। इतनी गर्मी की वजह पश्चिम विक्षोभ का सही तरीके से सक्रिय नहीं होना बताया जा रहा है। अंतिम बार इंदौर में 2016 में मई का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री तक पहुंचा था.उसके बाद कभी इतनी गर्मी नहीं रही।   नौतपा से पहले जिस तरह से सूर्यदेव के तेवर तीखे हो रहे हैं और पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है, उससे आने वाले दो दिनों में भी रातें भी गर्म रहने का अनुमान है। वहीं नौतपा के दौरान रात का तापमान 30 डिग्री तक जा सकता है। इंदौर में एयरपोर्ट पूर्वी इंदौर पर मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, लगातार 5 दिन से तापमान 42 पार है. 10 साल में यह पहला मौका है। लगातार 5 दिन से (19 से 23 मई तक) अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच है। 19-20 मई को 43.1 डिग्री, 21 को 42.8 डिग्री जबकि बुधवार को 43.4 डिग्री पहुंच गया। गुरुवार दोपहर 2 बजे 42 को छू लिया।   वाहन चालकों को धूप से बचाने पहल, लगाई ग्रीन नेट गर्मी के चलते इन दिनों शहर के चौराहों पर सिग्नल के दौरान धूप में खड़े रहने वाले वाहन चालकों के लिए ग्रीन नेट लगाई गई है। इससे दो पहिया वाहन चलाने वालों को राहत मिल रही है। दरअसल इन दिनों भीषण गर्मी ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है। ऐसे में बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों और आफिस से बाहर निकल रहे हैं। शहर में अनेक चौराहे ऐसे हैं, जहां पर ट्राफिक सिग्नल का टाइमिंग एक से दो मिनट का है।ऐसे में भरी धूप में वाहन चालक चौराहे पर ग्रीन लाइट का इंतजार करते हुए पसीना-पसीना हो जाते हैं। उनकी इसी परेशानी को देखते हुए कुछ संगठनों द्वारा धूप से बचाव के लिए चौराहों पर ग्रीन नेट लगाई जा रही है। एमआईसी सदस्य और पार्षद नंदकिशोर पहाड़िसा ने लैंटर्न चौराहे पर ग्रीन नेट की जाली लगाकर इस नई पहल की शुरूआत की। उनका कहना है कि वार्ड 47 के सभी प्रमुख चौराहों पर भी इसे लगा रहे ह। मालवा मिल चौराहा, हाई कोर्ट चौराहा सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर खुद के खर्च पर ग्रीन नेट लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। सभी समाजों के अध्यक्ष और व्यापारी बंधुओं से भी हम अपील करना चाहते हैं जो कि मानव सेवा के लिए हमेशा ही आगे आते है।   56 दुकान और बाजारों में भी लोगों से धूप से बचाने के लिए शहर के प्रसिद्ध खाऊ ठिए 56 दुकान पर भी ग्रीन नेट लगाई गई है। इसी प्रकार सत्य सांई चौराहा और प्रमुख बाजारों में व्यापारियों द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए यह ग्रीन नेट लगाई गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2024

indore,Two students died ,high tension line

इंदौर। शहर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित सिलीकॉन सिटी में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बी फार्मा के स्टूडेंट और उसके साथी की मौत हो गई। दोनों मृतक देवास के रहने वाले थे। एक अन्य साथी भी बचाने के प्रयास में झुलस गया है, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।     जानकारी अनुसार दिव्यांश (21 साल) पुत्र मनोज कानूनगो और उसके दोस्त नीरज (26 साल) पुत्र मनोहर पटेल सिलिकॉन सिटी की एक बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर रहते थे। इन्हें बुधवार रात कॉलोनी में रूम की बालकनी में बैठे थे। इस दौरान दोनों हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, हादसे में दोनों की मौत हो गई। दोनों का एक अन्य साथी मनन सैंधव भी झुलस गया जिसका देवास का इलाज चल रहा है। दोनों दोस्तों की मौत को लेकर घायल मनन ने कहा कि दिव्यांश कानूनो और मैं रूममैट थे और साथ में पढ़ते थे। नीरज जॉब करता था। वह हमसे मिलने के लिए आया था। रात को बार-बार बिजली जाने से दिव्यांश और नीरज बालकनी में बैठ गए थे। वहीं हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2024

indore,BJP MLA

इंदौर। खिलचीपुर विधानसभा से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने आत्महत्या कर लू है। विधायक का पोता इंदौर में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं, घरवालों को परेशान ना करें। इसके अलावा उसने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि मेरे पास जो टेडी बीयर रखे हैं, उसके साथ छेड़छाड़ न की जाए। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक कारण प्रेम प्रसंग का लग रहा है, लेकिन सुसाइड नोट मे वजह का जिक्र नहीं किया गया है।   जानकारी अनुसार खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने इंदौर स्थित गांधी नगर में सोमवार देर रात सुसाइड कर लिया। शव को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक विजय पुत्र बापूलाल दांगी (19) इंदौर में निमस कॉलेज से एलएलबी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड से पहले दो पेज का नोट भी छोड़ा है। दो पेज का सुसाइड नोट में मर्जी से जान देने की बात कही है। मां, पिता और परिवार से माफी भी मांगी। भाई के लिए लिखा है कि मम्मी-पापा का ध्यान रखना। इसके साथ ही परिवार और दोस्तों को लेकर बातें लिखी हैं। एक नोट में दोस्त द्वारा दिए उपहार का जिक्र किया और लिखा कि-टेडी बीयर को हाथ न लगाएं। मृतक विजय के पिता बापूलाल दांगी बिल्डर हैं। खिलचीपुर में पुश्तैनी जमीन के साथ खेती भी है। बापूलाल के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। बताया जाता है कि छोटे बेटे विजय ने इसी साल लॉ में एडमिशन लिया था। वह जहां रहता है, वहां दो लड़कियां भी पेइंग गेस्ट हैं। विजय किसी से ज्यादा बात नहीं करता था।   थाना प्रभारी अनिल यादव के मुताबिक खिलचीपुर (राजगढ़) निवासी 21 वर्षीय विजय दांगी ने जहरीली गोलियां खाकर जान दी है। अनिल गोधा इस्टेट कालोनी में रहता था। मृतक विजय दांगी के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 May 2024

indore, Car rammed , 8 people died

इंदौर। इंदौर के पास बेटमा में बुधवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक कार टायर फटने के बाद खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। मृतकों में एक महिला भी शामिल हैं। शवों को बेटमा के अस्पताल लाया गया है। जहां आज (गुरुवार) सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।   जानकारी अनुसार घटना बेटमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटाबिल्लोद हाइवे पर चंदन नगर ब्रिज के पास रात करीब 10.30 बजे की है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची गई। मृतकों के शव गाड़ी में फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग गुना जिले के रहने वाले हैं। सभी अलीराजपुर के बोरी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।   एएसपी इंदौर रुपेश द्विवेदी ने बताया कि 8 लोगों की मौत की सूचना है। एक पुलिस कांस्टेबल जो गाड़ी चला रहा था उसकी भी मौत हो गई। वह गुना में पदस्थ था। बेटमा थाने की पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2024

indore, Short encounter ,murder accused

इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को एक शॉर्ट एनकाउंटर में दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में मुख्य शूटर शाकिर उर्फ भईया (22) पुत्र जाकिर अली पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची है। शाकीर के साथ एक अन्य शूटर अमन शाह को भी पुलिस ने पकड़ा है।   दरअसल, आरोपित वशीम ने दो दिन पहले आजाद नगर में रहने वाले मोइन खान (18) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोइन खान 12वीं क्लास का स्टूडेंट था। आरोपी ने उसे आजाद नगर में नूरानी मस्जिद के पास गोली मारी थी। पुलिस जांच में पता चला था कि मृतक मोइन के मंझले भाई मुबस्सिर ने खजराना इलाके के आरिफ खिलजी के बेटी से उनके मर्जी के खिलाफ शादी की थी। जिससे नाराज आरिफ खिलजी ने मोइन के ऊपर हमला करवा था। उसकी हत्या में आरिफ निवासी स्काय अपार्टमेंट स्नेहलतागंज, नाहीद जाटू निवासी खजराना, युसुफ अंसारी निवासी बड़वाली चौकी और वसीम निवासी खंडवा शामिल हैं।   पुलिस ने बताया कि जब मोइन की हत्या हुई तब अमन शाह बाइक चला रहा था और शाकीर ने मोइन पर गोली चलाई थी। शाकीर पर पहले भी चंदन नगर थाने में कई केस दर्ज हो चुके हैं। आरिफ खिलजी ने शाकीर को तीन लाख रुपये देकर हत्या करवाई थी। मंगलवार को आजाद नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कनाड़िया इलाके में स्कीम नंबर 140 में छुपा है। पुलिस उसे पकड़ने ले लिए पहुंची तो आरोपित शाकिर पुलिस पर गोली चलाने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शाकिर के पैर में लगी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। शाकिर को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया। उसे पांव में गोली लगी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2024

indore, Women protest, liquor shop

भोपाल/इंदौर। इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग में महिलाओं ने मंगलवार को शराब दुकान के विरोध में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। दरअसल, नंदबाग में शराब दुकान खुलने के बाद से ही रहवासी इसके खिलाफ मोर्चा खुले हुए हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने आबकारी विभाग सहित जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी।     जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बाणंगगा थाना क्षेत्र कॉलोनी का है। बताया जा रहा कि शराब दुकान कुशवाह नगर से नंदबाग में शिफ्ट की जाएगी। जिसे लेकर पिछले दिनों भी रहवासियों ने जमकर विरोध करते हुए महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया था। साथ ही पिछले दिनों रहवासियों ने आबकारी विभाग सहित जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ क्षेत्रीय रहवासी इकट्ठा हुए और शराब दुकान के सामने जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने विरोध जाहिर करते हुए दुकान का काम रुकवाया और जमकर तोड़फोड़ भी की।     वहीं, इस प्रदर्शन में पुरुष और बच्चे भी शामिल हुए। इधर, विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाइश दी। रहवासियों का कहना है कि शराब दुकान खुलने के कारण वहां पर से आपराधिक गतिविधियां बढ़ जाएगी। रोड पर से महिलाओं और बच्चों का निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। एडिशनल डीसीपी का कहना है कि पूरे ही मामले में जानकारी लगी है और पूरे मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2024

bhopal, High level committee ,Municipal Corporation

भोपाल। इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल की जांच के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी गई है। समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर अमित राठौर और सदस्यों के रूप में सचिव वित्त विभाग अजीत कुमार और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।   जानकारी के मुताबिक, नगर निगम इंदौर में जल यंत्रालय तथा ड्रेनेज विभाग के 20 फर्जी बिल पकड़े जाने पर पांच फर्मों- मैसर्स जहान्वी इंटरप्राइजेस, मैसर्स क्षितिज इंटरप्राइजेस, मैसर्स किंग कंस्ट्रक्शन, मैसर्स नीव कंस्ट्रक्शन और मैसर्स ग्रीन कंस्ट्रक्शन के 20 बिल बिना किसी निविदा, अनुबंध और बिना कार्य के फर्जी बनाकर निगम की वित्त शाखा में प्रस्तुत किए गए। इस आधार पर उक्त फर्मों को तीन करोड़ 20 लाख रुपये का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर पांचों फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर भुगतान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।   घटना की जानकारी मिलने पर इंदौर नगर निगम आयुक्त ने एक जांच समिति गठित की। इन पांच फर्मों में पिछले 10 वर्षों में पाए गए 188 प्रकरणों की जांच समिति कर रही है। समिति की प्राथमिक विवेचना में दोषी पाये गये दो कर्मचारियों भूपेंद्र पुरोहित और सुनील भंवर को कारण बताओ नोटिस जारी कर हाजरी मुक्त कर दिया गया है।   पुलिस द्वारा जहान्वी इंटरप्राइजेस के राहुल बडेरा, मैसर्स क्षितिज इंटरप्राइज की रेणु बडेरा, मैसर्स किंग कंस्ट्रक्शन के मो. जाकिर और मैसर्स न्यू कंस्ट्रक्शन के मो. साजिद, लेखा विभाग नगर निगम के पूर्व विनियमित क्लर्क राजकुमार साल्वी, उपयंत्री उदय भदौरिया और कम्प्यूटर आपरेटर चेतन भदौरिया को हिरासत में लिया गया है। इनमें से उक्त नगर निगम में कार्यरत कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।   सहायक यंत्री अभय राठौर को निलंबित किया गया है। इधर, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव के पत्र के आधार पर वित्त विभाग द्वारा नगर निगम में वित्त विभाग के पदस्थ लोकल फंड के समर सिंह परमार, उप संचालक जगदीश ओहरिया और रामेश्वर परमार को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

indore, High Court , petition against withdrawal

इंदौर। लोकसभा चुनाव में इंदौर संसदीय सीट से अपने प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस फिर हाई कोर्ट पहुंची है। इसमें कांग्रेस ने एकलपीठ के निर्णय को चुनौती दी है। कांग्रेस के वैकल्पिक प्रत्याशी मोती सिंह पटेल ने हाई कोर्ट में रिट अपील दायर करते हुए युगलपीठ के समक्ष एकलपीठ के निर्णय को चुनौती दी है। उनकी याचिका पर शुक्रवार को हाई कोर्ट की युगलपीठ ने सुनवाई की। कोर्ट में कांग्रेस नेता मोती सिंह की ओर से एडवोकेट विभोर खंडेलवाल ने पक्ष रखा। मामले में जस्टिस सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी ने सुनवाई की।     सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि आपके 10 प्रस्तावकों के साइन कहां हैं। इसी वजह से फॉर्म रिजेक्ट हुआ। एडवोकेट खंडेलवाल ने कहा कि नेशनल पॉलिटिकल पार्टी के लिए केवल एक प्रस्तावक के साइन मान्य हैं। 10 प्रस्तावकों के साइन निर्दलीय उम्मीदवारों को चाहिए। निर्वाचन आयोग ने हमें सुनवाई का मौका भी नहीं दिया। इस पर निर्वाचन आयोग की ओर से जवाब दिया गया कि रिजेक्ट होने के बाद आवेदन पर आपत्ति भी नहीं ली गई। हाईकोर्ट ने फॉर्म बी को लेकर भी सवाल-जवाब किए। एडवोकेट खंडेलवाल ने कहा कि करीब सवा घंटे चली बहस के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।     उल्लेखनीय है कि इंदौर हाईकोर्ट ने कांग्रेस के वैकल्पिक उम्मीदवार मोतीसिंह पटेल की याचिका खारिज कर दी थी। कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल का कहना है कि एकलपीठ के आदेश को लेकर गुरुवार को युगलपीठ में याचिका दायर की है। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई की गई। इसमें अपीलकर्ता पटेल के साथ ही चुनाव आयोग का पक्ष भी सुना गया। कांग्रेस के फॉर्म बी में अक्षय कांति बम के साथ वैकल्पिक उम्मीदवार के रूप में मोतीसिंह पटेल का नाम दिया गया था। जांच के दौरान पटेल का नामांकन खारिज हो गया था। इसके बाद अक्षय बम ने भी अपना नाम वापस ले लिया था। अक्षय ने उसी दिन भाजपा का दामन थाम लिया था। कांग्रेस अब मोतीसिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2024

bhopal, BJP cornered Congress , candidate

भोपाल/इंदौर। इंदौर में लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने अक्षय कांति बम को गद्दार करार दिया। उनका कहना है कि 15 दिन पहले उन्हें इसका पता चल गया था। उनके इस इस बयान पर अब भाजपा मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर निशाना साधा है।       भाजपा मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि " प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार का , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर बड़ा हमला...उन्होंने लिखा है कि अक्षय बम ग़द्दार है , धंधेबाज़ है , उन्हें 15 दिन पहले से ही पता चल गया था कि वो नाम वापस ले सकते है...इतनी जानकारी उन्हें थी तो उसके बाद भी पार्टी ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया...वो ख़ुद तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार है, तो उन्होंने यह सारी सलाह अपने अध्यक्ष को क्यों नहीं दी? वो लिख रहे है कि विधानसभा चुनाव में अक्षय बम ने राजा मंघवानी की पीठ में छुरा घोपा था , तो फिर क्या कारण था कि इसके बावजूद जीतू पटवारी ने अक्षय बम को टिकट दिया? इतने अवगुण आप अक्षय बम के बता रहे है तो फिर क्या कारण है कि आपके अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फिर भी उनको टिकट दिया? वैसे मीडिया सलाहकार जी का यह निशाना जीतू पटवारी पर ही है।"

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2024

indore,Congress candidate ,Akshay Kanti Bam

इंदौर। लोकसभा चुनाव में सोमवार को बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने मैदान छोड़ दिया है और उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि बम वरिष्ठ भाजपा नेता और कैलाश विजयवर्गीय के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। यह भी माना जा रहा है कि बम जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।   अक्षय कांति बम के नाम वापस लेने के बाद अब भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी का रास्ता साफ हो गया है। माना जा रहा है कि इंदौर में भी अब सूरत की तरह मैदान साफ हो सकता है। बम के नाम वापस लेने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत है।   सूत्रों के अनुसार बम की नाम वापसी का पूरा प्लान एक होटल में बनाया गया। प्रत्याशी अक्षय ने नामवापसी पर अनहोनी की आशंका जताई थी। कहा कि कांग्रेसी बवाल कर देंगे। इसी के चलते मंत्री विजयवर्गीय के साथ मेंदोला की एंट्री कराई गई। फॉर्म वापस उठवाने भी दोनों साथ कलेक्टोरेट गए। इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी और अक्षय बम के अलावा 21 और उम्मीदवार मैदान में है। जो अलग-अलग पार्टियों के या निर्दलीय हैं। भाजपा का प्लान है कि सूरत की तरह अब बाकी के उम्मीदवारों की भी नामवापसी कराकर पूरा मैदान खाली कर दिया जाए।   राजनीतिक उठापटक के बीच अक्षय कांति बम पर पहले से ही 3 अलग-अलग केस चल रहे हैं। चुनाव के बीच उनके खिलाफ 17 साल पुराना मामला फिर चर्चा में आया, जिसमें उनके खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) बढ़ गई थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2024

indore,  Municipal Corporation, fake bill scam

इंदौर। इंदौर नगर निगम में 107 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को पुलिस ने अपटॉउन निपानिया में आरोपित राहुल वडेरा के यहां छापा मारा। इसके बाद मदीना नगर स्थित आरोपी मोहम्मद सिद्दीकी के भी घर पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस और निगम की टीम ने 8 जगहों पर छापेमारी की है। पुलिस ने आरोपितों के घर में सर्चिंग की, जिसमें फाइलें, रजिस्ट्री, पासपोर्ट, बैंक पासबुक और लग्जरी कारें जब्त की। इस मामले में पुलिस ने रविवार देर रात फरार दो आरोपी साजिद सिद्दीकी और जाकिर सिद्दीकी को आईटी पार्क क्षेत्र से हिरासत में लिया है।     जानकारी के अनुसार आरोपित जाकिर 12वीं पास है। उसका भाई साजिद इंजीनियर है। दोनों राहुल वढ़ेरा के दोस्त हैं। पूछताछ में फर्जी बिल बनाना कबूला, लेकिन कहा कि सब राहुल करता था। साजिद तो सिर्फ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करता था। जाकिर दस्तावेज पेश करता था। कई अधिकारी और कर्मचारी राहुल के साथ उठते-बैठते थे। राहुल की पार्षदों से गहरी दोस्ती है। वहीं, पुलिस के साथ ही निगम की आंतरिक समिति भी इस मामले में जांच कर रही है। बीते 10 सालों में इन फर्मों को कितना भुगतान हुआ है। उन सभी कामों का भौतिक सत्यापन भी करवाया जा रहा है।     गौरतलब है कि नगर निगम का यह घोटाला अब 107 करोड़ तक पहुंच गया है। पांचों कंपनियों ने वर्ष 2015 से वर्ष 2022 तक 107 करोड़ रुपए के 188 बिल वित्त विभाग में प्रस्तुत किए। वर्ष 2022 के पहले इन फर्मों द्वारा प्रस्तुत सभी 168 बिलों के एवज में 79 करोड़ का भुगतान हो चुका है। सिर्फ 20 बिल से जुड़ा 28 करोड़ रुपए का भुगतान रुका है। इन पांचों फर्म नींव कंस्ट्रक्शन (मो. साजिद), ग्रीन कंस्ट्रक्शन (मो. सिद्दीकी), किंग कंस्ट्रक्शन (मो. जाकिर), क्षितिज इंटरप्राइजेस (रेणु वडेरा) और जाह्नवी इंटरप्राइजेस (राहुल वडेरा) के खिलाफ नगर निगम एफआईआर दर्ज करवा चुका है। पुलिस ने इन आरोपितों पर 10 हजार रु. का इनाम भी घोषित किया है। निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने इन सभी फर्मों को ब्लैक लिस्टेट कर इनके सारे भुगतान पर रोक लगा दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2024

indore,  Municipal Corporation raids , fake bill scam case

इंदौर। इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में ठेकेदार राहुल वढेरा के घर पुलिस ने रविवार सुबह छापा मारा। राहुल वढेरा जान्हवी कंस्ट्रक्शन फर्म के संचालक है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी मामले में संज्ञान लिया है। पुलिस की टीम पूरे घर की सर्चिंग कर रही है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई में दस्तावेज और गाड़ियां जब्त की है। मौके पर निगम अफसर भी मौजूद है।     जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम में 107 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। रविवार सुबह पुलिस ने अपटाउन निपानिया में मामले के एक आरोपी राहुल वडेरा के यहां दबिश दी है। यहां राहुल का आलीशान बंगला है। पुलिस ने तलाशी ली और उसके घर दस्तावेज व दो गाड़ियां जब्त की। इसके बाद टीम मदीनानगर पहुंची और आरोपित मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद साजीद और मोहम्मद जाकिर के घरों की तलाश ली। नगर निगम के अधिकारी भी साथ हैं। टीम दोनों जगह पर सर्चिंग कर रही है।   इस घोटाले की आरोपी पांचों फर्म- नींव कंस्ट्रक्शन (मो. साजिद), ग्रीन कंस्ट्रक्शन (मो. सिद्दीकी), किंग कंस्ट्रक्शन (मो. जाकिर), क्षितिज इंटरप्राइजेस (रेणु वडेरा) और जाह्नवी इंटरप्राइजेस (राहुल वडेरा) के खिलाफ नगर निगम एफआईआर दर्ज करवा चुका है। पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार रु. का इनाम भी घोषित किया है। निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने इन सभी फर्मों को ब्लैक लिस्टेट कर इनके सभी भुगतान पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि पांचों कंपनियों ने वर्ष 2015 से 2022 तक 107 करोड़ रुपए के 188 बिल वित्त विभाग में लगाए थे। 2022 के पहले इन फर्मों के 168 बिलों के एवज में 79 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है। बाकी बिलों से जुड़ा 28 करोड़ रुपए का भुगतान रुका है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2024

indore,  injured leopard , Mhow died

इंदौर। महू के पास से रेस्क्यू कर इंदौर जू लाए जा रहे घायल तेंदुए की बुधवार दोपहर रास्ते में ही मौत हो गई। उसे बेहोशी की हालत में इंदौर जू लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।   इंदौर जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है कि तेंदुए को आपसी संघर्ष के कारण सिर और पैर में चोटें आई थीं। उसके शरीर पर जो घाव थे, वो सात से आठ दिन पुराने हैं लेकिन गंभीर होने के कारण उनमें कीड़े पड़ गए थे। विशेषकर उसके सिर पर जो घाव था, उसे वह चाट कर साफ नहीं कर पा रहा था। इस कारण वह बीमार और कमजोर होता चला गया। मृत तेंदुए के पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।   गौरतलब है कि महू के पास जानापाव में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक तेंदुए को देखा था जो लंगड़ाकर चल रहा था। ग्रामीणों ने जब उसका वीडियो शेयर किया तो वन विभाग को पता चला कि तेंदुआ घायल है। उसके पैर में चोट होने से चलने में दिक्कत हो रही थी। इसके चलते जब उसकी सर्चिंग की गई तो वह उसी क्षेत्र में बुधवार को मिल गया। विशेषज्ञों की सलाह पर उसे रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू किए गए। बुधवार दोपहर में जैसे ही तेंदुआ ट्रेस हुआ उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए शॉट गन से पोजिशन ली जा रही थी, तभी उसने वनकर्मी सोहनलाल पर झपट्टा मारकर घायल कर दिया। सोहन के हाथ में तेंदुए के दांत लग गए। हालांकि, तेंदुए को बेहोश कर लिया गया लेकिन इंदौर जू लाते समय उसकी मौत हो गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

indore, Umang Singhar

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस के नेता उमंग सिंघार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो इंदौर की जनता का और सफ़ाई मित्रों का अपमान न करे। जो अपमान उन्होंने किया है उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगे। दरअसल महापौर भार्गव की यह चेतावनी उमंग सिंघार के द्वारा इंदौर की स्वच्छता को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर प्रतिक्रिया है।   बीते दिनों इंदौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सिंघार ने कहा था कि सफाई में आप सबसे ज्यादा नंबर लाते हैं, लेकिन ये आते कैसे हैं, आप भी जानते हैं। इस बयान के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिंघार के साथ पूरी कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सिंघार का बयान विनाश काले विपरीत बुद्धि का प्रमाण है वो इंदौर स्वच्छता प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। स्वच्छता कर्मियों की मेहनत पर सवाल खड़ा कर रहे है, यह इंदौर का नहीं बल्कि इंदौर वसियों का अपमान है और इसका जवाब इंदौर की जानता ज़रूर देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो थोड़ी बहुत बची है उसकी भी सफ़ाई हो जाएगी। महापौर ने सख़्त लहजे में सिंघार को चेतावनी दी है कि वो सार्वजनिक रूप से इस बयान पर माफ़ी माँगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

narmadapuram,Tantra devotees, Bhootri Amavasya

नर्मदापुरम/उज्जैन। चैत्र माह की अमावस्या जिसे सोमवार को आने के कारण सोमवती अमावस्या भी कहा जा रहा है, पर हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदापुरम में मां नर्मदा में स्नान किया। सोमवार तड़के से ही नर्मदा के सेठानी और दूसरे घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। उज्जैन में शिप्रा के तट और बावन कुंड पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान-ध्यान कर पूजन किया।     चैत्र अमावस्या को कुछ क्षेत्रों में भूतड़ी अमावस्या भी कहा जाता है। सोमवार को अमावस्या होने से स्नान का महत्व और बढ़ गया है। भूतड़ी अमावस्या पर बड़ी संख्या में तंत्र साधकों ने भी नर्मदा और क्षिप्रा में स्नान-पूजन किया। इटारसी, हरदा, बैतूल और आसपास के शहरों से हजारों लोग पवित्र स्नान के लिए नर्मदापुरम आए। 9 अप्रैल से हिंदू नववर्ष, नए विक्रम संवत, नवरात्रि की शुरुआत होगी। उज्जैन में में भी क्षिप्रा के तट पर बड़ी संख्या में सुबह श्रद्धालुओं ने अमावस्या का स्नान किया।   गौरतलब है कि चैत्र अमावस्या के दिन स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है। ब्राह्मण और गरीबों को अनाज, बर्तन, कपड़े दान कर भोजन कराया जाता है। नववर्ष, नवरात्रि और घट स्थापना से पहले श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। वहीं, यह भी मान्यता है कि भूतड़ी अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान-पूजन करने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 April 2024

indore, Security lapse , Mohan Bhagwat

इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान इंदौर में उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। सरसंघचालक डॉ. भागवत शुक्रवार रात इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान यहां एक युवक बुलेट मोटर साइकिल लेकर प्लेटफार्म तक पहुंच गया। बुलेट में लगे मॉडिफाई साइलेंसर से गोलियों जैसी आवाज सुनाई पड़ी तो पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि अधिकारी भी हैरान रह गए। हालांकि, युवक की तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला।     सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को खंडवा जिले ओंकारेश्वर से इंदौर पहुंचे थे। इंदौर रेलवे स्टेशन से उन्हें गांधीनगर ट्रेन से रवाना होना था। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। डॉ. भागवत रात में इंदौर से रवाना होने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे, तभी एक नंबर प्लेटफार्म पर एक युवक बुलेट लेकर आ गया। मॉडिफाई साइलेंसर लगा होने के कारण बुलेट से पटाखों और गोलियों की आवाज आ रही थी। जैसे ही बुलेट चालक ने आगे बढ़ने की कोशिश की, पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। पुलिस ने स्टंट दिखा रहे युवक को हिरासत में ले लिया। उसके विरुद्ध जीआरपी थाना में केस दर्ज किया है।     जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि युवक ने पूछताछ में अपना नाम इंदर राज दांगी बताया है। वह मूल रूप से विदिशा जिले के नानकपुरा का रहने वाला है और सांवेर रोड स्थित कारखाने में सुपरवाइजर का काम करता है। वह बुलेट से स्टेशन क्यों आया था, इस बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 April 2024

indore,  massive fire ,Transport Nagar

इंदौर। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार सुबह एक टायर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें ऊपर तक उठ रही थी। धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता था। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास लगातार कर रही है। लेकिन आग टायरों में लगातार फैल रही है।   जानकारी अनुसार घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। यहां एक टायर दुकान में बुधवार सुबह आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने दूसरी कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिख रही हैं। जिस इलाके में आग लगी है उसके आसपास अनेक होस्टल और रहवासी इलाका, दुकानें हैं। आग लगते ही लोग दुकानों और घरों से बाहर आए गए थे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टायर की दुकान में आग किस कारण लगी अभी यह पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है यहां बड़ी संख्या में टायरों का अवैध भंडारण किया जाता है और इन दुकानों में किसी प्रकार के कोई भी फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 April 2024

indore, 54th green corridor , new life

इंदौर। स्वच्छता मामले में देश में लगातार अपना परचम फहराने वाला मप्र का इंदौर शहर अंगदान के क्षेत्र में भी पीछे नहीं है। यहां शनिवार को 54वां ग्रीन कॉरिडोर बनाकर तीन लोगों को नया जीवन प्रदान किया गया। शहर के राजा रमन्ना सेंटर फार एडवास्ड टेक्नोलॉजी (आरआर केट) के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्रीरामुलु कंजेटी के ब्रेन डेड घोषित होने के बाद उनके परिजनों की सहमति से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और उनके अंगों को दो अलग-अलग अस्पताल पहुंचा कर तीन लोगों में प्रत्यारोपित किया गया। जानकारी के अनुसार, आआर केट के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्रीरामुलु कंजेटी मरीज लंबे समय से बीमारियों से ग्रसित थे। सीवियर ब्रेन हेमरेज के उपरांत उन्हें जुपिटर विशेष अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को सुबह उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया गया और उनके परिजनों को चिकित्सक डॉ. विनोद राय ने इसकी सूचना दी। इसके बाद मुस्कान ग्रुप के संदीपन आर्य एवं डॉ. भाविक शाह ने परिवार के सदस्यों से अंगदान के लिए अनुरोध किया। अंगदान के लिए इनकी पुत्री लिपिका, पारिवारिक मित्रों ने भी जागरूकता दिखाई। इसके बाद अंगदान के लिए व्यवस्थाएं जुटाना शुरू की।     परिवार की स्वीकृति मिलने के बाद चार चिकित्सक दलों की ब्रेन डेथ सर्टिफिकेशन कमेटी ने रोगी का ब्रेन डेथ प्रमाणित किया। शनिवार को जूपिटर विशेष हॉस्पिटल से शेल्बी हॉस्पिटल और चोइथराम हॉस्पिटल के लिए ग्रीन कॉरिडोर बना। जुपिटर अस्ताल से शैल्बी अस्पताल के लिए सुबह 11.49 बजे ग्रीन कॉरिडोर बना और 11.57 बजे किडनी शैल्बी अस्पताल पहुंच गई। वहीं, दूसरा कॉरिडोर जूपिटर अस्पताल से चोइथराम के लिए सुबह 11.42 बजे बना, जो 11.50 बजे पूर्ण हुआ। ग्रीन कॉरिडोर के दौरान ट्रैफिक पुलिस मार्ग पर तैनात रही। ट्रैफिक को रोककर एम्बुलेंस को कम समय में अस्पतालों तक पहुंचा गया। कोंजाटी की एक किडनी एक महिला रोगी को, दूसरी किडनी पुरुष रोगी एवं लीवर एक रोगी को प्रत्यारोपित किया गया।   गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कुल अंगदान का 80 प्रतिशत इंदौर में होते हैं। शहर के नौ अस्पतालों में अंगों के प्रत्यारोपण की सुविधा है। इंदौर त्वचा दान के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है। दान किए जा सकने वाले अंगों में कार्निया, हृदय के वाल्व, हड्डी, त्वचा जैसे ऊतकों को प्राकृतिक मृत्यु के बाद दान किया जा सकता है। हृदय, यकृत, गुर्दे, फेफड़े और अग्नाशय जैसे अन्य महत्वपूर्ण अंगों को केवल ब्रेनडेड के मामले में ही दान किया जा सकता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2024

indore, history of Malwa , Dr. Mohan Yadav

इंदौर। मालवा के लोग सिर्फ आगे बढ़ना जानते हैं। आज देश हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है। आप सभी के सहयोग से मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ता रहे, रंगपंचमी के पर्व पर यही मेरी शुभकामना है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को रंगपंचमी पर्व पर इंदौर की गेर में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं मप्र शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर में रंगपंचमी मनाने का यह तरीका, यहां की गेर इस क्षेत्र की ऐतिहासिक परंपरा के प्रतीक हैं। ये हमें अतीत की याद दिलाते हैं और अतीत पर जब हम नजर डालते हैं, तो पता चलता है कि मालवा का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है। यहां के लोग न रुके हैं, न झुके हैं। ये सिर्फ आगे बढ़ना जानते हैं और आगे ही बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आप सभी के सहयोग से मध्यप्रदेश भी आगे बढ़े। आप सभी के जीवन में खुशियां आएं। जीवन में मिठास और उल्लास बने रहें, रंगों के इस पर्व पर यही मेरी शुभकामना है।   शहरवासियों के साथ मनाया रंगपंचमी का उत्सव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं मप्र शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व शहरवासियों के साथ रथ पर सवार होकर गुलाल की वर्षा की एवं शुभकामनाएं देकर रंगपंचमी का उत्सव मनाया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2024

indore, Two people associated ,temple management

इंदौर। शहर के जूनी इंदौर में एक साल पहले बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने मंदिर प्रशासन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में डीसीपी की टीम ने शुक्रवार सुबह दोनों के घर पहुंची। इनके घरों से पुलिस की टीम दोनों को लेकर डीसीपी ऑफिस पहुंची। यहां गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस गिरफ्तारी के विरोध में सिंधी समाज ने इंदौर में शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक कारोबार बंद रखने की घोषणा की है।     गौरतलब है कि पिछले वर्ष रामनवमी पर जूनी इंदौर थाना अंतर्गत स्नेह नगर में बेलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजन चल रहा था। बावड़ी को स्लैब डालकर बंद कर दिया गया था। यहां हवन के दौरान स्लैब ढह गया और कई लोग बावड़ी में गिर गए थे। हादसा सुबह करीब 11.30 बजे हुई और दूसरे दिन देर रात तक रेस्क्यू अभियान चला, जिसमें 36 शव निकाले गए थे। मृतकों में महिलाओं और बच्चे भी शामिल रहे। इस मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों पर केस दर्ज किया था, लेकिन गिरफ्तारी टाल दी गई। शुक्रवार सुबह मामले में सेवाराम सबनानी और मुरली की गिरफ्तारी की गई है।   हालांकि, इस गिरफ्तारी का विरोध भी हो रहा है। विशेषकर उन परिवार ने भी कार्रवाई से इन्कार कर दिया था, जिनके सदस्यों की मौत हुई थी। इस हादसे के बाद आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रशासन और इंदौर नगर निगम के अमले ने कड़ी कार्रवाई की और बावड़ी को बंद करने के साथ ही मंदिर और अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। मृतकों के परिजनों और घायलों को राज्य और केंद्र सरकार ने मदद की घोषणा की थी। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों लोगों को जिला अदालत में पेश किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2024

indore, Colorful procession ,Rang Panchami

इंदौर। शहर में आगामी 30 मार्च को रंग पंचमी का पर्व परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन शहर के निर्धारित मार्गों से रंगारंग गेर भी निकाली जायेगी। पूरा शहर रंगों से सराबोर रहेगा। गेर में हुडदंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। गेर में हथियार के साथ पकडे़ जाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही होगी। गेर में आदर्श आचार संहिता का पालन भी करना होगा। इसके तहत किसी भी राजनैतिक दलों के चिन्ह, बैनर, पोस्टर आदि का प्रर्दशन नहीं किया जा सकेगा।     यह जानकारी बुधवार को यहां कलेक्टर कार्यालय में गेर की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजकों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की सम्पन्न हुई संयुक्त बैठक में दी गई। बैठक में पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।     बैठक में बताया गया कि गेर आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। गेर शहर में परम्परागत रूप से निर्धारित मार्गों से निकाली जायेगी। बैठक में सभी आयोजकों की सहमति से गेर के क्रम में संशोधन किया गया है। अब सबसे पहले राधा-कृष्ण फाग यात्रा निकलेगी। यह यात्रा सुबह ठीक 10 बजे निकलना प्रारंभ हो जायेगी। इसके बाद क्रमश: टोरी कार्नर, मारल क्लब, रसिया कार्नर, संगम कार्नर और जूनी इंदौर क्षेत्र से माधव फाग यात्रा निकलेगी। आयोजकों ने गेर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।     कलेक्टर आशीष सिंह ने गेर आयोजकों से कहा कि वे अपनी-अपनी गेर निर्धारित समय के साथ तय क्रम से ही निकाले। समय एवं अनुशासन का विशेष रूप से पालन करें। वे यह तय करें कि किसी भी तरह की हुडदंग नहीं हो। पूर्ण शालिनता बनी रहे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गेर में समन्वय और अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी प्रभारी के रूप मे साथ रहेगें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने अनुविभाग में कानून व्यवस्था कि स्थिति के लिए पुलिस अधिकारियों से आवश्यक समन्वय एवं संवाद में रहेंगे। संबंधित विभागों नगर निगम, स्वास्थ एवं लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करवाएंगे।     बैठक में बताया गया कि संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि व्यवस्थाओं को देखते हुए सभी स्वागत मंच रोड़ के एक ही तरफ लगवाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि गेर में किसी भी तरह की हुडदंग करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। हथियार सहित पकडे जाने पर संबंधित असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जायेगी। गेर में आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा। इसके तहत किसी भी तरह के राजनैतिक दलों के चिन्ह, बैनर, पोस्टर आदि का प्रर्दशन नहीं किया जा सकेगा।     पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने कहा कि गेर के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। सीसीटीवी और वीडियों कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे गेर मार्ग को सेक्टर के रूप में विभाजित कर सुरक्षा प्रबंध किये जाएंगे। सेक्टर वाईज कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा। उन्होंने सुरक्षा प्रबंध के लिए पूरे मार्ग पर दो डीसीपी को नोडल बनाया है। उन्होंने आग्रह किया कि गेर में गडबड़ी करने वाले तत्वों और हथियार रखने वालों की सूचना तुरन्त पुलिस को दी जाये। पुलिस आयुक्त गुप्ता ने कहा कि मदिरा पीकर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 March 2024

indore, Sunken mountain, near Jamgate

इंदौर। पर्यटक स्थल जाम गेट के नीचे पहाड़ का एक हिस्सा सोमवार सुबह धंसक गया। इससे महू मंडलेश्वर मार्ग का संपर्क टूट गया। घटना के समय वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भाग कर जान बचाई। घटना मंडलेश्वर थाना क्षेत्र की है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9 बजे जाम गेट से एक किलोमीटर आगे घाट पर पहाड़ का हिस्सा अचानक धंसकने लगा। यह देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भागकर जान बचाई। सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई हैं, जिससे यातायात बंद हो गया है। फिलहाल मौके पर मंडलेश्वर पुलिस और बडगोंदा पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं। मौके पर रोड ठेकेदार के कर्मचारी भी पहुंच गए हैं और बीच रोड पर गिरे पत्थरों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।   ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर पहाड़ गिरने की घटना हुई है, उससे थोड़ी दूरी पर भी पहाड़ का हिस्सा लटक रहा है। इस मार्ग पर रोजाना पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर गिरने की सूचना आती है। जिसके चलते कई बार वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 March 2024

indore, Chief Minister , Ladli Sisters

इन्दौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कालिदास अकादमी उज्जैन में संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विक्रमोत्सव-2024 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1576 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री ने 2.85 लाख लाड़ली योजना की बालिकाओं के खाते में 85 करोड़ रुपये की राशि भी अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अतिथियों के साथ विक्रम पंचांग का भी विमोचन किया।   जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इंदौर जिले की 4 लाख 50 हजार 436 लाड़ली बहनों के खातों में 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई। इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं में से पात्र 10 हजार 969 बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में तीन करोड़ 80 लाख 88 हजार रुपये मिले। इस अवसर पर इंदौर कलेक्टर कार्यालय सहित ज़िले की समस्त 334 पंचायतों, नौ नगर परिषदों और विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सिंह अन्य अधिकारी और लाभान्वित लाड़ली बहनाएं मौजूद रहे।   इसी तरह विधानसभा क्षेत्रवार आयोजित कार्यक्रमों में विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल हुए। लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाडली बहना योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हैं। बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में 01 अप्रैल 2007 से 'लाडली लक्ष्मी योजना' लागू की गई। इसके साथ ही प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा मे महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने हेतु राज्य शासन द्वारा 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना" का क्रियान्वयन किया जा रहा है।   लाडली लक्ष्मी योजना' अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं को उनके 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एक लाख 43 हजार रुपये प्रदान किये जाने का आश्वासन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता हैं। मध्यप्रदेश में अब तक 47 लाख से अधिक लाड़ली बालिकाओं को लाभांवित किया जा चुका है एवं इन्दौर जिले में दो लाख से अधिक बालिकाओं को पंजीकृत किया जा चुका हैं। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में कक्षा छटवी, 9वीं, 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत् कुल 10 हजार 969 बालिकाओं को 3 करोड़ 80 लाख 88 हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदाय की गई है।   इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत इन्दौर जिले में कुल 4 लाख 50 हजार 436 पात्र बहनाओं के बैंक खाते में 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार रुपये मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से आज प्रदाय किये गये।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 March 2024

indore,Stones pelted ,Municipal Corporation

इंदौर। शहर के भंवरकुआ इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम और पुलिस टीम पर भीड़ ने बुधवार सुबह हमला कर दिया। नगर निगम और पुलिस की टीम प्रोफेसर कॉलोनी में बनी अवैध बस्ती के अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इससे गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। महिलाएं और बच्चे सड़क पर ही लेट गए। पथराव के बाद पुलिस ने डंडे घुमाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।   इंदौर नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार सुबह बस्ती में पहुंची थी। टीम ने जब लोगों को चेतावनी दी, तो उसके बाद बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। टीम ने जैसे धावा बोलने का प्रयास किया वैसे ही मौजूद लोग कार्रवाई का विरोध करने लगे। टीम के साथ जमकर बहस हुई लेकिन किसी की एक न चली। जब प्रशासन नहीं माना तो लोगों ने पत्थर मारना शुरू कर दिए। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ को तितर-बितर कर भारी बल तैनात कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले नगर निगम की टीम खजराना और बंबई बाजार इलाके में कार्रवाई कर चुकी है।   शहर के प्रोफेसर कालोनी इलाके में लम्बे समय से अतिक्रमण है। इससे ट्रैफिक बाधित होता है। निगम कई अलग-अलग क्षेत्रों में भी कार्रवाई की तैयारी में हैं। यह अभियान शहर का ट्रैफिक सुगम बनाने के लिए चलाया जा रहा है। इसके लिए पिछले हफ्ते मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने राजवाड़ा और आसपास के बाजारों में घूमकर स्थिति का जायजा लिया था। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले और स्थायी दुकानदारों को समझाइश दी थी कि वे दुकान के बाहर अतिक्रमण न करें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 February 2024

indore,Clean sweep , BJP

इंदौर। नगर निगम के जोन अध्यक्षों के चुनाव बुधवार को हो गए। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है। इस चुनाव के दौरान शहर सीमा के सभी 22 जोन के अध्यक्ष चुने गए हैं, ये सभी भाजपा के हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर के किसी जोन में तीन तो किसी में चार वार्ड शामिल किए गए हैं। वार्डों को जोन में इस तरह से शामिल किया गया था कि वहां अध्यक्ष भाजपा का ही होना तय था। बुधवार को हुए चुनाव के दौरान हाल ही में बने तीन नए जोन के अध्यक्षों के भी चुनाव हुए। चुनाव के लिए जोन में आने वाले वार्डों के पार्षदों को जोनल कार्यालय पर बुलाया गया। बैठक के दौरान जोन अध्यक्ष का नाम तय कर पार्षदों से नामांकन फार्म जमा कराए। जांच के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया की गई और जो नाम बचा, वहीं जोनल अध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया में मंत्री तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक मालिनी गौड़, एमआईसी सदस्य और पार्षद भी शामिल हुए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 February 2024

indore, child beggar, free city

इंदौर। सभी विभागीय अधिकारी फील्ड में पहुँचकर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की मैदानी हकीकत पता करेंगे। इंदौर शहर को अगले 15 दिनों में बाल भिक्षुक मुक्त शहर बनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में कार्यवाही के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दल गठित किए गए हैं। रेस्क्यू किए गए बच्चों को शिक्षा से भी जोड़ा जाएगा। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। रेरा संबंधी बकाया राशि वसूल करने के लिए संपत्ति कुर्क कर उसकी नीलामी की जाएगी।     यह जानकारी सोमवार को यहां कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समय सीमा (टीएल) प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, सपना लौवंशी, रोशन राय तथा निशा डामोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने सीएम हेल्पलाईन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की लापरवाही तथा उदासीनता नहीं बरती जाए। लापरवाही तथा उदासीनता बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।     बैठक में कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि रेरा संबंधी बकाया राशि वसूल करने के लिए संबंधितों की संपत्ति कुर्क की जाए। बकायादारों को नोटिस जारी करें। नोटिस के अनुसार समय सीमा में राशि जमा नहीं करने पर संबंधितों की संपत्ति कुर्क कर नीलामी की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी शासकीय जमीन पर अतिक्रमण नहीं हो पाये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों का निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारियों के कार्यो की प्रगति की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें। हर सप्ताह टीएल की बैठक में इस अभियान की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए।     बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी फील्ड का लगातार भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान वे विकास कार्यों, विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति की मैदानी हकीकत पता कर मौके पर समीक्षा करें। भ्रमण का प्रतिवेदन हर सप्ताह टीएल की बैठक में प्रस्तुत करें। निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।     कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में शहर को बाल भिक्षुक मुक्त शहर बनाया जाए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि शहर में प्रमुख रूप से 27 चौराहों और 7 बड़े मंदिरों में बाल भिक्षावृत्ति दिखाई देती हैं। इन जगहों पर कार्यवाही के लिए दल बनाए गए हैं। इन दलों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए बच्चों के शिक्षण की व्यवस्था भी की जाए। आवश्यक होने पर बच्चों को हॉस्टल में भी रखा जाए। उन्होंने इन्दौर में आगामी 20 फरवरी को आयोजित होने वाले दिव्यांग रोजगार मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 February 2024

P K kA FUNDDA  , gandhi ,mahatma gandhi ,  praveen kakkar

(प्रवीण कक्कड़)  आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। गांधीजी दुनिया के ऐसे अनोखे राजनेता हैं, जिन्हें लोग नेता से बढ़कर संत के रूप में याद करते हैं। गांधी जी के सिद्धांतों ने विश्व को सत्य और अहिंसा का आधुनिक दर्शन दिया है। मार्टिन लूथर किंग जूनियर से लेकर बराक ओबामा तक उन्हें आदर्श मानते हैं, भारत ही नहीं पूरे विश्व में न केवल उनके विचारों की व्यापक स्वीकार्यता है, बल्कि उनके सिद्धांतों को प्रासंगिक मानकर उन पर चलने का प्रयास किया जा रहा है। जब भी महात्मा गांधी का नाम लिया जाता है तब सबसे पहले जहन में दो शब्द आते हैं वो हैं सत्य और अहिंसा। गांधी जी ने सत्य के प्रति अडिग रहकर अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया, उन्होंने अपने विचारों से न केवल भारत को आजादी दिलायी, बल्कि समाज में अनेक सुधार भी किए। इसी तरह गांधीजी के अहिंसा का आधुनिक दर्शन दिया। विश्व में पहले किसी विरोध का मतलब होता था हिंसक लड़ाई लेकिन महात्मा गांधी के अहिंसा दर्शन ने इस सोच को बदल दिया। इसी पर लोकतंत्र की नींव रखी गई और इस बात को साबित किया गया कि अब देश रूल ऑफ़ लाॅ से चलेगा न कि रूल ऑफ़ साॅर्ड से। यानी आधुनिक सरकार तलवार के जोर से नहीं कानून के जोर से चलती है। तलवार का मुकाबला तलवार से यानी हिंसा का मुकाबला हिंसा से किया जा सकता है लेकिन कानून तो आम सहमति से ही बदले जा सकते हैं, इसके लिए जन सत्याग्रह यानी अहिंसक आंदोलन ही एकमात्र सास्ता है।  गांधीजी के सत्य, अहिंसा, स्वराज और सत्याग्रह के विचार शाश्वत हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि उन्होंने जमीनी तौर पर अपने विचारों का परीक्षण किया और जीवन में सफलता अर्जित की। महात्मा गांधी के अहिंसा के आधुनिक दर्शन से पूरी दुनिया ने प्रेरणा ली। भारत की आजादी के बाद अधिकांश देशों ने इसी तरह के आंदोलन का सहारा लिया। विश्व में हुए अहिंसक आंदोलनों को सफलता भी मिली।  गांधी जी ने अपना जीवन सत्य या सच्चाई की व्यापक खोज में समर्पित कर दिया। उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी स्वयं की गलतियों और खुद पर प्रयोग करते हुए सीखने की कोशिश की। उन्होंने अपनी आत्मकथा को सत्य के प्रयोग का नाम दिया। उन्होंने अपनी खोज और प्रयासों से सत्य का नया दर्शन दिया। गांधी जी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ने के लिए अपने भय और असुरक्षा जैसे तत्वों पर विजय पाना है। गांधीजी ने अपने विचारों को सबसे पहले उस समय संक्षेप में व्य‍क्त किया जब उन्होंने कहा भगवान ही सत्य है, बाद में उन्होंने अपने इस कथन को सत्य ही भगवान है में बदल दिया। इस प्रकार सत्य में गांधी के दर्शन है "परमेश्वर"। यही कारण है कि आज भारत ही नहीं दुनिया के सभी देश महात्मा गांधी को आदर्श और उनके सिद्धांतों को प्रासंगिक मानते हैं। आज हमें महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के साथ ही यह भी विचार करना चाहिए कि कैसे हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। कैसे सत्य के सहारे हम अपनी बाधाओं का मुकाबला करें। अहिंसा के जरिए हम अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़े और मजबूत चरित्र निर्माण के साथ पूरे समाज को एक सूत्र में बांधते हुए समभाव के साथ राष्ट्र निर्माण करें। सत्य और अहिंसा गांधी जी के दो सिद्धांत हैं। यही वजह है कि 15 जून 2007 को यूनाइटिड नेशनल असेंबली ने 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाने का फैसला किया।   ऐसे मिली राष्ट्रपिता और महात्मा की उपाधि  महात्मा गांधी के राष्ट्रपिता कहे जाने के पीछे भी एक कहानी है। महात्मा गांधी को पहली बार सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था। 4 जून 1944 को सिंगापुर रेडिया से एक संदेश प्रसारित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा था। इसके बाद कवि और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने गांधीजी को महात्मा की उपाधि दी थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2024

श्रीराम अयोध्या वापस लौटे , raam , sita , ayodhya ,  praveen kakkar

श्रीराम: मनुष्य से देवत्व की यात्रा   प्रवीण कक्कड़  आप सभी को श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। वास्तव में श्रीराम ने अपने जीवन में मनुष्य से देवत्व तक की यात्रा को न केवल तय किया है, बल्कि चरित्र के सर्वश्रेष्ठ स्तर को हासिल करने का उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। उन्होंने हर स्थिति और व्यक्ति के साथ संबंध निभाकर जीवन का प्रबंधन समझाया है और समाज के अंतिम तबके को अपने साथ जोड़कर समाजवाद को भी परिभाषित किया है।  चलिए चर्चा करते हैं त्रेतायुग में अयोध्या में जन्में श्रीराम के मनुष्य से देवत्व को हासिल करने की यात्रा पर। बालपन में ही अपने छोटे भाईयों के प्रति स्नेह हो या गुरू के आश्रम पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करना, बात माता-पिता की आज्ञा पालन की हो या सखाओं से मित्रता निभाने की, उन्होंने हमेशा ही अपने कर्मों से मर्यादा को प्रस्तुत किया और देवत्व की ओर यात्रा पर बढ़ चले। जब गुरूकुल से शिक्षा-दीक्षा पूरी कर श्रीराम अयोध्या वापस लौटे तो वहां ऋषि विश्वामित्र का आगमन हुआ। उन्होंने राजा दशरथ से कहा कि मुझे राम को अपने साथ ले जाना है इस पर राजा चिंतित हो गए और कहने लगे कि आप मेरी सेना ले जाईये, मुझे साथ ले चलिए, आप राम ही को क्यों ले जाना चाहते हैं। इस पर ऋषि विश्वामित्र ने कहा कि यौवन, धन, संपत्ति और प्रभुत्व में से एक भी चीज किसी को हासिल हो जाए तो उसमें अहंकार आ जाता है, आपके पुत्र के पास यह चारों हैं लेकिन फिर भी वह विनम्र है इसलिए इसे ले जा रहा हूं। ऋषि विश्वामित्र के साथ वन जाकर श्रीराम ने राक्षसी ताड़का का वध किया, वहीं शिला बन चुकीं अहिल्या देवी का उद्धार किया। जनकपुरी में वे सीता स्वयंवर में पहुंचे। यहां बड़े-बड़े राजा जिस शिव धनुष को हिला भी न सके थे उसे प्रत्यंचा चढ़ाते हुए श्रीराम ने तोड़ दिया। इससे क्रोधित भगवान परशुराम को श्रीराम ने स्वयं मीठी वाणी बोलकर शांत किया। इसके साथ ही उनका देवी सीता से विवाह हुआ।  आज छोटी-छोटी चीजों पर हम डिप्रेशन में आ जाते हैं, वहीं जरा कल्पना कीजिए जिस युवक का अगली सुबह राजतिलक होने वाला हो और उसे रात में कहा जाए कि उसे वनवास पर जाना है। इस निर्णय को श्रीराम ने कितने रचनात्मक ढंग से लिया और वनवास जाने के लिए सहज तैयार हो गए। उन्होंने जहां एक ओर अपने पिता के वचन की लाज रखी, वहीं मां कौशल्या से कहा कि पिताजी ने मुझे जंगल का राज्य सौंपा है, वहां ऋषियों के सानिध्य में मुझे बहुत सेवा करने का अवसर मिलेगा। इसी कारण वन जाने से पहले जो अयोध्या के राजकुमार थे, वन से लौटकर वह मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाए। वनवास के दौरान श्रीराम ने खर, दूषण और सुबाहू जैसे कई राक्षसों का अंत किया। उन्होंने किसी राजा से बात नहीं की न ही किसी राज्य का आश्रय लिया। बल्कि उन्होंने वंचितों से बात की। आदिवासियों से मिले, केवट के माध्यम से गंगा पार की, शबरी के जूठे बेर खाए और समाज के अंतिम तबके से मिले। हर व्यक्ति को समाज की मूल धारा में जोड़ने के लिए श्रीराम ने समाजवाद की स्थापना की। श्रीराम ने शौर्यवान, शक्तिशाली और पराक्रमी होने के बावजूद कभी धैर्य का साथ नहीं छोड़ा और सत्य पर अडिग रहे। इसलिए रावण वध को हम असत्य पर सत्य की जीत के रूप में याद रखते हैं। अयोध्या लौटने पर जब श्रीराम राजा बने तो उन्होंने सदा प्रजा के हित का विचार किया। इसके साथ ही रामराज्य की स्थापना हुई। जो आज भी इतिहास की सबसे श्रेष्ठ प्रशासनिक व्यवस्था के रूप में जाना जाता है। अंत में बस इतना बताना चाहूंगा कि श्रीराम किसी धर्म या देश के नहीं बल्कि श्रीराम तो पूरी कायनात के हैं। श्रीराम तो वह हैं जो हर भक्त के चिंतन में हैं और सृष्टि के कण-कण में हैं। राम तो करूणा में हैं, शांति में राम हैं, राम ही हैं एकता में, प्रगति में राम हैं। राम हम सब के मन में हैं। हम सबकी आस्था में हैं।  अयोध्या में राम मंदिर  वेदों एवं पुराणाों के अनुसार उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी का इतिहास प्राचीन है। श्रीराम के पूर्वजों के राज्य में अयोध्या राजधानी रही, श्रीराम का जन्म भी यहीं हुआ। श्रीराम ने भी अयोध्या को ही राजधानी बनाकर पूरे राज्य में शासन किया और इसका विस्तार किया। आज यहां श्रीराम के मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है, यह सभी रामभक्तों की आस्था का केंद्र है। पूरे देश में इस उद्घाटन समारोह को लेकर उत्साह है और इसे दीपावली की तरह मनाया जा रहा है। मैं सभी रामभक्तों को इस उद्घाटन पर्व की शुभकामनाएं देता हूं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 January 2024

indore, 200 ABVP workers ,case of assault

इंदौर। शहर के एक निजी कॉलेज में छात्रा से हुई छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने के विरोध में 200 से ज्यादा एबीवीपी व अन्य छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार देर रात बाणगंगा थाने पर धरना-प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अफसर बाणगंगा थाने पहुंचे और छात्रों को समझाइश दी। इस मामले में एक एसआई को सस्पेंड और चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।   एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार रात करीब 10 बजे थाने पहुंचे। उन्होंने रिपोर्ट लिखाने आए कार्यकर्ताओं से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। 2 घंटे तक छात्र थाने में बैठकर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी व थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा। हंगामा कर रहे छात्रों की शिकायत पर देर रात एसआई महेश चौहान को निलंबित कर दिया गया। वहीं, कमल जरिया, अभिषेक जायसवाल सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है।   प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि छेड़छाड़ की घटना निजी कॉलेज में बुधवार सुबह हुई। जब एबीवीपी के नगर मंत्री सार्थक जैन, साथी कार्यकर्ता चातक वाजपेई और कुशल यादव रिपोर्ट करने थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने सुनवाई नहीं की और उनके साथ ही मारपीट की। पुलिसकर्मियों ने उन्हें डंडे से पीटा और जूते भी सुंघाए। इस मामले में एडिशनल डीसीपी जोन 3 रामस्नेही मिश्रा का कहना है कि छेड़छाड़ की घटना निजी कॉलेज की है। छात्रा रिपोर्ट करने जिन कार्यकर्ताओं के साथ आई थी, उन्होंने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। हम मामले की जांच कर रहे। फिलहाल छात्रों को समझाइश देकर शांत किया है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ एक्शन लेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 January 2024

indore,265-page status report ,High Court

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बेलेश्वर मंदिर बावड़ी हादसे में हुई 36 लोगों की मौत के मामले में शनिवार को मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट और आपराधिक प्रकरण की 265 पन्नों की स्टेटस रिपोर्ट उच्च न्यायालय में पेश की गई। रिपोर्ट में बेलेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव, नगर निगम के तत्कालीन और वर्तमान जोनल अधिकारी और जल संसाधन विभाग के तत्कालीन और वर्तमान अधिकारियों को हादसे के लिए दोषी ठहराया गया है। मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना है। गौरतलब है कि 30 मार्च 2023 को रामनवमी के दिन इंदौर शहर के स्नेह नग (पटेल नगर) स्थित बलेश्वर महादेव झुलेलाल मंदिर स्थित बावड़ी की छत धंसने से करीब 36 लोगों की मौत हो गई थी और 18 लोग घायल हुए थे। मामले में पूर्व पार्षद महेश गर्ग और कांग्रेस नेता प्रमोद द्विवेदी ने दो अलग-अलग जनहित याचिका दायर कर उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग है। उच्च न्यायालय में दायर याचिका में उन्होंने बावड़ी हादसे में जान गंवाने वालों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के तौर पर मुआवजा देने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने शहर की विभिन्न बावड़ियों और खुले पड़े कुओं से तत्काल कब्जे हटाए जाने और उच्च न्यायालय की निगरानी में गठित कमेटी कर मामले की जांच करने की मांग की थी। न्यायमूर्ति विवेक रूसिया और न्यायमूर्ति अनिल वर्मा की डबल बेंच ने पिछली सुनवाई में मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री ने दिए थे मजिस्ट्रियल जांच के आदेश रामनवमी पर बेलेश्वर महादेव और झूलेलाल मंदिर में हवन चल रहा था। सुबह करीब पौने बारह बजे जिस जमीन पर हवन कुंड बना था और श्रद्धालु बैठे थे, वह धंस गई और 50 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए। तमाम लोगों को बाद में पता चला कि बगीचे की प्राचीन बावड़ी पर स्लैब डालकर ही मंदिर बनाया गया था। 24 घंटे से ज्यादा बचाव कार्य चला था। हादसे के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे। हादसे के नौ महीने बाद एसडीएम और अपर कलेक्टर ने जांच कर रिपोर्ट उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की है। हादसे के बाद पुलिस ने सेवाराम गलानी और मुरली सबनानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पूर्व पार्षद रहे गलानी बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और सबनानी ट्रस्ट के सचिव हैं। यही ट्रस्ट इस मंदिर का प्रबंधन और रखरखाव करता था। मजिस्ट्रियल कमेटी ने ट्रस्ट के दोनों पदाधिकारियों के साथ ही नगर निगम के जोनल अधिकारियों, बचाव में लगी टीमों के अधिकारियों के साथ नगर व ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों, हादसे में घायल और मृतक के परिवार के लोगों के साथ पटेल नगर के रहवासी परिवारों के बयान भी दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई। इस दौरान राजस्व से लेकर नगर निगम के भू-रिकार्ड का भी अवलोकन किया। इसमें पता चला कि नगर निगम कई बार बगीचे में हो रहे अवैध मंदिर निर्माण के विरुद्ध मंदिर ट्रस्ट को नोटिस जारी कर चुका था। हालांकि इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। जिम्मेदारी निगम पर डालने की कोशिश फिर भी नहीं बचे ट्रस्टी बेलेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गलानी और सचिव सबनानी ने हादसे से पल्ला झाड़ते हुए जांच समिति को बयान दिया था कि बावड़ी प्राचीन थी, उस पर स्लैब करीब 30 साल पहले नगर निगम ने ही डाला था। मंदिर ट्रस्ट तो बावड़ी को खुलवाकर उसे साफ करवाकर जनउपयोगी बनाना चाह रहा था। इसीलिए पास में नए मंदिर का निर्माण हो रहा था। दोनों पदाधिकारियों ने निगम पर हादसे की जिम्मेदारी डालते हुए कहा कि ट्रस्ट तो काफी बाद में बना, उससे वर्षों पहले स्लैब निगम ने डाला, इसलिए नगर निगम ही जिम्मेदार है। ट्रस्टियों को मालूम था नीचे बावड़ी है   जांच समिति ने निष्कर्ष दिया कि जांच समिति को दिए बयान और निगम को नोटिस के बदले दिए जवाब में ट्रस्टियों ने स्वीकार किया है कि उन्हें मंदिर के नीचे बावड़ी होने की जानकारी थी। इसके बाद भी उन्होंने हवन के लिए उस पर भीड़ जुटाई। स्लैब पर बने हवन कुंड की गर्मी और वहां जमा लोगों के वजन से स्लैब धंसा और हादसा हुआ। ऐसे में सीधे तौर पर दोनों ट्रस्टी इसके जिम्मेदार हैं।   निगम भी कम दोषी नहीं जांच समिति ने कहा कि नगर निगम के क्षेत्रीय भवन अधिकारी और जोनल अधिकारी भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं। निगम के सर्वे में इस बावड़ी का उल्लेख नहीं मिला। साफ है कि सर्वे में लापरवाही बरती गई। दूसरी ओर अवैध निर्माण के लिए मंदिर ट्रस्ट को नोटिस भी दिया जाता रहा, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र के कई युवाओं को पता ही नहीं था कि मंदिर के नीचे 70 फीट गहरी बावड़ी है। मंदिर ट्रस्ट या नगर निगम ने मंदिर के बाहर बावड़ी की जानकारी होने संबंधी सूचना या चेतावनी का बोर्ड भी नहीं लगाया। जांच रिपोर्ट में नौ बिंदुओं में हादसे का कारण और जिम्मेदारी तय करते हुए स्पष्ट लिखा गया है कि मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को जानकारी थी कि मंदिर के नीचे बावड़ी है। फिर भी हवन के लिए भीड़ जुटाकर लोगों को बैठाया गया। नगर निगम के अधिकारी भी दोषी हैं, जिन्होंने निगम के सर्वे में लापरवाही करते हुए इस बावड़ी को गायब कर दिया और समय रहते अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं की। स्लैब से सालों पहले ढंकी बावड़ी में पानी भी था। लोगों के शव ढूंढने के लिए बावड़ी में मोटर डालकर पानी को बाहर निकाला गया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 January 2024

indore, Poor, youth, women, ,Prime Minister

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनके लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं- गरीब, युवा, महिलाएं और किसान। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा, श्रमिकों का सम्मान और वंचितों को मान हमारी प्राथमिकता है। प्रयास है कि देश का श्रमिक सशक्त बने और समृद्ध भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के लगभग 224 करोड़ रुपये के चेक आधिकारिक परिसमापक और हुकुमचंद मिल के श्रमिक संघ के प्रमुखों को सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छता और स्वाद के लिए मशहूर इंदौर कितने ही क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। इंदौर के विकास में यहां के कपड़ा उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने गरीबों का जीवन बदलने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। गरीबों की सेवा, श्रमिकों का सम्मान और वंचितों को मान हमारी पहली प्राथमिकता है। मुझे विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार की नई टीम को हमारे श्रमिक परिवारों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में श्रमिकों के उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए हुकुमचंद मिल, इंदौर के मजदूरों को उनका हक दिलाया। यह मध्यप्रदेश शासन की ऐतिहासिक पहल है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित 'मजदूरों के हित-मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में सहभागिता की एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 December 2023

bhopal, Corona increases ,concern again

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं। बुधवार को इंदौर में एक और पॉजीटिव मिला है तथा जबलपुर में भी एक व्यक्ति को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या तीन हो गई है। इन सभी को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है।   प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पॉजीटिव मरीजों का मिलना शुरू हो गया है। बुधवार को इंदौर और जबलपुर में एक-एक संक्रमित मिला है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पॉजीटिव मरीज कोरोना के किस वेरिएंट से संक्रमित हैं। नए संक्रमितों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर तीन हो गए हैं। वहीं, इंदौर में बुधवार को एक पेशेंट स्वस्थ होने के बाद होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अलावा, भोपाल में कोरोना के लक्षण वाले 12 संदिग्ध मरीज मिले हैं। सभी के सैंपल जांच के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) भेजे गए हैं। स्वास्थ्य संचालनालय के बुलेटिन के अनुसार भोपाल के जेपी हॉस्पिटल फीवर क्लीनिक में कोविड के जैसे लक्षणों वाले दो मरीज मिले हैं। सभी के सैंपल जांच के लिए एम्स भेजे गए हैं। साथ ही, दोनों कोविड संदिग्ध मरीजों का ट्रीटमेंट कोविड प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया है, ताकि बीमारी को बढ़ने से पहले नियंत्रित किया जा सके। बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में बुधवार को कोरोना के एक संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इसके चलते इंदौर में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो रह गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 December 2023

indore, Case registered , deepfake cases

इंदौर। राजनेता व सेलिब्रिटी के डीपफेक वीडिया आए दिन सामने आ रहे हैं। बड़े उद्योगपतियों को भी निशाना बनाया जाने लगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कमलनाथ व कैलाश विजयवर्गीय के फर्जी वीडियो समेत डीपफेक के कई दूसरे मामलों को लेकर इंदौर में एफआईआर दर्ज की गई है। एक कांग्रेस नेता अश्लील वीडियो के शिकार हुए हैं। इस नेता ने विधानसभा का चुनाव लड़ा है।   कनाड़िया थाने की पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फर्जी वीडियो जारी करने पर एफआईआर दर्ज की है। वीडियो कहां बना, इसकी जांच जारी है। अपराध शाखा ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का फर्जी वीडियो बनाने पर एफआईआर दर्ज की है।   अपराध शाखा के डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार डीपफेक की सबसे ज्यादा शिकायतें विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुईं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी फर्जी वीडियो बनाकर इंटरनेट पर बहुप्रसारित किया गया, जो लाडली लक्ष्मी योजना बंद करने से जुड़ा था। इस फर्जी वीडियो को लेकर भी अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज की गई। कांग्रेस नेता राकेश यादव की शिकायत पर प्रकरण की साइबर सेल जांच में जुटी है। कांग्रेस के एक प्रत्याशी का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर जारी किया गया, जिसमें उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में भी एफआईआर दर्ज की।   डीपफेक बनाने वाला गिरोह डार्कनेट पर सक्रिय   साइबर एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक डीपफेक बनाने वाला गिरोह डार्कनेट पर सक्रिय है। डार्कनेट पर अभी तक हथियार, मादक पदार्थ और एटीएम-क्रेडिट कार्ड की जानकारी बिक रही थी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में अब डार्कनेट पर भी फर्जी वीडियो बनाए जा रहे हैं। एक मिनट लंबे वीडियो के एवज में एक लाख रुपए तक लिए जा रहे हैं। यह काम दो स्तरों पर होता है। इसे मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया जाता है। इस टेक्नोलाजी में कोडर और डिकोडर की मदद ली जाती है। डिकोडर व्यक्ति के चेहरे और हावभाव को परखता है, जिसका वीडियो बनाना है। इसके बाद फर्जी चेहरे पर इसे लगा दिया जाता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 November 2023

indore,Bus , children killed

इंदौर। गुजरात के गोधरा तालुका में दाहोद राजमार्ग पर ग्राम गढ़चुंदरी के पास मंगलवार को सुबह इंदौर से अहमदाबाद जा रही बस ने मरम्मत के लिए सड़क किनारे खड़ी एक दूसरी बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बस का परिचालक, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। वहीं, हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो साल के बच्चे और एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।       पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गजराज ट्रेवल्स की बस क्रमांक एआर 01. टी-6915 सोमवार की रात इंदौर से अहमदाबाद के लिए निकली थी, जबकि गोधरा तालुका में दाहोद राजमार्ग पर गढ़चुंदरी गांव के पास राजगढ़ से राजकोट जा रही अलखधणी ट्रेवल्स की बस पंक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। चालक बस का टायर बदल रहे थे। मंगलवार को अलसुबह इंदौर से अहमदाबाद जा रही गजराज ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस ने अलखधणी ट्रेवल्स की बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस के परिचालक सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 19 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के भीतर से लोगों को बाहर निकाला।   सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वाहनों को रोककर घायलों को गोधरा के अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।       पुलिस के अनुसार, हादसे में धार निवासी 30 वर्षीय महिला पपीता गुंडिया, उसका बेटा प्रेम और बेटी मुस्कान के अलावा बस के परिचालक राकेश भादू की मौत हुई है। इस हादसे में 19 यात्री घायल हुए है। इनमें कुछ यात्री इंदौर के रहने वाले हैं। घायलों को गोधरा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। गनीमत रही कि पंक्चर बस खाली थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 November 2023

indore, Honorarium paid ,elections

इंदौर। मतदान समाप्ति के साथ ही जब निर्वाचन में लगे कर्मचारियों ने अपने बैंक के अकाउंट में राशि जमा होने का संदेश देखा तो उन्हें हर्ष मिश्रित आश्चर्य हुआ। निर्वाचन के इतिहास में पहली बार इंदौर में मतदान के दिन ही निर्वाचन कर्मियों को उनके मानदेय का भुगतान कर दिया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की जुदा कार्यशैली और संवेदनशीलता के कारण यह संभव हो सका। जल्दी मानदेय मिलने से कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।     इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने शनिवार को बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर निर्वाचन में संलग्न कर्मचारियों को मानदेय भुगतान की त्वरित कार्रवाई की जा रही है। निर्वाचन में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एईटी, एमसीएमसी, कॉल सेंटर आदि में सेवाएं देने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खाते में कोषालय द्वारा राशि जमा करा दी गई है।     वरिष्ठ कोषालय अधिकारी मोनिका सोनी ने बताया कि शेष बचे अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में राशि के भुगतान की कार्रवाई निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक 7 लाख 15 हजार 800 रुपये का भुगतान विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त 9,984 अधिकारी-कर्मचारियों को 98 लाख 66 हजार 750 रुपये का भुगतान किया जाना है।     निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारी महावीर मावी, सुनील परमार, संजय मालवीय मानदेय पाकर बेहद खुश नजर आये। उनका कहना था कि जहां पहले मतदान क्या मतगणना भी हो जाती थी, उसके बाद भी मानदेय नहीं मिल पाता था। कई दिनों बाद मानदेय मिलता था। इस बार मतदान वाले दिन ही कोषालय से राशि जमा होने का मैसेज आया तो आश्चर्य हुआ। यह पहली बार है कि निर्वाचन में अपनी सेवाएं देने वाले अधिकारी कर्मचारियों को मतदान दिवस पर ही मानदेय का भुगतान प्राप्त हो गया है। कर्मचारियों ने शीघ्र मानदेय दिये जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।     जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर ने इंदौर वासियों को दी बधाई इंदौर जिले में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने इंदौर वासियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने शनिवार को अपने बयान में कहा है कि लोकतंत्र के महोत्सव में इंदौर वासियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारीगण, पुलिस, बीएलओ, विशेष पुलिस अधिकारी, अन्य सुरक्षा बल, मतदानकर्मी, जनप्रतिनिधि, नगर निगम, स्वास्थ विभाग, सिविल डिफेंस, मीडिया एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारियो के सहयोग से निर्वाचन प्रक्रिया शांति पूर्वक निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई है। इस सहयोग के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 November 2023

indore, Kamal Nath-Digvajiya ,Goyal

इंदौर। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में दो पार्टियां मैदान में हैं। भाजपा और दूसरी कांग्रेस, भाजपा राष्ट्रहित और कांग्रेस परिवाद के लिए काम कर रही है। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ अपने बेटों को सेट करने में लगे हुए हैं। कांग्रेस आपस में कुर्ता-फाड़ राजनीति कर रही है, जिसे जनता देख रही है। इस चुनाव में भाजपा फिर से जनता के आशीर्वाद से सरकार बना रही है।   केंद्रीय मंत्री गोयल रविवार को इंदौर में संभागीय भाजपा मीडिया सेंटर पर पत्रकार-वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता के सामूहिक प्रयास से स्वच्छता में छह बार इंदौर ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह इंदौर की जनता की जनभागीदारी से ही संभव हुआ है, एक साफ-सुथरा शहर ही उद्योग कार्यक्षेत्र हेतु केंद्र बनता है और उद्योग को बढ़ावा देता है।   डबल इंजन की सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाओं को संचालन किया पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए नीतियां और योजनाओं का संचालन कर रही है। बीते 18 वर्षों में जनता के सहयोग से बीमारु राज्य कहा जाने वाले मध्यप्रदेश को आज भाजपा सरकार ने विकसित राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण, बेटियो व बहनों को शिक्षा, कौशल विकास एवं 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने जो ऐतिहासिक नींव रखी है, उससे आर्थिक क्षेत्र में महिलाओ का नेतृत्व का प्रभाव देश की जीडीपी पर भी उज्ज्वल रूप से दिखेगा। जी-20 में विश्व भर से आए प्रतिनिधियों ने विश्व और केंद्र में इंदौर की विशेष चर्चा की। गोयल ने कहा कि इंदौर शहर की एक विशेष पहचान है। इंदौर उद्योग ही नही आस्था का भी स्तंभ है। मध्य प्रदेश में महाकाल लोक का निर्माण सिर्फ मंदिर का निर्माण ही नहीं, आस्था की मजबूती के साथ पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत से रेल कनेक्टिविटी में बहुत सुधार हुआ हैं। मध्यप्रदेश की जनता के विकास हेतु संपूर्ण मध्यप्रदेश में कई कल्याणकारी काम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने कामों का लेखाजोखा लेकर पुनः जनता का आशीर्वाद लेने के लिए उतरे हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता भाजपा की फिर से सरकार बनाएगी। मध्यप्रदेश की जीडीपी में 18 गुना बढ़ोतरी हुई केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि मुख्य्मंत्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अन्य प्रदेश की तुलना में 18 गुना जीडीपी की बढ़ोतरी हुई है। मध्यप्रदेश में उद्योग हेतु अमन, शान्ति एवं चैन का वातावरण देखने को मिलता हैं। इंदौर में खिलौने, वस्त्र, फर्नीचर, आईटी सेक्टर और टीसीएस जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान कर रही हैं।   उन्होंने मध्यप्रदेश की उत्तम गुणवत्ता के गेहूं की प्रशंसा करते हुए मध्यप्रदेश के किसानों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि ‘एमपी के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में एमपी है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की बहनों से भाई और मामा के रिश्ते को बखूबी निभाया है, मध्यप्रदेश का हर परिवार विकास से जुड़े यही हमारी सरकार की उपलब्धि है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 November 2023

indore,  divisional meeting, Union Home Minister Shah

इंदौर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास के अंतिम दिन सोमवार को इंदौर में संभागीय बैठकों को निरस्त कर पार्टी के बागियों से वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बागियों को मनाने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर ग्वालियर-चंबल संभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली और यहां भी बागियों से वन-टू-वन चर्चा की। दरअसल, इंदौर संभाग में भाजपा के बागियों ने आधा दर्जन सीटों पर नामाकंन दाखिल कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। उनसे मिलकर नाराजगी दूर करने की कवायद भी शुरू हो गई है। कुछ नाराज नेताओं को इंदौर भी बुलाया गया था। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुई बैठक में उनसे वन टू वन चर्चा की और नामांकन पत्र वापस लेने के लिए कहा। धार जिले से राजीव यादव और रंजना बघेल से उनकी मुलाकात हुई है। बुरहानपुर से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुके पूर्व सांसद नंद कुमार चौहान के बेटे हर्ष चौहान को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्होंने बुरहानपुर में बड़ी रैली निकाली और नामांकन दाखिल किया। सभा में उन्होंने कहा कि या तो मैं जीतूंगा या वीरगति को प्राप्त हो जाऊंगा।   शाह दोपहर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में थोड़ी देर के लिए आए थे। उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। इसके बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। यहां उन्होंने होटल रेडिसन में सबसे पहले ग्वालियर-चंबल में टिकट वितरण के बाद नाराजगी जाहिर कर बगावत करने वाले नेताओं से वन टू वन चर्चा कर डैमेज कन्ट्रोल करने का काम किया है। करीब डेढ़ घंटे गृहमंत्री शाह इन नाराज नेताओं से अलग-अलग बात करते हुए नजर आए। अमित शाह से मुलाकात के बाद यह नाराज नेता हंसते, मुस्कराते नजर आए। बगावती तेवर दिखाने वाले नेता तलब भाजपा कार्यालाय द्वारा जानकारी दी गई है कि अब इंदौर की संभागीय बैठक मंगलवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगी। यह बैठक केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव लेंगे। इस बैठक में इंदौर संभाग के नाराज नेताओं को तलब किया गया है। इनमें कुछ तो नामांकन भी दाखिल कर चुके है। अब उनसे यादव वन टू वन चर्चा करेंगे और नामांकन फार्म वापस लेने के लिए कहेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 October 2023

indore, BJP candidates , filed nominations

इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी।   इंदौर की सभी विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के आखिर दिन यानि सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर, जीत का दावा ठोका है।   भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर के अंतर्गत आने वाली सभी छह विधानसभाओं के प्रत्याशी विधानसभा क्रमांक 1 से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा क्रमांक 2 से प्रत्याशी रमेश मेंदोला, विधानसभा क्रमांक 3 से प्रत्याशी राकेश गोलू शुक्ला, विधानसभा क्रमांक 4 से प्रत्याशी मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, विधानसभा क्रमांक 5 से प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया और राऊ विधानसभा से प्रत्याशी मधु वर्मा बड़ी संख्या में अपने देव दुर्लभ कार्यकर्ताओ के साथ ढोल ढमाकों सहित राजवाड़ा पर एकत्रित हुए जहां पर सभी प्रत्याशियों ने मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके पश्चात रथ पर सवार होकर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे।   नामांकन रैली में प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने इंदौर के रजवाड़ा पर हजारों की संख्या में जनता एवं भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं का सैलाब ऊमडा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 October 2023

indore, ASI , Pandharinath police station

इंदौर। शहर के पंढरीनाथ थाने में पदस्थ एक एएसआई को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक बिचौलिए को भी हिरासत में लिया गया है, जिसे पुलिसकर्मी साथ लेकर पहुंचा था। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपित एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।       इंदौर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि लोकायुक्त एसपी कार्यालय में रविवार को गगन जैन नाम के एक फरियादी ने शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि पंढरीनाथ थाने में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का एक मामला दर्ज है, जिसकी जांच थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कोकाटे कर रहे हैं, इस मामले में एएसआई जितेंद्र अपने पत्रकार साथी रत्नेश पुरी के साथ मिलकर फरियादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और फरियादी गगन जैन के जरिए पुलिसकर्मी को काला घोड़ा नामक स्थान पर बुलाया। इस दौरान फरियादी गगन जैन ने रंग लगे हुए नोट जैसे ही जितेंद्र कुमार को दिए, उसी समय मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को दबोच लिया। घूसखोर एएसआई को पकड़कर नजदीकी एमजी रोड थाने लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में बिचौलिए के रूप में एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम रत्नेश पूरी बताया जा रहा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 October 2023

indore, district number one,voting

इंदौर। जिले में 17 नवम्बर को मतदान का महापर्व मनाया जाएगा। इस दिन इंदौर जिले को मतदान में नम्बर-वन बनाने के लिये अनेक सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत जगह-जगह विभिन्न आयोजन हो रहे है। इसी क्रम में रविवार को मतदान में इंदौर जिले को नम्बर-वन बनाने के लिये सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाई और जन-जन तक उन्होंने मतदान का संदेश पहुंचाया।     दरअसल, महू में विशाल रविवार को विशाल मैराथन दौड़ आयोजित की गई। इस दौड़ का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और लेफ्टीनेट जनरल पीएन अनंत नारायणन ने किया। इस अवसर पर समाज के हर वर्ग, संगठन और अनेक संस्थाओं के लोग और युवा बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। उन्होंने मैराथन में भाग लेकर मतदान का संदेश दिया और मतदान की महत्ता बताई।   कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी से आग्रह किया कि वे मतदान में हिस्सा लें। आगामी 17 नवम्बर को मतदान अवश्य करें और इंदौर जिले को मतदान में नम्बर-वन बनाये।   एसडीएम विनोद राठौर ने बताया कि मैराथन दौड़ में मतदान का संदेश देने के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी, आशा कार्यकर्ता, शासकीय कर्मी, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह मैराथन दौड़ ड्रीमलेंड चौराहे से शुरू होकर मेनस्ट्रीट, कोतवाली चौक, सांघी स्ट्रीट होते हुए गल्स स्कूल चौराहे पर सम्पन्न हुई।   जिले में शत प्रतिशत मतदान हो, इस संबंध में जागरूक करने के लिये निंरतर प्रयास हो रहे हैं। ग्रामीण व शहरी स्तर पर अभियान चलाकर विभिन्न कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा हैं। मैराथन दौड़ में पोस्टर्स पर वोटर अवेयरनेस स्लोगन लिखकर भी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने भी सिग्नेचर बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर किए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 October 2023

indore, Suspicious death ,Kerala Corporation Commissioner

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के एक निजी होटल में केरल के निगम कमिश्नर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह होटल स्टाफ ने उन्हें कमरे में बेसुध हालत में देख उनके साथियों को सूचना दी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।     जानकरी के मुताबिक, केरल नगर निगम के कमिश्नर साजिद कुमार (47) इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम और स्वच्छता की जानकारी लेने के लिए 35 सदस्यों की एक टीम के साथ यहां आए हुए थे। वे शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र के होटल प्राइड में अपने साथियों के साथ रुके हुए थे। मंगलवार की रात डिनर के बाद वह अपने होटल के कमरे में सोने चले गए। सुबह जब काफी देर तक वह अपने कमरे से नहीं निकले तो होटल के कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा, जहां निगम कमिश्नर साजिद अपने बेड पर अचेच पड़े हुए थे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर मौजूद साजिद के साथी और पुलिस उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।   कनाड़िया थाना पुलिस ने मृतक नगर निगम कमिश्नर के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेज दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नगर निगम कमिश्नर के परिजनों को पुलिस ने सूचना भेज दी है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 October 2023

indore, GAIL engineer missing,car found

इंदौर। इंदौर में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (गेल) का एक इंजीनियर लापता है। मंगलवार तड़के उसकी कार शिप्रा नदी के किनारे मिली है। परिजन ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है। कार से पर्स और पांच लाइन का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में कंपनी के डीजीएम पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। एसडीआरएफ की टीम और पुलिस नदी में सर्चिंग कर रही है।     इंदौर के लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार विनोद पुत्र रामप्रसाद शर्मा निवासी गुलाब बाग कॉलोनी गेल में सीनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। वह अपनी कार से सोमवार को दोपहर में घर से निकले थे। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। मंडलवार तड़के करीब साढ़े बजे उनकी सिल्वर रंग की कार शिप्रा नदी के किनारे मिली। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला। उन्होंने सुसाइड नोट में गेल कंपनी के डीजीएम पर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम की मदद से विनोद को नदी में ढूंढने में जुटी हुई है।   सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि मैं विनोद कुमार शर्मा पूरे होश में लिख रहा हूं कि मेरी मौत के लिए मनीष प्रसाद (डीजीएम गैल पीथमपुर) जिम्मेदार है। उन्होंने मुझे मानसिक रुप से बहुत प्रताड़ित किया है। पांच लाइन के इस पत्र में नीचे विनोद कुमार शर्मा के साइन है। पत्र पर 16 अक्टूबर की तारीख लिखी है। विनोद की एक बेटी इंजीनियर है। बेटा स्वास्थ्य कारणों से घर रहता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 October 2023

indore, massive fire, CHL Hospital

इंदौर। शहर के एलआइजी चौराहे के पास केयर सीएचएल हास्पिटल में बुधवार रात भीषण आग लग गई। अस्पताल की पहली मंजिल पर बने कार्डियक आईसीयू में रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगने के भी धुंआ भर गया। वार्ड में धुआं भरने से लोगों को सांस लेने में मुश्किल आने लगी। इससे मरीज और स्वजन घबरा गए और अफरा तफरी मच गई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आ पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया गया है। जानकारी अनुसार घटना बुधवार रात करीब रात 9.30 बजे हुई। अस्पताल की पहली मंजिल पर आग लगने से वहां पर भर्ती मरीज और उनके स्वजन घबरा गए। धुएं से वहां सुरक्षाकर्मी भी प्रभावित हुए। लोग जोर-जोर से खांस रहे थे। घटना के समय उस वार्ड में पांच और पहली मंजिल पर 35 मरीज भर्ती थे। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट करना शुरू कर दिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। हालांकि इससे पहले ही हालात नियंत्रण में आ गए थे। हालत को नियंत्रण में आने करीब आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। स्वजन से मिलने आए द्वारकापुरी निवासी अशोक खटवासे ने वार्ड का कांच हाथ से तोड़ा, जिसमें उनके हाथ में चोट आई। अस्पताल के चीफ आपरेटिंग आफिसर धनंजय कुमार ने बताया कि घटना के समय आइसीयू में पांच मरीज थे। उनको समय रहते शिफ्ट कर दिया गया था। रात 11.30 बजे सीएमएचओ बीएस सैत्या भी पहुंचे। मरीजों ने कहा- धुएं से दम घुटने लगा थावार्ड में धुआं फैल गया था। इससे दम घुटने लगा था। सभी मरीज सुरक्षित हैं। एक गंभीर मरीज को स्वजन को दूसरे अस्पताल में ले गए। सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। कोई भी मरीज हताहत नहीं हुआ है। मामले की जांच की जाएगी। शहर के सभी अस्पतालों में फायर सुरक्षा मापदंडों का पालन करवाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 October 2023

indore, Electricity officials ,metering of Indore.

भोपाल। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की प्रमुख इकाई पावर फायनेंस कॉर्पोरेशन ने रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम आरडीएसएस के संदर्भ में राज्यों के बिजली अधिकारियों के लिए विशेष ट्रेनिंग आयोजित की है। इसके तहत देश के 15 से ज्यादा प्रदेशों के बिजली अधिकारी भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर आए हैं। इन अधिकारियों ने शुक्रवार अपरान्ह म.प्र. पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के पोलोग्राउंड स्थित स्मार्ट मीटर मास्टर कंट्रोल सेंटर का दौरा किया।       वाणिज्य निदेशक पुनीत दुबे एवं अन्य अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर किस तरह उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक हो रहे हैं। इन मीटरों से समय पर ऑटोमेटेड रीडिंग, त्रुटि-रहित बिल, पात्र उपभोक्ताओं को छूट, नेट मीटरिंग में मदद आदि सुविधाएँ मिल रही हैं, ऊर्जस एप पर स्मार्ट मीटर लाइव भी हो रहा है। इस दौरान बिहार, आंध्रप्रदेश, आसाम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश आदि के मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी शामिल थे। इन मेहमानों ने पोलोग्राउंड में ही बिजली कंपनी की एनएबीएल मान्यता प्राप्त ट्रांसफार्मर, कंडक्टर, केबल की परीक्षण प्रयोगशाला का भी अवलोकन किया।     सभी राज्यों के लिए उपयोगी मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इस तरह के दौरे राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिस एक-दूसरे को समझाने, समस्याओं, शिकायतों के निराकरण के लिए किए जाने वाले प्रयास में मदद करते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 October 2023

indore,Jain-Gurjar community,Gommatgiri dispute

इंदौर। जैन समाज के तीर्थ स्थल गोम्मटगिरि विवाद को सुलझाने के लिए गुरुवार रात जैन और गुर्जर समाज की बैठक हुई, जो देर रात तक चली। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. और भाजपा महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे। बैठक के बाद दोनों समाजों में सहमति के संकेत मिले हैं। रेसीडेंसी कोठी में यह बैठक गुरुवार रात 11 बजे से शुरू हुई थी जो देर रात 2 बजे तक में चलती रही। बैठक के दौरान विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित गोम्मटगिरी तीर्थ ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने बताया कि चर्चा के दौरान दोनों समाज के बीच सैद्धांतिक रूप से आपसी सहमति बन गई है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी अधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। सुबह तहसीलदार मौके पर पहुंचकर अमलीजामा पहना सकते हैं। रेसीडेंसी में हुई बैठक के दौरान ट्रस्ट की ओर से सौरभ पाटोदी, डीके जैन, निर्मल सेठी, दीपक जैन और गुर्जर समाज की ओर से रघुवीर, लच्छीराम, शकुंतला गुर्जर के साथ गोपाल गुर्जर, प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे।   गौरतलब है कि 8 दिन पहले 27 सितंबर को गोम्मटगिरि पर निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। जैन समाज के लोग शहर के गांधीनगर थाने पर धरने पर बैठे थे। दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुआ जैन समाज का धरना प्रदर्शन अगले दिन सुबह तक चला था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 October 2023

indore,School bus overturns , jam gate

इंदौर। जिले के महू-मंडलेश्वर मार्ग पर जाम घाट के पास रविवार सुबह पिकनिक मनाने गए बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 15 से अधिक बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे का हाथ कोहनी के नीचे से उखड़कर अलग हो गया। सभी बच्चों को महू के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है।     जानकारी के अनुसार, इंदौर के नव आदर्श विद्या इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल की तीन बसों से बच्चे रविवार को सुबह करीब आठ बजे पिकनिक मनाने के लिए रवाना हुए थे। इन बसों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के करीब 100 बच्चे सवार थे। इसी दौरान जामगेट पिकनिक स्पॉट के पास यह हादसा हो गया। जामगेट से दो किलोमीटर नीचे मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में घाट पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह स्थान इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर है। हादसे के बाद आसपास के लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंच गए थे। हादसे में करीब 15 बच्चे घायल हुए हैं। इस हादसे में एक बच्चे का हाथ पूरी तरह कट चुका है। बच्चों व घायलों को महू के मध्यभारत अस्पताल और गेटवेल अस्पताल लाया गया है। कुछ बच्चों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।     बताया गया है कि इस दुर्घटना में शुभम ठाकुर नामक बच्चे का हाथ कटा है। शुभम ठाकुर गेटवेल अस्पताल में भर्ती है। वहीं, दसवीं कक्षा के छात्र हेमंत पुत्र रामकरण मंडल की एक उंगली कट गई है। हादसे में कुछ शिक्षक-शिक्षिकाएं भी घायल हुए हैं। मध्य भारत अस्पताल में आठ बच्चों को भर्ती कराया गया है। उनके नाम अजय पुत्र रामकेश गुर्जर, हेमंत पुत्र रामकरण, शशांक पुत्र रामदास, राज पुत्र महेश सोलंकी, शिवांश पुत्र राकेश मोहित पुत्र विजय सिंह और अनुज पुत्र कमल पांचाल बताए गए हैं। सभी बच्चों की उम्र 15 से 16 साल के बीच है। वहीं, दो शिक्षाएं अन्नु आकाश श्रीवास्तव और सीमा राजेन्द्र बरैया को भी घायल हालत में मध्य भारत अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ बच्चों का गेटवेल अस्पताल में उपचार जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 October 2023

indore,Trial run , Madhya Pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक परिवहन सेवा के इतिहास में इंदौर से एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार देर शाम इंदौर में प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने फ्लैग ऑफ के पश्चात मेट्रो की सवारी की। उन्होंने मेट्रो ट्रेन में बैठकर व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारीगण तथा शहर के अन्य गणमान्य नागरिक भी उनके साथ थे। ऐसी होगी मेट्रो ट्रेन   मेट्रो के कोच वातानुकूलित रहेंगे। दिव्यांग व्यक्तियों के लिये भी उचित स्थान रहेगा। मेट्रो ट्रेन के प्रत्येक कोच में 50 लोगों के बैठने और 300 लोगों के खड़े होने का स्थान रहेगा। लगभग 31 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में यह मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। इसमें 28 स्टेशन होंगे। जिसमें से 7 भूमिगत और 21 एलिवेटेड स्टेशन रहेंगे। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पर स्वचालित टिकटिंग की व्यवस्था होगी। दरवाजे भी स्वचालित रहेंगे। यात्री सूचना प्रदर्शन प्रणाली रहेगी। ग्रेब हेण्डल की लिफ्ट, एस्केलेटर, कस्टमर केयर सेंटर, हिंदी इंग्लिश में अनाउंसमेंट, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, अन्य सार्वजनिक सुविधाएं आदि रहेगी। ट्रेन में आपातकालीन संपर्क एवं आपातकालीन द्वार की व्यवस्था भी होगी। बिजली की खपत को कम करने के लिए स्टेशन और डिपो पर सौर ऊर्जा की व्यवस्था की जा रही है। इस ट्रेन का संचालन मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ इंदौर मेट्रो निर्माण - 6.3 किमी लम्बे मेट्रो वायडक्ट का निर्माण मात्र 484 दिनों पूरा किया गया, जिसमें 2 मानसून सीजन भी शामिल हैं। पटरी बिछाने का काम 4 माह में पूरा हुआ। तीन ट्रैक टर्नआउट्स का निर्माण मात्र 27दिनों में पूरा हुआ है, जो देश में एक रिकॉर्ड है। आठ दिनों में ट्रैक के तीन टर्नआउट्स का विद्युतीकरण किया गया। डिज़ाइन के बाद केवल 5 महीनों में मेट्रो रेल कोच का निर्माण पूरा । मात्र 45 दिनों में ट्रैक्शन थर्ड रेल प्रणाली का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण किया गया। 23 दिनों में 4 एस्केलेटर लगाये गये। इंदौर मेट्रो परियोजना के विषय में   येलो रिंग लाइन से जुड़ेंगे- गांधी नगर, भंवर सला चौराहा, विजय नगर चौराहा, खजराना चौराहा, बंगाली चौराहा, रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, बड़ा गणपति, एअरपोर्ट और गाँधी नगर। पहले चरण में- गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर- 3 स्टेशनों के बीच 6.3 किमी लंबे रूट पर ट्रेनों का परीक्षण परिचालन प्रारंभ हो रहा है। जून 2024 से इंदौर और भोपाल वासियों को इन दो ट्रैक पर मिलने लगेगी मेट्रो सुविधा। दिसंबर 2026 तक दोनों शहरों की मेट्रो परियोजनाओं का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मेट्रो होगी सुखद सवारी इंदौर में तीन कोच की 25 ट्रेन तथा भोपाल में भी तीन कोच की 27 ट्रेन चलाई जाएगी। एक कोच में लगभग 300 यात्रियों के लिए बैठने व खड़े होने का स्थान होगा। एक ट्रेन में एक बार में लगभग 900 यात्री आवागमन कर सकेंगे। दो ट्रेन के बीच का अंतराल 5 मिनट का होगा लेकिन अधिक भीड़ वाली अवधि के दौरान इससे दो मिनट तक घटाया जा सकेगा। मेट्रो रेल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। ट्रेन के सभी डिब्बे वातानुकूलित होंगे। यात्रियों की सूचना के लिए सार्वजनिक संबोधन प्रणाली तथा दृश्यात्मक संकेत होंगे जिससे यात्री सही गंतव्य पर उतर सकें। ट्रेन का संचालन विश्व स्तर की उच्चतम सिम्नलिंग प्रणाली से होगा जिससे सुरक्षा एवं समय की पाबंदी सुनिश्चित होगी।   इस सिगनलिंग म्नलिंग प्रणाली से भविष्य में बिना ड्राइवर की ट्रेन भी चलाई जा सकेगी। थर्ड रेल प्रणाली से बिजली के तारों के जाल से शहर को मुक्ति। सभी ट्रेन्स मे उर्जा बचाने के लिये रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्ट्म लगाया गया है जिससे ट्रेन्स में ब्रेकिंग के दौरान बिजली पैदा होगी।   वैकल्पिक उर्जा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिये सौर उर्जा का इस्तेमाल होगा। ट्रेन एवं स्टेशन्स पर अत्याधुनिक अग्नि शमन प्रणाली लगाई गयी है। कोच में स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है। यात्रियों विशेषत:महिलाओं की सुरक्षा के लिये एआई बेस्ड सी सी टी वी की सुविधा, नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड पर आधारित स्वचालित टिकिटिग प्रणाली, स्टेशन्स पर लिफ्ट व एस्केलेटर इत्यादि उपकरण लगाए जाएंगे जिससे चढ़ना उतारना बिल्कुल ही आसान होगा।   दिव्यांग यात्रियों का विशेष ध्यान रखा गया है उनके लिए आवश्यक स्थानों पर ब्रेल लिपि और आवागमन के लिए स्पर्शनीय टाइल्स का उपयोग किया जा रहा है। सभी स्टेशन्स पर यात्रियों के सहूलियत के लिए शौचालय व पीने के पानी की सुविधा होगी। महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। मेट्रो मतलब सुरक्षित, सुगम, सुविधापूर्ण, सस्ती, सुंदर और सस्टेनेबल शहरी यातायात। ऑटोमेटिक परिचालन, सड़क दुर्घटना का कोई डर नहीं, बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए भी सुरक्षित।   सुगमता पूर्वक कमतर समय में गंतव्य तक पहुँच संभव, रोड कंजेशन, डायवर्सन एवं ट्रैफिक की समस्या से निजात। आरामदायक यात्रा, धक्कों एवं झटकों से मुक्ति, साफ एवं स्वच्छ परिवेश में सफर, ऑनलाइन टिकटिंग की सुविधा से टिकट के लिए लाइन भी नहीं लगना पड़ेगा। मेट्रो की यात्रा प्राइवेट टैक्सी, ऑटो, अपनी कार यहाँ तक की अपनी बाइक से भी सस्ती पड़ेगी। डेली कम्यूटर्स के लिए विशेष पास की व्यवस्था भी होगी।   मेट्रो से शहर की सुंदरता में भी चार चाँद लगेंगे। ये ट्रेन अपने आप मेन जितनी खूबसूरत है, उतने ही सुंदर स्टेंशंस भी बनेंगे। मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक के नीचे भी साज सज्जा और हरीतिमा की व्यवस्था बनाई जाएगी, जिससे शहर और भी सुंदर लगेगा।   मेट्रो का परिचालन तो प्रदूषण रहित होगा ही, लोग जब अपने कार-मोटरसाइकल इत्यादि त्यागकर मेट्रो से सफर करेंगे तो पेट्रोल-डीजल की खपत भी घटेगी। मेट्रो की कनेक्टिविटी मिल जाने के बाद अब शहर के आउटर एरिया मे कम किराये के आवासों, छात्रों के लिए वरदान यह वरदान साबित होगी। इंदौर और भोपाल एजुकेशन हब हैं। मेट्रो के आ जाने से इन शहरों में छात्रों के समय की भी बचत होगी, और पैसों की भी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 October 2023

bhopal, place Indore ,Shivraj

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में विकास कार्य तेजी से हुए हैं। इंदौर दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में स्थान बनाए, इसके लिए निरंतर प्रयास होते रहेंगे। इंदौर वर्तमान में देश का सबसे स्वच्छ और स्मार्ट शहर है, विश्व में इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर बनाने का प्रयास किया जाएगा। विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। जहां कार्य करने की चाह होती है वहां राह निकल आती है। अपना इंदौर मेट्रो सिटी भी बन गया है।   मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम इंदौर में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालावानी, महापौर तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 613 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।   मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सरकार को परिवार की भांति चला रहा हूँ। बहनों-भाईयों, बेटा-बेटियों, किसानों, युवाओं और गरीबों सहित सभी का ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाकर बहनों का सम्मान बढ़ाया है। बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने देंगे, चेहरे पर मुस्कान लाएंगे।   उन्होंने कहा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए शासकीय स्कूल के पांचवीं से छटवीं कक्षा में जाने वाले विद्यार्थी को साइकल के लिए 4 हजार 500 रुपये और कक्षा 8वीं से 9वीं में जाने वाले विद्यार्थियों को भी 4500 रुपये देने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों में प्रतियोगी भाव विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को लैपटॉप दिया जा रहा है। अगले वर्ष से 75 प्रतिशत से थोड़े कम अंक लाने वालों को भी लैपटॉप देने पर विचार किया जाएगा। इसी प्रकार अगले वर्ष से शाला में 12वीं कक्षा में टॉप तीन बालकों और बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।   मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से समृद्ध और विकसित राज्य बना दिया गया है। असंभव शब्द मेरे शब्दकोष में नहीं है। नर्मदा का जल खेतों में पहुंचाकर मध्यप्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदली जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 October 2023

indore, Three youths died, Ganesh immersion

इंदौर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपर कारिडर पर एक खदान के गड्ढे में शुक्रवार को दोपहर में गणेश विसर्जन करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, दो युवकों को बचा लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।     गांधीनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कंडीलपुरा निवासी पांच बच्चे गणेश विसर्जन के लिए सुपर कारिडोर पर आए थे। गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद पांचों बच्चे खदान में नहाने लगे। इस दौरान अमन कौशल, जय्यू कौशल और अनीस वर्मा की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चों अब्बू और चीनू को बचा लिया गया। ये लोग घर पर बगैर बताए आए थे। पहले युवक खेड़ीघाट जाने वाले थे, लेकिन परिवार वालों ने वहां जाने से मना कर दिया था। इसके बाद सभी लोग घरवालों को बिना बताए वाहन से सुपर कारिडोर पर गणेश विसर्जन के लिए आ गए। यहां हादसा हो गया। शवों को अरबिंदों अस्पताल भेजा गया है। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 September 2023

indore,  caravan of shimmering ,Khajrana Ganesh.

इंदौर। देवी अहिल्याबाई की नगरी इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर 100 वर्षों से चली आ रही झिलमिल झांकियों की परंपरा एक बार फिर जीवित हो उठी। भले ही यहां मिलों को बंद हुए बरसों हो गए, लेकिन समारोह का उल्लास आज भी वैसा ही कायम है। गुरुवार शाम को खजराना गणेश मंदिर की झांकी का पूजन होने के साथ ही इंदौर में झिलमिलाती झांकियां का कारवां शुरू हो गया। झिलमिलाती झांकियां रातभर शहर की सड़कों पर भ्रमण करेंगी, जिन्हें निहारने के लिए लाखों लोग रातभर सड़कों पर डटे रहेंगे।   कलेक्टर इलैया राजा टी ने गुरुवार शाम को खजराना गणेश की झांकी का पूजन किया। इसके बाद झिलमिलाती झांकियों का कारवां सड़कों पर निकला। खजराना मंदिर की तीन झांकियां चल समारोह में शामिल हैं। इन झांकियों को देखने के लिए देश के अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे हैं। चल समारोह में छह मिलों के साथ खजराना गणेश, आईडीए, नगर निगम सहित विभिन्न संस्थाओं की करीब 30 से अधिक झांकियां शामिल हैं। इसमें धार्मिक प्रसंग के साथ ही शहर का विकास भी नजर आएगा। पहली बार थ्रीडी पुतले भी नजर आएंगे। पहली झांकी में 25 फीट के ट्राले को पुष्पक विमान के रूप में बदल दिया गया है। इसमें हनुमान, रामजी, सीता और लक्ष्मण विराजमान है। इस चलित झांकी में विमान के पंख चलायमान रहेंगे जो आकर्षण का केंद्र बनेंगे। दूसरी झांकी में खजराना गणेश की गर्भगृह की दर्शन होंगे। इसमें भगवान के पूजन के दृश्य को सुंदरता से दर्शाया गया है। पर्यावरण संरक्षण की तीसरी झांकी में भगवान गणेश पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। पेड़-पौधों को काटने से भगवान स्वयं रोककर रहे हैं। इस बात के लिए चूहों को भी निर्देशित करेंगे।   हुकमचंद मिल के मालिक सेठ हुकमचंद कासलीवाल द्वारा 100 साल पहले निकाली गई बैलगाड़ी पर झांकी को दिखाया गया था। इस बार की झांकी में चंद्रयान के जरिये देश की विकास यात्रा दर्शाई है। इस झांकी में 100 वर्ष के बदलाव को दर्शाया गया है। कृष्ण लीला पर आधारित दूसरी झांकी में गोमाता की महत्ता को प्रदर्शित किया गया है। तीन भागों में बनी झांकी में पहले गोपाष्टमी पर्व, दूसरे में माखन चोरी की लीला और कृष्ण और कंस का युद्ध दिखाया गया है। भगवान विष्णु के वामन अवतार पर आधारित झांकी में त्रेता युग को दिखाया गया है। इसमें भगवान को बालक रूपी ब्राह्मण अवतार में दिखाया गया। इसमें वे देवताओं को राजा बली से भय मुक्ति का आश्वासन भी देते दर्शया गया है।   कल्याण मिल की श्रीकृष्ण की रासलीला पर आधारित झांकी में भगवान को बंसी बजाते हुए दिखाया गया है। राधा संग गोपियों को बांसुरी की मधुर ध्वनि पर मोहित होकर नृत्य करते हुए दिखाती यह झांकी आनंदित करने वाली है। हनुमानजी की प्रभु राम के प्रति भक्ति को दर्शाती दूसरी झांकी में हनुमानजी को पूरे शरीर में सिंदूर लगाकर जाते हुए दर्शाया गया है। यह रामायण के उस प्रसंग पर आधारित है, जिसमें हनुमानजी सीता माता से पूछते हैं कि आप मांग में सिंदूर क्यों लगाते हो? इसके जवाब में वे कहती हैं कि इससे प्रभु प्रसन्न होते हैं।   स्वदेशी मिल की पहली झांकी को सीता हरण को तीन भागों में दिखाया गया है। प्रथम में सीता माता कहती हैं हिरण को पकड़कर लाओ, दूसरे में सीता माता को कुटिया के बाहर और रावण को साधु वेश में दिखाया गया है। तृतीय भाग में रावण द्वारा सीता का हरण दिखाया गया है। दूसरी झांकी में शिव पार्वती का विवाह भी तीन भागों में दिखाया गया है। पहले भाग में नारदजी पार्वती माता की माता को वर शिव दिखाते हुए दर्शाया गया है। दूसरे भाग में मैनाजी को विष्णु और ब्रह्माजी समझाते हुए और अंत में शिव-पार्वती को फेर लेते हुए दिखाया गया है।   मालवा मिल की पहली झांकी में महापुरुषों के शौर्य की गाथा कहती देशभक्ति की झांकी है। इसमें झांसी की रानी, छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप को आक्रमणकारियों से युद्ध लड़ते दिखाया गया है। चित्रों में डा. भीमराव आंबेडकर, टंट्या भील, स्वामी विवेकानंद आदि दिखाई दे रहे हैं। राजकुमार मिल की लकड़ी की काठी पे घोड़ा थीम पर बनी मनोरंजक झांकी में मोबाइल के दौरा में बच्चों को अलग-अलग शारीरिक खेल खेलते दिखाय गया है। इसके जरिए बच्चों को घर आंगन, आंगन और बाग-बगीचे में खेलने के लिए प्रोत्साहित करना है। वहीं, पूतना वध एवं खाटू श्याम की झांकी में मथुरा के राजा कंस को बालक कंस का वध करने के लिए पूतना को भेजते हुए दिखाया गया। इसमें विशालकाय पूतना को ठहाके लगाते हुए दिखाया गया है। तीसरी झांकी में भीम व हिडिंबा के पोते राजा बर्बरीक भगवान कृष्ण को अपना शीश सौंपते हुए दिखाया गया। इससे प्रसन्न भगवान कृष्ण उन्हें प्रसन्न होकर कलियुग में खाटू श्याम के रूप में पूजे जाने का आशीर्वाद देते हुए दिखाए गए हैं।   होप टैक्सटाइल्स की प्रथम झांकी में समुद्र मंथन को दर्शाया गया है। दूसरी झांकी में चंद्रयान को दर्शाया गया है। इसमें भगवान गणेश चंद्रमा पर जा रहे हैं। उनके अभिनंदन के लिए चंद्रदेव स्वयं प्रकट हो गए हैं। गणेशजी के हाथ में तिरंगा है। इस झांकी के माध्यम से कलाकारों ने भारत की विकास यात्रा को दर्शाने का प्रयास किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 September 2023

indore,Prepare future roadmap, President

भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि शहरों और नागरिकों की जरूरत का आंकलन कर विकास का रोडमेप तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जाहिर करते हुए स्मार्ट शहरों में किये जा रहे कार्यों को सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में और टिकाऊ विकास पर और अधिक काम किये जाने की जरूरत है। शहरी विकास में समग्र निवेश पिछले दशकों में दोगुना से अधिक हुआ है। स्मार्ट सिटी मिशन का इसमें बड़ा योगदान है।       राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को इंदौर में इंडिया स्मार्ट सिटी कान्क्लेव-2023 को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने समारोह में आईसी अवार्ड सेरेमनी में विजेता शहरों और राज्यों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे।     राष्ट्रपति ने कहा कि इन्दौर ने भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में अपना स्थान बनाए रखा है। इंदौर देश की स्मार्ट सिटीज में भी सबसे ऊपर है। उन्होंने इंदौर के निवासियों, जन-प्रतिनिधियों, प्रशासन के अधिकारियों, केन्द्र सरकार के सम्बद्ध विभागों तथा अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स की सराहना की। उन्होंने इंडिया स्मार्ट सिटीस अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 में मध्यप्रदेश द्वारा बेस्ट स्टेट का गौरव प्राप्त करने पर राज्य के सभी निवासियों, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज्य के सभी स्मार्ट शहरों में किए जा रहे कार्यों से जुड़े लोगों की सराहना भी की। साथ ही सर्वश्रेष्ठ केन्द्र शासित प्रदेश का पुरस्कार प्राप्त करने के लिए चंडीगढ़ और राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए तमिलनाडु तथा संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए राजस्थान और उत्तर प्रदेश को भी बधाई दी।   राष्ट्रपति ने अलग श्रेणियों में 66 पुरस्कार विजेता स्मार्ट शहरों और राज्यों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत की शहरी आबादी, लगभग 46 करोड़ से बढ़कर 87 करोड़ से अधिक हो जाएगी। तब हमारे 50 प्रतिशत से अधिक देशवासी शहरी क्षेत्रों में रहेंगे। भारत के शहर आज देश की जीडीपी में लगभग दो-तिहाई योगदान करते हैं। अनुमान है कि शहरों का जीडीपी को कुल योगदान वर्ष 2047 तक 80 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। इन आंकड़ों से यह संदेश मिलता है कि शहरों और नगरवासियों की बढ़ती आकांक्षाओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर भविष्य का रोडमेप तैयार करना है और उस पर आगे बढ़ना है। एक महत्वपूर्ण मुद्दा, जो प्रत्येक विषय पर तथा हर स्तर पर सतत विकास की चर्चा में शामिल है- वह है क्लाईमेट चेंज, इस संदर्भ में क्लाईमेट स्मार्ट सिटीस असेसमेंट फ्रेमवर्क जो भारत के 100 स्मार्ट शहरों के लिए शुरू किया गया था, वह इस बात का उदाहरण है कि शहरों में जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय स्तर पर कैसे कार्य किया जा सकता है।   उन्होंने कहा कि शहरों में एनर्जी एफीसियेंशी के लिए ग्रीन बिल्डिंग्स तथा रिन्यूएबल एनर्जी पर जोर दिया जा रहा है लेकिन इन क्षेत्रो में और अधिक व्यापक स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ना है। एसडीजी 11 का लक्ष्य है- मेक सिटीज एण्ड हृयूमन सेटेलमेंट इन्क्लूसिव, सेफ, रिसाईलेंट एण्ड सस्टेनेबल- यह लक्ष्य शहरों के सम्पूर्ण और समावेशी विकास के महत्व को रेखांकित करता है।   राष्ट्रपति ने प्रसन्नता जाहिर की कि शहरी विकास में देश का समग्र निवेश पिछले दशक के दौरान, पहले की तुलना में 10 गुना से भी अधिक हो गया है। बेस्ट प्रेक्टिसेस को लागू करने और टिकाऊ बिजनेस मॉडल्स विकसित करने में स्मार्ट सिटीस मिशन का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। हाल ही में भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया है। अर्बन-20, जी-20 का एक सब ग्रुप था। अर्बन-20 ने शहरों के बीच जुड़ाव की एक स्थायी प्रथा स्थापित करने का प्रयास किया है। इसके माध्यम से एक सामूहिक संदेश भी दिया गया कि सतत विकास की प्राथमिकता को आगे बढ़ाने में शहरों के प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए विश्व के बेस्ट मेनेज्ड शहरों की बेस्ट प्रेक्टिसेस, उनके बिजनेस मॉडल्स से हमें सीखना चाहिए और अपने सफल प्रयासों को भी अन्य देशों के साथ साझा करना चाहिए। लोकल और ग्लोबल स्तर पर सहयोग करना समग्र विकास के लिए आवश्यक है।   उन्होंने कहा कि सीसीटीवी सर्विलैंस कैमरे आज कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मदद कर रहे हैं। इन 100 स्मार्ट सिटीज में किए जा रहे प्रयास हमारे 4800 से अधिक कस्बों और शहरों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। पूरे देश में सुरक्षित, स्वच्छ, स्वस्थ नेबरहुड को विकसित करना है। कई स्मार्ट शहरों में ऐसा किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक है कि लोग खुद जिम्मेदार बनें और अपने शहर तथा निवासियों के प्रति अपने कर्तव्य को समझें।   राष्ट्रपति ने कहा कि इंदौर, सूरत, कोहिमा, श्रीनगर और कई अन्य शहरों ने जन-भागीदारी द्वारा सुव्यवस्थित शहरीकरण के सफल उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। प्रसन्नता की बात है कि वाराणसी, गुवाहाटी, अहमदाबाद जैसी स्मार्ट शहरों में लैण्ड रिक्लेमेशन किया जा रहा है। उन्होंने सुझाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों की तरह स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षण संस्थान तथा बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। ऐसा करने से शहरों पर दबाव कम होगा और ग्रामीण क्षेत्र की जनता का जीवन भी बेहतर होगा। देश के विभिन्न शहरों से इस कार्यक्रम के साथ जुड़े मेयर्स एण्ड म्युनिसिपल कमिश्नर्स से उन्होंने आग्रह किया कि आप सब लोग निरंतर नए विश्वास और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़े। इस कान्क्लेव में साझा किए गए सफल प्रयासों की जानकारी का उपयोग आप सब अपने-अपने शहरों में करेंगे। ऐसा करके आप सब इस आयोजन को और अधिक सार्थक बनाएंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 September 2023

indore,Union Minister , exhibition of Smart City Conclave

इंदौर। केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मंगलवार को इंदौर में स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के तहत आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक और शहरी और आवास मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव कुणाल कुमार भी मौजूद थे।   राष्ट्रीय स्तर की इस कॉन्क्लेव की प्रदर्शनी में देश की चयनित स्मार्ट सिटी द्वारा अपने-अपने शहरों में किये गये नवाचारों को प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया गया है। इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा भी अपने कार्यों का प्रदर्शन बेहद आकर्षक तरीके से किया गया है। प्रारंभ में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर का स्वागत किया। इंडिया स्मार्ट सिटी कान्क्लेव के तहत बुधवार, 27 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्मार्ट सिटी पुरस्कारों का वितरण करेंगी। इस कार्यक्रम में लगभग दो हजार अतिथियों का आगमन होगा। इसमें देश के स्मार्ट शहरों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम आयुक्त, महापौर, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्मार्ट सिटी के अलावा अन्य शहरों के भी महापौर, नगर निगम आयुक्त और अन्य अधिकारी भाग लेंगे। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सभी स्मार्ट शहरों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में उनके द्वारा किये गये नवाचारों को प्रदर्शित किया गया है। इंदौर आने वाले अतिथियों को इंदौर के नवाचार दिखाये जा रहे हैं। राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार, 27 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आ रही हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 September 2023

indore, No Car Day,public transport

इंदौर। प्रत्येक वर्ष वैश्विक स्तर पर 22 सितम्बर को "नो कार डे" मनाया जाता है। इसी क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अपील पर आज (शुक्रवार को) इंदौर शहर में भी नो कार डे मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी साईकिल व अन्य पब्लिक वाहनों का इस्तेमाल करेंगे।     कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे "नो कार डे" अभियान के तहत चार पहिया वाहन के स्थान पर अन्य वैकल्पिक साधनों यथा- साईकिल/अन्य दो पहिया वाहन/पब्लिक ट्रांसपोर्ट इत्यादि का उपयोग करें। साथ ही अपने अधिनस्थ समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों एवं विभाग से जुड़ी समस्त संस्थाओं के कर्मियों को चार पहिया वाहन के स्थान पर साईकिल/अन्य दो पहिया वाहनों तथा अन्य वैकल्पिक साधनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 September 2023

bhopal, Nari Shakti Vandan Act, Shivraj

भोपाल। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी सीटें देने वाला महिला आरक्षण विधेयक बुधवार को लोकसभा में पारित हुआ। इसके पक्ष में 454 सांसदों ने मतदान किया, जबकि दो सांसदों ने इसके खिलाफ वोट डाले। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में नारी शक्ति अधिनियम पारित होने को ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।   मुख्यमंत्री चौहान बुधवार देर शाम इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पारित हो गया है। अब विधानसभा तथा लोकसभा की 33% सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ पाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन।       उन्होंने कहा कि अब शहरों में भी आवास बनाने की नई योजना लागू की जाएगी। इस योजना में नागरिक अपने प्लाट पर राज्य शासन की सहायता से मकान बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि बहनों और अन्य नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना मात्र पैसा देने की योजना नहीं है, यह महिलाओं के मान-सम्मान की योजना है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के सभी नागरिकों के परिवार का सदस्य हूं।     जनसभा में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।     जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम अब किसी भी महिला की आंखों में आंसू नहीं रहने देंगे। हम सरकार नहीं चलाते हैं बल्कि परिवार की तरह हैं, मैं सब नागरिकों के परिवार का सदस्य हूं। भाई हूं, मामा हूं। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना ने बहनों की जिंदगी बदल दी है। हमने पैसा नहीं मान-सम्मान दिया है। मेरा वचन है कि लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर शनै:-शनै: तीन हजार रुपये कर दी जाएगी। पहले यह राशि प्रतिमाह एक हजार रुपये मिलती थी, अब 1250 रुपये मिलेगी। उन्होंने कहा कि बहनों की आमदनी 10 हजार रुपये प्रति माह करना मेरा सपना एवं संकल्प है। उन्होंने राज्य शासन द्वारा बालिकाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।     मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रतिभावान बालिकाओं को लैपटॉप और स्कूटी दे रही है। साथ ही उनके कॉलेज की फीस भी भर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी जनकल्याण की अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इसके भी सार्थक और बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हवाई जहाज से भी तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। प्रदेश की अवैध कॉलोनी को वैध किया जा रहा है।     मुख्यमंत्री बुधवार को एक दिवसीय भ्रमण पर इंदौर पहुंचे थे। उन्होंने यहां भंवरकुंआ क्षेत्र में स्थित पिपलियाराव गुरुद्वारा पहुँच कर मत्था टेका, महू नाका पर पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह गौड़ और राजवाड़ा पर मां देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने शहर में रोड शो भी किया। उन्होंने बियाबानी मंदिर पर पूजन अर्चन भी किया।       खजराना गणेश मंदिर पहुंचे, प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए की प्रार्थना मुख्यमंत्री चौहान देर शाम को खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान श्री गणेश का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि के लिये भगवान श्री गणेश से प्रार्थना की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 September 2023

indore, Grain market traders ,Chief Minister

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले आश्वासन के बाद मंडी व्यापारियों ने बुधवार देर रात अपनी हड़ताल खत्म कर दी है।   दरअसल, मंडी शुल्क 1.20 फीसदी करने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के बैनर तले प्रदेश के 25 हजार से ज्यादा व्यापारी हड़ताल पर थे। मंडियों में किसानों का अनाज नहीं खरीदा जा रहा था।   महासंघ के पदाधिकारियों ने बुधवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री चौहान ने मंडी शुल्क और लीज डीड 2005 वाली शर्त मान्य आदेश अतिशीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारियों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 September 2023

indore,  heavy rain,  holiday in schools

इंदौर। इंदौर जिले में विगत दो दिन से हो रही अति वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले में सोमवार, 18 सितम्बर को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए रहेगा। सभी शिक्षक विद्यालयीन समय पर उपस्थित रहेंगे।       दरअसल, मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। जिसके कारण सोमवार, 18 सितम्बर को इंदौर जिले के समस्त आँगनवाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश पर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।       बुधौलिया ने बताया कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सुरक्षित रहते हुए अपना कार्य कर सकती हैं। केन्द्र पर बच्चे नहीं आएंगे। उन्होंने जिले के सभी परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को निर्देशों का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 September 2023

Indore, Life disrupted , heavy rains

इंदौर। इंदौर जिले में इन दिनों भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को भी यहां जोरदार बारिश हो रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में शनिवार को यहां राहत एवं बचाव की बड़ी कार्यवाही करते हुए बाढ़ में फंसे 21 लोगों की जान बचाई गई।       प्रशासन को शनिवार को सूचना मिली की राऊ क्षेत्र के ग्राम कलारिया में गंभीर नदी के बाढ़ में ग्रामीणजन फंसे हुये हैं। तुरंत ही एडीएम रोशन राय के निर्देश पर एसडीएम राऊ राकेश परमार और एसडीआरएफ, होमगार्ड और सिविल डिफेंस के अमले को मौके पर मोटर बोट और राहत तथा बचाव के उपकरणों के साथ भेजा गया। अमले ने सजगता के साथ राहत और बचाव कार्य करते हुये 21 लोगों को सुरक्षित निकालकर उनकी जान बचाई। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जिन लोगों की जान बचाई गई उनमें बालकिशन, अंगूरी, कूंजा, जीतू, रामसिंह, शोभाराम, श्रुति, अमर, सुखमल, सुखवंती, शिव, विष्णु, दुर्गेश, जितेन्द्र, राजा, शोभा, रानी, संतोष, किरण तथा निराली आदि शामिल है।       बरसते पानी में बिजली सेवा और फाल्ट सुधार के लिए जुटे रहे कर्मचारी शुक्रवार शाम से शनिवार शाम चौबीस घंटे के दौरान शहर में अत्यधिक बारिश, मौसम बिगड़ने से इंदौर शहर वृत्त के 525 में से 11 केवी के 46 फीडरों में अलग-अलग समय में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। इस दौरान 19 जगह लाइनों पर पेड़,बड़ी शाखाएं गिरने से आपूर्ति में अवरोध की स्थिति निर्मित हुई। साथ ही 8 स्थानों पर तार और केबल टूटे। अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था एक घंटे से अधिकतम चार घंटे में बहाल की गई। इस दौरान 450 कर्मचारी तथा अधिकारी कार्य पर लगे।       मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हर घंटे का अपडेट लेने के साथ जल्द कार्य/सुधार के लिए निर्देशित भी किया। शहर के 30 जोन पर शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक 1700 से ज्यादा व्यक्तिगत शिकायतों फ्यूज ऑफ कॉल (एफओसी) का जोन की टीमों ने भी समाधान किया। सुभाष चौक जोन के तहत कबूतर खाना और नार्थ तोड़ा क्षेत्र में अत्यधिक जल जमाव होने पर सुरक्षा कारणों से 3 ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति बंद की गई है, स्थिति सामान्य होते ही उपरोक्त क्षेत्रों की भी आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।       होमगार्ड, एसडीईआरएफ के अमले ने 200 से अधिक लोगों की जान बचायी इंदौर में पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में राहत एवं बचाव के कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश में प्रशासन, राजस्व, होमगार्ड और एसडीईआरएफ के दल मुस्तैदी से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुये हैं। होमगार्ड और एसडीईआरएफ के अमले ने सजगता से कार्यवाही करते हुये पानी में फंसे 200 से अधिक लोगों की जान बचायी।         राहत एवं बचाव कार्य के दौरान 15 सितम्बर की रात्रि में थाना सिमरोल क्षेत्र के उतेरिया में कार डूबने की घटना में पांच लोगों की जान बचायी गयी। इसी तरह 16 सितम्बर को हिरानगर थाना क्षेत्र में एमआर-10 सर्विस रोड में कारों में फंसे 19 लोग, थाना बाणगंगा क्षेत्रा के एमआर-10 सर्विस रोड़ में ट्रेवलर में फंसे 25 लोगों, मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित बड़ा गणपति चौकी के पीछे जनता कॉलोनी में दो मकानों में जल भराव और मकान गिरने की घटना में 19 लोगों, थान पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र के कबूतर खाने में जल भराव से 25 लोगों, तिलक नगर क्षेत्र में कार में फंसे पांच लोगों, थाना सांवेर क्षेत्र के गवला गांव में एक गर्भवती महिला, थाना बेटमा क्षेत्र के कलारिया गांव में नदी के पानी घरों में घूसने से फंसे 21 लोगों, थान सदर बाजार क्षेत्र के गाडराखेड़ी के मकानों में जल भराव से फंसे 36 लोगों और इसी थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद के मकानों में जल भराव में फंसे 42 लोगों तथा थाना मानपुर क्षेत्र स्थित ग्राम नाहखेडा खुर्दा-खुर्दी में बने तालाब में डूब रहे तीन लोगों की जांच बचायी गयी। उक्त बचाव कार्य में विनोद औसोगौतम, अविनाश दिनकर, बलराम पाटीदार, निलेश ठाकरे, सुभाष गुंजाल, विभीषण मुकाटे, दीपेश पाटीदार, निलेश डामोर तथा माधव खेर प्रभारी अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 September 2023

indore, Former minister son, drowned flood

इंदौर। पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यशवर्धन शुक्रवार शाम अपने दोस्त तेजस के साथ नदी के बीच गाड़ी ले जाकर पार्टी कर रहा था। इस दौरान नदी में पानी बढ़ जाने से दोनों गाड़ी सहित बह गए। यश कई घंटों तक पेड़ के सहारे फंसा रहा। फिर उसका हाथ छूटा और पानी में बह गया। दोनों की तलाश में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात ग्रामीणों ने दोनों को बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यश अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने खुड़ैल के पास स्थित रतबी फार्म हाउस गया था। इस दौरान वह नदी के बीच अपनी थार गाड़ी को खड़ी कर दोस्त तेजस के साथ पार्टी कर रहा था। तेज बारिश के बाद नदी में पानी का बहाव बढ़ गया और उनकी थार गाड़ी बह गई। दोनों दोस्त करीब आधा किमी तक बह गए। तभी यश ने एक पेड़ की शाखा को पकड़ लिया। लेकिन उसका हाथ छूटा और वह फिर बहने लगा।   सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। रात 12.30 बजे तक ग्रामीणों ने यश के दोस्त ओजस को सुरक्षित निकाल लिया। इधर यश की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा और देर रात उसे भी निकाल लिया गया। पूर्व मंत्री बघेल भी मौके पर पहुंच गई थीं। उनका कहना था कि बच्चे पार्टी करने के लिए गए थे। इसी बीच नदी में पानी बढ़ने से गाड़ी बह गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 September 2023

indore,  Pakistan is isolated, Union Minister VK Singh

इंदौर। केंद्रीय मंत्री और भारतीय सेना के पूर्व जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को कहा कि जब तक पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे तब तक बात नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म वाले आते रहेंगे, क्रिकेट खेलने आते रहेंगे, सोचेंगे कि सबकुछ ठीक है। सब चंगा है। कोई दिक्कत नहीं है। अगर पाकिस्तान पर दबाव डालना है तो उसको अलग-थलग करना पड़ेगा। उनको पता चलना चाहिए कि आप नॉर्मल चीजों के अंदर हमसे रिश्ता तब तक नहीं रख सकते जब तक कि आप खुद नॉर्मल नहीं हो जाते।       केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने यह बात गत दिवस अनंतनाग में हुए आतंकी हमले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब का जवाब देते हुए कही। दरअसल, केन्द्रीय मंत्री सिंह भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए मप्र के प्रवास पर आए थे। गुरुवार को उन्होंने इंदौर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो खुद की जनता की फिक्र छोड़कर दूसरे देशों में आतंकवाद फैलाने पर जोर देता है। जम्मू-कश्मीर में छुट-पुट आतंकी घटनाएं लगातार होती रहती हैं लेकिन बुधवार को हुआ आतंकी हमला बेहद दुखद है। भारतीय सेना और सरकार हमला करने वाले हर आतंकी को नेस्तनाबूद करेगी और एक मिसाल पेश करेगी।     जनरल वीके सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान तो भीखमंगा देश हो गया है। उसको तवज्जो देने की जरूरत नहीं है। जिस जमीन की बात की जा रही है, वह तो बहुत पहले ही चीन के कब्जे में जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित लौटेंगे। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। कांग्रेस ने कभी शहीदों के लिए एक कैंडल मार्च तक नहीं निकाला और उसके नेता हमसे सवाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव की तरफ जा रहा है। यहां सरकार ने गरीबों एवं दलितों, महिलाओं, जन जातियों के उत्थान की योजनाओं के कारण डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।     केन्द्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि जो निवेश आज संपूर्ण विश्व में किया जा रहा है, उसकी शुरुआत गुजरात से हुई थी। बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री ने केंद्र में कई संरचनात्मक विकास एवम सामाजिक विकास को बढ़ाया है। केंद्र की योजना को बेहतर रूप से मध्य प्रदेश में लागू किया जाता रहा है। राज्य सरकार द्वारा 80 लाख किसानों को 12 हजार रुपए सालाना की मदद दी जा रही है। मध्य प्रदेश में गेहूं का उत्पादन सबसे ज्यादा हो रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं को सबसे ज्यादा बेहतर रूप से मध्य प्रदेश में लागू किया गया है, मध्य प्रदेश में सड़क प्रगति अन्य प्रदेश से बेहतर रूप से संचालित है।       उज्जैन पहुंचकर किए भगवान महाकाल के दर्शन   केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राज्यमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह गुरुवार शाम को उज्जैन पहुंचे और यहां महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन किए। उनके साथ इंदौर सांसद शंकर लालवानी उपस्थित थे। महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से केन्द्रीय मंत्री सिंह एवं सांसद लालवानी का श्री महाकालेश्वर भगवान का चित्र, उत्तरीय वस्त्र व प्रसाद भेट कर सम्मान किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 September 2023

indore, Sanatan Dharma , Yogi Adityanath

इंदौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत के बारे में सवाल उठाते हैं। भारतीयता के बारे में सवाल उठाते हैं। सनातन धर्म को लेकर सवाल उठाते हैं। ये वही लोग हैं जो कभी राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, कभी कृष्ण के अस्तित्व को नकारते थे। ये वहीं हैं जिन्होंने भारत को हर काल खंड में अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोडी, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि सनातन धर्म न कभी डिगा है डीगेगा। जो सनातन न तो बाबर और न ही औरंगजेब के अत्याचारों के सामने झुका, वह कभी नहीं झुकेगा।     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को इंदौर प्रवास के दौरान यहां रविंद्र नाट्य गृह में देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित गुणीजन सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भी लोक आराध्यों की बात होगी, महापुरुषों की बात होगी, देवी अहिल्याबाई होलकर का नाम पूरे सम्मान के साथ लिया जाएगा। वे लोकमाता हैं। उनकी 228वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल कर मुझे अनुगृहित किया गया है।     योगी ने कहा कि कोई भी शासक यूं ही पूज्य नहीं हो जाता है। डॉ. राममनोहर लोहिया ने कहा था कि अगर किसी के न रहने पर 50 वर्ष बाद भी उसे याद किया जा रहा है तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति सामान्य नहीं बल्कि असमान्य है। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर की महानता को इसी से समझा जा सकता है कि हम उन्हें 228 वर्ष बाद भी याद कर रहे हैं। एक शासक परिस्थितियों को निर्माता होता है। देवी अहिल्याबाई ने विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह से और जो लोक कल्याण कार्य किए हैं वे अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ और सोमनाथ का मंदिर देवी अहिल्या की देन है। वाराणसी साड़ी और माहेश्वरी साड़ी की परंपरा भी देवी अहिल्या ने ही दी है।   कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने की। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित थे।     इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माधवनाथ महाराज की समाधिस्थल श्रीनाथ मंदिर साउथ तुकोगंज पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने 48 फीट ऊंचे अष्टधातु से निर्मित नाथ संप्रदाय के ध्वजा स्तंभ का लोकार्पण किया। यहां एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यहां समाधि स्थल पर दर्शन-पूजनकर स्वल्पहार भी लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि माधवनाथ महाराज नाथ संप्रदाय की उस सनातन धर्म की परंपरा के संत है जहां अगर आपके प्रति किसी ने कुछ किया है तो उसके लिए कृतिज्ञता का श्रेष्ठ भाव रखते हैं।     उन्होंने कहा कि शाश्वत सनातन परंपरा को ही आज कुछ लोग कोसने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोग भारत के आदर्श व सिद्धांतों पर प्रहार करते हैं। यह हर काल खंड में हुआ है। यह ऐसे लोग हैं जो ईश्वर की वास्तविकता पर अविश्वास करते हैं। रावण, कंस, हिरण्यकश्यप इसी परिपाटी के थे। महाकाल मंदिर, अयोध्या में राम मंदिर और काशी विश्वनाथ जैसे मंदिरों पर प्रहार किया। देवी अहिल्या ने उस काल खंड में काशी विश्वनाथ मंदिर को पुन: स्थापित किया।       योगी ने कहा कि जिस समय हम स्वतंत्र हुए उस वक्त देश की स्वतंत्रता का उत्सव सभी नहीं मना पाए, क्योंकि उसके साथ विभाजन की त्रासदी भी जुड़ गई थी, इसलिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। इस दौरान कई उपलब्धियां हासिल की और ब्रिटेन को पछाड़कर देश की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।       उन्होंने कि भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कहते हैं कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। वे गौ माता का पूजन करने, मंदिर जाने में हिचकते नहीं है। वे सनातन धर्म के आदर्श से जुड़े हुए हैं। माधवनाथ महाराज जैसे योगी जन्म-मरण से परे होते हैं। मृत्यु भी उनके लिए एक नया जन्म है। उन्होंने अपने शिष्यों को संदेश दिया कि लोक कल्याण के कार्य करने वालों के साथ मैं सदा रहूंगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 September 2023

bhopal, New chapter ,metro coaches arrived

भोपाल। इंदौर के इतिहास में गौरवशाली उपलब्धि में गुरूवार के दिन एक नया अध्याय जुड़ गया है। इस दिन इंदौर में मेट्रो के सपने को साकार करने की दिशा में एक नई कड़ी जुड़ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इंदौर में मेट्रो की विश्व-स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से जारी है। बुधवार की रात विशाल ट्रालों में पहुंचे मेट्रो के तीन कोच को गुरुवार सुबह इंदौर के गांधी नगर स्थित मेट्रो डिपो में पूजा-अर्चना कर कोच को पटरी पर उतारने के कार्य की शुरुआत की।       जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि लगभग 6 किलोमीटर लम्बाई में इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितम्बर में होना प्रस्तावित है। मेट्रो आने से इंदौर देश के विकसित शहरों में शामिल हो जायेगा और शहर के विकास को नई गति मिलेगी। मेट्रो रेल कार्पोरेशन की टीम पूरी मुस्तैदी से दिन रात कार्य कर मेट्रो परियोजना को तेज गति से पूरा करने में लगी हुई है। इंदौर में गुरुवार को जब पीले कलर के चमचमाते कोच पटरी पर उतारे गये तो खुशी एवं उत्साह का अद्भुत वातावरण मेट्रो डिपो में देखने को मिला।       सांसद शंकर लालवानी ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों और तकनीकी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में साकार होते देख मन बेहद आनंदित है। यह हमारे लिये गर्व की बात है कि इंदौर शहर भी मेट्रो शहर बनने जा रहा है। इस मौके पर उपस्थित मेट्रो रेल कार्पोरेशन के डायरेक्टर (तकनीकी) शोभित टंडन ने उन्होंने बताया कि इंदौर आये तीन कोच की क्षमता लगभग 900 यात्रियों की रहेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 August 2023

indore,  world

इंदौर। रक्षाबंधन पर खजराना में गणेश जी को एक क्विंटल वजनी और 144 वर्गफीट आकार वाली राखी अर्पित की जाएगी। राखी तैयार करने वाली समिति का दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी राखी है। बुधवार को रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त में रात्रि 9.10 बजे यह राखी भगवान को समर्पित की जाएगी। इस विशालकाय राखी को लोडिंग में रखकर मंदिर तक ले जाया जाएगा और वहीं कैम्पस में इसे असैम्बल करके भगवान को अर्पित किया जाएगा।     इस विशाल राखी का निर्माण इंदौर की श्री गणेश भक्त समिति द्वारा किया गया है। राखी को चार स्थानीय कलाकारों ने 15 दिन में बनाया है। संस्थापक राजेश बिड़कर व राहुल शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा सातवीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया जा रहा है। समिति ने सबसे पहले 7X7 की राखी का निर्माण कर खजराना गणेश मंदिर को अर्पित की थी। फिर हर साल इसका साइज क्रमश: एक-एक फीट बढ़ाते गए। समिति के अनुसार राखी में अष्ट विनायक व सिद्धि विनायक को दिखाया गया है। इस भव्य राखी पर भक्तगण भी राखी बांध सकेंगे जिसका ऑन लाइन रिकॉर्ड होगा। क्यू आर कोड भी रहेगा जिससे राखी की पूरी जानकारी पा सकेंगे। ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ टीम' इसे दुनिया की सबसे बड़ी राखी को प्रमाणित करने के लिए इसके सारे पैरामीटर्स देखेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 August 2023

indore, Lawrence Vishnoi gang,police interrogation

इंदौर। शहर में सिलसिलेवार चोरियों के मामले में इंदौर की अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने तीन दिन एक आरोपित राजेंद्र बरनाला को गिरफ्तार किया था। वह कई वर्षों से अवैध हथियार बेच रहा है। राजेंद्र पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य रहा है। उसका संपर्क खालिस्तानी आतंकियों से भी रह चुका है। राजेंद्र उन्हें हथियार सप्लाई करता रहा है। वह सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क करता था। इंस्टाग्राम, फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से आर्डर से लेकर स्वयं हथियार मुहैया करवाता रहा है। यह खुलासा आरोपित राजेन्द्र बरनाल ने पुलिस की पूछताछ में किया है।       डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने रविवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों भवानीपुर और लोकमान्य नगर में चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सेंधवा से राजेंद्र (26) पुत्र प्रीतम सिंह बरनाला (सिकलीगर) को साथी बादल सिंह, राजेश वर्मा, सिद्धार्थ पोद्दार और बलवंत के साथ गिरफ्तार किया था और न्यायालय में पेश कर उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि राजेंद्र मामूली चोर नहीं, बल्कि गैंगस्टर और आतंकियों का मददगार है।       उन्होंने बताया कि आरोपित राजेन्द्र को दो साल पूर्व दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। डीसीपी संजीव कुमार यादव ने उससे 18 पिस्टल बरामद की है और दावा किया कि राजेंद्र गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों का साथी है। उसका संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से रहता है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित देशभर के गुंडे-बदमाशों को हर महीने सौ से सवा सौ अवैध हथियार सप्लाय करता है। डीसीपी सिंह ने बताया कि अभी तक की पूछताछ और जानकारी में ये पता चला है कि राजेंद्र खरगोन का रहने वाला है। वह अपने भाई के साथ वहां कट्टे और कारतूस बनाता था और हथियारों को अलग-अलग जगहों पर बेचता था। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी राजेंद्र (26 साल) दस साल से यह सब काम कर रहा है। उसे कई राज्यों की पुलिस पकड़ चुकी है, लेकिन जेल से छूटने के बाद वह फिर अवैध हथियार बेचने लगता है।       डीसीपी राजेश कुमार सिंह और एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा की टीम पूछताछ कर रही है। आरोपित सोमवार तक पुलिस रिमांड पर है। इस दौरान आरोपितों ने बताया कि वह अन्नपूर्णा, चंदननगर, राऊ, राजेंद्रनगर और कनाड़िया थाना क्षेत्र में 15 स्थानों पर चोरी कर चुके हैं। कुछ थानों में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। आरोपित चोरी का सोना-चांदी सेंधवा के सुनारों में सप्लाई करते रहे है। पुलिस अब सुनारों की तलाश कर रही है। आरोपितों से अवैध हथियारों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 August 2023

bhopal, Indore ,Chief Minister Shivraj

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इंदौर में एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में देश में इंदौर के नंबर वन आने पर शहरवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर की जनता, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य संबंधितों की अथक मेहनत का परिणाम है कि इंदौर ने फिर एक नया मुकाम देश में हासिल किया है। इंदौर देश में आईकॉन बन गया है। इंदौर को शीघ्र ही मेट्रो ट्रेन वाली सिटी बनने का गौरव भी मिलेगा।       मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार आगे बढ़ रहा है। चंद्रमा पर चंद्रयान भ्रमण कर रहा है। भारत की यशोगाथा को पूरी दुनिया में पहुंचा रहा है। वहीं मध्यप्रदेश देश में नंबर वन प्रदेश बन गया है। कृषि विकास दर में हम नंबर वन हैं। गेहूं के एक्सपोर्ट में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन हैं। स्वच्छता में नंबर वन हैं। जल संरक्षण के क्षेत्र में भी नंबर वन हैं। इंदौर वायु की गुणवत्ता में भी नंबर वन है। स्वच्छतम शहर भी है। अब स्मार्ट सिटी में भी नंबर वन इंदौर बन गया है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए इंदौर शहर की जनता, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य सभी संबंधितों को तहे दिल से बधाई दी।       उन्होंने कहा कि आप सबके प्रयत्नों से आज इंदौर आईकॉन बन गया है। इंदौर एक नया दौर है। इंदौरवासियों को बहुत बधाई, अभिनंदन। अब पूरा प्रदेश स्मार्ट हो गया है। भोपाल सहित अन्य नगरों ने भी स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जनसहभागिता का मॉडल इंदौर है। इंदौर अब मेट्रो ट्रेन वाला शहर भी बनने वाला है। शीघ्र ही मेट्रो की ट्रायल रन भी होगा। इंदौर और मध्यप्रदेश अब एक नया मुकाम हासिल करेगा।       उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 36 लाख परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। यह भी एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अद्भुत है इंदौर की जनता, अद्भुत है इंदौर के जनप्रतिनिधि। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के साथ ही मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है। मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 71 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। देश की अर्थव्यवस्था में मध्यप्रदेश का योगदान 3.6 प्रतिशत से बढ़कर 4.8 प्रतिशत हो गया है।       इंदौर के स्मार्ट सिटी में नंबर वन बनने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सांसद बीडी शर्मा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायकगण रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया तथा मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 August 2023

indore, Guard opened fire , two died

इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णबाग कॉलोनी में कुत्तों को घुमाने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार देर रात एक बैंक के गार्ड ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से पड़ोसियों पर गोलियां चला दीं। इससे वहां खड़े दो लोगों की गोलियां लगने से मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित गार्ड को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।       पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा की सुखलिया शाखा के गार्ड राजपाल राजावत गुरुवार की रात करीब 11 बजे कुत्ते को घुमा रहा था। इस दौरान एक अन्य कुत्ता आ गया और दोनों कुत्ते लड़ने लगे। इस दौरान एक परिवार ने आपत्ति ली तो बहस हो गई। विवाद बढ़ा तो गार्ड राजपाल राजावत भागते हुए घर गया और बंदूक लेकर पहली मंजिल पर पहुंचा, जहां से उसने पहले दो हवाई फायर किए। इसके बाद भीड़ पर गोलियां बरसा दीं। लोग जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। इसमें वहां खड़े आठ लोग घायल हो गए।       एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दो लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल (28) पुत्र महेश वर्मा और विमल (35) पुत्र देवकरण अमचा के रूप में हुई है, जबकि ज्योति (30) पत्नी राहुल, सीमा ( 36 ) पत्नी सुखराम, कमल (50) पुत्र कड़वा, मोहित (21) पुत्र भीम सिंह, ललित (40) पुत्र नारायण बोरसे और प्रमोद घायल हैं, जिनका एमवायएच में उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपित राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी बंदूक और लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 August 2023

indore, Film actor ,Sunny Deol

इंदौर। फिल्म अभिनेता सनी देओल ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस मध्य प्रदेश के महू में मनाया। उन्होंने यहां महू आर्मी क्षेत्र के इन्फेंट्री म्यूजियम में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन किया। साथ ही सेना अधिकारियों से मुलाकात कर उनके साथ बातचीत भी की। इस दौरान सेना के जवानों और उनके परिवारों के साथ सनी देओल ने सेल्फी भी ली। इसके बाद उन्होंने महू इन्फेंट्री म्यूजियम पहुंचकर सेना के वेपंस का मुआयना किया। साथ ही म्यूजियम का भी अवलोकन किया।   हाल ही में फिल्म गदर-2 रिलीज हुई है। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य किरदार में हैं। वे फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे थे। सुबह सनी देओल इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भारत माता की जय के नारों के साथ प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सनी देओल सुबह करीब 8.30 बजे महू के इन्फेंट्री म्यूजियम पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने झंडा वंदन की प्रक्रिया के लिए अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद बटन दबाकर झंडावंदन किया। यहां वे गदर-2 की वेषभूषा में ही नजर आए।   झंडा वंदन होने के बाद सन्नी देओल ने देश के पहले इन्फेंट्री म्यूजियम का भी दौरा किया। इस दौरान सेना के अधिकारी जानकारी देते रहे। इसके बाद म्यूजियम के बाहर उद्यान में लगी हथियारों की प्रदर्शनी में पहुंचे। जहां उन्हें रॉकेट लॉन्चर, सेमी आटोमैटिक मशीन गन, स्नाइपर, ग्रेनेड और अन्य हथियारों को देखा और उनके बारे में जाना। इसके बाद वे इंदौर में एक स्कूल के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्कूली बच्चों का जोश बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने मैं निकला गड्डी लेकर गाने पर बच्चों के साथ डांस भी किया। बच्चों की फरमाइश पर उन्होंने गदर-2 के कुछ डायलाग भी सुनाए।   गौरतलब है कि हाल ही में सनी देओल की नई फिल्म गदर-2 देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। प्रदर्शन के पहले ही दिन गदर-2 ने 40 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी। देशभर में इस फिल्म को जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है। प्रशंसक सनी देओल को इस फिल्म में काफी पसंद कर रहे हैं। गदर-2 ने कलेक्शन के मामले में साथ ही रिलीज हुई अक्षय कुमार की ओएमजी-2 को काफी पीछे छोड़ दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 August 2023

indore,CBI raids ,retired bank official

इंदौर। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शहर की पॉश कॉलोनी बसंत विहार में रिटायर्ड बैंक अधिकारी के यहां छापेमार कार्रवाई की है। दिल्ली से आई सीबीआई की टीम शुक्रवार अलसुबह बसंत विहार स्थित रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर पहुंची। यहां पहुंचते ही अधिकारियों ने अपना परिचय देकर मोबाइल फोन जब्त कर लिये और उनके बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया। बाहर से भी किसी को घर में प्रवेश करने से रोक दिया गया।     रिटायर्ड बैंक अधिकारी के बंगले पर सर्च जारी है। दिल्ली सीबीआई के तीन अधिकारी और स्थानीय पुलिस बंगले पर मौजूद है।     सूत्रों के अनुसार सीबीआई को बड़े घोटाले का इनपुट मिला था। इसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। उक्त बंगला रिटायर्ड बैंक अधिकारी बालकृष्ण व्यास का है। व्यास बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ थे। सीबीआई की कार्रवाई के दौरान बंगले पर उनकी पत्नी मौजूद है। एक बेटी मुंबई और एक विदेश में रहती है। सीबीआई की टीम ने कई अहम कागजात भी अपने कब्जे में लिये हैं। मामले में सीबीआई उनके जमीन, मकान, बैंक खाते आदि की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल अधिकारी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 August 2023

ujjain, New Delhi - Indore ,Intercity Express

उज्जैन। नई दिल्ली से चलकर उज्जैन होते हुए इंदौर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) का इंजन मंगलवार सुबह विक्रम रेलवे स्टेशन के पास फेल हो गया। इस दौरान गाड़ी मेन ट्रेक पर खड़ी रही। यात्री परेशान हुए। अन्य कुछ गाडियों को ट्रेक बदलकर निकाला गया। वहीं कुछ को आउटर पर रोक दिया गया। इंटरसिटी एक्सप्रेस को दो घंटे बाद स्पेयर इंजन लगाकर इंदौर रवाना किया गया।     इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) मंगलवार को अपने निर्धारित समय 8:20 से 28 मिनट लेट सुबह 8:48 बजे उज्जैन स्टेशन पर पहुंची थी। सुबह 09:01 पर इंदौर के लिए रवाना किया गया था। इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन ‘सी’ केबिन से कुछ दूर विक्रम नगर स्टेशन के पास फेल हो गया। इस दौरान ट्रेन मेन लाइन ट्रेक पर खड़ी हो गई। इसकी सूचना रेलवे के जिम्मेदारों को दी गई। रेल अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को स्पेयर इंजन लगाकर इंदौर भेजने का फैसला किया गया। स्पेयर इंजन लाने और उसे इंटरसिटी से जोडऩे में करीब दो घंटे का समय लग गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उज्जैन रेलवे स्टेशन अधीक्षक मुकेश जैन के अनुसार बिलासपुर एक्सप्रेस को ट्रेक बदलकर रवाना किया गया। वही दो-तीन गाडिय़ों का संचालन प्रभावित हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 August 2023

indore, Controversial statement , Kalicharan Maharaj

इंदौर। कालीचरण महाराज ने एक फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने लव जिहाद में फंसी युवतियों और महिलाओं को वापस लाने के लिए एक अनोखा टोटका बताया है। उन्होंने सुअर के दांत को पानी में डूबोकर लव जिहाद की शिकार महिलाओं और युवतियों को पिलाने की सलाह दी है।       दरअसल, कालीचरण महाराज सोमवार सुबह इंदौर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदू युवतियों को शिकार बनाने के लिए मुस्लिम लड़के इस्लामिक टोने-टोटके करते हैं। जिहादियों को यह सिखाया जाता है कि अगर वह काफिर (गैर मुस्लिम) की लड़की से संबंध बनाते हैं तो जन्नत नसीब होगी। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को सावधान रहने की जरूरत है।       उन्होंने लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को रोकने का उपाय बताते हुए कहा कि वे लव जिहाद की घटनाओं को रोकने और इसमें फंसी हुई लड़कियों को वापस लाने का काम कर रहे हैं। लेडी कॉन्स्टेबल की मदद से युवती के शरीर पर बंधे सभी ताबीज और धागे निकलवाएं। सुअर के दांत को पानी में भिगोकर उस पानी को लव जिहाद में फंसी हुई लड़की को पिला दिया जाए। इससे उस युवती या महिला पर किया गया इस्लामिक टोना टोटका खत्म हो जाएगा।       उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने यह प्रयोग सफलतापूर्वक किया है। लड़कियों को भगवान के दर्शन करने के लिए नियमित रूप से मंदिर जाना चाहिए। उन पर किसी भी तरह की बाधा का असर नहीं होगा। साथ ही उन्होंने लव जिहाद के खिलाफ काम कर रहे बचाव कार्यकर्ताओं और महिला पुलिसकर्मियों को अपने पास सूअर का दांत रखने की सलाह भी दी।       इसके बाद कालीचरण महाराज इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हुए हैं। वे सावन के पांचवें सोमवार को निकलने वाली महाकाल भगवान की सवारी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि महाकाल की सवारी रोकने का बयान देने वालों को जवाब देने के लिए हमें बड़ी संख्या में सवारी में शामिल होना चाहिए। जिस तरह से कुंभ के मेले में लाखों सनातनी उज्जैन पहुंचते हैं, उसी तरह महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए आना चाहिए।     उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के अकोला में रहने वाले कालीचरण पिछले साल उस समय चर्चा में आए था, जब उन्होंने मध्यप्रदेश के एक शिव मंदिर में शिव तांडव स्त्रोत गाया था। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसे अभिनेता अनुपम खेर ने भी शेयर किया था। कालीचरण खुद को काली माता का भक्त और पुत्र बताते हैं, इसलिए वह स्वयं को अगस्त्य मुनि का शिष्य मानते हैं। इससे पहले वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 August 2023

indore, Amit Shah , Jalabhishek , Lord Parshuram

इंदौर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर आए हैं। वे दोपहर करीब में इंदौर पहुंचे। यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापांव पहुंचकर पहाड़ी पर स्थित जानकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। उन्होंने यहां नवनिर्मित परशुराम मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।   केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दोपहर करीब दो बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भूपेंद्र सिंह ने उनकी अगवानी की। इसके बाद अमित शाह एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर से जानापाव के लिए रवाना हो गए। इसी के साथ उनका नाम भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव जाने वाले देश के पहले गृहमंत्री के रूप में दर्ज हो गया। इससे पहले कभी कोई गृहमंत्री जानापाव नहीं आया है। अमित शाह दोपहर करीब सवा दो बजे जानापाव पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने जनकेश्वर महादेव का अभिषेक किया। इसके बाद नवनिर्मित परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। यहां पूजन-अर्चन के बाद शाह इंदौर के लिए रवाना हो गए। अमित शाह इंदौर में विधानसभा नंबर दो स्थित कनकेश्वरी गरबा मैदान में विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें इंदौर संभाग के बूथ लेवल कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में 50 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया गया है। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्री शाह देर शाम होटल मैरियट में संभागीय कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 July 2023

Indore, Brajbhushan Sharan Singh , Karni Sena

इंदौर। करणी सेना द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्याणसिंह कालवी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह गुरुवार को इंदौर पहुंचे। उनके पहुंचते ही बजरंग पूनिया मुर्दाबाद के नारे लगने लगे, जिन्हें स्वयं सांसद ने बंद कराया।   भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडेरशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरणसिंह गुरुवार दोपहर इंदौर आए। पहली बार इंदौर आए ब्रजभूषण शरण सिंह का इंदौर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इसे उपरांत ब्रजभूषण शरण सिंह देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के तक्षशिला ऑडिटोरियम पहुंचे, जहां करणी सेना द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्याणसिंह कालवी की 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। उनके कार्यक्रम में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने बजरंग पुनिया मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। ब्रजभूषण शरण सिंह ने मंच से ही इस तरह की नारेबाजी न करने का आग्रह किया, जिसके बाद बृजभूषण शरणसिंह जिंदाबाद के नारे लगने लगे।   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करनी सेना के प्रोग्राम के बाद ब्रजभूषण शरण सिंह भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री शुभेंद्र सिंह गौड़ के सेक्टर-डी सुदामा नगर स्थित घर पर कार्यकर्ताओं से भेंट करके ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग, खण्डवा और ममलेशवर ज्योतिर्लिंग जाएंगे। वे शाम को इंदौर लौटेंगे और सयाजी होटल में रात्रि विश्राम करेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 July 2023

indore, Passenger bus ,school buses

इंदौर। शहर के रसोमा चौराहे पर मंगलवार सुबह एक यात्री बस ने दो स्कूल बसों और एक कार को टक्कर मार दी। संयोग से उस समय स्कूल बसों में बच्चे नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में स्कूल बसों और कार को नुकसान हुआ है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर में मंगलवार सुबह डीपीएस स्कूल की बस को यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस जा रही थी। इस बीच विजयनगर के पहले रसोमा चौराहे पर सिग्नल रेड होने पर बस रुक गई। बस के पीछे एक इलेकक्ट्रिक कार खड़ी थी, इसके बाद स्कूल की ही एक और बस खड़ी हो गई। लेकिन तेज रफ्तार आ रही यात्री बस ने ऐसी टक्कर मारी की तीनों गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई।   बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों बस में स्टूडेंट्स नहीं बैठे थे, संभवत: स्कूल बसें बच्चों को लेने जा रही थीं। हादसे में दोनों बसों के कांच फूट गए और बॉडी भी पीछे से पिचक गई। वहीं, कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 July 2023

indore, Foreign guests , G20 summit

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय श्रम एवं रोजगार से जुड़ी जी-20 समिट के सफल आयोजन के बाद विदेशी मेहमानों को शनिवार को इस ऐतिहासिक शहर का भ्रमण कराया गया। हेरिटेज वॉक के माध्यम से जी-20 डेलिगेट्स ने राजबाड़ा, कृष्णपुरा छतरी को काफी देर तक निहारा और इनके इतिहास को जाना। इस दौरान उन्होंने कलाकारों के साथ फोटो शूट कराए और सेल्फी भी ली। हेरिटेज वॉक के चलते पुलिस ने सुबह राजबाड़ा क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया था।     इंदौर में 19 जुलाई से शुरू हुई जी-20 समिट का शुक्रवार देर शाम समापन हुआ। इसके बाद अतिथियों को रात में शहर के प्रसिद्ध फूड मार्केट 56 दुकान में डिनर कराया गया, जहां मेहमानों ने पावभाजी, पनीर टिक्का, बर्गर, गुलाब जामुन, रस मलाई खाई और इन डिशेज की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही यहां की कुल्फी और शिकंजी का भी आनंद लिया। उन्होंने यहां एक फाइव स्टार होटल का अफगानिस्तान चिकन टिक्का, मटन गलोटी कबाब, अजवाइन फिश टिक्का, ऑलिव स्टफ्ड बेबी नॉन, उल्टा तवा पराठा, बेबी लच्छा पराठा, दाल मखानी का भी लुत्फ लिया।   शनिवार को सुबह जी-20 डेलिगेड्ट बोलिया सरकार छत्री से राजवाड़ा तक हेरिटेज वॉक में शामिल हुए। सुबह सात बजे से शुरू हुई इस हेरिटेज वॉक में विदेशी मेहमानों को शहर के समृद्ध इतिहास की जानकारी हासिल की। इसमें सबसे पहले बोलिया सरकार की छत्री पर ले जाया गया। इसके बाद विदेशी मेहमानों ने राजवाडा भी देखा। इस दौरान शहर के इतिहासकार जफर अंसारी, प्रकाश इंदुरकर और शर्वानी ने उन्हें इंदौर के इतिहास और देवी अहिल्याबाई होलकर के बारे में जानकारी दी। इतिहासकारों ने उन्हें बताया किस तरह इंदौर में व्यापार की शुरुआत हुई और यहां पर श्रमिकों के हित के लिए होलकर शासकों ने कार्य किए। विदेशी मेहमानों के लिए राजवाड़ा में नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।   राजवाड़ा परिसर में इतिहासकार जफर अंसारी ने अपने संदर्भ में रखे होलकरकालीन बैच, सिक्के और अन्य ऐतिहासिक कलाकृतियों को प्रदर्शित किया था। इसके अलावा होलकर वंशजों की जानकारी संबंधित दस्तावेज भी प्रदर्शित किए थे। इस आयोजन में विदेश से आए करीब 25 डेलिगेट्स शामिल हुए। राजवाड़ा के गेट पर इनका सामूहिक फोटो भी लिया गया।   राजवाडा पर विदेशी मेहमानों के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। मेहमानों के सामने बालिकाओं ने कथक नृत्य में मधुराष्टकम् की प्रस्तुति दी। संगीतकार स्मिता बाजपेई ने सितार, चिन्मय विंचूरकर ने सरोद और मृणाल नागर ने तबले पर शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी।   अर्जेंटीना के मंत्री को पसंद आया इंदौर का पोहा-जलेबी अर्जेंटीना की मंत्री रेक्यूल सेसीलीया किसमेर डी अलमास को सुबह नाश्ते में इंदौर का पोहा और जलेबी काफी पसंद आई। नाश्ते में मेहमानों को पोहे-जलेबी के अलावा समोसा, कचोरी, डोनट्स, स्ट्रॉबेरी तरबूज का जूस, दही, ड्राई फ्रूट्स, कुकीज परोसे गए। इतिहासकार प्रकाश इंदुरकर ने मेहमानों को बताया कि किस तरह होलकरकाल में महाराज के आगमन पर दरबान उनकी अगवानी कर सभा को सूचित करते थे। जी-20 के आयोजन को सफल बनाने पर श्रम व रोजगार मंत्रालय के सचिव और अर्जेंटीना की मंत्री ने जिला प्रशासन वह नगर निगम के अधिकारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात जी-20 में आए मेहमानों की इंदौर शहर से विदाई शुरू हुई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 July 2023

indore, G-20, three-day summit begins

इंदौर। शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 19 से 21 जुलाई तक चलने वाली जी-20 समिट आज सुबह शुरू हो गई। समिट में भाग ले रहे 29 से अधिक देशों के प्रतिनिधि श्रम और रोजगार जैसे विषयों पर मंथन कर रहे हैं। इंदौर में आयोजित की जा रही जी-20 देशों की समिट में भाग लेने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, अर्जेंटीना समेत 29 देशों के 70 से ज्यादा प्रतिनिधि पहुंचे हैं। बैठक में चर्चा के तीन प्रमुख बिंदु ग्लोबल स्किल गैप, गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी और सामाजिक सुरक्षा, सस्टेनेबल फाइनेंसिंग ऑफ सोशल प्रोटेक्शन हैं। इस पूरी कवायद का मकसद असंगठित क्षेत्र को मुख्यधारा में लाकर उनका विकास करना है। पहले दिन इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। ऐसा होगा आज का कार्यक्रम समिट के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सुबह 9.20 बजे तीन अलग-अलग मीटिंग शुरू हो गई हैं, जिनमें मंत्री समूह के लिए पेश किए जाने वाले ड्राफ्ट पर चर्चा की जा रही है। दोपहर 1.45 बजे से नया सत्र शुरू होगा। दोपहर 2.45 बजे से अंतिम विचार-विमर्श होगा जिसका नेतृत्व भारत के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अधिकारी करेंगे। दोपहर 3.30 बजे मीटिंग का समापन होगा, जिसके बाद शाम को मेहमान मांडू के लिए रवाना होंगे। वहीं उनका डिनर रखा गया है। मेहमान रात को लौटेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 July 2023

indore,Mother converted ,lover

इंदौर। शहर में खजराना थाना क्षेत्र में एक आठ साल के मासूम का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चे की मां पति का घर छोड़कर प्रेमी के पास चली गई और बच्चे को जबरदस्ती अपने साथ ले आई। फिर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलका उका नाम बदल दिया और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी बनवाया गया। बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित इलियास कुरैशी के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर मामलों में केस दर्ज किया है। बच्चे के पिता का आरोप है कि बेटा जैन है, उसे जिहादी मानसिकता की शिक्षा दी जा रही है।   खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने शनिवार की रात बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने फर्जी दस्तावेज कैसे और कहां बनवाए?   बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला है। वह अनाज का व्यापारी है। जून 2014 में उसकी शादी शाजापुर निवासी युवती से हुई थी। एक साल बाद उनके यहां बेटा हुआ। सब कुछ ठीक चल रहा था। 25 फरवरी 2018 को वह पत्नी और बेटे के साथ शाजापुर आया था। यहां एक सगाई अटैंड कर अपने गांव सिवाना लौट रहे थे, तभी पत्नी और बेटा ट्रेन से लापता हो गए। दोनों की गुमशुदगी रतलाम थाने में ही दर्ज करा दी थी। जांच के दौरान पता चला कि पत्नी इंदौर के रहने वाले इलियास कुरैशी के साथ गई है। पुलिस ने इलियास को रतलाम से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद इलियास ने फिर पत्नी से संपर्क किया और उसे अपने पास बुला लिया।     बच्चे के पिता ने बताया कि मैंने बेटे को अपने साथ ही रखने की बात कही, लेकिन पत्नी नहीं मानी और चली गई। शाजापुर कोर्ट में बेटे की अभिरक्षा को लेकर आवेदन दिया, लेकिन लम्बे समय तक पुलिस को उनका पता नहीं मिला, इस कारण वारंट तामील नहीं हो पाया। मैं बेटे को बाड़मेर, रतलाम, शाजापुर और इंदौर में तलाश करता रहा। इसी दौरान मालूम हुआ कि पत्नी खजराना की रजा कॉलोनी में इलियास के साथ रह रही है। यहां उसने मेरे बेटे का खतना करा दिया है। इलियास ने खुद को बच्चे का पिता बताकर नाम और जन्म प्रमाण पत्र भी बदलवा दिए। जबरन मजहबी स्कूल में एडमिशन करा दिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 July 2023

bhopal, Students gherao, Vyapam

इंदौर/भोपाल। मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध में छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। गुरुवार को इंदौर-भोपाल सहित पूरे प्रदेश में पटवारी और अन्य भर्ती में गड़बड़ी के खिलाफ छात्र सड़क पर उतर आए। इंदौर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने दोपहर में कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर दिया। भोपाल में भी कर्मचारी चयन मंडल के सामने बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जमा हुए और पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गेट पर बैठ गए।       इंदौर में गुरुवार को सैकड़ों अभ्यर्थी रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां धरना दिया। इस आंदोलन में कई कोचिंग क्लास संचालक भी मौजूद रहे। छात्रों ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। कलेक्टर से मिलने के लिए प्रदर्शनकारी छात्र तीन घंटे तक सड़क पर ही बैठे रहे। घेराबंदी के चलते कलेक्टर ऑफिस इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। जाम लग गया। एसडीएम अंशुल खरे ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारी कलेक्टर इलैयाराजा टी को ज्ञापन देते हुए छात्रों ने मांग की थी कि यदि पटवारी भर्ती में फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच नहीं हुई तो अगली बार सीएम हाउस का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि कानून बनाकर पेपर लीक के दोषी को उम्रकैद की सजा कराई जाए।     प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर ऑफिस के गेट पर 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गाया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर से मिलने के लिए इंतजार करेंगे। जब तक नहीं आएंगे कलेक्टर तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी। यहीं बैठे रहेंगे। हम बैरिकेड के बाहर ही रहेंगे, किसी तरह का उपद्रव नहीं करेंगे। काफी देर तक जब कलेक्टर नहीं आए तो एसडीएम अंशुल खरे को ज्ञापन देकर चले गए। छात्रों ने चयन को दूषित मानते हुए दोबारा परीक्षा कराने और मामले की जांच की मांग की। प्रदर्शन का नेत़ृत्व कर रहेराधे जाट ने बताया कि ईमानदारों पर ही कार्रवाई होती है, इस सरकार में भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। हमारा आंदोलन जारी रहेगा।   भोपाल में 400 से ज्यादा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन इधर, भोपाल में भी कर्मचारी चयन मंडल के सामने बड़ी संख्या में पटवारी अभ्यर्थी जमा हुए। पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 400 से ज्यादा अभ्यर्थी दफ्तर के गेट पर बैठ गए। मध्यप्रदेश बेरोजगार संघ के उपाध्याक्ष अजय पांडे ने कहा कि 2017 के बाद से लगातार समस्याएं हो रही हैं। हमने शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्टर को आवेदन दिया है। सात दिन का समय दिया है। अगर इस मामले में जांच नहीं हुई, तो हम एक सप्ताह बाद जंबूरी मैदान पर आंदोलन करेंगे। हम भोपाल से दिल्ली तक जाएंगे।     दरअसल, प्रदेश में हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम आए हैं। इसमें चयनित टाप-10 में से सात पटवारी ग्वालियर के एनआरआई कालेज के सेंटर से ही चुने गए हैं। इसे लेकर चयन सूची पर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। वहीं, भाजपा ने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पटवारी परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। यह मध्य प्रदेश को बदनाम करने का षड्यंत्र है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 July 2023

indore,Deputy Collector ,girl students

इंदौर/झाबुआ। अपनी कार्यशैली के कारण विवादास्पद रहे झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा के खिलाफ झाबुआ थाने में मंगलवार की अलसुबह मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर तीन नाबालिग आदिवासी कन्याओं के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। मामले में शिकायत होने के बाद उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और विशेष न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।   जानकारी के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार झा रविवार को दोपहर चार बजे के लगभग झाबुआ के नवीन आदिवासी कन्या आश्रम निरीक्षण के लिए अचानक पहुंच गए थे। आरोप है कि उन्होंने आदिवासी बालिकाओं से बातचीत करते हुए उन्हें गलत तरीके से छुआ। मामले में सोमवार को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कमिश्नर पवन शर्मा ने सुनील कुमार झा को सोमवार को ही निलंबित कर उन्हें बुरहानपुर अटैच कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ छेड़खानी के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर पहुंची। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शर्मा की न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने झा को फिलहाल एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रखते हुए जिला जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पीड़ित पक्ष को सुनने के बाद बुधवार को जमानत अर्जी पर सुनवाई की जाएगी। जेल ले जाने के पूर्व झा का पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया। उल्लेखनीय है कि झा अपनी कार्यशैली के कारण लंबे समय से विवादों में हैं। पहले उन पर रेत माफियाओं से अवैध वसूली करने का आरोप लगा था। इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। अब नाबालिग आदिवासी कन्याओं के साथ अनुचित व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप तीन कन्याओं ने लगाए हैं, जो 13-13 और 11 साल की हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि रविवार का अवकाश होने से वे आश्रम के बाहर खेल रही थी। तभी एसडीएम का वाहन आकर रुका। आश्रम निरीक्षण करते हुए वे उनके कमरा नंबर पांच पर एक बार आकर चले गए। फिर दूसरी बार वापस आकर बैठ गए। बातचीत करते हुए उन्होंने न केवल अश्लील हरकतें की, बल्कि अनुचित सवाल भी काफी देर तक किए जो उन्हें अच्छे नहीं लगे। बैड टच के बारे में जब अधीक्षिका को बताया तो उन्होंने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया। इसके बाद एसडीएम झा के खिलाफ कार्रवाई हुई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 July 2023

indore, Injustice,Shivraj

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों, आज मैं बहुत हर्षित और आनंदित हूं। वह शुभ घड़ी फिर आ गई, जब आपके इस भाई को आपके खाते में 'खुशियों की दूसरी किश्त' भेजने का सौभाग्य और सुख मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि हर महीने की यह 10 तारीख आपके जीवन को नई आशा, नव आनंद और खुशियों से परिपूर्ण बनाएगी। लाड़लियों, तुमने मुझे भाई कहा है। मेरा यह वादा है कि तुम्हारे सभी दुःख दूर कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाऊंगा। किसी बहना के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। अंतिम सांस रहने तक मैं आपकी सेवा करता रहूंगा।   मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को इंदौर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त वितरण के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में प्रदेश की सवा करोड़ हितग्राही महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक से एक-एक हजार रुपये की राशि जमा कराई। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के बीच जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया। कार्यक्रम के दौरान बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान को 101 फीट लंबी राखी भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने आवास योजना के दिव्यांग हितग्राही दंपति को घर की चाबी सौंपी और लाड़ली लक्ष्मी योजना की दो हितग्राही बच्चियों सहित अन्य को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई।   मुख्यमंत्री चौहान दोपहर करीब 1.00 बजे इंदौर पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने मां अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे एयरपोर्ट से लेकर गांधी नगर चौराहा होते हुए सुपर कारिडोर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। इस दौरान लाड़ली बहनों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। रोड शो के मार्ग में 11 मंच से 11 हजार लाड़ली बहनों ने लाठी के साथ सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया।   मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह राशि अभी 1000 हजार है, धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाई जाएगी और राशि 3000 रुपये प्रति माह तक पहुंचेगी। यह राशि बेटियों की मदद के लिए है। उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से बेटा और बेटियों में बड़ा भेदभाव देखा था। लाखों बेटियों को कोख में मार दिया जाता था। तब मैंने संकल्प लिया था कि बेटियों-बहनों के लिए कुछ करूंगा। लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की। चुनावों में बहनों को आगे लाए। कानून बनाया कि आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ेंगी। इंदौर में उमाशशि शर्मा, मालिनी गौड़ महापौर बनीं।     उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत भर्ती महिलाओं की करने का निर्णय लिया गया। महिलाओं के नाम संपत्ति खरीदने पर रजिस्ट्री शुल्क एक प्रतिशत ही लगाने का निर्णय लिया, तब से महिलाओं के नाम संपत्ति बढ़ गई। इसके बाद बहनों के लिए लाडली बहना योजना शुरू की। हर महीने 10 तारीख को एक हजार रुपये की राशि खाते में जमा हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में अनेक घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और 12वीं में पूरे स्कूल में प्रथम आने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। गांव में स्कूल नहीं होने पर दूसरे गांव में जाकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को साइकिल के लिए साढ़े चार हजार रुपये दिए जाएंगे। स्किल डेवलपमेंट के लिए सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं को स्किल सिखाने के साथ ही स्टायपेंड भी देंगे। 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना के आवेदन फिर से लिए जाएंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 July 2023

indore, Digvijay Singh.vdSharma

इंदौर। देश एवं प्रदेश में षड़्यंत्र करके अस्थिरता एवं हालात बिगाड़ने का कार्य करने वाले लोगों में मिस्टर बंटाढार दिग्विजय सिंह अग्रणी भूमिका में है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी को लेकर दिग्विजय सिंह का ट्वीट उनकी सोची समझी साजिश और अपने राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को बदनाम करने का षड़्यंत्र है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे लोग हमारे देश और समाज के लिए खतरा हैं। इन जैसे लोग दिन- रात समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेसियों के डीएनए में अंग्रेजों और मुगलों का जींस विष्णुदत्त शर्मा ने कहा दिग्विजय सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकर जी के बारे में झूठ लिखकर सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ फैलाना कानूनन अपराध तो है ही साथ ही इस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से अल्पसंख्यक एवं अन्य वर्गों- समाजों में विद्वेष फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण और घातक भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के डीएनए में अंग्रेजों के साथ-साथ मुगलो के भी जींस हैं, जो फूट डालो और शासन करो की रणनीति पर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी दिग्विजय सिंह मस्जिद पर भगवा लहराने की कहीं और की घटना के वीडियो को मध्यप्रदेश का बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो कभी पाकिस्तान की खराब सड़क को मध्यप्रदेश की सड़क बताकर ट्वीट करते हैं। जनता में भ्रम फ़ैलाने के बाद मिस्टर बंटाधार ट्वीट डिलीट कर देते हैं। इस तरह का झूठ फैलाने और वातावरण बिगाड़ने वाले व्यक्ति दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न उठाते हैं, तो वही शहीद मोहनचंद शर्मा की शहादत का अपमान करते है और आतंकियों के गले भी लगते हैं। टीएमसी अब राजनीतिक दल नहीं, गुंडों का दल बंगाल में हुई घटना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक दल नहीं रहा, अब वह गुंडों और असामाजिक तत्वों का कुनबा बन गया है। जिस तरह पूर्व में गुंडागर्दी एवं आतंक कम्युनिस्टों का था, वही आतंक आज तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में प्रारंभ कर दिया है। पश्चिम बंगाल में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की हत्या हो रही है, इसलिए तृणमूल कांग्रेस एक राजनीतिक दल नहीं गुंडों का दल बनकर रह गया है। तुष्टिकरण, ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं दिग्विजय और कमलनाथ सीधी की घटना को लेकर विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में प्रभावी ढंग से तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की। भारतीय जनता पार्टी कभी भी अपराधी का धर्म, समाज और संगठन नहीं देखती अपराध करने वाला सिर्फ अपराधी है। लेकिन कांग्रेस दोहरा चरित्र अपनाती है, कांग्रेस झूठ बोलती है। उन्होंने बताया कि सीधी की घटना को लेकर भाजपा ने कमेटी बनाई, जिसमें पूर्व विधायक रामलाल रौतेल सहित चार लोग हैं। यह कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो कमलनाथ जी के शासनकाल में बनाया गया था, जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि वीडियो कभी भी बना हो लेकिन मामला संज्ञान में आते ही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने उस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की है। लेकिन मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि शिवपुरी के अंदर अल्पसंख्यक वर्ग के गुंडों ने दलित वर्ग के व्यक्ति के साथ कृत्य किया तब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के क्या मुंह सिल गए थे? दोनों नेताओं ने इस घटना पर एक शब्द भी नहीं कहा क्या वह पीड़ित दलित नहीं था ? कमलनाथ के शासनकाल में सागर के अंदर एक दलित भाई को जिंदा जला दिया गया तब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ कहाँ थे ? शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ केवल तुष्टिकरण एवं ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 July 2023

indore, Neha of

इंदौर। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर 'यूपी में का बा' गाने से सुर्खियां बटोरने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट किया है। भाजपा ने इसे विवादित बताते हुए उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।       नेहा सिंह ने मप्र के सीधी में आदिवासी पर हुए अमानवीय व्यवहार (पेशाब कांड) को इंगित करते हुए एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें एक व्यक्ति सामने बैठे युवक पर लघुशंका करते हुए दिखाया गया है। ट्वीटर पोस्ट में नेहा राठौर ने काली टोपी और खाकी नेकर भी दिखाई है। ट्वीट को नेहा सिंह के आधिकारिक ट्वीटर हैंडर से किया गया है। इसके ऊपर नेहा ने शीर्षक दिया है 'एमपी में का बा'। उन्होंने आगे लिखा है कि “एमपी में का बा..?कमिंग सून...।     इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि कुछ लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट बताते हैं, कुछ सपाई और कुछ आम आदमी पार्टी का एजेंट बताते हैं। बिहार में भी ऐसी ही अफवाह है। सच सभी जानते हैं। मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं। हर राज्य में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं। विपक्ष की यही पार्टियां जब सत्ता में आ जाएंगी, तो यही मुझे अपने विपक्ष के साथ खड़ा पाएंगी। केंद्र में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं। सरकारें बदल जाएंगी, पर मैं विपक्ष में ही रहूंगी। एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए। यही उसका धर्म है। मैं अपने धर्म के साथ हूं। मैं लोकतंत्र के साथ हूं।       इस मामले में पर भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक और एडवोकेट निमेष पाठक ने गुरुवार देर रात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। निमेष पाठक ने नेहा राठौर के ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए भावनाएं आहत करने वाला करार दिया है। ऐसी ही शिकायत भोपाल के हबीबगंज थाने में भी दर्ज की गई है। भोपाल में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने शिकायत की है। हबीबगंज थाना पुलिस ने नेहा सिंह के खिलाफ धारा 153-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।       निमिष पाठक ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि यह संघ की छवि खराब करने और गलत चित्रण की कोशिश है। किसी अन्य पर पेशाब करते व्यक्ति के सिर पर संघ की पहचान काली टोपी लगाई गई है। साइड में खाकी नेकर दिख रही है। सीधे तौर पर यह संघ की छवि खराब करने की कोशिश है। उन्होंने गायिका के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।     शिकायत होने के बाद नेहा सिंह ने शुक्रवार को पुनः ट्वीट किया है कि “मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की। इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरुद्ध एफआई आर दर्ज करवा दी गई है। गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!”

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 July 2023

bhopal, Indore Municipal Corporation ,EPR credit

भोपाल। देश में स्वच्छता के पर्याय बन चुके इंदौर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई हैं। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) देश का पहला ईपीआर क्रेडिट अर्जन करने वाला नगरीय निकाय बन गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आज भारत नई सोच और नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहा है। आर्थिक विकास के साथ-साथ पारिस्थितिक संतुलन को भी मजबूत कर रहा है।   उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशानुसार मध्यप्रदेश में भी सर्कुलर इकॉनॉमी को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति के इंदौर नगर निगम के अभियान से पूरे प्रदेश में इस दिशा में प्रयास करने की प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने समस्त इंदौरवासियों, प्रशासनिक अधिकारी एवं निकाय के समस्त कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जन-भागीदारी के इस प्रयास की सफलता पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।   उन्होंने कहा कि कार्बन क्रेडिट अर्जित करने के बाद इंदौर नगर निगम ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ईपीआर पोर्टल पर पंजीकृत होने वाला भारत का पहला यूएलबी बनकर "वेस्ट टू वेल्थ" की अवधारणा को आगे बढ़ाया है। आज आईएमसी ईपीआर क्रेडिट अर्जित करने वाला भारत का पहला यूएलबी बन गया है। ईपीआर क्रेडिट अर्जित करने की उपलब्धि आईएमसी द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 (पीडब्लूएम) और ईपीआर नीति के सफल कार्यान्वयन को दर्शाती है। ईपीआर क्रेडिट अर्जित करने का यह नवाचार लीनियर इकॉनमी से सर्कुलर इकॉनामी और संवहनीय विकास की दिशा में एक और सशक्त कदम है।   जन-भागीदारी के इंदौर मॉडल ने रचा कीर्तिमान जनसम्पर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा ने बताया कि जन-भागीदारी इंदौर शहर मॉडल की यूएसपी है। इंदौर नगर निगम ने एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध के संबंध में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए "मैं हूँ झोलाधारी इंदौरी", "प्लास्टिक हाइस्ट गैंग", "प्लास्टिक प्रीमियर लीग" और "हल्ला बोल ड्राइव" आदि जैसे गहन जागरूकता अभियान चलाये हैं। इंदौर शहर प्रतिदिन 1162 मीट्रिक टन से अधिक ठोस कचरा (एमएसडी) उत्पन्न करता है। आईएमसी और उसके हितधारकों के व्यापक जागरूकता अभियान और ठोस प्रयासों से घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक संस्थानों आदि में 6 प्रकार के कचरे प्लास्टिक अपशिष्ट, गैर-प्लास्टिक अपशिष्ट, ई-अपशिष्ट, सेने-अपशिष्ट, घरेलू खतरनाक अपशिष्ट और गीले अपशिष्ट में स्रोत पृथक्करण के सफल कार्यान्वयन को सफलता मिली है। इंदौर नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन 163.8 मीट्रिक टन प्लास्टिक उत्पन्न होता है। जिसे डोर-टू-डोर कलेक्शन और बल्क कलेक्शन सिस्टम के माध्यम से स्रोत से अलग तरीके से एकत्र किया जा रहा है। फिर बिना किसी मानवीय अंतःक्षेप के केंद्रीकृत और विकेन्द्रीकृत मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी तक पहुँचाया जाता है। परिवहन किए गए शत-प्रतिशत कचरे को उसी दिन ट्रीट किया जाता है। इसके साथ ही पीडब्लूएम नियम 2016 और ईपीआर नीति के सफल कार्यान्वयन के लिए आईएमसी शहर के भीतर बैन प्लास्टिक के निर्माण, भंडारण, उपयोग और आपूर्ति श्रंखला की निगरानी करती है। आईएमसी ने नगरपालिका सीमा के भीतर मानदंडों के उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए जोन स्तर पर 19 निरीक्षण टीमों को तैनात कर एक विशेष टास्क फोर्स की स्थापना की है। निरीक्षण दल दैनिक आधार पर विभिन्न क्षेत्रों जैसे वाणिज्यिक क्षेत्रों, पर्यटक क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों, सब्जी, फल और मांस बाजारों, औद्योगिक क्षेत्रों आदि में नियमित रूप से दौरा करते हैं। निरीक्षण के दौरान वे उल्लंघन की रिपोर्ट करते हैं और उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगाकर प्लास्टिक जब्त करते हैं। जब्त किए गए प्लास्टिक को आईएमसी देवगुराड़िया में स्थापित अनुबंधित एजेंसी की 400 टीपीडी क्षमता की मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी में पहुँचाता है। आईएमसी ने ईपीआर क्रेडिट को अर्जित करने और साझा करने के लिए इस एजेंसी के साथ भी एमओयू किया हैं। आईएमसी ने 8 मीट्रिक टन जब्त प्लास्टिक के बदले में ईपीआर क्रेडिट की अपनी पहली किस्त अर्जित की। पीपीपी मोड के तहत मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) के लिए पैनलबद्ध एजेंसी के माध्यम से आईएमसी द्वारा अर्जित ईपीआर क्रेडिट का मूल्य 8 हज़ार 100 रुपये है। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत विस्तारित उत्पादक जिम्मेदारी (ईपीआर) की अवधारणा के माध्यम से उत्पादकों की जिम्मेदारियों को अनिवार्य करता है। उत्पादक शब्द सामूहिक रूप से कैरी बैग, बहुस्तरीय पैकेजिंग, प्लास्टिक शीट आदि के निर्माण या आयात में लगे औद्योगिक संस्थानों एवं व्यक्तियों को संदर्भित करता है। इसमें प्लास्टिक शीट, प्लास्टिक शीट से बने कवर, पैकेजिंग या रैपिंग के लिए बहुस्तरीय पैकेजिंग का उपयोग करने वाले व्यक्ति और संस्थान शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 July 2023

इंदौर में सेल्फी ले रहा कॉलेज स्टूडेंट, 700 फीट गहरी खाई में गिरा

इंदौर में सेल्फी ले रहा कॉलेज स्टूडेंट पैर फिसलने से 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। करीब 15 घंटे बाद छात्र का शव बरामद कर लिया गया है।घटना इंदौर के पास पर्यटन स्थल मुहाड़ी फॉल की है। पुलिस के मुताबिक इलियास कॉलोनी का रहने वाला मोइन उर्फ अनस (19) शनिवार को अपने दोस्त इरफान व अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मुहाड़ी फॉल गया था। इस दौरान मोइन और इरफान खाई के पास सेल्फी ले रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और दोनों खाई में जा गिरे।इरफान झाड़ियों में फंस गया, जिसे उसके दोस्तों ने ऊपर खींच लिया। जिससे उसकी जान बच गई। जबकि मोइन गहराई में चला गया। दोस्तों ने उसे खोजा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद रविवार सुबह एनडीआरएफ और पुलिस की टीम यहां पहुंची। घटना के करीब 15 घंटे बाद रविवार दोपहर को उसका शव मिला।मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिलने के कारण मोइन के दोस्त घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना नहीं दे पाए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस तक सूचना पहुंची। रात में सर्च ऑपरेशन नहीं चल पाया। सुबह होते ही एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंची। पुलिस के साथ ग्रामीण भी मोइन का पता लगाने में जुटे थे। काफी खोजबीन के बाद मोइन का शव मिला है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 July 2023

hariar tirth dham , ashutosh rana, sanjajy pathak,

देश में अशांति फैले तो माला की जगह हाथ में भाला लेने से परहेज न करें साधू: स्वामी राम भद्राचार्य जी श्री श्री रविशंकर जी ने कहा जीवन में ज्ञान, ध्यान और दान जरूरी, संजय का संकल्प ऐतिहासिक कटनी: विजयराघवगढ़ विश्व पटल पर खास छाप छोड़ेगा। यहां हरिहर निर्माण का कार्य निश्चित ही ऐतिहासिक और अनुकरणीय है। प्रधान सेवक संजय पाठक ने जो संकल्प लिया है और उसे पूरा करने के लिए जिस तरह से प्रण प्राण से जुटे हुए हैं वह सदियों तक लोग याद रखेंगे, था बात हरिहर तीर्थ में आयोजित धर्म संसद और कथा के दौरान तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी राम भद्राचार्य जी ने कहा। उन्होंने कहा की यह हरिहर तीर्थ दिव्यांग, निर्धन हर वर्ग के लोगों को चारों धाम के दर्शन कराएगा जिससे इस क्षेत्र की ख्याति दूर दूर तक फैलेगी इसमें संदेह नहीं। स्वामी जी ने आगे कहा की भारत देश धर्म और परम्पराओं का देश है, जिस देश में भगवान का आदर भी है प्रेम भी है उस देश का नाम है भारत। हमें भारत जैसे देश पर गर्व होना चाहिए, देश के परिवेश और गर्व होना चाहिए, देश के उद्देश पर गर्व होना चाहिए। देश में शांति के लिए साधू को हाथ में माला लेना चाहिए और अगर देश में अशांति आए तो हाथ में भाला लेने में भी परहेज नहीं करना चाहिए। भगवान परशुराम जी की कथा का रसपान भी स्वामी जी ने कराया। मंच पर श्री श्री रविशंकर जी महराज, श्री महंत राजेंद्र दास जी निर्मोही अखाड़ा अहमदाबाद, शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी, आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महराज, डॉक्टर राघवेशदास जी वेदांती विराजमान थे। ऐतिहासिक संकल्प लिया संजय ने: श्री श्री रवि शंकर प्रस्तावित हरिहर तीर्थ विजयराघवगढ़ पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी ने कहा कि ज्ञान, ध्यान, दान तीनों जीवन में जरूरी हैं। इन तीनों के संगम का ऐतिहासिक संकल्प संजय पाठक ने लिया है, संजय पाठक का नाम इतिहास में दर्ज होगा। श्री रविशंकर ने कहा कि जहां पर दो नदियों का संगम होता है उस स्थान पर धर्म ज्ञान कर्म आदि की हमारे सनातन में परम्परा रही है। निश्चित ही यह हरिहर तीर्थ भी प्रयागराज जैसा पवित्र स्थल बनेगा। उन्होंने कहा कि परशुराम जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापना से लेकर द्वादश ज्योतिर्लिंग सहित जिन जिन धार्मिक स्थल की कल्पना का संकल्प संजय पाठक ने लिया वह अनुकरणीय है।   दुनिया के लिए मिशाल बनाएगा हरिहर तीर्थ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत राजेंद्र दास जी महराज ने कहा की हरिहर तीर्थ पूरी दुनिया के लिए मिशाल होगा जहां दिव्यांग, गरीब आदि उन लाखों लोगों को चारों धाम के दर्शन प्राप्त होंगे जो विभिन्न कारणों से इन तीर्थ स्थलों पर जा नही पाते। इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा संजय का नाम आचार्य महा मंडलेश्वर अरुण गिरि जी महराज ने कहा की प्रधान सेवक संजय पाठक द्वारा जो पुनीत और अकल्पनीय कार्य किया जा रहा हुआ उसके लिए उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा। उन्होंने कहा की यह परिकल्पना देश विदेश में चर्चा का विषय बनेगी क्यूंकि एक ही स्थान पर समस्त देवी देवालयों के दर्शन का एक मात्र स्थान हरिहर तीर्थ ही बनेगा। फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और श्री श्री रवि शंकर के मध्य धर्म संवाद परम पूज्य दद्दा जी के प्रिय शिष्य फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा जी और श्री श्री रविशंकर जी के मध्य धर्म संवाद संवाद का आयोजन हुआ जी लोगों को मंत्रमुध कर देने वाला था। आशुतोष राणा ने धर्म, आस्था, बुद्धि, मन, अशांति आदि विषयों पर स्वामी जी से प्रश्न किए जिनका श्री श्री रविशंकर जी ने सहजता से उत्तर देकर  निराकरण किया। उन्होंने कहा की बुद्धि तर्क, वितर्क को जन्म देती है। ध्यान और योग से व्यथा, संताप, चिंता दूर होती है। प्रधान सेवक संजय सत्येंद्र पाठक जी और दर्शक दीर्घा में बैठा अपार जन समुदाय मंत्रमुग्ध होकर इस धर्म संवाद को सुनते रहे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 June 2023

indore, Municipal workers , road

इंदौर। शहर में सड़क पर कचरा फेंकने की बात को लेकर रविवार देर रात नगर निगम कर्मचारियों व युवकों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि निगमकर्मियों ने युवकों को सड़क पर पटका और झाडू के डंडों से जमकर पिटाई की। घायल युवकों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रात को पटेल ब्रिज के पास हुई। उस समय निगमकर्मी यहां सफाई कर रहे थे। तभी वहां से तीन-चार युवक गुजरे और उन्होंने खाली बोतलें व कुछ कचरा फेंक दिया। इस पर निगम कर्मियों ने आपत्ति ली तो विवाद हो गया और बात बढ़ गई। गुस्साए निगम कर्मियों ने झाडू के डंडों तथा लात-घूंसों से युवकों की जमकर पिटाई की और घसीटा। इस दौरान वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए लेकिन किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं की जबकि कुछ लोग घटना का वीडियो बनाते रहे। घटना में शामिल निगम कर्मियों का कहना था कि युवक शहर का माहौल तो खराब कर ही रहे थे, साथ ही स्वच्छ इंदौर जिसके लिए हम काम कर रहे हैं, उसे गंदा करके बदसलूकी कर रहे थे। युवकों द्वारा निगम कर्मियों को गाली देने के बाद पूरा विवाद बढ़ा। घटना के दौरान बीच बचाव करने आए एक पुलिसकर्मी से भी बदसलूकी की गई। बाद में पुलिस ने सीएसआई हर्षित लोधी सहित पांच लोगों को पकड़कर थाने पर बैठा दिया। मारपीट में घायल युवकों के नाम दीपक जाट, सुनील यादव व मोनू बताए गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2023

indore,PM Modi ,virtually inspected

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंदौर जिले में स्थित दो रामसर साइटों सिरपुर तालाब और यशवंत सागर पर तालाब संरक्षण का वर्चुअली निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विश्व के मौसम परिवर्तन और पर्यावरण के महत्व और भूजल संरक्षण के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि रामसर योजना भविष्य में ईको टूरिज्म के बड़े केंद्र बने रहेंगे।     इस मौके पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, महापौर परिषद के सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2023

indore, Prime Minister ,sweet memories

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश भ्रमण के पश्चात शनिवार दोपहर उज्जैन में बाबा महाकाल के भव्य दर्शन, स्वच्छ शहर इंदौर, जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी बनाने वाला एशिया के सबसे बड़े तथा देश में अपने तरह के पहले और अनूठे प्लांट के अवलोकन किए जाने के अनुभव एवं अन्य सुखद यादों को समेटे इंदौर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर उनके साथ उनकी बेटी गंगा दाहाल एवं नेपाल से आए अन्य अतिथि भी नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। प्रचंड को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर भावभीनी विदाई दी एवं मध्यप्रदेश आगमन पर उनका आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री शिवराज का कहना यही रहा है कि प्रदेश की नौ करोड़ जनता और राज्य शासन की ओर से वे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड का स्वागत अभिनंदन करते हैं। श्री प्रचंड जी को अपने बीच पाकर हम सभी अभिभूत हुए हैं, उनका स्वागत कर हम गौरवांवित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और परम्पराएं लगभग एक जैसी हैं। ऐसा लगा कि अपनों के बीच अपने ही आये हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' ने अपनी इस भारत यात्रा को दोनों देशों के बीच संबंधों में नए इतिहास की शुरुआत बताया है। उनका कहना है कि भारत और नेपाल के बीच संबंधों में नए आयाम जुड़े हैं। प्रचंड ने मध्यप्रदेश में गर्मजोशी से हुए स्वागत को अपने जीवन भर के लिए अविस्मरणीय माना है। भगवान श्री महाकाल के दर्शन करने का उनका सपना साकार हुआ है। उनकी नजरों में मध्य प्रदेश में हुए विकास कार्य अभूतपूर्व है। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई भी दी है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे मिलते वक्त कहा था कि हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे और इसी भावना से हम सभी मुद्दों का, चाहे देश की सीमा का हो या कोई और विषय, सभी का समाधान करेंगे। यह हमारे लिये खुशी और गर्व का विषय है। इसके साथ ही प्रचंड ने यह भी बताया है कि उनका यह नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में चौथी बार भारत भ्रमण है। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत और नेपाल के बीच जो सहमति हुई है, यह दूर तक जाने वाली सहमति है। कनेक्टीविटी, वॉटर रिसोर्स और ऊर्जा के क्षेत्र में जो सहमति बनी है, उसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे। वे नेपाल जाकर नेपाली जनता को बताएंगे कि भारत और नेपाल के बीच संबंधों में नए इतिहास की शुरुआत हुई है और भारत-नेपाल के संबंधों में नए आयाम जुड़े हैं। इसको मजबूत करना हम सबका कर्तव्य है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' को विदाई देते वक्त जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायकगण रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़ तथा महेंद्र हार्डिया, भाजपा नेता गौरव रणदिवे तथा राजेश सोनकर, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2023

indore,Executive District President , Karni Sena

इंदौर। शहर के कनाड़िया इलाके में बुधवार देर रात करणी सेना के पदाधिकारी मोहित सिंह पटेल की रिवॉल्वर की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना कनाड़िया रोड पर बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे हुई। मोहित को सीने में दो गोलियां लगी थीं, जो लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गई हैं। पुलिस मोहित के चार दोस्तों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में सूत्रों ने खुलासा किया है कि हत्या के एंगल पर पहले जांच की ही जा रही थी, अब आत्महत्या के एंगल पर भी जांच शुरू कर दी गई है। मोहित के हाथ में गन पाउडर मिला है। उसकी गाड़ी अंदर से लॉक थी, यह भी पता चला है। पुलिस शाम तक मामले का खुलासा कर सकती है। पुलिस को प्रॉपर्टी विवाद के अलावा किसी से आपसी विवाद की आशंका भी है। मोहित के कुछ चेट्स भी मिले हैं जो इस ओर इशारा कर रहे हैं। फेसबुक प्रोफाइल से मोहित के करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष होने की बात पता चली है। मृतक की कार पर भी करणी सेना अध्यक्ष की प्लेट लगी हुई मिली है। कनाड़िया पुलिस के मुताबिक मोहितसिंह पटेल पुत्र दिलीपसिंह पटेल निवासी बिसनखेड़ा को अज्ञात ने सेवाकुंज अस्पताल के पास गोली मार दी। मोहित परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के बाद वहां पहुंचे दो दोस्त ही उसे बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए उसे जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2023

indore, Minister Usha Thakur ,conspiracy

इंदौर। इंदौर में दो दिन पहले बजरंग दल और आरएसएस के खिलाफ 'भगवा लव ट्रैप' के पर्चे बांटे जाने के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पर्चे में मुस्लिम लड़कियों को भगवा लव ट्रैप से बचने के लिए चेताया गया था। अब इस मामले में मध्य प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है। मंत्री उषा ठाकुर ने भगवा का समर्थन करते हुए इसे आरएसएस और बजरंग दल के खिलाफ षडयंत्र बताया है।   मंत्री उषा ठाकुर ने शुक्रवार को इंदौर में मीडिया से बातचीत करते हुए बजरंग दल और आरएसएस को काफिर बताने पर कहा कि ये सब पर्चे बेबुनियाद हैं। यह कुत्सित षड्यंत्र तैयार कर रहे हैं। लव ट्रैप जैसे पर्चों की बात तब उठ रही है जब हम पिछले 25 सालों में धर्मांतरण और लव जिहाद के लाखों प्रमाण पेश कर चुके हैं। तभी तो सरकार को सख्ती के साथ लव जिहाद कानून लाना पड़ा। ये लोग अपनी बातों को छुपाने के लिए लव ट्रैप जैसे पर्चे छपवा रहे हैं। आप कश्मीर फाइल्स देखिए, द केरल स्टोरी देखिए, वहां आपको सच्चाई पता चलेगी। उन्होंने कहा मुस्लिम बेटियां हिंदुओं को अपना जीवनसाथी चुनती हैं, तो सनातन परंपराओं को मानने वाला व्यक्ति उन्हें गृह लक्ष्मी का सम्मान देकर रखता है। उन्होंने कहा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रायोजित तरीके से किए जाने वाले लव जिहाद को सब जानते हैं। यह तो बस नकल कर रहे हैं और अपने षडयंत्रों को छुपाने के लिए इस प्रकार की बात कर रहे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2023

bhopal, Chief Minister , Shirdi by plane

भोपाल। इंदौर से मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप शासकीय खर्च पर बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर भेजा गया। इंदौर एयरपोर्ट से यह यात्रा दोपहर 12.25 बजे नियमित विमानसेवा से शिर्डी के लिए रवाना हुई। इस यात्रा में आगर मालवा जिले के 32 यात्री इंदौर से शिर्डी के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ-यात्रियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री चौहान कहा कि पूर्व सरकार ने तीर्थ-दर्शन योजना बंद कर दी थी। हमने योजना को पुन: शुरू कर उसमें नए आयाम भी जोड़े हैं।   चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज से यात्रा करने का पात्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन की एक बड़ी इच्छा होती है तीर्थ-दर्शन की। भौतिक सुख के साथ आध्यात्मिक प्रगति भी आवश्यक है। राज्य सरकार रेल द्वारा तीर्थ-दर्शन करवाती थी। अब हवाई जहाज से बुजुर्गं यात्रियों को धार्मिक स्थालों पर तीर्थ के लिये भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विमान से गरीब बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा करवाने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है। इंदौर एयरपोर्ट पर तीर्थयात्रियों के रवाना होने के अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, सुदर्शन गुप्ता और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। हवाई जहाज से शिर्डी जाने वाले यात्रियों में 65 वर्ष से लेकर 76 वर्ष आयु तक के बुजुर्ग यात्री शामिल हैं। आगर मालवा जिले के जिन यात्रियों को यह यात्रा कराई जाएगी, उनमें आगर के किशनलाल, शंकरलाल, रामप्रसाद, संतोष पटेल, जगदीश प्रसाद, लीलाबाई सागर, राधेश्याम चौहान, किशनलाल गवली, पारसचंद, नानूराम रैकवार, मोहनलाल, नेमीचंद जैन, बड़ौद के कैलाशचंद्र राठौर, जगदीश शर्मा, हीरालाल लोवंशी, सुसनेर के राधेश्याम, रामचन्द्र गुर्जर, शांतीबाई कुशवाह, मोहनलाल राठौर, कैलाश राठौर, रोड़मल शर्मा, नारायण मालवीय, मोहनलाल पाटीदार, बालचन्द्र ढोली तथा नलखेड़ा के घनश्याम जादव, रामचन्द्र गवली, गंगाबाई सेन, नारायणी शर्मा, हरिनारायण पाटीदार, रोड़मल पाटीदार, सीताराम पाटीदार तथा रामचन्द्र पाटीदार शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2023

indore,ED raids ,land businessman, Surendra Sanghvi

इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज संघवी के बड़े भाई और जमीन के कारोबारी सुरेंद्र संघवी उर्फ टीनू के घर पर छापा मारा है। भोपाल और दिल्ली से आए ईडी के अधिकारी गुरुवार सुबह संघवी के घर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। फिलहाल शहर के कनाड़िया रोड स्थित संघवी के घर पर जांच चल रही है।     सुरेन्द्र संघवी जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। शहर में तमाम कालोनियां सुरेंद्र संघवी द्वारा काटी गई हैं। माना जा रहा है कि जमीन के इस कारोबार में मनी लांड्रिंग के सबूत मिलने के बाद ईडी की टीम ने सबूत इकट्टे करने के लिए संघवी के घर पर छापा मारा है।   सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईडी की टीमें शहर के कुछ अन्य जमीन कारोबारियों के ठिकाने पर भी पहुंची है। इसमें दीपक जैन मद्दा और मनीष शाहरा का नाम भी सामने आ रहा है। इनमें से कुछ लोगों के नाम प्रशासन की भूमाफियाओं की सूची में भी शामिल है। माना जा रहा है कि जमीन के खेल में काले धन की लिंक और मनी लांड्रिंग के सबूत मिलने पर ईडी ने कार्रवाई शुरू की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 May 2023

indore, BJP will win,Vijayvargiya

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस में दम नहीं कि वह भाजपा को हरा सके। भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही हरा सकती है। यह बात सही है कि हममें कुछ कमियां हैं, हम उनको ठीक कर रहे हैं। मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि आज की तारीख में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी।     दरअसल, विजयवर्गीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शुक्रवार को उनका यह बयान सामने आया है। भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं में असंतोष और पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच विजयवर्गीय के इस बयान से सियासत गरमा गई है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में मध्य प्रदेश में भाजपा को कांग्रेस नहीं हरा सकती। कांग्रेस में दम नहीं कि वह भाजपा को हरा सके। हां, यदि हमने संगठन की गलतियां ठीक नहीं कीं तो भाजपा ही भाजपा को हरा सकती है।   उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में वे मालवा-निमाड़ को देखेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में मालवा और निमाड़ में अधिकांश सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।     विजयवर्गीय ने इस दौरान नाइट कल्चर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नाइट कल्चर के नाम पर जो नशा हो रहा है और संस्कृति विकृति में बदल रही है, उसका हमने विरोध किया है और करते रहेंगे। हम भी पहले खानपान के लिए जाते थे। राजबाड़ा स्थित अन्ना की पान की दुकान पर दरवाजा ही नहीं था। हम वहां जाकर पान-गुटखा खाते थे। जब पीएससी की तैयारी कर रहे थे तो स्टेशन पर पोहे खाने जाते थे। रात दो बजे सराफा बंद हो जाता था तो सीधे स्टेशन चले जाते थे। इंदौर के हर नागरिक ने इन जगहों का आनंद लिया है। अब नाइट कल्चर के नाम पर जो भी हो रहा है, वह गलत है और उसे रोकना ही होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2023

mahila ki bacchedani se nikla 6 kilo ki gath

इंदौर की रहने वाली 32 साल की महिला जब प्रेग्नेंट थी तब उसके पेट में फाइब्रॉएड यानी गांठ की शिकायत थी। जिससे डॉक्टर ने उसे डिलीवरी के बाद निकालने की सलाह दी।लेकिन बच्ची के जन्म के बाद भी महिला ऑपरेशन कराने से बचती रही और गांठ की वजह से होने वाले दर्द तथा दूसरी तकलीफों को सहती रही।वहीं आज उस महिला की उम्र 34 साल है, और हाल ही में उसकी बच्चेदानी से 6 किलो का फाइब्रॉएड निकाला गया। महिला पहले से ही 7 साल के एक बच्चे की मां है।महिला ने इतने दिनों तक दर्द सहते रहने का कारण बताते हुए कहा कि उसकी दूसरी बेटी छोटी थी जिससे उसे लगता था कि यदि ऑपरेशन करा लिया तो बेटी मां का दूध नहीं पी पाएगी।दूसरी वजह यह था कि इस ऑपरेशन से डॉक्टर यूट्रस यानी बच्चादानी को भी खतरा बता रहे थे। चूंकि उसकी पहले से दो बेटियां थी और उसे बेटे की ख्वाहिश थी इसलिए वो अपना ऑपरेशन टालती रही।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2023

indore,Fierce fire , Harda to Indore

इंदौर। हरदा से इंदौर आ रही एक यात्री बस में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि ड्रायवर और कंडक्टर की सूझबूझ के चलते सभी यात्री समय रहते बस से नीचे उतर गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।   जानकारी अनुसार यादव ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 09 पीए 2264 रविवार दोपहर यात्रियों को लेकर हरदा से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान दोपहर के इंदौर के पास नवलखा चौराहे पर अचानक बस में भीषण आग लग गई। घटना के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि ड्रायवर और कंडक्टर ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते बस को रोक लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले रविवार को ही रतलाम से इंदौर आ रही डेमू ट्रेन के दो कोच में भी आग लग गई। हालांकि उसमें भी कोई घायल नहीं हुआ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 April 2023

indore,Sonu Sood , second home

इंदौर। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने राजनीति में आने की इच्छा जताई है। उन्होंने इंदौर को अपना दूसरा घर बताते हुए कहा है कि वे लोगों की मदद करने के लिए राजनीति में आना चाहते हैं और इंदौर से चुनाव लड़ना चाहते हैं।   सोनू सूद गुरुवार को एमटीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम रोडिज के सिलसिले में इंदौर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इंदौर से मेरा पुराना रिश्ता है। यह मेरे लिए दूसरे घर जैसा है।   गौरतलब है कि सोनू सूद हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने लोगों की खुलकर मदद की थी। आक्सीजन की कमी से जूझ रहे शहर को कई कांसंट्रेटर के साथ ही जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई थीं।   उन्होंने राजनीति में आने को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जरूर मैं राजनीति में आना चाहूंगा। लोगों की मदद करना और उनकी समस्याओं को दूर करना मुझे पसंद है। उन्होंने कहा कि मैं इंदौर से चुनाव लड़ना चाहूंगा। सोनू सूद के साथ रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी भी इंदौर आए थे। इन कलाकारों ने यहां एमटीवी रोडिज कार्यक्रम का प्रमोशन किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 April 2023

indore,BJP, Congress,Akhilesh Yadav

इंदौर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू हुए। यहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि समय के साथ कांग्रेस खत्म हो गई, भाजपा भी हो जाएगी। देश में विपक्षी गठबंधन के प्रयास जारी हैं, इसके लिए विभिन्न मुख्यमंत्री मिलकर जुटे हुए हैं।     उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी भूमिका खुद तय करनी है, कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है। यह उन्हें ऑपर्च्युनिटी मिली है कि जो क्षेत्रीय दल जहां मजबूत हो वहां उनके साथ खड़े हो और भाजपा से मुकाबला करें। उन्होंने कहा कि आगे राहुल गांधी की क्या भूमिका होगी, ये कांग्रेस को तय करना है। कांग्रेस बड़ी पार्टी है। हम सलाह नहीं दे सकते। राहुल गांधी जी ने पैदल यात्रा की तो अपने विवेक से की।     अखिलेश यादव ने कहा कि ईडी और सीबीआई पर भाजपा वही रास्ता अपना रही, जो कांग्रेस ने अपनाया था। कांग्रेस खत्म हुई। भाजपा भी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भेदभाव नहीं करता, जो भी आता है अपना लेते हैं, इसलिए पड़ोसी प्रदेश के मुख्यमंत्री उप्र आते हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री बनना होता है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में धर्म और जाति देखी जा रही है। हम किसी अपराधी का पक्ष नहीं ले रहे हैं, सवाल उठा रहे हैं कि फर्जी एनकाउंटर न हो। मुरैना के लड़के का जो अग्निवीर भर्ती में आया उसे पुलिस ने मार दिया। यादव के अनुसार कोर्ट ऐसे एनकाउंटर में अधिकारियों पर एफआईआर का आदेश दे चुकी है।     उन्होंने कहा कि योगीजी कहते हैं चुनाव विकास से नहीं जीते जाते। आपके यहां मैंने देखा, मेट्रो के पीलर खड़े हो रहे हैं, हमारे लखनऊ में पांच मेट्रो हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के एक्सप्रेस वे और मेट्रो की तारीफ करते हुए कहा कि योगीजी गोरखपुर और पीएम के क्षेत्र में भी मेट्रो नहीं ले जा सके और जहां काम चलने वाला था, वह भी बंद हो गया। उन्होंने चुनाव को लेकर कहा कि हम पूरी तैयारी से चुनाव लडेंगे जिसमें हम संविधान, कमजोर वर्ग को न्याय, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर चुनाव लड़ेंगे।     इससे पहले अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी व भीम आर्मी चीफ (आसपा अध्यक्ष) चंद्रशेखर आज़ाद के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जन्मस्थली महू पहुंचकर उन्हें अर्पित की पुष्पांजलि। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि "बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने हमें संविधान दिया और आज उस संविधान के ऊपर खतरे मंडरा रहे हैं। एक-एक करके संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है, संविधान को खत्म करने के लिए सरकारें काम कर रही है।     उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी अच्छा काम करना चाहते हैं लेकिन अच्छे अधिकारियों को यह सरकार काम नहीं करने दे रही है। सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर की नोटिस यूपी सरकार को क्यों आए ? सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ यूपी में क्यों है ? उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर में नंबर वन है, कस्टोडियल डेथ में नंबर वन है। नेशनल ह्यूमन राइट ने नोटिस दी हैं।     उन्होंने कहा कि आज भी सरकार के पास रोजगार, महंगाई का जवाब नहीं है। जो इंफ्रास्ट्रक्चर बनता है जिससे खुशहाली आती है उसका जवाब नहीं है। उद्योगपति भारत छोड़कर भाग रहे हैं, बैंक खत्म हो रही है, उसका जवाब नहीं है।" अखिलेश यादव ने कहा कि देश में बदलाव हो और देश की जनता बदलाव चाहती है। मध्य प्रदेश में कितनी सीटों पर समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव लड़े जाने को लेकर कहा कि सवाल अभी सीटों का या राजनीति का नहीं है। आज संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है। उनके जन्मस्थली महू में जाकर बाबा साहब आम्बेडकर को पुष्प अर्पित करने के लिए आया हूं।     अखिलेश ने दलितों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहेगी, संविधान को खतरा रहेगा। 'बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने हमें संविधान दिया और आज उस संविधान के ऊपर खतरे मंडरा रहे हैं। एक-एक करके संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है, संविधान को खत्म करने के लिए सरकारें काम कर रही है।' इस दौरान जन्मस्थली समारोह स्थल पर कुछ महिलाएं लाडली बहना योजना की तख्तियां लेकर खड़ी थीं। इन्हें देखकर अखिलेश यादव रुक गए। उन्होंने महिलाओं से कहा कि इसे दो हजार रुपये होना चाहिए। बाद में अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि इसे 6 हजार रुपये होना चाहिए। साथ ही ऐलान कर दिया कि हमारी सरकार आएगी तो हम लाडली बहनों को 6 हजार रुपए देंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 April 2023

indore, Fire broke out,Vijay Nagar area

इंदौर। शहर के विजय नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक होटल में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार विजय नगर स्थित होटल लिली की ऊपरी मंजिल पर शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। एक कमरे से शुरू हुई आग ने थोड़ी ही देर में पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही होटल के कर्मचारियों ने आग लगी देखी तुरंत उस पर अपने स्तर पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। इस बीच होटल के स्टाफ और मेहमानों को खाली भी करा लिया गया था। होटल के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2023

boyfriend  ne girlfriend ko mara chaku

इंदौर की बैराठी कॉलोनी में रहने वाली रिया के नाराज बॉयफ्रेंड ने रविवार को उसे चाकू मार कर घायल कर दिया। आरोपी बॉयफ्रेंड ने पहले उसे गार्डन में मिलने बुलाया था।। यहां दोनों ने बातचीत की। कुछ देर बाद दोनों में कहासुनी होने लगी। इसके बाद बॉयफ्रेंड ने पीठ पर चाकू से तीन वार कर दिए।। हमला करने के बाद वह खुद भी सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अमित रिया के ही मामा की कपड़े की दुकान पर नौकरी करता है। रिया का अकसर इस दुकान पर आना-जाना था। इसलिए यहां पर दोनों की दोस्ती हो गई। कुछ ही दिनों में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। लेकिन अमित को रिया का दूसरे लड़कों से बात करना पसंद नहीं था। इस पर अमित ने कई बार नाराजी भी जताई थी और दोनों में कहासुनी भी हुई थी। अमित की इस बात पर रिया ने मामा की दुकान पर आना बंद कर दिया और अमित से बात करना भी बंद कर दिया। वहीं पार्क में रिया को चाकू मारने के बाद के बाद अमित खुद भी सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। वह अपनी गाड़ी रेल्वे ट्रैक के किनारे लगाकर पटरी पर पैदल जा रहा था। इस दौरान उसने अपने परिचित को कॉल किया। और घटना की जानकारी दी। दोस्त ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्काल एक्शन में आकर लोकेशन ट्रैक कर अमित को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक जब अमित को थाने लाया गया तो वह अफसरों से कहने लगा कि मुझे मार डालो मैं जीना नहीं चाहता। पूछताछ में अमित ने रिया के साथ हुई घटना के बारे में भी बताया। कहा कि रिया दूसरे लड़कों से बातचीत करती थी। इस बात को लेकर वह नाराज चल रहा था। पुलिस के मुताबिक रिया की हालत अभी स्थिर है। उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 April 2023

इंदौर में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी

इंदौर में भागवत कथा कर रहे वृंदावन के श्री गौरी-गोपाल वृद्धाश्रम के अध्यक्ष अनिरुद्धाचार्य महाराज को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। महाराज के आश्रम की ओर से वृंदावन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनने जा रहा है हमारा देश, शायद यही बात किसी को अच्छी नहीं लगी। इसलिए मुझे धमकी दी जा रही है।कथा इंदौर के विधानसभा क्रमांक 2 में 1 से 7 अप्रैल तक आयोजित की गई है। कनकेश्वरी गरबा परिसर में हो रहे आयोजन के दौरान महाराज ने मंच से ही धमकी वाला लेटर दिखाया। यह विधानसभा क्षेत्र भाजपा के कद्दावर नेता रमेश मेंदोला का है। अनिरुद्धाचार्य महाराज के लीगल एडवाइजर भारत यादव ने बताया कि महाराज जी को पहले भी फोन पर धमकी मिल चुकी है, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इस बार पत्र आया तो पुलिस से शिकायत की है।  पत्र में लिखा हुआ था कि श्री अनिरुद्धाचार्य जी ध्यान से पढ़ें... हम लोग तुम्हें बर्बाद करने और तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने के लिए वृंदावन आए थे। हमारी डिमांड एक करोड़ रुपए की है, जिसे एक सप्ताह के अंदर देना होगा।हम लोग यह नहीं चाहते कि आपके माता-पिता, गुरु, बेटा या आपके ऊपर मौत की मुहर लगे।आपके पंडाल में 40 या 50 लोगों की मौत हो जाए। पूरे भारत में आपका नाम मिट्‌टी में मिल जाए। यह सब आपके हाथ में है।जब आप इंदौर में कथा सुना रहे होंगे, आपके पास अपनी फैमिली के अशुभ समाचार आएंगे। तो आपके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं रहेगा।अगर आप पुलिस केस या कोई चालाकी करने की कोशिश में हैं तो इसका हर्जाना भरना ही पड़ेगा। फिर तो आपके पास ना तो रुतबा, ना इज्जत, ना पैसा रहेगा। ऐसी जिंदगी जीने का कोई फायदा नहीं। लेटर पढ़ने के बाद पंडाल वाले गेट पर राधे लिख देना, तो हमारे जो पांच आदमी हैं, जो आपके ऊपर और आपकी फैमिली के ऊपर नजर रखे हुए हैं, बम और हथियारों से लैस हैं। आपको मारना कोई बड़ी बात नहीं है। हमें सब पता है कि रात को कितनी बजे सोते हो, कितने बजे उठते हो और दिन में कहां-कहां जाते हो। आप तो कथा कर रहे हो, आप खुद ही समझदार हैं। और जब एक करोड़ आपके पास हो जाएं तो पंडाल वाले गेट में जहां राधे लिखा हुआ है, वहीं कृष्ण लिख देना, तो हमारे आदमी समझ जाएंगे कि पैसा आपके पास हो गया है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 April 2023

Indore ,Bawdi incident, Total 36 died

इंदौर। रामनवमी के अवसर पर शहर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बावड़ी की धत धंसने के हादसे में कुल 36 लोगों की जान गई है जबकि 18 लोग घायल हुए हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है। मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि जांच के बिन्दु तय किये जा रहे हैं। मजिस्ट्रीयल जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर को सौंपी गई है।       गौरतलब है कि इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में करीब 60 साल पुराने मंदिर में गुरुवार को रामनवमी पर पूजा की जा रही थी। यहां 11 बजे हवन शुरू हुआ था। मंदिर परिसर के अंदर बावड़ी की गर्डर फर्शी से बनी छत पर 60 से ज्यादा लोग बैठे थे। दोपहर करीब सवा बारह बजे स्लैब भरभराकर गिर गया और सभी लोग 60 फीट गहरी बावड़ी में जा गिरे। गुरुवार को रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इसके बाद शुक्रवार सुबह तक यहां 35 लोगों के शव बरामद हो चुके थे जबकि एक व्यक्ति लापता था। उसकी तलाश लगातार जारी थी। राहत एवं बचाव कार्य में सेना के जवानों की भी मदद ली गई। सुबह मंदिर की दीवार और बावड़ी की स्लैब तोड़कर दोबारा रेस्क्यू शुरू किया। दोपहर करीब 12 बजे लापता 53 वर्षीय सुनील नाम के शख्स के शव को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो गया। कुल 36 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों की स्थिति खतरे के बाहर बतायी गयी है। हालांकि कुछ घायलों का गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा है। शेष जनरल वार्ड में भर्ती हैं।   मृतकों में भारती (50) पत्नी परमानंद निवासी स्नेह नगर, मधु भस्मानी (48) पत्नी राजेश निवासी सर्वोदय नगर, दक्षा बेन पटेल (55) पत्नी लक्ष्मीकांत निवासी पटेल नगर, जयवंती खूबचंदानी (84) पत्नी परमानंद निवासी स्नेह नगर, लक्ष्मी (70) पत्नी रतिलाल निवासी पटेल नगर, इंद्रकुमार हरवानी (47) पुत्र थवर दास निवासी साधु वासवानी नगर, मनीषा मोटवानी (23) पत्नी आकाश निवासी साधु वासवानी नगर, गंगाबेन (68) पत्नी गंगादास निवासी पटेल नगर, भूमिका (30) पत्नी उमेश खानचंदानी निवासी लिंबोड़ी इंदौर, कनक पटेल (30) पत्नी कौशल पटेल निवासी पटेल नगर, पुष्पा पटेल (48) पत्नी दिनेश पटेल निवासी स्नेह नगर, करिश्मा (24) पुत्री राम वाधवानी निवासी सर्वोदय नगर, वर्षा पाल (35) पत्नी रवि पाल, निवासी साजन नगर, पिंटू (38) पुत्र मंगल सिंह निवासी सर्वोदय नगर, लोकेश (26) पुत्र सुरेश निवासी साधु वासवानी नगर, पुष्पा पाल (58) पत्नी रामकरण पाल निवासी साजन नगर, शारदाबेन (62) पत्नी केशव लाल निवासी पटेल नगर, महक (13) पुत्री राजेश निवासी सर्वोदय नगर, सुभाष (65) पुत्र सुखलाल निवासी पंचशील नगर, तनीष (8) पुत्र रवि पाल निवासी साजन नगर, प्रियंका (37) पत्नी परेश पटेल निवासी पटेल नगर, राजेन्द्र दशोर (54) पुत्र बद्रीनारायण निवासी स्नेह नगर, हितांश (2) पुत्र प्रेमचंद निवासी लिंबोड़ी इंदौर, नंदकिशोर (52) पुत्र मोहनदास निवासी सिंधी कालोनी इंदौर, कस्तूर बेन (65) पत्नी मनोहर भाई पटेल निवासी पटेल नगर इंदौर, घनश्याम (40) पुत्र नोतनदास निवासी सिंधी कालोनी, सुरेश गुलानी (56) पुत्र अर्जुन दास निवासी साधु वासवानी नगर, जितेन्द्र सोलंकी (28) पुत्र रतन सोलंकी निवासी अलीराजपुर, जयाबेन पटेल (70) पुत्र गंगाराम पटेल निवासी पटेल नगर, विनोद पटेल (58) पुत्र धनजी पटेल निवासी पटेल नगर, इंदर चांदकी (47) पुत्री नारायण दास निवासी साधु वासवानी नगर, रतनबेन पटेल (82) पत्नी नानजी भाई पटेल निवासी पटेल नगर, शारदा लाड़ (84) पत्नी हरकचंद लाड़ निवासी स्नेह नगर, उषा गुप्ता (75) पत्नी प्रहलाद दास निवासी स्नेह नगर और 53 वर्षीय सुनील शामिल है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 March 2023

indore,  Bawdi accident, 13 dead so far

इंदौर। शहर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर गुरुवार को बावड़ी की छत धंसने की घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। बावड़ी में 30 से अधिक लोग गिरे थे, जिनमें से 11 लोगों के शव निकाले गए, जबकि पुलिस ने रस्सियों की मदद से 19 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था, जिनमें से दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। करीब 40 फीट गहरी बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। नगर निगम तीन पम्प की मदद से पानी निकाल रहा है। आशंका है कि अभी भी कुछ लोग बावड़ी में फंसे हुए हैं। पानी निकालने के बाद दोबारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा की घोषणा की है। प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।     प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शहर के सपना संगीता रोड पर स्नेह नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान हादसा हुआ। यहां 25 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। तभी ज्यादा वजन होने की वजह से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। गिरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी थीं। पुलिस और श्रद्धालुओं ने रस्सियों से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारी और बचाव व राहत कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी. के अनुसार बावड़ी से अब तक 11 शव निकाले गए हैं, जबकि 19 लोगों को घायल हालत में निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस तरह अब तक इस हादसे में हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है।     दिवंगतों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में पुरानी बावड़ी के धंस जाने से लोगों की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि है यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अनेक प्रयासों के बाद कुछ नागरिकों को बचाया नहीं जा सका। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में दिवंगत लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि:शुल्क उपचार के साथ 50 हजार प्रति घायल को राशि प्रदान की जाएगी।     गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बावड़ी से 11 शव निकाले गए, जिनमें से 10 महिलाओं के हैं। अभी तक हादसे में हम 13 लोगों को खो चुके हैं। मौके पर प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुटा हुआ है। हादसे की जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। जिन लोगों का बचाव किया गया है, उनका इलाज किया जा रहा है।     हादसे में मरने वालों में अब तक 11 की पहचान हुई है। इनमें लक्ष्मी (70) पत्नी रतीलाल पटेल निवासी पटेल नगर, इंद्र कुमार (53) पुत्र थामावदास हरवानी निवासी साधु वासवानी नगर, भारती कुकरेजा (58) पत्नी परमानंद कुकरेजा निवासी साधु वासवानी नगर, जयवंती (84) पत्नी परमानंद खूबचंदानी निवासी स्नेह नगर, दक्षा पटेल (60) पत्नी लक्ष्मीकांत पटेल निवासी पटेल नगर, मधु (48) पत्नी राजेश भम्मानी निवासी सर्वोदय नगर, मनीषा मोटवानी पत्नी आकाश मोटवानी निवासी साधु वासवानी नगर, गंगा पटेल (58) पत्नी गगन दास निवासी पटेल नगर, कनक पटेल (32) निवासी पटेल नगर, पुष्पा पटेल (49) निवासी पटेल नगर और भूमिका खानचंदानी (31) निवासी पटेल नगर शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2023

indore, Fire breaks out  Hotel Papaya Inn  plastic factory

इंदौर। शहर के दो स्थानों पर बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की पहली घटना बाणगंगा क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में हुई। वहीं, दूसरी घटना राऊ स्थित पांच मंजिला होटल पपाया में हुई। होटल में गेस्ट सहित कुल 46 लोग थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। फायर बिग्रेड द्वारा की जा रही आग बुझाने की कोशिशों के बीच होटल के पिछले हिस्से में दोबारा आग लग गई।   प्राप्त जानकारी के अनुसार बाणगंगा थाना क्षेत्र की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पड़ोस की फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। कई टैंकर पानी लगने के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। यहां लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है। फैक्ट्री संचालक ने बताया कि आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है।     वहीं, राऊ स्थित पपाया होटल में भी आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। हादसे के समय होटल में 46 लोग फंसे हुए थे। आग लगने से होटल में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर सभी लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान क्रेन की मदद भी ली गई। लोगों को बाहर निकालने के लिए होटल के कांच, खिड़की सहित कुछ जगह तोड़फोड़ करना पड़ी। रेस्क्यू के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बुझाने की कोशिश के दौरान होटल के पिछले हिस्से में दोबारा आग लग गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 March 2023

nagda, Accident , chemical division , Grasim industry

नागदा। ग्रेसिम उद्योग के केमिकल डिवीजन में गुरूवार दोपहर को हुए एक हादसे में में चार मजदूर घायल हो गए। इनमें से तीन घायलों को इंदौर रैफर किया गया है, जबकि एक का उपचार ग्रेसिम जनसेवा चिकित्सालय में किया जा रहा है। औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने हिंदुस्थान समाचार संवाददाता से बातचीत में दुर्घटना की पुष्टि की है।   मिली जानकारी के अनुसार उद्योग के कास्टिक प्लांट में हाईडोजन पाइप लाइन में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में श्रमिक श्रीराम पिता दिलीप उम्र 35 वर्ष, गोविंद पिता देवीलाल उम्र 32 वर्ष, राजेश धमक पिता शालिग्राम धनक उम्र 27 वर्ष व प्रगट सिंह पिता मुख्तार सिंह उम्र 57 वर्ष घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम दोपहर 3.30 बजे नागदा पहुंची। विभाग के संभागीय कारखाना निरीक्षक हिमांशु सालोमन ने बताया कि वे अभी उद्योग में पहुंचे हैं, जांच करने के बाद शाम को पूरी जानकारी दी जाएगी। दुघर्टना में चार श्रमिक घायल हुए हैं। वहीं इस घटना के बाद से उद्योग के अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर लिए हैं और गेट पर सुरक्षा गार्ड खड़े कर मीडियाकर्मियों को अंदर जाने से रोका जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 March 2023

indore,Vyapam

इंदौर/धार। व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर डा. आनंद राय ने फेसबुक पर एक वीडियो डालकर गलत जानकारी देने के मामले में पूर्व मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रंजना बघेल से माफी मांग ली है। वहीं, पूर्व मंत्री बघेल गुरुवार को इंदौर में पुलिस अधीक्षक अधीक्षक से मुलाकात कर मामले की शिकायत करेंगी।     दरअसल, डॉ. आनंद राय ने बुधवार को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि भाजपा की नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल इस चुनाव में जयस का साथ देंगी। इसके बाद रंजना बघेल ने एक वीडियो जारी कर उन्हें चेतावनी देते हुए था कि कहा कि भ्रामक पोस्ट हटा लें, वरना घर पर आकर जूते मारुंगी। वे रात में डॉ. राय के इंदौर आवास पर जा पहुंची। डॉ. आनंद राय की पत्नी उस वक्त घर में मौजूद थीं और उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, इस पर पूर्व मंत्री बघेल ने कहा कि अपने पति को समझाइए कि वे झूठी खबरें न फैलाएं। इस मामले में अब वे इंदौर एसपी से मुलाकात कर शिकायत करने वाली हैं।     पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने डॉ. आनंद राय के घर पहुंचकर उनकी पत्नी से कहा कि पति को समझाइए कि नौकरी कर लें या फिर राजनीति कर लें। इस तरह की झूठी पोस्ट डालकर आदिवासियों को बदनाम न करें। वीडियो में रंजना बघेल यह भी कहती दिख रहीं कि डॉ. राय तो घर में ही हैं, वे अभी मुझे पीछे जाते हुए दिखे हैं।     बता दें कि डॉ. आनंद राय ने जो वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था, उसमें रंजना बघेल, जयस नेता डॉ. हीरालाल अलावा को माला पहनाती दिख रही हैं। इसमें उनके साथ भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे और बदनावर के सिंधिया गुट के नेता दिनेश ग्रेवाल भी मौजूद हैं। इसी वीडियो के साथ डॉ. राय ने लिखा था कि रंजना बघेल इस बार चुनाव में जयस का साथ देंगी। रंजना बघेल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो दो साल पुराना है। मैं तीस वर्ष से भाजपा की सिपाही के रूप में काम कर रही हूं। मेरे बारे में ऐसी झूठी खबर फैलाई जा रही है। इस पर मैं कार्रवाई करूंगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 March 2023

indore,Uproar over ,police post

इंदौर। जिले के महू क्षेत्र में बुधवार रात एक आदिवासी युवती की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया। पुलिस और राहगीरों की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और 25 हवाई फायर भी किए। इस पूरे बवाल में बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं एक युवक की भी मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने घटना की मजीस्टीरियल जांच के आदेश दिये हैं।   प्राप्त जानकारी के अनुसार महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में धामनोद थाना क्षेत्र निवासी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों का कहना था कि युवती की मौत एक दबंग युवक की प्रताड़ना के कारण हुई है। परिजनों ने बुधवार शाम डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन आरोपी युवक को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान जयस के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। प्रदर्शनकारी मानपुर-महू रोड पर डोंगरगांव चौकी के पास कॉलेज के सामने खड़े हो गए। उन्होंने यहां से निकले वाहनों पर लट्ठ और पत्थरों से हमला कर तोड़फोड़ की। एक कार में सवार इंदौर के रहने वाले परिवार की बालिका भी पथराव में घायल हो गई।   एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस की टीम प्रदर्शनकारियों को करीब एक किमी तक खदेड़ कर वापस पुलिस चौकी पर आ गई थी। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गोफन से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी सामने से फायरिंग की। देर रात तक मचे बवाल के बाद फिलहाल हालात काबू में है। परिजन युवती का शव को लेकर चले गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 March 2023

indore, Doctor commits suicide, C-21 Mall

इंदौर। शहर में एक सेवानिवृत्त चिकित्सक द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। सोमवार को वे यहां सी-21 मॉल की चौथी मंजिल (करीब 70 फीट ऊंचाई) से कूद गए। सिर के बल नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वे रीढ़ की हड्डी की बीमारी से ग्रसित थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। विजयनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।     पुलिस के अनुसार, डॉ. मनमोहन सोनी (65) चोइथराम अस्पताल से रिटायर हुए थे। सोमवार सुबह 11 बजे वे बगैर खाना खाए ड्राइवर के साथ घर से निकले थे। सी-21 मॉल के बाहर वे ड्राइवर से शॉपिंग का कहकर अंदर चले गए। तीन घंटे तक ड्राइवर मॉल के बाहर इंतजार करता रहा। इस बीच उसने उन्हें कॉल भी किया तो उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में आ रहा हूं। बाद में ड्राइवर अंदर गया तो उसे पता चला कि वे चौथी मंजिल से कूद गए। ड्राइवर को मौके से उनका एक जूता ही मिला। वह सीधे डीएनएस अस्पताल पहुंचा। परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे।     मॉल के एक कर्मचारी सलीम खान ने बताया कि दोपहर करीब 3.15 बजे अचानक जोर-जोर से आवाज आने लगी। डॉक्टर चौथी मंजिल की रेलिंग पर चढ़ गए। उन्हें सिक्यूरिटी ने पकड़ने की कोशिश की। आवाज देकर उन्हें रोका, लेकिन वे नहीं रुके। नीचे गिरने के बाद हम उन्हें डीएनएस अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मॉल में वे ड्राइवर के साथ आए थे। उनके मोबाइल पर परिवार के फोन आ रहे थे। तभी हमने उन्हें यहां आने के लिए कहा। उनकी पत्नी भी मौके पर आ गई थीं।     डॉ. सोनी के नीचे गिरने के बाद वहां मौजूद युवती ने उन्हें सीपीआर दिया। वहां मौजूद मॉल कर्मचारी और अन्य लोग भी बचाने की कोशिशें करने लगे। सलीम खान ने बताया कि चौथे माले से गिरने के कारण उनका सिर फट गया था। उन्होंने गिरने के 10 से 12 सेकंड में ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि डॉ. सोनी की एक ही बेटी है। वह मुंबई में रहती है। जानकारी मिलने के बाद वह परिवार सहित इंदौर के लिए रवाना हो गई। डॉ. सोनी की दो दिन पहले ही एमआरआई की गई थी। वे इलाज के लिए गुरुवार को मुंबई जाने वाले थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 March 2023

indore, Congress leader arrested , Chief Minister

इंदौर। कांग्रेस के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लिए मंच से अपशब्द कहने वाला कांग्रेस सेवादल का नेता चंद्रशेखर पटेल मामला दर्ज होने के बाद इंदौर से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने शुक्रवार देर रात उसे हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस नेता को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।   दरअसल, कांग्रेस ने शुक्रवार को शहर के सत्य सांई चौराहे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था। इसमें सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल भी शामिल हुए। पटेल ने मंच से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति अपशब्द कहे। इस पर वहां मौजूद श्रोताओं ने पहले तो तालियां बजाईं, लेकिन जब माजरा समझ में आया, तो पटेल को वहां से भगा दिया गया। पटेल के भाषण का वीडियो जब वायरल हुआ, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित कई भाजपा नेताओं ने पटेल पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा। जिसके बाद विजयनगर पुलिस ने इस मामले में दो केस दर्ज किए थे। इनमें से एक केस कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल पर किया और दूसरा केस अन्य कांग्रेस नेताओं पर दर्ज किया गया।   विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद आरोपी इंदौर से भागने की तैयारी में था। मुखबिर से जैसे ही उसके संबंध में ही सूचना मिली, वैसे ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइपास से उसे गिरफ्तार कर लिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 March 2023

indore, Congress leader ,abused Chief Minister

इंदौर। चुनावी साल में राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे को घेरने और आरोप प्रत्यारोप में इतने मशगूल है कि आपत्तिजनक प्रतिक्रिया देने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही मामला इंदौर में सामने आया है, जहां केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आयोजित धरना विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। मामले का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा आक्रामक हो गई है और कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल केन्द्र सरकार की नीतियों के साथ ही एलआईसी और एसबीआई बैंक के खाताधारकों के पैसे अडानी ग्रुप में सरकार के दबाव में लगाने से हुए नुकसान के विरोध में कांग्रेस मुखर है। इसके लिए इंदौर शहर के सत्य साईं चौराहा पर शुक्रवार सुबह कांग्रेसियों द्वारा इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल ने सभा मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कह दिए।इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री को लालची तक बता दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों खासकर लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर निशाना साधा। पटेल ने कहा- अगर आप गौर से सीएम का चेहरा देखेंगे तो आपको लालच नजर आएगा। इस दौरान कांग्रेसी नेता चिंटू चौकसे, राजू भदोरिया सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां मौजूद थे।इसके बाद अपशब्द सुनते ही कांग्रेसियों ने पटेल को वहां से रवाना कर दिया। इस आपत्तिजनक शब्द के बाद कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल भी मौके से नदारद हो गए। इस दौरान वहां मौजूद मीडिया के कैमरों में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। हालांकि कार्यक्रम के आयोजन चिंटू चौकसे इस मामले में अब सफाइ दे रहे हैं और उनका मानना है कि किसी भी स्तर पर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए। कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई वैचारिक है। इस पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किसी भी स्तर पर नहीं होना चाहिए।   भाजपा ने की कार्रवाई की मांग   इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा आक्रामक मूड में है और कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा इंदौर में कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल ने मुख्यमंत्री जी के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इन पर कड़ी कार्रवाई हो। कांग्रेस के नेता लगातार मोदी जी से लेकर शिवराज जी के बारे में अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस स्पष्ट करे कि वो ऐसे नेताओं के बयान से सहमत है क्या ?

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 March 2023

indore,  passenger bus overturned ,indore-Ichhapur highway

इंदौर। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 27 अन्य यात्री घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सभी को इंदौर रेफर किया गया है।   जानकारी अनुसार जायसवाल ट्रेवल्स की बस रविवार दोपहर को इंदौर से खंडवा जा रही थी। इस दौरान सिरमौल भैरव घाट से नीचे उतरते समय बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और वह पलट कर नाले में गिर गई। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना सिमरोल क्षेत्र के बाई ग्राम के पहले शारदा ढाबे के सामने हुई। जैसे ही लोगों ने हादसा देखा दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों की मदद करते हुए उन्हें बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।   प्रत्यक्षदर्शी संतोष जायसवाल ने बताया कि अचानक जोरदार आने के बाद चीख-पुकार मच गई। ढाबे पर काम करने वाले लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ भागे। जब हम वहां पहुंचे तो वहां कई लोग बस में फंसे हुए थे और महिलाएं- बच्चे रो रहे थे। इसके बाद लोगों ने मिलकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सिमरौल थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।   ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है। मृतक महिलाओं के नाम सावित्रीबाई और सविता है। दोनों खंडवा की रहने वाली बताई जा रही हैं। दोनों महिलाओं का शव एमवाय अस्पताल इंदौर में रखवाया गया हैं। हादसे में 27 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। हादसे के बाद ग्रामीण डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी, ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे और इंदौर एडीएम मौके पर पहुंचे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 March 2023

indore, Death of Principal,BM Pharmacy College

भोपाल। इंदौर के बीएम फार्मेसी कॉलेज में एक पूर्व छात्र द्वारा कालेज की प्रिसिंपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। 80 फीसदी से ज्यादा जल जाने के बाद पांच दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आखिरकार शनिवार तड़के इलाज के दौरान प्रिसिंपल की मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिये रखा गया है। इधर, जांच के दौरान पुलिस को आग लगाए जाने की घटना से जुड़े चार साक्षी मिले हैं। इनमें से एक के 164 में बयान करवाए हैं। पुलिस को आरोपित का एक दिन का रिमांड मिला था, उसे आज फिर पेश किया जाएगा।   दरअसल पांच दिन पहले बीएम कॉलेज की प्रिसिंपल विमुक्ता शर्मा पर पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने कॉलेज कैम्पस में हमला किया था। वह मार्कशीट नहीं मिलने और एक प्रोफेसर द्वारा चाकूबाजी का केस दर्ज कराए जाने से कॉलेज मैनेजमेंट से नाराज था।जिसके चलते पांच दिन पहले कालेज कैंपस में ही आरोपित छात्र ने प्रिसिंपल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। 80 फीसदी से ज्यादा जल जाने से प्रिसिंपल शर्मा पांच दिन से चोइथराम अस्पताल में भर्ती थीं। शनिवार सुबह 4 बजे उनकी मौत हो गई। आरोपी के शरीर का भी कुछ हिस्सा जला था, इसके चलते उसे दो दिन अस्पताल में रखा गया। अब वह पुलिस कस्टडी में है। सिमरोल टीआई आरएन भदौरिया ने बताया आरोपी आशुतोष ने जिस पंप से बाइक में पेट्रोल डलवाया था, उसके मालिक और तेजाजी नगर के जनरल स्टोर संचालक, जिनसे बाल्टी खरीदी थी, उनके बयान लिए हैं।   घटना के चश्मदीद गवाह इलेक्ट्रिशियन सुनील खैर ने बताया आशुतोष ने बाल्टी भरकर पेट्रोल मैडम के ऊपर डाला था। इधर आरोपित छात्र अंशुमन श्रीवास्तव (21 वर्ष) पर कलेक्टर इलैया टी राजा ने रासुका लगाने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत वह छह महीने तक जेल में रहेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 February 2023

indore,Earthquake tremors felt , Madhya Pradesh

इंदौर। इंदौर समेत मध्य प्रदेश के मालवा-निमांड अंचल के जिलों में रविवार को दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि मौसम विभाग ने की है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भी ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है।     आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इसका केंद्र इंदौर से 150 किलोमीटर दूर धार जिले में गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर केंद्र था। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दोपहर करीब 12:54 बजे धार, बड़वानी, अलीराजपुर में भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 3.0 दर्ज की गई है। इसका हाइपोसेंटर 10 किलोमीटर गहराई पर था। प्रभावित जिलों में बड़वानी, अलीराजपुर, धार के अलावा आसपास के जिले इंदौर, झाबुआ और खरगोन भी शामिल हैं।     नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। इसके पहले रविवार सुबह अरुणाचल में 3.8 रिक्टर पैमाने का भूकंप महसूस किया गया। अब तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।     वहीं, इंदौर के वरिष्ठ वैज्ञानिक और सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. सोनी ने बताया कि धार जिले के कुक्षी में भूकंप मापक यंत्र लगा है। सरदार सरोवर बांध के चलते यह कुक्षी में लगाया गया है। कुक्षी के भूकंप मापी केंद्र के अनुसार गुजरात सरदार सरोवर बांध के विशेषज्ञ संतोष कुमार ने बताया कि 2.8 रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता थी। जो बड़वानी से 38 किलोमीटर साउथवेस्ट की ओर था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 February 2023

तलाकशुदा महिला से प्यार,सुसाइड

कहते है प्यार और जंग में सबकुछ जायज है और कभी-कभी इतना जायज हो जाती है की आपको जान से हाथ धोना पड़ता है। इंदौर में एक तलाकशुदा महिला से प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने जान दे दी। वह रात को काम से वापस आया था। इसके बाद वह अपनी भतीजी के लिए दवाई लेने गया था। बाद में कमरे में जाकर फंदे पर झूल गया। पुलिस जांच कर रही है।द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम अरुण पुत्र मुकेश निवासी प्रजापत नगर (25) है। उसने रात में अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। इससे पहले, वह बड़े भाई अंकुश के साथ काम पर गया था। वापस आने के बाद अंकुश ने अरुण को अपनी बेटी के लिए दवाई लाने भेजा। मेडिकल से दवा लाने के बाद बगैर खाना खाए अरुण अपने कमरे में चला गया।अंकुश ने बताया कि मां शादी में खाना बनाने का काम करती है। बुधवार रात उनके पास महू नाका से एक महिला का कॉल आया। महिला ने मां से कहा कि तुम्हारा बेटा मोबाइल पर विवाद करते हुए गालियां दे रहा है। मां ने वहीं से अरुण को कॉल किया पर उसने नहीं उठाया। जब मां काम करने के बाद घर लौटी तो अरुण से बात करने के लिए उसके कमरे से बाहर आने को कहा। नहीं आया तो उसका दरवाजा खटखटाया। नहीं खोलने पर मोबाइल पर फिर से कॉल किया। जब मोबाइल भी नहीं उठाया तो मां ने कमरे में झांककर देखा। यहां उसका शव लटका देख मां बेसुध हो गई।अरुण के भाई अंकुश ने बताया कि जिस महिला से उनका भाई बात करता था। वह पहले से तलाकशुदा थी। इसके बाद वह इसी माह वह दूसरी शादी कर रही थी। आशंका है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। अरुण फर्नीचर बनाने का काम करता था।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 February 2023

आरोपी पर 5 हजार का इनाम

जब जनता के रक्षक ही उनके भक्षक बन जाये तो इससे ज्यादा बुरा कुछ नहीं हो सकता। इंदौर के कनाड़िया में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने नीमच में पदस्थ आरक्षक के खिलाफ रेप सहित कई गंभीर मामले की शिकायत असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर से की थी। इसके बाद इंदौर महिला पुलिस ने सिपाही पर केस दर्ज किया था। पुलिस कई दिन बीतने के बाद भी सिपाही की गिरफ्तारी नही कर पाई। जिसके बाद महिला पुलिस ने अब फरार सिपाही के वांटेड के पोस्टर चस्पा किए हैं। सिपाही पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।पीड़िता और उसके पति ने 18 अक्टूबर 2022 को वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे एवं रूपाली राठौर के साथ असिस्टेंट कमिश्नर इंदौर को शिकायत की थी। पीड़िता ने बताया था कि फेसबुक पर अनिरुद्ध राठौर ने परिचित होने के चलते फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी। रिक्वेस्ट एस्सेप्ट करने पर बातचीत बढ़ाई और बात करने पर जोर देने लगा। अनिरूद्ध पीड़िता की मौसी के लड़के के दोस्त का भाई था। आरोपी ने एक दिन वॉट्सएप पर वीडियो कॉल कर अपना हाथ काटते हुए पीड़िता पर लगातार बात करने का दबाव बनाया।इसके बाद वह आए दिन पीड़िता को परेशान करने लगा। इसी दौरान पीड़िता को पता चला कि नीमच में पुलिस आरक्षक है। आरोपी ने बात ना मनाने पर पीड़िता के पति को अफीम के झूठे केस में फंसाकर पति को दूर करने का भी दबाव डाला। इसके बाद आरोपी ने ब्लैकमेल कर पीड़िता को अपने साथ वैष्णो देवी ले जाकर उसके नहाते हुए आपत्तिजनक फ़ोटो खींचे और इंदौर के सरवटे बस स्टैंड पास होटल उदय में ले जाकर बलात्कार किया। इसके बाद भी आरोपी अनिरुद्ध उसे परेशान करता रहा।पीड़िता को उसके पति के साथ रात में सोने के दौरान भी मोबाइल चालू रखवाने, वॉट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल कर पीड़िता के कपड़े उतरवाने का दबाव बनाने जैसे कृत्य किए। इस मामले में वरिष्ठ अफसरों के आदेश पर 19 अक्टूबर के दिन अनिरुद्ध के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज किया गया। जिसके बाद से वह फरार है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 February 2023

 इंदौर इंडिया

अगर भारत में सबसे स्वादिष्ट खाना खाना है तो आप इंदौर जाए। इंदौर इंडिया की खाने के मामले में बेस्ट सिटी है।आपको बता दें हर साल लांखो लोग इंदौर में सिर्फ खाना खाने आते है। आपको बता दें  G -20 समूह के एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की तीन दिन की बैठक के बाद विदेशी गेस्ट्स ने इंदौरी जायके का मजा लिया। खासतौर पर रशियंस को इंदौरी नमकीन बेहद पसंद आया। इंदौर आए विदेशी मेहमानों को यहां की सफाई और स्वागत-सत्कार तो पसंद आया ही। उन्होंने मांडू दर्शन भी किया, उन्हें वहां की खूबसूरती भी खूब भा गई।रशिया के सदस्य जी-20 समिट से लौटे तो उन्होंने होटल में एक बारात का स्वागत होते देखा। उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से होने वाली विवाह की परंपराएं जानीं। हल्दी-मेहंदी और सात वचनों के बारे में भी जानकारी ली। रशिया के दल में शामिल पोलिना जिनडेव, टाटिआना वोलोडेको और कोनटानटिन तो इंदौर के नमकीन के दीवाने हो गए। रशिया का ये दल होटल रेडिसन में रुका है।इटली से आई क्लाउडिया और ग्रेंजीलिया को इंदौर सफाई और स्वागत-सत्कार काफी अच्छा लगा। इटालियंस ने 56 दुकान पर कई डिशेज का लुत्फ उठाया। साथ ही सांवेर रोड पर एक ढाबे पर भी खाना खाया।जी-20 के सदस्य मंगलवार को मांडू भी पहुंचे थे। जहाज महल परिसर में अतिथियों के स्वागत में स्थानीय कलाकारों ने डांस किया। विदेशी मेहमान भी कलाकारों के साथ झूमने लगे। लगा भगोरिया की मस्ती अभी से छा गई है। यहां लाइट एंड साउंड का शो भी हुआ। कृषि समूह की बैठक में शामिल होने आए मेहमानों ने ग्राम सिलोटिया में किसानों से भी बात की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 February 2023

 युवक,पांच साल तक नीमच में पागलों की तरह घूमता रहा

कहते सुबह का भोला यदि शाम को लौट आये  तो उसे भोला नहीं कहते है,ऐसे ही कोई गुमशुदा इंसान मिल जाए तो उसके परिवार के लिए इससे बड़ी ख़ुशी क्या होगी। इंदौर में लावारिसों के लिए काम करने वाले एक ग्रुप को 5 फरवरी 2023 को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर एक शख्स लंबे समय से लावारिस घूम रहा है। उसकी मदद करनी चाहिए। इसके बाद ग्रुप के दो सदस्य करीम पठान और जय्यू जोशी देर रात ही नीमच तरफ रवाना हो गए। वहां अलसुबह पहुंचने पर उन्होंने उस शख्स को तलाशना शुरू किया तो एक जगह झाड़ियों में वह मेले-कुचेले कपड़ों में बैठा मिला।उससे नाम-पता पूछा तो कुछ बता नहीं सका। जिस तरह से वह बड़बड़ा रहा था, उसकी बोली बिहार की जैसी लगी। वे उसे उसी दिन इंदौर ले आए। यहां लाकर सबसे पहले उसके लंबे बाल और दाढ़ी कटवाई। नहलाया और फिर अच्छे कपड़े पहनाकर फूल माला और साफा पहनाया। जिसके बाद उसे मेंटल अस्पताल बाणगंगा ले जाया गया और वहां भर्ती करा दिया।हॉस्पिटल सुपरिटेंडेट डॉ. वीएस पाल ने टीम के साथ उसका इलाज शुरू कर दिया। कुछ घंटे में ही उसमें हल्का सुधार दिखा तो उसका भरोसा जीतने के लिए उससे धीरे-धीरे बातें करने की कोशिश की गईं। वह बोलने लगा, लेकिन यह नहीं बता सका कि वह कौन है। सिर्फ खुद को मंडल, मंडल कहने लगा, लेकिन बोली सुनकर यह यकीन हो गया था कि वह बिहार या उसके आसपास का ही है।टीम के लोगों ने उसका घर पता करने के लिए कौशी नदी, मशहूर लिट्‌टी चौखा के साथ ही कुछ और तस्वीरें मोबाइल पर दिखाना शुरू कीं। जैसे ही उसके सामने मधुबनी की पेटिंग आई तो उसके हाव-भाव बदल गए। वह इशारे से यह बताने लगा कि हां, इसे वह जानता है। इससे टीम चौंक गई और उन्हें यह लगा कि मामला बिहार के मधुबनी से ही जुड़ा है। इसके बाद उसे कुछ और इसी तरह की तस्वीरें दिखाई तो यह लगने लगा कि लाइन सही दिशा में है।इसके बाद टीम ने बिहार सहित मधुबनी के सोशल एक्टिविस्ट से संपर्क किया और उन्हें इस शख्स के फोटो भिजवाए। बताया कि यह शख्स लंबे समय से मध्यप्रदेश में लावारिसों की तरह घूम रहा है। इसके बाद लोकल वॉट्सएप ग्रुप और फेसबुक पेजों पर उनके फोटोज भी डलवाए गए।तब एक युवक ने इसे पहचान लिया और बताया कि इसका हुलिया और शक्ल मधुबनी के लोकी थाना क्षेत्र से 5 साल पहले गुम हुए बद्री से मिलती-जुलती है। इसके बाद लोकी पुलिस से संपर्क कर उन्हें फोटो भिजवाए गए तो उन्होंने माता-पिता को बुलवाकर फोटो दिखाए। इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए उस शख्स से माता-पिता का आमना-सामना कराया तो उसे देखते ही मां की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने यह कहा कि यह मेरा बेटा बद्री ही है जो पांच साल पहले लापता हो गया था। हम बहुत सक्षम नहीं थे इसलिए ज्यादा तलाश नहीं कर पाए। यह सोच लिया कि अब यह शायद ही मिल पाए।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 February 2023

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप (AWG) की पहली मीटिंग के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक में शिरकत की।मंत्री सिंधिया ने जी-20 सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से चर्चा की।सेशन के बाद मंत्री सिंधिया ने मीडिया को बताया कि कृषि का क्षेत्र भारत के लिए अति महत्व के इतिहास से लेकर आज तक और आज से लेकर भविष्य तक रहेगा।सिंधिया ने कहा कि यह कार्यक्रम मप्र में आयोजित होना सबसे उचित है। मप्र ने कृषि के क्षेत्र में पिछले 18 सालों में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सिंचाई का रकबा करीब 2 लाख हेक्टेयर होता था वही रकबा 18 सालों में 50% बढ़कर 200 लाख हेक्टेयर से 300 लाख हेक्टेयर हो चुका है। मप्र में करीब 163 लाख टन अनाज का उत्पादन होता था, आज 619 लाख टन का उत्पादन हुआ है यानी 400 गुना वृद्धि हुई है।मप्र सोया, दाल व लहसुन के उत्पादन में आज उभर चुका है। देश के सबसे पांच बड़े दूध उत्पादक राज्यों में मप्र भी शामिल हो चुका है। विश्व में दूसरे नंबर पर फल व सब्जियों के क्षेत्र और तीसरे नंबर पर अनाज के उत्पादन के रूप में हमारा स्थान है। इसमें 8 सालों में हम 265 मिलियन टन से 314 मिलियन टन तक पहुंच चुके है। कृषि को प्रोत्साहन देने से उत्पादन करीब 4.5 गुना बढ़ाकर 10.50 गुना मिलियन डॉलर आज हो चुका है।एक थ्री-एस स्ट्रेटेजी एग्रीकल्चर इकोसिस्टम के लिए अपनानी होगी। एक ऐसी स्ट्रेटेजी विश्व के लिए जो स्मार्ट हो, जो सस्टेनेबल हो जो सभी को सर्व कर पाए। स्मार्ट के क्षेत्र में ड्रोन की टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करके की जा सकती है। कृषकों के लिए जहां एक तरह सहूलियत हो रही है, स्वास्थ्य की सुविधाएं मिल रही है वहीं दूसरी तरफ उत्पादन में बढोतरी हो सकती है। सस्टेनेबल में एक-एक किसान को पैदावार बढ़ाने के लिए क्षमता, टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग के लिए इनपुट्स ये बजट के आवंटन के आधार पर भी हम लोग कर पाए हैं।उन्होंने कहा यह वर्ष ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स’ संयुक्त राष्ट्र के द्वारा प्रधानमंत्री के आह्वान पर घोषित किया गया है। भारत की पुरानी विरासत तथा हजारों साल पुरानी मोटे अनाज की संस्कृति का लाभ डाइट्री तरीके से, पर्यावरण के तरीके से एक-एक मनुष्य को मिल पाए। जो चर्चाएं यहां की गई है और जो निचोड़ निकलेगा, उस आधार पर भारत व सारे जी-20 के देश एक साथ मिलकर विश्व को एक नया रास्ता व रोड मैप कृषि के क्षेत्र में देंगे।उधर, तीसरा दिन AWG के प्रमुख डिलिवरेबल्स पर विचार-विमर्श के लिए समर्पित होगा। यह एक तकनीकी सत्र होगा जिसमें सभी संबंधित सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से चर्चा और भागीदारी होगी। प्रदेश के चार किसानों की भी सहभागिता रहेगी जिन्होंने ऑर्गेनिक खेती सहित कृषि के क्षेत्र में नए-नए आयाम दिए हैं, यह प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया जाएगा। इसके साथ ही मांडू किले का भ्रमण कराया जाएगा जिससे उन्हें समृद्ध भारतीय इतिहास का अनुभव प्राप्त होगा। मेहमान गाला डिनर और सांस्कृतिक प्रदर्शन भारतीय व्यंजनों और संस्कृति का स्वाद प्रदान करेंगे। आखिरी दिन मेहमानों का भोजन होटल मैरिएट में होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 February 2023

indore,Chief Minister, inaugurated

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में एक दशक से कृषि विकास दर में निरंतर सुधार हुआ है। प्रदेश ने देश के अन्न के भंडार भरने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मप्र तिलहन उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर रहा है। देश में सोया के उत्पादन में 60 प्रतिशत भागीदारी मध्यप्रदेश की रही है। देश में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश है। प्रदेश में उत्पादन बढ़ाने की दिशा में हमने हर संभव प्रयास किए हैं।   मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय जी-20, कृषि कार्य समूह की पहली बैठक का शुभारम्भ कर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश के सबसे स्वच्छ शहर में अतिथि देवो भव: की भावना के साथ जी-20 के सम्मेलन में पधारे अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन का ध्येय वाक्य "एक धरती-एक परिवार-एक भविष्य" भारतीय विचार परम्परा में सदियों से विद्यमान है। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् का श्लोक सभी के सुखी, मंगलमयी, रोगमुक्त होने और सबके कल्याण की कामना करता है।     बढ़ती जनसंख्या के कारण खाद्य सुरक्षा आज विश्व के समक्ष विचारणीय विषय चौहान ने कहा कि भारत जियो और जीने दो के सिद्धांत को मानता और उसको क्रियान्वित करता है। जी-20 की सोच भी इसी के अनुरूप है। लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण खाद्य सुरक्षा आज विश्व के सामने महत्वपूर्ण विचारणीय विषय है। विश्व का मात्र 12 प्रतिशत भू-भाग कृषि के योग्य है। वर्ष 2030 तक खाद्यान्न की माँग 345 बिलियन टन हो जाएगी, जबकि वर्ष 2000 में यह माँग 192 बिलियन टन थी। यह प्रत्यक्ष है कि न तो कृषि भूमि में वृद्धि होने वाली है और न ही हमारे प्राकृतिक संसाधन बढ़ने वाले हैं। यह गंभीर चिंतन का विषय है कि कृषि योग्य भूमि का हम समुचित उपयोग भी करें और कृषि भूमि की उत्पादकता बढ़ाने के लिए हम उपयुक्त प्रयास भी करें।   उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी एक किसान हूँ। मैंने अपनी आजीविका का निर्वहन कृषि गतिविधियों से करने का प्रण लिया है। भारत में कृषि को श्रेष्ठतम कार्य माना गया है। भारत में बड़ी संख्या में लोग आज भी कृषि कार्य में लगे हैं। मैं स्वयं भी माह में एक बार अपने खेत पर अवश्य जाता हूँ, खेती में नवाचार का प्रयास भी करता हूँ। यदि हमें दुनिया की खाद्यान्न की आवश्यकता को पूर्ण करना है तो हमें प्रतिबद्धता के साथ कुछ कार्य करने होंगे। हमें उत्पादन बढ़ाना होगा। इसके लिए मैकेनाइजेशन, डिजिटलाइजेशन, नई तकनीक और नए बीज के उपयोग को निरंतर प्रोत्साहित करना होगा। इस दिशा में मध्यप्रदेश में लगातार प्रयास हो रहे हैं। छोटे-बड़े किसानों, महिलाओं और युवाओं को नई तकनीक के उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा।   मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में हर चीज का विकल्प हो सकता है, लेकिन अनाज, फल, सब्जी का कोई विकल्प नहीं है। इनके उत्पादन के लिए हमें किसान को महत्व देना होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसान को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने, उत्पादन की लागत घटाने और खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्थापित किसान सम्मान निधि में किसानों को प्रति वर्ष एक निश्चित राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें मध्यप्रदेश ने भी अपनी ओर से राशि जोड़ी है। इसका उद्देश्य कृषि की लागत में किसान को सहयोग करना है।     उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पादन के उचित मूल्य दिलवाना भी आवश्यक है। भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य की अवधारणा लागू है। प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसान की सहायता के लिए भी राज्य और केंद्र सरकार सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मध्य प्रदेश में आरबीसी 6/4 में किसानों को सहायता दी जाती है। कृषि के विविधीकरण के लिए भी प्रयास आवश्यक हैं। फूल-फलों की खेती, सब्जियों की खेती, औषधीय खेती, कृषि वानिकी के साथ पशुपालन, मछली-पालन, दुग्ध उत्पादन जैसी गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करना आवश्यक है।     उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने परंपरागत मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करने के कार्य को अभियान के रूप में लिया है। इस गतिविधि को "श्री अन्न" का नाम दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी इस वर्ष को मिलेट ईयर के रूप में घोषित किया है। हम हर संभव प्रयास करें कि यह पोषक अनाज धरती से लुप्त न हो। धरती के स्वास्थ्य की रक्षा हमारा सर्वोच्च कर्तव्य है। उत्पादन बढ़ाने के लिए रासायनिक खाद और कीटनाशकों के बेतहाशा उपयोग ने मिट्टी की गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित किया है। इससे मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा है। भारत का सदियों से मानना है कि प्रकृति का शोषण न हो, हम केवल प्रकृति का दोहन करें। प्राकृतिक संतुलन के लिए मनुष्य के साथ जीव-जंतु, पशु-पक्षियों का अस्तित्व में रहना भी आवश्यक है।     मुख्यमंत्री ने जी-20 सम्मेलन में पधारे अतिथियों को मध्यप्रदेश के आकर्षक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर कृषि उत्पादों पर केन्द्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के विभन्न स्टाल पर जाकर कृषि उत्पादों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में बाजरा और इसके मूल्य वर्धित खाद्य उत्पादों के साथ पशुपालन और मत्स्य-पालन के स्टाल प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 February 2023

पत्नी निकली बेबफा तो निजी कंपनी के मैनेजर से लगाई फांसी

प्यार शादी और धोखा के मामले अक्सर सामने आते रहते है,इंदौर में निजी कंपनी के जनरल मैनेजर ने फांसी लगाकर जान दे दी। जान देने से पहले जीएम ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उसने पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है। उसने पत्नी समेत तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।पुलिस के मुताबिक हितेश पिता लक्ष्मण पाल (34) महालक्ष्मी नगर में रहते थे। हितेश निजी कंपनी जेएसएन में जनरल मैनेजर के पद पर काम करते थे। जान देने के पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखा है। इसमें हितेश ने लिखा- 10 फरवरी 2023 को मैंने अपनी पत्नी को उसके दोस्त कृष्णा राठौर निवासी रतलाम (मावा वाला) के साथ देख लिया था। मैं पिछले कई दिनों से इन पर नजर बनाए हुए था। मैं इनके वाट्सएप चैट पर भी नजर बनाए हुए था। यह दोनों मंदिर के पास एक रूम पर मिला करते थे। 10 फरवरी को मंदिर पर मिलने के बाद यह रूम पर ही जाने वाले थे।हितेश ने लिखा है कि उसकी पत्नी और कृष्णा करीब डेढ़ साल से मिल रहे थे। कुछ समय पहले पत्नी ने जीप (कंपास कार) भी गिफ्ट की थी। वह उसे अपना भाई बताती थी। लेकिन इनकी (मेरी पत्नी और कृष्णा राठौर) की चैटिंग से मुझे पता चला कि दोनों के शारीरिक रिश्ते भी थे। वह मेरे घर में मिलकर तांत्रिक क्रियाएं करते थे। मुझे धीमा जहर भी दे रहे थे। मेरे मरने के बाद पोस्टमार्टम होगा तो यह बात सामने आ जाएगी। मेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इन्हें सजा मिले ओर मेरे मरने के बाद जो भी प्रॉपर्टी है वह मेरे बेटे और माता-पिता को दे दी जाए।बाबूलाल कुमरावत, एसआई, थाना लसूड़िया ने बताया कि हितेश पाल ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें पारिवारिक विवाद का ही जिक्र है। मृतक JSN कंपनी में मैनेजर था। मृतक की उम्र 34 वर्ष है, जो मनासा का स्थाई निवासी था। 8 साल से इंदौर में रह रहा था। साल 2008 में उसकी शादी हुई थी।हितेश ने लिखा है कि उसकी मौत के तीन लोग जिम्मेदार हैं। मेरी पत्नी, कृष्णा राठौर और रानी उदासी निवासी मनासा (रतलाम)। हितेश ने अपने परिवार के लोगों से माफी भी मांगी है। फिलहाल आरोपों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 February 2023

मौत पर धर्म परिवर्तन मामला

इंदौर में दिव्यांग युवती की मौत के मामले में जबरदस्ती ईसाई धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के घर के सामने रहने वाले एक परिवार पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी परिवार 7 साल पहले तक अहिरवार सरनेम लगाता था, लेकिन फिर उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया। इसके बाद से वे युवती और उसके परिवार पर भी ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए लगातार दबाव बनाने लगे। फिलहाल विजयनगर पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।मामला इंदौर के विजयनगर इलाके के सोलंकी नगर का है। यहां शुक्रवार सुबह एक दिव्यांग युवती काजल पिता गोपाल यादव की मौत हो गई। इस मामले में मृतका के परिवार ने थाने में अर्थी ले जाकर हंगामा भी किया था। परिवार ने अपने घर के सामने रहने वाले दशरथ टोनेरे उनकी पत्नी रेखा टोनेरे और बेटी रवीना टोनेरे पर आरोप लगाया था कि वे आए दिन बेटी और हमारे परिवार से विवाद करते हैं। हम पर ईसाई धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाते हैं। लेकिन हम लगातार विरोध कर रहे थे। इसके चलते दशरथ टोनेरे ने हम पर विजय नगर थाने में झूठा केस दर्ज करा दिया था। इसके चलते दिव्यांग युवती काजल तनाव में आ गई थी।विजयनगर पुलिस ने खुशबू यादव (मृतका काजल की बड़ी बहन) निवासी सोलंकी नगर की शिकायत पर दशरथ टोनेरे, रेखा टोनेरे और उनकी बेटी रवीना टोनेरे के खिलाफ धमकी देने और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है। खुशबू के मुताबिक सभी आरोपी लगातार उन्हें धमकाकर ईसाई धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 February 2023

जीतू पटवारी,

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है,इस वजह से सभी पार्टियों की चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी अपने-अपने वादों से जनता को लुभा रही है। मध्यप्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के शुल्क को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों से एक रुपया नहीं लेंगे। राजस्थान सरकार बजट में फैसला ले चुकी है। यही फैसला मध्यप्रदेश में भी लेंगे। इससे प्रदेश के 30 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड बेरोजगारों को फायदा मिलेगा।मध्यप्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही मैदान में उतर गए हैं। बीजेपी जहां विकास यात्रा निकाल रही है और सीएम शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ सरकार के वादों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं, तो कांग्रेस नेताओं ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। पूर्व सीएम कमलनाथ भी लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री पटवारी ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल और बेरोजगारों का मुद्दा उठाया है। व्यापमं का नाम बदलकर अब मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल कर दिया गया है।पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार बेरोजगारों से फीस लेना बंद करें। हम इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री से लिखित में मांग कर चुके हैं तो विधानसभा में भी मुद्दा उठा चुके हैं। बावजूद सरकार बेरोजगारों से फीस वसूल रही है, जो गलत है।पटवारी से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पुरानी पेंशन, रोजगार के मुद्दे और नियमितीकरण को लेकर दांव खेल चुके हैं। पुरानी पेंशन को लेकर उन्होंने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकारें यह स्कीम लागू कर चुकी है। अन्य मुद्दों पर भी कमलनाथ खुलकर मैदान में आ चुके हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 February 2023

Indore, Fierce fire ,plastic fiber factory

इंदौर। शहर के लसूडिया इलाके में प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किमी दूर से ही आग का धुआं नजर आ रहा था। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है। फिलहाल आग कैसे लगी ये स्पष्ट नहीं हो सका है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती रही। टीआई संतोष दूधी के मुताबिक फैक्ट्री में फाइबर व प्लास्टिक का काम होता है। यहां टंकियां बनाई जाती है। सुबह के वक्त ज्यादा मजदूर नहीं थे। ऑफिशियल स्टाफ ही मौजूद था। दमकल की 10-15 गाड़ियों से आग बुझाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आग कैसे लगी ये सामने नहीं आया है। इधर, आसपास के इलाके को भी कवर कर लिया गया है, ताकि आग ज्यादा न फैले। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हैं।   फैक्ट्री के अंदर कई ब्लास्ट होने की भी सूचना सामने आ रही है। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अभी तक 33 टैंकर से ज्यादा पानी आग बुझाने के लिए डाला जा चुका है, लेकिन आग नहीं बुझी है। आसपास चाकलेट, मेडिसिन की फैक्ट्रियां हैं उनमें आग से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 February 2023

indore, Driver burnt alive , tanker after collision

इंदौर। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक केमिकल से भरे टैंकर में सामने जा रहे ट्रक को टक्कर मारने के बाद आग लग गई। देखते ही देखते पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि टैंकर चालक कैबिन में फंस गया था, जिसके चलते उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।     मानपुर थाना पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार को सुबह 4 से 4.30 बजे के बीच मानपुर थाने से करीब दो किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग तीन पर वैष्णो धाम ढाबे के आगे पुलिया के नीचे हुआ। टैंकर में इथिडियम केमिकल भरकर ले जाया जा रहा था।     थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि टैंकर क्रमांक एमएच 20 जीसी 2181 इंदौर की ओर आ रहा था। इसमें इथेनॉल केमिकल भरा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि टैंकर की गति तेज थी। टैंकर अचानक आगे जा रहे एक ट्रक में पीछे से जा टकराया। टक्कर लगते ही उसमें आग लग गई और वह जल उठा। हादसा इतना तेजी से हुआ कि टैंकर के कैबिन में सवार चालक को जान बचाने का मौका ही नहीं मिला और वह आग में जिंदा जल गया। राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर तत्काल महू छावनी परिषद की फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। दो-तीन बार प्रयासों के बाद आग बुझा ली गई, लेकिन चालक की जान नहीं बचाई जा सकी। जले हुए टैंकर में झुलसे ड्राइवर के अवशेष ही नजर आ रहे थे। आग में टैंकर का पूरा अगला हिस्सा जलकर खाक हो चुका था, जबकि पिछला हिस्सा जलने से बच गया। अगर टैंकर पलट जाता तो उसमें भरे केमिकल के कारण और हादसा और भीषण हो सकता था।     थाना प्रभारी के मुताबिक टैंकर में सिर्फ एक ही व्यक्ति के होने की जानकारी मिली है। मृतक चालक की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 February 2023

indore, Congress leader, six-year-old nephew ,murdered after kidnapping

इंदौर। जिले के महू तहसील अंतर्गत किशनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिगडंबर में कांग्रेस पार्टी के एक नेता के छह साल के भतीजे का अपहरण कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने हत्या से पहले बच्चे के परिजनों को फोन कर चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। घटना के दोनों मुख्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण करने वाले बच्चे के करीबी ही हैं। जब उन्हें पता चला कि पुलिस को इसकी खबर हो गई है तो उन्होंने बच्चे की हत्या कर दी। बच्चे का शव एक पुलिया के नीचे मिला है। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें आरोपित बच्चे को लेकर जाते दिखाई दे रहा है।     पुलिस के अनुसार ग्राम पिगडंबर निवासी विजेंद्र सिंह चौहान कांग्रेस नेता हैं। उनके छोटे भाई जितेन्द्र सिंह चौहान का छह वर्षीय बेटा हर्ष चौहान रविवार शाम को करीब छह बजे गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो बीती रात आठ बजे फिरौती का फोन आया, जिसमें चार करोड़ की फिरौती की मांग की गई। परिजनों ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिलने पर टीम गांव में पहुंची। इसके साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले, जिसमें एक सीसीटीवी में जितेंद्र की बुआ का लड़का रितेश बच्चे के साथ जाता हुआ नजर आया।     पुलिस ने रितेश से पूछताछ की, जिसमें उसने दूसरे आरोपित विकास के बारे में बताया। उसने कहा कि हर्ष को विकास को सौंप दिया था। इसके बाद पुलिस ने रितेश की तलाश की। करीब रात दो बजे विकास पकड़ में आया। रितेश ने पुलिस को बताया कि हर्ष की हत्या कर शव को चोरल के बाईग्राम की पुलिया के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी भी परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने शोक जताया और मामले की जानकारी ली।     ग्रामीण पुलिस एसपी भगवत सिंह विरदे ने बताया कि हमें सूत्रों से अपहरण की जानकारी मिली थी। इसके बाद हमने फिरौती के लिए फोन से नंबर को ट्रेस किया। नंबर एक दिन के लिए ही एक्टिव था। इसके बाद सीसीटीवी में हमें पहले आरोपित रितेश (20) के बारे में पता चला। उसने दूसरे आरोपित विकास (24) के बारे में बताया। विकास ने बच्चे के मुंह पर टेप लगाकर गला घोटकर हत्या की।   किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि दो आरोपित रितेश (20) और विकास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रितेश रिश्ते में जितेंद्र चौहान का भांजा है। सीसीटीवी फुटेज में रितेश ही हर्ष का हाथ पकड़कर रेलवे पटरी के पास ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। गांव में भीड़ बढ़ती दिखाई दी तो रितेश ने अपने चचेरे भाई विकास को कॉल की। उसने विकास से कहा कि अब मामला बिगड़ गया है। गांव में बहुत भीड़ इकट्ठी हो गई है। फिर विकास भी उसके पास चला गया। उन्होंने बताया कि बाई ग्राम के जंगल में हर्ष का गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया था। दोनों ही आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।     मामले में आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता ने बताया कि बच्चे को अगवा करने वाले करीबी रिश्तेदार हैं। एक आरोपित रितेश का मकान बच्चे के पिता ने बनवाया था। बच्चा उसके घर में ही खेलता था। आरोपितों ने तय कर लिया था कि बच्चे को मारना ही है, क्योंकि फिरौती मिल जाती तो भी बच्चा उनके बारे में बता देता। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सिविल अस्पताल से बच्चे का शव जब घर ले जाया गया तो परिजन और माता-पिता बिलख पड़े। हर्ष की अंतिम यात्रा में पूरे गांव के लोग शामिल हुए। बड़ी संख्या में घर से लेकर मुक्तिधाम तक लोगों की भीड़ नजर आई, जहां हर्ष का अंतिम संस्कार किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 February 2023

भारत जोड़ो यात्रा धरने पर बैठेगी कांग्रेस

भारत जोड़ो यात्रा खत्म ही हुई थी की अब मध्य प्रदेश कांग्रेस की चुनावी हलचल तेज हो गई है। इंदौर में कांग्रेस 6 फरवरी को ये धरना प्रदर्शन करेगी। राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और इंदौर प्रभारी महेंद्र जोशी के निर्देश पर इंदौर में कांग्रेसी अडानी समूह के खिलाफ सुबह 10 बजे दोपहर 1 बजे तक स्टारलिट टॉवर के सामने एसबीआई के मेन ऑफिस पर धरना देंगे।सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी देवेंद्र यादव के मुताबिक प्रभारी महेन्द्र जोशी ने राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा भेजे गए परिपत्र में, जिसमें आम भारतीय की कीमतों पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की सरकार की नीतियों से पूरा देश खास कर कि मध्यम वर्ग चिंतित है। सरकार ने अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी स्थानों के बेहद जोखिम भरे लेन देन और निवेश ने भारत के निवेशकों एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाता धारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। वहीं अडानी समूह में निवेश करने के लिए जबरदस्ती दो संस्था पर सरकार ने दबाव डाला है। 33 हजार से अधिक करोड़ों का नुकसान हुआ है।एसबीआई और एलआईसी की शाखाओं पर विरोध प्रदर्शन के साथ ही भाजपा सरकार के सामने दो प्रमुख मांगें जिसमें हिंडनबर्ग रिसर्च पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी द्वारा जांच की जाएं। दूसरी मांग है कि संसद में एलआईसी एवं एसबीआई द्वारा किए गए निवेश के लिए सुरक्षा के उचित कदम उठाए जाए।यादव का कहना है धरने में इंदौर कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी, सह प्रभारी महेंद्र परमार शामिल होंगे। वहीं धरना प्रदर्शन को लेकर पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी पूर्व मंत्री, विधायक पूर्व विधायक सभी पार्षद, ब्लाक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के साथ ही सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस जनों को आमंत्रित किया हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 February 2023

खाली मकान में घुसे चोर

इंदौर के जूनी इंदौर में एक सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर यहां से 600 ग्राम सोना और दो लाख रुपए कैश ले गए। पड़ोसियों से जब सूचना मिली तो शादी में लखनऊ गया परिवार तत्काल फ्लाइट से इंदौर पहुंचा। रात में घर की हालत देखी तो होंश उड़ गए। परिवार ने जूनी इंदौर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश कर रही है।जूनी इंदौर थाना एसआई दीपक जामोद के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि जयरामपुर कॉलोनी में सत्यम अपार्टमेंट में चोरी की सूचना मिली। यह फ्लैट वासुदेव चावला का है। सूचना के बाद एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं कमरो की अलमारी से फिंगर प्रिंट लेने के बाद परिवार से जानकारी ली गई।वासुदेव चावला ने बताया कि वह 28 जनवरी को अपने बेटे दिलीप और पत्नी के साथ लखनऊ शादी में गए थे। गुरुवार को उन्हें पड़ोसी मुकेश मेंहदरीता का कॉल आया। उन्होंने बताया कि उनके फ्लैट के ताले टूटे हुए हैं। यह सुनकर वे तत्काल फ्लाइट से इंदौर आए। वासुदेव के मुताबिक उनके घर पर दो लाख कैश और 600 ग्राम के लगभग सोने के जेवर थे। ये सभी चोरी हो गए हैं। बदमाशों ने चार अलमारियों के लॉक तोड़कर वारदात की है। वासुदेव का एक बेटा दीपक दुबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट है। वहीं छोटा बेटा दिलीप रजिस्ट्रार ऑफिस में कार्यरत है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 February 2023

रेप से पैदा बच्ची को नहीं  रखेगी माँ

यह पत्र 15 वर्ष की नाबालिग मां व उसके परिजन ने सरकार को लिखा है। नवजात बच्ची को जन्मे तीन माह से ज्यादा हो गया है, लेकिन नाबालिग मां व उसके परिजन उसे देखना तक नहीं चाहते। मामला खण्डवा के पास रहने वाली नाबालिग छात्रा है जिसके साथ इंदौर के 13 वर्षीय बालक ने रेप किया था और वह गर्भवती हो गई। दरअसल लड़की इंदौर में अपनी बीमार मौसी की देखभाल के लिए आई थी। यहां पास में रहने वाले बालक ने मौसी के परिवार के बाहर जाने के बाद उससे जबर्दस्ती संबंध बनाए थे। मामले में लसूड़िया थाना पुलिस ने बालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे पकड़ा था जबकि छात्रा की सातवें माह में ही डिलीवरी हो गई थी और उसने प्रिमेच्योर बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद नाबालिग मां व उसके परिजन ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया था। नियम-प्र‌ावधानों के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने नाबालिग मां व उसके परिजन की कई बार काउंसलिंग की लेकिन वे बच्ची को अपनाने को राजी नहीं हुए। अंतिम प्रक्रिया के तहत 10 जनवरी को बाल कल्याण समिति (खण्डवा) के अध्यक्ष विजय सनावा, पुलिस विभाग के बाल कल्याण समिति की टीम आदि फिर नाबालिग मां व उसके परिजन के घर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को किसी को गोद देने के पहले अंतिम दो माह का समय और दिया जाता है। ऐसे में अगर बच्ची को वे अपनाना चाहते हैं या नहीं, इसे लेकर लिखित आवेदन देना होगा। इसके साथ ही नाबालिग मां व परिजन की काफी काउंसलिंग की लेकिन उनका रुख यही रहा कि वे किसी भी हालत में बच्ची को नहीं अपनाएंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 February 2023

युवक ने की लड़की के साथ जबरदस्ती

इंदौर में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा को उसके साढ़े सत्रह साल के बॉयफ्रेंड ने एक साल तक रेप किया। इतना ही नहीं लगातार संबंध बनाने के लिए बेल्ट से पीटा। जब लड़की नहीं मानी तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। फिर भी वह दोस्त की करतूत बताने के लिए अड़ी तो बॉयफ्रेंड ने पिता की हत्या की धमकी तक दे डाली। घबराई लड़की ने यह बात अपनी दादी को बताई। जब दादी ने अपने बेटे को पूरा मामला बताया इसके बाद रेप को लेकर केस दर्ज हो पाया।मामला परदेशीपुरा इलाके का है। पुलिस ने 16 साल की नाबालिग की शिकायत पर उसके दोस्त नाबालिग के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट सहित धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपी साढ़े सत्रह साल का नाबालिग है। पुलिस को आप बीती सुनाते वक्त नाबालिग काफी घबराई हुई थी।नाबालिग ने बताया कि वह- "10वीं क्लास में पढ़ रही है। जनवरी 2022 के पहले से दोस्त को जानती है। वह घर से कुछ ही दूरी पर रहता है। एक-दूसरे से मिलने के दौरान लोकेश ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उसके एक्सेप्ट करने के बाद लोकेश ने बात करने की पहल की। तब दोनों बातें करने लगे।8 फरवरी 2022 को लोकेश ने कहा कि उसे मां से मिलवाना है। वह घर आ जाए। नाबालिग उसकी बातों में आ गई। जब वह दोस्त के घर पहुंची तो उसके घर पर कोई नहीं था। इसके बाद उसने कमरे में बैठा लिया।यहां कुछ देर बातचीत करने के बाद वह अश्लील हरकतें करने लगा। उसने दोस्ती की बात कहते हुए रेप किया। फिर उसने मेरी मांग मे सिंदूर भर दिया और गले में काला धागा बांधकर कहा मैंने तुम्हें पत्नी मान लिया है। अब हमने शादी कर ली।नाबालिग दोस्त ने इसके बाद छात्रा को एक मोबाइल गिफ्ट किया। कहा कि अब इससे हम बात करते रहेंगे और मिलते रहेंगे। करीब एक साल तक दोनों के बीच मिलने और बातें करने का सिलसिला चलता रहा। दिसंबर माह में छात्रा की मां को जानकारी लगी कि वह मोबाइल पर दोस्त से बात करती है। मां ने बात करने से मना किया तो मैंने उससे बात करना बंद कर दी।छात्रा ने बताया कि 22 जनवरी के दिन उसने अपने घर आखिरी बार मिलने की बात करते हुए बुलाया। यहां बात नहीं करने की बात पर उसे बेल्ट से बुरी तरह पीटा। इससे नाबालिग के शरीर पर कई जगह निशान हो गए। जब उसने बात नहीं मानी तो उसने मोबाइल में वीडियो दिखाए और उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। यहां फिर से उसके साथ रेप किया। और कहा कि अब यह बात किसी को बताई तो वो मेरे पापा को मार डालेगा। नाबालिग यहां से अपने घर आ गई और चुप रही।नाबालिग ने कुछ दिनों से गुमसुम रहना शुरू कर दिया। वह काफी परेशान रहने लगी। एक दिन पहले उसे दादी ने पास बुलाया और उदास रहने का कारण पूछा। जब उसने मारपीट करने, धमकाने और पिता को मारने वाली बात बताई। लड़की की दादी ने इस मामले में नाबालिग के पिता से बात की। तब परिवार ने परदेशीपुरा पुलिस थाने में जाकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 February 2023

khandwa, Mother and daughter ,drank toilet cleaner

खंडवा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह घरेलू कामकाज को लेकर मां- बेटी के बीच कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई की दोनों ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। मामले में बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर है। महिला को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। मृतक बेटी मदरसा टीचर थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।   जानकारी अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के घासपुरा स्थित मस्जिद के पास रहने वाली आबिदा बी (40 वर्ष) और उनकी बेटी शबनम (23 वर्ष) के बीच गुरुवार सुबह घर में झाड़ू-बर्तन साफ करने की बात पर मां-बेटी में कहासुनी हो गई। विवाद से गुस्साई मां ने टॉयलेट क्लिनर उठा लिया, इस बीच बेटी ने मां के हाथ में से एसिड की बोतल छुड़ाकर खुद पी ली। इसके बाद मां ने भी एसिड पी लिया। मां बेटी को ऐसा करते देख घर में मौजूद बेटे रेहान ने अपने मौसा गुलाम मोहम्मद को जानकारी दी। वे तुरंत घर पहुंचे और दोनों को ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां सुबह 9.30 बजे इलाज के दौरान बेटी शबनम ने दम तोड़ दिया। वहीं मां आबिदा बी की हालत गंभीर होने पर उन्हें 108 एंबुलेंस से इंदौर रेफर कर दिया गया। मृतका के मामा गुलाम मोहम्मद ने बताया कि आज सुबह सवा 9 बजे मैं घर पर था। भांजा रेहान आया। बोला कि मम्मी और बहन ने एसिड पी लिया है। हम दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। एक डेढ़ घंटे बाद शबनम ने दम तोड़ दिया। मां-बेटी की बर्तन-झाड़ू करने को लेकर बहस हुई थी। इसी पर उन्होंने गलत कदम उठा लिया।   मृतिका शबनम मदरसे की टीचर थी। आलिमा बनने के लिए उसने इंदौर में रहकर पढ़ाई की थी। खंडवा आकर वह मदरसे के साथ-साथ गली-मोहल्लों में जाकर बच्चों को पढ़ाती थी। शबनम के इस कदम से समाज भी आहत है। घटना के बाद से घासपुरा इलाकें में मातम पसरा हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 February 2023

इंदौर को जलाने की धमकी देने वाला पकड़ा गया

    सोशल मीडिया में अक्सर नफरत फैलाकर आतंक मचाने वालों की खबरें खूब वायरल होती है। इंदौर के बड़वाली चौकी में भीड़ इकट्‌ठा कर उन्हें भड़काकर शहर जलाने की बात करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान वायरल वीडियो से ही की गई थी। आरोपी ने भीड़ में शहर को जलाने की धमकी भी दी थी। पास में खड़े साथियों को एक दिन पहले ही पुलिस ने पकड़ा था। जो सर तन से जुदा करने के नारे लगा रहे थे।सदर बाजार पुलिस ने उवेश उर्फ आवेश पुत्र इस्तियाक अहमद उर्फ गुड्‌डू निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी और साथी तौसिफ पुत्र अब्दुल रउफ निवासी जूना पीठा को पकड़ा है। दोनों को रात में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उवेश ने गुरुवार को भीड़ इकट्‌ठा कर बड़वाली चौकी पर जाम लगा दिया था। इतना ही नहीं उसने भीड़ को संबोधित करते हुए इंदौर शहर को आग के हवाले करने की बात भी कही थी। उवेश ने वीडियो में कहा था कि शहर के पुलिस अफसरों ने कार्रवाई की बात कही है। अगर वे कार्रवाई नहीं करते हैं तो पहले प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद चक्काजाम और जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी या उन पर कार्रवाई नहीं होती है, तो इंदौर शहर को आग के हवाले कर दिया जाएगा।शहर को आग के लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजी जताई थी। उन्होंने एक बयान में बताया था कि दिन रात एक करके शहर को नंबर वन बनाया है। यह पुलिस अफसरों के लिये एक चेतावनी है। हम भी ऐसे लोगों से निपटने के लिये तैयार हैं। ऐसे लोगों की मानसिकता को आग लगाना जरूरी है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एकाएक आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2023

सैनिक को ट्रांसप्लांट  व्यापारी का हार्ट

इंदौर में एडमिट उज्जैन के एक आलू-प्याज व्यवसायी की ब्रेन डेथ के बाद परिजन ने उनका दिल, लिवर व दोनों किडनियां डोनेट की हैं। इसके लिए सोमवार को तीन ग्रीन कॉरिडोर बने। इसके तहत दिल सुबह 9.30 प्लेन से पुणे पहुंचाया गया। यह हार्ट वहां अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे भारतीय सैनिक को ट्रांसप्लांट किया जाएगा। विशेष ज्युपिटर हॉस्पिटल में एडमिट पेशेंट को लिवर, बॉम्बे हॉस्पिटल और चोइथराम अस्पताल में एडमिट दो पेशेंट को दोनों किडनियां ट्रांसप्लांट की जा रही हैं। यह शहर में 48वां ग्रीन कॉरिडोर बना था।मामला शुभम पैलेस (उज्जैन) निवासी आलू-प्याज व्यवसायी प्रदीप आसवानी (34) का है। उनका 20 जनवरी की रात को एक्सीडेंट हो गया था। इस पर उन्हें संजीवनी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। वहां स्थिति गंभीर होने पर विशेष जुपिटर हॉस्पिटल इंदौर में एडमिट किया गया था। शनिवार को न्यूरो सर्जन डॉ. बसंत डाकवाले द्वारा परिवार को उनकी ब्रेन डेथ जानकारी दी गई। इसके साथ ही शनिवार व रविवार को डॉक्टरों की टीम ने उनका दोबारा परीक्षण कर ब्रेन डेथ घोषित किया। इस पर मुस्कान ग्रुप से सेवादार जीतू बगानी व संदीपन आर्य ने आसवानी परिवार से संपर्क कर उनसे अंगदान को लेकर काउंसलिंग की।मामले में मां कविता, छोटे भाई चिराग व बहन वाणी रतनानी ने सहमति दी और कहा कि अगर उनके अंगों से अन्य को नई जिंदगी मिलती है तो उन्हें इससे बड़ा कुछ और नहीं हो सकता। इस पर ‌फिर ऑर्गन्स ट्रांसप्लांट की तैयारियां की गई। सोमवार सुबह एक ग्रीन कॉरिडोर विशेष जुपिटर हॉस्पिटल से एयरपोर्ट, दूसरा चोइथराम हॉस्पिटल के लिए तथा तीसरा बॉम्बे हॉस्पिटल के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। इसके पूर्व रविवार रात को पुणे से स्पेशल प्लेन से भारतीय सेना के AICTC हॉस्पिटल के कार्डियक सर्जन कर्नल. डॉ. सौरभ सिंह सहित 8 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम इंदौर पहुंची। सोमवार को तीनों कॉरिडोर के लिए ट्रैफिक पुलिस, सीआईएसएफ एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय कर ऑर्गन्स पहुंचाए गए जहां ट्रांसप्लांट की प्रोसेस शुरू हो गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2023

 PFI एजेंट है

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) की ओर से इंदौर की कोर्ट में जासूसी कर रही सोनू मंसूरी के लॉ स्टूडेंट होने का पता चला है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। युवती ने दिल्ली से आए वकील एजाज हाशमी से मिलने के बाद ही पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए। उधर, इस युवती को लेकर इंटेलीजेंस की टीम भी पड़ताल में जुट गई है। युवती के परिजन का कहना है कि हमें नहीं पता सोनू इंदौर में क्या कर रही थी।आरोपी युवती सोनू मंसूरी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के केस में चल रही सुनवाई के दौरान प्रोसिडिंग के फोटो-वीडियो बना रही थी। सोनू देवास के शासकीय लॉ कॉलेज की स्टूडेंट है। इस संबंध में उसने पुलिस को अपने कॉलेज का आईडी कार्ड भी सौंपा है। शनिवार को कोर्ट में फोटो-वीडियो बनाते समय वकीलों की शिकायत पर एमजी रोड पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।सोनू के पकड़ाने के बाद उसके परिवार के लोग कसरावद से इंदौर के एमजी रोड थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सोनू से मिलाए बिना लौटा दिया। परिवार के लोग पुलिस के सामने यह बताते रहे कि उन्हें पता ही नहीं है कि सोनू मंसूरी इंदौर में क्या कर रही है। सोनू के परिवार में उसकी छह बहनें और एक भाई है। वह सबसे छोटी है। सभी कसरावद (खरगोन) में रहते हैं। सोनू के गिरफ्तार होने की सूचना मिलने पर उसका भाई शनिवार को थाने आया था। पुलिस ने यहां उससे आने की वजह पूछी तो भाई ने कहा कि हमारे परिवार में किसी को पता ही नहीं है कि सोनू यहां क्या कर रही है। सोनू इंदौर में कब से रह रही है और किन लोगों के संपर्क में है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2023

indore,Three green corridors ,built again

इंदौर। इंदौर में एक बार फिर अंगदान के क्षेत्र में मिसाल कायम की गई। यहां सोमवार को तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उज्जैन के एक ब्रेन डेड युवक के अंगों को अलग-अलग अस्पतालों में प्रत्यारोपण के लिए भेजा गया। युवक के अंगों से पांच लोगों को नई जिंदगी मिलेगी। युवक का दिल पुणे भेजा गया है, जो भारतीय सेना के जवान के सीने में धड़केगा। जबकि विशेष ज्युपिटर हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को लीवर, बॉम्बे हॉस्पिटल और चोइथराम अस्पताल के दो मरीजों को दोनों किडनियां पहुंचाई गई हैं। इस वर्ष जनवरी में यह तीसरा मौका है, जब इंदौर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किसी ब्रेन डेड व्यक्ति के अंग प्रत्यारोपण के लिए भेजे गए।     दरअसल, उज्जैन के शुभम पैलेस निवासी आलू-प्याज व्यवसायी 34 वर्षीय प्रदीप अश्वनी (आसवानी) पुत्र शोभराज मल को एच/ओ आरटीए सिर की चोट के साथ 21 जनवरी 2023 को विशेष जुपिटर अस्पताल इंदौर में भर्ती कराया गया था। यहां उनका इलाज चला। तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदीप की जान बचाना संभव नहीं हो सका। उनकी पहली एपनिया ब्रेन स्टेम डेथ डिक्लेरेशन 28 जनवरी को रात 11:48 बजे टीएचओए नियम, 2014 के तहत 4 डॉक्टरों की एक टीम द्वारा हुई। इसके बाद रविवार को उसी डॉक्टर्स की टीम द्वारा कन्फर्म किया गया कि व्यक्ति ब्रेन स्टेम डेड है। इसके बाद मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बागानी और संदीपन आर्य ने मरीज की माताजी कविता, बहन मनीषा रंगलानी, छोटे भाई चिराग आसवानी की काउंसलिंग कर उन्हें अंगदान के महत्व के बारे में बताया। परिजनों की सहमति के बाद सोमवार सुबह प्रदीप के अंगों को विभिन्न अस्पतालों में भेजने के लिए यहां ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए।     युवक का दिल सुबह करीब 8.50 बजे जुपिटर विशेष अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरपोर्ट पहुंचाया गया और वहां पहले से तैयार सेना के विशेष विमान से इसे पुणे भेजा गया। दिल लेने के लिए कार्डियक सर्जन कर्नल डॉ. सौरभ सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम रविवार देर रात इंदौर पहुंच गई थी। इसके बाद सुबह 9.50 बजे दूसरा और तीसरा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर युवक की दोनों किडनियां, लीवर चोइथराम और बाम्बे अस्पताल भेजे गए।   एमजीएम मेडिकल कालेज डीन और इंदौर सोसायटी फॉर आर्गन डोनेशन के सचिव डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि अंगों का आवंटन वरीयता सूची के अनुसार किया गया। लीवर विशेष जुपिटर अस्पताल में ही भर्ती एक मरीज को, हृदय एआइसीटीसी पुणे में भर्ती मरीज के लिए, एक किडनी चोईथराम अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए, दूसरी किडनी बाम्बे अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए आवंटित की गई। दिवंगत के नेत्रदान शंकरा आई बैंक की टीम द्वारा प्राप्त किया गया।     मुस्कान ग्रुप के संदीपन आर्य ने बताया कि प्रदीप आसवानी का दिल पुणे ले जाने के लिए कार्डियक सर्जन कर्नल डॉ. सौरभ सिंह के नेतृत्व में विशेष विमान रविवार रात ही इंदौर पहुंच गया था। विशेष जुपिटर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीएस पंडित, डॉ. भाविक शाह आदि के साथ सांसद शंकर लालवानी भी इस मामले में सतत संपर्क में रहे। अंगदान के दौरान लालवानी और डीन डॉ. दीक्षित ने आसवानी परिवार से मुलाकात कर उनका आभार माना।     इंदौर सोसायटी फॉर आर्गन डोनेशन के गठन के बाद यह 48वां मौका है जब ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किसी ब्रेन डेथ व्यक्ति के अंग प्रत्यारोपण के लिए भेजे गए हैं। इस वर्ष जनवरी में यह तीसरा मौका है जब किसी ब्रेन डेथ व्यक्ति के अंग दान किए गए हैं। इसी माह विनीता जी खजांची और चंद्रभूषण सिंह के अंगदान हो चुके हैं। जनवरी में अब तक 70 नेत्रदान (140 कार्निया), 10 त्वचादान और तीन देहदान भी इंदौर में हो चुके हैं।     ग्रीन कॉरिडोर बनाने में स्थानीय ट्रैफिक पुलिस, सीआईएसएफ एवं एयरपोर्ट अथारिटी ने आपसी समन्वय किया। महेश चंद्र जैन, अरविंद तिवारी के नेतृत्व में यातायात पुलिस के 150 पुलिसकर्मियों ने ग्रीन कॉरिडोर के दौरान यातायात व्यवस्था संभाली।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2023

indore, ideology, set Indore ,fire, Vijayvargiya

  इंदौर। शहर में धार्मिक नारेबाजी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कुछ मुस्लिम युवकों ने पुलिस प्रशासन को धमकी दी है कि यदि आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की गई तो हम इंदौर को आग के हवाले कर देंगे। इस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा किे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि हम इस तरह की धमकी देने वाली विचारधारा को आग लगा देंगे। शहर में धार्मिक नारेबाजी का विरोध कर रहे मुस्लिम युवकों ने प्रशासन से नारेबाजी कर रहे युवकों की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो हम इंदौर को आग के हवाले कर देंगे। इस वीडियो के वायरल होने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ये प्रदेश की पुलिस के लिए अलार्मिंग है। कुछ लोग कहते हैं हम इंदौर को आग लगा देंगे, यहां भी सिर कलम करने के नारे लगाए गए। इस प्रकार के लोगों को बख्शा नहीं जाए। हम इस तरह की धमकी देने वाले लोगों की विचारधारा में आग लगा देंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों ने खून-पसीना एक करके इंदौर को नंबर वन बनाया है। जो इस प्रकार शहर को आग लगाने की बात करेगा उसके लिए बहुत मुश्किल होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2023

कार्डियक अरेस्ट

पुनीत करकरे (33) पीथमपुर की एक कंपनी में क्वालिटी मैनेजर थे। सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में घर के सामने रहने वाले जैन परिवार से उनके परिवार का काफी मेल-जोल है। जैन परिवार के अजीत जैन (55) वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज में मैकेनिकल डिपार्टमेंट में HOD थे। 17 जनवरी की सुबह करीब 6.30 बजे वे उठे और पानी पिया। तबीयत बिगड़ी तो वापस जाकर बेड पर लेट गए। मां ने देखा कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। इस पर परिजन उन्हें यूनिक हॉस्पिटल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना से दुखी पुनीत भी उसी शाम बहन दीप्ति के साथ जैन परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। यहां से वापस लौटने के बाद रात को घर आकर भोजन किया और परिवार के सभी लोगों को गुड नाइट कहकर सो गए। सुबह जब पत्नी जगाने गई तो पता चला कि नींद में ही उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी मौत की वजह भी कार्डियक अरेस्ट को बताया गया। पुनीत की शादी आठ माह पहले ही हुई थी।जैन परिवार से मेल-जोल के चलते पुनीत काफी देर तक वहां बैठे रहे। उनकी काफी बातें भी हुईं, जिसमें पता चला कि स्व. जैन को किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी और कुछ दिन पहले ही उन्होंने सारी जांच कराई थी तो सब कुछ सामान्य निकला था। पुनीत और बहन दीप्ति कुछ देर बाद घर लौटे। चूंकि पड़ोसी की मौत होने से मन खराब था तो उन्होंने रात को सिर्फ खिचड़ी खाई और दूध पिया था। फिर पिता और मां संगीता, पत्नी राजोल से रोज की तरह सामान्य बात की। सभी को गुड नाइट करके अपने बेड रूम में सोने चले गए।पत्नी राजोल के मुताबिक रोज सुबह पीथमपुर नौकरी पर जाने के लिए पुनीत सुबह करीब 7 बजे उठ जाते थे, लेकिन 18 जनवरी को सुबह नहीं उठे। इस पर वह उन्हें जगाने पहुंची तो उनकी बॉडी में कोई रिएक्शन नहीं हुआ। इस बीच परिवार के अन्य लोग भी उन्हें जगाने पहुंचे, लेकिन कोई मूवमेंट नहीं हुआ। इस पर उन्हें भी यूनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट से दो घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी है  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2023

 डिलीवरी बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार किया

देश में लड़कियों के खिलाफ आपराधिक मामले सामने आ रहे है,आये दिन कोई न कोई गलत काम की खबर बच्चियों के खिलाफ आती रहती है।  इंदौर की विजयनगर पुलिस ने एक प्रैंक स्टार को आरोपी बना दिया। उस पर प्रंतिबंधात्मक धाराओं मे केस दर्ज किया है। प्रैंक स्टार डिलीवरी बॉय का काम करने के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट करता था। उसका वीडियो जब थाने में टीआई तक पहुंचा तो उस पर कार्रवाई कर दी।मामला सी-21 मॉल का है। यहां प्रैंक वीडियो बनाने वाले राजकुमार मेहरवार निवासी देवास पर विजयनगर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि युवक प्रैंक वीडियो बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब पर शेयर करता है। शनिवार दोपहर वह जब यहां प्रैंक कर रहा था तो उसका कुछ युवतियों ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। बाद में बीट के सिपाही उसे पकड़कर थाने ले गए थे। यहां उस पर कार्रवाई कर दी।विजय नगर थाने में रहते हुए टीआई तहजीब काजी जय हल्दे निवासी मालवीय नगर को बाइक दिला दिलाई थी। काजी एक रात में गश्त पर थे। तभी उन्होंने साइकिल से एक फूड डिलीवरी बॉय को देखा। वह बहुत जल्दी में था। काजी ने उसे रोक लिया। डिलीवरी बॉय ने कहा कि उसे फूड डिलीवर करना है। काजी ने सोच लिया था कि उसकी ये परेशानी दूर करेंगे। थाने के स्टाफ की मदद से उन्होंने एक दिन की सैलरी जुटाई। 32 हजार रुपए डाउन पेमेंट जमा कर डिलीवरी बॉय को नई बाइक दिला दी। इस दौरान सिपाही कुलदीप ओर अन्य ने भी उसकी मदद की थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2023

दिव्यांगों ने लगाई जनसुनवाई में गुहार

इन दिनों हर जनसुनवाई में दिव्यांगजनों को जहां कोचिंग, शिक्षा और रोजगार के लिए वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अन्य जरूरतमंदों को आवास, इलाज सहित अन्य तात्कालिक आवश्यकताओं के लिए भी मदद की जा रही है। इसके साथ ही सभी प्रकार की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल की जा रही है इससे चलते अब पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ी है।दिव्यांग गोरा बडोले ने कलेक्टर को बताया कि वह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से बीएड की परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसके पारिवारिक आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं है। दिव्यांग होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह दिव्यांग सोमती चौधरी ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है और वाहन नहीं होने से आने-जाने में परेशानी होती है। परिवार वाहन खरीदने में सक्षम नहीं है। इस पर कलेक्टर ने दोनों को तत्काल मोटोराइज्ड दो पहिया वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रेडक्रास से दोनों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई। इसी तरह एक अन्य दिव्यांग प्रमोद लोधी को भी मोटोराइज्ड वाहन और 5 हजार रु. की आर्थिक सहायता दी गई।कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में दिव्यांगों और जरूरतमंदों की सुनवाई के साथ उन्हें जल्द मदद मिलने का असर यह हो रहा है कि अब इसमें पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस मंगलवार को जनसुनवाई में दिव्यांग भी काफी संख्या में पहुंचे। इस दौरान तीन दिव्यांगों ने कलेक्टर डॉ. इलैया राजा को अपनी व्यथा बताई तो उन्होंने तुरंत उन्हें मोटोराइजज्ड वाहन व आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। खास बात यह कि दोपहर को शहर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वन डे क्रिकेट मैच को लेकर अन्य सरकारी दफ्तरों में अधिकारी मशगूल थे वहीं कलेक्टोरेट में खुद कलेक्टर व मातहत देर शाम तक सुनवाई करते रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 January 2023

पठान मूवी के खिलाफ प्रदर्शन

हिंदूवादी संगठनों ने भोपाल के सिनेमाघरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया। सिनेमाघरों में शो कैंसिल कर दिए गए। इंदौर के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में शो कैंसिल करना पड़ा। दर्शकों को लौटा दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए सभी सिनेमाघरों में सुरक्षा इंतजाम करने की बात कही है। उधर, ग्वालियर में भी इसका विरोध हो रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। शो चलने नहीं दिया।पठान फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है। इंदौर में बुधवार को कई सिनेमाघरों में इसकी ओपनिंग होना था। इसके पहले हिंदूवादियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने हम कस्तूर सिनेमाघर धार रोड पर प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही कई सिनेमाघरों में भी विरोध करने की बात सामने आ रही है। विरोध के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जहां-जहां विरोध हो रहा है, वहां सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। जबलपुर के समदड़िया मॉल में भी मूवी का एक शो कैंसल कर दिया गया।कमलनाथ ने कहा  ये स्वतंत्र देश है। जिनकी भावनाओं को ठेस लगती है, वे अपना फैसला करें, पर विरोध करने से नहीं होगा। भारत जैसा देश विश्व में कहीं नहीं है। कोई ऐसा देश नहीं है जहां इतने धर्म हैं, इतनी जातियां हैं, इतनी भाषाएं हैं, इतने देवी-देवता हैं। हमें एकतरफा न सोचकर अपनी संस्कृति के बारे में सोचना चाहिए। वो संस्कृति है संबंध जोड़ने की, दिल जोड़ने की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 January 2023

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग

रैकिंग की वजह कई छात्र अपनी जान दे देते है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन हरकत में आ गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इसके तहत कुछ छात्रों से चर्चा की गई है तथा मंगलवार को भी गहन पड़ताल की जाएगी।बताया जाता है फर्स्ट ईयर के कुछ स्टूडेंट्स ने पुलिस के एक सीनियर अधिकारी को शिकायत की। स्टूडेंट्स ने उन्हें बताया कि रात 3.30 बजे उन्हें सीनियर्स फोन कर उनके रूम पर मिलने के लिए बुलाते हैं और प्रताड़ित करते हैं। पुलिस ने डीन डॉ. संजय दीक्षित को इसकी जानकारी दी। इस पर डीन ने चीफ वार्डन डॉ. वीएस पाल और वार्डन मनीष पुरोहित को जांच सौंपी तो वे होस्टल पहुंचे। वहां उन्होंने अलग-अलग ब्लॉक में रह रहे करीब 40 स्टूडेंट्स से चर्चा की लेकिन सभी ने चुप्पी साधी तथा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बाद में हर स्टूडेंट्स से अलग-अलग पूछताछ की और साथ ही यह भी विश्वास दिलाया कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा तो भी वे कुछ कहने से संकोच कर रहे हैं।सोमवार को इस मुद्दे को लेकर कॉलेज में बैठक हुई जिसमें घटना की वास्तविकता पता लगाने के लिए अन्य पहलुओं पर जोर दिया गया। खास मुद्दा लिखित शिकायत का है क्योंकि जब तक कोई शिकायत नहीं ंकरेगा तो नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता। डीन डॉ. संजय दीक्षित के मुताबिक मामले में जूनियर स्टूडेंट्स से चर्चा की गई है। जो भी सीनियर इसमें लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। संयोगितागंज थाना टीआई तहजीब काजी ने बताया कि मामले में अभी कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 January 2023

बुजुर्ग महिला से की जेवरों की लूट

चोरी की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है,इंदौर के एमजी रोड पर बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला और उसकी किरायेदार को अपना निशाना बनाया। आरोपियों ने पानी में नशा देकर दोनों के जेवर उतरवा लिये। मामले में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। पुलिस को बदमाशों के बारे में जानकारी मिली है। इस आधार पर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।एमजी रोड पुलिस के मुताबिक घटना जेल रोड स्थित विजय ब्रदर्स के पास की है। बाणगंगा इलाके के मरीमाता क्षेत्र में रहने वाली 60 साल की शारदा शर्मा अपनी किरायेदार पिंकी नामदेव के साथ नगर निगम के मार्केट में खरीदारी करने पहुंची थी। इस दौरान एक नाबालिग और उसके साथी ने बातों में लगाकर दोनों के पास से सोने का एक मंगलसूत्र, चेन और दो अंगूठी उतरवा ली। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।जांच कर रहे एएसआई शेलेन्द्र जादौन के मुताबिक अभी कैमरों के फुटेज हासिल कर रहे हैं। लेकिन हमें नाबालिग और उसके साथी के बारे में जानकारी लगी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 January 2023

 रिश्तेदार के घर से लड़की ने चुराये पैसे

आये दिन चोरी की घटना सामने आती रहती है, लेकिन क्या जब आपको पता चले की आपके ही घर में चोर बसा है,दरअसल मामला इंदौर के परदेशीपुरा का है।  एक रिश्तेदार महिला के यहां एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहले महिला ने मोबाइल पर कॉल कर उसे जेवर और नकदी लौटाने की बात कही। युवती ने यह कहते हुए मामले को टाला कि उसे रुपए और जेवर की जरूरत थी। उसे अब परिवार के लोग ढूंढ रहे हैं। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पीड़िता ने मामले में थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस के मुताबिक रानी माल्से निवासी परदेशीपुरा ने बताया कि 18 जनवरी के दिन उसके घर पर अंजली उर्फ टुकटुक निवासी ग्राम मुल्थान (कसरावद) आई थी। अगले दिन अंजलि घर से बिना कहे कही चली गई। इस दौरान घर का सामान बिखरा हुआ था। हमने छानबीन की तो पता चला कि घर से एक लाख अस्सी हजार रुपए नगद और 1 लाख 20 हजार की ज्वेलरी गायब मिले। रिश्तेदारों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अंजली के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।पीड़िता रानी ने पुलिस को बताया कि अंजली पहले इंदौर में एक अंकित पटेल नाम के लड़के साथ लिवइन में रही। परिवार वालों ने उसे गांव बुला लिया। यहां उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। इस बीच भागकर अंजली मेरे घर आ गई। यहां से जेवर और पैसे चुराने लिए। जब हमने अंजली को फोन लगाया तो उसने कहा कि " मैं अंकित से शादी करना चाहती हूं। रुपए और जेवर मेरे ही पास हैं। अभी परिवार वाले मुझे ढूंढ़ रहे हैं। वे मेरी शादी कहीं और करना चाहते हैं। घर में मेरी शादी की तैयारी भी चल रही है। मैं पूरा पैसा और जेवर जल्द वापस कर दूंगी।' इतना कहकर अंजली ने फोन काट दिया। इसके बाद उसने फोन बंद कर लिया। वहीं अंकित ने भी अपना मोबाइल स्वीच आफ कर दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 January 2023

indore,Third one-day match , India and New Zealand

इंदौर। भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला का तीसरा एवं अंतिम मैच मंगलवार, 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें विमान से इंदौर पहुंच गई हैं। दोनों टीमों के सदस्यों केलिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। तीसरे एक दिवसीय मैच के लिए नगर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। रविवार दोपहर पौने दो बजे दोनों टीमें विमान से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचीं और यहां से विशेष बसों के माध्यम से दोनों टीमों को उनके होटलों तक पहुंचाया गया है। भारतीय टीम को रेडिसन होटल और न्यूजीलैंड की टीम होटल मेरियट में ठहराया गया है। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे थे, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों की बस सीधे होटल में चली गई, जिससे प्रशंसक निराश नजर आए। इसके बाद खिलाड़ियों को देखने के लिए लोग होटलों के बाहर जमा हो गए। होटलों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया।   बताया गया है कि कुछ खिलाड़ी शाम को यहां अभ्यास कर सकते हैं, जबकि टीमों का ऑफिशियल प्रैक्टिस सेशन सोमवार, 23 जनवरी को होगा। प्रैक्टिस के लिए गेल पवेलियन की ओर तीन-तीन प्रैक्टिस विकेट तैयार किए जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दोनों एकदिवसीय मुकाबले जीतकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम श्रृंखला में क्लीन स्वीप पर बचने का प्रयास करेगी। इसीलिए इंदौर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।   मैच को लेकर इंदौर पुलिस की तैयारियां भी जोरों पर हैं। मैच के दौरान दर्शकों को भटकना नहीं पड़े, इसके लिए एक हेल्पडेस्क बनाई जा रही है। मैच को लेकर पुलिस ने नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, रेवेन्यू विभाग, एमपीसीए सहित कई अन्य विभागों के साथ कोऑर्डिनेट कर लिया है। पुलिस अधिकारी स्टेडियम का निरीक्षण भी कर चुके हैं। इस निरीक्षण में देखा जा चुका है कि पार्किंग की व्यवस्था कहां रहेगी और पुलिस की बैरिकेडिंग कहां कहां रहेगी।     इस संबंध में डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि देखने में आया है कि दर्शक को गेट की जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। वे कई बार एंट्री के लिए यहां वहां परेशान होते हैं। दर्शकों को संशय न हो, इसके लिए नई व्यवस्था के तहत पार्किंग में ही नए तरह का प्लान लगाया जाएगा, ताकि लोगों को पहले ही पता चल जाए कि उन्हें कहां से एंट्री लेना है। इसके साथ ही अनाउंसर की भी व्यवस्था की जाएगी।     उन्होंने बताया कि एमपीसीए ने सुरक्षा की दृष्टि से कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया है, इसलिए दर्शक ऐसी चीजें ले जाने से बचें। साथ ही एमपीसीए ने पूरे इलाके में सीसीटीवी का प्रबंध किया है। पुलिस के घुड़सवार पुलिसकर्मी भी यहां सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों सहित अग्निशमन यंत्र भी रहेंगे। सोमवार को पुलिस फोर्स के साथ रिहर्सल की जाएगी। इसके बाद पुलिस की फाइनल फोर्स यहां सुरक्षा व्यवस्था में लग जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 January 2023

इंदौर अस्पताल

सरकार गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए शासकीय अस्पतालों में मुफ्त दवाएं भेज रही है, लेकिन यह दवाएं जरूरतमंदों को न मिलकर निजी अस्पतालों में जा रही हैं। फिर निजी अस्पताल इन्हें बेचकर पैसा बना रहे हैं। इंदौर के नगीन नगर के साहेब कबीर अस्पताल में ऐसा ही मामला सामने आया है।नगीन नगर के साहेब कबीर अस्पताल में ऐसा ही मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग और दवा निरीक्षकों ने जांच की तो अस्पताल के मेडिकल स्टोर (कबीर मेडिकल स्टोर्स) पर शासकीय योजनाओं में मरीजों को मुफ्त दी जाने वाली दवाइयां पाई गईं। इसमें मध्यप्रदेश के शासकीय अस्पतालों से कोविड 19 को लेकर वितरित की जाने वाली औषधियों के साथ ही सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं और हास्पिटल सप्लाई वाली दवाइयों का भंडारण भी पाया गया है।               यह मेडिकल स्टोर अस्पताल परिसर में ही संचालित है। जांच के लिए पहुंचे दवा निरीक्षकों ने मेडिकल स्टोर के संचालक गोपाल सिंह तोमर से शासकीय दवाओं के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उनका कहना था कि कोई लड़का आता है और यह दवाएं दे जाता है। मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाएं भी बिक्री योग्य दवाओं के साथ ही रखी गई थीं। एक्सपायरी दवाओं को रखने के लिए अलग स्थान चिह्नित नहीं किया गया था। सारी दवाएं एक-दूसरे के साथ बेतरतीब तरीके से दुकान में रखी थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 January 2023

indore, Four green corridors ,brain death patient

इंदौर। देश का सबसे स्वच्छतम शहर स्वच्छता के मामले में ही नहीं, अंगदान के क्षेत्र में देश के लिए उदाहरण बन गया है। यहां सोमवार सुबह करीब 11.00 से 11.30 बजे तक एक साथ चार ग्रीन कॉरिडोर बने। रतलाम कोठी निवासी 52 वर्षीय विनीता पत्नी सुनील खजांची के ब्रेनडेथ घोषित होने के बाद उनका लीवर, दोनों किडनियां, फेफड़े और एक हाथ अलग-अलग मरीजों में प्रत्यारोपित करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजे गए।   मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बागानी ने बताया कि विनीता खजांची को गत 13 जनवरी को ब्रेन हेमरेज के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां लगातार उपचार के बाद भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मरीज को पहली बार और फिर रात करीब साढ़े आठ बजे दूसरी बार ब्रेनडेथ घोषित किया गया। इससे पहले जून 2022 में विनीता खजांची के ससुर की मृत्यु के बाद उनकी आंखें, त्वचा और देहदान हुआ था। परिवार अंगदान का महत्व पहले से जानता था, इसलिए उन्हें विनीता के अंगदान के लिए तैयार करने में कोई परेशानी नहीं आई।     उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके अंगों को दूसरे अस्पतालों में भेजने के लिए चार ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। पहला ग्रीन कॉरिडोर बांबे अस्पताल से एयरपोर्ट तक बनाया गया। महिला का हाथ अस्पताल से एयरपोर्ट 17 मिनट में पहुंचा दिया गया। इसके बाद महिला के फेफड़ों को दूसरा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सिर्फ 15 मिनट में एयरपोर्ट भेजा गया। सिर्फ पांच मिनट में तीसरे ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से महिला की एक किडनी सीएचएल अस्पताल में भेजी गई, जबकि दूसरी किडनी बांबे अस्पताल में ही भर्ती मरीज को प्रत्यारोपित की गई है। चौथा ग्रीन कॉरिडोर बांबे अस्पताल से चोइथराम अस्पताल तक बनाया गया। इसके माध्यम से महिला का लीवर भेजा गया। महिला का हाथ मुंबई के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती किशोरी को प्रत्यारोपित किया गया। वहीं, उसके फेफड़े चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती मरीज में प्रत्यारोपित किया जाना है।     महात्मा गांधी मेडिकल कालेज के डीन डा. संजय दीक्षित ने बताया कि यह पहला मौका है, जब हमने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किसी ब्रेनडेथ मरीज का हाथ प्रदेश के बाहर भेजा है। उन्होंने बताया कि परिजन महिला का पैर भी दान करना चाहते थे, लेकिन तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो सका।     भावुक हो गई बेटी, कहा- मां की इच्छा पूरी की   अंगदान के बाद जब ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए तो बांबे अस्पताल में माहौल बहुत गमगीन था। विनीता खजांची के अंगदान करते वक्त परिजन बहुत भावुक हो गए थे। अमेरिका से आई विनीता खजांची की बेटी ने रुंधे गले से कहा कि मेरी मां की इच्छा थी कि उनका अंग किसी न किसी के काम आए। हमें संतोष इस बात का है कि हम उनकी इच्छा पूरी कर सके।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 January 2023

indore, Global Investors Summit ,Chief Minister

इंदौर। इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का गुरुवार शाम को समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ये विदाई की वेला है। विदाई का मतलब परमानेंट विदाई नहीं है। जिसने इन्टेंट्स ऑफ इनवेस्ट दिया, उन्हें मैं छोड़ूंगा नहीं। आपके निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। यहां का रंग ही ऐसा है। मध्यप्रदेश ऊंची उड़ान भरने के लिए टेक ऑफ कर रहा है।   उन्होंने कहा कि हमने आपको प्रेम के बंधन में बांधा है। ऐसा लगा कि इंदौर में पुरी दुनिया उतर आई। इंदौर में सब एक हो गया। मैं तो दुबला पतला आदमी हूं, हाथ मिला-मिलाकर ही हाथ दुखने लगा है, लेकिन ये अद्भूत प्यार रहा। यही भारत के संस्कार भी है। कोई किसी देश का हो, हम सब मिलकर एक है, पूरा विश्व एक परिवार है। ये हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी कहते हैं। ये हमारी परंपरा भी है। उन्होंने कहा कि भारत अद्भूत देश है, हमारे यहां मतभेद होते हैं, लेकिन हम लड़ते नहीं हैं। जिसे जो ठीक लगे, वो रास्ता अपनाता है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर अद्भूत है, इंदौर से एमपी में निवेश का नया दौरा प्रारंभ हो रहा है। अभी तो हम आंकड़े गिन रहे है। जाते जाते भी लोग कह रहे हैं कि एमपी में निवेश करेंगे। निवेश की आइडियल डेस्टिनेशन है मध्यप्रदेश है। हमने 18 साल में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। बीमारू से हम अग्रणी राज्यों में शुमार है। संसाधन से संपन्न है। शांति के टापू है। अध्यात्म में अव्वल है। पर्यटन में बेजोड़ है। हमने अपनी कोर क्षमताओं को ही अपनी शक्ति बनाया।   उन्होंने कहा कि मैं एमपी के सीईओ के रूप में आपको विश्वास दिलाते है कि आपके निवेश की एक पाई भी जाया नहीं जाने देंगे। आपको हर वो सुविधा देंगे कि आप आगे भी निवेश के लिए तैयार रहेंगे। संवाद, सहयोग, नीति के अनुसार सुविधाएं, स्वीकृतियां, सिंगल विंडो, समन्वय ये हमारी रणनीति है। इस पर अमल करते हुए एमपी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि उद्योग के लिए जमीन दी जाएगी, 3 साल तक कोई निरीक्षण, परीक्षण नहीं। आप नियम-कायदों का पालन करते हुए काम शुरू कीजिए।   शिवराज ने मजबूत संकल्प के साथ काम किया : तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हम इंदौर में है, इंदौर एमपी में स्थित है, और एमपी देश का हृदय स्थल है, एमपी में जब इंदौर का नाम आता है तो देवी अहिल्या जी की चर्चा होती है, उनका उज्जवल इतिहास है। इंदौर में इस साल का आगाज शुभ संदेश दे रहा है। यहां एनआरआई सम्मेलन हुआ, प्रधानमंत्री मोदी आए, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आईं, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट हुई, जी-20 के कार्यक्रम भी होने वाले है। शिवराज सरकार और जनता ने इस सभी के लिए भव्य तैयारियां की। इन कार्यक्रमों के लिए इंदौर को याद किया जाएगा।   उन्होंने कहा कि एक समय था जब कुछ कारखाने और कुछ ही उद्योगपति एमपी में काम करते थे। वो भी यहां से जाने की सोचने लगे थे। लेकिन शिवराज सिंह ने जब से काम संभाला। तब से हालात बदलने लगे। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट जैसे आयोजन होने लगे। एक मनुष्य का संकल्प मजबूत हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है। शिवराज सिंह ने राज्य के विकास के लिए मजबूत संकल्प के साथ काम किया।   भारत आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: सिंधिया नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार ग्रोथ कर रहा है। सरकार हर क्षेत्र में उद्योग के अनकुल माहौल तैयार कर रही है। लगातार इनवेस्टमेंट बढ़ रहा है। संयुक्त विकास के संकल्प के साथ पीएम मोदी कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया गया। भारत आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।   उन्होंने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एमपी अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है। कभी मध्यप्रदेश पर बीमारू टैग लगा था। मध्यप्रदेश के शिल्पकार के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अथक प्रयास से एमपी की सूरत बदल दी। शिवराज सिंह के नेतृत्व में एमपी की जीडीपी लगातार बढ़ रही है। सिंधिया ने एमपी को निवेश का प्राइम डेस्टिनेशन बताया।   समिट के अंतिम सत्र में तीन साल में भारत की इकोनॉमी को पांच ट्रिलियन में मप्र के योगदान विषय पर चर्चा की गई। सेशन में राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि 2026-27 तक मप्र की इकोनॉमी 41 लाख करोड़ हो जाएगी। दो दिवसीय समिट में 84 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें 447 इंटरनेशनल बिजनेस डेलीगेट्स, 401 इंटरनेशनल बॉयर्स समेत पांच हजार से ज्यादा डेलीगेट्स आए। जी-20 के सभी देश आए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 January 2023

Indore, IT destination , investment proposals

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में आईटी का अगला डेस्टिनेशन इंदौर होगा। स्वच्छता और कार्य के बेहतर वातावरण को हमने ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। उद्योग और निवेश की सुगम प्रक्रियाएँ, सहयोगी और उत्साहवर्धक व्यवहार तथा बेहतर कनेक्टिविटी एवं पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रदेश को उपयुक्त बनाता है। मुख्यमंत्री चौहान ने यह बातें बुधवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा में कही। मुख्यमंत्री से डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया, गोदरेज इण्डस्ट्री के नादिर गोदरेज, अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, आईटीसी ग्रुप के संजीव पुरी, एक्ससेंचर की रेखा मेनन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के निखिल आर. मेसवानी ने ब्रिलिंयट कन्वेंशन सेंटर में भेंट की। इस मौके पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मनीष सिंह उपस्थित थे। डालमिया भारत समूह प्रदेश में लगाएगा सीमेंट प्लांट   मुख्यमंत्री से चर्चा में डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया ने प्रदेश में सीमेंट प्लांट लगाने तथा स्वस्थ कार्बन साइकल विकसित करने के लिए प्रदेश के वेस्ट लैंड पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने संबंधी प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि निवेश में इस प्रकार के नवाचारों का प्रदेश में स्वागत है। नादिर गोदरेज ने रियल एस्टेट में निवेश की इच्छा जताई मुख्यमंत्री से भेंट में गोदरेज इण्डस्ट्री के नादिर गोदरेज ने प्रदेश में बढ़ रहे शहरीकरण को देखते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश की इच्छा व्यक्त की। इसके साथ ही एग्रो केमिकल उद्योग लगाने की योजना की जानकारी दी। गोदरेज ने कहा कि उनका समूह मालनपुर स्थित इकाई का विस्तार कर रहा है। समूह सीएसआर के अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र में गतिविधियों को बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री ने पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की लगातार बढ़ रही प्रति व्यक्ति आय से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। रिटेल आउटलेट जूडियो की संख्या बढ़ाएगा टाटा समूह मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा में टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा ने कहा कि उनका समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा। समूह प्रदेश में अपने रिटेल आउटलेट जूडियो की संख्या भी बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश से समूह की निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता बताई। एक्ससेंचर ग्रुप की रेखा मेनन ने प्रदेश की आईटी नीति को बताया उपयोगी   मुख्यमंत्री से चर्चा में एक्ससेंचर की रेखा मेनन ने मध्य प्रदेश की आईटी नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति आईटी इंडस्ट्री के लिए बहुत उपयोगी और मित्रवत है। इंदौर में कार्य का उपयुक्त वातावरण है। अत: इंदौर निरंतर आईटी प्रोफेशनल्स का केन्द्र बनता जा रहा है। एक्ससेंचर ने इंदौर में 6 महीने पहले ही कार्य आरभ किया है, जहाँ 1400 लोग कार्य कर रहे हैं। समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 January 2023

indore,Two NRI , Mauritius admitted , Pravasi Sammelan

  इंदौर। देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए मॉरीशस से आए दो एनआरआई की तबियत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। मॉरिशस से आए 71 साल के एनआरआई की रविवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई। वे विजयनगर क्षेत्र के एक होटल में ठहरे थे। कार्डियक अरेस्ट आने के कारण उन्हें अरबिंदो अस्पताल में रविवार रात को भर्ती किया गया। फिलहाल वे वेंटिलर पर हैं। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मोहक भंडारी के मुताबिक मरीज की शुगर 500 तक बढ़ी हुई थी और बीपी भी था। बीमारी के बावजूद वो लंबे समय से दवा नहीं ले रहे थे। वह अभी वेंटिलर पर है और उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल में डॉ. आरके झा (मेडिसिन), डॉ. पंकज गुप्ता (कॉर्डियोलॉजी एचओडी), डॉ. सुजन प्रांजल और डॉ. राहुल जैन (न्यूरोलॉजिस्ट) की टीम उनका इलाज कर रही है।   इसके अलावा सोमवार को भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्य हॉल में सुबह 10.15 बजे मॉरिशस के ही एक अप्रवासी भारतीय की तबीयत बिगड़ गई। अटैक आने पर उन्हें एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वह डायबिटीज के मरीज हैं। उन्हें लाइफ केयर अस्पताल भेजा गया। वहां पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम भी मौजूद है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 January 2023

bhopal, nectar period, Indore,Chief Minister Shri Chouhan

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि देश की स्वतंत्रता की अमृत काल में मानो हमारे इंदौर में अमृत बरस रहा हो। विश्व भर से हमारे अतिथि पधारे हुए हैं। इंदौर भी अपने अतिथियों का अपनी संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप स्वागत और सत्कार कर रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीछे आज संपूर्ण देश खड़ा है। आपने स्वच्छता का आह्वान किया तो देश स्वच्छता के प्रति जागृत हुआ और इंदौर ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। प्रवासी भारतीय दिवस पर पधारे सभी अतिथियों का दोनों बाहें फैलाकर स्वागत करता हूँ। मध्यप्रदेश ने स्वागत में अपने दिल के दरवाजे भी खोले हैं और घर के दरवाजे भी।   मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया, इसमें आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश सहभागिता करेगा। देश को 2026 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाना है। मध्यप्रदेश को $550 बिलियन की इकॉनमी बनाएंगे। इंदौर में अद्भुत उमंग और उत्साह का वातावरण है। इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए कल इंदौर में ग्लोबल गार्डन बनाया है। 66 देशों के प्रवासी भाइयों व बहनों ने इंदौर की जनता के साथ पेड़ लगाने का काम किया है।   उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नए शक्तिशाली, वैभवशाली, गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के एक-एक मंत्र को मध्यप्रदेश ने अक्षरश: साकार करने का प्रयास किया है। आज भारत पूरी दुनिया को शांति और प्रेम का संदेश दे रहा है। हमारा संकल्प है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत आर्थिक शक्ति, ज्ञानशक्ति और आत्मनिर्भर शक्ति बनें तथा लगातार आगे बढ़े।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 January 2023

indore,Overseas Indian, reliable partner, Shivraj Singh Chouhan

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने इंदौर आए अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि इंदौरवासियों ने आपके स्वागत के लिए पूरे शहर को रंगोली और विद्युत साज-सज्जा से जगमगाया है। मध्यप्रदेश देश का दिल है और आप हमारे दिल के टुकड़े हैं। अतिथि देवो भव की भावना के साथ मध्यप्रदेश में आपका स्वागत है। मुख्यमंत्री चौहान रविवार को युवा प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सारी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं। आजादी के अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए प्रवासी भारतीय विश्वसनीय भागीदार हैं। प्रवासी भारतीयों ने अपनी गतिशीलता, कड़ी मेहनत और व्यवहार से पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया है, अलग विलक्षण पहचान दी है, इसीलिए मैं आपका सम्मान करता हूं। मुख्यमंत्री ने युवाओं को नवाचार और तकनीक के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि निश्चित लक्ष्य, कठोर परिश्रम, धैर्य के साथ चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने का साहस रखने से ही सफलता मिलती है। गूगल, मास्टर कार्ड, एबोड, माइक्रोसॉफ्ट जैसी तकनीक प्रधान संस्थाओं का संचालन भारतीय युवाओं के हाथों में है। सुंदर पिचाई, इंदिरा नूई जैसे लोगों ने सफलता का नया इतिहास रचा है। भारतीय युवाओं ने तकनीक और नवाचार के दम पर दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश 19.76 प्रतिशत की विकास दर के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है। हम शीघ्र ही युवा नीति ला रहे हैं। शिक्षा के साथ उद्यमिता के विकास के लिए ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना की जा रही है। केवल इंदौर में ही पंद्रह सौ से अधिक स्टार्टअप आरंभ हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीय युवाओं को अपने नवाचार के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश आमंत्रित करते हुए कहा कि आपका कोई भी ऐसा नवाचार हो, जिसे आप क्रियान्वित करने के इच्छुक हो तो मध्यप्रदेश सरकार आपको हरसंभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 January 2023

इंदौर संभाग में 15 लाख हितग्राहियों को मिलेंगे स्वीकृति पत्र

मुख्यमंत्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा इंदौर संभाग में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को 14 दिसंबर को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की जन्म वर्षगाँठ 17 सितंबर से 31 अक्टूबर की अवधि में संचालित मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इंदौर संभाग के सभी जिलों में 14 दिसंबर को जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चिन्हित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में इंदौर संभाग के बड़वानी ,धार, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, अलीराजपुर और इंदौर जिलों में हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरण कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री  चौहान ने कार्यक्रमों में जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि योजनाओं के लिए पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्रों का वितरण गरीबों की महत्वपूर्ण सेवा है। आगामी माह तक चिन्हित हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया जाए।   उज्जैन में शुरू होगी 5जी सेवाएँ मुख्यमंत्री  चौहान ने उज्जैन में 14 दिसंबर से शुरू हो रही 5 जी सेवाएँ कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी कलेक्टर उज्जैन से प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि रिलायंस समूह द्वारा मध्यप्रदेश में भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन से इसकी शुरुआत की जा रही है। बाद में राज्य के अन्य स्थानों पर सेवा का विस्तार होगा। बेहतर कनेक्टिविटी से उत्कृष्ट संचार सेवाएँ आम लोगों और विभिन्न वर्गों को प्राप्त होंगी, जो विकास के विभिन्न क्षेत्रों में मददगार सिद्ध होंगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 December 2022

#पदयात्राएं #rahulgandhi #praveenkakkar

 : अतीत से आज तक   प्रवीण कक्कड़ भारत में राजनीतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक यात्राओं का लंबा इतिहास है। कभी आमजन से जुड़ने, कभी समाज में चेतना को विकसित करने तो कभी राजनितिक परिवर्तन लाने के लिए यात्राएं निकलती रही हैं। इन दिनों देश में सबसे ज्यादा बातचीत किसी चीज की हो रही है तो वह है राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाने वाली पदयात्रा की। असल में बात किसी व्यक्ति की नहीं है बल्कि बात उस भावना की है जो लोगों को आकर्षित करती है। इतिहास में ऐसे अनेक प्रसंग मिलते हैं जब महान हस्तियों ने जनता से जुड़ने के लिए और अपनी बात रखने के लिए लंबी-लंबी यात्राएं की।  अगर हम त्रेता युग से शुरू करें तो भगवान राम ने भी अयोध्या से रामेश्वरम तक पदयात्रा करने के बाद ही लंका पर चढ़ाई की थी। भगवान चाहते तो अपने भृकुटी विलास से ही किसी भी शत्रु को परास्त कर सकते थे लेकिन जब वह पैदल दूरदराज के इलाकों से निकले और जन सामान्य ने उनके दर्शन किए और उन्होंने जन सामान्य की परिस्थिति का अवलोकन किया तो नर और नारायण एक हो गए। भारत में पुराण काल में ही दूसरी महत्वपूर्ण यात्रा अगस्त मुनि की मानी जाती है। वह पहले ऐसे व्यक्ति माने जाते हैं जिन्होंने विंध्याचल पर्वत को पार किया। उत्तर भारत और दक्षिण भारत को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने में अगस्त्यमुनि का ही महात्म्य हमारे ग्रंथों में बताया गया है। तीसरी महत्वपूर्ण पदयात्रा आदि गुरु शंकराचार्य की है। केरल में जन्मे शंकराचार्य ने पूरे भारत का भ्रमण किया और चारधाम की स्थापना की। उनकी इन्हीं यात्राओं से सनातन धर्म में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। इसी तरह गौतम बुद्ध और गुरु नानक देव जैसी विभूतियों ने उस दौर में यात्राएं करके जनमानस के बीच अपनी आध्यात्मिक चेतना का प्रसार किया। भारत के इतिहास में कुछ राजनीतिक यात्राएं भी हैं जिन्होंने भारत की राजनीति की दशा और दिशा को पूरी तरह बदल कर रख दिया। महात्मा गांधी की दांडी यात्रा ने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी। इस यात्रा में महात्मा गांधी ने। अहमदाबाद से दांडी तक 241 किलोमीटर की यात्रा करके नमक का कानून तोड़ा और भारतीय जनमानस में स्वतंत्रता के प्रति राष्ट्रीय चेतना का संचार किया। विनोबा भावे ने भी भूदान आंदोलन के दौरान लंबी पदयात्रा की। किंतु आजादी के बाद सबसे लंबी पैदल यात्रा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को है। 6 जनवरी 1983 को  तमिलनाडु से निकली चंद्रशेखर की यात्रा 25 जून 1983 को दिल्ली में खत्म हुई। लगभग 170 दिन तक की इस यात्रा में चंद्रशेखर 4000 से अधिक किलोमीटर पैदल चले थे।  चंद्रशेखर की पदयात्रा का उद्देश्य था पीने का पानी, कुपोषण से मुक्ति, हर बच्चे की पढ़ाई, हर इंसान को स्वास्थ्य का अधिकार और सामाजिक सद्भाव। इस पदयात्रा से चंद्रशेखर भारत की राजनीति में एक ताकतवर राजनेता बन कर उभरे। बाद में कुछ समय के लिए देश के प्रधानमंत्री भी बने।  भारतीय राजनीति में दक्षिण पंथ को मजबूती से स्थापित करने वाले लालकृष्ण आडवाणी भी एक नहीं दो-दो बार यात्रा पर निकले। किंतु आडवाणी पैदल नहीं चले। बल्कि अपनी पहली यात्रा में रथ पर सवार होकर 1990 में सोमनाथ से अयोध्या के लिए निकल पड़े। उनकी रथयात्रा को लालू यादव ने बिहार में रोक दिया। इसके बाद वर्ष 2011 में आडवाणी की जनचेतना रथ यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ 38 दिन तक चली और 23 राज्यों व चार केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरी। इससे पहले वर्ष 2003 में वाईएसआर रेड्डी ने पदयात्रा की थी। 2013 में चंद्रबाबू नायडू भी पदयात्रा पर निकले थे। 2017 में दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में नर्मदा परिक्रमा यात्रा निकाली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 7 सितंबर 2022 से पदयात्रा कर रहे हैं। कन्याकुमारी से प्रारंभ उनकी पदयात्रा का आधे से अधिक मार्ग तय हो चुका है। भारत जोड़ो यात्रा के नाम से विख्यात यह 150 दिन की पदयात्रा कश्मीर में पूरी होगी। राहुल गांधी कहते हैं कि यह गैर राजनीतिक यात्रा है। जनता के दुख दर्द को समझने की यात्रा है। बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी जैसी समस्याओं पर जनचेतना जागृत करने की यात्रा है। राहुल गांधी की यात्रा में बिना बुलाए बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना इस बात का प्रतीक है कि इस यात्रा से जनता में राजनीतिक चेतना का विस्तार हो रहा है। साथ ही इतना अवश्य है कि अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आमजन से मिलकर देश की जनता के बीच अपनी छाप छोड़ी है। राजनीति हस्तियों की यात्राएं जनता से सीधा संवाद करने का अवसर प्रदान करती हैं। और राजनीतिक मुद्दों पर जनजागृति का काम भी करती हैं। निश्चित रूप से जनता के बीच जाने का फायदा तो होता ही है। विश्व के इतिहास में जिन-जिन राजनेताओं ने राजनीतिक यात्राएं की हैं उन्हें एक नई पहचान मिली है जनता से उनकी कनेक्टिविटी भी स्थापित हुई है। यात्राएं देश को जानने, समस्याओं को समझने, जनता से रूबरू होने का सबसे सुगम और सरल माध्यम हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 December 2022

 ब्रांडिंग का उम्दा अवसर बने प्रवासी भारतीय दिवस और जीआईएस

प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले अतिथियों का स्वागत हम पलक-पावड़े बिछा कर करेंगे। दोनों आयोजन मध्यप्रदेश और इंदौर की ब्रांडिंग के उम्दा अवसर बनेंगे। हम परिवार-भाव से सभी का स्वागत और अभिनन्दन करेंगे। मुख्यमंत्री  चौहान आज इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस और जीआईएस के आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। आयुक्त नगर निगम  प्रतिभा पाल ने की गई व्यवस्थाओं और योजना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समूचे आयोजन में इंदौर के नागरिकों की सक्रिय सहभागिता और जन-प्रतिनिधियों के समन्वय से हम इसे एक अविस्मरणीय आयोजन बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर मध्यप्रदेश की विशेषताओं को प्रमुखता से उजागर किया जाये। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष  सुमित्रा महाजन ने स्मारिका के प्रकाशन का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि "एक जिला-एक उत्पाद" में चयनित उत्पादों का गिफ़्ट पैक भी अतिथियों को दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की प्रमुख विशेषताओं माँ नर्मदा और यहाँ की पुरातन विरासत का प्रदर्शन भी किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर के आस-पास के पर्यटन-स्थलों के पहुँच मार्ग की भी जानकारी ली और उन्हें समय रहते पूरी तरह दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होम-स्टे के लिए प्रस्तावित घरों को प्रशासन की टीम जाकर देख ले और भली भाँति तस्दीक कर ले कि वे अतिथियों के लिए उपयुक्त हों। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 November 2022

अपनी संस्कृति परम्परा जीवन-मूल्य और आतिथ्य सत्कार से इंदौर दुनिया का दिल जीतेगा

  इंदौर बना दुनिया के सपनों का शहर - मुख्यमंत्री चौहान इंदौर में अगले जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियाँ जारी है। इन्हीं तैयारियों के संबंध में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के प्रबुद्ध नागरिकों, व्यापारिक, औद्योगिक, धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से दोनों आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिये संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक गौरवशाली आयोजन है और इसमें आप सब सक्रिय रूप से सहभागी बने। मुख्यमंत्री ] चौहान ने इंदौर में होने वाले आयोजनों की चर्चा करते हुए कहा कि यहाँ चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 की बैठकें और खेलों इंडिया जैसे आयोजन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर को मेहमाननवाजी का बेहतर अवसर मिला है। इस दुर्लभ अवसर से चूके नहीं, व्यवस्थाओं और स्वागत-सत्कार से अतिथियों के दिलों में ऐसी यादगार छाप छोड़ें, जिसे यहाँ आने वाले लोग कभी नहीं भूल पायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इंदौर दुनिया का दिल जीतेगा। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि इंदौर अब सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सपनों का शहर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी इण्डोनेशिया में देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि विश्व में देश का नाम बढ़ाने वाले अतिथि इंदौर में आ रहे हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम उनके स्वागत-सत्कार में कोई कमी नहीं रखें। मेहमान जो हमारा होता है, वह जान से प्यारा होता है। अतिथि देवो भव:, हमारी परम्परा है। इस परम्परा के अनुरूप आयोजन को अविस्मरणीय बनाये। मुख्यमंत्री  चौहान ने इंदौरवासियों से इन आयोजन में सक्रिय भागीदार बन कर दुनिया को इंदौर की संस्कृति, जीवन-मूल्य और परम्परा का बेहतर उदाहरण दिखायें। उन्होंने कहा कि प्रशासन, आयोजन से जुड़े विभिन्न संगठन, संस्थाएँ हर सप्ताह अपने-अपने स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करें। उन्होंने आग्रह किया कि अतिथियों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव भी करायें। मुख्यमंत्री ने अतिथियों को घरों में ठहराने की पहल का स्वागत किया और कहा कि यह एक अभिनव पहल है। इस पहल से इंदौर दुनिया के सामने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करेगा। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। साथ ही आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिये सुझाव भी दिये। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 November 2022

युवाओं के लिये रोजगार सबसे बड़ी जरूरत : मुख्यमंत्री चौहान

पहली बार सरकारी और निजी क्षेत्र में हो रही हैं व्यापक स्तर पर भर्तियाँ एक लाख पदों पर नियुक्तियों के कार्य की हुई समीक्षा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवाओं को रोजगार आज की सबसे बड़ी जरूरत है। रोजगार सरकारी क्षेत्र में हो या निजी क्षेत्र में, योग्यतानुसार कार्य मिल जाए, यह बहुत आवश्यक है। सेवाओं में आने से युवाओं में स्वाभाविक रूप से उत्साह का संचार होता है। पर्याप्त अमले से संस्थानों और विभागों की कार्य-प्रणाली भी सहज और आसान होती है।  मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में विभिन्न सरकारी विभागों में एक लाख पदों को भरने संबंधी समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रति माह रोजगार दिवस के फलस्वरूप बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है। औद्योगिक संस्थानों में स्थानीय युवाओं की सेवाएँ लेने को महत्व दिया जा रहा है। राज्य सरकार सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने दृढ़ संकल्पित है। इसी संकल्प की पूर्ति के लिए अभियान संचालित कर शासकीय विभागों में रिक्त पद भरे जा रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  यशोधरा राजे सिंधिया, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  उषा ठाकुर, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री  ओ.पी. सखलेचा और पशुपालन मंत्री  प्रेम सिंह पटेल, मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन  विनोद कुमार ने प्रेजेंटेशन दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शासकीय विभागों में अकेले गृह विभाग में ही 6 हजार आरक्षक पदों पर नियुक्ति देने की पहल हुई है। प्रयास यह है कि किसी एक दिन सभी को समारोह पूर्वक नियुक्ति-पत्र प्रदान किए जाएँ। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विभागों के पदों को भरने की कार्रवाई के साथ ही राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों में भी पदों की पूर्ति के लिए कार्यवाही की जा रही है। उपस्थित मंत्रीगण ने रोजगार और स्व-रोजगार क्षेत्र में हो रहे कार्य को महत्वपूर्ण बताया।   अगस्त 2023 तक भर लिए जायेंगे 1 लाख 12 हजार पद   जानकारी दी गई कि 15 अगस्त से प्रारंभ हुए रिक्त पदों की पूर्ति के अभियान की कार्यवाही निरंतर 12 माह तक चलेगी। प्रदेश में 01 लाख 12 हजार 724 सरकारी रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। नवंबर माह में तेजी से कार्य हुआ है। लगभग 60 हजार पदों को भरने के लिए आवश्यक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। सभी विभाग इस कार्य में सक्रिय हैं। प्रथम श्रेणी के 1,271, द्वितीय श्रेणी के 20 हजार 728, तृतीय श्रेणी के 82 हजार 879 और चतुर्थ श्रेणी के 9091 पद रिक्त हैं। इन पदों की पूर्ति के लिए वित्त विभाग से अनुमति के बाद आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गत 15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक 36 हजार 235 पद विज्ञापित किए गए हैं। नवम्बर माह में 3 हजार 926 पद विज्ञापित किए गए हैं। इस माह के अंत तक करीब 19 हजार पद विज्ञापित होंगे। आठ विभागों में 1595 नियुक्तियाँ गत तीन माह में कर दी गई हैं। बीती तिमाही में जनजातीय कार्य विभाग में 722 और स्वास्थ्य विभाग में 852 नियुक्तियाँ की गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार 196 और जनजातीय कार्य विभाग में 15 हजार 618 पद विज्ञापित हुए हैं। सभी विभाग में लगातार नियुक्तियाँ हो रही हैं।   स्व-रोजगार प्रयासों पर भी हुई चर्चा   प्रदेश में स्व-रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की भी बैठक में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रतिमाह तीन लाख लोगों को रोजगार अवसरों से जोड़ने के प्रयासों में सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिमाह रोजगार दिवस का आयोजन हो रहा है। साथ ही नवीन निवेश के आने की रफ्तार भी बढ़ी है। यह पहली बार हुआ है कि मध्यप्रदेश में शासकीय और निजी क्षेत्र में इतने अधिक पद भरे जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कई बड़े उद्योग आ रहे हैं। उद्योगों की स्थापना के लिए निवेशक भी निरंतर आ रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 November 2022

शासकीय स्कूलों को प्रायवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा:मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री ने शासकीय स्कूलों को स्मार्ट बनाने सामग्री की वितरित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय स्कूलों स्मार्ट बनाने के लिए इंदौर में विधायक निधि का अभिनव उपयोग किया गया है। इससे शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार आएगा और बच्चों को तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए सीएम राईज स्कूल योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए दी गई सामग्री का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए। बच्चों में योग्यता और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आगे बढ़ने के लिए सिर्फ उन्हें सुविधाएँ एवं अवसर उपलब्ध कराने की जरूरत है। राज्य शासन द्वारा सभी बच्चों को समान रूप से सुविधाएँ एवं अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री  चौहान ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पढ़ो-लिखो, खेलो और आगे बढ़ो। मुख्यमंत्री चौहान ने आज इंदौर के 13 उच्चतर माध्यमिक और 9 माध्यमिक स्कूलों को कम्प्यूटर, प्रिंटर, एलसीडी प्रोजेक्टर आदि वितरित किये। यह सामग्री विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा विधायक निधि से उपलब्ध कराई गई है। विधायक निधि से स्कूलों में फर्नीचर भी दिये गये हैं। इससे शासकीय स्कूलों के 28 हजार से अधिक विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री  चौहान द्वारा विधायक आकाश विजयवर्गीय की पहल पर जन-सहयोग से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-तीन की 60 आँगनवाड़ियों में बच्चों को खेलने के लिए टेम्पोलिन जम्पर भी वितरित किए गए। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधायक निधि से शासकीय स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जा रहा है। विधानसभा इंदौर-तीन के 56 स्कूलों को स्मार्ट बनाने तथा तकनीकी शिक्षा के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। आँगनवाड़ियों को टेम्पोलिन जम्पर भी दिए गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 November 2022

मुख्यमंत्री चौहान की उपस्थिति में 10 संस्थाओं के साथ हुआ एमओयू

मुख्यमंत्री चौहान ने इन्दौर में स्टार्टअप्स के लिए 15 दिवस में कार्यालय संचालन के दिए निर्देश युवा आगे बढ़े, प्रदेश सरकार हर संभव सहयोग हेतु प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में इन्दौर में एमएसएमई एवं स्टार्ट अप्स को सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए विभिन्न सेक्टर की 10 संस्थाओं से समझौता एमओयू हुए। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री  चौहान थे। एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के ग्रामीण युवा भी स्टार्टअप के क्षेत्र आगे आ रहे हैं। प्रदेश सरकार इन युवा को हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दृढ इच्छाशक्ति और प्रतिबद्वता के साथ युवाओं को स्टॉर्टअप के क्षेत्र में स्थापित करने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने आईडीए अध्यक्ष से स्टार्टअप को बल देने के लिए 15 दिवस के भीतर इन्दौर में सर्वसुविधायुक्त कार्यालय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने टैलेंट का प्रकटीकरण करें। स्टॉर्टअप को पूंजी से लेकर प्रशिक्षण और मेन पावर की उपलब्धता के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने युवा स्टार्टअप्स की समस्याओं का समाधान एक फोन और ईमेल पर करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।   इन संस्थाओं के साथ हुए एमओयू ओपन नेटवर्क फ़ॉर डिजिटल कॉमर्स ओएनडीसी, द ग्लोबल इंडस इंटरप्राइजेस, सिडबी स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, फिट्ट फेडरेशन फ़ॉर इनोवेशन और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, एसोचैम, सीआईआई, पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, एम-1 एक्सचेंज, युवर स्टोरी के साथ एमओयू हुआ। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि प्रदेश के युवा सशक्त उद्यमी बनाने तथा प्रदेश में कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। रोजगार दिवस एवं विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के व्यापक अवसरों की सुलभता के लिए आगामी 4 माह में प्रदेश के 42 जिलों में 100 से ज्यादा क्लस्टर बनाए जाएंगे। प्रदेश सरकार युवा स्टॉटअप्स को बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज से सहयोग के प्रयास कर रही है। रोजगार दिवस के माध्यम से अभी तक प्रदेश में 14 लाख 73 हजार हितग्राहियों को स्व-रोजगार योजनाओं में ऋण प्रदान किये गए हैं।   मंत्री सखलेचा ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश में बने अनुकूल वातावरण का लाभ उठाते हुए एक बेहतर इकोसिस्टम निर्मित किया जाना है। इसी तारतम्य में एमएसएमई तथा स्टार्टअप को सक्षम बनाने के लिए आज देश की अग्रणी संस्थाओं के साथ एमओयू निष्पादन का यह कार्यक्रम किया गया है। प्रथम सत्र में ओएनडीसी नेटवर्क पर संबंधित बाजार सहयोगियों, स्टार्टअप एवं एमएसएमई को शामिल करने एवं उसका लाभ की जानकारी देने के लिये कार्यशाला में परिचर्चा हुई। कार्यशाला में उद्यमियों की जिज्ञासाओं का विशेषज्ञों ने समाधन किया। स्वागत उदबोधन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के सचिव श्री पी. नरहरि ने दिया।   एमओयू से एमएसएमई तथा स्टार्टअप हेतु अवसर बनेंगे आज हुए एमओयू से प्रदेश की एमएसएमई तथा स्टार्टअप को अनेक लाभ और सहयोग प्राप्त होंगे। मुख्य रूप से अकादमिक संस्थाओं एवं इनक्यूबेशन सेंटर के लिए क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण के हैंड होल्डिंग कार्यक्रम, विभिन्न सरकारी योजनाओं में वित्त पोषण के लिए आवेदन प्रक्रिया का मार्गदर्शन, विभाग के साथ इनोवेशन लैब/हब जैसी नई पहल स्थापित करने के लिए सहायता दी। स्टार्टअप्स को मार्केट लिंकेज और बिजनेस डेवलपमेंट के अवसर, टेक्नोलॉजी और कम्युनिटी डेवलपमेंट में सहायता, नीतिगत परामर्श में सहयोग, क्लस्टर विकास में सहयोग, स्टार्टअप के विशिष्ट आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न बैंकिंग समाधान, स्टार्टअप्स को विकास और विजिबिलिटी के लिए स्मार्ट बॉय प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध करने में, ट्रेड्स प्लेटफार्म और अन्य आपूर्ति श्रंखला (सप्लाय चेन), वित्त समाधानों के बारे में जागरूकता, लघु उद्योगों और स्टार्टअप को विलंबित भुगतान से राहत का माध्यम, राज्य के स्टार्टअप्स की सफलता की कहानियों का प्रकाशन, यूएई में निवेश के अवसरों, व्यापार और वाणिज्य की प्रासंगिक जानकारी, बाजार तक पहुँच और स्टार्टअप्स को फंडिंग के लिए पिचिंग की सुविधा आदि लाभ और सहयोग मिलेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 November 2022

इंदौर को प्रदेश का टूरिज्म हब बनाया जायेगा : मुख्यमंत्री चौहान

  आकाशमार्ग का भी इस्तेमाल किया जाएगा आवागमन के लिए 1 लाख 13 हजार पदों की भर्तियाँ शीघ्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर को प्रदेश का टूरिज्म हब बनाया जाएगा। इंदौर के एक तरफ उज्जैन में श्री महाकाल लोक बन चुका है, दूसरी और ओंकारेश्वर में अद्वैत संस्थान का निर्माण किया जाएगा। इंदौर क्षेत्र से लगा मांडू और महेश्वर भी है। इन सब को मिला कर इंदौर में एक अच्छा टूरिज्म हब विकसित किया जा सकता है। साथ ही इंदौर में सड़कों के बोझ को कम करने के लिए आकाश मार्ग का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंगलवार को इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 47 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत वाले क्रांतिसूर्य जननायक टंटया मामा भील चौराहा (भंवरकुआ) के फ्लाय ओव्हर और 41 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत के खजराना स्थित चौराहे पर बनने वाले फ्लाय ओव्हर का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख 13 हजार शासकीय पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इसमें पीएससी के पद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में होगी। अंग्रेजी के बोझ को भविष्य में बाधा नहीं बनने दिया जाएगा। इसके लिये हिन्दी में पाठ्यक्रम भी प्रारंभ कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राऊ में जल संसाधन के तालाब को नगर परिषद राऊ को दिया जाएगा। गांधीनगर और फूटी कोठी में फ्लाय ओव्हर और इंदौर में एमआर-3 भी बनाया जायेगा। इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि इंदौर का आज विश्व में नाम है तो इसके पीछे मुख़्यमंत्री चौहान की कल्पना और उनकी दूरदृष्टि से ही सम्भव हो पाया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 November 2022

अपनी संस्कृति, परम्परा, जीवन-मूल्य और आतिथ्य सत्कार से इंदौर दुनिया का दिल जीतेगा

इंदौर बना दुनिया के सपनों का शहर - मुख्यमंत्री चौहान इंदौर में अगले जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियाँ जारी है। इन्हीं तैयारियों के संबंध में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के प्रबुद्ध नागरिकों, व्यापारिक, औद्योगिक, धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से दोनों आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिये संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक गौरवशाली आयोजन है और इसमें आप सब सक्रिय रूप से सहभागी बने। मुख्यमंत्री  चौहान ने इंदौर में होने वाले आयोजनों की चर्चा करते हुए कहा कि यहाँ चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 की बैठकें और खेलों इंडिया जैसे आयोजन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर को मेहमाननवाजी का बेहतर अवसर मिला है। इस दुर्लभ अवसर से चूके नहीं, व्यवस्थाओं और स्वागत-सत्कार से अतिथियों के दिलों में ऐसी यादगार छाप छोड़ें, जिसे यहाँ आने वाले लोग कभी नहीं भूल पायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इंदौर दुनिया का दिल जीतेगा। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि इंदौर अब सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सपनों का शहर है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने भी इण्डोनेशिया में देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि विश्व में देश का नाम बढ़ाने वाले अतिथि इंदौर में आ रहे हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम उनके स्वागत-सत्कार में कोई कमी नहीं रखें। मेहमान जो हमारा होता है, वह जान से प्यारा होता है। अतिथि देवो भव:, हमारी परम्परा है। इस परम्परा के अनुरूप आयोजन को अविस्मरणीय बनाये। मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौरवासियों से इन आयोजन में सक्रिय भागीदार बन कर दुनिया को इंदौर की संस्कृति, जीवन-मूल्य और परम्परा का बेहतर उदाहरण दिखायें। उन्होंने कहा कि प्रशासन, आयोजन से जुड़े विभिन्न संगठन, संस्थाएँ हर सप्ताह अपने-अपने स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करें। उन्होंने आग्रह किया कि अतिथियों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव भी करायें। मुख्यमंत्री ने अतिथियों को घरों में ठहराने की पहल का स्वागत किया और कहा कि यह एक अभिनव पहल है। इस पहल से इंदौर दुनिया के सामने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करेगा। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। साथ ही आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिये सुझाव भी दिये। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री  उषा ठाकुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री  ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद  शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 November 2022

भारतवंशियों ने कहा, सफल बनाएंगे सम्मेलन

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर आने के लिए उत्साहित हैं अनेक देशों के प्रवासी भारतीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। विदेश मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से इंदौर में हो रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न देशों के प्रवासी भारतीयों, फ्रेंडस ऑफ एमपी के सदस्यों और उद्योग व्यापार से जुड़े भारतीय मित्रों के सहयोग की जरूरत है। मुख्यमंत्री चौहान ने फ्रेंडस ऑफ एमपी के सदस्यों को प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। अनेक देशों में रह रहे भारतवंशियों ने मुख्यमंत्री चौहान से वीडियो कॉफ्रेंस से चर्चा करते हुए कहा कि वे सम्मेलन को सफल बनाने में पूरा सहयोग देंगे। मध्यप्रदेश सरकार सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न राष्ट्रों से द्विपक्षीय सहयोग पर भी वार्ता करेगी। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्यअतिथि गोयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली होंगे। यह सम्मेलन आठ से दस जनवरी तक इंदौर में होने जा रहा है। इसके बाद ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट भी होगी। राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर आने के लिए स्वीकृति दे चुके हैं। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन में अनेक बिजनेस लीडर आएंगे। नोबल पुरस्कार से पुरस्कृत व्यक्तित्व, प्रख्यात डॉक्टर, लेखक सहित विभिन्न हस्तियाँ भी आएंगी। मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सम्मेलन में मालवा की विशिष्ट कला-संस्कृति का प्रदर्शन होगा। साथ ही चुनिंदा रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट भी दिखाए जाएंगे। आमंत्रित प्रतिनिधि उज्जैन में लोकार्पित श्री महाकाल लोक के दर्शन भी करेंगे।मुख्यमंत्री चौहान ने आज वीसी बैठक द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन के संबंध में विभिन्न देशों में फ्रेंड्स ऑफ एमपी के चैप्टर्स लीडर्स और सक्रिय सदस्यों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान विभिन्न राष्ट्रों से चैप्टर्स लीडर्स ने अधिक से अधिक सदस्यों के साथ इंदौर आने के प्रति जिज्ञासा प्रकट की। मुख्यमंत्री चौहान ने यूएसए, यूके, यूएई सहित विभिन्न देशों से जुड़े हुए फ्रेंडस ऑफ एमपी के सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे इस संवाद से अभिभूत महसूस कर रहे हैं। आप लोगों का जो प्रेम इस देश और मध्यप्रदेश की माटी के लिए है, वो अद्भुत है। आपकी देश के प्रति भक्ति और सेवा की भावना की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। जब-जब देश या मध्यप्रदेश को आपकी जरूरत हुई है आप दोनों बाहें फैला कर मदद के लिए आगे आए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीय मित्रों ने कोविड के कठिन समय में ऑक्सीजन, फूड, दवा भेजने के लिए भी पूरा सहयोग दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अपना मध्यप्रदेश अद्भुत है। यह वन संपदा, खनिज संपदा, जन संपदा, जल संपदा, वन संपदा से परिपूर्ण है। मध्यप्रदेश पहले से टाइगर स्टेट रहा है, इसके बाद लेपर्ड स्टेट बना और अब चीता स्टेट भी है। देश में आज मध्यप्रदेश का अलग स्थान है। मध्यप्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। इंदौर लगातार 6वीं बार स्वच्छता में नंबर वन है। स्वच्छता में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है। प्रवासी भारतीय दिवस पर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, हमारी देश की गौरव राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू हम सबको मार्गदर्शन देंगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन के संबंध में फ्रेंडसऑफ एमपी के सदस्यों के सुझावों पर अमल किया जाएगा। मध्यप्रदेश के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है। जनवरी माह में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन के बाद वहीं 11-12 जनवरी 2023 को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट इंदौर में होना है, जिसमें आए प्रतिनिधि अन्य निवेशकों के साथ भेंट और बैठक कर सकेंगे। इस तरह सुविधानुसार अनेक प्रतिनिधि 5 दिन का प्रवास कर दोनों कार्यक्रमों को यादगार बनाने की भूमिका निभाएंगे। राज्य सरकार का प्रयास है कि आमंत्रित प्रतिनिधियों को अनुकूल एयर कनेक्टविटी उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही एनआरआई निवेशकों को जमीन आवंटन जैसी सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन के विभिन्न आयामों के बारे में संपूर्ण जानकारी सोशल मीडिया एवं वेबसाइट पर निरंतर दी जाएगी। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीय विभाग ने गत 13 अक्टूबर को प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन की वेबसाइट लॉन्च की है। यह सिंगल विंडो की तरह है। इसमें रजिस्ट्रेशन, आवास, पर्यटन स्थल आदि की जानकारी होगी। इस वेबसाइट के माध्यम से अब तक 36 ग्रुप और उसमें शामिल 720 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस वेबसाइट पर प्रारंभ किए गए स्टार्टअप और एक्सपोर्टर्स की जानकारी भी दी जाएगी।   किसने क्या कहा लंदन के डिप्टी मेयर  राजेश अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश उनकी जन्म भूमि है। बीस वर्ष में यह अवसर आया है जब मध्यप्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन हो रहा है, इसे सभी मिल कर सफल बनाएंगे। जितेंद्र वैद्य, आबुधाबी ने बताया कि वे आबुधाबी में 25 सालों से निवास कर रहे हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर में होना गौरव की बात है। पिछली बार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में इंदौर आने का काफी अच्छा अनुभव है। परमीत माकोड़े बोस्टन ने कहा कि यह महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगा। कर्म भूमि से जन्म-भूमि की यात्रा होगी। इंदौर स्वच्छतम शहर है। इंदौर के स्टेडियम में प्रधानमंत्री जी का विशेष पोट्रेट चित्र तैयार कर भेंट करने की योजना है।  जितेंद्र मुछाल न्यूयार्क ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा फरवरी 2015 में न्यूयार्क में जो पौधा रोपा था वह आज वृक्ष बन गया है। इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह का वातावरण है। श्री महाकाल लोक देखने की भी सभी में जिज्ञासा है। पर्यटन और उद्योग क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य के लिए अनेक निवशक तैयार होंगे। डॉ. शिरीष जौहरी, सिंगापुर ने कहा कि वे महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर से पढ़े हुए हैं। इस लगाव की वजह से वे सम्मेलन की तारीखों की बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे हैं। रवि कुमार तिवारी टोरंटो ने कहा कि इंडो-केनेडा चेम्बर्स ऑफ कामर्स का गठन किया गया है। कनाडा से करीब 100 प्रतिनिधियों के आने का अनुमान है। रक्षित मेहता स्विटजरलैंड अलंकार मालवीय जोहान्सबर्ग और लीना वैद्य आबुधाबी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 November 2022

नवंबर में लगभग 40 हजार शासकीय नौकरियों के विज्ञापन आएंगे

  सालभर में एक लाख लोगों को शासकीय नौकरी मिल जाएगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज रोजगार दिवस है। महीने में 1 दिन रोजगार का कार्यक्रम भाजपा की सरकार करती है। रोजगार के लिए हम सभी प्रयत्न कर रहे हैं। नवंबर में लगभग 40 हजार शासकीय नौकरियों के विज्ञापन निकले जा रहे हैं। सालभर में एक लाख लोगों को शासकीय नौकरी मिल जाएगी। केवल सरकारी नौकरी में सभी को रोजगार नहीं मिल सकता। इसके लिए हमने तय किया कि स्वरोजगार की जितनी भी योजनाएं हैं, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत हर महीने नौजवानों को स्वरोजगार उपलब्ध कराएं। शिवराज पीथमपुर पहुंचे हैं।  जहाँ उन्होंने जिला उत्पाद को लेकर जोर दिया।  आज पीथमपुर में रोजगार दिवस  कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। लगभग 3 लाख लोगों को स्वरोजगार की योजनाओं के लिए लोन मिलेगा और कई अलग-अलग तरह की सब्सिडी का लाभ हम देंगे। मध्यप्रदेश में आ रहे निवेश के कारण कारखानों में रोजगार मिल रहा है। मैं अभी उज्जैन जाने वाला हूं। वहां व्यवस्था करूंगा कि बजट होटल कैसे बनें और सामान्य परिवारों के निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के श्रद्धालु भी श्री महाकाल महाराज का श्री महाकाल लोक देख पाएं। श्री महाकाल लोक के कारण उज्जैन में आर्थिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा, इन चारों का समुच्चय है मनुष्य। चारों का सुख चाहिए इसलिए धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की व्यवस्था बनाई गई। विविध कामनाओं के लिए अर्थ चाहिए। इसलिए भारतीय संस्कृति में कहा गया है कि अर्थ के बिना दुनिया नहीं चलती।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 November 2022

2519 करोड़ 12 लाख रूपये लागत के 69 सीएम राइज स्कूल का होगा भूमि-पूजन

  इंदौर में 29 अक्टूबर को होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन्दौर में 29 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 2519 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत के 69 सीएम राइज स्कूल का भूमि-पूजन करेंगे। यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। सीएम राइज स्कूलों में स्मार्ट माध्यम से शिक्षा दी जाएगी और आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लॉस, पुस्तकालय की सुविधा के साथ कला, संगीत, खेल-कूद और व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी इन स्कूलों में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। राज्य शासन ने स्कूली शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने के लिए सीएम राइज स्कूल शुरू करने का क्रांतिकारी निर्णय लिया है। ये स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को और भी बेहतर बनाने के लिए खोले जा रहे हैं। सीएम राइज स्कूल में के.जी. से लेकर कक्षा 12वीं तक शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश में 2 चरण में 9 हजार 95 सीएम राइज स्कूल खोले जायेंगे। प्रथम चरण में वर्ष 2021-24 में प्रत्येक जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर 360 स्कूल खोले जायेंगे। दूसरे चरण में वर्ष 2024 से 2031 तक प्रत्येक 10 से 15 किलोमीटर में एक सीएम राइज स्कूल शुरू होगा और 8 हजार 735 स्कूल खोले जायेंगे। सीएम राइज स्कूल का लक्ष्य छात्रों के सीखने के स्तर में उल्लेखनीय प्रगति लाना रहेगा।   सीएम राइज स्कूल की प्रमुख विशेषताएँ सीएम राइज स्कूल की 10 प्रमुख विशेषता निर्धारित की गई हैं। इन स्कूलों में विश्व-स्तरीय अधो-संरचना, परिवहन सुविधा, नर्सरी एवं पूर्व प्राथमिक कक्षाएँ, स्मार्ट क्लॉस एवं डिजिटल लर्निंग, शत-प्रतिशत स्टॉफ एवं सहायक स्टॉफ, स्टॉफ की क्षमता वृद्धि, सुसज्जित प्रयोगशालाएँ, वाचनालय, पाठ्येत्तर सुविधाएँ, 21वीं सदी की आवश्यकता के अनुरूप कौशल कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा और पालकों की सहभागिता रहेगी।   सीएम राइज स्कूल का विजन, मिशन और मूल्य   सीएम राइज स्कूल का उद्देश्य ऐसे स्कूल समुदाय का निर्माण करना है, जो सभी विद्यार्थियों में कठिनाइयों से निपटने की क्षमता और उनके संपूर्ण विकास को बढ़ावा देगा। उन्हें समाज में योगदान देने और संवैधानिक मूल्यों को बरकरार रखने के लिए सशक्त बनायेगा। इन स्कूलों की स्थापना में राज्य सरकार का मिशन, विकास में सहायक, समावेशी और आनंदमय स्कूल समुदाय का निर्माण करना है। कौशल तथा एकीकृत समग्र शिक्षा को प्रोत्साहित करके विद्यार्थियों को जिज्ञासु एवं रचनात्मक कार्यों में सक्षम और आत्म-निर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है। सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा से उनके द्वारा चुने गए पथ पर आगे बढ़ने, अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने में समर्थ बनाने और परिपूर्ण जीवन जीने के लिए अवसर एवं सहायता मिलेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 October 2022

इंदौर महापौर ने कोषालय में किया पूजन

  निगम कर्मचारियों को सिटी बस में सफर करने पर किराए में 50 फीसद छूट    नगर निगम के कर्मचारियों को महापौर ने दीपावली पर सिटी बस में सफर का तोहफा दिया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को निगम कर्मचारियों को सिटी बस में सफर करने पर किराए में 50 फीसद छूट देने की घोषणा की।दीपावली के उपलक्ष में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर नगर निगम के कोषालय में भूजन किया गया। इस दौरान निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी मौजूद थी। इस दौरान अन्‍य प्रतिष्ठित व्‍यक्‍त‍ियों के साथ पार्षदगण और निगम कर्मचारी व अध‍िकारी भी मौजूद थे। कर्मचारी को सफर करने के दौरान टिकट काउंटर पर अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। गौरतलब है कि नगर निगम इंदौर में वर्तमान में कुल 12 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों में 7 हजार सफाईकर्मी है। ऐसे में निगम के ये सभी कर्मचारी सिटी बसों में सफर करने के दौरान किराए में छूट पा सकेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 October 2022

इंदौर में भांग की गोलियों की फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा

भांग की गोलियों में  नशीले पदार्थ मिलाने की आशंका  इंदौर में भांग की गोलियों की फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा पड़ा है।  नशीले पदार्थ मिलाने की आशंका के बीच यह छापेमार कार्रवाई की गई।  सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में जिला प्रशासन ने भांग से आयुर्वेदिक औषधि मुनक्का बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है। सागर इंटरप्राइजेस नाम के इस कारखाने में मुनक्का की गोलियों में कुछ और नशीले पदार्थ मिलाने की आशंका है। कारखाने में भारी गंदगी के बीच निर्माण किया जा रहा है। अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ की अगुआई में प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम पहुंची है। कारखाने पर पहुंचने के बाद अपर कलेक्टर ने आयुष विभाग के अधिकारियों को भी जांच के लिए बुलाया है। टीम ने पूरा माल जप्त कर लिया है और गोदाम को सील कर दिया है। जिला प्रशासन ने भांग से मुनक्का बनाने वाली 16 इकाइयों की जांच की थी। इस दौरान भांग की खरीदी और उपयोग को लेकर अनियमितताएं पाए जाने पर आबकारी विभाग और आयुष विभाग ने कई इकाइयों के भांग के कोटे और औषधि निर्माण के लाइसेंस निरस्त कर दिए थे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। आपको बताते चलें सीएम शिवराज ने पूरे प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।  इसी के तहत अवैध नशा कारोबार पर कार्रवाई की जा रही है।  इससे पहले हुक्का लाउंज पर भी कार्रवाई की गई थी। a

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 October 2022

कैलाश विजयवर्गीय का अफ़सरशाही पर जोरदार प्रहार

मध्यप्रदेश  में अफ़सरशाही के बुरे दिन    बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने अफसरों पर निशाना साधते हुए कहा है की अफ़सरशाही के मध्य प्रदेश में बुरे दिन चल रहें हैं। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक आयोजन में अफसरों पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा की इंदौर को नंबर वन बनाने में इंदौर की जनता का हाथ है न की अधिकारियों का ज़्यादा अफसरों की तारीफ मत करो.अगर अधिकारीयों में इतना दम होता तो यहाँ के कलेक्टर उज्जैन गए थे उसे नंबर वन बना पाए क्या ? इंदौर नंबर वन बना है तो इंदौर की जनता के कारण और उनका सम्मान कीजिए। कैलाश विजयवर्गीय के बयान से साफ़ है की उन्होंने अफसरशाही पर निशाना साधा है।  जनता को अनदेखी कर वाहवाही लूटने वाली इस राजशाही पर यह जोरदार प्रहार है। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 October 2022

स्वस्थ शैली से तय होगी उन्नत जीवन की राह

(प्रवीण कक्कड़) मनुष्य के विकास में उसकी जीवनशैली का बहुत बड़ा योगदान होता है। यह जीवनशैली उसके व्यक्तित्व को दर्शाती है जिसका स्वस्थ होना बहुत आवश्यक है। इसमें उसकी दिनचर्या से लेकर उसका खान-पान, सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक सब आता है। यदि, मनुष्य की जीवनशैली स्वस्थ होगी तो वह अपने कार्य पर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित कर पाएगा लेकिन, यदि उसकी जीवनशैली सही नही हुई तो वह अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर केन्द्रित नहीं कर पाएगा। स्वस्थ दिनचर्या से ही स्वस्थ शरीर और स्वस्थ शरीर से स्वस्थ जीवन का निर्माण होता है। इसलिए, मनुष्य को अपनी जीवनशैली पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है। स्वस्थ जीवन शैली एक अच्छे जीवन की नींव है। हालांकि इस जीवनशैली को हासिल करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती लेकिन कई लोग व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं, दृढ़ संकल्प की कमी और व्यक्तिगत मुद्दों जैसे कई कारणों से इसका पालन नहीं कर पाते हैं। आजकल एक स्वस्थ जीवन शैली का पालन करने के लिए बहुत दृढ़ संकल्प लेना पड़ता है। पूरे दिन के दौरान इतने सारे कार्यों को एक साथ पूरा करते हुए हमारा स्वास्थ्य का संतुलन अक्सर बिगाड़ जाता है। स्वस्थ जीवन शैली का पालन करने और उसे किस तरीके से हासिल किया जा सकता है यह समझना महत्वपूर्ण है। स्वस्थ जीवन शैली का अर्थ है स्वस्थ आहार खाने जैसी अच्छी आदतों का पालन करना, नियमित व्यायाम करना और रात में पर्याप्त नींद लेने के लिए समय निकालना। विभिन्न बीमारियों को दूर रखने और पूरी तरह से निरोगी जीवन जीने के लिए स्वस्थ जीवन शैली का पालन करना आवश्यक है। हमारे ऋषि-मुनि कह गए हैं, 'पहला सुख निरोगी काया, दूसरा सुख जेब में हो माया।' यदि काया अर्थात शरीर रोगी है तो आप धन कैसे कमाएंगे। यदि पहले से ही अपार धन है तो वह किसी काम का नहीं। धन से कोई रोग नहीं मिटता है। शरीर स्वस्थ और सेहतमंद है तभी तो आप जीवन का आनंद ले सकेंगे। घूमना-फिरना, हँसी-मजाक, पूजा-प्रार्थना, मनोरंजन आदि सभी कार्य अच्छी सेहत वाला व्यक्ति ही कर सकता है। अत: इसे समझना जरूरी है। यदि आप स्वस्थ हैं तो ही आपका जीवन है, अस्वस्थ काया में जीवन नहीं होता। व्यक्ति 4 कारणों से अस्वस्थ होता है: पहला मौसम-वातावरण से, दूसरा खाने-पीने से, तीसरा चिंता-क्रोध से और चौथा अनिद्रा से। मौसम और वातावरण आपके वश में नहीं, लेकिन घर और वस्त्र हों ऐसे कि वे आपको बचा लें। घर को आप वस्तु अनुसार बनाएं। हवा और सूर्य का प्रकाश भीतर किस दिशा से आना चाहिए, यह तय होना चाहिए ताकि वह आपके शरीर पर सकारात्मक प्रभाव डाले। हमें स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए कई चीजों से बचना भी बहुत जरूरी है। इनमें उस तरह की प्रथाएं और आदतें शामिल हैं जो हमारे लिए और हमारे आसपास के लोगों, यानी समाज के लिए भी हानिकारक हैं। इस तरह की प्रथाओं और आदतों में जुआ, धूम्रपान, शराब पीना, ड्रग्स या कोई अन्य चीजें शामिल हैं जो एक लत में बदल सकती हैं। ये आदतें न केवल आपके लिए बल्कि आपके आस-पास के सभी लोगों के लिए हानिकारक हैं, क्योंकि व्यसन अस्वास्थ्यकर दृष्टिकोण और व्यवहार का कारण बनता है। अन्य अस्वास्थ्यकर प्रथाओं में भोजन छोड़ना और जंक फूड खाना शामिल है। स्वस्थ जीवन शैली के लाभ कई गुना हैं एक स्वस्थ जीवन जीने से आप लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं, जिसका अर्थ है कि आपको अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलता है। रोजाना व्यायाम करने से आपको एंडोर्फिन रिलीज करने में मदद मिलेगी और आपको खुशी महसूस करने में मदद मिलेगी। नियमित व्यायाम से आपकी त्वचा और बालों के स्वास्थ्य में भी सुधार होता है. साथ ही आपकी उपस्थिति भी बेहतर होती है। स्वस्थ जीवन शैली भी मुख्य रूप से आपके जीवन के लिए खतरनाक बीमारियों जैसे कैंसर, मधुमेह, आदि के जोखिम को कम करती है और हृदय गति रुकने की आपकी संवेदनशीलता को भी कम करती है। बॉक्स इन उपायों के साथ जीवनशैली स्वस्थ बनी रहेगी  सुबह जल्दी उठना।  ध्यान/मेडिटेशन करना।  स्वस्थ जीवन शैली दिनचर्या में जरुरी है नियमित व्यायाम।  अपने तनाव के स्तर को कम करना।  सुबह का नाश्ता नियमित और अनिवार्य करना।  स्वस्थ जीवन शैली अपनानी है तो हर दिन पर्याप्त नींद जरूर लेना।  स्वस्थ और संतुलित आहार लेना।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 September 2022

मामा शिवराज ने बच्चों से साझा की आज़ादी की कुछ जानी-अंजानी कहानियाँ

मुख्यमंत्री ने इंदौर में किया सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर के अभय प्रशाल में "तेरा वैभव अमर रहे माँ" कार्यक्रम में अलग ही अन्दाज़ में नज़र आए। मुख्यमंत्री  चौहान ने सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर चेप्टर का शुभारंभ कर शालेय छात्र-छात्राओं के साथ खुला संवाद कर कुछ जानी-अंजानी आजादी की कहानियाँ बच्चों को सुनाई। मुख्यमंत्री  चौहान के साथ बच्चों की केमिस्ट्री यादगार बन गई। अपने बीस मिनट के बच्चों से वार्तालाप के दौरान मुख्यमंत्री देश-भक्ति के रंगों में सभी को भिगोया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी बच्चों को पर्यावरण की रक्षा, सबका सम्मान और विश्व-कल्याण का संकल्प भी दिलाया।   मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वासुधैव कुटुंबकम सदैव ही भारत का ध्येय रहा है। हमारे देश ने इस भाव को अपने अंदर समाहित किया - "सब सुखी रहें, सब निरोगी रहें और सब का कल्याण हो।" उन्होंने कहा कि 5 हजार साल से पुराने हमारे देश का ज्ञात इतिहास रहा है। जब तथाकथित विकसित देशों में सभ्यता का सूर्य उदय भी नहीं हुआ था, तब भारत में वेदों की ऋचाएँ गढ़ ली गई थी। उन्होंने कहा कि देश-भक्ति के भाव के साथ देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।   मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि जब परतंत्रता की बेड़ियों ने भारत को जकड़ा तब हमारे क्रांतिकारियों ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह एवं उधम सिंह द्वारा देश के लिए किए गए बलिदान और स्वतंत्रता की लड़ाई का वृतांत सुनाया। मुख्यमंत्री  चौहान ने विद्यार्थियों को क्रांतिकारियों द्वारा आजादी के संकल्प के लिए दिए गए बलिदान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव इन्हीं क्रांतिकारियों के स्मरण में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित विद्यार्थियों का आहवान किया कि आज हमें देश के लिए जीना है और देश-भक्ति के भाव के साथ अपने देश एवं प्रदेश के विकास और प्रगति में योगदान देना है। उन्होंने कहा कि कर्मठ और ईमानदार नागरिक ही देश एवं प्रदेश का निर्माण करते हैं। आज की युवा पीढ़ी को ऐसा ही नागरिक बन कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना है। मुख्यमंत्री चौहान ने विद्यार्थियों को अपने माता-पिता, गुरू और बहन-बेटियों का सम्मान और इज्जत करने का भाव अपने अंदर विकसित करने का संकल्प लेने की बात कही।   हर विद्यार्थी अपने जन्म-दिन पर एक पौधा लगाने का लें संकल्प   मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि विश्व के सभी जीव-जंतुओं में एक ही चेतना है। हमें सिर्फ मनुष्य ही नहीं बल्कि प्रकृति और यहाँ रहने वाले पशु-पक्षियों की भी रक्षा करनी है। उनके प्रति प्रेम का भाव उत्पन्न करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे रोज पौधे रोप कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। उन्होंने छात्रों को संकल्प दिलाया कि वे सभी अपने जन्म-दिन पर एक पौधा अवश्य लगाएँ और प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि विश्व-कल्याण के लिए जिए, पर्यावरण का संरक्षण करें और अगर जरूरत पड़े तो देश के लिए अपना सर्वस्व भी न्यौछावर कर दें।   75 महापुरूष पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन   मुख्यमंत्री चौहान ने संस्थान द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाशित 75 महापुरूष की जीवन गाथा पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान 75 स्कूली बच्चे क्रांतिकारी और महापुरूषों की वेशभूषा में मंच पर आये। मुख्यमंत्री सहित सभी नागरिकों ने इन बच्चों का अभिवादन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 September 2022

"मध्यप्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहाँ बेरोजगारी की दर सबसे कम"

 आत्म-निर्भर प्रदेश के निर्माण में महायज्ञ सिद्ध होगा रोजगार दिवस कार्यक्रम    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि "मध्यप्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहाँ बेरोजगारी की दर सबसे कम है। हमारे प्रयास है कि धीरे-धीरे प्रदेश को बेरोजगारी मुक्त बनाया जाए। किसी भी युवा को मध्यप्रदेश की धरती पर निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं, यहाँ शिक्षा भी मिलेगी और रोजगार भी। शासन का संकल्प है कि हर माह विभिन्न कार्यक्रमों से लगभग ढाई लाख लोगों को आजीविका से जोड़ा जाए।" मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर के अमरदास हॉल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व-रोजगार योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत एवं वितरित किये। साथ ही 75 हजार से अधिक हितग्राहियों को स्व-रोजगार के लिये 466 करोड़ रूपये की सहायता उपलब्‍ध कराई गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों को लाभ के प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में 2 करोड़ 84 लाख की लागत के मध्य भारत के पहले टॉय क्लस्टर का वर्चुअल शिलान्यास और उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिये ई-लर्निंग मॉड्यूल का शुभारंभ भी किया।   23 लाख हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में दिया लाभ   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विश्व पटल पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में मध्यप्रदेश सरकार भी अपने युवाओं को स्व-रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रही है। प्रदेश में पहला रोजगार दिवस 12 जनवरी 2022 को 5 लाख से अधिक प्रदेशवासियों को अलग-अलग योजनाओं में रोजगार प्रदान किया गया। इसी क्रम में 31 मार्च तक लगभग 13 लाख हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर 7 हजार करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत किये गये। एक अप्रैल से 22 अगस्त 2022 तक लगभग 9 लाख 52 हजार लोगों को 6 हजार करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि पथ विक्रेताओं से लेकर स्टार्टअप इंडस्ट्री तक हम प्रदेश के हर उस व्यक्ति के साथ खड़े हैं, जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में रोजगार दिवस न केवल एक मील का पत्थर है बल्कि महायज्ञ है।    टॉय क्लस्टर से मिलेगा 2 हजार से अधिक लोगों को रोजगार   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 42 क्लस्टर स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से आज 2 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से बने टॉय क्लस्टर का शुभारंभ इंदौर में किया गया। मध्य भारत के इस पहले टॉय क्लस्टर में 20 लघु इकाइयाँ स्थापित होंगी तथा 2 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। क्लस्टर के प्रथम चरण में 80 करोड़ रूपये का निवेश संभावित है। इसी तरह विभिन्न क्लस्टरों से प्रदेश में न केवल निवेश बढ़ेगा बल्कि कई गुना अधिक तेजी से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।   एक साल में एक लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल्द ही भोपाल में 3 सितंबर को विशाल कार्यक्रम में लगभग 16 हजार शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में भी भर्ती नियमित रूप से की जा रही है। राज्य शासन का लक्ष्य है कि एक साल में लगभग एक लाख सरकारी नौकरी प्रदेशवासियों को दी जाए।   स्व-सहायता समूह की महिलाओं का टर्नओवर 20 हजार करोड़ रुपए   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की स्व-सहायता समूह की महिलाएँ चमत्कार कर रही हैं। वे न केवल ग्रामीण क्षेत्र में बल्कि शहरी क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वर्तमान में समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे व्यवसाय का टर्नओवर 20 हजार करोड़ रूपए है। समूह द्वारा किए जा रहे उत्पादों के निर्माण के लिए हर माह बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका केवल 2 प्रतिशत ब्याज समूह को देना होता है। शेष ब्याज राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। समूह की महिलाओं द्वारा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पोषण आहार की फैक्ट्रियाँ भी संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शासन का लक्ष्य है कि समूह की हर महिला अपने घरेलू कामकाज के साथ न्यूनतम 10 हजार रूपये प्रतिमाह अतिरिक्त आमदनी कमा सके।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे प्रतिमाह बैंकर्स के साथ बैठक कर लोन स्वीकृति के संबंध में चर्चा करते हैं। उन्होंने सभी बैंकर्स को उनके द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और उनसे आग्रह किया कि किसी भी पात्र हितग्राही को लोन स्वीकृति में परेशानी न आए।   प्रदेशवासी रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनेंगे   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम का लक्ष्य है कि लाभांवित हितग्राहियों से दूसरों में आत्म-विश्वास भरा जा सके, कोई भी निराश न रहे। प्रदेश के हर व्यक्ति को स्व-रोजगार एवं रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे। प्रदेशवासी रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनेंगे।    प्रदेश को बनायेंगे एक्सपोर्ट हब   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विभिन्न औद्योगिक इकाइयाँ, आईटी इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, क्लस्टर सेटअप, स्टार्टअप आदि से प्रदेश में न केवल निवेश बढ़ रहा है बल्कि रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कार्यरत औद्योगिक इकाइयों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। इसी दिशा में कार्य करते हुए हम जल्द ही प्रदेश को एक्सपोर्ट हब बनाएंगे।   उन्होंने बताया कि रोजगार की दृष्टि से इंदौर में आगामी वर्ष में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम- प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों से प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के नये अवसर और प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने के लिये चौतरफा प्रयास होंगे।   उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों से संवाद   मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के चार जिलों अनूपपुर, शाजापुर, बड़वानी एवं मण्डला के उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद भी किया। संवाद के दौरान हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें कम से कम समय में लोन स्वीकृत किया गया और लोन लेने में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आयी।    क्लस्टर्स से प्रदान किये जायेंगे चार लाख से अधिक रोजगार के अवसर - मंत्री सखलेचा   सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि मध्यप्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है, जिसने रोजगार दिवस जैसी अभिनव पहल शुरू की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 42 क्लस्टर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनसे अगले 3 वर्ष में 4 लाख से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में हुए पूँजी निवेश और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन ने एमएसएमई क्षेत्र को संबल प्रदान किया है। प्रदेश अब उद्योग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही हम बेरोजगार मुक्त प्रदेश का निर्माण करने में सफल होंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 August 2022

hanumaan bhakt kamalnaath , kamalnaath hain hanumaan bhakt #kammalnaath #hanumaan #madhypradesh

  हे महावीर बजरंग बली! आप विशेष पराक्रम वाले हैं। आप खराब बुद्धि को दूर करते हैं, और अच्छी बुद्धि वालों के साथी, सहायक हैं। कमलनाथ को पूरा विश्वास हैं की श्री हनुमान कमलनाथ के पूर्ण सहायक हैं और हो भी क्यों ना  पूर्व मुख्यमत्री कमलनाथ की जब बात होती हैं तो उनकी छवि उभर कर आती हैं एक माझे हुए राजनेता की और एक सफल उद्योगपति की | लेकिन ये बात बहुत काम लोग ही जानते हैं की कमलनाथ बहुत धार्मिक हैं और हनुमान जी के भक्त भी हैं |  कमलनाथ जब सत्ता में आये थे और मध्यप्रदेश के मख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने श्रीलंका में सीता माता का मंदिर बनाए जाने का बीड़ा उठाया था | कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा में भी विशालकाय हनुमान जी की  स्थापना करवाई हैं | कमलनाथ प्रभु राम और हनुमान जी में अपार श्रद्धा रखते हैं बिना किसी दिखावे के वो हनुमान जी की का नाम लेकर अपने सारे काम करते हैं | कमलनाथ की आस्था महाकाल बाबा में भी देखने को कई बार मिली हैं उनको बड़ी ही तन्मयता के साथ महाकाल मंदिर मे पूजा करते देखा गया हैं | ये बात पूर्व मुख्यमंत्री पर सटीक बैठती हैं अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का काल भी उसका क्या बिगड़े जो भक्त को महाकाल का   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 August 2022

जिला जेल में महिला कैदी के पास मोबाइल मिला

  हाइप्रोफाइल ठग पायल से मोबाइल जब्त हुआ था    इंदौर की जिला जेल की हाइप्रोफाइल कैदी पायल सैमुअल से मोबाइल मिला है। जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया है। महिला वार्ड की चार नंबर बैरक में बंद हाइप्रोफाइल ठग पायल से 21 अगस्त को मोबाइल जब्त हुआ था। जेल अधीक्षक अजमेरसिंह ठाकुर ने मोबाइल सहित पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस के मुताबिक मोबाइल के नंबर निकाल लिए है। उसकी काल डिटेल निकाली जा रही है। कैदी वाट्सएप पर भी चेटिंग कर रही थी। साइबर सेल की मदद से उसका डेटा भी निकाला जा रहा है।पुलिस मोबाइल की काल डिटेल निकाल कर उन लोगों की जानकारी जुटा रही है जो पायल के संपर्क में थे। पायल क्यों और किस-किस से बात करती थी इसकी रिपोर्ट तैयार हो रही है।संयोगितागंज पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जेल प्रशासन ने प्रारंभिक रुप से महिला कैदियों की मदद करने वाली प्रहरी रुबिना को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस  बैरक से मोबाइल मिला उसमें करीब 14 महिलाएं बंद है। उसी में करोड़ों की ठगी की आरोपित उर्वशी भदौरिया भी शामिल है। उर्वशी के माध्यम से ही फोन आने की जानकारी मिली है। बताया जाता है कि उर्वशी के भाई शुभम ने करीब डेढ महीने पूर्व जेल में फोन पहुंचाया था। हालांकि उर्वशी और पायल बयान बदल रही है। दोनों एक दूसरे पर ही आरोप मढ़ रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 August 2022

इंदौर में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फहराया झंडा

  कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल , करेंगे सम्मानित    इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।  इंदौर जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र प्रातः 8:45 बजे रुस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (आरएपीटीसी) परेड मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे। वे प्रातः 9 बजे परेड मैदान पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किये जा रहे मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. मिश्र 10.45 बजे शासकीय महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहिल्या आश्रम-2 बाणगंगा में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात वे प्रातः 11.15 बजे कैट व्यापारी संस्था द्वारा मुसाखेड़ी चौराहे पर आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे।समारोह में विभिन्न विभागों के दल परेड में हिस्सा ले रहे हैं इसमें ट्रॉफिक, बीएसएफ, आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वीं बटालियन, होम गार्ड, जिला पुलिस बल के महिला और पुरुष बल, एनसीसी, स्काउट, रेडक्रॉस दल प्रमुख रूप से रहेंगे। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी श्री गजेन्द्र सिंह निगवाल करेंगे। समारोह में बैंड भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। समारोह में वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 August 2022

भारत के नक़्शे की बनी मानव शृंखला

  कुल 8335 लोगों ने हिस्सा लिया   इंदौर में आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौके पर शहर में  ज्वाला महिला समिति द्वारा आठ हजार से अधिक लोगों ने एक साथ सफ़ेद कपड़ों और तिरंगे के रंगों वाली टोपियां पहनकर मानव श्रृंखला बनाई। मानव शृंखला भारत के नक्शे की तरह  तैयार की गई। इसमें कुल 8335 लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर  सभी लोगों ने एक साथ भारत का राष्ट्रगान गाया। भौगोलिक आकृति में मानव श्रृंखला बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। डॉ. दिव्या ने बताया कार्यक्रम में आर्मी के नौजवान और ऑफिसर भी शामिल हुए थे। आयोजन में झंडा संहिता के बारे में जानकारी दीगई । शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने और शहर में हरियाली को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम के दौरान बीजों से भरे गुब्बारे हवा में भी छोड़े गए। आपको बता दें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।  जिसके तहत हर घर में 13 से 17 अगस्त तक तिरंगा लहराया जा रहा है।  देश प्रेम की भावनाओं को जोर सोर से बताया जा रहा है। अभियान  बनाने के लिए सभी देश वासी जी जान से लगे हुए हैं।     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2022

praveen kakkar

“दोस्‍ती” प्रवीण कक्कड़ “कहि रहीम संपति सगे, बनत बहुत बहु रीति। बिपति-कसौटी जे कसे, सोई सांचे मीत।” सुविख्यात कवि रहीमदास द्वारा रचित यह दोहा हम सब ने अपने किताबों में पढ़ा है। इस दोहे के माध्यम से कवि हम से कहता है, जब व्यक्ति के पास संपत्ति होती है तब उसके अनेक सगे-संबंधी तथा मित्र बनते हैं, उसके समीप आते हैं, पर विपत्ती के समय में जो आपका साथ दे, वहीं सच्चा मित्र है। आमतौर पर हम उसे दोस्‍त मानते हैं जो हमारे साथ पढ़ता है, काम करता है, खेलता है या मौज मस्‍ती करता है लेकिन इसके वास्‍तविक मायने काफी गहरे हैं। वास्‍तव में दोस्‍ती संसार की सबसे कीमती दौलत है अगर यह समय, साथ और समर्पण के सूत्र से बंधी हो। आज फ्रेंडशिप डे है। अन्तरराष्ट्रीय मित्रता दिवस या फ्रेंडशिप डे प्रत्येक वर्ष अगस्त के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। सर्वप्रथम मित्रता दिवस 1958 को आयोजित किया गया था। वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे दोस्ती मनाने के लिए एक खास दिन है। यह दिन अमेरिकी देशों में बहुत लोकप्रिय उत्सव हो गया था जबसे पहली बार 1958 में पराग्वे में इसे 'अन्तरराष्ट्रीय मैत्री दिवस' के रूप में मनाया गया था। आरम्भ में ग्रीटिंग कार्ड उद्योग द्वारा इसे काफी प्रमोट किया गया, बाद में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा और इंटरनेट के प्रसार के साथ साथ इसका प्रचलन विशेष रूप से भारत, बांग्लादेश और मलेशिया में फैल गया। इंटरनेट और सेल फोन जैसे डिजिटल संचार के साधनों ने इस परम्परा को को लोकप्रिय बनाने में बहुत सहायता की। फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट करना भले ही आज मॉडर्न ट्रेंड हो, लेकिन दोस्‍ती की यह परंपरा प्राचीन है। राम-सु्ग्रीव व कृष्‍ण-सुदामा से लेकर अकबर-बीरबल तक कई ऐसे उदाहरण हैं, जिनकी दोस्‍ती की आज भी चर्चा होती है। भारत के इतिहास व अनुश्रुतियों में इस तरह के कई उदाहरण दर्ज हैं। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे खून के रिश्ते की जरूरत नहीं होती। व्यक्ति को प्रत्येक रिश्ता अपने जन्म से ही प्राप्त होता है, अन्य शब्दों में कहें तो ईश्वर पहले से बना के देता है, पर दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसका चुनाव व्यक्ति स्वयं करता है। सच्ची मित्रता रंग-रूप नहीं देखता, जात-पात नहीं देखता, ऊँच-नीच, अमीरी-गरीबी तथा इसी प्रकार के किसी भी भेद-भाव का खंडन करती है। आमतौर पर यह समझा जाता है, मित्रता हम-उम्र के मध्य होती है पर यह गलत है मित्रता किसी भी उर्म में और किसी के साथ भी हो सकती है। जरा सोच कर देखिए बिना दोस्तों की जिंदगी कितनी बोरिंग सी लगती है. हम किसके साथ अपने दिल की बात शेयर करते और बातों-बातों में किसकी टांग खींचते हैं। हंसी-मजाक, रूठना- मनाना बस यही है दोस्ती। व्यक्ति के जन्म के बाद से वह अपनों के मध्य रहता है, खेलता है, उनसें सीखता है पर हर बात व्यक्ति हर किसी से साझा नहीं कर सकता। व्यक्ति का सच्चा मित्र ही उसके प्रत्येक राज़ को जानता है। पुस्तक ज्ञान की कुंजी है तो एक सच्चा मित्र पूरा पुस्तकालय, जो हमें समय-समय पर जीवन की कठिनाईयों से लड़ने में सहायता प्रदान करता है। व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण में दोस्तों की मुख्य भूमिका होती है। ऐसा कहा जाता है की व्यक्ति स्वयं जैसा होता है वह अपने जीवन में दोस्त भी वैसा ही चुनता है और व्यक्ति से कुछ गलत होता है तो समाज उसके दोस्तों को भी समान रूप से उस गलती का भागीदार समझते हैं। क्योकि दोस्तों का फर्ज होता है कि अगर दोस्त से गलती हो तो उसे सही राह दिखाएं और सदमार्ग पर लाने का प्रयास करें। जीवन के हर मोड़ में एक नया दोस्त बनता है। लेकिन गहरा संबंध कुछ ही दोस्तों के साथ हो पाता है हर जगह नहीं मुलाकात में एक नए दोस्त के रुप में कोई न कोई व्यक्ति आपके सामने जरूर आता है। लेकिन हर किसी के साथ गहरी दोस्ती नहीं हो पाती है। दोस्ती में कई बार झगड़े भी होते हैं। लेकिन बिना किसी घमंड के एक दूसरे से माफी मांग ली जाती है। क्योंकि यह रिश्ता निस्वार्थ रिश्ता है। आखिर में इतना कहूँगा कि अच्छे दोस्त बनाओ, कभी भी अपने दोस्तों का दिल मत दुखाओ और उन्हें कभी धोखा नहीं दो । चाहे दुःख हो या सुख हमेशा एक दूसरे का साथ दो और एक दूसरे की हमेशा सहायता करो। यही दोस्ती का असली रूप और असली मजा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 August 2022

अपना दल (एस) को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा

   यूपी से एमपी तक जश्न का माहौल   उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिलने पर यूपी के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी पार्टी सदस्यों के बीच जश्न का माहौल है। यूपी में पार्टी को राज्यस्तरीय दर्जा मिलने की ख़ुशी में, इंदौर स्थिति पार्टी कार्यालय में मिठाई वितरित की गई। विधानसभा चुनाव 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर पार्टी को यह दर्जा दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में पत्र जारी होने के बाद शुक्रवार से ही पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। इधर प्रदेश अध्यक्ष अमृतलाल पटेल के नेतृत्व व रणनीतिकार अतुल मलिकराम के मार्गदर्शन में, मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल (एस) ने कमर कस ली है। पार्टी विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए, जमीनी स्तर पर तैयारी कर रही है।     इस मौके पर पार्टी महासचिव रोहित चंदेल, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष इक़बाल पटेल, कार्यालय सहायक मुस्कान सिंह, दीपिका यादव व अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोहित चंदेल ने कहा, "हम यूपी में पार्टी की उपलब्धि से बेहद खुश हैं और मध्य प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं।"      गौरतलब है कि अपना दल (एस) मध्य प्रदेश के अंदर अपनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है। पार्टी ने विस चुनाव से पूर्व 1 करोड़ 10 लाख से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन सदस्यता अभियान जून माह से ही शुरू है। वहीँ सूत्रों की मानें तो आगामी चुनावों में मध्य प्रदेश के अंदर आप दल (एस) तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने की तैयारियों में जुटी है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 August 2022

कावड़ियों के साथ  मारपीट का मामला

होटल कर्मचारियों ने की मारपीट   इंदौर से कावड़ यात्रा निकाल रहे कावड़ियों को पीटने का मामला सामने आया है। शनिवार को भी इंदौर के पास सिमरोल थाना क्षेत्र में एक होटल के कर्मचारियों ने कावड़ियों से मारपीट की।सावन माह में कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। कावड़िये ओंकारेश्वर और अन्य स्थानों से नर्मदा का जल लेकर उज्जैन में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने जा रहे हैं।   कई जगह श्रद्धालुओं से मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही है।  इस दौरान आठ लोगों के घायल होने की सूचना है। इस दौरान इंदौर के एक होटल में कावड़ियों के साथ होटल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी।  घटना सिमरोल थाना क्षेत्र में हुई है। इन कावड़ियों से बलवाड़ा के समीप स्थित होटल बलराज के कर्मचारियों ने मारपीट की है। इस मारपीट में आठ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर मानपुर, खुड़ैल और किशनगंज से पुलिस बल पहुंचा है। स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है।  पुलिस बल मौजूद है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 August 2022

मादक पदार्थों क तस्करी का मामला

  260 KG गांजा की खेप के साथ युवक गिरफ्तार    इंदौर नार्कोटिक्स कंटोल ब्यूरो  ने  260 किलोग्राम गांजा की खेप लेकर जा रहे तस्कर को पकड़ा।  एनसीबी अधिकारी के अनुसार गांजे की यह खेप उज्जैन से होकर ओडिशा जा रही थी। मिनी ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। तस्कर उज्जैन से यह गांजा ट्रांसफार्मर में छुपाकर ला रहे थे। एनसीबी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मिनी ट्रक में गांजे की खेप जा रही है। जिसके बाद ट्रक की जांच की गई तो इसमें ट्रांसफार्मर में 260.350 किलोग्राम गांजा मिला। जब्त गांजे को भूरे रंग के टेप में लपेटा गया था। ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह गांजा राजस्थान के कोटा से ओडिशा जा रहा था। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  आपको बता दें प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।  पुलिस लगातार इन पर कार्रवाई कर रही है।    इंदौर में हो रही बिजली गुल  वहीं इंदौर में बिजली की समस्या की ख़बरें आई हैं। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर दक्षिण शहर संभाग में बिजली लगातार गुल हो रही है। सोमवार देर रात यूनिवर्सिटी जोन के अंतर्गत बड़े हिस्से में रातभर बिजली गुल रही। इसके चलते खंडवा रोड क्षेत्र से लगी कालोनियां प्रभावित हुई। देर रात करीब साढ़े बारह बजे गुल हुई बिजली आपूर्ति सुबह पांच बजे बाद बहाल हो सकी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 July 2022

प्रदेश में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण

  कलेक्टर अविनाश लवानिया संक्रमित  मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है।  प्रदेश में कोरोना  के 216 नए मरीज मिले हैं।  स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी 7592 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में इतने मरीज मिलने की पुष्‍टि हुई है। संक्रमण दर 2.84 फीसदी रही। विगत एक मार्च के बाद पहली बार रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हुआ है। प्रदेश में इन दिनों कोरोना के जितने भी मरीज मिल रहे हैं उनमें से 50% से ज्यादा सिर्फ इंदौर और भोपाल के होते हैं। इंदौर में तो संक्रमण दर 20% के करीब पहुंच रही है। 216 मरीजों में से 90 मरीज इंदौर और 47 भोपाल में मिले हैं। भोपाल के कलेक्‍टर अविनाश लवानिया भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्‍होंने स्‍वयं इस बात की पुष्‍टि करते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है। कलेक्‍टर लवानिया ने कहा कि स्वास्थ्य गड़बड़ लग रहा था। हेल्थ चेकअप के साथ कोरोना जांच करवाई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। प्रदेश में 178 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे। नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1283 हो गई है। नए रोगियों में 155 को दोनों और दो को कोरोनारोधी टीका की सिर्फ एक डोज लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय मरीजों में से 31 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश के 52 जिलों में से मंगलवार को सिर्फ 44 जिलों में ही कोरोना की जांच की गई। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 July 2022

निकाय चुनाव के परिणाम घोषित

  7 बीजेपी , 3 कांग्रेस , 1 आप पार्टी  निकाय चुनाव में पहले चरण के परिणाम घोषित हुए। इंदौर नगर निगम चुनाव इस बार बेहद रोचक रहे। भाजपा ने युवा चेहरे पर दांव लगाते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दिलवाकर पुष्यमित्र भार्गव को अपना महापौर उम्मीदवार बनाया था। पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए भार्गव ने अच्छे अंतर से जीत दर्ज की है। इस चुनाव में पुष्यमित्र भार्गव का नारा था 'आपका मित्र...पुष्यमित्र।" शहर का 'मित्र" होने वाले इस पंच को उन्हें अब महापैार बनकर वास्तविक जीवन में प्रदर्शित भी करना होगा। इंदौर जैसे बड़े और सदैव चैतन्य रहने वाले शहर का मित्र बनना, इतना आसान काम नहीं है। अब इस नारे को अमलीजामा पहनाना ही भार्गव की सबसे बड़ी चुनौती होगी। शहर के साथ ही उन्हें अपनों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी मित्र बनकर रहना होगा। युवा महापौर भार्गव के सामने चुनौतियां भी कम नहीं होगी। भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी मालती राय ने विभा पटेल को हरा दिया। मालती राय मेयर मैडम होगी।  देर ररत आये नतीजे में मालती राय की जीत हुई। उज्जैन में मतगणना के दौरान महापौर पद के लिए भाजपा के मुकेश टटवाल और कांग्रेस के महेश परमार के बीच कांटे का मुकाबला रहा। आखिर में भाजपा के मुकेश टटवाल ने 736 वोट से जीत दर्ज की। कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार महेश परमार की मांग पर रिकाउंटिंग हुई। हालांकि बाद में इसकी अधिकृत घोषणा भी कर दी गई। सिंगरौली  पार्टी का प्रदेश में खाता खुल गया है।  आप पार्टी की रानी अग्रवाल की जीत हुई।  आप पहली बार चुनाव में उतरी थी। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 July 2022

पहलवान ने मामूली कहासुनी में एक को पीटा

  अस्पताल में पीड़ित की इलाज के दौरान मौत  मध्यप्रदेश के इंदौर में पहलवान से  मामूली कहासुनी हो गई।  जिसके बाद पहलवान ने एक युवक को इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 12 दिन तक वह जीवन के लिए संघर्ष करता रहा, सोमवार को उसकी मौत हो गई । पुलिस ने इतने पर भी  मामूली धाराओं में केस दर्ज किया था। अब प्रकरण में धारा 302 भी जोड़ी जाएगी। घटना के बाद से ही आरोपित पहलवान घर पर ताला लगाकर फरार है।  मामला  पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित कड़ावघाट में हुई। लोडिंग आटो में हम्माली का काम करने वाला शोएब पुत्र जाहिद खान उम्र 25 साल निवासी न्यू फ्रेंड्स कालोनी आटो में बैठा था। तभी आरोपित सरफराज ने उसे बुलाया। सरफराज की क्षेत्र में फर्नीचर की दुकान है और वह पहलवानी करता है। शोएब ने नहीं सुना तो लोगों ने कहा कि पहलवान बुला रहे हैं। वह गया तो सरफराज ने कहा कि मेरी आवाज सुनाई नहीं दी क्या? इस पर शोएब और सरफराज में विवाद हुआ और झूमाझटकी हो गई। लेकिन थोड़ी देर बाद  सरफराज ने फिर मारापीटी की।  उसके बेहोस होने के बाद भी उसके ऊपर बैठकर मारता रहा । बाद में शोएब को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 July 2022

नशे की हालत में मिला पीठासीन अधिकारी

  कलेक्टर ने किया महेश शर्मा को निलंबित    रीवा में पीठसीन अधिकारी के द्वारा नशे की हालत में मतदान दल के साथ गाली गलौच का मामला सामने आया है। रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने त्यौंथर विकासखंड में मतदान केंद्र क्रमांक 108 के पीठासीन अधिकारी महेश प्रसाद शर्मा सहायक वर्ग-1 जल संसाधन विभाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित करा दिया है। महेश शर्मा पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए नशे की हालत में मतदान दल के अन्य सदस्यों से गाली गलौज की। जिसकी शिकायत पर  रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिवेदन में यह कार्यवाही की गई। उधर  मध्य प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मालवा-निमाड़ के खरगोन, खंडवा, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा और मंदसौर जिले में सुबह सात बजे से 3 बजे तक मतदान हुआ। शाजापुर जिले में पंचायत चुनाव मतदान के दौरान एक पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत की सूचना है।  बड़वानी जिले के बड़वानी विकासखंड में 11 बजे तक 48.8 प्रतिशत और पाटी में 50 प्रतिशत मतदान हुआ। लोगों ने मतदान को लेकर उत्साह जताया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 July 2022

इंदौर भोपाल में फिर बढे कोरोना के मामले

  उपचाररत मरीजों की संख्या 300 पार हुई    इंदौर भोपाल में फिर  में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं।   चार महीने बाद शहर में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या 300 पार हुई है। इसके पूर्व  26 फरवरी 2022 को इंदौर में मरीजों की संख्या 300 से ऊपर थी। उस दिन इंदौर में 338 कोरोना संक्रमित उपचाररत थे। इसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन 4 जुलाई 2022 को पहली बार उपचाररत मरीजों का आंकड़ा 300 पार हुआ। हालांकि राहत की बात यह है कि ज्यादातर कोरोना संक्रमितों में कोरोना के कोई लक्षण ही नहीं हैं। कुछ मरीज ऐसे हैं जिन्होंने सर्दी-जुकाम के बाद जांच करवाई और पता चला कि वे कोरोना संक्रमित हैं। सोमवार को इंदौर में कोरोना के 56 नए मरीज मिले हैं। इंदौर  में सिर्फ 265 संदिग्धों के सैंपल जांचे गए। इनमें से 56 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण की दर 21 प्रतिशत से ऊपर रही। यानी जांच करवाने वाला हर पांचवे व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह चिंता की बात है। स्वास्थ्य विभाग के दावों के बावजूद जिले में सैंपलिंग की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। 13 जून को सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या ने दावा किया था कि जिले में रोजाना दो हजार सैंपल एकत्रित किए जाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 July 2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे

  सीएम शिवराज ने की बीजेपी को वोट देने की अपील   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। मदन महल गार्डन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर अद्भुत शहर है। पूरी दुनिया में इंदौर का स्वछता के लिए नाम है । जनभागीदारी के लिए प्रधानमंत्री भी इंदौर का उदाहरण देते हैं। मेरे भी सपनों का शहर है। इंदौर प्रदेश  के विकास का इंजन है। इंजन ठीक चलेगा तो गाड़ी ठीक चलेगी। कांग्रेस गई गुजरी पार्टी हो गई है। तुष्टिकरण की पार्टी है कांग्रेस है। राजस्थान में आतंकियों ने गला रेत दिया। महाराष्ट्र में भी यही हुआ है। भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है, हम राष्ट्रवादी सोच के साथ विकास करेंगे। उन्होंने कहा उदयपुर की घटना तुष्टिकरण का ही परिणाम है। सीएम शिवराज बहनों का हक कोई नहीं ले सकता - कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी थी। हम बहनों को 16 हजार देते थे। कमलनाथ मेरी बहनों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था। अब फिर मामा आ गया है, मेरी बहनों का हक कोई नहीं ले सकता। किसी भी बच्चे का एडमिशन मेडिकल या इंजीनियर कालेज में होता है तो उसकी फीस मामा भरवाएगा। लाड़ली लक्ष्मी-2 योजना हम लेकर आए हैं। सरकारी योजना में जिनके नाम नहीं जुड़े हैं सभी पार्षद उनके नाम जुड़वाएं। इसके बाद राहुल गांधी नगर में सीएम ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के महापौर व पार्षद को विजय बनाएं। इस मौके पर सीएम शिवराज ने कई जगह रैली की और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 July 2022

96 सैंपल में 45 कोरोना पॉजिटिव

मास्क लगाने की अपील  इंदौर में कोरोना के 45 मरीज मिलने से चिंताएं बढ़ गई हैं। इस दिन सिर्फ 96 सैंपल जांचे गए थे। यानी 50 % संक्रमित मिले  है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग न मास्क पहन रहे हैं न सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वक्त भी हम नहीं संभले तो हालात बिगड़ जाएंगे। कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर अगले कुछ दिनों में यह आंकड़ा 100 के पार पहुंच जाए। जरूरी है कि हम कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें। घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सीएमएचओ डा.बीएस सैत्या ने शहरवासियों से अपील की है कि जिन लोगों ने सतर्कता डोज लगवाने के लिए पात्रता हासिल कर ली है यानी जिन्हें दूसरा टीका लगवाएं नौ माह या इससे अधिक समय हो चुका है, वे अनिवार्य रूप से कोरोना की सतर्कता डोज लगवा लें। फ्रंटलाइन कोरोना वर्करों को शासकीय अस्पताल में सतर्कता डोज निश्शुल्क लगाया जा रहा है। अन्य को इसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। डा.सैत्या ने आमजन से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनें और थोड़ी-थोड़ी देर में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। कोरोना को लेकर प्रशासन लगातार चेतावनी दे रहा है।  सबसे मास्क लगाने के साथ कोरोना नियमों का पालन करने की अपील अपील की जा रही है। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2022

डॉ रचना को प्रतिष्ठित मानव भूषण पुरस्कार

  गोवा - न्यू थिंक इमेज अवार्ड समारोह   गोवा - न्यू थिंक इमेज अवार्ड समारोह और राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में डॉ रचना परमार को प्रतिष्ठित मानव भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये समारोह 19 जून, 2022 को गोवा में आयोजित किया गया था। उन्हें राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. दिनेश उपाध्याय, सदस्य निदेशक आयुष मंत्रालय, सीसीआरवाईएन और श्रीमती अरेफा कछवाला, अधीक्षक, सेंट्रल  जीएसटी महाराष्ट्र द्वारा पुरस्कार मिला। कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह के दौरान डॉ रचना ने कहा कि विश्वास और विज्ञान इन दोनों के समावेश से संतुलित जीवन जिया जा सकता है क्यूंकि धर्म और आस्था एक व्यक्ति को जीवन जीने की प्रेरणा देती है, और जीवन को किस तरह जीया जाये, उसका नाम विज्ञान है।   डॉ रचना इंदौर की निवासी हैं। वो डॉक्टर ऑफ अल्टरनेट मेडिसिन, काउंसलर और अकल्ट कंसल्टेंट हैं। विज्ञान के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। वह अपने आर्गेनाइजेशन, काउंसलिंग माइंड के माध्यम से वो लम्बे समय से बच्चों, छात्रों, कॉरपोरेट्स समेत सभी आयु वर्गों को व्यक्तिगत प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ तनाव प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, करियर परामर्श, व्यवहार परामर्श आदि के लिए परामर्श प्रदान कर रही है और लोगो को सुखी, स्वस्थ, और खुशहाल जीवन प्रेरणा दे रही हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 June 2022

Dr rachna parmar डॉ रचना परमार

 न्यू थिंक इमेज अवार्ड समारोह और राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में डॉ रचना परमार को प्रतिष्ठित मानव भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये समारोह 19 जून, 2022 को गोवा में आयोजित किया गया था। उन्हें राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. दिनेश उपाध्याय, सदस्य निदेशक आयुष मंत्रालय, सीसीआरवाईएन और श्रीमती अरेफा कछवाला, अधीक्षक, सेंट्रल  जीएसटी महाराष्ट्र द्वारा पुरस्कार मिला। कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह के दौरान डॉ रचना ने कहा कि विश्वास और विज्ञान इन दोनों के समावेश से संतुलित जीवन जिया जा सकता है क्यूंकि धर्म और आस्था एक व्यक्ति को जीवन जीने की प्रेरणा देती है, और जीवन को किस तरह जीया जाये, उसका नाम विज्ञान है।   डॉ रचना इंदौर की निवासी हैं। वो डॉक्टर ऑफ अल्टरनेट मेडिसिन, काउंसलर और अकल्ट कंसल्टेंट हैं। विज्ञान के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। वह अपने आर्गेनाइजेशन, काउंसलिंग माइंड के माध्यम से वो लम्बे समय से बच्चों, छात्रों, कॉरपोरेट्स समेत सभी आयु वर्गों को व्यक्तिगत प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ तनाव प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, करियर परामर्श, व्यवहार परामर्श आदि के लिए परामर्श प्रदान कर रही है और लोगो को सुखी, स्वस्थ, और खुशहाल जीवन प्रेरणा दे रही हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 June 2022

इंदौर बीजेपी महापौर प्रत्याशी ने भरा नामांकन

  सीएम शिवराज ने कहा पुष्यमित्र मतलब जनता का मित्र शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के नामांकन भरने से पहले राजवाडा पर आयोजित सभा का आयोजन हुआ। शिवराज ने कहा पुष्यमित्र मतलब जनता का मित्र। भारतीय जनता पार्टी सबसे अलग पार्टी है, मोदी जी, अमित जी, नड्डा जी हमारे नेता हैं। पार्टी ने तय किया कि एक व्यक्ति के पास एक पद ही रहेगा। कांग्रेस में तो एक ही आदमी विधायक, सांसद और महापौर के उम्मीदवार है। कमलनाथ या तो तुम्हारे पास कार्यकर्ता ही नहीं है, या कार्यकर्ता हैं तो उनकी कोई इज्जत नहीं है। इंदौर में लड़ाई धन के पुजारी और ज्ञान के पुजारी के बीच में है।   इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित शहर के बड़े नेता मंच पर उपस्थित थे। शिवराज ने  कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इंदौर के विकास की परंपरा जो कैलाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, उमाशशि शर्मा ने कायम की है, उसे पुष्यमित्र आगे बढ़ाएंगे। इसे और स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। इन्हीं के प्रयासों से इंदौर स्वच्छता में नवाचार ला रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर की एक परंपरा है, जीवन मूल्य है, आदर्श है, संस्कार है। यह मां अहिल्या का शहर है इंदौर और यह मेरे सपनों का भी शहर है। आने वाले दस सालों में इंदौर बेंगलुरू और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा। पुष्यमित्र एक सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ता हैं। हाई कोर्ट में सरकार के एडिशनल जनरल एडवोकेट के तौर पर पूरी प्रमाणिकता के साथ पुष्यमित्र भार्गव ने जनता का पक्ष रखने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। स्वच्छ छवि है और ऐसा कार्यकर्ता जिसे जब कहा गया कि नार्थ ईस्ट जाकर आओ तो वह वहां भी जाकर आया है। उन्होंने कहा कि इंदौर बनाने के हमारे अपने सपने हैं। इंदौर का विकास, ग्रीन सिटी इंदौर, क्लीन सिटी इंदौर, आईटी सिटी इंदौर, मेट्रो सिटी इंदौर, स्मार्ट सिटी इंदौर इन्वेस्टर्स सिटी इंदौर के लिए हमारा रोडमैप तैयार है। इस मौके पर  बीजेपी महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने सहपरिवार खजराना गणेश की पूजा अर्चना की एवं आशीर्वाद लिया।उन्होंने प्राचीन हरसिद्धि मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया। बीजेपी इंदौर जीत के लिए पूरे दम ख़म के साथ काम क्र रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 June 2022

अग्निपथ योजना की आग इंदौर पहुंची

  पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार  केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना में भर्ती के लिए देश भर में जारी प्रदर्शन की आग अब इंदौर तक भी पहुंच गई है।लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर करीब 300 प्रदर्शनकारी छात्रों ने विरोध कर उत्पात मचाया।इस दौरान एक ट्रेन भी रोकी गई। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए अनेक थानों की  फ़ोर्स भेजी गई। लेकिन  उपद्रव कर रहे छात्रों ने पुलिस के साथ ही ट्रेन पर पथराव किया। कई गाड़ियां फोड़ दी गई । पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए  प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। प्रशासन के द्वारा कुछ ट्रेनों को फिलहाल के लिए रद्द किया गया।  पुलिस अब  उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है । 28 लोगों को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की प्रदर्शनकारी  छात्रों ने मुंह पर रुमाल और कपड़ा  था।  बांधे हुए थे।  पत्थरबाजी में ट्रेन के कांच फोड़ दिए गए।  कुछ यात्रियों को  चोट भी लगी । पुलिस को इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस का भी उपयोग करना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग कर इन प्रदर्शनकारियों को ट्रैक पर से खदेड़ दिया। इस पूरे प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2022

praveen kakkar

  बच्चों के हाथ में श्रम नहीं शिक्षा दीजिए   प्रवीण कक्कड़   बालश्रम यानी कानून द्वारा निर्धारित आयु से कम उम्र में बच्चों को मजदूरी या अन्य श्रमों में झोंक देना। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे शोषण करने वाली प्रथा और कानूनन अपराध माना गया है। इसी अवधारणा को सोचकर विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की शुरुआत साल 2002 में ‘इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन’ द्वारा की गई थी। इस दिवस को मनाने का मक़सद बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा की ज़रूरत को उजागर करना और बाल श्रम व अलग - अलग रूपों में बच्चों के मौलिक अधिकारों के उल्लंघनों को ख़त्म करना है। हर साल 12 जून को मनाए जाने वाले विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र एक विषय तय करता है। इस वर्ष वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर 2022 की 'बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण' रखी गई है। इस मौके पर अलग - अलग राष्ट्रों के प्रतिनिधि, अधिकारी और बाल मज़दूरी पर लग़ाम लगाने वाले कई अंतराष्ट्रीय संगठन हिस्सा लेते हैं, जहां दुनिया भर में मौजूद बाल मज़दूरी की समस्या पर चर्चा होती है। आज हम सभी को आगे आने की जरूरत है और जरूरत है उस सोच को साकार करने की कि इन नन्हें हाथों में श्रम नहीं शिक्षा दी जाए, क्योंकि शिक्षा ही वह अधिकार है, जो अपने हक की लड़ाई का सबसे मजबूत हथियार है।   बाल-श्रम का मतलब यह है कि जिसमें कार्य करने वाला व्यक्ति कानून द्वारा निर्धारित आयु सीमा से छोटा होता है। इस प्रथा को कई देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने शोषण करने वाली प्रथा माना है। अतीत में बाल श्रम का कई प्रकार से उपयोग किया जाता था, लेकिन सार्वभौमिक स्कूली शिक्षा के साथ औद्योगीकरण, काम करने की स्थिति में परिवर्तन तथा कामगारों के श्रम अधिकार और बच्चों अधिकार की अवधारणाओं के चलते इसमें परिवर्तन हुआ है। देश एवं राष्ट्र के स्वर्णिम भविष्य के निर्माता उस देश के बच्चे होते हैं। अत: राष्ट्र, देश एवं समाज का भी दायित्व होता है कि अपनी धरोहर की अमूल्य निधि को सहेज कर रखा जाये ।   इसके लिये आवश्यक है कि बच्चों की शिक्षा, लालन-पालन, शारीरिक, मानसिक विकास, समुचित सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये और यह उत्तरदायित्व राष्ट्र का होता है, समाज का होता है, परन्तु यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है कि भारत देश में ही अपितु समूचे विश्व में बालश्रम की समस्या विकट रूप में उभर कर आ रही है । देश में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे 5 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालक बाल श्रमिक के अंतर्गत आते हैं ।    1981 में हुई भारत की जनगणना ने यह अनुमान लगाया था कि करीब 1 करोड 30 लाख बच्चे (14 वर्ष से कम उम्र वाले) अधिकांशत: खेतिहर गतिविधियों में लगे हुए है । 1993 में नेशनल सैम्पल सर्वे ने अनुमान लगाया कि 5 से 15 वर्ष की आयु के 1 करोड 70 लाख बाल मजदूर कार्यरत हैं। 2005 में इस संख्या को 4 करोड 40 लाख बताया। मौजूदा दौर में देश में लगभग 6 करोड़ से भी अधिक बाल श्रमिक हैं जिनमें लगभग 2 करोड़ से अधिक लड़कियाँ हैं। यह बाल श्रमिक देश के सभी भागों में छिटपुट रूप से विद्‌यमान हैं। देश के कुछ भागों, जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा में इन श्रमिकों की संख्या तुलनात्मक रूप से अधिक है । बालश्रम की समस्या का मूल कारण गरीबी एवं जनसंख्या वृद्धि होती है। इस दृष्टि से भारत इन दोनों समस्याओं से ग्रसित है। सभी बच्चों को अपने परिवार का पेट भरने हेतु कमरतोड़ मेहनत वाले कार्यो मे झोंक दिया जाता है, जबकि उनका को शरीर और कच्ची उम्र उन कार्यो के अनुकूल नहीं होती।    यह सब चीजें बाल श्रम को एक वैश्विक चुनौती बना देते हैं। कई संस्थाएं इस काम पर नियंत्रण रखती हैं। इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन की स्थापना 1919 में हुई है। ये संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी के रूप में काम करती है। इसका मुख्यालय जेनेवा में है। इसका मक़सद विश्व में श्रम मानकों को स्थापित करना और श्रमिकों की अवस्था और आवास में सुधार करना है। बाल अधिकारों पर “संयुक्त राष्ट्र समझौता”(UNCRC) 1989 में बना एक क़ानूनी रूप से बाध्यकारी अंतर्राष्ट्रीय समझौता है। इस समझौते में जाति, धर्म को दरकिनार करते हुए हर बच्चे के नागरिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों की स्थापना की गई है। इस समझौते पर कुल 194 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के मुताबिक़ (UNCRC) पर दस्तख़त करने वाले सभी देशों का ये कर्तव्य है कि वे बच्चों को निःशुल्क और ज़रूरी प्राथमिक शिक्षा प्रदान करे।   भारतीय संविधान के मुताबिक़ किसी उद्योग, कल - कारखाने या किसी कंपनी में मानसिक या शारीरिक श्रम करने वाले 5 - 14 वर्ष उम्र के बच्चों को बाल श्रमिक कहा जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक़ - 18 वर्ष से कम उम्र के श्रम करने वाले लोग बाल श्रमिक हैं। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के मुताबिक़ - बाल श्रम की उम्र 15 साल तय की गई है। अमेरिका में - 12 साल या उससे कम उम्र के लोगों को बाल श्रमिक माना जाता है।    समाज में आती जागरूकता एक दूसरी चीज है जो बाल श्रम को रोकने में ज्यादा महत्वपूर्ण काम कर सकती है। संविधान और कानून दंडात्मक कार्य कर सकते हैं लेकिन सामाजिक सक्रियता खुद ही लोगों को गलती के प्रति जागरूक कर सकती है। भारत में बहुत से सामाजिक संगठन और गैर सरकारी संस्थाएं इस बारे में अपना प्रयास कर रही हैं। संस्थाएं एक तरफ प्रशासन को बाल मजदूरी के मामले उजागर करने में सहयोग करते हैं तो दूसरी तरफ बाल मजदूरी से मुक्त कराए गए बच्चों के पुनर्वास और शिक्षा आदि का प्रबंध भी करते हैं।   *आज बाल श्रम निषेध दिवस के दिन हम सब को संकल्प करना चाहिए कि जहां तक संभव हो हम शांतिपूर्ण तरीके से अपने देश में इस बुराई को समाप्त करें। और एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करें जहां सब बच्चों को पढ़ाई लिखाई का पूरा अधिकार हो और सुशिक्षित होने के बाद वे अपने कामकाज में लगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2022

पसंदीदा को टिकट दिलवाने पर लिखित में फार्म भरना होगा

  टिकट दिलाने वाले की होगी जवाबदेही तय    पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हाल ही में एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा कि हमें किसी व्यक्ति विशेष को टिकट नहीं देना है।  हमें पार्टी का ध्यान रखना है।  पार्टी पहले है।  वहीं अब  इंदौर में कांग्रेस में अपने पसंदीदा चेहरों को टिकट दिलवाने का दबाव बना रहे वरिष्ठ नेताओं को  लिखित में फार्म भरकर देना होंगे। ऐसा उनका उत्तरदायित्व तय करने के लिए किया गया है। आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के साथ इंदौर के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।  बताया जा रहा है कि  इंदौर की कई विधानसभा क्षेत्रों से मिले लगभग 1000 बायोडाटा देखकर कमल नाथ ने कहा कि इस सूची को छोटा कीजिए।  वार्डों के लिए दो या तीन नामों का पैनल बनाया गया है। कुछ सुरिक्षत और प्रभावशाली चेहरों वाले वार्ड में एकएक नाम भी चिन्हित किए हैं। बैठक में विधानसभा एक, दो, चार और राऊ के लिए पैनल तय हुए। विधानसभा दो और तीन को होल्ड पर रखा है, क्योंकि वहां से वरिष्ठ नेता अश्विन जोशी और सत्यनारायण पटेल मौजूद नहीं थे। अब इनका निर्णय इंदौर में होगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि समर्थकों के लिए टिकट मांग रहे वरिष्ठ नेताओं को तय प्रारूप में अपने नाम के साथ आवेदन देना होगा। टिकट को लेकर हमेशा ही विवाद की स्थिति सभी पार्टियों में बनती है।  टिकट में एक को दो तो दूसरा रूठ जाता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2022

पसंदीदा को टिकट दिलवाने पर लिखित में फार्म भरना होगा

  टिकट दिलाने वाले की होगी जवाबदेही तय    पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हाल ही में एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा कि हमें किसी व्यक्ति विशेष को टिकट नहीं देना है।  हमें पार्टी का ध्यान रखना है।  पार्टी पहले है।  वहीं अब  इंदौर में कांग्रेस में अपने पसंदीदा चेहरों को टिकट दिलवाने का दबाव बना रहे वरिष्ठ नेताओं को  लिखित में फार्म भरकर देना होंगे। ऐसा उनका उत्तरदायित्व तय करने के लिए किया गया है। आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के साथ इंदौर के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।  बताया जा रहा है कि  इंदौर की कई विधानसभा क्षेत्रों से मिले लगभग 1000 बायोडाटा देखकर कमल नाथ ने कहा कि इस सूची को छोटा कीजिए।  वार्डों के लिए दो या तीन नामों का पैनल बनाया गया है। कुछ सुरिक्षत और प्रभावशाली चेहरों वाले वार्ड में एकएक नाम भी चिन्हित किए हैं। बैठक में विधानसभा एक, दो, चार और राऊ के लिए पैनल तय हुए। विधानसभा दो और तीन को होल्ड पर रखा है, क्योंकि वहां से वरिष्ठ नेता अश्विन जोशी और सत्यनारायण पटेल मौजूद नहीं थे। अब इनका निर्णय इंदौर में होगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि समर्थकों के लिए टिकट मांग रहे वरिष्ठ नेताओं को तय प्रारूप में अपने नाम के साथ आवेदन देना होगा। टिकट को लेकर हमेशा ही विवाद की स्थिति सभी पार्टियों में बनती है।  टिकट में एक को दो तो दूसरा रूठ जाता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2022

ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में इंदौर को सम्मान

इंदौर को मिला प्रथम स्थान  इंदौर ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में  देश भर में प्रथम सम्मान मिला। कार्यक्रम दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मार्ग स्थित एफड़ीए भवन में हुआ।  जहां केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने इंदौर के अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को यह सम्मान दिया । पिछले दिनों देश के 188 शहरों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में इंदौर ने बाजी मारी और पांच बार स्वच्छता में आने के साथ-साथ ईट राइट चैलेंज में भी इंदौर पूरे देश में पहले स्थान पर रहा। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच, मिलावटखोरों पर की गई कार्रवाई और कारोबारियों को दी गई समझाइश के परिणाम स्वरूप खाद्यान्न की गुणवत्ता भी सुधरने लगी, जिसके चलते यह महत्वपूर्ण पुरस्कार आज इंदौर को हासिल हुआ।इस मौके  पर इंदौर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सोनी औऱ अवशेष अग्रवाल भी मौजूद रहे। आपको बताते चलें की इंदौर स्वच्छता में पांच बार नंबर वन पर रहा है। जिसको लेकर केंद्र ने इंदौर को पुरस्कृत किया है। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2022

praveen kakkar

  (प्रवीण कक्कड़ ) ग्लोबल वॉर्मिंग का बढ़ना हम सभी के लिए चिंता का विषय है। चिंता होना भी स्वभाविक भी है, क्योंकि जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों में पेड़ों का क्षरण हुआ है, प्रकृति का शोषण हुआ है उससे आने वाले समय में यह ग्लोबल वॉर्मिंग के बढ़ते स्तर के रूप में एक बड़ी चुनौती बन जायेगा। आज सारा विश्व चिंतित है। धरती की सतह का तापमान बढ़ रहा है। 2050 तक यह 2 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ जाएगा और यह ग्लेशियर पिघलने लगेंगे। हमने जिस तेजी से विकास के प्रति दौड़ लगाई उसमें हमने बहुत कुछ पीछे छोड़ दिया।  इनमें प्रकृति और पर्यावरण सबसे बड़े मुद्दे थे और अब आज साफ दिखाई दे रहा है कि हमारी नदियां हों, जंगल हों वायु, मिट्टी हो यह सब कहीं न कहीं खतरे में आ गयें हैं। यह सब प्रमाणित कर रहे हैं कि आज हमारे चारों तरफ जो कुछ भी हो रहा है यह सब इन्हीं कारणों से हैं। *आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें समझना होगा कि पेड़ों की कटाई और पर्यावरण का क्षरण समाज के लिए किस तरह चिंता का विषय है। बेहतर है कि हम अभी से ही पर्यावरण के प्रति सजक रहें क्योंकि अगर पर्यावरण स्वस्थ होगा तभी हम स्वस्थ होंगे। बेहतर पर्यावरण के बगैर स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। मैं खुद एक जागरुक नागरिक होने के नाते पेड़ों और पर्यावरण के प्रति हमेशा चिंतित रहता हूं। जब कभी देखने में आता है कि इस जगह पर इतने पेड़ काट दिये गये, उस जगह पर इतने पेड़ काटने की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। यह सब देख निश्चिततौर पर मन में एक आक्रोश का भाव आता है। आक्रोश होना भी चाहिए कि क्योंकि अगर हम विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई इसी तेजी के साथ करते चले गये तो वो दिन दूर नहीं जब हम सभी के लिए पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती के रूप में सामने खड़ा हो जाये।   ( नहीं भूला जा सकता वो संकटकाल ) कोरोना काल का वो संकट भला कौन भूल सकता है जब पूरे देश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था। चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल था, एक-एक व्यक्ति के लिए ऑक्सीजन जुटा पाना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन हम सभी को इस पर विचार करना होगा कि प्राकृतिक सोर्सेस से कम होते ऑक्सीजन स्तर का जिम्मेदार कौन है ? कोरोना के संकटकाल में अगर हम ऑक्सीजन के लिए परेशान हुए तो इसका जिम्मेदार कौन है ? यकीन मानिए अगर आप थोड़ा भी इस पर विचार करेंगे तो आपको इसका जबाव स्वतः प्राप्त होगा कि ऑक्सीजन की कमी के जिम्मेदार कहीं न कहीं हम और हमारा समाज है। हम दिन प्रतिदिन ऑक्सीजन के प्राकृतिक रिसोर्सेस का क्षरण करते जा रहे हैं, पेड़ों को नष्ट कर नई बिल्डिंग, इमारतें, मॉल, आदि का निर्माण कर रहे हैं। मैं किसी भी प्रदेश और शहर के विकास का विरोधी नहीं हूं लेकिन विकास के नाम पर पेड़ों का इस तरीके से क्षरण हो, मैं उसके पक्ष में बिल्कुल नहीं हूं। क्योंकि आज यदि हम और आप मिलकर इस तरह से पेड़ों की कटाई कर देंगे तो वो दिन दूर नहीं जब आने वाली पीढ़ियां ऑक्सीजन के प्राकृतिक रिसोर्सेस के लिए परेशान होंगी।   ( आखिर नये पेड़ लगाने की जिम्मेदारी किसकी ) मैं किसी सरकार या पार्टी की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन पर्यावरण प्रेमी होने के नाते मेरे मन में केवल एक सवाल उठता है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जो भी पेड़-पौधों को काटा गया। उसके एवज में किस जमीन पर पेड़ लगाए गए। जिस समय पेड़ काटे जा रहे थे उस समय बहुत बड़ी बात हो रही थी कि इन पेड़ों को काटने के बाद नए स्थानों पर हजारों-लाखों पेड़ लगाए जाएंगे। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ होता दिखाई दे नहीं रहा है। अगर कहीं होता भी है, पेड़ लगाए भी जा रहे हैं तो वे पेड़ देखभाल के अभाव में पूरी तरह से नष्ट हो रहे है। अगर हमें सही मायनें में पेड़ लगाने का कार्य और पर्यावऱण संरक्षण की दिशा में काम करना है तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पेड़ लगाने की जिम्मेदारी किसकी हो। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। अपने आसपास जितने कार्य हम पर्यावरण संरक्षण के लिए कर सकते हैं, वे सभी करें।   ( पर्यावरण संरक्षण के लिए इन सुझावों को आप अपने जीवन में उतार सकते है) 1. घर की खाली जमीन, बालकनी, छत पर पौधे लगायें 2. ऑर्गैनिक खाद, गोबर खाद या जैविक खाद का उपयोग करें  3. कपड़े के बने झोले-थैले लेकर निकलें, पॉलिथीन-प्लास्टिक न लें 4. लोगों को बर्थडे, त्योहार पर पौधे गिफ्ट करें 5. वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए पेड़ लगाएं, भले एक पेड़ लगाएं लेकिन उसे बड़ा करने की जिम्मेदारी लें। 6. प्लास्टिक के खाली डब्बों में सामान रखें या पौधे लगायें 7. कागज के दोनों तरफ प्रिन्ट लें, फालतू प्रिन्ट न करें

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2022

praveen kakkar

  (प्रवीण कक्कड़ ) ग्लोबल वॉर्मिंग का बढ़ना हम सभी के लिए चिंता का विषय है। चिंता होना भी स्वभाविक भी है, क्योंकि जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों में पेड़ों का क्षरण हुआ है, प्रकृति का शोषण हुआ है उससे आने वाले समय में यह ग्लोबल वॉर्मिंग के बढ़ते स्तर के रूप में एक बड़ी चुनौती बन जायेगा। आज सारा विश्व चिंतित है। धरती की सतह का तापमान बढ़ रहा है। 2050 तक यह 2 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ जाएगा और यह ग्लेशियर पिघलने लगेंगे। हमने जिस तेजी से विकास के प्रति दौड़ लगाई उसमें हमने बहुत कुछ पीछे छोड़ दिया।  इनमें प्रकृति और पर्यावरण सबसे बड़े मुद्दे थे और अब आज साफ दिखाई दे रहा है कि हमारी नदियां हों, जंगल हों वायु, मिट्टी हो यह सब कहीं न कहीं खतरे में आ गयें हैं। यह सब प्रमाणित कर रहे हैं कि आज हमारे चारों तरफ जो कुछ भी हो रहा है यह सब इन्हीं कारणों से हैं। *आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें समझना होगा कि पेड़ों की कटाई और पर्यावरण का क्षरण समाज के लिए किस तरह चिंता का विषय है। बेहतर है कि हम अभी से ही पर्यावरण के प्रति सजक रहें क्योंकि अगर पर्यावरण स्वस्थ होगा तभी हम स्वस्थ होंगे। बेहतर पर्यावरण के बगैर स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। मैं खुद एक जागरुक नागरिक होने के नाते पेड़ों और पर्यावरण के प्रति हमेशा चिंतित रहता हूं। जब कभी देखने में आता है कि इस जगह पर इतने पेड़ काट दिये गये, उस जगह पर इतने पेड़ काटने की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। यह सब देख निश्चिततौर पर मन में एक आक्रोश का भाव आता है। आक्रोश होना भी चाहिए कि क्योंकि अगर हम विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई इसी तेजी के साथ करते चले गये तो वो दिन दूर नहीं जब हम सभी के लिए पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती के रूप में सामने खड़ा हो जाये।   ( नहीं भूला जा सकता वो संकटकाल ) कोरोना काल का वो संकट भला कौन भूल सकता है जब पूरे देश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था। चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल था, एक-एक व्यक्ति के लिए ऑक्सीजन जुटा पाना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन हम सभी को इस पर विचार करना होगा कि प्राकृतिक सोर्सेस से कम होते ऑक्सीजन स्तर का जिम्मेदार कौन है ? कोरोना के संकटकाल में अगर हम ऑक्सीजन के लिए परेशान हुए तो इसका जिम्मेदार कौन है ? यकीन मानिए अगर आप थोड़ा भी इस पर विचार करेंगे तो आपको इसका जबाव स्वतः प्राप्त होगा कि ऑक्सीजन की कमी के जिम्मेदार कहीं न कहीं हम और हमारा समाज है। हम दिन प्रतिदिन ऑक्सीजन के प्राकृतिक रिसोर्सेस का क्षरण करते जा रहे हैं, पेड़ों को नष्ट कर नई बिल्डिंग, इमारतें, मॉल, आदि का निर्माण कर रहे हैं। मैं किसी भी प्रदेश और शहर के विकास का विरोधी नहीं हूं लेकिन विकास के नाम पर पेड़ों का इस तरीके से क्षरण हो, मैं उसके पक्ष में बिल्कुल नहीं हूं। क्योंकि आज यदि हम और आप मिलकर इस तरह से पेड़ों की कटाई कर देंगे तो वो दिन दूर नहीं जब आने वाली पीढ़ियां ऑक्सीजन के प्राकृतिक रिसोर्सेस के लिए परेशान होंगी।   ( आखिर नये पेड़ लगाने की जिम्मेदारी किसकी ) मैं किसी सरकार या पार्टी की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन पर्यावरण प्रेमी होने के नाते मेरे मन में केवल एक सवाल उठता है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जो भी पेड़-पौधों को काटा गया। उसके एवज में किस जमीन पर पेड़ लगाए गए। जिस समय पेड़ काटे जा रहे थे उस समय बहुत बड़ी बात हो रही थी कि इन पेड़ों को काटने के बाद नए स्थानों पर हजारों-लाखों पेड़ लगाए जाएंगे। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ होता दिखाई दे नहीं रहा है। अगर कहीं होता भी है, पेड़ लगाए भी जा रहे हैं तो वे पेड़ देखभाल के अभाव में पूरी तरह से नष्ट हो रहे है। अगर हमें सही मायनें में पेड़ लगाने का कार्य और पर्यावऱण संरक्षण की दिशा में काम करना है तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पेड़ लगाने की जिम्मेदारी किसकी हो। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। अपने आसपास जितने कार्य हम पर्यावरण संरक्षण के लिए कर सकते हैं, वे सभी करें।   ( पर्यावरण संरक्षण के लिए इन सुझावों को आप अपने जीवन में उतार सकते है) 1. घर की खाली जमीन, बालकनी, छत पर पौधे लगायें 2. ऑर्गैनिक खाद, गोबर खाद या जैविक खाद का उपयोग करें  3. कपड़े के बने झोले-थैले लेकर निकलें, पॉलिथीन-प्लास्टिक न लें 4. लोगों को बर्थडे, त्योहार पर पौधे गिफ्ट करें 5. वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए पेड़ लगाएं, भले एक पेड़ लगाएं लेकिन उसे बड़ा करने की जिम्मेदारी लें। 6. प्लास्टिक के खाली डब्बों में सामान रखें या पौधे लगायें 7. कागज के दोनों तरफ प्रिन्ट लें, फालतू प्रिन्ट न करें

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2022

praveen kakkar

  (प्रवीण कक्कड़ ) ग्लोबल वॉर्मिंग का बढ़ना हम सभी के लिए चिंता का विषय है। चिंता होना भी स्वभाविक भी है, क्योंकि जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों में पेड़ों का क्षरण हुआ है, प्रकृति का शोषण हुआ है उससे आने वाले समय में यह ग्लोबल वॉर्मिंग के बढ़ते स्तर के रूप में एक बड़ी चुनौती बन जायेगा। आज सारा विश्व चिंतित है। धरती की सतह का तापमान बढ़ रहा है। 2050 तक यह 2 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ जाएगा और यह ग्लेशियर पिघलने लगेंगे। हमने जिस तेजी से विकास के प्रति दौड़ लगाई उसमें हमने बहुत कुछ पीछे छोड़ दिया।  इनमें प्रकृति और पर्यावरण सबसे बड़े मुद्दे थे और अब आज साफ दिखाई दे रहा है कि हमारी नदियां हों, जंगल हों वायु, मिट्टी हो यह सब कहीं न कहीं खतरे में आ गयें हैं। यह सब प्रमाणित कर रहे हैं कि आज हमारे चारों तरफ जो कुछ भी हो रहा है यह सब इन्हीं कारणों से हैं। *आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें समझना होगा कि पेड़ों की कटाई और पर्यावरण का क्षरण समाज के लिए किस तरह चिंता का विषय है। बेहतर है कि हम अभी से ही पर्यावरण के प्रति सजक रहें क्योंकि अगर पर्यावरण स्वस्थ होगा तभी हम स्वस्थ होंगे। बेहतर पर्यावरण के बगैर स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। मैं खुद एक जागरुक नागरिक होने के नाते पेड़ों और पर्यावरण के प्रति हमेशा चिंतित रहता हूं। जब कभी देखने में आता है कि इस जगह पर इतने पेड़ काट दिये गये, उस जगह पर इतने पेड़ काटने की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। यह सब देख निश्चिततौर पर मन में एक आक्रोश का भाव आता है। आक्रोश होना भी चाहिए कि क्योंकि अगर हम विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई इसी तेजी के साथ करते चले गये तो वो दिन दूर नहीं जब हम सभी के लिए पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती के रूप में सामने खड़ा हो जाये।   ( नहीं भूला जा सकता वो संकटकाल ) कोरोना काल का वो संकट भला कौन भूल सकता है जब पूरे देश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था। चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल था, एक-एक व्यक्ति के लिए ऑक्सीजन जुटा पाना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन हम सभी को इस पर विचार करना होगा कि प्राकृतिक सोर्सेस से कम होते ऑक्सीजन स्तर का जिम्मेदार कौन है ? कोरोना के संकटकाल में अगर हम ऑक्सीजन के लिए परेशान हुए तो इसका जिम्मेदार कौन है ? यकीन मानिए अगर आप थोड़ा भी इस पर विचार करेंगे तो आपको इसका जबाव स्वतः प्राप्त होगा कि ऑक्सीजन की कमी के जिम्मेदार कहीं न कहीं हम और हमारा समाज है। हम दिन प्रतिदिन ऑक्सीजन के प्राकृतिक रिसोर्सेस का क्षरण करते जा रहे हैं, पेड़ों को नष्ट कर नई बिल्डिंग, इमारतें, मॉल, आदि का निर्माण कर रहे हैं। मैं किसी भी प्रदेश और शहर के विकास का विरोधी नहीं हूं लेकिन विकास के नाम पर पेड़ों का इस तरीके से क्षरण हो, मैं उसके पक्ष में बिल्कुल नहीं हूं। क्योंकि आज यदि हम और आप मिलकर इस तरह से पेड़ों की कटाई कर देंगे तो वो दिन दूर नहीं जब आने वाली पीढ़ियां ऑक्सीजन के प्राकृतिक रिसोर्सेस के लिए परेशान होंगी।   ( आखिर नये पेड़ लगाने की जिम्मेदारी किसकी ) मैं किसी सरकार या पार्टी की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन पर्यावरण प्रेमी होने के नाते मेरे मन में केवल एक सवाल उठता है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जो भी पेड़-पौधों को काटा गया। उसके एवज में किस जमीन पर पेड़ लगाए गए। जिस समय पेड़ काटे जा रहे थे उस समय बहुत बड़ी बात हो रही थी कि इन पेड़ों को काटने के बाद नए स्थानों पर हजारों-लाखों पेड़ लगाए जाएंगे। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ होता दिखाई दे नहीं रहा है। अगर कहीं होता भी है, पेड़ लगाए भी जा रहे हैं तो वे पेड़ देखभाल के अभाव में पूरी तरह से नष्ट हो रहे है। अगर हमें सही मायनें में पेड़ लगाने का कार्य और पर्यावऱण संरक्षण की दिशा में काम करना है तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पेड़ लगाने की जिम्मेदारी किसकी हो। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। अपने आसपास जितने कार्य हम पर्यावरण संरक्षण के लिए कर सकते हैं, वे सभी करें।   ( पर्यावरण संरक्षण के लिए इन सुझावों को आप अपने जीवन में उतार सकते है) 1. घर की खाली जमीन, बालकनी, छत पर पौधे लगायें 2. ऑर्गैनिक खाद, गोबर खाद या जैविक खाद का उपयोग करें  3. कपड़े के बने झोले-थैले लेकर निकलें, पॉलिथीन-प्लास्टिक न लें 4. लोगों को बर्थडे, त्योहार पर पौधे गिफ्ट करें 5. वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए पेड़ लगाएं, भले एक पेड़ लगाएं लेकिन उसे बड़ा करने की जिम्मेदारी लें। 6. प्लास्टिक के खाली डब्बों में सामान रखें या पौधे लगायें 7. कागज के दोनों तरफ प्रिन्ट लें, फालतू प्रिन्ट न करें

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2022

इंदौर में कोरोना के 13 संक्रमित मिले

जून में कुल 30 संक्रमित मिले  इंदौर में कोरोना संक्रमण बढ़ने से एक बार फिर प्रशासन सख्ते में आ गया है।  शुक्रवार को शहर में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । और ये संक्रमित सिर्फ  231 सैंपलों की जांच में  मिले हैं।  संक्रमण दर 5.62 प्रतिशत हो गई है  । जून के तीन दिन में ही शहर में कोरोना के 30 संक्रमित मिल चुके हैं। यह अब गंभीर मामला बनता जा रहा है।  13 नए मामले मिलने से आशंका जताई जा रही है की मामले और भी बढ़ सकते हैं।  आपपको बताते चलें की इंदौर और भोपाल पहले भी कोरोना के लिए हॉट स्पॉट रह चुके हैं।  सबसे ज्यादा मामले भी यहीं से आए थे। कोरोना के मामले में इंदौर नंबर एक में रहा था। वहीं अब संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी नहीं की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शासन स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू करने के संबंध में अब तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। दिशा निर्देश जारी होते ही कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू करेंगे।  इस बीच राहत वाली खबर यह है कि अभी तक मौत की खबर नहीं आई है।  और इंदौर में लगभग जनसँख्या को कोरोना टीके का दो डोज लग चुका है।  फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2022

इंदौर में कोरोना के 13 संक्रमित मिले

जून में कुल 30 संक्रमित मिले  इंदौर में कोरोना संक्रमण बढ़ने से एक बार फिर प्रशासन सख्ते में आ गया है।  शुक्रवार को शहर में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । और ये संक्रमित सिर्फ  231 सैंपलों की जांच में  मिले हैं।  संक्रमण दर 5.62 प्रतिशत हो गई है  । जून के तीन दिन में ही शहर में कोरोना के 30 संक्रमित मिल चुके हैं। यह अब गंभीर मामला बनता जा रहा है।  13 नए मामले मिलने से आशंका जताई जा रही है की मामले और भी बढ़ सकते हैं।  आपपको बताते चलें की इंदौर और भोपाल पहले भी कोरोना के लिए हॉट स्पॉट रह चुके हैं।  सबसे ज्यादा मामले भी यहीं से आए थे। कोरोना के मामले में इंदौर नंबर एक में रहा था। वहीं अब संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी नहीं की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शासन स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू करने के संबंध में अब तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। दिशा निर्देश जारी होते ही कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू करेंगे।  इस बीच राहत वाली खबर यह है कि अभी तक मौत की खबर नहीं आई है।  और इंदौर में लगभग जनसँख्या को कोरोना टीके का दो डोज लग चुका है।  फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2022

हिंदू किशोरियों के अपहरण और दुष्कर्म के मामले

हिंदू किशोरियों के अपहरण और दुष्कर्म के मामले  पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया     हिंदू किशोरियों के अपहरण और दुष्कर्म के मामलों ने हड़कंप मचा दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।  इनके पास से किशोरियों को बरामद किया गया है। इसमें से एक किशोरी को 30 वर्षीय युवक ले गया था। वह गर्भवती भी हो चुकी है। एक युवती अभी तक लापता है जिसे तलाशने पर हिंदूवादियों ने 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। लापता युवती की मल्हारगंज थाना में गुमशुदगी दर्ज है और उसे सिरपुर में रहने वाला मोहम्मद सोहेल बहला फुसलाकर ले गया है।लव जिहाद के विरुद्ध काम कर रहे सर्व ब्राह्मण युवा परिषद ने बताया युवती के पिता का निधन हो चुका है। मो.सोहेल ने अकोला ,महाराष्ट्र में शादी के लिए आवेदन दिया तो पता चला मो. सोहेल ने घर से जेवर और नकदी भी चुराने के लिए मजबूर किया था। सीसीटीवी फुटेज और बैंक के कागज देने के बाद भी सरगर्मी तेज नहीं हुई। दूसरा मामला भी बांक चंदन नगर  का ही है। क्षेत्र में रहने वाला इस्लाम नाबालिग को अगवाकर फरार हो गया था। हालांकि पुलिस समय पर सक्रिय हो गई और आरोपित को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल डीसीपी जोन-4 प्रशांत चौबे के मुताबिक इस्लाम शादी करने की फिराक में था। पुलिस ने दिलावर नामक एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। शादीशुदा दिलावर ने 17 वर्षीय किशोरी से शादी कर ली थी। किशोरी गर्भवती हुई तो परिजनों ने घटना बताई और केस दर्ज करवाया। किशोरियों के अपहरण की घटनाओं से समाज में काफो रोष है।  वहीं सरकार को भी अब इन मामलों में सख्ती दिखाने की जरूरत है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2022

praveen kakkar

     प्रवीण कक्कड़ हम जीवन में संतोष और खुशियां चाहते हैं लेकिन वास्तविक खुशियों की तलाश में आभासी खुशी के बीच खोकर रह जाते हैं। आज मोबाइल, कम्प्यूटर, इंटरनेट और अन्य गेजेट्स से मिलने वाली वर्चुअल खुशी के बीच हम वास्तविक खुशियों को कहीं खो बैठे हैं। आज मोबाइल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है, इससे ज्ञान, विज्ञान, संचार और लोगों से संपर्क तो आसान हो गया है लेकिन अब मोबाइल की लत हमारे जीवन को प्रभावित करने लगी है। पिछले दो सालों से आनलाइन क्लास के कारण बच्चों में भी मोबाइल की लत विकसित हो गइ है। अब बच्चे अधिकांश समय इसी पर बिताते हैं लेकिन कई शोध में पता चला है कि स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हमारे स्वास्थ्य पर मोबाइल फ़ोन के लत का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। इसके अधिक उपयोग से व्यक्ति में चिड़चीड़ापन का होना, हमेशा सिर दर्द की समस्या, नेत्र संबंधित समस्या, अनिंद्रा व मोबाइल के हानिकार रेडिएशन से हृदय संबंधित रोग भी हो सकते हैं। मोबाइल की लत ने हमारे जीवन को बहुत अधिक प्रभावित किया है, अतः हमें इस लत को दूर करने के प्रयास करने चाहिए। आज हम सभी के हाथ में एक टूल है, जिसे मोबाइल कहते हैं। मोबाइल की लत से आशय मोबाइल के न होने पर असहज (discomfort) महसूस करने से है। वर्तमान में हम बहुत अधिक हद तक मोबाइल पर निर्भर है। इसके ऑफ हो जाने पर या गिर जाने पर ऐसा लगता है जैसे सीने पर चोट लगी है। प्रतीत होता है जैसे डिजीटल इंडिया का मार्ग मोबाइल से होकर ही गुज़रता है। मोबाइल का साइज़ उसे यात्रा अनुकूल (Travel Friendly) बनाता है, इस वजह से लोगों को और अधिक मोबाइल की लत (बुरी आदत) होती जा रही है। यह हर लहजे से हमारे आने वाले जीवन के लिए बुरा है। मोबाइल की लत में हम स्वयं को अपने मोबाइल से दूर नहीं रख पाते हैं। कोई विषेश काम न होने पर भी हम मोबाइल को स्क्रोल करते रहते हैं। आज के समय में हमें मोबाइल की इतनी बुरी लत है, इसका अनुमान आप इस वाक्य से लगा सकते हैं- ‘मोबाइल की लत को दूर करने के उपाय हम घंटों लगाकर मोबाइल पर ही ढूँढते हैं’। यह आदत हमारे जीवन को बहुत अधिक प्रभावित करती है। हमारे स्वास्थ्य पर मोबाइल फ़ोन की लत का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। कुछ साल पहले तक मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल कर पाना सबके बस में नहीं था, पर समय बीतने के साथ आज आम तौर पर यह सभी के पास देखा जा सकता हैं। मोबाइल की लत ने हमारे जीवन को बहुत अधिक प्रभावित किया है, अतः हमें इस लत को दूर करने के प्रयास करने चाहिए।  ये कुछ उपाय हैं जिससे बच्‍चों को मोबाइल से दूर रखा जा सकता है- •आउटडोर गेम्स को बढ़ावा दें •मोबाइल कम दें •बच्‍चे से बात करें •पासवर्ड लगाएं •प्रकृति से जोड़ें •बच्‍चे के करीब रहने की कोशिश करें

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2022

अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की कार्रवाई

प्रशासन ने कालोनाइजरों के विरुद्ध FIR  दर्ज कराई  अवैध कॉलोनियों को लेकर अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है।  सरकारें भी इस पर कई बार निर्णय लेती हैं।  लेकिन उसका असर कम देखने को मिलता है। अवैध कॉलोनियों को लेकर कोर्ट के भी निर्णय आते रहें हैं।  इंदौर में अवैध तरीके से कालोनियां बनाने पर मुकदमे, भूखंडों की खरीदी-बिक्री और निर्माण पर रोक लगा दी गई है।  महू तहसील के गवली पलासिया गांव में कृषि भूमि पर विकसित हो रही थी राय फार्म्स और पाटीदार फार्म्स कालोनियां।  ये लोगों को  प्लाट बेचे जा रहे थे । गवली पलासिया गांव में कृषि भूमि पर अवैध तरीके से दो कालोनियां विकसित करने पर प्रशासन ने भूमि स्वामियों और डेवलपर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कालोनियों में भूखंडों की खरीदी-बिक्री और निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है। इनमें राया फार्म्स और पाटीदार फार्म्स नाम की कालोनियां शामिल हैं। इन कालोनियों में कालोनाइजर लाइसेंस लिए बिना और नगर तथा ग्राम निवेश से नक्शा पास कराए बिना कालोनी बनाई जा रही थी। कालोनी विकास के लिए भी कोई शासकीय अनुमति नहीं ली गई थी। अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया कि गवली पलासिया में राया फार्म्स कालोनी 7.064 हेक्टेयर पर विकसित की जा रही थी। इसमें भू-स्वामी दिनेश, भागवंतीबाई, शांतिबाई, सुनीता, रेखा और हरिओम पाटीदार हैं। यह भूमि स्वामी राया डेवलपर्स के मालिक अनीश कुरैशी के साथ मिलकर कालोनी विकसित कर रहे थे। जांच के दौरान बताया गया कि भूमि स्वामियों और डेवलपर के बीच हुए अनुबंध अनुसार राया डेवलपर्स ने दिनेश पाटीदार  से उनकी भूमि क्रय की, लेकिन भूमि पर नामांतरण अपने पक्ष में नहीं कराया। अनीश प्लाट खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को लाते थे और बाद में दिनेश भूमि में से छोटे-छोटे रकबे के भूखंड रजिस्ट्री के माध्यम से ग्राहकों को बेच रहे थे। इन व्यक्तियों में से किसी के पास भी कालोनाइजर लाइसेंस, टी एंड सीपी से अनुमोदित कालोनी का अभिन्यास और कालोनी विकास की अनुमति नहीं थी। केवल डायवर्सन के आधार पर राया फार्म्स कालोनी का निर्माण कर प्लाट बेचे जा रहे थे। कॉलोनियों को खरीदी बिक्री पर नियमों की अनदेखी की जा रही है। पाटीदार फार्म्स नाम से भी 4.306 हेक्टेयर भूमि पर कालोनी विकसित की जा रही थी। इसमें भू-स्वामी लीलाधर, हरिनारायण, सतीश पाटीदार सहित अन्य लोग और ब्रोकर प्रवीण स्वामी के साथ कालोनी बना रहे थे। जांच में पाया गया कि यह कार्य डायवर्सन, कालोनाइजर लाइसेंस, नक्शा पास कराए बिना किया जा रहा था। प्रवीण के पास ब्रोकर लाइसेंस भी नहीं था। प्रशासन ने कालोनाइजरों के विरुद्ध मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 61-घ के तहत एफआइआर दर्ज कराई है। यह एफआईआर अलग अलग थानों में दर्ज हुई है।  अवैध कॉलोनियों को लेकर प्रशासन सख्त है।  लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चालते भी कई अवैध कॉलोनियों को बसाया जाता है।  शासन को अवैध कॉलोनियों को लेकर पूरे प्रदेश में नजर रखनी होगी। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2022

मंत्री तुलसी सिलावट ने कराई जांच

मंत्री तुलसी सिलावट ने कराई जांच  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदौर में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित  किया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस स्वास्थ्य मेले का लाभ लें। आयोजन में मंत्री तुलसी सिलावट भी पहुंचे।  जहां उन्होंने खुद के स्वास्थ्य की जांच कराई।   आयोजन में डिजिटल कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। आयोजन इंदौर के नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है। गुरुवार को दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ  हुआ था।मेले में मेडिसिन, शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग प्रसूति, शिशु रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, तपेदिक, परिवार कल्याण परामर्श आदि के स्टाल लगाए गए हैं। इसके अलावा आयुष चिकित्सा एवं औषधी वितरण के काउंटर भी हैं। मेले में टीकाकरण भी किया जा रहा है। गुरुवार को मेले में बड़ी संख्या में  लोगों ने जांच करवाई थी। आयोजन में शासकीय मेडिकल कालेज के अलावा कई निजी अस्पताल और मेडिकल कालेज भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके पहले विकासखंड स्तर पर इस तरह के मेले आयोजित किए गए थे। वहां से रेफर किए गए मरीजों को जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।  बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर पहचान के साथ ही मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। शुक्रवार को मेला अपरान्ह 4 बजे तक रहेगा।मेले में  आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान पत्र भी बनाए जा रहे हैं। मेले का उद्देश्य  लोगों को लाभ पहुंचाना और स्वास्थ्य लाभ देना है। जिसका लाभ लोग उठा भी रहे हैं।  मेले के चलते लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी आ रही है। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2022

praveen kakkar

 (प्रवीण कक्कड़)  प्रदेश के गुना में शिकारियों से मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना दुखद और चिंताजनक है। खाकी वर्दी में पुलिस की नौकरी ऊपर से जितनी शानदार दिखती है, अंदर से उतनी ही चुनौतियां पुलिसकर्मियों के सामने होती हैं। इसका ज्वलंत उदाहरण गुना की घटना है, जहां फर्ज निभाते हुए इन जांबाजों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी। यह घटना केवल शिकारी और पुलिसकर्मियों की मुठभेड़ की नहीं है, बल्कि वेकअप कॉल है जो जाहिर कर रहा है कि अपराधियों में पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है। आज समय है जब समाज, प्रशासन और राजनेताओं को पुलिसकर्मियों के हितों के बारे में विचार करना चाहिए। समाज की सुरक्षा करने वालों की सुरक्षा को भी जरूरी समझा जाना चाहिए।  इस घटना पर नज़र डालें तो शिकारी न सिर्फ खुलेआम शिकार करने का दुस्साहस कर रहे हैं, बल्कि उनके मन में पुलिस का किसी तरह का भय भी नहीं है। सामान्य परिस्थितियों में पुलिस के ललकारने पर अपराधी मुठभेड़ करने के बजाए माल छोड़ कर भाग जाते हैं। लेकिन जब अपराधी इस तरह से मुकाबले की कार्रवाई करते हैं तो उसका मतलब होता है कि उस इलाके में पुलिस और प्रशासन का वकार कमजोर हो गया है। अपराधी अपराध करने को अपना अधिकार समझने लगे हैं और उनके मन में शासन का भय नहीं रह गया है। यह सिर्फ कानून व्यवस्था का मामला नहीं है, बल्कि यह सोचने का विषय भी है कि पुलिस को इस तरह के संसाधनों के अनुसार सुसज्जित किया जाए और अपराधियों को मिलने वाले इस तरह के संरक्षण को समाप्त किया जाए। इस घटना का यह महत्वपूर्ण पहलू है कि क्या शिकारियों और तस्करों से रात में मुठभेड़ करने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त सुरक्षा के उपाय हैं या नहीं। जिन जगहों पर पुलिस कर्मियों को सीधे गोलियों के निशाने पर आने का खतरा है। क्या कम से कम उन जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को बुलेट प्रूफ जैकेट और नाइट विजन कैमरा जैसे उपकरण मुहैया नहीं कराए जाने चाहिए। क्या पुलिस वालों की इस बात की ट्रेनिंग दी गई है कि अगर शिकारी या अपराधी बड़ी संख्या में हो और उनके पास हथियार हो तो उनसे किस तरह से मुकाबला किया जाए। क्योंकि बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के और बिना अत्याधुनिक हथियारों के इस तरह की मुठभेड़ आखिर पुलिस वालों के लिए किस हद तक सुरक्षित है। मध्य प्रदेश जैसे राज्य में इस विषय पर बहुत ही गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है क्योंकि आज भी मध्य प्रदेश देश के सबसे ज्यादा वन क्षेत्रफल वाले राज्यों में शामिल है। प्रदेश में बड़ी संख्या में अभयारण्य और नेशनल पार्क हैं। जिसमें दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव पाए जाते हैं।  सेना में भर्ती होने वाले लोगों के लिए चाहे वे सैनिक हों या उच्चाधिकारी बहुत सारी मानवीय सुविधाएं होती हैं। ऑफिसर्स के लिए अलग मैस होगा। सैनिकों का अपना मैस होता है। उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए अलग से सैनिक स्कूल होते हैं। खेल कूद और व्यायाम के लिए शानदार पार्क और होते हैं। जवान खुद को चुस्त-दुरुस्त रख सकें इसके लिए बड़े पैमाने पर शारीरिक व्यायाम की सुविधा होती है। सेना के अपने अस्पताल होते हैं। जहां विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहते हैं। इसके अलावा खेलों में सेना के जवानों का विशेष प्रतिनिधित्व हो सके इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाते हैं। निश्चित तौर पर सेना की जिम्मेदारी बड़ी है और उसे सरहदों पर देश की रक्षा करनी होती है लेकिन पुलिस की जिम्मेदारी भी कम नहीं है, उसे तो रात दिन बिना अवकाश के समाज की कानून व्यवस्था को बना कर चलना होता है। राज्य सरकारों को पुलिस के लिए नए आवासों के निर्माण के बारे में ध्यान से सोचना चाहिए। पुलिस कर्मियों के बच्चे अच्छे स्कूलों में शिक्षा ले सकें, इसलिए शहर के किसी भी कन्वेंट या सैनिक स्कूल के मुकाबले के स्कूल पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए खोले जाने चाहिए। मौजूदा दौर में सबसे जरूरी है कि पुलिस के पक्ष में सोचा जाए। कभी पुलिसकर्मियों को राजनीतिक हस्तक्षेप से तो जांबाजी से एनकाउंटर करने के बाद भी आयोगों की जांच में परेशान होना पड़ता है। एक पूर्व पुलिस अधिकारी होने के नाते मैं पुलिस सेवा के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों को बखूबी समझ सकता हूं। आज पुलिस की सुरक्षा और संसाधनों के प्रति बढ़ाने हमें विचार करने की जरूरत है। इसके साथ ही परिदृश्य पर गौर करें तो राज्य पुलिस बलों में 24% रिक्तियां हैं,लगभग 5.5 लाख रिक्तियां। यानी जहां 100 पुलिस वाले हमारे पास होने चाहिए वहां 76 पुलिस वाले ही उपलब्ध हैं। इसी तरह हर एक लाख व्यक्ति पर पुलिसकर्मियों की स्वीकृत संख्या 181 थी, उनकी वास्तविक संख्या 137 थी। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के मानक के अनुसार एक लाख व्यक्तियों पर 222 पुलिसकर्मी होने चाहिए। इस तरह गौर करें तो राष्ट्रीय मानक से तो हम पीछे हैं ही अंतर्राष्ट्रीय मानक से तो बहुत पीछे हैं। गुना में हुई घटनाओं जैसे वेकअप कॉल में सभी का जागना जरूरी है, भले ही वे किसी भी पार्टी से जुड़े राजनेता हों, आला पुलिस अधिकारी हों या हमारा सिस्टम। ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए हमें पुलिस के लिए संसाधनों को बढाना होगा। सभी को मिलकर देशभक्ति और जनसेवा का जज्बा लिए पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर प्रयास करने चाहिए। पुलिस पर हमला करने वालों को सख्त सजा मिले, शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार को मुआवजा मिले। इसके साथ ही ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए भी पुख्ता सिस्टम तैयार हो। यही इन शहीद पुलिस जवानों को सच्ची श्रध्दांजलि होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2022

indore, PM Modi launches, Madhya Pradesh Startup Policy , Portal

इंदौर/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की स्टार्टअप क्रांति आजादी के अमृत काल की महत्वपूर्ण पहचान बनेगी। आज देश में प्रो-एक्टिव स्टार्टअप नीति एवं पर्याप्त स्टार्टअप नेतृत्व है। पूरी दुनिया में भारत के स्टार्टअप ईको सिस्टम की प्रशंसा हो रही है। भारत में स्टार्टअप्स सामान्य भारतीय युवा के सपने पूरा करने के सशक्त माध्यम बन रहे हैं। वर्ष 2014 में भारत में केवल 300 से 400 स्टार्टअप्स थे, वहीं आज उनकी संख्या 70 हजार तक पहुँच गई है। भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईको सिस्टम है।   प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार शाम को मध्यप्रदेश की नई स्टार्टअप नीति एवं मध्यप्रदेश स्टार्टअप पोर्टल को दिल्ली से वर्चुअली लांच किया। उन्होंने नये स्टार्टअप चालू करने वाले मध्यप्रदेश के युवाओं इंदौर के तनु तेजस सारस्वत, भोपाल की उमंग श्रीधर एवं इंदौर के तौफिक खान से वर्चुअल संवाद भी किया। तीनों स्टार्टअप्स ने प्रधानमंत्री के साथ अपने कार्य की जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने 2 स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता भी ऑनलाईन प्रदान की।     प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने नई स्टार्टअप नीति बनाने एवं उपर्युक्त स्टार्टअप ईको सिस्टम तैयार करने में सराहनीय कार्य किया है। इसके लिये मध्यप्रदेश सरकार तथा जनता बधाई के पात्र हैं। इंदौर की धरती पर युवा स्टार्टअप क्रांति ला रहे हैं, जो सबके लिये प्रेरणा है।   उन्होंने कहा कि आज देश के छोटे-छोटे शहरों में स्टार्टअप्स प्रारंभ हो रहे हैं। भारत के 650 से ज्यादा जिलों में 50 हजार से अधिक स्टार्टअप्स उद्योगों से जुड़े हैं। यह अत्यंत महत्वपूर्ण बात है कि हमारे अनेक स्टार्टअप्स 8-10 दिन में ही यूनिकार्न बन जाते हैं। एक नये स्टार्टअप को 7 करोड़ रुपये की पूँजी तक पहुँचना बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे स्टार्टअप्स की सफलता का कारण देश में इन्फ्रा-स्ट्रक्चर निर्माण, शासकीय प्रक्रियाओं का सरलीकरण एवं लोगों के माइंडसेट में परिवर्तन कर नये ईकोसिस्टम का निर्माण करना है। स्टार्टअप्स के लिये हैकाथोन मजबूत बुनियाद बना है। हमारे विद्यालय स्टार्टअप्स की नर्सरी के रूप में काम कर रहे हैं। यहाँ अटल टिंकरिंग लेब बनाये गये हैं। देश में 700 से अधिक इन्क्यूबेशन सेन्टर्स बनाये गये हैं। स्टार्टअप के इन्क्यूबेशन के साथ ही इनकी फंडिंग की व्यवस्था भी की जाती है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को प्रमोट करने के लिये सरकार टैक्स में छूट एवं अन्य इनसेंटिव दे रही है। साथ ही सरकार खरीददार भी बन रही है। जैम पोर्टल, जिस पर 13 हजार से अधिक स्टार्टअप्स रजिस्टर हैं, के माध्यम से गत दिनों साढ़े 6 हजार करोड़ से अधिक का व्यापार किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में स्टार्टअप की सफलता में सस्ते मोबाइल फोन एवं सस्ते डेटा का महत्वपूर्ण योगदान है। स्टार्टअप और यूनिकार्न आज देश में लाखों लोगों को रोजगार दे रहे हैं। क्लीन एनर्जी, हेल्थ, टूरिज्म, कृषि, खुदरा व्यापार के क्षेत्र में स्टार्टअप्स उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। मोबाइल गेमिंग के क्षेत्र में आज भारत दुनिया में टॉप 10 में है। टॉयस के ग्लोबल मार्केट में अभी भारत एक प्रतिशत से भी कम पर है, इस क्षेत्र में नौजवानों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में खेल संस्कृति विकसित हो रही है। भारत में 800 से अधिक स्टार्टअप्स खेल-कूद के कार्य से जुड़े हैं। स्मार्ट फोन डाटा के उपयोग में भारत दुनिया में नंबर वन है, वहीं इंटरनेट के इस्तेमाल एवं ग्लोबल रिटेल व्यापार में नंबर दो है। भारत में ईज ऑफ लिविंग एवं ईज ऑफ डूईंग बिजनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आगामी दशक में भारत की ग्रोथ एवं सक्सेस स्टोरी उल्लेखनीय होगी। 50 हजार किराना दुकानों को डिजिटली जोड़ा प्रारंभ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ स्टार्टअप्स युवाओं के वर्चुअल संवाद में "शॉप किराना" स्टार्टअप इंदौर के तनु तेजस सारस्वत ने बताया कि उन्होंने 50 हजार किराना दुकानों को डिजिटली जोड़ा है तथा वे अब 40 प्रतिशत सामान डिजिटली क्रय करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे स्ट्रीट वेण्डर्स को भी डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास करें, जिससे उन्हें व्यापार में अधिक लाभ हो।   हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम का स्टार्टअप प्रधानमंत्री को डिजाइन्स प्रायवेट लिमिटेड स्टार्टअप की उमंग श्रीधर ने बताया कि वे हैण्डीक्राफ्ट और हैण्डलूम का स्टार्टअप चलाती हैं। उनके साथ एक हजार कारीगर कार्य करते हैं एवं देश के 5 राज्यों की 1500 महिलाएँ 13 क्लस्टर में जुड़ी हैं। उन्होंने कताई-बुनाई के क्षेत्र में नवाचार किये हैं, जिससे महिलाओं की आमदनी में 300 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। वे उन्हें कारीगर से उद्यमी बनाने के साथ ही डिजिटल ट्रेनिंग के तरीके भी बता रही हैं। उनका बनाया कपड़ा 5 देशों में बिकता है। उनका उद्देश्य है कि पूरी दुनिया खादी पहने। प्रधानमंत्री ने उनके कार्य की सराहना की। किसान स्वाईल टेस्टिंग की ओर ध्यान दें प्रधानमंत्री ने इंदौर के स्टार्टअप उद्यमी तौफिक खान से संवाद के दौरान उन्हें किसानों द्वारा स्वाईल टेस्टिंग किये जाने की ओर ध्यान देने को कहा। तौफिक ने बताया कि उनका स्टार्टअप कृषि क्षेत्र में कार्य करता है। किसानों की मिट्टी की जाँच के साथ ही उन्हें उवर्रक के समुचित इस्तेमाल की सलाह भी देता है। दवाओं और बीजों की होम डिलीवरी भी करता है। उन्होंने अभी तक 10 हजार किसानों की स्वाईल टेस्टिंग की है। प्रधानमंत्री ने इंदौर जिले को पूर्णरूप से रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती वाला जिला बनाने की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर जिले को प्राकृतिक खेती के लिये मॉडल जिला बनाये।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2022

indore,Accused arrested , burning seven people alive

इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र की स्वर्ण बाग कॉलोनी में दो मंजिला मकान में आग लगाने के मामले में आरोपित को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इस अग्निकांड में सात लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार युवक ने प्रेमिका की बेवफाई से नाराज होकर उसके स्कूटर में आग लगाई थी। पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच टीम ने स्वर्ण बाग कॉलोनी के दो मंजिला मकान में आग लगाने के मामले में आरोपित निरंजनपुर निवासी संजय उर्फ शुभम दीक्षित पुत्र देवेन्द्र दीक्षित को शनिवार देर रात निरंजनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने के चक्कर में उसके हाथ पैर टूट गए। पुलिस ने उसे देर रात एमवाय अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के बाद आरोपित ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस का संजय ने बताया कि स्वर्ण बाग कॉलोनी के दो मंजिला मकान में रहने वाली एक युवती से वह प्यार करता था। आरोपित के अनुसार दोनों के शारीरिक संबंध भी बन गए थे, लेकिन युवती का चंदननगर में रहने वाले युवक से रिश्ता तय हो गया। इस बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया और संजय स्वर्णबाग कालोनी से मकान खाली कर निरंजनपुर रहने चला गया। उसने युवती से बदला लेने की नियत से उसके स्कूटर को घटना की रात 3 बजे आग लगा दी थी। इस अग्निकांड में भवन में 14 दो और चार पहिया वाहन जल गए। आग और धुएं के कारण ईश्वर सिसोदिया, नीतू सिसोदिया, आकांक्षा, समीर सिंह सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। आरोपित संजय ने पुलिस को बताया कि वह उस लड़की से बहुत परेशान हो गया था। उसने मेरे साथ बहुत गलत किया। उसने मुझसे खूब खर्चा करवाया और बाद में पता चला वह तो दूसरों से भी ऐसे करवाती है। मैं उससे सारे रिश्ते खत्म करना चाहता था, लेकिन वह मुझे छोड़ती ही नहीं थी। वह मुझसे अक्सर पैसे भी मांगती रहती थी। संजय ने उसी गाड़ी से पेट्रोल निकाला, जिससे वह स्वर्णबाग कालोनी आया था। लड़की की गाड़ी की सीट में आग लगाई और भाग गया। उसने बताया कि वह युवती की गाड़ी जलाना चाहता था लेकिन मुझसे बहुत बड़ा कांड हो गया। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद यह साफ हो गया था कि किसी सफेद शर्ट वाले युवक ने गाड़ियों में आग लगाई है। आरोपित संजय का मोबाइल रात 9 बजे तक चालू था और वह लगातार अपने दोस्त से बात कर रहा था, जिसकी लोकेशन ट्रैक करके आरोपित संजय दीक्षित को पुलिस ने लसूड़िया इलाके के निरंजनपुर चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी काजी ने बताया कि पुलिस को इलाके की रहने वाली युवती ने इस घटना के पीछे सिरफिरे आशिक संजय के बारे में बताया था। पुलिस उस युवती को भी थाने लेकर आई और देर रात तक उससे पूछताछ करने के बाद पूरा घटनाक्रम साफ हो गया। उन्होंने बताया कि खबर मिली है कि संजय दिल्ली में भी इसी तरह का कांड कर चुका है। उसने दिल्ली में रहने के दौरान द्वारका नाका इलाके में एक इमारत में आग लगाकर 11 लोगों को मारा था। थाना प्रभारी ने बताया कि संजय ने दिल्ली में दो महीने रुकना स्वीकारा है लेकिन वह घटना से इन्कार कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 May 2022

indore,Scooty ,set on fire

इंदौर। शहर के स्वर्णबाग कालोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पौने तीन बजे एक दो मंजिला इमारत में आग लगने के मामले में एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस आगजनी में सात लोगों की जलने से मौत हो गई थी, जिसमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। शुरू में यह माना जा रहा था कि यह आग मीटर में शार्ट सर्किट से लगी है, लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि यह आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई थी।   प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग एक युवक ने लगाई थी, जो पूरी बिल्डिंग में फैल गई। यह चौंकाने वाला खुलासा मकान मालिक इंसाफ पटेल के घर के नजदीक लगे सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। फुटेज में आरोपित युवक वाहन में आग लगाता दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक जिस युवक ने आग लगाई वह बिल्डिंग में रहने वाली युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवती से उसकी कहासुनी हुई थी। इसके बाद युवक ने उसी युवती के स्कूटी में आग लगा दी। यही आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक का नाम संजय बताया गया है।   शनिवार तड़के इमारत में आग लगने के बाद विजय नगर पुलिस ने इस क्षेत्र के तीन डीवीआर जब्त किए। पुलिस, पीडबल्यूडी, एफ़एसएल टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज देखे और उनकी जांच की तो यह खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में रात को दो बजकर 54 मिनट पर सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। लड़का इमारत में ही खड़ी एक बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए दिखाई दे रहा था। आग लगाने के बाद यह लड़का जाता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ देर बाद यह लड़का फिर से इसी इमारत में आता दिखाई देता है। इसके बाद वह इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ करता है। इसके साथ ही वह बिजली के मीटर के साथ भी छेड़छाड़ करता देखाई दे रहा है। इसके बाद वह यहां से फिर से रवाना हो जाता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन क्राइम ब्रांच और अन्य टीम को आरोपित को पकड़ने के लिए लगा दिया गया है।   मृतकों में ईश्वर सिंह सिसौदिया (45), नीतू सिसौदिया (45), आशीष (30), गौरव (38) और आकांक्षा अग्रवाल (25) शामिल हैं। मरने वालों में 40 और 45 वर्ष के दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों में एक दंपती भी शामिल हैं। ईश्वर सिंह सिसोदिया और नीतू की दम घुटने से मौत हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।   विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि घटना के वक्त बिल्डिंग में 15-16 लोग थे। बताया गया कि बिल्डिंग के मालिक के मोहल्ले में 4 मकान हैं, जो किराए से दिए हैं। लोग कह रहे हैं कि कहीं भी सेफ्टी नहीं है। उसके खुद के मकान पर तो मोबाइल कंपनी का टावर लगा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2022

Indore, Seven people burnt alive . fierce fire

  इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार देररात एक इमारत में आग लग जाने से सात लोग जिंदा जलकर मर गए। हादसा यहां की स्वर्णबाग कालोनी की दो मंजिला इमारत में हुआ। मृतकों में छह पुरुष और एक महिला शामिल है। सूचना मिलते ही आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे और तेजी से आग पर काबू पाने के लिए प्रयास हुए । इस संबंध में शुरुआती जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि विजय नगर थाना क्षेत्र की इस बिल्डिंग में देररात तीन से चार बजे के बीच भीषण आग लगी। इसका कि कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी समेत कई अधिकारी बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। हादसे की जांच की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2022

indore, pride day, celebrated like Diwali

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने इंदौर प्रवास के दौरान इंदौर का गौरव दिवस आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में इंदौर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 25 मई से 31 मई तक सात दिवसीय थीम बेस्ड कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सांसद शंकर लालवानी, विधायकगण मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, राजेश सोनकर, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, मधु वर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में इंदौर गौरव दिवस के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मंत्री सिलावट ने कहा कि इंदौर गौरव दिवस दीपावली के त्यौहार की तरह मनाया जाए। देवी अहिल्याबाई होलकर एवं इंदौर गौरव दिवस के नाम पर जिले के हर घर में दीप जलाये जाएं। यह उत्सव सबकी भागीदारी और साझेदारी के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ इंदौर को गौरवान्वित करने वाली प्रबुद्ध हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि इंदौर गौरव दिवस पर "इंदौर गान" तैयार किया जाएगा। शहर के गौरवशाली इतिहास पर डॉक्यूमेंट्री तैयार की जाएगी जिसे यहां के नागरिक उन सात दिवसीय कार्यक्रम में देख सकेंगे। इस अवसर पर लाइट एंड साउंड प्रोग्राम के आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इंदौर का राजवाड़ा क्षेत्र यहां के गौरवशाली इतिहास को बयान करता है इसलिए मुख्य समारोह राजवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा इंदौर गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर 25 मई से 31 मई तक सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक वार्ड में किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए प्रमुख जनप्रतिनिधिगण संयोजक के रूप में कार्य करेंगे और इन कार्यक्रमों का प्रत्येक वार्ड में सफल क्रियान्वयन हो उसके लिए माइक्रो प्लानिंग कर समितियों का गठन करेंगे।   25 मई : जल संरक्षण- 25 मई को जल संरक्षण थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के संयोजक जल संसाधन मंत्री सिलावट रहेंगे। इस दौरान प्रत्येक वार्ड में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर कार्य किया जाएगा। जल मार्च का आयोजन होगा तथा जल कथा भी कराई जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि तालाबों से अतिक्रमण हटाने तथा उनके संरक्षण के लिए स्वच्छता एवं संरक्षण तालाब समिति का भी गठन किया जाएगा।   26 मई : खेलकूद गतिविधियां- 26 मई को इंदौर शहर में खेलकूद से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिस के संयोजक विधायक रमेश मेंदोला रहेंगे। इसमें स्वदेशी खेलकूद को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध खेल हस्तियों को भी बुलाया जाएगा।   27 मई: महिला सशक्तिकरण- 27 मई को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की संयोजक जिले की महिला जनप्रतिनिधियों को बनाया जाएगा। कार्यक्रम में स्व सहायता समूह के उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।   28 मई : कला एवं साहित्य कार्यक्रम- 28 मई को कला और साहित्य से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति आयोजित की जाएगी।   29 मई : व्यावसायिक और औद्योगिक सशक्तिकरण- 29 मई को शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सजावट की जाएगी। इस कार्यक्रम के संयोजक सांसद शंकर लालवानी रहेंगे। इस दौरान सेमिनार भी आयोजित किये जायेंगे।   30 मई : स्टार्टअप एवं आईआईटी दिवस- 30 मई को स्टार्टअप कल्चर पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सफल स्टार्टअप उद्यमियों के साथ चर्चा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक सांसद शंकर लालवानी एवं गौरव रणदिवे रहेंगे।   31 मई : मुख्य कार्यक्रम- 31 मई को इंदौर के राजवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान शहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से गौरव दिवस यात्रा निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। पूरा इंदौर शहर दीपों एवं आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा। मां अहिल्याबाई होल्कर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर उनके जीवनकाल पर केंद्रित नाटक का मंचन तथा उनके द्वारा देशभर में बनाए गए भवनों एवं मंदिरों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। देवी अहिल्या बाई एवं इंदौर गौरव दिवस के नाम पर 31 मई को इंदौर के हर घर में एक दीप जलाए जाने का आवाहन मंत्री सिलावट द्वारा किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2022

chittorgarh, Mother hanged , killing three children

चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन थाना क्षेत्र में एक हृदयविदाकर घटना सामने आयी है। यहां एक मां ने अपने तीन बच्चों को फंदे पर लटकाने के बाद खुद भी फांसी लगा ली। घटना के वक्त महिला का पति बाजार गया था। हत्या और आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका जता रही है। थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि घटना कछिया खेड़ी गांव के मार्ग पर आरएनटी कॉलेज के पोल्ट्री फॉर्म की है। यहां रतलाम निवासी भूरालाल पिछले सात वर्षों से रहकर मुर्गी पालन का काम करता है। बुधवार रात को भूरालाल बाजार में दूध लेने गया था। वापस आकर देखा तो पत्नी रूपा (28), बड़ी बेटी शिवानी (7), बेटा रितेश (6) और छोटी बेटी किरण (3) फांसी के फंदे पर लटके थे। पत्नी और बच्चों पर फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गये। उसने रस्सी खोलने की कोशिश की लेकिन न खुलने पर उसने कैची से फंदे को काटकर नीचे उतारा। युवक ने शव को नीचे रखकर फॉर्म मालिक और पुलिस को सूचना दी। डीवाईएसपी गीता चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेल में देखा कि महिला ने पहले एक-एक कर अपने तीन बच्चों को फंदे पर लटकाया फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डीवीआर अपने कब्जे में लेकर फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। भीलवाड़ा से एफएसएल टीम ने रात करीब 3:30 बजे पहुंची और सबूत जुटाए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2022

indore, Failure administration, stop Khargone violence, Digvijay Singh

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर खरगोन हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यहां रामनवमी पर हुई हिंसा को रोक नहीं पाना शासन व प्रशासन की असफलता है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में शामिल दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो।   दिग्विजय सिंह मंगलवार को ईद के मौके पर इंदौर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सुबह सदर बाजार मस्जिद में शहर काजी की अगवानी की और ईद की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि त्योहार मिलाप का है, सौहार्द बढ़ाता है। प्रेम और भाईचारा बढ़ाते हैं। सभी को मिलकर इसे मनाना चाहिए।   उन्होंने खरगोन दंगों को लेकर कहा कि यहां हिंसा के दो सप्ताह बाद भी कर्फ्यू लगा हुआ है। ईद के दिन ईदगाह में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। यह शासन-प्रशासन की असफलता है। लोगों में प्रेम, सद्भाव का भाव जो बिगड़ा हुआ है, प्रशासन वह नहीं सुधार पा रहा है। रामनवमी के दिन सुबह जूलुस निकला, जिसमें मुस्लिमों ने पानी पिलाया। वह प्रेम और सद्भाव के साथ खत्म हो गया था। फिर दूसरी बार जूलुस क्यों निकाला गया। इनके बाद नियमों को तोड़ा गया। इसकी जांच होनी चाहिए। जिन लोगों ने शहर का माहौल बिगाड़ने का काम किया है, जिन्होंने पत्थर फेंकें, जिन्होंने आग लगाई, जिन्होंने तलवारें मारी, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।   उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे मुख्यमंत्री काल में जब बाबरी मस्जिद ढांचा ढहाया गया था, तो पूरे प्रदेश में कुछ घटनाएं हुई थी। लेकिन दंगा नहीं हुआ था। इसे हमारी सरकार ने संभाल लिया था। वहीं, लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब बकवास है। यह सभी जनता का ध्यान मूल मुद्दों से हटाकर दूसरी ओर करने के लिए किया जा रहा है। हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता महंगाई को लेकर त्रस्त है।   इंदौर की सदर बाजार ईदगाह पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शहर काजी इशरत अली की अगुवाई की और स्वागत किया। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर वह संयोग से इंदौर में थे और वह जहां भी रहते हैं, ईद मनाने के लिए ईदगाह में जाते हैं।   दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देतेहुए कहा कि परशुराम जयंती और ईद के दिन भी जहरखुरानी की आदत से मजबूर आदमी शुभकामना और मुबारकबाद देने से ज्यादा खरगोन दंगों के जख्म कुरेद रहे हैं। एक बार फिर हिंदुओं पर आरोप लगा रहे हैं कि दंगा रामनवमी का जुलूस निकालने वालों की करतूत है। ये कांग्रेस के नेता से ज्यादा देवबंदी धड़े के मौलाना जैसा व्यवहार प्रदर्शित करते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2022

indore, Trolley coming ,wrong direction,trampled five, three died

इंदौर। जिले के बेटमा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सभी लोग हाइवे पर बस का इंतजार कर रहे थे तभी गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। पांचों को टक्कर मारते हुए ट्राला पास ही होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए खेत में उतर गया। टक्कर से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बेटमा थाना पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार की रात करीब 12 बजे महू-नीमच रोड पर घाटा बिल्लौद चौकी के समीप चौधरी की होटल के सामने हुआ। हादसे में किशोर (30) पुत्र शालिग्राम बागरी निवासी नयापुरा राऊ, महेश (35) पुत्र छोगालाल निवासी घाटा बिल्लौद और विक्रम (32) पुत्र परसराम बागरी निवासी घाटा बिल्लौद की मौत हो गई। महेश और राजकुमार घायल हैं। घायलों में से एक ने बताया कि घाटा बिल्लौद में शादी में मेहमान आए थे। वह उन्हें छोड़ने के लिए हाइवे तक आए थे। महू-नीमच रोड पर वह यात्री बस का इंतजार कर रहे थे, तभी इंडोरामा की ओर से ट्राला जीजे 10 टीएक्स 9194 तेज गति से आया और हम पांचों को चपेट में लेता हुआ निकल गया। और पास ही होटल के बाहर खड़ी हुई दो कारों को टक्कर मारकर और होटल के फाउंटेन को तोड़ते हुए खेत में गिर गया।   हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। दो घायलों का इलाज चल रहा है। यह पूरा हादसा होटल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।     चालक को लोगों ने पीटा   आरोपित ट्रक ड्राइवर को जब आक्रोशित जनता ने बाहर निकाला तो वह ग्रामीणों से ही पूछने लग गया कि क्या हो गया। उसे क्यों पकड़ रहे हो। इस पर गुस्साए लोगों ने उसे बाहर निकालकर पीट दिया। इसी बीच पुलिस का अमला भी वहां पर पहुंच गया था और उसे पकड़कर थाने ले आए।   नशे में धुत था ड्राइवर बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम कुंदन पुत्र रतन डाबर निवासी ग्राम देगांव, धरमपरी जिला धार है। उसे जब थाने लाए तो वह नशे की हालत में था। हादसे और मारपीट के कारण उसे चोट आई है। आरोपित थाने आने के बाद भी होश में नहीं था। नशे के कारण ही उसका ट्राले पर कंट्रोल नहीं रहा और वह रांग साइड लेकर आया और टक्कर मार दी।   तो एक और मौत हो जाती घायल राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उसने ट्राले को बेकाबू रफ्तार से आते देख लिया था। वह दूसरों को सावधान कर पाते तब तक दुर्घटना हो गई। घायल महेश का हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचा। अगर उसे नहीं खींचते तो ट्राला उसे भी कुचल देता। वहीं कार में सवार परिवार भी कुछ सेकंड पहले ही कार से उतरकर होटल के अंदर गया था। मामले में ग्रामीण एसपी भगवंतसिंह ने बताया कि आरोपित ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2022

Praveen kakkar

(प्रवीण कक्कड़) दुनिया का बहुत लंबा इतिहास देवताओं, राजाओं, सेनापतियों और सामंतों के बारे में ज्यादा से ज्यादा वर्णन करते हुए लिखा गया है। मानव सभ्यता के 5000 वर्ष के इतिहास को उठाकर देखें तो शुरू के 4700 साल तो ऐसे भी थे जिनमें मजदूर के लिए कहीं कोई उल्लेखनीय स्थान था ही नहीं। रोमन सभ्यता में अगर वे दास थे तो अरब और भारत जैसे देशों में उनकी स्थिति सेवक से अधिक की नहीं थी। कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि मजदूरों के नाम पर भी कोई दिवस मनाया जा सकता है या उनके सुख-दुख और अधिकारों के बारे में चर्चा की जा सकती है। राजशाही के पतन और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की पूरी बात और संवाद के रूप में परिवर्तित होने के बाद ही दुनिया में मजदूरों के ऊपर होने वाले शोषण और उनके अधिकारों की चर्चा विधिवत शुरू हुई। अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस मनाने की शुरूआत 1 मई 1886 से मानी जाती है, जब अमेरिका की मज़दूर यूनियनों नें काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी। मई दिवस की दूसरी ताकत रूस में कोई बोल्शेविक क्रांति के बाद मिली जो कार्ल मार्क्स के सिद्धांतों पर मजदूरों की सरकार मानी गई। भारत में सबसे पहले यह विचार दिया था कि दुनिया के मजदूरों एक हो जाओ। इस तरह देखें तो पूंजीवाद और साम्यवाद दोनों ही प्रणालियों में मजदूर के महत्व को पहचाना गया। भारत में मई दिवस सबसे पहले चेन्नई में 1 मई 1923 को मनाना शुरू किया गया था। उस समय इस को मद्रास दिवस के तौर पर प्रामाणित कर लिया गया था। इस की शुरूआत भारतीय मज़दूर किसान पार्टी के नेता कामरेड सिंगरावेलू चेट्यार ने शुरू की थी। भारत में मद्रास के हाईकोर्ट सामने एक बड़ा प्रदर्शन किया और एक संकल्प के पास करके यह सहमति बनाई गई कि इस दिवस को भारत में भी कामगार दिवस के तौर पर मनाया जाये और इस दिन छुट्टी का ऐलान किया जाये। भारत समेत लगभग 80 मुल्कों में यह दिवस पहली मई को मनाया जाता है। इसके पीछे तर्क है कि यह दिन अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस के तौर पर प्रामाणित हो चुका है।  यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पृष्ठभूमि है जो मई दिवस से जुड़ी हुई है। भारत में जब आजादी का आंदोलन चला तो आजादी का नेतृत्व कर रही कांग्रेस पार्टी ने भी बराबर मजदूरों के हितों को समानता से परिचय दिया। महात्मा गांधी अगर ट्रस्टीशिप के सिद्धांत की बात करते थे तो पंडित जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस जैसे नेता मजदूरों को लगभग उस तरह के अधिकार देने के पक्ष में थे जैसे किसी साम्यवादी व्यवस्था में होने चाहिए। नेहरू जी ने तो खुद भी ट्रेड यूनियन के नेता की भूमिका निभाई। आजादी के बाद भारत में मजदूरों के हितों के लिए विशेष कानून बनाए गए। श्रमिक कल्याण कानूनों के उद्देश्यों को चार भागों में बांटा जा सकता है। पहला सामाजिक न्याय, दूसरा आर्थिक न्याय, तीसरा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और चौथा अंतरराष्ट्रीय संधियों और समझौतों के प्रति वचनबद्धता। लेकिन यह कानून अपनी जगह है और व्यावहारिक परिस्थितियां अपनी जगह। कानून के मुताबिक किसी मजदूर से 8 घंटे से अधिक काम नहीं कराया जा सकता उसे न्यूनतम वेतन देना जरूरी है और उसके दूसरे अधिकार भी उसे मिलने चाहिए। लेकिन कई बार विपरीत परिस्थितियों में यह सब चीजें मजदूरों को मिल नहीं पाती। मजदूरों को उनके अधिकार सुनिश्चित कराना एक कल्याणकारी सरकार की जिम्मेदारी है। पिछले कुछ समय में भारत के मजदूरों के सामने कुछ मुख्य चुनौतियां आई हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के साल 2020 की 'एक्सिडेंटल डेथ्स एंड सुइसाइड' रिपोर्ट आई है, जिससे पता चलता है कि साल 2020 में आत्महत्या सबसे ज़्यादा दिहाड़ी मजदूरों ने की है। एनसीआरबी के आँकड़ों के मुताबिक़ 2020-21 में भारत में तकरीबन 1 लाख 53 हज़ार लोगों ने आत्महत्या की, जिसमें से सबसे ज़्यादा तकरीबन 37 हज़ार दिहाड़ी मजदूर थे. जान देने वालों में सबसे ज़्यादा तमिलनाडु के मज़दूर थे। फिर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और गुजरात के मजदूरों की संख्या है। हालांकि इस रिपोर्ट में मजदूरों की आत्महत्या के पीछे कोरोना महामारी को वजह नहीं बताया गया है लेकिन पिछले 2 साल में भारत में लगे लॉकडाउन के बाद मजदूरों के पलायन की तस्वीरे सबने देखी थी. कैसे भूखे प्यासे लोग पैदल ही अपने गाँव की तरफ़ निकल पड़े थे. अब हालात बदले हैं। औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गई है। मजदूर फिर से काम पर जाने लगे और अर्थव्यवस्था का चक्का चलने लगा है। ऐसे में 1 मई दिवस पर हम सबको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की औद्योगिक गतिविधियां इस तरह चलें कि राष्ट्र निर्माण भी होता रहे और मजदूरों के घर में चूल्हा भी जलता रहे। मजदूरों को उनके कानूनी अधिकार मिले उद्योगपति और मजदूरों के बीच किस तरह के रिश्ते बने की हड़ताल की नौबत ना आए। सबसे बढ़कर इस तरह का इंतजाम किया जाए कि उनके रहने की उचित व्यवस्था हो सके, उनके बच्चों की शिक्षा का सही प्रबंधन हो, उन्हें उचित स्वास्थ्य सुविधा मिले और उनके बच्चों के सामने भविष्य में दूसरे विकल्प चुनने का मौका हो। क्योंकि लोकतंत्र में समानता का अर्थ यह नहीं होता कि सभी लोग एक झटके में एक समान हो जाएंगे बल्कि उसका अर्थ होता है अवसर की समानता। अर्थात एक संपन्न व्यक्ति का बच्चा अपने जीवन के लिए जो विकल्प चुन सकें उसी तरह के विकल्प चुनने की स्थिति मजदूर के बेटे/ बेटी के लिए भी हो। तभी मजदूर दिवस की सार्थकता साबित हो सकेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 May 2022

praveen kakkar

  (प्रवीण कक्कड़) एक जमाने में कहा जाता था कि भारतीय  समाज में 3 सी सबसे ज्यादा प्रचलित हैं। सिनेमा, क्रिकेट और क्राइम। लेकिन आज के सार्वजनिक संवाद को देखें तो इन तीनों से ज्यादा लोकप्रिय अगर कोई चीज है तो वह है पत्रकारिता। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल अपने इन तीनों स्वरूपों में पत्रकारिता 24 घंटे सूचनाओं की बाढ़ समाज तक पहुंचाती है और लोगों की राय बनाने में खासी मदद करती है। जैसे-जैसे समाज जटिल होता जाता है, वैसे वैसे लोगों के बीच सीधा संवाद कम होता जाता है और वे सार्वजनिक या उपयोगी सूचनाओं के लिए मीडिया पर निर्भर होते जाते हैं। उनके पास जो सूचनाएं ज्यादा संख्या में पहुंचती हैं, लोगों को लगता है कि वही घटनाएं देश और समाज में बड़ी संख्या में हो रही हैं। जो सूचनाएं मीडिया से छूट जाती हैं उन पर समाज का ध्यान भी कम जाता है। आजकल महत्व इस बात का नहीं है कि घटना कितनी महत्वपूर्ण है, महत्व इस बात का हो गया है कि उस घटना को मीडिया ने महत्वपूर्ण समझा या नहीं। जब मीडिया पर इतना ज्यादा एतबार है तो मीडिया की जिम्मेदारी भी पहले से कहीं अधिक है। आप सब को अलग से यह बताने की जरूरत नहीं है कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के अलावा मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। मजे की बात यह है कि बाकी तीनों स्तंभ की चर्चा हमारे संविधान में अलग से की गई है और उनके लिए लंबे चौड़े प्रोटोकॉल तय हैं। लेकिन मीडिया को अलग से कोई अधिकार नहीं दिए गए हैं। संविधान में अभिव्यक्ति की आजादी का जो अधिकार प्रत्येक नागरिक को हासिल है, उतना ही अधिकार पत्रकार को भी हासिल है। बाकी तीन स्तंभ जहां संविधान और कानून से शक्ति प्राप्त करते हैं, वही मीडिया की शक्ति का स्रोत सत्य, मानवता और सामाजिक स्वीकार्यता है। अगर मीडिया के पास नैतिक बल ना हो तो उसकी बात का कोई मोल नहीं है। इसी नैतिक बल से हीन मीडिया के लिए येलो जर्नलिज्म या पीत पत्रकारिता शब्द रखा गया है। और जो पत्रकारिता नैतिक बल पर खड़ी है, वह तमाम विरोध सहकर भी सत्य को उजागर करती है। संयोग से हमारे पास नैतिक बल वाले पत्रकारों की कोई कमी नहीं है। मीडिया को लेकर आजकल बहुत तरह की बातें कही जाती हैं। इनमें से सारी बातें अच्छी हो जरूरी नहीं है। पत्रकारिता बहुत से मोर्चों पर दृढ़ता से खड़ी है, तो कई मोर्चों पर चूक भी जाती है। आप सबको पता ही है की बर्नार्ड शॉ जैसे महान लेखक मूल रूप से पत्रकार ही थे। और बट्रेंड रसैल जैसे महान दार्शनिक ने कहा है कि जब बात निष्पक्षता की आती है तो असल में सार्वजनिक जीवन में उसका मतलब होता है कमजोर की तरफ थोड़ा सा झुके रहना। यानी कमजोर के साथ खड़ा होना पत्रकारिता की निष्पक्षता का एक पैमाना ही है। पत्रकारिता की चुनौतियों को लेकर हम आज जो बातें सोचते हैं, उन पर कम से कम दो शताब्दियों से विचार हो रहा है। भारत में तो हिंदी के पहला अखबार उदंत मार्तंड के उदय को भी एक सदी बीत चुकी है। टाइम्स ऑफ इंडिया और हिंदू जैसे अखबार एक सदी की उम्र पार कर चुके हैं। दुनिया के जाने माने लेखक जॉर्ज ऑरवेल ने आधी सदी पहले एक किताब लिखी थी एनिमल फार्म। किताब तो सोवियत संघ में उस जमाने में स्टालिन की तानाशाही के बारे में थी लेकिन उसकी भूमिका में उन्होंने पत्रकारिता की चुनौतियां और उस पर पड़ने वाले दबाव का विस्तार से जिक्र किया है। जॉर्ज ऑरवेल ने लिखा की पत्रकारिता के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह नहीं है कि कोई तानाशाह उसे बंदूक की नोक पर दबा लेगा या फिर कोई धन्ना सेठ पैसे के बल पर पत्रकारिता को खरीद लेगा लेकिन इनसे बढ़कर जो चुनौती है  वह है भेड़ चाल। यानी एक अखबार या एक मीडिया चैनल जो बात दिखा रहा है सभी उसी को दिखा रहे हैं। अगर किसी सरकार ने एक विषय को जानबूझकर मीडिया के सामने उछाल दिया और सारे मीडिया संस्थान उसी को कवर करते चले जा रहे हैं, यह सोचे बिना कि वास्तव में उसका सामाजिक उपयोग कितना है या कितना नहीं। बड़े संकोच के साथ कहना पड़ता है कि कई बार भारतीय मीडिया भी इस नागपाश में फंस जाता है। सारे अखबारों की हैडलाइन और सारे टीवी चैनल पर एक से प्राइमटाइम दिखाई देने लगते हैं। भारत विविधता का देश है, अलग-अलग आयु वर्ग के लोग यहां रहते हैं। उनकी महत्वाकांक्षा अलग है और उनके भविष्य के सपने भी जुदा हैं। ऐसे में पत्रकार की जिम्मेदारी है कि हमारी इन महत्वाकांक्षाओं को उचित स्थान अपनी पत्रकारिता में दें। वे संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों को मजबूत करें। कमजोर का पक्ष ले। देश की आबादी का 85% हिस्सा मजदूर और किसान से मिलकर बनता है। ऐसे में इस 85% आबादी को भी पत्रकारिता में पूरा स्थान मिले। मैंने तो बचपन से यही सुना है कि पुरस्कार मिलने से पत्रकारों का सम्मान नहीं होता, उनके लिए तो लीगल नोटिस और सत्ता की ओर से मिलने वाली धमकियां  असली सम्मान होती हैं। राजनीतिक दल तो लोकतंत्र का अस्थाई विपक्ष होते हैं, क्योंकि चुनाव के बाद जीत हासिल करके विपक्षी दल सत्ताधारी दल बन जाता है और जो कल तक कुर्सी पर बैठा था, वह आज विपक्ष में होता है। लेकिन पत्रकारिता तो स्थाई विपक्ष होती है। जो सत्ता की नाकामियों और उसके काम में छूट गई गलतियों को सार्वजनिक करती है ताकि भूल को सुधारा जा सके और संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों के मुताबिक राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। मध्यप्रदेश इस मामले में हमेशा से ही बहुत आगे रहा है प्रभाष जोशी और राजेंद्र माथुर जैसे प्रसिद्ध संपादक मध्य प्रदेश की पवित्र भूमि की ही देन हैं। आज भी राष्ट्रीय पत्रकारिता के क्षेत्र पर मध्य प्रदेश के पत्रकार अपनी निष्पक्षता की छाप छोड़ रहे हैं। आशा करता हूं 21वीं सदी के तीसरे दशक में भारतीय पत्रकारिता उन बुनियादी मूल्यों का और दृढ़ता से पालन करेगी जिन्हें हम शास्वत मानवीय मूल्य कहते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2022

praveen kakkar

  (प्रवीण कक्कड़) praveenkakkar.com इस लेख के पहले भाग में हमने पुलिस सुधार के उन बिंदुओं पर चर्चा की थी जिनको अपनाकर पुलिसकर्मियों की समस्याएं दूर की जा सकती हैं। उनका और उनके बच्चों का भविष्य बेहतर बनाया जा सकता है। उन्हें वे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं जिनसे उनमें काम करने का उत्साह आए और वे मानवीय गरिमा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर सकें। लेख के इस भाग में हम चर्चा करेंगे कि पुलिस के व्यवहार में और कार्यप्रणाली में वे कौन से बदलाव आने चाहिए जिससे लोग जनता को वाकई अपना मित्र और हितैषी समझें। अपराधी और असामाजिक तत्व पुलिस से डरें। जबकि आम आदमी पुलिस की उपस्थिति में खुद को निर्भय महसूस करे।   सबसे पहली बात तो यह है कि पुलिस की ट्रेनिंग आज भी कुछ ना कुछ ब्रिटिश जमाने की चली आ रही है। ब्रिटिश शासन में पुलिस की जिम्मेदारी अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही जनता को भयभीत रखने की भी होती थी। उस समय जनता को डरा कर रखना इसलिए जरूरी था क्योंकि उसके मन में किसी भी तरह विदेशी शासन से विद्रोह करने की मानसिकता ना आ सके। बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि उस जमाने में खाकी का इतना भय हुआ करता था कि अगर किसी गांव में डाकिया भी पहुंच जाए तो लोग सहम जाते थे।   लेकिन आजाद भारत में तो पुलिस का काम समाज को भयमुक्त करना है। आम नागरिक की सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि जब वह थाने में किसी बात की शिकायत करने जाता है या एफआईआर करना चाहता है तो इस प्रक्रिया में उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई गंभीर मामलों में तो पुलिस समाज के रसूखदार लोगों या राजनीतिक दबाव में भी एफआईआर नहीं करती है। कितने ही ऐसे मौके आते हैं, जब बड़ी पहुंच वाले लोगों से एफआईआर कराने के लिए फोन करने पड़ते हैं।   पुलिस के तंत्र में इस तरह के बदलाव किये जानी चाहिए की आम नागरिक के लिए शिकायत करना और रिपोर्ट दर्ज कराना आसान हो। क्योंकि पुलिस न्याय देने वाली संस्था नहीं है लेकिन न्याय की प्रक्रिया की पहली सीढ़ी अवश्य है।   पुलिस के पास अपराधों की जांच करने, कानूनों का प्रवर्तन करने और राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बहाल रखने की शक्ति होती है। इस शक्ति का उपयोग वैध उद्देश्य के लिए हो, यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न देशों ने सुरक्षात्मक उपाय किए हैं जैसे राजनीतिक कार्यकारिणी के प्रति पुलिस को जवाबदेह बनाना और स्वतंत्र निरीक्षण अथॉरिटीज़ की स्थापना करना।   भारत में, राजनीतिक कार्यकारिणी (यानी मंत्रीगण) में पुलिस बलों के अधीक्षण और नियंत्रण की शक्ति है ताकि उनकी जवाबदेही को सुनिश्चित किया जा सके। हालांकि दूसरे प्रशासनिक सुधार आयोग ने टिप्पणी की थी कि इस शक्ति का दुरुपयोग किया जाता है और मंत्रीगण व्यक्तिगत एवं राजनीतिक कारणों के लिए पुलिस बलों का उपयोग करते हैं। इसलिए विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि राजनीतिक कार्यकारिणी की शक्तियों का दायरा कानून के तहत सीमित किया जाना चाहिए।   अपराध और अव्यवस्था को रोकने के लिए पुलिस को आम जनता के विश्वास, सहयोग और समर्थन की जरूरत होती है। उदाहरण के लिए किसी भी अपराध की जांच के लिए पुलिसकर्मियों को इनफॉर्मर और गवाहों के रूप में आम जनता के भरोसे रहना पड़ता है। इसलिए प्रभावशाली पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस और जनता के बीच का संबंध महत्वपूर्ण है। दूसरे प्रशासनिक सुधार आयोग ने टिप्पणी की थी कि पुलिस और जनता के बीच का संबंध असंतोषजनक स्थिति में है क्योंकि जनता पुलिस को भ्रष्ट, अक्षम, राजनैतिक स्तर पर पक्षपातपूर्ण और गैर जिम्मेदार समझती है।   इस चुनौती से निपटने का एक तरीका कम्युनिटी पुलिसिंग मॉडल है। कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए पुलिस को अपराध को रोकने और उसका पता लगाने, व्यवस्था बहाल करने और स्थानीय संघर्षों को हल करने के लिए समुदाय के साथ काम करने की जरूरत होती है ताकि लोगों को बेहतर जीवन प्राप्त हो और उनमें सुरक्षा की भावना पैदा हो। इसमें सामान्य स्थितियों में आम लोगों के साथ संवाद कायम करने के लिए पुलिस द्वारा गश्त लगाना, आपराधिक मामलों के अतिरिक्त दूसरे मामलों में पुलिस सेवा के अनुरोध पर कार्रवाई करना, समुदाय में अपराधों को रोकने का प्रयास करना और समुदाय से जमीनी स्तर पर प्रतिक्रियाएं हासिल करने के लिए व्यवस्था कायम करना शामिल है। विभिन्न राज्य कम्युनिटी पुलिसिंग के क्षेत्र में प्रयोग कर रहे हैं, जैसे केरल (जनमैत्री सुरक्षा प्रॉजेक्ट), राजस्थान (ज्वाइंट पेट्रोलिंग कमिटीज़), असम (मीरा पैबी), तमिलनाडु (फ्रेंड्स ऑफ पुलिस), पश्चिम बंगाल (कम्युनिटी पुलिसिंग प्रॉजेक्ट), आंध्र प्रदेश (मैत्री) और महाराष्ट्र (मोहल्ला कमिटीज़)।   इन चीजों को अमल में लाने के लिए पुलिस को उपलब्ध बुनियादी ढांचे में कुछ सुधार की आवश्यकता है। उसे मजबूत किए जाने की जरूरत है। कैग के ऑडिट में राज्य पुलिस बलों में हथियारों की कमी पाई गई है। ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने यह टिप्पणी भी की है कि राज्य पुलिस बलों के अपेक्षित वाहनों (2,35,339 वाहनों) के स्टॉक में 30.5% स्टॉक का अभाव है। हालांकि इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण के लिए दिए जाने वाले फंड्स का आम तौर पर पूरा उपयोग नहीं किया जाता है। केवल 14% फंड्स का राज्यों द्वारा उपयोग किया गया था।   इन बातों से पता चलता है कि पुलिस प्रणाली में सुधार के लिए राज्य प्रशासन की इच्छा शक्ति की की बहुत जरूरत है। जिम्मेदार पुलिस के लिए पहली चीज तो यह है कि कम से कम उस सारे फंड का उपयोग कर लिया जाए जो पुलिस की बेहतरी के लिए दिया गया है। दूसरा यह कि आधुनिक समय की जरूरत के हिसाब से पुलिस का बजट बढ़ाया जाए। तीसरी बात यह कि पुलिस ट्रेनिंग में यह बात गंभीरता से सिखाई जाए कि पुलिस जनता की सेवक हैं, उसे अपराधियों के साथ व्यवहार में और आम आदमी के साथ लोगों में फर्क करना सीखना चाहिए। चौथी बात यह कि पुलिस जनता के प्रति जिम्मेदार है ना कि किसी रसूखदार व्यक्ति के प्रति। इससे आम जनता और पुलिस के संबंध बहुत मधुर और प्रभावशाली हो जाएंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 April 2022

indore, Situation peaceful,Khargone, 4 hours relaxation , curfew

इन्दौर। मध्य प्रदेश के खरगौन शहर में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। खरगौन में शनिवार को कर्फ्यू में दो अलग-अलग समय पर कुल 4 घंटे की ढील दी गई। इस दौरान स्थिति पूरी तरह सामान्य रही। छूट के दौरान लोगों ने अपनी जरूरतों की सामग्री की खरीदारी की।   इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा एवं आईजी राकेश गुप्ता खरगौन में ही रहकर स्थिति पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं। उन्होंने शहर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावितों से मुलाकात भी की। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को कर्फ्यू में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 3 से शाम को 5 बजे तक की छूट दी गई। छूट के दौरान स्थिति पूरी तरह सामान्य रही। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य रहने पर कल रविवार को छूट की अवधि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।   संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कलेक्टर अनुग्रहा पी. तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसानी कार्य के सर्वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की और नुकसानी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सर्वे कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह नुकसानी का वास्तविक आंकलन करें। कोई भी प्रभावित सर्वे से वंचित नहीं रहे।   उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य के लिए राजस्व और अन्य विभागों के अमले को जवाबदारी दी गई है। वह मौके पर पहुंचकर सर्वे का कार्य कर रहे हैं। अगर किसी को समस्या है तो वह तहसीलदार योगेंद्र सिंह मौर्य के मोबाइल नंबर 94253-44101 पर संपर्क कर सकते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 April 2022

indore,Chief Minister, paid tribute , grand birth memorial

इंदौर। संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती गुरुवार को उनकी जन्मस्थली अम्बेडकर नगर महू में पूर्ण श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाई गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक में पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री चौहान ने स्मारक पर बनी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।   इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद छतर सिंह दरबार, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार, विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर, भन्ते सुमित बोधि, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।   मुख्यमंत्री चौहान ने स्मारक स्थल पर बाबा साहब के अस्थि कलश के दर्शन किए और पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थ के प्रमुख स्थानों को तीर्थ दर्शन यात्रा से जोड़ा जाएगा। श्रद्धालुओं को राज्य शासन के खर्च पर इन तीर्थों की नि:शुल्क यात्रा ट्रेन के माध्यम से करायी जायेगी। यात्रियों के लिये भोजन, भ्रमण और ठहरने आदि का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा उठाया जायेगा।   उन्होंने कहा कि अम्बेडकर नगर महू में बने जन्म स्मारक में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यथोचित स्थान पर धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को राजस्व भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के बताए मार्गों व सिद्धांतों पर चलकर शासन का संचालन किया जा रहा है। समाज के वंचित वर्ग को सामान्य स्तर पर लाने में कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज है कि हम सामाजिक न्याय और समरसता पर चलकर एक बेहतर शासन व्यवस्था दें।   मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समरसता एक मूल मंत्र है। हमारा प्रयास है कि समाज के सभी वर्गों को न्याय मिले और समरसता का समाज में वातावरण रहे। उन्होंने कहा कि समाज में जो अंतिम छोर पर है वह हमारे लिए पहले हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का मूल मंत्र दिया था। इस मूल मंत्र को आत्मसात कर हम उनके सपनों को साकार कर सकते हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। समतामूलक समाज की स्थापना की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।   कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर नगर महू पवित्र भूमि है। यहाँ से डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर, टंट्या मामा सहित अन्य विभूतियों का जुड़ाव रहा है। बाबा साहब अम्बेडकर के आदर्शों और सिद्धांतों पर हमें चलना होगा। उनके आदर्श और सिद्धान्त पर चलकर बुद्धिमान तथा ज्ञानवान बनकर हम राष्ट्रहित के अधिक से अधिक कार्य करें। संगठित रहें। मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र विकास में भागीदार बनें।     मुख्यमंत्री चौहान ने किया भोजन   मुख्यमंत्री चौहान ने श्रद्धालुओं के लिए की गई भोजन व्यवस्था में शामिल होकर ख़ुद भी दोपहर का भोजन किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चरणों से धन्य उनकी जन्मस्थली अम्बेडकर नगर की पवित्र धरती पर रोटी ग्रहण करने का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अप्रतिम भूमि पर मानो भोजन स्वयंमेव ही विशिष्ट बन गया, जिससे मन में सेवा का पुण्य भाव और प्रबल हुआ। सेवा ही जीवन का ध्येय है।     व्यवस्थाओं को मिली व्यापक सराहना   डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की जन्म स्थली पर आने वाले श्रद्धालुओं और भन्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं को व्यापक सराहना मिली है। मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन की सराहना की, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं ने भी शासन और प्रशासन के प्रति मेहमाननवाजी के लिए आभार व्यक्त किया।     मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के पश्चात पहली बार जन्मस्थली पर इतना बड़ा आयोजन है। इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की है। इसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया।     इसी तरह मध्यप्रदेश के अन्य जिलों और महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं ने भी व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। नागपुर से आये बालचन्द्र नाईक ने बताया कि वे अपने 12 साथियों के साथ बाबा साहब की जन्मस्थली पर नमन करने आये हैं। वे पहली बार यहाँ पहुंचे। इतना भव्य स्मारक बनेगा, उन्हें कल्पना नहीं थी। श्रद्धालुओं के लिये की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि अब लग रहा है कि हमने बाबा साहब के कर्ज को उतार दिया है।     इसी तरह अकोला से आये सुनील सिरसाट, अनिता, आम्रपाली और विजय खाड़े ने भी व्यवस्थाओं को सराहा और कहा कि वे कल रात अम्बेडकर नगर पहुंचे। यहाँ आने के साथ ही ठहरने, खाने और शुद्ध तथा शीतल पेयजल की बेहतर व्यवस्था मिली। हमने यह सोचा भी नहीं था कि मेहमानों की तरह हमारी आवभगत होगी। व्यवस्थाओं से हम अभिभूत हैं।     अमरावती जिले से आये सिद्धार्थ पाटिल, प्रगति चवरे तथा प्रदीप उके भी संतुष्ट दिखाई दिये। उन्होंने भी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। इंदौर के वेटनरी कॉलेज में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों, बरेली उत्तर प्रदेश की डॉ. साक्षी सिंह, खरगोन की डॉ. अनिता भटनागर और छिंदवाड़ा के डॉ. लोकेश पगारे का कहना था कि इतना सुंदर और भव्य स्मारक हमने पहली बार देखा है। व्यवस्थाएं भी बेहतर हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2022

indore, Digvijay Singh, Khargone violence ,organized

इंदौर। मध्य प्रदेश के खरगौन जिला मुख्यालय पर रामनवमी पर निकली जा रही शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रायोजित बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम संगठन भाजपा के साथ मिलकर खेल रहे हैं। हालांकि उन्होंने ऐसे संगठनों के नाम नहीं बताए।   दिग्विजय सिंह बुधवार को इंदौर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने खुद पर दर्ज हुए मुकदमों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने जीवनभर भाईचारे और अहिंसा की बात की। मेरे खिलाफ ही उन्माद और दंगे भड़काने का केस दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने क्या किया था सिर्फ सवाल ही तो पूछे थे। भीकनगांव का भाषण भी भड़काने वाला है।   उन्होंने कहा कि मैंने जिंदगी भर भाईचारे की बात की। मैंने सवाल ही तो पूछे थे। क्या किसी के पूजा स्थल पर बिना उनकी इजाजत के धर्मस्थल धर्मस्थल पर झंडा फहराना उचित है? किसी भी जूलूस में हथियार प्रदर्शन करने पर मेरे शासनकाल में रोक लगाई थी। आर्म्स एक्ट में तीन इंच से बड़ी ब्लेड के लिए भी लाइसेंस जरूरी है। खंडवा में धार्मिक जुलूस में तलवार और हथियार लहराए गए। इन अवैध हथियारों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की? साफ है कि दंगे प्रायोजित हैं।   दरअसल, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में प्रदेश में कई जगह एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन पर ये मामले भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम में दर्ज किए गए हैं। दिग्विजय सिंह ने सोमवार को एक फोटो शेयर किया था, जिसमें एक शख्स मस्जिद की मीनार पर चढ़कर भगवा झंडा लगाते दिख रहा था। इसके साथ अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'तलवार-लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है? क्या खरगोन प्रशासन ने हथियारों को लेकर जुलूस निकालने की इजाजत दी थी? क्या जिन्होंने पत्थर फेंके, चाहे जिस धर्म के हों सभी के घर बुलडोजर चलेगा? शिवराज जी मत भूलिए आपने निष्पक्ष होकर सरकार चलाने की शपथ ली है।'   दिग्विजय सिंह ने इस फोटो को खरगौन का बताया था, जबकि असलियत में वो मुजफ्फरपुर (बिहार) की फोटो थी। हालांकि गलती का अहसास होने पर उन्होंने अपना यह ट्वीट कुछ घंटों बाद डिलीट कर दिया, लेकिन धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक्शन लेने की बात कही थी। साथ ही कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि दिग्विजय प्रदेश को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिग्विजय पर आरोप है कि उन्होंने झूठे तथ्यों के आधार पर ट्वीट एवं छेड़छाड़ कर बनाए गए फोटोग्राफ डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 April 2022

indore,Drugs worth 15 crore ,18 lakh recovered

इंदौर। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए नशे के सौदागरों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में करीब 15 करोड़ 18 लाख रुपए की ड्रग्स चंदन नगर पुलिस ने बरामद करते हुए गिरोह के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। इनके अल्प्राजोलम पाउडर से नकली ब्राउन शुगर बनाते थे। इनके पास से 1 क्विंटल 51 किलोग्राम नशीला पदार्थ और 4 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इनके तार राष्ट्रीय स्तर पर भी भी जुड़े हैं। पुलिस उपायुक्त जोन-4 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चंदन नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने सिरपुर तालाब की पाल पर खड़े हैं। इस पर पुलिस की टीम ने घेराबन्दी कर मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद हुसैन निवासी भवानी नगर सांवेर रोड, बाणगंगा तथा कार्तिक पिता पुष्पराज बघेल निवासी मुखर्जी नगर बाणगंगा को पकड़कर इनके पास से एक से 1 किग्रा व दूसरे से 15 ग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर जैसा) जब्त किया। पूछताछ में हुआ खुलासा आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हम दोनों अजय जादोन, कोमल सहरिया व दिनेश राठौर से खरीदकर अवैध मादक पदार्थ को अलग अलग जगह पर बेचते हैं, जो तीनों मादक पदार्थ का विस्तृत भण्डार आरएनटी मार्ग पर स्थित चेतक सेंटर के तीन आफिसों पर रखते हैं। आफिस से पकड़ाए तीन आरोपी इस जानकारी के बाद अधिकारियों के निर्देश पर अलग-अलग टीमों ने आरएनटी मार्ग पर दबिश देकर अजय पिता सूरज सिंह जादोन (43) निवासी नार्थ गाडराखेडी मरीमाता, कोमल सिंह पिता भरोसे सिंह सहरिया (48) निवासी नरवल] सांवेर रोड और दिनेश पिता देवीसिंह राठौर (43) निवासी भवानी नगर सांवेर रोड बाणगंगा को पकड़ा। यह किया बरामद तीनों आरोपियों ने चेतक सेंटर स्थित तीनों आॅफिसों से 150 किलो 800 किलोग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा तथा 4 लाख रुपए नगद, एक नोट गिनने की मशीन, एक मिक्सर, बड़े टब, प्लास्टिक के ड्रम, मुंह पर लगाने के मास्क, इलेक्ट्रोनिक वेट मशीन, चम्मच, खुर्पा और छन्नी जब्त किया। सप्लायर राघव की तलाश आरोपी कोमल एवं अजय जादोन से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि हम उक्त नशीला पदार्थ उत्तरप्रदेश के मुजफफर नगर से लाते हैं व इसमें पेरासीटामोल मिलाकर दुगना कर देते हैं। तीनों आफिसों के बारे में जानकारी ली जो अजय द्वारा बताया कि यह तीनों आॅफिस राघव के नाम से किराये पर हैं, राघव ही उक्त माल को अन्य जिलों में सप्लाय करता है जो अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है । उप्र में बनाना सीखा आरोपी कोमल ने पूछताछ पर बताया कि मैं पहले मुजफफर नगर उत्तरप्रदेश में अन्य सरगना के साथ फेक्ट्री पर काम करता था जहां उक्त नशीला पदार्थ बनाया जाता है तो मैंने वहीं इसे बनाना सीखा था, वहीं से हमारे यहां माल सप्लाय होत है जिसे हम दुगुना कर सप्लाय करते हैं । ब्राउन शुगर से भी ज्यादा नशीला पुलिस के अनुसार आरोपी कोमल से मादक पदार्थ निर्माण के संबंधं में पूछा तो बताया कि हम रॉ मटेरियल से उक्त नशीला पदार्थ बनाते हैं इसके लिये काफी लम्बी प्रोसेस है, इस पाउडर को हम एपीजेड कहते हैं जो ब्राउन शुगर से भी ज्यादा नशीला व शरीर के लिये हानिकारक हो जाता है, यह काफी मंहगा पडता है इसके लिये हम इसमें पैरासीटामोल का पाउडर मिला देते हैं, जिससे यह दुगना हो जाता है। पंजाब, दिल्ली, महाराष्टÑ तक सप्लाई आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस मादक पदार्थ को ब्राउन शुगर के रूप में बाजार में विशेषकर मंदसौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर आदि एवं मध्यप्रदेश के बाहर महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब में सप्लाय करते हैं, जो वास्तव में अल्प्राजोलम पाउडर से बना नशीला पदार्थ होता है । जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक किलोग्राम की 1 करोड के लगभग होती है किन्तु हम उसे करीब 10-12 लाख रुपए में मार्केट में सप्लाय करते हैं, पूरा मैनेजमेंट राघव देखता है राघव ने पॉट्री फिड का लायसेंस ले रखा है जिसकी आड़ में उक्त मादक पदार्थ का व्यवसाय करते हैं । मुर्गी पालन में उपयोग करते हैं पुलिस के अनुसार जब्त पदार्थ हेक्सा मिथाइल टेट्रामाइन, डोमपेरिडोन, क्लोसिपिन और क्लोसुटिन सल्फेट है। एक आरोपी ने बताया कि क्लोसिपिन का मुर्गी पालन केंद्रों पर उपयोग होता है। आर्थिक लाभ के लिए मुर्गियों को कम समय में और कम खाना देकर जल्दी मोटा करने के लिए इसका उपयोग करते हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मुर्गी पालन, एक्वा फार्मिंग और पशु चारा अनुपूरक आहार में इसका उपयोग करने पर रोक लगा रखी है। जांच में उलझी एजेंसियां पुलिस पहले जब्त माल को मिथाइलीन डाइआक्सी मेथैमफेटामाइन (एमडीएमए) समझकर जांच में उलझी रही। आरोपितों से सख्ती की लेकिन वे स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस ने परख के लिए नारकोटिक्स व क्राइम ब्रांच की मदद ली, लेकिन अधिकारी यह साफ नहीं कर पाए कि जब्त पदार्थ वास्तव में क्या है? बाद में आरोपियों से पूछताछ और जांच के बाद केस दर्ज किया गया ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 April 2022

indore, Electricity demand , city broke ,record of two years

इंदौर। भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। इंदौर शहर ने बिजली मांग में दो वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मार्च के अंतिम सप्ताह में शहर की बिजली मांग पौने पांच सौ मेगावाट तक पहुंच गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने गुरुवार को बताया कि मार्च में हमेशा ही शहर में बिजली मांग बढ़ जाती है। मार्च के पहले सप्ताह में अधिकतम मांग 410 मेगावाट थी, मार्च के अंतिम दिनों में यह 475 मेगावाट के करीब पहुंच गई। पिछले दो दिनों में एक करोड़ एक लाख और एक करोड़ दो लाख यूनिट की आपूर्ति इंदौर शहर में की गई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इंदौर के साथ ही कंपनी के बड़े शहरों उज्जैन, रतलाम, देवास और अन्य जिला मुख्यालय वाले शहरों में भी मांग एक माह पहले की तुलना में 15 फीसदी तक बढ़ी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 March 2022

indore,Corporation

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश के बाद गुंडों, माफियाओं और अपराधियों के घरों को ढहाने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त महिला का घर गिरा दिया। इंदौर में एंटी माफिया अभियान एक बार फिर शुरू हो गया। गुरुवार को ग्वालटोली क्षेत्र में नगर निगम की टीम पुलिस और प्रशासन के साथ कार्रवाई करने पहुंची। यहां आदतन अपराधी पार्वती बाई और उसके परिवार के रसूख को ध्वस्त किया गया। निगम की टीम ने पार्वती बाई के अवैध घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया। गौरतलब है कि पार्वती बाई और उसका पूरा परिवार लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है, जिन पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 March 2022

indore, Lokayukta raid ,Narmada Jhabua ,bank manager

इंदौर। शहर के मानवता नगर में नर्मदा झाबुआ बैंक के मैनेजर राजा राम शिंदे के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार सुबह छापा मारा। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर की है। इंदौर सहित मनावर व कुक्षी में भी शिंदे के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही है। मुख्य कार्रवाई मनावर में चल रही है। अभी तक मैनेजर के पास से डेढ़ करोड की संपत्ति मिली है, जिसमें कारें, मकान, दो पहिया वाहन भी शामिल हैं। राजा राम शिंदे इस समय मनावर में पदस्थ हैं और लोकायुक्त की मुख्य कार्रवाई मनावर में ही की जा रही है। इसके अलावा कुक्षी में भी कार्रवाई जारी है। राजा राम की नर्मदा झाबुआ बैंक में पोस्टिंग क्लर्क के तौर पर हुई थी और दो साल पहले ही उन्हें पदोन्नत कर मनावर में प्रबंधक बनाया गया था। राजा राम के खिलाफ बैंक में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थी। राज्य सरकार की किसानों के ऋण माफी योजना में राजा राम ने रुपये लेकर हेरफेर किया था। राजा राम के दो बेटे हैं। एक बेटा मनावर में ही वकील है और दूसरा बेटा इंदौर में इंडिया बुल्स ट्रेडिंग कंपनी में है। इंदौर में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई इसी बेटे के यहां जारी है। मानवता नगर में उसका छोटा बेटा किराए के फ़्लैट में रहता हैं। कुक्षी में भी मकान था जो किराए पर दे दिया। अभी तक राजा राम के पास से, पत्नी की संपत्ति (जमीन) हटाने के बाद डेढ़ करोड की अनुपातहीन संपत्ति मिली है। इसमें कारें, जमीन, मकान व दो पहिया वाहन शामिल है। बुधवार को सुबह कुक्षी और मनावर स्थित शिंदे के निवास पर लोकायुक्त की टीम अचानक पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। लोकायुक्त टीम संपत्ति के रिकॉर्ड से लेकर अन्य ब्यौरा खंगाल रही है। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि हमारी कार्रवाई जारी है। हम विस्तृत जानकारी निकाल रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2022

indore,President Ram Nath Kovind ,honored Indore, National Water Award

इंदौर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में इंदौर को राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को इंदौर सांसद शंकर लालवानी तथा कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा ग्रहण किया गया। तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार- 2020 में पश्चिम जोन में इंदौर सर्वश्रेष्ठ जिला रहा। जल संरक्षण, अवशिष्ट जल को साफ करके इसके पुनः उपयोग और जल पुनर्भरण के प्रयोगों के कारण इंदौर को यह पुरस्कार मिला है।   प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार में पश्चिम जोन श्रेणी में प्रथम आने पर इंदौर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नदी नाला टेपिंग, वाटर रिचार्जिंग यूनिट्स, जल पुनर्भरण व वाटर प्लस के क्षेत्र में इंदौर जिले ने कई उत्कृष्ट कार्य किए हैं।   उन्होंने कहा कि इंदौर नवाचार का शहर है, यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों का शहर है। जल संरक्षण के क्षेत्र में कई नवाचारों को इंदौर ने अपनाया है। यहां के जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और नागरिकों के दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन का ही नतीजा है कि इंदौर को आज राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर आगे भी जल संरक्षण के क्षेत्र में इसी तरह आगे बढ़े, इसके लिए और भी अधिक प्रयास किए जाएंगे।   यह पुरस्कार वर्ष 2020 में जल संरक्षण, जल स्रोतों के बचाव और वर्षा जल के संचय से भूजल स्तर बढ़ाने के उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। इसमें इंदौर जिले में कनाड़ और गंभीर नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में चेक डैम, गांवों में खेत तालाब व पहाड़ियों पर कंटूर ट्रेंच के निर्माण, मनरेगा में किए गए पौधरोपण के अलावा नगर निगम क्षेत्र में नाला टेपिंग, सीवेज के ट्रीटमेंट के काम शामिल हैं

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 March 2022

bhopal, Former Chief Minister, Digvijay Singh

इंदौर। जिला अदालत की कोर्ट नंबर 30 के न्यायाधीश मुकेश नाथ ने 11 साल पुराने मारपीट के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू सहित 6 आरोपियों को एक-एक साल की सजा और पांच-पांच हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। धारा 325 के तहत सजा होने के चलते सभी आरोपियों की जमानत प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार 11 साल पुराने मारपीट के जिस मामले में सजा सुनाई गई है, वह 17 जुलाई 2011 का उज्जैन का है। उस समय दिग्विजय सिंह और प्रेमचंद गुड्डू को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया था और मामला मारपीट तक आ पहुंचा था। मामले में भाजपा नेताओं की शिकायत पर दिग्विजय सिंह, प्रेमचंद गुड्डू, तत्कालीन एमएलए महेश परमार सहित अन्य पर केस दर्ज किया गया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 March 2022

indore, World Bank team, learned the mantra, Indore

इंदौर। विश्व बैंक की पांच सदस्यीय एक टीम शुक्रवार को इंदौर पहुंची और कलेक्टर मनीष सिंह से इंदौर के लगातार स्वच्छता में नम्बर वन रहने के संबंध में जानकारी हासिल की।   कलेक्टर मनीष सिंह ने विश्व बैंक की टीम को इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और लगातार स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों, मीडिया, प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से इंदौर ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में एक नया अध्याय लिखा है।   इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है, जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकार्पण किया था। विश्व बैंक की टीम ने बायो सीएनजी प्लांट से उत्पन्न की जा रही गैस एवं उससे संचालित की जा रही सिटी बस के बारे में जानकारी ली।   बताया गया कि इस टेक्नोलॉजी को देश के अन्य शहरों में बढ़ावा देने के लिए विश्व बैंक केंद्र सरकार को सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी सिलसिले में विश्व बैंक की टीम ने इंदौर का दौरा किया और विस्तृत अध्ययन किया कि किस तरह इंदौर ने उत्तम गुणवत्ता के वेस्ट सैग्रीगेशन की सहायता से बायो सीएनजी प्लांट स्थापित कर हाई कैलोरीफिक वैल्यू की गैस का उत्पादन किया। यह टीम इंदौर में आज दिनभर रहेगी बायो सीएनजी प्लांट समेत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर यहां की स्वच्छता का जायजा लेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 March 2022

indore, BJP leader,son murdered

इंदौर। इंदौर के किशनगंज में बुधवार देर रात भाजपा नेता के बेटे की हत्या कर दी गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी। इससे इंदौर व पीथमपुर की ओर करीब दस किमी तक लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता भी पहुंच गए। जानकारी के अनुसार विवाद की शुरूआत बोरिंग को लेकर हुई थी। किशनगंज थाना क्षेत्र के गांव पिगडंबर में बुधवार दोपहर में एक कालोनी में बोरिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। जिस प्लाट पर बोरिंग हो रहा था, वह संगीता राजेश मेव के नाम पर है। देर रात भाजपा के पूर्व ग्रामीण उपाध्यक्ष नेता उदल सिंह ठाकुर का बेटा सुजीत ठाकुर अपने दोस्तों के साथ राऊ की होटल से लौट रहा था। बोरिंग को लेकर उसने पास में रहने वाले कुलदीप पवार ने धूल कम उड़ाने के लिए कहा। इस पर सुजीत और कुलदीप का विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर सुजीत ने महू से कुछ लोग भी बुलवा लिए। बड़ी संख्या में महू से आए लोग चाकूबाजी करने लगे। इस दौरान कुलदीप पंवार से मारपीट की गई। इसमें कुलदीप गंभीर घायल हो गए। कुलदीप भागते हुए फोरलेन तक आ गया। यहां पहले से मौजूद हथियारबंद लोगों ने सुजीत और उसके दोस्तों पर हमला किया। इसमें सुजीत (20) के पेट और सीने में चाकू लगने से मौत हो गई। हमले में पिंटू, विरेंद्र, मादू चौहान, जगदीश चौहान, कुलदीप पवार और धर्मेंद्र जनवार घायल है। सभी को गंभीर हालत में चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत के बाद हाइवे पर लगाया जाम सुजीत लॉ का विद्यार्थी था। उसकी मौत सेे लोग भडक़ गए और एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों ने कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की, वहीं एक बाइक और एक एसयूवी में आग लगा दी। इस दौरान लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियार भी चले। एबी रोड पर तीन घंटे करीब 7 किमी लंबा जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची किशनगंज थाने की पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया पहुंची लेकिन असफल रही। एसडीएम जैन ने जानकारी कलेक्टर समेत दूसरे अधिकारियों को दी। इंदौर से डीआइजी देहात चंद्रशेखर सोलंकी पुलिस बल के साथ महू पहुंचे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का गोला छोड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने रात 11 बजे जाम को खुलवाया। देर रात तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए रहे। मामले में पुलिस ने आरोपित लोकेश वर्मा उर्फ राजा व राकेश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के घर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर बुधवार रात हुए हत्याकांड के मामले में प्रशासन ने गुरुवार सुबह से ही गुर्जर खेड़ा में आरोपितों के घर तोडऩे शुरू कर दिए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हुए हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं। यहां आरोपितों के देवपुरी कालोनी गुर्जर खेड़ा स्थित दोनों मकानों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यहां पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और तमाम फोर्स लगा हुआ है। हमला करने वाले परिवार के लोग रात में ही घर छोडक़र चले गए थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 March 2022

indore, Rangpanchmi celebration

इंदौर। कोरोना से संबंधित प्रतिबंध हटने के चलते दो साल बाद एक बार फिर इंदौर में मंगलवार को रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह ही लोग मस्ती के रंग में रंगे नजर आए। शहर में सुबह प्रभातफेरी गेर निकाली गई, जो राजवाड़ा पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। हर तरफ रंग-गुलाल उड़ता नजर आया। इंदौर की ऐतिहासिक गेर हजारों की संख्या में शामिल हुए लोगों ने इंदौर को होली के रंगों से रंग दिया। इस दौरान राजवाड़ा इंद्रधनुष की तरह नजर आने लगा।   बता दें कि इंदौर में होलकर शासनकाल में राजवंश के लोग आम जनता के बीच पहुंचकर होली का पर्व मनाते थे। इस दौरान लोग टोलियों में गाते-बजाते एक-दूसरे पर जमकर रंग उड़ाते थे। यह परम्परा तभी से चली आ रही है, लेकिन अब इसका स्वरूप बदल गया है। यहां अब टोलियां डीजे पर नाचते गाते कंप्रेसर मशीन और मिसाइलों से रंग उड़ाते हैं।   रंगपंचमी की मोरल क्लब की पहली गेर रंग उड़ाते हुए मंगलवार सुबह 10.30 बजे राजवाड़ा पहुंची। गेर में 40,000 लीटर पानी और 1000 किलो गुलाल उड़ाया जा रहा है। अलग-अलग रंग के साथ मोरल क्लब इस बार शहीदों को श्रद्धांजलि भी दे रहा है। अभिमन्यु मिश्रा और अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बार निकलने वाली गेर में 20 से अधिक ट्रैक्टर, 3 कंप्रेसर मशीन और 3 अलग-अलग मिसाइलों से गुलाल बरसा रहे हैं। शहीद सीडीएस बिपिन रावत को भी श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्रक सबसे आगे चल रहा है। करीब चार किमी में निकल रही गेर के पूरे रास्ते पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोग मौजूद हैं। यहां पूरे शहर से लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। हैदराबाद, मुंबई, बड़ोदा, अहमदाबाद सहित मध्यप्रदेश के कई हिस्सों से लो गेर देखने पहुंच रहे हैं।   इससे पहले गोमती देवी व्यायामशाला द्वारा प्रभातफेरी गेर निकाली गई। इसमें जेलरोड खातीपुरा क्षेत्र की महिला मंडल और पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। गेर के दौरान महिला-पुरुष रंग-गुलाल उड़ाते चल रहे थे। सुबह 10 से दोपहर 2.30 बजे तक रंगों के उल्लास के उत्सव में साक्षी बनने के लिए करीब चार लाख से अधिक रंग प्रेमी राजवाड़ा पर जुटे हैं। यहां वृंदावन का प्रेम मंदिर और बरसाना की लट्ठमार होली भी नजर आएगी। कलेक्टर मनीष सिंह पूरे रंगपंचमी उत्सव पर नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और जगह-जगह पुलिस बल तैनात है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2022

indore,Chief Minister, inaugurated ,Indore-Gondia-Hyderabad flight

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद फ्लाइट का भोपाल से वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मी महाराष्ट्राचे गोंदिया चा जावई आहे (मैं महाराष्ट्र के गोंदिया का जवाई हूं)। आज गोंदिया की ओर से भी बधाई देता हूं। मेरे लिए यह उड़ान खास है। इस मौके पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट समेत विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।   मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्व सिंधिया जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आम आदमी की हवाई यात्रा का सपना भी साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि 'उड़ान' का मतलब उड़े देश का आम नागरिक। पहले कोई कल्पना नहीं करता था कि निम्न और मध्यमवर्गीय भी कभी हवाई यात्रा कर सकेगा, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करेगा और सिंधिया जी बड़ी शिद्दत से इस संकल्प को साकार कर रहे हैं।   उन्होंने कहा कि सिंधिया जी ने मध्यप्रदेश को अनेक सौगातें दी हैं। आज की फ्लाइट विशेष है, क्योंकि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार सुनिश्चित हो गया है। कोई नया एयरपोर्ट बने, इसके लिए भी हम चर्चा करेंगे।   चौहान ने कहा कि यह हवाई सेवा का ही चमत्कार है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच विपरीत परिस्थितियों में भारत के सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व तथा सिंधिया जी के प्रयासों के कारण सुरक्षित निकालकर वापस लाना संभव हुआ है। मध्यप्रदेश के सभी शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ने के लिए हम प्रयत्नशील हैं। प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों में भी टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जा सकती है। इस नई हवाई सेवा के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री जी और सिंधिया जी आपका अभिनंदन।   कार्यक्रम की शुरुआत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास है गोंदिया। गोंदिया मुख्यमंत्री चौहान का ससुराल है। इससे रिश्ते और गहरे होंगे। यहां 1888 में पहली रेल पहुंची थी। 1940 में यहां एयरपोर्ट बना। वहीं 2005 में आधुनियक एयरपोर्ट बना। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ने की मेरी कल्पना है। इंदौर में आठ माह पहले 308 उड़ानें आती-जाती थी, अब यह 445 हो गई हैं। भोपाल में सप्ताह में 94 उड़ान थी, जो अब 140 हो गई है। आठ महीने में भोपाल नौ शहरों से जुड़ गया।   सिंधिया ने कहा कि यूक्रेन से नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान के छात्रों को भी हम सुरक्षित ले आए। नेपाल के प्रधानमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार करना होगा, चाहे नया बनाना हो। मैं और मुख्यमंत्री इस पर काम कर रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री से एटीएफ से टैक्स भार हटाने का निवेदन किया था। उन्होंने इसे 25 से 4 प्रतिशत कर दिया है। हेलीकाप्टर चलाने की भी योजना बना रहे हैं। इससे छोटे शहर जुड़ेंगे।   पहले दिन से ही सीटें फुल इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रविवार सुबह 9 बजे इंदौर से गोंदिया की उड़ान शुरू हुई। पहले दिन इस 72 सीटर विमान में 71 यात्रियों को रवाना किया गया। यह शुरुआत के हिसाब से काफी अच्छी संख्या बताई जा रही है। शेड्यूल के मुताबिक रोज यह विमान सुबह 10.20 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगा, जबकि सोमवार से विमान 9 बजे गोंदिया से इंदौर आएगा और इसके बाद वापस गोंदिया के लिए रवाना हो जाएगा। इंदौर से सुबह 9 बजे विमान ने गोंदिया के लिए उड़ान भरी और 10.15 बजे गोंदिया पहुंचा। वर्चुअल उद्घाटन के दौरान गोंदिया से विमान को 10.30 बजे झंडी दिखाकर हैदराबाद रवाना करना था, लेकिन उद्घाटन में देरी हो गई और दोपहर 12 बजे विमान को रवाना किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 March 2022

jain sadhvi

   नया नाम मिला कृतार्थप्रभा श्रीजी     इंदौर शहर के जानकी नगर में रहने वाली उच्च शिक्षित कारोबारी 27 वर्षीय कृति कोठारी ने जैन दीक्षा लेकर साधु वेश धारण किया। गच्छाधिपति जिनमणिप्रभ सूरीश्वर महाराज ने संयम का उपकरण पिच्छी कमंडल प्रदान किया। जन्म के समय नाम देने वाली बुआ चंद्रकला सुराणा ने साधु जीवन के लिए भी नया नाम कृतार्थप्रभा श्रीजी दिया। इस अवसर के साक्षी बनने के लिए देशभर से समाजजन महावीर बाग एरोड्रम रोड में जुटे।श्वेतांबर जैन समाज के हजारों लोगों के सामने गुरु ने प्रदान किया संयम मार्ग का उपकरण पिच्छी।   दीक्षा महोत्सव की शुरुआत मुहूर्त के मुताबिक सुबह 8.36 बजे हुई। लाल साड़ी में आई कृति का प्रवेश सांसारिक जीवन के उपयोग में आने वाली सामग्री लुटाने के साथ हुआ। उन्होंने वस्र, रुपये, आभूषण, सिक्के लुटाते हुए प्रवेश किया। इसके बाद गच्छाधिपति ने उन्हें पिच्छी कमंडल प्रदान किया। इसके बाद वे कक्ष में गई। मुंडन कर साधु वेश धारणकर पुनः जय जिनेन्द्र के जयघोष के बीच रेम्प पर चलते हुए मंच पर पहुंची। इसके बाद धर्म माता-पिता बनने की बोली मनोज अनिता ओसवाल ने ली। इसके बाद चार साध्वी ने घेरे में प्रतीकात्मक केशलोचन कर सात बाल निकालकर सांसारिक माता की झोली में डाले। मां के पास बेटी की निशानी के रूप अब सिर्फ उनके बाल रह गए है। नया नाम मिलने के बाद वे साध्वी सूर्यप्रभाश्रीजी की 21वीं शिष्या बनीं। अंत में उन्होंने अपना पहला विहार जैन मंदिर महावीर बाग के लिए किया। साधु जीवन के आनंद की बात अलग - गच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर महाराज ने कहा कि एक संसारी को सुख और वैभव के साधन मिल जाने पर जितनी प्रसन्नता होती है, उससे कहीं अधिक आनंद साधु जीवन में है। यह सरल काम नहीं है। वैराग्य के बिना संयम और साधना के मार्ग पर नहीं चला जा सकता। एक उच्च शिक्षित और लाखों रुपये के बिजली के सामान विक्रय का कारोबार करने वाली युवती का यह दृढ़ संकल्प सभी समाज बंधुओं के लिए प्रेरणा का विषय है। जिस प्रफुल्लता और प्रसन्नता के साथ कृति ने तप, त्याग और संयम की राह को चुना है, वह अभिनंदन और अनुकरण का श्रेष्ठ उदाहरण है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 February 2022

indore cctv

इंदौर में  मासूम बच्चियों से अश्लील हरकतें करने वाले चोटीवाला को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी वापसी से हड़कंप मच गया था। पुलिस इस सिरफिरे की तलाश में लगातार छापे मार रही थी और उसे गुरूवार को सफलता मिल गई। 14 साल पूर्व बच्चियों से अश्लील हरकतें करने के मामले में गिरफ्तार हुआ चोटीवाला के पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी वायरल किए थे।भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक चोटीवाला का असली नाम हरजीत पुत्र बलवंतसिंह छाबड़ा निवासी गणेशधाम कालोनी है। उम्र 61 साल है। वह बच्चों को ही निशाना बनाता है। वर्ष 2008 में भी उसने एमआइजी थाना क्षेत्र में तीन मासूमों के साथ अश्लील हरकतें की थी। पुलिस ने उस वक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया लेकिन जमानत पर रिहा हो गया। 14 साल बाद दोबारा घटनाएं सामने आने पर पुलिस सकते में आ गई थी। पुलिस के मुताबिक सिरफिरा दोपहिया वाहन से घुम घुम कर उन बच्चों को निशाना बनाता है जो अकेले में खेलते रहते हैं। उनसे बात करने के बहाने अश्लील हरकतें करता है।ताजा मामला भंवरकुआं क्षेत्र की एक होटल का है। आरोपित एक शादी समारोह में आई बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। बच्ची जुड़वां भाई के साथ झूला झूल रही थी। आरोपित ने उससे स्कूल, मैडम, माता-पिता का नाम पूछा और अश्लील हरकतें करने लगा। भाई द्वारा शोर मचाने पर बच्ची को छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो आरोपित का हुलिया समझ में आया और तलाश शुरू की। पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्चों ने उसकी पहचान कर ली है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 February 2022

 Mustard oil filled tanker overturned

सड़क पर बही सरसों के तेल कि नदी लूट मची   सरसों तेल से भरे टैंकर के अचानक ब्रेक फेल हो गए  | और टैंकर पलट गया  टैंकर पलटने से तेल सड़क पर बहाने लगा और सड़क पर तेल का तालाब बन गया  |  इंदौर बायपास रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने ब्रेक फेल होने  टैंकर ने नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा तो सड़क  पर सरसों तेल का तालाब बन गया  |  बढ़ती मगँगाई में जब तेल की नदी फ्री में बहती मिल जाये तो कौन नहीं बटोर कर ले जाना चाहेगा   | टैंकर के पलटने के बाद ड्राइवर क्लीनर भाग निकले  |  तो लोगों को भी तेल लूटने का अच्छा मौका मिल गया  | और आसपास के लोग सरे काम काज छोड़ कर बर्तन और डिब्बों लेकर सरसों तेल को भरने में जुट गए  |  डंपर चालक और कंडक्टर को मामूली चोट आई है  | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 November 2021

 Manish Dabkra

इंदौर के डबकरा का 102 रुपए का शेयर 3200 पर पहुंचा   आई आई एफ एल हुरून  के मुताबिक मध्यप्रदेश के सबसे अमीर शख्स दिलीप बिल्डकॉन के दिलीप सूर्यवंशी हैं  |  लेकिन  एक हजार करोड़ से अधिक संपत्ति वाले देश के 40 से कम उम्र के युवा उद्यमियों की  सूची में इंदौर के युवा उद्योगपति मनीष डबकरा को भी जगह मिली है  | वे इस सूची में 1300 करोड़ की नेटवर्थ के साथ 41वें नंबर पर हैं  | हालांकि देश के कुल अमीरों की सूची में उन्हें 861वीं रैंक मिली है | 37 साल के मनीष डबकरा अपनी मेहनत के दम पर तेजी से तरक्की  कर रहे हैं   |  मध्यप्रदेश के उद्योग जगत में संभावनाओं से भरा नाम है मनीष डबकरा का  | आई आई एफ एल हुरून की रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के  37 साल के  युवा उद्योगपति मनीष डबकरा एक हजार करोड़ से अधिक संपत्ति वाले देश के 40 से कम उम्र के युवा उद्यमियों की  सूची में  41  वें स्थान पर हैं | देश के कुल अमीरों की सूची में उन्हें 861 वा स्थान मिला है  | बताते हैं  मनीष डबकरा  के तेजी से आगे बढ़ने में उनकी मेहनत के साथ उनकी कंपनी  बीएसई में लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी में चल रही  है  | मनीष की कम्पनी  ईकेआई एनर्जी सर्विसेस कार्बन क्रेडिट की सर्विस देती है |  ईकेआई एनर्जी सर्विसेस अप्रैल 2021 में मात्र 102 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट हुई थी  |   तब से अब तक इसमें 32 गुना तेजी आ चुकी है और  इनके शेयर का भाव 3200 रुपए पर पहुंच चुका है |  लिस्टेड होने से पहले कंपनी की नेटवर्थ करीब 80 करोड़ थी, जो 1300 करोड़ के पार हो चुकी है |  मनीष आई आई एफ एल हुरून  की  सूची में शामिल ऐसे उद्यमी भी हैं, जो नॉन टेक्नोलॉजी कंपनी चलाते हैं और उनकी कंपनी कई संस्थानों को कार्बन क्रेडिट के कारोबार में मदद करती है | मूलत  महू के रहने वाले हैं डबकरा ने  भोपाल से इंजीनियरिंग की पढाई के बाद  देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के एनर्जी विभाग से एमटेक किया और इसी दौरान कंपनियों में कार्बन क्रेडिट के संबंध में ऑडिटिंग का काम भी शुरू किया  | मनीष ने अपनी मेहनत लगन और समझ से  2008 में   एनकिंग इंटरनेशनल स्थापित की और अप्रैल 2021 में बीएसई में कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसिसे लिमटेड का आईपीओ  लेकर  आये  | आई आई एफ एल हुरून की  सूची में इंदौर के कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल 2900 करोड़ की नेटवर्थ के साथ 494वें नंबर पर और उद्योगपति सुनील चौरडिया 1300 करोड़ की नेटवर्थ के साथ 773वें नंबर पर रहे हैं  | इस सूचि के हिसाब से दिलीप बिल्डकॉन के मालिक  दिलीप सूर्यवंशी 4100 करोड़ की नेटवर्थ के साथ 377वें नंबर पर  रह के मध्यप्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किये गए हैं  | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 October 2021

   Congress demonstration

मुकदमों को लेकर कांग्रेस ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन   कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर लगातार हो रहे मुकदमो को लेकर  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इंदौर में कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा | कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं  |  ये  बदले की राजनीति है |  कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ पर दर्ज  किए जा रहे मुकदमो के विरोध में कांग्रेस नेता  दिग्विजय सिंह , सज्जन सिंह  वर्मा  सहित कई बड़े नेता और कारकर्ताओं ने इसका विरोध जाता  | और इंदौर कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया  |  कॉंग्रेस नेता  रीना  बौरासी  सेतिया ने कहा कि देश की आजादी के समय भाजपा कहा थी  | कॉंग्रेस ने देश को आजाद करवाया  और आज प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी बदले की राजनीति कर रहे है  | कॉंग्रेस यह सहन नही करेगी | कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है  |  जनता इसका जवाब देगी   | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 September 2021

 Narottam Mishra

पूजन एवं यज्ञ में हुए शामिल , शतायु होने की कामना की   प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर  मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के  मल्हार आश्रम में पौधारोपण किया | और  आर्य समाज मंदिर  में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पूजन , यज्ञ में शामिल हुए |  इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के शतायु होने की कामना की  |  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ताई से  सौजन्य मुलाकात की |  नरोत्तम मिश्रा ने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मल्हार आश्रम में पहुंचे  और पौधरोपण किया | जिसके बाद पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर  आर्य समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए  | जहाँ उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पूजन एवं यज्ञ किया  | और पीएम  पौड़ी के शतायु होने की कामना की  | इस दौरान उन्होंने कहा की पूरा देश कर रहा है की मोदी असाधारण व्यक्तित्व , करिश्माई  और नेतृत्व के धनी हैं | मोदी ने वैश्विक धरातल पर भारत माता के माथे को गौरवान्वित किया है|  इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा की  | कांग्रेस बेरोजगार हो गए हैं इसलिए बेरोजगार दिवस मना रहे हैं  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 September 2021

 Hindu performance

हिन्दू संगठनों ने डीआइजी को ज्ञापन सौंपा चूड़ी बेचने वाले के पास  तीन फर्जी वोटर आइडी चूड़ी बेचने वाला है संदिग्ध व्यक्ति ,जांच जारी   एक हिन्दू  बच्ची  के साथ एक धर्म विशेष से जुड़े चूड़ी बेचने वाले लड़के ने छेड़छाड़ की |  जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई लगा दी | तब से इंदौर में तनाव का माहौल है | चूड़ी बेचने वाले के पास   तीन फर्जी वोटर आइडी कार्ड भी मिले हैं |  जो  जाहिर करते हैं इस चूड़ी बेचने वाले के इरादे कुछ और ही थे  | आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के साथ तीन केस दर्ज किये गए हैं | हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन कर ऐसे समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है |  बाणगंगा क्षेत्र में चूड़ी बेचने वाले  युवक तस्लीम के साथ मारपीट के मामले ने   तूल पकड़ लिया  है | पुलिस ने  इसे लेकर तीन केस दर्ज किए हैं |   एक केस चूड़ी बेचने वाले तस्लीम के  पास तीन फर्जी वोटर आइडी कार्ड मिलने पर दर्ज किया गया  | दूसरा   एक नाबालिग से छेड़छाड़  का , जिस पर पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया  | उधर उसके साथ  मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज  कर पुलिस ने तीन  लोगों को हिरासत में लिया है | तस्लीम द्वारा बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय ने सेंट्रल कोतवाली थाने पर हंगामा किया, जिस पर पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है  | छेड़छाड़ की इस घटना के बाद से हिन्दू संगठन गुस्से में हैं |  इन घटनाओं के विरोध और आरोपी तस्लीम पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया |  प्रदर्शनकरियों ने  डीआइजी मनीष कपूरिया को ज्ञापन दिया |  हिंदू जागरण मंच ने  सुबह तीन स्थानों का चयन किया और कार्यकर्ताओं को बुलाया  | एक टुकड़ी नेहरु पार्क पर जमा हो गई  | जबकि कुछ लोग बाल विनय मंदिर स्कूल और तिसरा जत्था यशवंत प्लाजा के पास जमा हुआ |  भीड़ को देखते हुए पूर्वी व पश्चिम क्षेत्र से भारी बल तैनात किया गया है  | सैकड़ों लोगों ने कईं स्थानों पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया | हिंदू संगठन  पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित बंबई बाजार में वाल्मिकी समाज की किशोरियों के साथ अश्लील हरकत करने और उनके स्वजन पर जानलेवा हमला  किये जाने |  तेजाजी नगर थाना क्षेत्र  में स्वतंत्रता दिवस पर वर्ग विशेष के युवकों द्वारा पथराव व तोड़फोड़ की घटना   किये जाने से नाराज हैं | हिन्दू संगठनों  की मांग है कि  इन कांडों में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 August 2021

 Narottam Mishra

गृह मंत्री ने इंदौर में वितरित किये राशन के पैकेट      प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राशन वितरण योजना के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया गया  | इसके गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने योजना के तहत राशन वितरित किया  |  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत जिले की सभी उचित मूल्य की राशन दुकानों में उपभोक्ताओं को विशेष सम्मान के साथ निःशुल्क राशन का वितरण किया गया |  जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मूसाखेड़ी पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया | और उपभोक्ताओं को निःशुल्क राशन का वितरण किया | अनाज वितरण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया  | इस  अवसर पर गोवा से विशेष रूप आए खाद्य मंत्री गोविंद गावड़े और वहां के खाद्य सचिव संजय गिहार भी विशेष रूप से मौजूद रहे |  इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा की हमारा प्रयास है की किसी भी गरीब की थाली खाली ना रहे  | उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की सरकार ने कई योजनाएं लागू की है |  जो जनकल्याण की योजनाएं हैं | लक्ष्मी लाडली और तीर्थदर्शन जैसी अनेकों योजनाओं को अन्य प्रदेशों ने भी अपनाया है |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 August 2021

  IAS Santosh Verma

फर्जी दस्तावेज लगाकर लिया था प्रमोशन    इंदौर में फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रमोशन लेने के मामले में IAS संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया  |  बताया जा रहा है की IAS कैडर अलॉट होने पर डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी के लिए उन्होंने फर्जी दस्तावेज लगाए थे  |  बताया जा रहा है की संतोष वर्मा ने IAS कैडर अलॉट होने पर डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी के लिए स्पेशल जज विजेंद्र रावत के फर्जी साइन कर रिपोर्ट तैयार की थी |  IAS अफसर संतोष वर्मा नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल में तैनात थे  |  संतोष वर्मा पर पहले भी एक महिला ने शादी का झांसा देकर ज्यादती का आरोप लगा था | 4 माह पूर्व शहर के लसूड़िया थाने में  संतोष वर्मा ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया था  | शिकायत में कहा गया कि महिला ब्लैकमेल कर रही है  | उसने दस्तावेज में पति के रूप में मेरा नाम दर्ज कराया था  |   पासपोर्ट और मतदाता परिचय पत्र भी मेरा नाम लिखवा लिया है |  उधर, महिला ने नवंबर 2016 में अफसर पर शादी के बाद धोखा देने का आरोप लगाया था  |    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 July 2021

 CBI READ

188.35 करोड़ के घोटाले में छापेमारी   केंद्रीय जांच ब्यूरो  ने इंदौर  के बड़े कारोबारी उमेश  शहारा सहित उसके सहयोगियों पर 188.35 करोड़ के घोटाले  में केस दर्ज किया है  | सीबीआइ की एक टीम ने  सहारा  के मुंबई,इंदौर,बैंगलुरु सहित छह ठिकानों पर छापे भी मारे  | एजेंसी ने सभी जगहों पर फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं  |  सीबीआइ एसपी एमवी श्रुति के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम राजेश डी.शर्मा ने 29 मई दो 2021 को मैसर्स रुचि ग्लोबल लिमिटेड और उसके कर्ताधर्ता उमेश  शहारा  ,साकेत बड़ौदिया  ,आशुतोष मिश्रा  एवं अन्य के खिलाफ फर्जीवाड़ा की शिकायत दर्ज करवाई थी  | बैंक अफसरों ने बताया कि 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2017 की अवधि के दौरान डायवर्सन, सट्टा,लेनदेन,कंसोर्टियम बैंक खातों में बिक्री की रुटिंग न  करने और सात सिस्टर कंपनियों के साथ लेनदेन में गड़बड़ी कर उधार देने वाले  पंजाब नेशनल बैंक ,जम्मू एंड कश्मीर बैंक ,देना बैंक,ऑरियंट बैंक ऑफ कॉमर्स सहित अन्य के साथ गबन किया   |  एसपी के मुताबिक सीबीआइ ने मामले की जांच की और 14 जून को के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया  | सीबीआइ अफसरों के मुताबिक   घोटाले में कुछ अफसर भी शामिल है |  CBI ने छह टीमें बना कर  आरोपियों  के ठिकानों पर छापे मारे हैं  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2021

 Kailash Vijayvargiya

मोदी की लोकप्रियता कम करने की चीनी साजिश   भाजपा  महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा  भारत में कोरोना की दूसरी लहर चाइना का वायरल वार  है | . कोरोना की दूसरी लहर पीएम मोदी की लोकप्रियता को कम करने की चीन की साज़िश है |  बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय  ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है. | उन्होंने कहा कि यह लहर आई है या भेजी गई है, यह सोचने वाली बात है | हमें लगता है कि यह चाइना का वायरल वार है  | क्योंकि सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर को देखा गया है. | भारत के आसपास के किसी भी देश में इस लहर का असर नहीं है |  पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान किसी भी देश में दूसरी लहर का असर दिखाई नहीं दिया. |  पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता खत्म करने के लिए यह साजिश की गई है. | कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विश्व में भारत ने ही चीन को चुनौती दी है. | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2021

 USHA THAKUR

शिवराज की मंत्री का कोरोना बचाव के लिए अजीब तर्क   पर्यटन मंत्री उषा  ठाकुर ने कोविड केयर सेंटर के शुभारंभ अवसर पर हम सबको मिलकर अपने अपने हिस्से का पर्यावरण शुद्ध करना होगा  | बस आप सब अपने खाते का पर्यावरण शुद्ध करें |   तीसरी लहर हिंदुस्तान को छू नहीं पाएगी  | उन्होंने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी को सुबह 10 बजे यज्ञ में आहुतियां डालनी है |  क्या यज्ञ में दो आहुतियां डालने से कोरोना दूर हो जाएगा  |  इस बारे में कई मत हो सकते हैं लेकिन मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का कहना है |  यज्ञ करना कोई कर्मकांड नहीं, बल्कि यज्ञ चिकित्सा है  |  इसलिए सभी आगे आएं और साथ में अपने हिस्से की दो-दो आहुतियां यज्ञ में डालें |   कोविड सेंटर से शुभारंभ अवसर पर मीडिया से चर्चा मंक मंत्री उषा ठाकुर ने कहा तीसरी लहर के लिए हम जागृत हैं और तीसरी लहर से भी निपट लिया जाएगा  |  बस आप सब अपने खाते का पर्यावरण शुद्ध करें  | तीसरी लहर हिंदुस्तान को छू नहीं पाएगी  | उन्होंने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी को सुबह 10 बजे यज्ञ में आहुतियां डालनी है | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 May 2021

Remedicivir Injection

मंत्री  के बेटे पर इंजेक्शन बेचने का आरोप   कोरोना के इस दौरा में प्रदेश भर में लगातार जीवन रक्षक माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी देखी गई  | वही  इस बीच कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे पर इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाया हैं |  विधायक शुक्ला ने कहा की तुलसी सिलावट के परिवार के लोग कोरोना के इस भीषण दौर में इंजेक्शन बेचने का कार्य कर रहे हैं |   विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि इंदौर  के सभी श्मशान घाट में लाशें जल रही हैं  | लेकिन  प्रभारी मंत्री चूड़ी पहन कर घर में बैठे हुए हैं |  जिन अस्पतालों के दौरे वे कर रहे हैं |  उन्हें भी वे चालू नहीं करवा पाए | . शुक्ला  ने कहा की प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट  आम लोगों को इंजेक्शन मुहैया नहीं करा पा रहे  | शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा की |  तुलसी सिलावट के बेटे  चिंटू सिलावट अपने घर से इंजेक्शन बेच रहे हैं  | और  ऐसी ही शिकायतें अन्य विधायकों और भाजपा नेताओं को लेकर भी मिल रही हैं  | ये लोग घरो से महगे और आवश्यक इंजेक्शन ऊँचे दामों में बेच रहे  |    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 May 2021

Shivraj Singh

अमानवीय व्यवहार सहन नहीं होगा   इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक रैन बसेरों का दौरा करने पहुंचे  और वहां ठहरे लोगों के हालचाल जाने  | उन्होंने  मुसाफिरों से पूछा- क्या यहां खाना समय पर मिलता है? चौहान ने कहा कि बीते दिनों हुई घटना काफी शर्मसार करने वाली थी |  अब कोई अमानवीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा  | छोटे के अलावा बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी  | वैसे इस शहर में किसी को भी बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा |   मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह रात पौने ग्यारह बजे रैन बसेरा में पहुंचे | उन्होंने यहां महिला प्रभारी बबीता चौहान से इतनी रात को रैन बसेरा में रुकने के बारे में पूछा तो बबीता ने कहा कि महिलाएं होने पर कभी-कभार मैं व्यवस्था देखती हूं | इसके बाद रजिस्टर देखा, जिसमें सात पुरुष और एक महिला का नाम दर्ज था | पुरुष कक्ष में प्रवेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कुछ मुसाफिरों से चर्चा की और पूछा कि क्या यहां रोज रुकते हो? इस पर सीहोर से आए चालक मनोहर ने बताया कि रात में देर होने की वजह से यहां रुका हूं. | बाद में गुड़गांव से आए विजय ने कहा कि मैं पहली बार रैन बेसरा में रुका और आपसे मुलाकात हो गई |   इस पर हंसते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुझे तुमने दिल से याद किया होगा | फिर उन्होंने पूछा कि यहां समय पर खाना तो मिलता है न? यात्रियों ने खाने के पैकेट उन्हें दिखाए | मुख्यमंत्री ने कहा अब कोई अमानवीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा  | छोटे के अलावा बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी   |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 February 2021

  Shivraj Singh Chauhan

नए साल में सीएम ने निर्धन परिवारों को दीं खुशी   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  नए  साल के मौके पर  इंदौर के पंचशील नगर में रहने वाले दो निर्धन परिवारों के बीच पहुंचे | इन दोनों परिवारों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कई सौगातें दीं  |  सीएम  शिवराज सिंह सबसे पहले एयरपोर्ट के समीप स्थित पंचशील नगर में रहने वाली द्वारकाबाई इंगले के घर पहुंचे | अपने घर पर सीएम चौहान को  देखकर द्वारकाबाई की आंखों से आंसू झलक पड़े |  सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके इलाज में कोई परेशानी नहीं आएगी और सारा खर्च शासन वहन करेगा  | पैरालिसिस के चलते द्वारका बाई बिस्तर पर रहने को मजबूर है |  शिवराज सिंह ने  द्वारकाबाई के घर चाय भी पी | इसी कॉलोनी में सीएम चौहान ने दिव्यांग शुभांगी कांबले को लैपटॉप और बैटरी चलित ट्रायसाइकिल प्रदान की  | इसके अलावा गंभीर बीमारी से पीड़ित आदित्य सांवत को आर्थिक मदद दी | यही नहीं कल्याणी दीपाली को पेंशन योजना पत्र दिया और रोजगार के लिए सिलाई मशीन भी दी  | इन सभी निर्धन परिवारों को मदद देने के बाद सीएम चौहान ने कहा कि निर्धन बस्तियों में नये साल का पहला दिन मनाते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है |  कोरोनाकाल में एक बहन कल्याणी हो गई थी |  उसके जीवनयापन की व्यवस्था की है | अन्य निर्धन लोगों को मदद करने का निर्देश प्रशासन को दिया है |  नए साल में प्रण लिया है कि मैं इस कार्य लगातार आगे बढ़ाता रहूंगा  | लक़वा ग्रस्त द्वारिका बाई के बेटे गोविंदा ने गाना गाकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 January 2021

 Shivraj Singh Chauhan

CM : ड्रग्स और नशे का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा   मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में ड्रग्स के शिकार हो  चुके लोगों के लिए नशा मुक्ति केंद्र का ई-लोकार्पण किया  | इस दौरान उन्होंने कहा की  ड्रग्स और नशे का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा | इस काले धंधे को नेस्तानाबूद किया जाएगा  |  शिवराज ने  इंदौर में ड्रग्स  कारोबारियों के ख़िलाफ़ की गई कार्यवाही पर संतोष जताया  | और वरिष्ठ अधिकारियों को साफ़ लहज़े में कहा कि ड्रग्स का काला धंधा करने वालों को जड़ से समाप्त करें  | संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि आज से इंदौर में प्रारंभ किए जा रहे ड्रग ट्रीटमेंट सेंटर ,ड्रग डि-एडिक्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत हुआ है | इस कार्यक्रम को  केन्द्र |   एम्स एवं क्षेत्रीय केन्द्र केईएम मुंबई के द्वारा क्रियान्वित किया जायगा  |  उन्होंने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से  नि:शुल्क आवश्यक दवायें तथा समुदाय की जागरूकता के लिये मनोवैज्ञानिक उपाय किये जायेंगे | वर्तमान में ड्रग ट्रीटमेंट सेंटर में 10 बेड युक्त वार्ड का शुभारंभ किया गया  है  | जिसे एक माह में 50 बेड तक विस्तार किया जायेगा  | उन्होंने बताया कि  नशा मुक्त सेवा उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल यूनिट प्रारंभ की जा रही है  | इस चलित नशा मुक्ति केन्द्र में मेडिकल ऑफिसर एवं स्टाफ भी उपलब्ध रहेगा |  एनजीओ द्वारा संचालित अंकुर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र राउ में नशा मुक्ति हेतु आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग किया जा रहा है |     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 December 2020

 Kamal Patel

कमल पटेल ने किया डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन   कृषि मंत्री  कमल पटेल  इंदौर के  पितृ पर्वत स्थित संकट मोचक  हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे  |  और प्रदेश की सुख समृद्धि के साथ किसानों के कल्याण की कामना की  |  इस दौरान उन्होंने कहा की कृषि बिल में जो सुधार किये गए हैं वे किसान के पक्ष में हैं  | लेकिन विरोधी पार्टी जानबूझकर किसानो को भ्रमित कर रही है  | कमल पटेल ने कहा की किसानो से अब तक खेती कराई गई लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा था  | उन्होंने कहा पीएम मोदी ने जो सुधार कृषि बिल में किये हैं उससे किसानो की आय दोगुनी होगी  | किसानो को लाभ मिलेगा  |  कुछ जगहों जो विरोध हो रहा है उसक एक ही कारण है की विरोधी किसानो को भ्रमित कर रहे हैं | आगर इसमें कोई परिवर्तन करना है तो उसके लिए बात हो सकती है  |  लेकिन बिल वापस लेने की मांग सही नहीं है  | उन्होंने कहा भाजपा चाहे जितने अच्छे कार्य करे विपक्ष उसका विरोध जरूर  करता है  |  उन्होंने पीएम मोदी को मारने की बात की निंदा की और कहा इस बात की पूरे देश के नागरिक निंदा करेंगे  |  कमल पटेल ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनको नमन किया  |  और कहा की हमें उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर कार्य करेंगे  .| समाज और राष्ट्र हमारा परिवार है सबका ख़याल रखते हुए विकास कार्य किया जाएगा |  यही मंशा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भी थी  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 December 2020

 pyaare miyaan

गुंडे मनोहर वर्मा व विक्की वर्मा के निर्माण  जमींदोज   इंदौर नगर निगम ने चिन्हित सूचीबद्ध गुंडों के अवैध निर्माण तोड़ने की कड़ी में शुक्रवार को  भोपाल के प्यारे मियां के लालाराम नगर स्थित दो मंजिला अय्याशी के अड्डे को ध्वस्त कर दिया  |  इसके अलावा रावजी बाजार थाना क्षेत्र के गुंडे मनोहर वर्मा, विक्की वर्मा के अवैध निर्माण जमींदोज कर दिया  सुबह छह बजे ही नगर निगम और पुलिस प्रशासन का अमला भारी भरकम दल के साथ हाथीपाला चौराहा पहुंचा  | फिर तमाम औपचारिकता के बाद  अमले ने सबसे पहले मनोहर वर्मा के अवैध निर्माण को तोड़ा |   फिर विक्की वर्मा के मालीपुरा स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त किया | भवन अधिकारी पीआर आरोलिया के अनुसार इस दौरान सूचीबध्द गुंडे अरुण वर्मा और शीला वर्मा के अवैध निर्माण को तोड़ा गया | इन्होंने 1750 वर्गफीट पर दो मंजिला मकान अवैधानिक रूप से बना रखा था  | इसके बाद अमला  अय्याश प्यारे मियां के 29 लालाराम नगर स्थित मकान पर पहुंचा |  प्यारे मियां ने भूतल पर अवैध रूप से दुकानें बना रखी थीं  | पहली मंजिल पर अतिक्रमित बालकनी और दूसरी मंजिल पर बने कमरों को तोड़ा गया | प्यारे मियां ने दूसरी मंजिल पर न सिर्फ अय्याशी के लिए बार और कमरें बना रखे थे बल्कि भागने के लिए गोपनीय रास्ता भी बना रखा था  | बार में विदेशी शराब की बोतलों के अलावा तलवार और आपत्तिजनक सामग्री भी मिलीं |  पुलिस प्रशासन ने नगर निगम को 15 बड़े गुंडों और उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण की सूची सौंपी है, जिन पर अब चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई  चल रही है  | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 November 2020

 Computer baba

रमेश तोमर के अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्यवाई अपराधी रमेश तोमर पर दर्ज है लगभग 19 -20 मामले   भाजपा और कांग्रेस में सत्ता की मलाई छान चुके कप्यूटर बाबा का  अब अपराधों में लिप्त हिस्ट्री शीटर  रमेश तोमर के साथ कनेक्शन सामने आया है |  नगर निगम प्रशासन ने तोमर के अवैध निर्माण के तोड़ने की कार्यवाई की  है |  बताया जा रहा है की अनेक अपराधों में लिप्त रमेश तोमर की गाड़ी से कम्प्यूटर बाबा घूमा करता था  | प्रशासन एवं पुलिस द्वारा नगर निगम के सहयोग से हिस्ट्री शीटर रमेश तोमर द्वारा किये गये अवैध निर्माण को तोड़ा  गया .| गोम्मटगिरी में कंप्यूटर बाबा द्वारा क़ब्ज़ायी गई जिस ज़मीन पर  अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी  | वहाँ पर एक लग्ज़री इनोवा गाड़ी भी बरामद हुई थी  | छानबीन करने पर यह बात निकलकर आयी है कि यह गाड़ी हिस्ट्री शीटर रमेश तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है |  जिसका उपयोग कंप्यूटर बाबा द्वारा किया जाता था  | पुलिस  सूत्रों  ने बताया  रमेश तोमर पर लगभग 19 -20 मामले दर्ज हैं  | प्रशासन द्वारा अभी इदरीस नगर  मूसाखेड़ी में तोमर के अवैध निर्माण तोड़े  गए  है  | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 November 2020

  Illegal construction

जीतेंद्र नानू के अवैध निर्माण पर  बुलडोजर   इंदौर नगर निगम ने  शहर के सूचीबध्द गुंडों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है  | पुलिस प्रशासन ने निगम को 15 बड़े गुंडों और उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण की सूची सौंपी है, जिन पर अब चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू हो गई है  | सबसे गुंडे साजिद और जितेंद्र नानू के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला  |  पहले चरण में बुधवार को गुंडे साजिद चंदनवाला के अवैध निर्माण को तोड़ने की शुरुआत रानीपुरा स्थित संत रविदास मार्ग स्थित दो मंजिला ध्वस्त करके की गई  |  साजिद की तीन दुकानें भी तोड़ी गई  |  इसके लिए नाले में पोकलेन मशीन उतारनी पड़ी |  दुकानों का निर्माण 30 बाय 50 फीट क्षेत्रफल में किया गया था | नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि जीतेंद्र उर्फ नानू के अवैध निर्माण पर निगम का बुलडोजर चलाया गया |  दोनों गुंडों ने अवैध कब्जे करके उन पर निर्माण कार्य कर लिया था  |  गुंडे जीतेंद्र का अवैध मकान चंदन नगर थाना क्षेत्र में स्थित है  | लंबे समय से प्रशासन गुंडों के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की योजना बना रहा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कार्रवाई लगातार टलती जा रही थी | आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब सरकार की तरफ से भी कार्रवाई शुरू करने का इशारा हो गया है  |  नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब लगभग हर दिन किसी न किसी गुंडे का अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 November 2020

 Computer baba

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मिलने नहीं आएंगे सुपर कारिडोर पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई     कंप्यूटर बाबा द्वारा इंदौर के सुपर कारिडोर पर किए गए अतिक्रमण पर सोमवार सुबह जिला प्रशासन ने कार्रवाई की |  प्रशासन की टीम ने यहां बने मकान को पूरी तरह से गिरा दिया  |  रविवार को गोम्मटगिरी के करीब कंप्यूटर बाबा का अवैध रूप से बना आश्रम गिराने के बाद यह जानकारी मिली थी कि सुपर कॉरिडोर पर भी बाबा ने अतिक्रमण कर रखा है  |  अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने पर बाबा और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था |  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कंप्यूटर बाबा से मिलने पहुंचना था लेकिन वे इंदौर नहीं गए  |  कंप्यूटर बाबा का सुपर कॉरिडोर पर दूसरा अवैध कब्ज़ा भी आज हटा दिया गया  | अवैध कब्जे के मामले में सेंट्रल जेल इंदौर भेजे गए कंप्यूटर बाबा  से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इंदौर नहीं  पहुंचे | कंप्यूटर बाबा शुरुआती दौर से ही विवादास्पद रहे हैं  | भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में उन्होंने पौधरोपण घोटाला को उठाया था  | उसके बाद शिवराज सरकार ने उन्हें  मंत्री का दर्जा दे दिया था  | 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने  पाला  बदलकर कांग्रेस ज्वाइन कर  लिए  | रविवार को कंप्यूटर बाबा द्वारा किए गए अतिक्रमण को  प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद यहां स्थित मंदिर में सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुंचे और पूजा अर्चना कर कार्रवाई को लेकर प्रसन्नता जताई  | आश्रम गिराने के बाद  प्रशासन को जानकारी मिली थी कि सुपर कॉरिडोर पर भी बाबा ने अतिक्रमण कर रखा है | आज उस अतिक्रमण को भी नेस्तनाबूत किया गया  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 November 2020

  Shankar Lalwani

सांसद  ने  इंदौर प्रशासन की कार्यवाई को सही ठहराया    कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर हुई प्रशासन की कार्रवाई को सांसद शंकर लालवानी ने सही ठहराते हुए कहा की  | कंप्यूटर बाबा में राजनीती का वायरस घुस गया था | धर्म की पताका फहराने की जगह वो राजनीती कर रहे थे |  कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर हुई कार्यवाई पर राजनीति  शुरू हो गई है |  भाजपा सांसद शंकर लालवानी कार्रवाई का  समर्थन किया  | और कहा की कम्प्यूटर बाबा को धर्म की पताका फहराना थी |  लेकिन उनमें राजनीति का वायरस घुस गया था |  लालवानी ने कहा कि बाबा की भाषा ठीक नहीं थी | वे मुखयमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दूसरे लोगों के लिए  | जिस तरह की भाषा का वे प्रयोग कर रहे थे वो किसी संत पर शोभा नहीं देती  | उन्होंने  कहा कि जिस तरह की सामग्री उनके आश्रम से मिलने की जानकारी मिल रही है |  उससे साफ हो रहा है कि खुद को फक्कड़ बाबा कहने वाले बाबा की असलियत क्या थी | सांसद के इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 November 2020

 Computer baba

गौशाला की जमीन पर किया था अवैध निर्माण आधुनिक सुख-सुविधा का सामान जुटा रखा था विरोध पर बाबा सहित सात लोगों को जेल भेजा गया दिग्विजय :यह राजनितिक प्रतिशोध की चरम सीमा   अक्सर विवादों में रहने वाले कंप्यूटर बाबा के अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन इंदौर ने कार्यवाई करते हुए  | जम्बूड़ी हप्सी गांव में सरकारी जमीन पर बना आश्रम रविवार सुबह ढहा दिया |  इस दौरान विरोध करने पर पुलिस ने बाबा सहित सात लोगों को धारा 151 की तहत जेल भेज दिया  |  बाबा के आश्रम से एक 315 बोर की बंदूक और एयर गन भी मिली है |  पूर्व नदी न्यास अध्यक्ष और कांग्रेस के लिए प्रचार प्रसार करने वाले कंप्यूटर बाबा के अवैध निर्माण पर इंदौर प्रशासन ने बुलडोजर चलाते हुए ध्वस्त कर दिया  | कंप्यूटर बाबा यानि रामदेव दास त्यागी अपनी राजनीतिक संबंधों के कारण चर्चा में रहते हैं  |  हाल ही में कंप्यूटर बाबा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ  सभी 28 विधानसभाओं में लोकतंत्र बचाने की यात्रा लेकर पहुंचे थे  | अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए बाबा को पहले नोटिस भी दिए गए थे  | दो हजार रुपये का अर्थदंड लगाते हुए शासकीय भूमि से बेदखल करने का आदेश भी पारित किया गया था  | बाबा ने यहां दो एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करके आश्रम, शेड और पक्के निर्माण कर लिए थे  |  यहां एयर कंडीशंड कमरे और उनमें आधुनिक सुख-सुविधा का सामान जुटा कर रखा गया था  |  यहां तीन सर्वे नंबरों की करीब 40 एकड़ शासकीय भूमि है |  वर्ष 2000 में जिला योजना समिति ने यह जमीन गौशाला के लिए दी थी |  बाबा के आश्रम से एक 315 बोर की बंदूक और एयर गन भी मिली है  .| गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल सिंह के चौहान के मुताबिक जो हथियार जब्त हुआ है उसका लाइसेंस था  |  पुलिस अब इसकी वैधता सीमा की जांच कर रही है  | अतिक्रमण हटाने के दौरान बाबा और उनके अनुयायियों के विरोध को भांपते हुए प्रशासन के साथ पुलिस बल भी पहुंचा | अतिक्रमण हटाने के दौरान बाबा ने कार्रवाई का विरोध किया तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया |  पुलिस अभिरक्षा में उन्हें और छह लोगों को सेंट्रल जेल भेज दिया  गया  | बाबा के इस अवैध निर्माण के टूटने पर कांग्रेस कहाँ पीछे रहने वाली थी  | कांग्रेस से राज्यसभा संसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए इसे प्रतिशोध की चरम सीमा बताया  |  कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि यह मंदिर कलोता समाज का है अगर मंदिर तोड़ने की कार्यवाही की गई तो पूरा कलोता समाज सड़क पर आकर आंदोलन करेगा  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 November 2020

  Selfie becomes fatal

सेल्फी लेते वक़्त  महिला खाई में गिरी   सेल्फी लेने के चक्कर में एक महिला की मौत हो गई  | बताया जा रहा है की इंदौर से ओंकारेश्वर जा रहे दंपति जामघाट के पास रुके  | और  सेल्फी लेते समय महिला का पैर फिसल गया  |  जिससे वह  200 फीट नीचे खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई | खाई में गिरी महिला को निकालने में   4 घंटे से ज्यादा लगे  बांस और रस्सी के सहारे बांध कर उसके शव  को ऊपर लाया गया  |  सेल्फी का शौक जानलेवा बनता जा रहा है | ताजा मामला इंदौर का है |  यहां एक महिला नीतू बाहेती को सेल्फी के चक्कर में जान से हाथ धोना पड़ गया  |   इंदौर से ओंकारेश्वर जा रहे दंपति मंडलेश्वर से जाम घाट के बीच सेल्फी लेने रुके  |  पहाड़ी के किनारे पर खड़े होकर पति के साथ सेल्फी ले रही महिला का अचानक पैर फिसल गया और वह पांच सौ फीट गहरी खाई में गिर गई  | हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई  | पति विकास बाहेती ने बताया कि हमने करीब 5 से 7 फोटो ले ली थीं  | लेकिन इसके बाद भी नीतू अधिक फोटो लेने की जिद कर रही थी |  इसी दौरान यह हादसा हुआ  | महिला के शव काे पुलिस व ग्रामीणाें की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया  शव को बांस और रस्सी के सहारे बांधकर ऊपर लाया गया  | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 November 2020

  kamalnath

युवकों ने बनाया कमलनाथ का मजाक कमल का डांस और दिग्गी  ने उड़ाए नोट   पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जैसे गंभीर नेता ने जब शब्दों की मर्यादा लांघ कर मंत्री इमरती देवी को आयटम कहा तो उनका मजाक उड़ना भी लाजमी है | इंदौर में कमलनाथ का मुखौटा लगाए युवक ने आयटम सांग पर डांस किया तो दिग्विजय का मुखौटा लगाए युवक ने नोट उड़ाए  |   दखल न्यूज़ इस तरह की छिछोरपन का समर्थन नहीं करता |  लेकिन जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने  मंत्री इमरती देवी को आयटम कहा तो इस तरह की ख़बरें दिखाना हमारी मज़बूरी बन गया कि कमलनाथ के बायान के बाद उसके रिएक्शन क्या हैं  |  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शब्दो की मर्यादा लांघी  | तो कुछ लोग छिछोरेपन पर उतर आए हैं  | इंदौर की सड़कों पर एक युवक कमलनाथ का चेहरा लगाए जगह जगह आयटम सांग पर डांस करता नजर आया | एक अन्य युवक कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का चेहरा लगाए नोट उड़ाता नजर आया | कई अन्य युवा इस मजमे में गाना गए रहे थे |  ते तस्वीर मध्यप्रदेश की सियासत का हाल बयान करने के लिए पर्याप्त हैं  | ये सभी युवा बीजेपी से जुड़े बताये जा रहे हैं  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 October 2020

 Jyotiraditya Scindia

सिंधिया समर्थक मंत्री हैं इमरती देवी   बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ  के फूहड़ बयान के खिलाफ रीगल चौराहे पर मौन धरना दिया |  सिंधिया ने कमलनाथ के बायान की आलोचना की और कहा इससे उनकी मानसिकता का पता चलता है  |  मंत्री इमरती देवी को आयटम कहने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बैकफुट पर हैं  | हर तरफ से कमलनाथ की आलोचना हो रही है | ऐसे में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के बयान की कड़ी निंदा की और कहा यह बयान उनकी मानसिकता उजागर करता है  | कमलनाथ के खिलाफ सिंधिया ने  रीगल चौराहे पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने  मौन धरना दिया  |  कमलनाथ के विवादित बयान पर भाजपा आक्रामक  मुद्रा में है  | और कांग्रेस  मुश्किल में है | इमरती देवी सिंधिया कैम्प की मंत्री हैं |  इसलिए सिंधिया ने भी कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है |  सिंधिया ने कहा ये बायान महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करता है | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 October 2020

 Kailash Vijayvargiya

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन   सज्जन ने विजयवर्गीय को कहा पाखंडी   पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा और उन्हें पाखंडी कहा  | वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय  पर तंज कस्ते हुए कहा कि तेरी जितनी औकात है उतना बोला कर  | वर्मा ने विजयवर्गीय को रावण की संज्ञा दी  |  उप चुनाव में नेताओं की बदजुबानी भी देखने को मिल रही है | पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को तू | तड़ाक से सम्बोधित किया  | सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय  के  चुन्नू मुन्नू वाले बयान को लेकर  निशाना साधा  |  वर्मा ने कहा की कैलाश पाखंडी हैं | कहाँ सीएम बनने के सपने देखते थे  | उन्होंने कहा की दिग्विजय सिंह और कमलनाथ बड़े चमत्कारी है  | कहाँ फेक देंगे पता भी नहीं चलेगा  | उन्होंने विजयवर्गीय को रावण की संज्ञा दी  और उनकी नाक की तुलना  पकौड़े  से की  |  सज्जन वर्मा सांवेर में प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में सभा को सम्बोधित कर रहे थे  |  सांवेर से नामांकन भरने पहुंचे प्रेमचंद गुड्डू को देखकर लगा जैसे कोरोना के नियम  सिर्फ आम जनता  के लिए है |  नामांकन भरने के दौरान गुड्डू ने ना तो मास्क लगाया और न ही कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया  | उधर, प्रशासन से  सभा के लिए 100 लोगों की अनुमति होने के बावजूद 3000 लोग इकट्ठे करने पर |  जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव सहित दो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया  है  | शपथ पत्र में गुड्डू ने चल  अचल सहित 64 करोड़ की संपत्ति घोषित की है | इसके साथ ही  23 करोड़ की संपत्ति की मालकिन उनकी  पत्नी हैं  |  उनकी पत्नी के पास जेवर नहीं है, लेकिन बंदूक है | गुड्डू पर साल 2004 में महाकाल मंदिर में शासकीय काम में बाधा का केस दर्ज हुआ था | और कोर्ट ने छह माह की सजा सुनाई थी | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 October 2020

  Online betting

आरोपियों से1 करोड 31 लाख से ज्यादा बरामद बैंकों में  हुए कई बार संदिग्ध लेनदेन   ऑनलाइन  गेम के माध्यम से सट्टे का कारोबार   ऑनलाइन धन गेम की गतिविधि की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है | इंदौर में इसके  सरगना राजा उर्फ लोकेश वर्मा द्वारा खुलवाए 16 बेनामी खातों में पिछले छह माह में 53 करोड़ 23 लाख 70 हजार 417 रुपयों का लेनदेन हुआ  हैं  पुलिस ने को-ऑपरेटिव बैंक बुलढाणा सहित कई बैंकों के अधिकारियों पर जांच बैठा दी है  इन पर काले धन की जानकारी छिपाने का शक है | इन लोगों के पास से एक करोड़ 31 लाख से ज्यादा कैश भी मिला है  |  इंदौर में  धन गेम की आड़ में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार किया जा रहा था  | पुलिस के मुताबिक इसकी जांच में खुलासा हुआ की  खाते मजदूर, नौकर, दुकानदार, पेंटर के नाम से व्यापारिक फर्म बनाकर लोकेश पुत्र राजू वर्मा निवासी गुजरखेड़ा महू  ने  खुलवाए  थे |  पुलिस ने जब 16 खातों की छानबीन की तो पता चला कि इनमें पिछले छह महीने के भीतर 53 करोड़ 34 लाख 70417 रुपये का लेनदेन हुआ है    कई खाते ऐसे भी हैं जिनमें एक दिन में 100 से ज्यादा एंट्री हुई है | बैंक अधिकारियों ने संदिग्ध मानते हुए कुछ खातों को लॉक किया, लेकिन बाद में लेनदेन भी शुरू करवा दिया | इनके विरुद्ध प्रोबेशनर आइपीएस अन्नापूर्णा  सीएसपी पुनीत गेहलोद को जांच कर रहे हैं | डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र के  अनुसार एएसपी अमित तोलानी ने इंजीनियर मनोज उर्फ मोंटी मालवीय को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर एप्लीकेशन तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार किया  | जब साइबर एक्सपर्ट ने जांच की तो पता चला कि धन गेम का डोमेन नेम फ्रांस में रजिस्टर्ड है और दुबई से ऑपरेट किया जा रहा है | जांच में यह भी पता चला कि बेंगलुरु का राजरतन राय इस गेम का मास्टरमाइंड है |   पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है |  ये गैंग  महू व इंदौर के गरीब मजदुर वर्ग के लोगो को दुकान खुलवाने का लोन दिलवाने के नाम से उनके आधार कार्ड , पेन कार्ड मँगवाकर गुमास्ता बनवाता था  | उसके बाद अलग अलग बैंको में गरीब मजदुरों के नाम से व्यापारी फर्म बनाकर बैंक में करन्ट एकाऊण्ट खुलवाता था |  जिसमें ऑनलाईन सट्टे के पैसे इन खातों में बड़ी मात्रा में जमा होते थे |   राजा वर्मा द्वारा उक्त ऑनलाईन सट्टा का कारोबार लगभग दो वर्षों से संचालित कर रहा था और इस सट्टों से प्राप्त रुपयों से महू तथा इंदौर में मंहगी मंहगी प्रापर्टी करोडों रुपये मूल्य की स्वंय व परिवार वालों के नाम से खरीद रहा था । राजा वर्मा द्वारा लगभग 6 करोड रुपये मूल्य की प्रापर्टी खरीदी है  | अब तक कि कार्यवाही में 1 करोड 31 लाख 66 हजार 623 रुपये नगद धनराशी जप्त की गई है |  जबकि 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की राशि अलग अलग बैंक के खातों में फ्रीज की गई है  | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 October 2020

 robbery

 पुलिस की निष्क्रियता से लुटेरे  मजे में   इंदौर में अक्सर चेन लूटने की घटनाएं होती रहती हैं | इस बार बापजीनगर में लुटरे ने एक महिला को अपना शिकार बनाया और चेन लूट कर भाग गया | पूरी वारदात cctv कैमरे में कैद हो गई है |  लसूड़िया थाना क्षेत्र में बापजीनगर निवासी 52 वर्षीय संगीता  शर्मा से एक बदमाश ने चेन लूट ली | महिला ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 6 बजे बाजार से घर आ रही थी | तभी एक बदमाश पैदल उसके पास आया और मुझसे कुछ बोलने लगा  | मैं घबरा गई और दौड़ी |  इतने में बदमाश ने चेन छीन ली |  शोर मचाने पर वह फरार हो गया | महिला को  पुलिसवालों ने आवेदन लेकर रवाना कर दिया |  मंगलवार को महिला ने सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए और पुलिस को दिए  |  मंगलवार रात पुलिस ने अज्ञात  लुटेरे के खिलाफ  लूट का केस दर्ज  किया | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 October 2020

 Jailer and Honeytrap

हनीट्रैप मामले में इंदौर जिला जेल में भी जांच शुरू   इंदौर में जेलर के साथ हनीट्रैप की  मास्टर माइंड श्वेता जैन के फोटो वायरल होने के मामले में  डीआईजी संजय पांडे ने जिला जेल पर जांच शुरू की  |  इस दौरान  जेल में तलाशी अभियान भी चला  |  इसके पहले हनीट्रैप मामले की मुख्य आरोपी श्वेता विजय जैन के साथ जिला जेल के जेलर केके कुलश्रेष्ठ के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया था  |  जेलर के साथ हनी ट्रैप की मास्टर माइंड माने जाने वाली श्वेता जैन का फोटो वायरल होने के बाद   | बैरकों की तलाशी ली गई  | कुछ बैरकों से सौंदर्य प्रसाधन और खाने की सामग्री मिली  |  पिछले साल हनीट्रैप मामला उजागर होने के बाद गिरफ्तार की गई सभी आरोपी  महिलाएं जिला जेल में बंद हैं  | इन्हें महिला बैरक में रखा गया है  |   वायरल हुए कछ फोटो में श्वेता विजय जैन खड़ी है और कुर्सी पर बैठे कुलश्रेष्ठ उससे बात कर रहे हैं  .|  जेल मेन्युअल के अनुसार कोई भी पुरुष अधिकारी महिला बंदी से किसी महिला कर्मचारी  की अनुपस्थिति में चर्चा नहीं कर सकता  | वायरल फोटो महिला बैरक का है |   इधर, डीआइजी पांडे ने कुलश्रेष्ठ से बात की है  | डीआइजी ने मीडिया को बताया कि जिला जेल में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण वे जांच के लिए आए  |  साथ ही फोटो वायरल मामले की भी जांच कर रहे हैं |  जेलर कुलश्रेष्ठ ने वायरल फोटो को खुद के खिलाफ साजिश बताया |  उन्होंने कहा कि वे एकांत में बातचीत नहीं कर रहे थे  |  खुले स्थान पर नियमानुसार ही बात कर रहे थे  |  साजिश के तहत जेल के भीतर ही किसी कर्मचारी ने इस तरह के फोटो वायरल किए हैं  | कुलश्रेष्ठ पहले भी विवाद में रहे हैं  | कुछ दिन पूर्व भूमाफिया चंपू अजमेरा के साथ मारपीट में भी उनकी भूमिका सामने आई थी  | इससे पहले   अदिति चतुर्वेदी ने हनीट्रैप से जुड़ी आरोपियों के लिए पेरोल संबधी फ़ाइल चला दी थी  | जब मामले ने तूल पकड़ा   तो अदिति का तबादला  कर  मामले को कर  रफा-दफा कर दिया गया था | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 September 2020

 Jeetu Patwari

मोक्ष प्राप्ति के लिए जीतू पटवारी की अपील   कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अपने उटपटांग बयानों के कारण खासे चर्चा में रहते हैं | अब पटवारी का कहना है कि कांग्रेस को लोग जिताएंगे तो उनका गलत चयन का पाप धुलेगा और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी |  मध्यप्रदेश के नेता भी गजब है | इनमे कांग्रेस के जीतू पटवारी का तो कहना ही क्या  | कभी इनका कांग्रेस गई तेल लेने वाले बयान की खूब चर्चा होती है तो कभी मीडिया पर की गई टिपण्णी की |  इस बार पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मोक्ष प्राप्ति की इच्छा जाहिर की है |  पटवारी की  बातों पर ही गौर फरमाइये | ये कह रहे हैं   उपचुनाव में कांग्रेस को जिताओगे तो ही मेरा गलत चयन कापाप धुलेगा और मुझे मोक्ष प्राप्त होगा, वरना तड़पता रहूंगा |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 August 2020

 Jeetu Patwari

कोरोना को संभाले या नेताओं को मनाएं बीजेपी ने लगाईं भीड़ तो कांग्रेसी पूर्व मंत्री धरने पर   लोकतंत्र में विरोध हर नागरिक का अधिकार है  | लेकिन  सियासत के आगे प्रशासन ने घुटने टेक दिए  हैं   | मामला इंदौर का है  जहाँ धरना ख़त्म करने के लिए पूर्व उच्च शिक्षा  मंत्री जीतू पटवारी को प्रशासनिक अधिकारीयों ने  घुटने के बल खड़े होकर  , हाथ जोड़कर मनाने की कोशिश  की  | लेकिन जीतू पटवारी टस से मस नहीं हुए  | और अधिकारी को वापस जाना पड़ा  |  एक तरफ इंदौर पूरी तरह कोरोना की चपेट में है  | तो  दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप  को लेकर  सियासत चरम पर है   | इस राजनीतिक सियासत के बीच कोई मजबूर है तो वो है प्रशासन |   प्रशासन की जिम्मेदारी है की वो कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोके  |  वहीं नेताओं को भी संभालने की जिमेदारी  प्रशासन को ही दी गई  है  | फिर चाहे प्रशासन घुटने टेके या हाथ जोड़े | मामला इंदौर  का है  | जहाँ कोरोना पर राजनीती हावी हो रही है | पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और उनके साथी बीजेपी के विरोध में  देवी अहिलायाबाई  होल्कर की प्रतिमा के नीचे बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे | प्रशासन के अधिकारी उनको मानाने के लिए   घुटनो के बल बैठे और हाथ जोड़े नजर आये  | बहोत देर मिन्नत  के बाद जब जीतू पटवारी नही माने तो अधिकारीयों को वापस जाना पड़ा |  इस दौरान जीतू पटवारी अपने तर्क देते नजर आये  | अब सवाल यह की प्रशासन कोरोना को लेकर सावधानी बरते या नेताओ को मानाने में अपना समय  खराब करे |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 June 2020

  Shivraj Singh Chauhan

सिलावट :डंके की चोट पर गिराई सरकार     कांग्रेस से बीजेपी में आकर मंत्री बने  तुलसी सिलावट ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऑडियो और वीडियो वायरल होने  पर कहा कि कमलनाथ  सरकार 22 विधायकों ने गिराई थी वो भी डंके की चोट पर |  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कमलनाथ सरकार गिराने वाले बयान के बाद सियासत गर्म है |  ऐसे में मीडिया के एक  सवाल पर मंत्री तुलसी सिलावट ने  कहा कि 22 विधायकों ने डंके की चोट पर सरकार गिराई है |   मंत्री सिलावट ने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़क पर उतरने की बात कही थी, तो कमल नाथ ने कहा था उतर जाओ सड़क पर |  यह 22 विधायकों के आत्म सम्मान का सवाल था  | सिलावट ने कहा अब हम भाजपा में हैं, संगठन चुनाव में हमारी मदद कर रहा है |  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जो कहा वो सबके सामने कहा, वो मेरे के लिए प्रचार करने के लिए सांवेर पहुंचे थे  |  उधर कांग्रेस ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा पर निशाना साध रही है  | भोपाल में प्रेस वार्ता में कांग्रेस ने  कहा कि सीएम शिवराज के जो ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है, उससी हमारी बात को  प्रमाण  मिलता  है  | जो हम पहले से कहते आ रहे हैं कि एमपी में कांग्रेस की सरकार गिराने में भाजपा का हाथ है  | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2020

 Premchand Guddu

झांसी की रानी के मसले पर घेरा   कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की हत्या के लिए सिंधिया परिवार को कटघरे में खड़ा किया और कहा अपने पूर्वजों की गलती के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया माफ़ी मांगे  |  मध्यप्रदेश में उपचनाव से पहले प्रदेश  का  राजनैतिक पारा अपने चरम पर है  | सभी कोंग्रेसी सिरे से ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने में लगे हैं |  कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू ने एक बार फिर  सिंधिया परिवार पर निशाना  साधा और उन्हें   झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की हत्या के लिए   जिम्मेदार ठहराया  |  गुड्डू ने कहा सारा देश सच जानता है  | ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने पुरखों की गलती के लिए माफ़ी मांगना चाहिए |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2020

 Run out of notes

संक्रमण की आशंका से लोगो में हड़कंप   कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच  इंदौर  के दो इलाकों में नोट फेंकने के बाद उनके संक्रमित होने की सूचना से हड़कंप मच गया |  खातीपुरा और तुकोगंज में सड़क पर 100, 200 और 500 के नोट मिलने की सूचना पर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची |  दोनों ही स्थानों पर पुलिस और निगम की टीमों ने पहले नोटों को सैनिटाइज किया और फिर उसे जब्त किया  | इसके पीछे पुलिस को भी साजिश की बू आ रही है |  नोट उड़ाने की पहली घटना खातीपुरा-गौरी नगर रोड पर  सुबह हुई | यहां अज्ञात कार चालक द्वारा हजारों रुपये के नोट उड़ाकर भागने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया  |  इसकी सूचना रहवासियों ने निगम अधिकारियों को दी  | इस पर निगम अमला हीरानगर थाने के पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा |  निगम जोन-17 के जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील ने बताया कि वार्ड 20  की धर्मशाला के पास  कोई अज्ञात कार चालक नोट उड़ाकर चला गया है  |  इनमें 100, 200 और 500 रुपये के 20 से 25 नोट हैं |  निगम और पुलिस ने वहां पहुंचने पर लोगों को घरों में जाने को कहा और हिदायत दी कि कोई भी नोट को छूने की कोशिश न करे |  इसके बाद सीएसआई ने हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सभी नोट सैनिटाइज किए | सैनिटाइज करने के बाद भी डंडों से उठाते रहे नोट नोटों के संक्रमित होने की आशंका से निगम और पुलिसकर्मी भी पूरी सावधानी बरतते हुए नोटों को इकट्ठा किया  |  |  हीरानगर क्षेत्र में संक्रमित नोट मिलने की खबर के कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि तुकोगंज क्षेत्र में भी पांच सौ के 2 नोट पड़े हुए हैं |  लोगों ने कहा कि नोट संक्रमित हैं और कोरोना फैलाने के मकसद से फेंके गए हैं |  पुलिस ने सैनिटाइज करवाकर नोटों को जब्त कर लिया |  टीआई निर्मल श्रीवास के मुताबिक नोट राणी सती गेट डॉक्टर बंगलो के आगे वायएन रोड पर पड़े थे  |  बाद में नोटों को सैनिटाइज करवाकर जब्त किया गया |  टीआई के मुताबिक नोट किसने फेंके इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है  | पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी जुटाने का प्रयास कर रही है |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 April 2020

 CORONA UPDATE

दिल्ली से आई रिपोर्ट में इंदौर में 110 पॉजिटिव कांग्रेस ने कहा इंदौर का मामला प्रधानमंत्री देखें   इंदौर में फिर एक साथ  कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या   110 और बढ़ गई है |  इन्हें मिलाकर इंदौर में अब तक 696 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं   | इधर कांग्रेस ने इंदौर के मसले पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इंदौर को हैंडल नहीं कर पा रहे हैं  |  इसलिए प्रधानमंत्री इस मामले को देखें  |  कोरोना संक्रमण के दौरान इंदौर के हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं  |  इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने  बताया कि  110 मरीज दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजिकल में भेजे गए सैंपल की जांच में संक्रमित पाए गए हैं |  इंदौर से 1142 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे |  इनमें से बुधवार देर रात तक 403 की रिपोर्ट आ चुकी थी  | इन 403 सैंपल में से 140 पॉजिटिव मिले थे  इसके बाद आज सुबह आई रिपोर्ट में   110 पॉजिटिव  मामले और  सामने आए हैं |  इंदौर में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा तकरीबन सात सौ हो चला है | शहर में कोरोना से अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है |  वहीं 37 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं  | इंदौर में बुधवार देर रात को दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई जिसमें अन्नपूर्णा नगर की 95 वर्षीय महिला और एक पलसीकर क्षेत्र निवासी 63 वर्षीय पुरुष शामिल हैं  |  अब तक शहर के 159 इलाकों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है, जिसमें रानीपुरा, दौलतगंज, टाटपट्टी बाखल, चंदन नगर, खजराना और आजाद नगर जैसे इलाके इसका गढ़ बन चुके हैं  |  इंदौर में कोरोना का संक्रमण कंट्रोल होने की बजाये बढ़ता जा रहा है  | ऐसे में इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है |  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भी सारा फोकस इंदौर और भोपाल की स्थितियों को कंट्रोल करने पर है | इस बीच इंदौर के हालातों पर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किये हैं  | कोंग्रस का कहना है मुख्यमंत्री हालातों पर काबू नहीं कर पा रहे हैं  | इसलिए इंदौर का मसला प्रधानमंत्री को खुद देखना चाहिए ताकि जल्द कोरोना संक्रमण को कंट्रोल किया जा सके  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 April 2020

 SHIVRAJ SINGH  CHAUHAN

शिवराज सिंह के राज की दिल दहलाने वाली तस्वीर   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी अगर जबानी जमा खर्च पूरा हो चुका हो तो तत्काल एक्शन लीजिये   |  क्योंकि आप के राज की ये तस्वीर किसी का भी दिल दहला सकती है  |  कोरोना संक्रमण काल में आपका सिस्टम ठीक होने की बजाये जानलेवा हो रहा है   |  यह तस्वीर इंदौर की है  | कोरोना संक्रमण से जूझते इंदौर की   |  हम इन दृश्यों को दिखाना नहीं चाहते थे लेकिन हमारी मज़बूरी है सच बयान करना  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी सवाल आपसे है क्या मध्यप्रदेश की हालत इतनी खराब है कि इंदौर जैसे शहर में एक बीमार को एम्बुलेंस तक नसीब न हो और वो स्कूटर पर ही भटकते हुए दम तोड़ दे   | कम से कम सिस्टम को इतना तो ठीक कीजिये कि मानवता  शर्मसार न हो  |  इसी इंदौर में दो दिन पूर्व भी प्रसव पीड़ा से करहाती अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर पहले एम वाय एच और फिर निजी अस्पताल के चक्कर लगाता युवक भी इसी क्रूर व्यवस्था का शिकार हुआ था   | उसकी पत्नी और अजन्मे बच्चे की मौत हो गई थी    | आपके प्रशासन ने उस घटना से सबक नहीं लिया और फिर इलाज के लिए तड़फते व्यक्ति ने सड़क पर दम तोड़ दिया   | आपके अफसरान सबक लेने के बजाय  लगातार लापरवाहियों को दोहरा रहे हैं   |  कमला नेहरू कॉलोनी निवासी पचपन साल के पांडुराव चांदने की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी   | मंगलवार सुबह उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें उनके परिजन  क्लॉथ मार्केट अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज नहीं मिला  |   कर्मचारियों ने कह दिया कि  एमवायएच ले जाओ   | अस्पताल से एंबुलेंस मांगी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मना कर दिया  |  आखिरकार दोपहिया से ही मरीज को गंभीर हालत में लेकर एमवायएच रवाना हो गए   | लेकिन इलाज के आभाव में पाण्डुराव ने अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया  |  मृतक के परिवार वालों ने संदिग्ध मौत की खबर सीएमएचओ को दी लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अंतिम संस्कार कर दिया   | उनके भाई दिलीप ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी   | सोमवार को उन्हें अरबिंदो अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन वहां इलाज नहीं मिला   |   डॉक्टरों ने कहा एमवायएच ले जाओ   |  एमवायएच पहुंचे तो भाई की जांच करने के बाद डॉक्टर ने दवा लिखी और कहा तबीयत ठीक हो जाएगी   | जब रिपोर्ट आ जाए तो अस्पताल आ जाना   | लेकिन मुख्यमंत्री  शिवराज जी आपके राज में मरीज की रिपोर्ट तो नहीं आई उनका इलाज के आभाव में निधन जरूर हो गया  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 April 2020

Doctors death

डॉक्टर ने कहा था मैं एकदम ठीक हूँ   इंदौर में कोरोना तेजी से फैल रहा है  |  कोरोना संक्रमण की चपेट में आये एक डॉक्टर ने भी आज दम तोड़ दिया  |  स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि डॉ. शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पाये गये थे और आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई  |  इस तरह इंदौर में अभी तक अधिकृत रूप से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं  |  इंदौर के रुपराम नगर में रहने वाले डॉ. शत्रुधन पंजवानी ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया  | इंदौर में कोरोना वायरस की वजह से हालात ठीक नहीं हो पा  रहे हैं  |  इंदौर में कोरोना के चलते अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है  | डॉ. शत्रुधन पंजवानी   ड्यूटी के दौरान  कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे |  उन्होंने अपना उपचार शरू कर दिया था |  कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा था कि वे कोरोना की चपेट में नहीं हैं और पूरी तरह स्वास्थ्य हैं  |  लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर  उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों अस्पताल  में शिफ्ट किया था, लेकिन गुरूवार को इनकी मृत्यु हो गई  | स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने इसकी पुष्टि की  | इसके बाद इंदौर में स्वास्थ्य अमले से और ज्यादा सावधानी बरतने को कहा गया है |   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी  है  | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी डॉ शत्रुधन पंजवानी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 April 2020

 151 Corona positive in Indore

अब तक हुई 13 कोरोनावायरस मरीजों की मौत 30 और नए लोगों में कोरोना के लक्षण कोरोना में इंदौर देश में तीसरे नंबर पर पहुंचा   साफ़ सफाई में नंबर वन रहने वाला शहर इंदौर कोरोना संक्रमण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर आ गया है  |  इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है  | इंदौर में संक्रमितों की संख्या 151 के पार  पहुंच चुकी है  | वहीं इनमें से 13 की मौत हुई है  | इंदौर को लेकर मध्यप्रदेश सरकार गंभीर है और युद्ध स्तर पर संक्रमण रोकने के प्रयास कर रही है |  इंदौर में नए मरीजों में दाऊदी नगर खजराना से 13 साल का एक बच्चा भी शामिल है | वहीं पॉजिटिव 12 मरीजों में से 3 मरीज क्वारंटाइन सेंटर में पहले से ही भर्ती हैं |  इनमें से 1 मरीज टाटपट्टी बाखल से भी है  | टाटपट्टी बाखल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 पहुंच चुकी है |   सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में 16 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है |  इनमें से 4 की मौत हो चुकी है |  6 अप्रैल को एमवाय की ओपीडी में 149 लोग पहुंचे  | जिनमें से 28 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए  |   इनमें से इंदौर से 138 और अन्य जिलों से 72 सैंपल प्राप्त हुए हैं  | इंदौर के एमआरटीबी और एमवाय से 24, एमटीएच आइसोलेशन सेंटर से 8, सिनर्जी हॉस्पिटल से 1, सीएमएचओ इंदौर की तरफ से 56 और सीएचआरसी से 5 सैंपल मिले जांच के लिए भेजे गए हैं |   इंदौर में दो दिन में  पचास मरीज बढ़ गए  |   1 अप्रैल को संख्या  50 पार थी तो 4 अप्रैल को  सौ के पार गई और  6 अप्रैल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 150 पार कर गई  | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 April 2020

 Indore collector

अफवाह फैलाई तो जायेंगे जेल   इंदौर इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का शिकार है  | इसके बावजूद लोग सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं  | ऐसे में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ़ कहा है कि गलत करने वाले अब सीधे जेल जाएंगे  |  इंदौर इस समय कोरोना की चपेट में है  | सरकार और इंदौर का प्रशासन लोगों को कोरोना की जद्दोजहद से बचाने में लगा है  | ऐसे में भी कुछ लोग अफवाहें फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं  |  ऐसे लोगों पर अब प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा  |  कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा  सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा उन पर  कार्रवाई  होगी | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 April 2020

  corona Positive

उज्जैन में एक पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू   मध्यप्रदेश में भी लगातार कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है |  इंदौर  में 5  व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव मिला हैं |  इनमे से चार इंदौर और एक उज्जैन का रहने वाला है | मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उज्जैन में कर्फ्यू लगा दिया गया है |  इंदौर में पांच लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है |  इनमें से तीन मरीज बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत अस्पताल में और एक एमवाय अस्पताल में भर्ती हैं |   तीन मरीज एक ही  परिवार के हैं, ये ऋषिकेश घूमने गए थे |  इनमें से 4 की कोई फॉरेन हिस्ट्री नहीं है |  प्रशासन  पता कर रहा है कि किसके संपर्क में आए हैं |  इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने कहा है कि इस बात को लेकर पैनिक की आवश्यकता नहीं है  | सभी मरीजों की हालत स्थिर है और वे चिकित्सीय निगरानी में हैं  | सभी का बेहतर इलाज हो रहा है और अन्यत्र संक्रमण नहीं हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं  | चार इंदौर के रहवासी हैं और एक उज्जैन का है | कलेक्टर जाटव ने यह भी कहा है कि प्रशासन आम जनता को जरूरी सामान घर पर ही उपलब्ध कराने के लिए ठोस उपाय कर रहा है  ...  जरूरी सामान घर पर उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन स्टोर्स, वेंडर और विक्रेताओं के डिटेल्स जल्द जारी किए जाएंगे ताकि ऑनलाइन ऑर्डर कर घर पर ही आवश्यक वस्तुएं मिल सकें  |  उज्जैन के एक व्यक्ति में  कोरोना वायरस पॉजिटिव  मिला है, जिसका इंदौर के अस्पताल में इलाज चल रहा है | इसके बाद उज्जैन में कर्फ्यू लगा दिया गया है | जानकारी के मुताबिक महिला मरीज को 22 मार्च को उज्जैन के चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, ज्यादा सर्दी-खांसी के बाद उसे माधव अस्पताल में शिफ्ट किया गया और इसके बाद कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद मरीज को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है|  जहां बुधवार सुबह उन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया |  उज्जैन कलेक्टर  शशांक मिश्र ने आमजन से अनुरोध किया है कि वह अपने घरों में रहें इधर इंदौर में  नगर निगम ने कहा की सतर्कता अत्यंत ही आवश्यक है |   यदि किसी व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं तो वह इसका अनिवार्य रूप से पालन करें तथा घर में अलग कमरे में आइसोलेशन में रहे  | निगमआयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि  आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए नगर निगम भी  व्यवस्था कर रहा है  | हर वार्ड  में जरूरी वस्तुओं के निगम द्वारा संचालित पांच सेंटर बनाये जाएंगे  |  इंदौर में 5 मरीज मिलने के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है |  इसके पहले जबलपुर में 6, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज मिले हैं | सबसे पहले जबलपुर में 4 मरीज मिले थे, इसके बाद भोपाल में  ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं|   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 March 2020

  Kailash Vijayvargiya

इंदौर में गरीबों के लिए अन्न क्षेत्र खोला गया   कोरोना के कारण लगभग सभी बाजार बंद हो रहे है  | कुछ लोगों के लिए ऐसे में खाने का संकट खड़ा हो गया है  | ऐसे में इंदौर में अन्न क्षेत्र खोल दिया गया है जहाँ फोन कर भोजन प्राप्त किया जा सकता है |  इंदौर में गरीबो के लिए अन्न क्षेत्र खोल दिया है  | बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इस परीक्षा की घड़ी में जिसके पास भोजन का इंतजाम नहीं है वो सिद्धेश्वर धाम में फोन कर भोजन प्राप्त कर सकता है  |  विजयवर्गीय ने इसके लिए एक नंबर भी जारी किया है  | उनकी टीम का प्रत्येक सदस्य एक वयक्ति के भोजन की व्यवस्था कर रहा है | इंदौर में किसी को भोजन प्राप्ति में कोई दिक्कत हो तो फोन करे उनकी उचित मदद की जाएगी  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 March 2020

 Artist world record

वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड सिवनी की दो बहनें  शामिल   सिवनी जिले की तहसील लखनादौन की दो प्रतिभावान बहनो ने स्वच्छता के लिए इंदौर में बनाए गए चित्र में  भाग लिया  | देश भर में  स्वच्छता का सन्देश देने के लिए वह चित्र बनाया गया |  बताया जा रहा है की इस चित्र  को 100 कलकारों ने छह हजार पुराने जींस के कपड़ों से बनाया  है |  जिसे वर्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है  |  स्वच्छता का  सन्देश देने के लिए 10 हजार वर्ग फ़ीट में इंदौर राजवाड़ा का चित्र बनाया गया  | बताया जा रहा है की इस चित्र को बनाने के लिए 100 कलाकार मौजूद थे |  जिसमे मध्यप्रदेश से सिवनी की दो बहनों  रोशनी और वैष्णवी ने इसमें हिस्सा लेकर जिले का नाम रौशन किया  | इस दौरान कलाकारों में शामिल  रौशनी ने बताया की |  देशभर के 100 बड़े कलाकारों में हमें भी अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिला |  और हमने विश्व के सबसे बड़े चित्रकार साहिल लहरी के मार्गदर्शन में |   मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में स्वच्छता पर्यावरण का संदेश देने के लिए रजवाड़ा का चित्र बनाया  | जो अपने आप में अनूठा है  |  चित्र 10 हजार वर्ग फिट में  बनाया गया हैं | चित्र को 100 कलाकारों द्वारा 6000 पुराने जींस कपड़ों से निर्मित किया गया है  | रोशनी ने बताया की इसे बनाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था  | परंतु हम कलाकारों ने महज 5 घंटों के समय में  पूरा कर लिया    जो 1 मार्च की शाम को विश्व रिकॉर्ड बना  | और  जिसे वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड डब्ल्यू बीआर में दर्ज किया गया |  विश्व रिकॉर्ड के अंतर्गत कचरे को रिसाइकिल, रीयूज और रिफ्यूज यानी |  ट्रिपल आर के तहत  पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 March 2020

 Sajjan Verma

मुख्यमंत्री की किचन कैबिनेट में सिर्फ अधिकारी   मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की किचन कैबिनेट में अधिकारी हैं और उन्हीं की सिफारिश पर इंदौर जैसी 'चाशनी" वाली जगह पर अधिकारियों को भेजा जा रहा है  | प्रदेश में जनता की सरकार तो आ गई है, लेकिन अभी कार्यकर्ताओं की सरकार नहीं आई  | उसकी वजह यही है  |  इंदौर में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  एक सम्मेलन रखा था  |  दिल की बात" थीम पर रखे गए इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मंत्री सज्जन सिंह  वर्मा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और कहा मुख्यमंत्री की किचन कैबिनेट में अधिकारी हैं और उन्हीं की सिफारिश पर इंदौर जैसी 'चाशनी" वाली जगह पर अधिकारियों को भेजा जा रहा है |  प्रदेश में जनता की सरकार तो आ गई है, लेकिन अभी कार्यकर्ताओं की सरकार नहीं आई  | वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी आड़ेहाथों लेते हुए कहा कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ कान में फुसफुसाते फोटो जारी कर वे कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित कर रहे हैं |  सज्जन वर्मा  यह भी कहने से नहीं चूके कि हम दिग्विजय सिंह के जमाने में फेल ही इसलिए हुए क्योंकि मुख्यमंत्री रहते उनके आंख, नाक, कान कलेक्टर-एसपी हुआ करते थे |  कार्यकर्ता बहुत पीछे चला गया था  |  वर्मा ने दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री काल का एक किस्सा भी सुनाया  | वर्मा बोले कि तब देवास के कांग्रेस नेता जयसिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया गया था   मैंने मुख्यमंत्री से फोन पर तत्कालीन देवास एसपी संजीव शमी की बात कराई तो उन्होंने इस अंदाज में बात की कि मुझे फोन छीनना पड़ा  |  वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय से दिग्विजय सिंह की बार-बार मुलाकातों और गले मिलते कान में बात करते फोटो जारी होने पर कहा कि शादी-ब्याह में आना जुर्म नहीं, लेकिन जिस तरह का वातावरण बनता है, उससे कार्यकर्ता मन मसोसता है कि हो क्या रहा है  | सोचता है कि वे ही आज भी पॉवरफुल हैं जो 15 साल तक रहे और जनता का खून चूसते रहे  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 February 2020

 LATA SAMMAN

संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने दिया सम्मान   प्रख्यात पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर तथा संगीत निदेशक कुलदीप सिंह को इंदौर में  एक गरिमामय समारोह में राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से अलंकृत किया गया |  प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कलाकारों को सम्मानित किया  |  राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह का आयोजन बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स में किया गया है। प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कलाकारों को सम्मानित किया  | अलंकरण समारोह के साथ ख्याति प्राप्त मोनाली ठाकुर की प्रस्तुति के साथ समारोह में सम्मानित विभूतियों ने अपने कलाकारों के साथ संगीतमयी प्रस्तुतियां दी  | इससे पहले राज्य स्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया |  इसमें चयनित प्रतिभावान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी | मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग ने उत्कृष्टता और सृजन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने की अपनी परम्परा के अनुसरण क्रम में सुगम संगीत के क्षेत्र में राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान की स्थापना की है |  सम्मान के अन्तर्गत सम्मानित कलाकार को दो लाख रूपये और प्रशस्ति पट्टिका भेंट की जाती है  | सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से 1984 में लता मंगेशकर सम्मान स्थापित किया गया है  | यह सम्मान संगीत रचना और गायन के लिए दिया जाता है  | इस बार ये सम्मान प्रख्यात पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर तथा संगीत निदेशक कुलदीप सिंह को दिया गया  |    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 February 2020

 CM KAMALNATH

सीएम कमलनाथ ने इंदौर में फहराया तिरंगा ध्वज   मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने इंदौर में गणतंत्र दिवस पर पहला ध्वजारोहण कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर किया | कांग्रेस कार्यालय के बाहर गणतंत्र दिवस समारोह में शहर और जिला कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए |  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के इतिहास को त्याग और बलिदान वाला बताते हुए कार्यकर्ताओं को मौजूदा चुनौतियों का मुकाबला करने और अनेकता में एकता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया  |  कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण के ठीक पहले मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद गोविंद खादीवाला की गांधी भवन में लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया  | बाद में ध्वजारोहण करते हुए पांच मिनट से भी कम समय के अपने भाषण में कमलनाथ ने  कांग्रेसियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी  | उन्होंने डॉ. आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि विश्व में सबसे बेहतर संविधान भारत को मिला है  |  हमें संविधान के मूल्यों के साथ-साथ देश की संस्कृति को बचाने का भी संकल्प लेना होगा  | 70 साल बाद फिर से चुनौती हमारे सामने है, जबकि अनेकता में एकता की हमारी संस्कृति पर संकट है |  हम संकल्प लें कि हर चुनौती का डटकर मुकाबला करेंगे  | कांग्रेस ने हमेशा समाज को जोड़ा है|  हम उसी संस्कृति के वाहक बनेंगे |  छोटे से मंच पर मुख्यमंत्री के साथ शोभा ओझा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, विनय बाकलीवाल और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव मौजूद रहे  |  मंच के नजदीक एक खास घेरा बनाया गया था  |  इस घेरे में सिर्फ चुनिंदा पदाधिकारियों को ही आने की अनुमति थी  |  मुख्यमंत्री के आने से पहले कई कांग्रेसी इस घेरे में घुसने की कोशिश करते रहे  |  लेकिन  सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अन्य पदाधिकारी उन्हें लौटाते रहे  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 January 2020

 Running came out

12 किलोमीटर दौड़ के दुल्हन के घर पहुँची बरात   इंदौर में सड़कों पर दूल्हा दौड़ रहा था  |  उसके साथ बाराती भी दौड़ रहे थे |  यह देखकर लोग अचरज में पड़ गए  और ये सब 12 किलोमीटर दौड़ कर दुल्हन के घर पहुंचे और विवाह की रस्में पूरी  की गईं  | दरअसल फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय की शादी थी  |  अपनी शादी को यादगार बनाने और फिटनस का सन्देश देने के लिए उन्होंने  दौड़ कर बारात निकाली  |   जो बरात आपको नजर आ रही है यह है फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय की हैं  , नीरज मालवीय ने अपनी बारात को अनोखे तरीके से इंदौर की सड़कों पर निकाला  | आमतौर पर बारात में दूल्हा  घोड़े पर बैठकर  निकलता है  | लेकिन जो बरात नीरज ने निकाली वह कई मायनों में अलग है इसमें दूल्हा नीरज दौड़ते हुए नजर आ रहा है वही उसके बराती भी उसके पीछे पीछे दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं  | बता दे फिजिकल ट्रेनर नीरज ने अपनी शादी को अनोखे तरीके से करने के लिए एक संकल्प लिया था उसी संकल्प के जरिए उसने   अपनी बरात का आयोजन किया जिसमें बराती अच्छी सेहत का संदेश देते हुए नजर  आये |  जिस जगह से यह बारात निकली तो लोगों ने काफी आश्चर्य व्यक्त किया लेकिन जिस तरह से यह बारात निकाली जा रही है वह कई मायनों में अहम है  |  बरात में शामिल होने आए बारातियों का भी कहना है कि जब नीरज ने अपने मोटो के बारे में बताया तो पहले तो विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब उसने पर्यावरण सहजता और सेहत के लिए यह अच्छा मैसेज है का वर्णन दिया तो हम भी उसके साथ आ गए और आज उसकी बरात में दौड़ते हुए जा रहे हैं  |  नीरज मालवीय इंदौर के खंडवा रोड के  रहने  वाले हैं  | वही उनकी दुल्हन निकिता बिल्लौर  इंदौर के संगम नगर की रहने वाली है  | नीरज मालवीय ने खंडवा रोड से अपनी बारात दौड़ते हुए निकाली और 12 किलोमीटर दूर निकिता बिल्लोरे के  घर पहुंचे  | वही दुल्हन निकिता बिल्लोरे का भी कहना है कि जिस तरह से नीरज ने एक मैसेज दिया है वह काफी सराहनीय है और उनके मैसेज का मैं भी काफी स्वागत करती हूं  |  फिलहाल इंदौर के युवक ने जिस तरह से एक पहल की शुरुआत की है वह कई मायनों में अहम है  | अब देखना होगा कि आने वाले समय में दूल्हे नीरज मालवीय से अन्य युवक किस तरह से प्रेरणा  लेते हैं  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 January 2020

 Warning to police station in-charge

देर रात को पब खुले तो लिया जाएगा कड़ा एक्शन   इंदौर में अवैध काम करने वालों की पुलिस से मिली भगत कोई नई बात नहीं हैं |  ऐसे में एसपी को पब संचालकों के साथ पुलिसवालों को भी चेतावनी देना पड़ रही है  |  कि देर रात में पब खुले तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा |  इंदौर में पब ,बार और रेस्टोरेंट होटल चलाने वालों से पुलिस के गठजोड़ के कई किस्से सामने आ चुके हैं  | ऐसे में इस सब को नियम कायदे का पाठ पुलिस को नए सिरे से पढ़ाना पड़ रहा है  | इंदौर  पश्चिम के  एसपीअवधेश गोस्वामी  ने  पब संचालको और थाना प्रभारियों को चेतावनी  दी है और कहा है  | यदि देर रात किसी भी क्षेत्र में पब संचालित हुए तो दूसरे थाना क्षेत्र का टीआई  रेड करेगा और वहां के अधिकारी के खिलाफ  जाएगी सख्त करवाई की जाएगी  | भवरकुआ थाना  क्षेत्र में पब चालू होने के बाद एसपी ने  समस्त थाना प्रभारियों और पब संचालको को ये  चेतावनी दी और   पूर्व में हुई कनाड़िया थाना की कार्रवाई का उदाहरण  दिया  |     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 December 2019

 LOKAYUKTA CHAPA

अचल संपत्ति के साथ मिले सोने चांदी के आभूषण   लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर नगर निगम के बर्खास्त बेलदार रियाजुल हक अंसारी के घर छापामार कर बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया है | इसके पास आय से कहीं ज्यादा सम्पति और सोने चांदी के जेवरात मिले हैं |  लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने मंगलवार सुबह इंदौर नगर निगम के बर्खास्त बेलदार रियाजुल हक अंसारी के घर देव छाया अपार्टमेंट स्नेह लता गंज में कार्रवाई की |  यहां जांच के दौरान रियाजुल और उसके परिजनों के नाम से भवन, भूखंड और दुकान होने की जानकारी मिली, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ से अधिक आंकी गई है  | देव छाया अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 303, 404 एवं पेंटहाउस मिला |  पाकिजा लाइफस्टाइल में एक प्लाट ए-22 जिसमें वर्तमान में मकान निर्माणाधीन है |  नाहर शाहवली कंपाउंड, खजराना में बहन के नाम पर मकान  | जेल रोड में एक दुकान जिसे बेच दिया गया है, इनकी जानकारी लगी  | तलाशी के दौरान रियाज अंसारी के घर से इन अचल संपत्ति के साथ सोने, चांदी के गहनों के साथ 50 हजार रुपए नकद भी मिले  | इसके अलावा कुछ बैंकों में खाते होने की जानकारी भी लोकायुक्त पुलिस को  प्राप्त हुई है, जिनकी जांच की जाएगी  | बर्खास्त बेलदार के घर के पास से एक डस्टर कार और दो टू व्हीलर वाहन भी मिले हैं |  रियाजुल हक अंसारी के घर लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद यह जानकारी सामने आई कि इंदौर नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने 20 दिसंबर को ही बेलदार को बर्खास्त कर दिया था | उसने नगर निगम की छवि धूमिल करने के साथ अफसरों के खिलाफ बयानबाजी भी की थी |     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 December 2019

 SATYNARATAN SATTAN

सरकार का अखबार पर दमन ठीक नहीं   कमलनाथ सरकार ने जीतू सोनी की चारों और से घेराबंदी करके उसे कितना ही बड़ा अपराधी क्यों न बना दिया हो लेकिन लोगों की राय लोकस्वामी अखबार को लेकर खराब नहीं है  | अब पुराने नेता कवि सत्यनारायण सत्तन ने लोकस्वामी अखबार की बेबाकी को बयान किया है  |  इंदौर के जीतू सोनी को बड़ा अपराधी मान भी लिया जाए  | उसके बाद भी एक सवाल यथावत खड़ा है कि सरकार ने उनके अखबार संझा लोकस्वामी को क्यों नेस्तनाबूत किया  | क्या कमलनाथ सरकार को लोकस्वामी में हो रहे हनीट्रैप के खुलासे से कोई खतरा था  |  इस सब का खुलासा देर सबेर हो ही जाएगा  इंदौर के लोगों का लोकस्वामी पसंदीदा अखबार रहा है जो हमेशा काले कारनामे करने वालों का खुलासा करता रहता था  | अब संझा लोकस्वामी मामले पर राष्ट्रीय कवि व भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन का बयान सामने आया है | सत्तन भी लोकस्वामी की पत्रकारिता के प्रशंसक रहे हैं |  इस पूरे प्रकरण में सबसे चौकाने वाली बात यही है कि जीतू सोनी ने जब अपना साम्राज्य खड़ा किया तब इंदौर के सभी अधिकारी क्या सो रहे थे |  इन अधिकारीयों पर कार्यवाही नहीं होने से साफ़ पता चलता है दाल में कुछ काला है  | इससे पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कमलनाथ सरकार की कार्यवाही को कटघरे में खड़ा कर  चुके हैं |                       

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 December 2019

KAILASH VIJAYVARGIYA

कमलनाथ सरकार अधिकारियों की अंगुलियों पर नाच रही सरकार ने उन अधिकारियों को नहीं क्या तो हम करेंगे बेनकाब   मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप मामला अब तूल पकड़ता जा रहा हैं | भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा हैं की  | कमलनाथ सरकार अधिकारियों की अंगुलियों पर नाच रही है  |  क्योंकि मध्य प्रदेश के कई बड़े अधिकारी हनीट्रैप में फंसे हैं  |  विजयवर्गीय ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश सरकार ने उन अधिकारियों को बेनकाब नहीं किया तो | |  हम उन्हें बेनकाब करेंगे हनी ट्रेप मामला अब सरकार के गले की फांस बनता जा रहा हैं |  एक पत्रकार द्वारा पूर्व मंत्री और अधिकारी के ऑडियो - विडिओ जारी होने के बाद |  अब आगे किसी तरह का कोई कड़वा सच सामने ना आये   | इसके लिए पत्रकार के दफ्तर को सील कर दिया गया था |  मगर अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद मध्यप्रदेश में एक नया भूचाल आ गया हैं  |  कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि हनीट्रैप मामले में कमलनाथ सरकार अधिकारियों की अंगुलियों पर नाच रही है  |  क्योंकि मध्य प्रदेश के कई बड़े अधिकारी हनीट्रैप में फंसे हैं  |   विजयवर्गीय ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश सरकार ने उन अधिकारियों को बेनकाब नहीं किया तो हम उन्हें बेनकाब करेंगे  |  विजयवर्गीय के इस बयान से अब अधिकारीयों से लेकर नेता सतके में आ गए हैं   |    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 December 2019

 JITU SONI

गार्डन की जमीन पर बने बंगले पर चला बुल्डोजर   इंदौर की  शांतिकुंज कॉलोनी में जीतू सोनी  के दूसरे बंगले के अवैध हिस्से पर भी नगर निगम का बुल्डोजर चला  | सोमवार अल सुबह से नगर निगम  और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी और दो पोकलेन मशीनों के जरिए उन्होंने अवैध हिस्सा गिराया |  बताया जा रहा है जीतू सोनी ने बगीचे की जमीन पर यह निर्माण किया था |  हनी ट्रेप के बड़े खुलासे के बाद सरकार ने जीतू सोनी को नेस्तनाबूत करने के लिए कई कदम उठाये हैं  | अब शांतिकुंज कॉलोनी में बने सोनी के बंगले के अवैध हिस्सों को तोड़ा गया  | बताया जा रहा है यह बंगला कॉलोनी के बगीचे की जमीन पर यह बना है, जिसमें दो हजार वर्गफीट पर बंगला बना था और छह से सात हजार वर्गफीट जमीन पर कब्जा किया गया था |  शांतिकुंज कॉलोनी के रहवासियों ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी |  जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह जीतू सोनी ने मंदिर और बगीचे की जमीन पर इसे बनाया है | नगर निगम के अपर आयुक्त रजनीश कसेरा भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे  |  इनके साथ यहां बड़ी संख्या में पुलिस और निगमकर्मी भी मौजूद रहे  |  इसके पहले जीतू सोनी के माय होम होटल, बेस्ट वेस्टर्न होटल, ओ 2 कैफे और बंगले पर भी नगर निगम और प्रशासन की टीम ने अवैध हिस्सों पर कार्रवाई की थी | माय होम होटल से महिलाओं को भी बरामद किया गया था, जिनसे पूछताछ में पता चला कि माय होम होटल में उनसे डांस करवाया जाता था और ग्राहक जो पैसा उन पर लुटाते थे उसमें से ज्यादातर हिस्सा जीतू सोनी रख लेता था  |  पुलिस ने फरार जीतू सोनी की तलाश भी तेज कर दी है, जानकारी के अनुसार उसकी लोकेशन मुंबई में मिली है  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 December 2019

 JITU SONI

जीतू सोनी की संपत्ति के अवैध हिस्सों को तोड़ा गया   संझा लोकस्वामी अखबार में हनीट्रैप की ख़बरें सबूतों के साथ प्रकाशित होने के बाद सरकार ने जीतू सोनी पर नकेल कसी और उनके अवैध कारोबारों का खुलासा किया  | इंदौर प्रशासन ने जीतू सोनी की सम्पत्तियों पर किये गए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया और तोड़ा   | इस कार्यवाही के बाद इंदौर प्रशासन पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं कि इतने सालों से सब कुछ गलत हो रहा था तो प्रशासन आँख बंद कर क्यों बैठा रहा |  संझा लोकस्वामी में हनी ट्रेप मामले के खुलासे के साथ सरकार ने जीतू सोनी के अवैध कारोबारों पर शिकंजा कैसा और मानव तस्करी, अतिक्रमण, लूट व अन्य मामले दर्ज किए | जीतू सोनी के अवैध निर्माण पर गुरुवार अल सुबह 5 बजे से नगर निगम का बुल्डोजर चलना शुरू हो गया  |  साउथ तुकोगंज स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न के अवैध हिस्सों को हटाने का काम  शुरू हुआ  |  इसके साथ ही गीता भवन चौराहा स्थित होटल माय होम, कनाड़िया रोड स्थित सोनी के बंगले, ओ2 और न्यू पलासिया स्थित ओ2 कैफे के अवैध हिस्सों पर भी कार्रवाई  हुई  |  जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अफसरों ने चारों जगह मुआयना करने व दस्तावेज जुटाने के साथ ही कार्रवाई की रूपरेखा  दो दिन पहले ही  तैयार कर ली थी |  जीतू सोनी के अवैध कारोबार के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई बुधवार देर रात तक जारी रही  |   जीतू की चारों स्थानों की संपत्ति की नपती शुरू  की गई |  बुधवार को निगम अधिकारी चारों जगह पहुंचे और देखा कि किस इमारत में कितना हिस्सा तोड़ा जाना है  | माय होम होटल पर कार्रवाई के दौरान निगम की 3 में से 2 पोकलेन मशीन तकनीकी खराबी की वजह से बंद हो गई   इस  कार्रवाई से पहले 100 से ज्यादा गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए  . कार्रवाई के लिए निगम ने 12 पोकलेन मशीन, 250 निगमकर्मी, 250 मजदूरों को मिलाकर 13 टीमें  बनाई  |  इसके अलावा वाइब्रेटर, गैस कटर, ट्रैक्टर और डंपर आदि भी इस अभियान में शामिल हुए | . होटल माय होम दो बेसमेंट में पार्किंग बनानी थी, लेकिन मौके पर दो हॉल बने हैं जिनकी दीवारें तोड़ी  गईं  | .साउथ तुकोगंज स्थित बेस्ट वेस्टर्न होटल की टॉप फ्लोर पूरी तरह अवैध  मिली   इसके अलावा बेसमेंट में पार्किंग की जगह हॉल और कमरे बनाए गए हैं  |  वहां भी खुला क्षेत्र नहीं छोड़ा गया है  | कनाड़िया रोड स्थित सोनी के बंगले पर काफी अवैध निर्माण मिला  |  वहां 2100 वर्गफीट की मंजूरी है, लेकिन बंगला सात से आठ हजार वर्गफीट जमीन पर बना है |  इसके अलावा आसपास भी अवैध कब्जा है| .    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 December 2019

 HONEY TREAP

सरकार के गले की हड्डी बना हनीट्रैप मामला सोनी पर आईटी एक्ट सहित पांच एफआईआर विजयवर्गीय:सरकार के बड़े लोग शामिल है अधिकारी और मंत्री भी हनीट्रैप में शामिल     हनीट्रैप मामले में कुछ बड़े खुलासे कर रहे अखबार संझा लोकस्वामी के कर्यालय को सील किये जाने के कमलनाथ सरकार के फैसले की हर तरफ आलोचना हो रही है  | माना जा रहा है सरकार से जुड़े कुछ बड़े लोगों के नामों का यह अखबार खुलासा करने वाला था इसलिए समाचार पत्र के मालिकान पर कई मामले दर्ज कर दिए गए  | इंदौर प्रेस क्लब और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस प्रशासन की कार्यवाही की  निंदा की है  |  हनी ट्रैप को लेकर उजागर हो रहे फुटेज के मामले में  संझा लोकस्वामी  समूह के कई प्रतिष्ठानों, ऑफिस व घर पर छापे मारने के साथ  इंदौर के चार थानों में पांच एफआईआर दर्ज कर ली गई   |  इसमें मानव तस्करी, अवैध कारतूस, नौकर व कर्मचारियों की जानकारी छुपाने और आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं  |  पुलिस ने समूह के  प्रमुख जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को गिरफ्तार कर लिया है  इंदौर पुलिस और अन्य विभागों की इस पूरी  कार्रवाई को हनी ट्रैप कांड से जोड़कर देखा जा रहा है   |  हनीट्रैप गैंग से जुड़े अधिकारी हरभजन सिंह ने शाम को संझा कोकस्वामी की शिकायत और कई विभागों ने कुछ ही देर में इस कार्यवाही को अंजाम दे दिया  | जो आदमी खुद इस पूरे काण्ड में संदिग्ध है उसकी शिकायत पर सरकार का यह एक्शन बताता है दाल में कुछ काला है  लोकस्वामी और उसके मालिकों के अन्य संस्थानों  के दफ्तर पर  सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने एक साथ छापा मारा था  |  एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है   |  इस मामले में मध्यप्रदेश सरकार कटघरे में नजर आ रही है  |  सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि लोकस्वामी अखबार ऐसा क्या खुलासा करने वाला था जिससे सरकार इस कदर भयभीत थी की उसको कुछ ही घंटे में इस कार्यवाही को अंजाम देना पड़ा  |  इंदौर प्रेस क्लब ने भी इस मसले पर सरकार को खरी खरी सुनाई है और लोकस्वामी अखबार पर की सरकारी तालाबंदी की कड़ी आलोचना की है  | बीजेपी के मासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस मामले पर सरकार की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाए और कहा की हमें जानकारी है की इस मामले में सरकार के कुछ बड़े अफसरों और मंत्रियों के नाम आना थे  |  हनीट्रैप मामला अब कमलनाथ सरकार के लिए ही मुसीबत का सबब बनता जा रहा है  | इस मामले की जांच के साथ यह तथ्य सामने आये कि हनीट्रैप गैंग  में शामिल महिलाओं ने अपने हुस्न जाल में फंसाकर 90 से ज्यादा बड़े लोगों के वीडियो बनाये और उनके राज उगलवा कर उनसे रकम और ठेके हांसिल किये   इस मसले पर सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को आपातकाल वाली सरकार की संज्ञा दी जा रही है जिसने पहले भी मीडिया का गला घोंटने का काम किया था  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 December 2019

 Sumitra Mahajan

अपनी सरकार के खिलाफ तो बोल नहीं सकते न   बीजेपी की सीनियर नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन अपनी ही पार्टी के खिलाफ कांग्रेस की मदद लेती थीं  | सुमित्रा महाजन ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का रहस्योद्घाटन किया और कहा कि जब सवाल इंदौर का हो तो सब कुछ करना पड़ता है  |  कई मर्तबा आम लोगों को लगता है कि दोनों ही पार्टियों के नेता एक से ही हैं   | इसका खुलासा खुद बीजेपी की सीनियर लीडर सुमित्रा महाजन ने किया  |  सुमित्रा महाजन ने  राज्यपाल लालजी टंडन की मौजूदगी में  एक  राज कोला और कहा   |  मेरी सरकार के खिलाफ मैं नहीं बोल सकती थी कोई बात उठाने के लिए मैं जीतू पटवारी और तुलसी सिलावट को धीरे से कहती थी की तुम करो कुछ  |  महाजन ने कहा कि जीतू पटवारी में मेरा शिष्य बनने के सभी गुण हैं   सुमित्रा महाजन के बारे में पटवारी ने कहा कि हम राजनेताओं से अपनी कुर्सी का मोह मुश्किल से छूटता है, लेकिन ताई इतनी सहज और सरल हैं कि उन्होंने इसे छोड़ने में मिनटभर भी वक्त नहीं लगाया  | पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि पार्टी का सवाल नहीं, जब शहर का विकास करने निकलते हैं तो सब एकजुट रहते हैं  |  यह इस शहर का स्वभाव है  |  संवाद का यह प्रयोग कर पटवारी ने बेहतर कार्य किया है  |  पटवारी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि राज्यपाल बेहद सहज और सरल व्यक्तिव के धनी हैं  | उनसे पहली बार जब एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि मैंने आपके बारे में सुना है, मेरे दो बेटे हैं  |   एक उत्तरप्रदेश में मंत्री है और दूसरा यहां मध्यप्रदेश में शिक्षा मंत्री है  |  तभी से मैं उनकी सादगी का कायल हूं  | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 December 2019

Robbery

छह  बदमाश ले गए नकदी और गहने   इंदौर से डकैती की खबर है  |  बीतीरात नकाबपोश डकैतों ने एक बिल्डर के बंगले पर सिक्यूरटी गार्ड पर बंदूकें तानीं  | और फिर परिवार को कब्जे में लेकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया |  ये डकैत अपने साथ बड़ी मात्रा में गहने और नगदी ले गए  |  पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर इनकी तलाश कर रही है  |  लसूड़िया थाना क्षेत्र में कंचन विहार कॉलोनी में बीती  रात छह नकाबपोशों ने  बिल्डर कैलाशचंद गोयल के बंगले में घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया | डकैतों ने पहले बंगले के बाहर तैनात दो गार्डों पर कट्टा ताना और एक गार्ड से रायफल छीनकर दोनों को बंगले में रस्सी से बांध दिया  | इसके बाद बिल्डर के परिवार को कब्जे में लेकर नकदी और गहने लूट लिए  |  शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर के यहां हुई वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया  पुलिस को कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिनमें डकैत वेन से आते दिख रहे हैं  |  पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है  | घटना बिल्डर कैलाशचंद गोयल के बंगले की है जो बेटे मुकेश और अंकेश के साथ बंगले हरिहर विला में रहते हैं  | रात करीब साढ़े 9 बजे छह नकाबपोश डकैत कॉलोनी में दाखिल हुए   डकैत नीले रंग की मारूति ईको में आए थे, जिसमें परदे लगे हुए थे  |  वे बंगले से कुछ दूरी पर कार से उतर गए  |  डकैतों ने गार्ड राजकुमार मिश्रा और हरिकिशन मिश्रा को कब्जे में लेकर बंगले के अंदर पहुंच गए  |  डकैतों ने अंदर पहुंचकर गार्डों के हाथ-पैर बांध दिए और लूटपाट कर फरार हो गए  | डकैतों ने दोनों बेटों के साथ मारपीट की और उन्हें भी बांध दिया  |  सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्चिंग शुरू की  |  उस दौरान एक रस्सी और लूटे हुए कुछ मोबाइल फोन न्यू लोहामंडी में बरामद हुए  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 November 2019

 POLICE GUNDA GARDHI

ऑटो चालक के बाल पकड़े और लात मारी सिपाही के खिलाफ ऑटोवालों का प्रदर्शन     अपने डांसिंग स्टाइल से यातायात संभालने के लिए मशहूर इंदौर के यातायात सिपाही रणजीत सिंह का नया वीडियो वायरल हुआ है  | जिसमें ये डांस करने वाला सिपाही एक ऑटो चालाक के बाल पकड़कर लात मरता नजर आ रहा है  | सिपाही की इस बदतमीजी के बाद ऑटो वालों ने इस सिपाही के खिलाफ प्रदर्शन किया   |  इस बार सिपाही को प्रशंसा के बजाए बदनामी मिल रही है  | और बड़े अधिकारी भी सिपाही की हरकत से नाराज नजर आए  |  वायरल  वीडियो में सिपाही रणजीत  ऑटो रिक्शा चालक को पीट रहा है  |  हालांकि गलती ऑटो चालक की भी थी  | वह रांग साइड से आ रहा था जिसे देखकर सिपाही ने आपा खो दिया  | लेकिन इस सिपाही को भी कानून ने किसी के भी साथ इस तरह मारपीट का अधिकार नहीं दिया   रणजीत ने पहले चालक के बाल खींचे  | तमाचा जड़ा, फिर लात मारते हुए नजर आया  |  पहले देखिये सिपाही रंजीत सिंह की गुंडागर्दी  |  रंजीत सिंह अपने डांसिंग स्टाइल में ट्रेफिक कंट्रोल करने के लिए खासे चर्चित हैं  ... इस कारण रंजीत सिंह बड़े अधिकारीयों और मीडिया की निगाहों में चढ़ गए  | थोड़ी सी लोकप्रियता ने रंजीत सिंह का इतना दिमाग खराब किया कि उन्होंने लोगों से बदतमीजी करना शुरू कर दिया  |  इस मसले को लेकर इंदौर में यातायात पुलिस स्टेशन के बाहर ऑटो संघ ने प्रदर्शन किया और सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग की  |  पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनाक्रम की जांच के निर्देश दिए हैं  .|  22 सेकंड के वीडियो में यातायात सिपाही ने ऑटो रिक्शा रोका और चालक से कहासुनी हुई  .|  फिर उसके बाल खींचे  | चालक ने इस पर आपत्ति ली और अपना चालान बनाने को कहा  |  उसकी बात सुनते ही सिपाही का गुस्सा बढ़ गया और ऑटो चालक को दो बार लात मारी  |  इसके चलते कुछ देर के लिए यहां यातायात बाधित हुआ  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 November 2019

 BADMASHO KA KHOOF

बदमाशों ने राह चलते 4 लोगों को चाकू मारे   इंदौर में एसएसपी कार्यक्रमों में जाकर गाने गा रहीं हैं तो दूसरी तरफ गुंडे सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं  | इन गुंडों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि ये रह चलते लोगों को चाकू मार रहे हैं  | और लूटपाट कर रहे हैं  |  राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 103 में  रात 6 बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया  |  7 दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की और इसके बाद मुकुल चौहान, द्वारका सेन तथा राह चलते दो अन्य लोगों को चाकू मार दिया  |   दुकानों में चाकू लहराकर घुसे इन बदमाशों ने कहा- हम जेल से छूटकर आए हैं  और उसका  जश्न मना रहे हैं  | रुपए दो नहीं तो मार डालेंगे  | इसके बाद इन्होने दुकानों का गल्ला लूट लिया  |  40 मिनट तह इन लोगों का हंगामा चलता रहा  | लूटपाट से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई  | प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन बाइकों पर सवार होकर आए 6 बदमाश  चमेली देवी स्कूल के पीछे सहज कॉम्प्लेक्स और उसके आसपास की दुकानों में एक के बाद घुसे और लूटपाट की  | सबसे पहले लहसुन व्यापारी की ए वन ट्रेडर्स में घुसे और तोड़फोड़ की  | कर्मचारी जब्बार की गर्दन पर चाकू रख गल्ले में रखे रुपए लूट लिए।   इसके बाद राधे-राधे डेरी में तोड़फोड़ की  |  एक बदमाश ने संचालक के पेट पर चाकू अड़ाकर कहा कि कुछ हरकत की तो मार दूंगा और गल्ले में रखे 14 हजार रुपए लूट लिए | बदमाशों की यह करतूत cctv में भी कैद हो गई है  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 November 2019

 SSP RUCHI VARDHAN SINGH  SONG

एसएसपी रूचिवर्धन का गाना   इंदौर की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र  जितनी अच्छी पुलिस अफसर हैं  वे उतना अच्छा गाना भी गाती हैं  | अब तक इस बात को कम ही लोग जानते थे  | लेकिन जब उन्होंने एक समारोह में गीत गया तो पुलिसवाले भी तालियां बजाने पर मजबूर हो गए |   इंदौर के  विजयनगर  में इंदौर पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया  |  दरबार सजा हुआ था   | .पुलिस अफसर बैठे थे |  लेकिन चोर, पुलिस, डंडा, फटकार नहीं बल्कि सुरीले गीतों की महफिल सजी हुई थी  |  एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने माइक थामा और  सुरीले नगमे छेड़ दिये  | एसएसपी  रूचिवर्धन के गीतों की प्रस्तुति ने  समां बांध दिया  |  कार्यक्रम में उपस्थित लोगों  रूचिवर्धन को एक सख्त पुलिस अफसर समझते ने  लेकिन  उनके गीतों ने लोगों को मत्रमुग्ध कर दिया   |  अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच इंदौर एसएसपी के गीतों ने पुलिस के इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया  |  इस कार्यक्रम में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने कार्यक्रम में सुर-ताल साधते हुए ना तेरे बिन लगता है जी  |  के बाद  छू कर मेरे मन को गाकर समा बांध दिया  | एसएसपी गाने की शौकीन हैं यह तो स्टाफ को पता था लेकिन वे खुद भी इतना अच्छा गाती हैं इस का अंदाज  किसी को नहीं था  |  एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र पहले भी शहर में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान न केवल अपने प्रेरक संबोधन बल्कि संगीत के प्रति अपने शौक की वजह से अलग पहचान बना चुकी हैं  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 November 2019

 TRAFIC RULES

वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल्स बता रही है छात्रा   इंदौर की सड़कों पर एक कॉलेज छात्रा अपने अनोखे अंदाज में ट्रैफिक रूल्स समझा रही है  | शुभी जैन नाम की यह स्टूडेंट रेड लाइट पर ट्रेफिक नियम समझाने के साथ सलीके से ट्रैफिक कंट्रोल भी कर लेती है  |  इंदौर की कॉलेज छात्रा शुभी जैन का अपने अंदाज में ट्रैफिक रूल्स बताने वाला वीडियो वायरल हो रहा है  | वीडियो में छात्रा रेड लाइट पर रुके वाहनों के पास जाकर लोगों को ट्रैफिक के नियम बता रही हैं |  टू-व्हीलर पर जो कोई बिना हेलमेट के नजर आता है उससे कहती हैं कि आप हेलमेट पहनिए, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह देती हैं  | जो कोई भी सीट बेल्ट और हेलमेट लगाए नजर आता है उसे धन्यवाद देती हैं  |  शुभी जैन का कहना है उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे  |  वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनके इस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं  | शहर के लोगों का कहना है कि जिस तरह स्वच्छता में इंदौर नंबर वन बन है, उसी तरह ट्रैफिक रूल्स का पालन करने में भी इसे नंबर वन होना चाहिए  |  वीडियो में एक जगह शुभी एक व्यक्ति से कहती हैं कि सर आपके पास तो हेलमेट हैं प्लीज इसे पहन लिजिए, उनके इस आग्रह के पास वो व्यक्ति तुरंत अपना हेलमेट पहन लेता है  |  बाकी सब से वो कहती हुईं नजर आ रही हैं कि सर कोशिश करें की आप अगली बार हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं  |  शुभी के इस अंदाज को युवा खासा पसंद करते हैं  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 November 2019

 KAMALNATH

सिलावट के जन्मदिन पर लगे अवैध होर्डिंग सिलावट की टीम ने निगम कर्मियों को मारा   मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आपके मंत्री तुलसी सिलावट के लोगों ने आपके  आदेश की धज्जियाँ  उडाई और आपके कर्मचारियों की जमकर पिटाई लगाई   | आप मध्यप्रदेश में ऐसा बदलाव लाये हैं कि आपके मंत्री के लोगों ने आपके आदेश को रद्दी की टोकरी में फैंकने लायक भी नहीं समझा  | और जमकर मनमानी की  |  आपकी सरकार में अगर दम है तो ऐसे लोगों को ऐसा सबक सिखाएं कि ये भविष्य में ऐसा करने की हिमाकत न कर सकें  |  मुख्यमंत्री कमलनाथ की आपका इकबाल कम हो चुका है  |  आपके लोग की अपकी  बातों को अनसुना कर रहे हैं और आपके आदेशों को हवा में उड़ा रहे हैं   कमलनाथ जी अगर फुर्सत मिले तो इन दृश्यों को देख लीजियेगा  |  इंदौर नगर निगम के ये कर्मचारी आपकी मंशा और आपके आदेश के मुताबिक मंत्री तुलसी सिलावट के अवैध होर्डिंग और पोस्टर हटा रहे थे  | तभी तुलसी सिलावट के लोगों ने इनके साथ बदतमीजियां की और इनकी जमकर पिटाई लगाईं  | मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आप यही बदलाव चाहते थे कि आपके आदेशों की ऐसे ही धज्जियां उड़ाई जाएँ  | तो आपको यह मुबारक है  |  सभ्य समाज में इसे गुंडागर्दी कहा जाता है जो आपके केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के लोग कर रहे हैं  | इंदौर में बिना पोस्टर और बैनर के नेताओं को तो जैसे  राजनीति पसंद ही  नहीं आ रही है  | स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन के मौके पर मंत्री के  रिश्तेदार  और समर्थकों ने  नियम विरूद्ध मंत्री   के निवास को पोस्टर और बैनर से पाट कर गंद मचा दी थी  | और जब नगर निगम का अमला पोस्टर और बैनर हटाने गया तो कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर मार पीट की गई  | मुख्यमंत्री कमलनाथ जी अगर इसी तरह मंत्रियों के समर्थक निगम कर्मचारियों की पिटाई करेंगे तो कैसे आपके सपने का होर्डिंग मुक्त प्रदेश कैसे बनेगा  |   मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ  जी आप  प्रदेश को होर्डिंग्स और बैनर मुक्त कराने के लिए लाख जतन कर ले   | .लेकिन आप ही के लोग आपकी सुनने के लिए तैयार नहीं हैं  |  सरेआम आपके निर्देश के बावजूद उनके मंत्रियों द्वारा आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है   | इस मामले में भी आपके   स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट  को खुद ऐसा करने वालों को रोकना चाहिए था  | लेकिन आपके मंत्री ने भी ऐसा नहीं किया  | इंदौर में तो मंत्री  जी के  सरकारी आवास को जन्मदिन की बधाइयों के होर्डिंग्स और बैनर से पाट दिया गया  था  | इस बात की जानकारी जैसे ही नगर निगम को लगी  |  वैसे ही उन्हें हटाने के लिए निगम ने कवायद शुरू कर दी  | लेकिन मंत्री समर्थक निगम अधिकारियों से विवाद पर उतारू हो गए   |  निगम कर्मचारियों और अधिकारीयों ने नियमो का हवाला देकर होर्डिंग्स हटाने का प्रयास किया | तो इस पर मंत्री के समर्थक निगम कर्मचारियों को गाली देने लगे  |  और उनसे मार पीट तक की  .| दौरान मंत्री सिलावट के भतीजे और समर्थकों ने निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह से तीखी बहस की  | और कवरेज कर रहे  मीडिया कर्मियों को भी कवरेज करने से रोका  |  ऐसे में कहना लाजमी होगा कि नियम कायदों और आदेशों का पाठ पढ़ाने वाले मंत्री  | अपने ही मुखिया के आदेश का पालन अपने समर्थकों से करवाने में असफल साबित हो रहे  है |  पिछले दिनों अवैध होर्डिंग्स और बैनर को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए है  कि यदि उनका स्वयं का पोस्टर भी हो तो हटा दिया जाए  | लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ऐसा लग रहा है की  आपकी पकड़ आपके मंत्रियों पर ही कमजोर हो गई है  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 November 2019

 T.I RISHWAT

रेत का  ट्रक  छोड़ने के लिए मांगे थे 13 हजार     इंदौर लोकायुक्त की टीम ने टीआई सहित तीन पुलिस वालों को रंगे  हाथों रिश्वत लेते धर दबोचा है |  रेत से भरे ट्रक को छोड़ने के एवज में पंद्रह हजार के रिश्वत की मांग टीआई ने की थी |  जिसकी शिकायत लोकायुक्त में किये जाने के बाद कार्यवाई को अंजाम दिया गया  |  इंदौर लोकयुक्त की टीम ने सिमरोल थाना क्षेत्र में पदस्थ टीआई समेत तीन पुलिस वालों को रिश्वत लेते पकड़ा है |  बताया जा रहा है की शिकायत करने वाले युवक मनोज शर्मा   का  रेत से भरा ट्रक खंडवा रोड पर महू तहसील  के पास सिमरोल थाना में पकड़ लिया गया  | जिसके बाद ट्रक छोड़ने के लिए निरीक्षक थाना प्रभारी राकेश कुमार नैन ,आरक्षक विजेंद्र धाकड़ , और नगर सैनिक  दीपक पटेल द्वारा  युवक से पंद्रह हजार की मांग की गई | .और सौदा तेरह  हजार में तय किया गया   | युवक ने इसकी  शिकायत  लोकायुक्त में कर दी |  और जैसे ही युवक ने टीआई को तय की गई रकम दी | वक्त की टीम ने छापामार कार्यवाई करते हुए |  टीआई समेत तीन पुलिस वालों को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया  |  इस कार्यवाई के बाद थाने में हड़कंप मच गया |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 November 2019

 PREMIKA PITAI

थियेटर के बहार पत्नी ने पति की प्रेमिका को मारा   एक युवक को पत्नी छोड़ प्रमिका के साथ मूवी देखने जाना भारी पड़ गया   | पत्नी ने थिएटर के बाहर पति में थप्पड़ मारे और फिर उसकी प्रेमिका की जमकर पिटाई की  |  हंगामे के बाद मामला पुलिस तक पहुँच गया  |  पत्नी ने जैसे ही  थियेटर के बाहर पति को दूसरे का हाथ थामे देखा, उनकी पिटाई कर दी |   पहले पति को चांटे लगाए फिर प्रेमिका के बाल पकड़कर चौराहे पर घसीट लाई  | हंगामे के बाद मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने अदमचेक काटकर उन्हें रवाना कर दिया  | नंदानगर निवासी महिला के पति सौरभ दुबे का मालवा मिल चौराहे पर रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है   |  सौरभ भंवरकुआं क्षेत्र में कार कंपनी में नौकरी करता है  |  महिला का कहना है मैंने कई बार पति को समझाया कि वह प्रेमिका का साथ छोड़ दे  |  उसकी हरकतों से दोनों की शादीशुदा जिंदगी में दरार पड़ रही है  | सौरभ झूठ बोलता और ऑफिस के बहाने प्रेमिका से मिलने पहुंच जाता था   | पांच दिन पहले इसी बात पर दंपती में विवाद हुआ रविवार दोपहर महिला को खबर मिली कि सौरभ प्रेमिका को लेकर रिंग रोड स्थित एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने गया है  |महिला बहन को लेकर दोनों को सबक सिखाने मल्टीप्लेक्स पहुंच गई  |  पार्किंग में दोनों की गाड़ी भी दिख गई   |  करीब दो घंटे बाद जैसे ही सौरभ व प्रेमिका एक दूसरे का हाथ थामे बाहर आए तो महिला उन पर टूट पड़ी   | जैसे ही सौरभ को चांटे जड़े तो प्रेमिका भागने लगी  |  महिला ने उसे पकड़कर सड़क पर पटका और लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया  | यह देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई  | इतने में पुलिस आ गई और सब को पुलिस स्टेशन लाई  |  पुलिस ने सौरभ व उसकी प्रेमिका के विरुद्ध अदमचेक काटकर रवाना कर दिया |  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 November 2019

 HOSTAL AAG

होटल में फंसे लोग बमुश्किल बचाए गए   इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई  |  देखते ही देखते इसने भीषण रूप ले लिया  |  घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई  | होटल में  मौजूद लोंगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया  | दर्जनों गयर ब्रिगेड भी घंटों की मश्शकत के बाद आप पर जैसे तैसे काबू पा सकीं  |  बताया जा रहा है आग शार्ट सर्किट के कारण लगी  |  विजय नगर क्षेत्र में स्थित गोल्डन गेट होटल में अचानक आग लगी  .| जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया   |  होटल स्टाफ ने होटल में ठहरे लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला  |   कुछ लोगों  अंदर ही फंसे  रह गए  |  ऐसे में होटल का अगला हिस्सा धूं  धूं कर जलने लगा   |  सूचना मिलने के बाद 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां   पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की   |  लेकिन इससे कुछ नहीं हुआ पूरा होटल आग की आगोश में था   | फायर फाइटर्स  |  स्थानीय लोगों और कुछ पुलिस जवानों ने पास की बिल्डिंग से होटल में सीढ़ी लगाकर होटल में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया   | लोगों को बचाने में इन लोगों ने अपनी जान की बाजी लगा दी   |   एक व्यक्ति को रेस्क्यू करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है  |  जिसमें सीढ़ियों के सहारे एक बुजुर्ग को आग से धधकती होटल से बाहर निकाला गया  |  होटल आग के शोले में तब्दील हो गया था  | काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका   | होटल से लगी दूसरी इमारतों को भी खाली करवा लिया गया है  | आग की लपटें होटल में नीचे से ऊपर तक फैल गईं   | आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है  |    बताया जा रहा है कि होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था  |  इसकी वजह से  आग  बहुत तेजी से फैल गई  |  आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लगातार लगी रहीं   | नगर निगम के पानी के टैंकर भी मौके पर पहुंचते रहे और फायर ब्रिगेड की मदद करते रहे   |  घटना के बाद वहां आस-पास भीड़ जमा हो गई थी  | आग की वजह से पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल गया था   |  उधर बिल्डिंग के पिछले हिस्से को फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम ने तोड़ा और अंदर के हिस्से में पहुंची  | और फिर पीछे और होटल के आगे दोनों तरफ से आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए  | घंटों की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका  | इस आग के कारण होटल के आस पास के भवनों को भी काफी नुक्सान पहुंचा हैं |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 October 2019

 IMARTI DEVI

पुरुषो को फ़साने पर नहीं होनी चाहिए तरफदारी   मध्यप्रदेश के चर्चित हनी ट्रैप कांड को लेकर  महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने विवादित बयान दिया है  |  इमरती देवी ने कहा की ऐसे मामलों में गलती अक्सर महिलाओं की होती है |  इसके बावजूद दोषी केवल पुरुष ही माने जाते हैं |  उन्होंने कहा कि इस तरह की महिलाओं की तारीफदारी नहीं की जानी चाहिए |  जो पुरुषों को गलत तरीके से फसाती हैं |  अपने विवादित बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाली कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का हनी ट्रैप मामले में एक और  उटपटांग बयान सामने आया है  | हनी ट्रैप केस में इमरती देवी  अय्याश टाइप के पुरुषों के समर्थन में आ गई  हैं  |  इमरती देवी ने कहा की इस  मामलों में पुरूषों को गलत तरीके से फंसाया गया | ऐसे मामलों में गलती अक्सर महिलाओं की होती है  |  बावजूद इसके दोषी केवल पुरुष ही माने जाते हैं |  इमरती ने कहा  मैं  ऐसी महिलाओं की तरफदारी नहीं करती  | अगर पुरुषों को गलत तरीके से फसाया गया है तो |  पुरूषों पर  कार्रवाई के बजाय  महिलाओं के खिलाफ  कार्रवाई हो  |  मध्य प्रदेश के हनी ट्रैप कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया  है  |  हनी ट्रैप मामले में नामों के खुलासे को लेकर इमरती देवी ने कहा की  | दिन भर आपको बहोत सारे नेता मिल जायेंगे  |  लिहाजा इसकी जानकारी आप उनसे लें  |  गौरतलब है की इस कांड में कई बड़े नेता और अफसरशाह घिरते दिख रहे हैं  | इस केस में पकड़ी गई महिलाओं के पास से विडियो क्लिपिंग की 4,000 से ज्यादा फाइलें हाथ लगी हैं  | और कुछ तस्वीरें व ऑडियो-क्लिप भी बरामद हुए हैं |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 October 2019

 KAMALNATH

एक बार फिर इंदौर में  इन्वेस्टर समिट     आर्थिक मोर्चे पर लड़खड़ाती हुई कमलनाथ सरकार ने निवेशकों को लुभाने के लिए इंदौर में इन्वेस्टर समिट का आयोजन 17 और 18 अक्टूबर को किया है  |   कमलनाथ सरकार को ममीद है इसके बाद मध्यप्रदेश की स्थितियों में बदलाव आएगा  |  मध्यप्रदेश में कमलनाथ  सरकार बनने के बाद  सरकार को तंगहाली का सामना करना पड़ रहा है  | कमलनाथ सरकारी को एक तरह से कंगाल सरकार कहा जा सकता है  |  स्थिति इतनी विषम है कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए पेट्रोल डीजल पर सरकार को अतिरिक्त टैक्स लगाना पड़ रहा है |  पैसा नहीं होने के कारण कई निर्माण कार्य बंद पड़े हैं  |  ऐसे में कमलनाथ सरकार को इन्वेस्टरों से काफी उम्मीदें हैं  | हलाकि अब से पहले भी कई बार ऐसे आयोजन हुए पर प्रदेश को उसका लाभ कम ही मिला   | इंदौर में 17 और 18 अक्टूबर को  मैग्नीफिसेंट एमपी का आयोजन सरकार ने किया है  |  इसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव  एसआर मोहंती  ने  ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्रमुख सचिव राजेश राजौरा और संजय शुक्ल के साथ अधिकारियों की बैठक की |  बैठक में संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर, कलेक्टर लोकेश जाटव ,निगमायुक्त आशीष सिंह ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रुचि वर्धन मिश्रा सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहे  |              

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 October 2019

JITU PATWARI

एमपी के मंत्री ने माना पटवारी घूसखोर पटवारी करेंगे मुख्यमंत्री से मंत्री की शिकायत   मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की हालत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सार्वजानिक मंच से कमलनाथ सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि सौ प्रतिशत पटवारी रिश्वत खोर हैं और ये बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं    इसके बाद पटवारी संघ मंत्री के इस बयान से ख़ासा नाराज हो गया है और वो  इस मामाले  में मंत्री की शिकायत मुख्यमंत्री  से करेगा  |  उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की बात पर गौर करें तो उनका कहना है सौ प्रतिशत पटवारी घूसखोर हैं  |  मंत्री जीतू पटवारी ने अपने  विधानसभा क्षेत्र के रंगवासा गांव में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में  हजारों की तादाद में मौजूद किसानों और अधिकारियों के सामने  कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव को संबोधित करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत पटवारी रिश्वत लेते हैं  |   बिना पैसा लिए काम ही नहीं करते   | मेरे नाम में भी पटवारी है, इसलिए मेरा भी नाम बदनाम होता है  | मंत्री पटवारी ने यह भी कहा कि पटवारियों से हाथ जोड़कर निवेदन करने पर भी नहीं मानते  .| कोई किसान ऊपर का पैसा दे रहा है तो वह गलत कर रहा है, उसकी भी जिम्मेदारी है  |   रिश्वत लेने वाला दोषी है तो देने वाला भी दोषी है   | थोड़ा लड़ो, नेताओं को भी झिंझोड़ो, चार बात सुनाओ, क्योंकि आपके वोट की कीमत है   |मंत्री ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि वे पटवारियों पर लगाम कसें  |  जीतू पटवारी ने सभी पटवारियों को रिश्वतखोर कह कर ईमानदार पटवारियों का दिल दुखा दिया है  |  मंत्री तो अपनी बात कह कर चले गए लेकिन इसके बाद पटवारी संघ मंत्री की इस बयानबाजी से ख़ासा नाराज नजर आया और कहा इस मसले पर भोपाल में मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिल कर करी |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 September 2019

SUICIDE

एक कमरे में मिले पति-पत्नी और बच्चों के शव   इंदौर के  वाटर पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उनकी पत्नी और उनके दो जुड़वा बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई |   दंपती एक दिन पहले ही बच्चों के साथ वहां घूमने गए थे  |  गुरुवार शाम तक भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वाटर पार्क प्रबंधन ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला  |   भीतर सभी के शव पड़े देख पुलिस को सूचना दी |  माना जा रहा है इन सब की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है  |  क्रिसेंट वॉटर पार्क में बने रिसोर्ट में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से पुलिस भी  हैरान है   | ये शव  डीबी सिटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सक्सेना उनकी पत्नी प्रीति सक्सेना और उनके चौदाह वर्षीय जुड़वां बच्चे अद्वैत  और अनन्या  के  हैं   | शव क्रिसेंट वाटर पार्क के कमरे में मिले  |  दंपती ने ऑनलाइन रूम बुक करवाया था  |  टीआई रूपेश दुबे के अनुसार परिवार ने बुधवार रात दस बजे अंतिम बार पानी की बोतल बुलवाई थी |  उसके बाद से न कमरे से कोई बाहर आया और न ही कुछ मंगवाया  |  जब गुरुवार दोपहर बाद तक कोई हलचल नहीं हुई तो वाटर पार्क प्रबंधन ने पहले दरवाजा खटखटाकर खुलवाने का प्रयास किया  |  जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दूसरी चाबी से दरवाजा खोला  | भीतर बच्चों और दंपती के शव देखकर तुरंत खुड़ैल पुलिस को सूचना दी |  मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की तो शवों के पास जहरीला पदार्थ रखा मिला  |  प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि जहरीला  पदार्थ खाने से उनकी मौत हुई होगी  |  एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका |  शवों के पैर और हाथ के नाखून भी नीले पड़ गए थे  | अभिषेक के मामा की बेटी संध्या सक्सेना ने बताया कि हादसे की खबर मिलने के बाद वह दिल्ली से इंदौर पहुंची  .| उसने बुधवार रात 8 बजे प्रीति व उनके दोनों बच्चों से बात की थी, सभी खुश थे |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 September 2019

 HONEY TREAP

हनी ट्रेप कांड में एडीजी संजीव शमी ने काम सम्हाला संबंधितों की कुंडली छानी गई, बरामद गया डेटा अधिकारी 'कंप्रोमाइज' कर रहे हैं  गंभीर है मामला   हनीट्रैप मामले को एसआईटी प्रमुख  संजीव शमी ने गंभीर बताया है उन्होंने कहा कि  बड़े अधिकारी 'कंप्रोमाइज' कर रहे हैं तो ये गंभीर मामला है  | वहीँ इस मामले की एफआईआर सीआईडी को शिफ्ट करने से इसकी जांच पर सवालिया निशान लगाना शुरू हो गए हैं  |  क्योंकि सीआईडी में  अधिकांश मामलों में सबूतों के आभाव में आरोपियों को क्लीनचिट दे दी जाती है  | कहा तो यह भी जाता है कि सरकार को  जिस केस को धीरे धीरे ख़त्म करना हो ऐसे मामले सीआईडी के ठन्डे बास्ते में डाल दिए जाते हैं  |    हनीट्रैप मामले में जिस गति से जांच शुरू हुई थी अब उस की गति उतनी ही धीमी हो गई है  | और ऐसा लग रहा है कमलनाथ सरकार भी इस मामले को ठन्डे बास्ते में डालना चाहती है  ... हनीट्रैप पर विपक्ष की सीबीआई जाँच की मांग से बचने के लिए मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसे एसआईटी के हवाले किया और  बुधवार रात को सीआईडी ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया  |  अभी पलासिया थाने ने शून्य पर कायमी की थी, अब एफआईआर सीआईडी में शिफ्ट हो गई है  ... सामान्य तौर पर माना जाता है कि जिस मामले को देरसवेर ख़त्म करना हो सरकार उसे सीआईडी के सुपुर्द कर देती है  | हनीट्रैप पर गठित नई एसआईटी के प्रमुख संजीव शमी ने  इंदौर में  टीम के सदस्यों को गोपनीय स्थान पर बुलाया और इस मामले की  जानकारी ली  | संजीव शमी ने कहा, इस केस में गंभीरता बहुत ज्यादा है  |  अगर बड़े अधिकारी कंप्रोमाइज कर रहे हैं तो इसी को ध्यान में रखकर वरिष्ठ अधिकारियों को साथ लेकर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है |   बड़े नाम और लोगों के शामिल होने के सवाल के जवाब में कहा जो भी अपराध में लिप्त होंगे सबके नाम सामने आएंगे  |  उधर, एसआईटी ने आम नागरिकों से मदद मांगकर अपील की है कि अगर उनके पास इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी है तो वे ई-मेल से भेज सकते हैं   एडीजी काउंटर इंटेलीजेंस और एसआईटी प्रमुख संजीव शमी ने बताया कि जांच में साक्ष्य जुटाने के लिए लोगों से उनके पास उपलब्ध सूचनाओं को लेने के लिए एक ई-मेल आईडी info.sit@mppolice.gov.in बनाई है   |  शमी ने सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी को गोपनीय रखने का भरोसा दिलाया है   | उन्होंने कहा, जिन लोगों के पास वीडियो-तस्वीर या सरकारी दस्तावेज हों वे मेल कर सकते हैं, जिससे जांच में सहयोग मिलेगा  |           

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 September 2019

 HONEY TREAP

हनीट्रैप मामले की निष्पक्ष जाँच हो   हनीट्रैप मामले में रोज नए खुलासे होने से राजनैतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है  |  इस बीच बीजेपी  महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय ने कहा हनीट्रैप मामले में कुछ पत्रकार शामिल हैं तो कुछ पत्रकार  इसमें मध्यस्थ की भूमिका में नजर आए  |  हनीट्रैप मामले में नित नए खुलासों के बाद यह माना जा रहा है कि अब सरकार इस मामले को ठन्डे बास्ते में डालना चाहती है  | इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है  |  विजयवर्गीय ने कहा इस मामले में आरोप प्रत्यारोप की बजाये निष्पक्ष जाँच की मांग की है और कहा है की इस में कुछ पत्रकार भी शामिल हैं  |  कैलाश विजयवर्गीय के बयान में काफी हद तक सच्चाई है इस मामले के उजागर होने के बाद |  भोपाल के चार पुरुष और तीन महिला पत्रकार भी संदेह के दायरे में हैं  | इनमे से कुछ पहले भी ऐसे ऐसे कामों में  संलग्न रहे हैं  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 September 2019

 PC SHARMA

जनसंपर्क मंत्री  पी.सी. शर्मा ने आज इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर का भ्रमण कर 'मेग्नीफिशिएंट मध्यप्रदेश' इन्वेस्टर समिट के आयोजन की तैयारियों का जायज़ा लिया। आयुक्त जनसंपर्क  पी. नरहरि भी इस दौरान उपस्थित थे। मंत्री  शर्मा को मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र, इन्दौर के एम.डी.  कुमार पुरूषोत्तम ने तैयारियों की जानकारी दी। मंत्री  शर्मा ने प्रदर्शनी स्थल और मीडिया के लिए प्रस्तावित व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समिट के लिये सेन्टर में बेहतर मीडिया सेंटर बनाया जाए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 September 2019

 AKASH VIJAYVARGI

बल्ला कांड के बाद आकाश फिर सुर्ख़ियों में   अब बात आज के वीडियो वायरल की  | इंदौर नगर निगम के अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर सुर्खियों में आए विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक नया वीडियो वायरल हुआ है  | इस वीडियो में वो अपने समर्थकों के साथ 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं  | बताया जा रहा है ये डांस प्रदानमंत्री मोदी की सालगिरह के कार्यक्रम का है |  इंदौर में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भाजपा ने फन पार्टी का आयोजन किया  | इसमें विधायक आकाश विजयवर्गीय  ने क्षेत्र की जनता और बच्चों को आमंत्रित किया था  |  वहां गाने भी चल रहे थे, जिस पर सभी लोग थिरक रहे थे  | इसी दौरान खलनायक हूं मैं गाना बजाया गया  जिस पर विधायक आकाश विजयवर्गीय जमकर थिरके   | गौरतलब है कि नगर निगम अधिकारी पर क्रिकेट के बल्ले से हमले के  बाद आकाश अचानक सुर्ख़ियों में आ गए थे  | अब प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ही विधायक खलनायक वाले गाने पर डांस करते नजर आए |  भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के खलनायक गाने पर डांस करने को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने चुटकी ली है  |  उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय और आकाश पर निशाना साधा है, सज्जन सिंह बोले बाप-बेटे को नाच-गाने की मंडली बना लेना चाहिए  | नाच गाने की मंडली बनाना भी जरूरी है, क्योंकि ये कमजोर पड़ रहे हैं  | सज्जन सिंह वर्मा बोले - लाइम लाइट में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं ये लोग |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 September 2019

 KAVI MADIK VARMA

अपने व्यंगों से धूम मचाते थे माणिक वर्मा   अपने चुटीले व्यंगों से धूम मचाने वाले देश के प्रख्यात कवि माणिक वर्मा का इंदौर में निधन को गया   | मूलतः मध्यप्रदेश के हरदा के रहने वाले माणिक वर्मा ने मंगलवार सुबह अंतिम संसा ली  |  देश के प्रख्यात कवि माणिक वर्मा का मंगलवार सुबह इंदौर में निधन हो गया  | सुबह जब परिवार के लोग उन्हें जगाने के लिए पहुंचे तब पता चला कि वे नहीं रहे   |  हरदा निवासी माणिक वर्मा  पिछले कुछ समय से वे इंदौर में ही परिवार के साथ रह रहे थे |   तबीयत खराब होने के बाद भी कविताओं को लेकर वो लगातार सक्रिय बने रहे  |  माणिक वर्मा जी अपने व्यंगों के जरिए हमेशा मंचों की शान रहे  | कुछ समय पहले ही उन्होंने राइटर्स क्लब के मंच पर कविता पाठ  किया था   माणिक वर्मा की हास्य कविताओं में छिपे व्यंग करारी चोट करते थे  उनकी प्रमुख रचनाओं में  से एक  ''मांगीलाल और मैने ''  के लोग खासे दीवाने थे  | उनके व्यंग हिला के रख देते थे  | सब्जी वाला हमें मास्टर समझता है  |  धनिया लोगे एक रूपये रत्ती | जैसी उनकी रचनाएँ हमेशा साहित्य रसिकों को उनकी याद दिलाते रहेंगे  | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 September 2019

 SCINDIA

सिंधिया का इंदौर में शक्ति प्रदर्शन   मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रेशर पोलटिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं  | इसी सिलसिले में वे इंदौर पहुंचे और कांग्रेस के आम और ख़ास व्यक्ति से मुलाक़ात की |  सिंधिया ने कहा हर आदमी के काम हों प्रदेश का विकास हो यही उनका एजेंडा है  |  पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  इंदौर के सभी कांग्रेस विधायकों और आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की  | सिंधिया की नजर फिलहाल मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर है   | उनके समर्थक भी उन्हें अध्यक्ष बनाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाए हैं   | ऐसे में सिंधिया का इंदौर में यह एक किस्म का शक्ति प्रदर्शन ही था  | जिसके जरिये उन्होंने खुद को पार्टी का एक कमान मेन साबित करने की कोशिश की   | उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ की बात सुनी जाए और उनकी समस्याओं का निपटारा हो वह यही चाहते हैं |  इंदौर में सिंधिया ने सबकी सुनी और अपनी बात कही  | उन्होंने कहा जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार जल्द से जल्द फैसले कर  जनहितैषी कार्यो को पूर्ण कर जनता को लाभ दे सके  | यही सब कांग्रेस जनों की  इच्छा है  | वही प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रहे घमासान पर सिंधिया ने कहा कि जो भी फैसला आलाकमान लेगा वो स्वीकार होगा  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 September 2019

 KAMALNATH

सांवेर देवास महू  में भी मेट्रो चलाने की मांग   इंदौर मे मेट्रो रेल की आधारशिला रखने पहुंचे  मुख्यमंंत्री कमलनाथ ने  कहा कि केंद्रीय मंंत्री रहते हुए मैंने अनुभव किया कि दिल्ली में मेट्रो चलने वाली थी उस समय यह प्रश्न था कि किस क्षेत्र को जोड़ा जाए, लेकिन फिर तय किया कि इसे शुरू कर दिया जाए फिर शहर दर शहर जोड़ते चले जाएं  |  यदि हम इस सोच में पड़ जाएंगे कि किस स्थान पर इसे चलाना है तो इसे शुरू किस तरह से किया जाएगा  |  यही बात यहां शुरू होने वाली मेट्रो रेल सेवा को लेकर भी ध्यान में रखनी होगी  |  सीएम कमलनाथ ने कहा कि इंदौर की जो जनसंख्या है वह अधिक है और इसकी कैरिंग कैपेसिटी खत्म हो रही है। यदि नोएडा नहीं बना होता, गुड़गांव नहीं बना होता तो दिल्ली का क्या होता  | मुंबई में थाणे को विकसित किया गया | इसी प्रकार इंदौर और राज्य में होने वाले विकास को लेना होगा  |   उन्होंने इस दिशा में सुनियोजित विकास करनेे पर बल दिया  |  इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के शिलान्यास समारोह में राज्य के मंत्री जयवर्धन सिंह, तुलसी सिलावट, सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी आदि मौजूद थे  |  समारोह में सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुए  | इस अवसर पर मंत्ती जयवर्धन सिंह ने ब्रिलियन्ट कन्वेेंशन सेंटर में कहा कि 8 साल पहले 2011 में इंदौर मेट्रो की डीपीआर तैयार की गई थी  |  उस समय नगरीय विकास मंत्री बाबूलाल गौर थे और केंद्रीय मंत्री कमलनाथ थे  |  उस समय भी कमलनाथ ने इंदौर मेट्रो को लेकर कोशिश की थी  |  उन्होंने देश के अन्य शहरों में भी मेट्रो रेल स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया लेकिन यह तो उपरवाले का करिश्मा है कि इंदौर मेट्रो का भूमिपूजन भी तब हुआ जब राज्य के सीएम कमलनाथ हैं  |  उन्होंने बताया कि मेट्रो रेल के लिए पूरे शहर को सर्कल फेस में लिया गया है  |  हालांकि सांवेर, देवास, महू अन्य शहरों में भी मेट्रो चलाने की मांग नेताओं ने की  | उन्होंने आश्वासन दिया कि परियोजना की शुरूआत के बाद इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे  |  राज्य के मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है  |  उन्होंने हुकूमचंद मिल के कर्मचारियों के हितों में आवश्यक कदम उठाने की मांग सीएम कमलनाथ से की  |  इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिले ऐसे प्रयास शहर में होते रहे हैं  |  यहां मेट्रो की भी आवश्यकता है  |  तत्कालीन सीएम ने इसके लिए प्रयास किेए थे  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 September 2019

 DAVV GANESH

गणपति बप्पा के स्वागत में नाचे स्टूडेंट    इंदौर में गणेशोत्सव की धूम है  | आज सुबह सबसे पहले नाचते गाते विद्यार्थी सड़कों पर निकले पर  और गणपति बप्पा को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में लेकर आये और उनकी स्थापना की  |   खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का आगमन हुआ  |  यूनिवर्सिटी कैंपस के सभी स्टूडेंट ने बप्पा का स्वागत नाच-गाकर किया |  यहां अलग-अलग डिपोर्टमेंट में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है  |  सभी डिपोर्टमेंट के स्टूडेंट्स में गणेश उत्सव को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है  | सभी  स्टीडेंट गणेश उत्सव के लिए  ट्रेडिंशन ड्रेस में  पहुंचे और नाचते गाते गणपति बप्पा को लेकर विश्विद्यालय पहुंचे |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 September 2019

 CONGRESS

राजीव के सुधारों को ही नहीं मान रही कांग्रेस राजीव के संशोधनों की धज्जियां उड़ाती कांग्रेस    नगरीय निकायों में महापौर और अध्यक्षों का चुनाव पार्षदों द्वारा किए जाने और पार्षदों के चुनाव गैर दलीय आधार पर कराए जाने की सिफारिश का बीजेपी ने विरोध किया है  |  बीजेपी नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि राजीव गाँधी ने नगरीय निकायों और पंचायतों में सुधार के लिए जो काम किया था  | कांग्रेस उन्हीं  की धज्जियां उड़ा रही है |  मधयप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को दे दी है  | समिति ने नगरीय निकायों में महापौर और अध्यक्षों का चुनाव पार्षदों द्वारा किए जाने और पार्षदों के चुनाव गैर दलीय आधार पर कराए जाने की सिफारिश की है  | इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और इंदौर के पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने कड़ी आपत्ति  जाहिर की  है | मोघे इस मामले में भाजपा द्वारा गठित राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष भी हैं  | मोघे ने कहा कि राज्यपाल की अनुमति के बाद ही परिसीमन कराया जा सकता है लेकिन राज्य सरकार ने परिसीमन के लिए राज्यपाल की अनुमति नहीं ली है   | मोघे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही नगरीय निकायों और पंचायतों में सुधार के लिए एक्ट में 73 वां एवं 74वां संशोधन किया था  |  कांग्रेस उन्हीं संशोधनों की धज्जियां उड़ा रही है |  मोघे ने कहा कि प्रत्यक्ष चुनाव होने से महापौर और अध्यक्ष जनता के प्रति जवाब देह होते हैं जब महापौर और अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा किया जाता था तब क्या क्या होता था हम सबने देखा है  |     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 August 2019

 OLA CAB

ड्राइवरों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा   इंदौर कलेक्ट्रेट  में प्रदर्शन करने पहुंचे ओला कैब के ड्राइवरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर  भगाया  |  कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने आये ड्राइवरों में से जब एक ने आत्मदाह करने के लिए घासलेट डाला तो पुलिस ने इन ड्राइवरों को तितिर बितिर करने के लिए लाठीचार्ज किया  |  कलेक्ट्रेट में पुलिस ने टैक्सी ड्राइवरों पर लाठीचार्ज किया  |   जिसमें कई ड्राइवर घायल हो गए  |  दरअसल ओला कैब ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे थे  |  इस दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने आत्मदाह करने के लिए घासलेट डाल दिया  | इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया  |  पुलिस ने ऑटो ड्राइवरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा  |  इस दौरान कई ड्राइवर गिर गए  |  इसके बाद भी पुलिस उन्हें पीटती रही | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 August 2019

 CANARA BANK

ब्रांच मैनेजरों के सुझाव भेजे जायेंगे वित्त मंत्रालय     भारत सरकार की वित्तीय सेवा के निर्देशानुसार  ,  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शाखा की  प्रगति हेतु  परामर्श एवं विचार विमर्श कार्यशाला का  आयोजन किया गया   | इस मौक पर बैंकिंग क्षेत्रों की चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया  |  सभी बैंकों के ब्रांच मैनेजरों ने बैंक की प्रगति के लिए  अपने विचार  रखे   |  इंदौर में  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने बैंको के विकास और प्रगति को लेकर  विचार विमर्श  किया   | आयोजन में बैंकिंग क्षेत्र में आ रही  चुनौतियों के बारे में शाखा प्रबंधकों से राय ली गई  | चर्चा में बताया गया की  नियमों का सरलीकरण किया जाएगा और ग्राहकों का विश्वास बैंको के प्रति बढे यह प्रयास किया जाएगा  |  सुझाव एवं परामर्श देने के लिए ब्रांच मैनेजरों की शहर में अलग-अलग स्थानों पर बैठक हुई  | कार्यक्रम के तहत अपने अंचल अधीन सभी शाखा प्रमुखों ने अपनी राय राखी  |  केनरा बैंक ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन में केनरा बैंक की राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आयोजन किया   | और समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया  |  केनरा  बैंक भोपाल अंचल के महाप्रबंधक राहुल भावे ने बताया की हमारा प्रयास रहेगा की हम अपनी सेवाएं गांव गांव तक पहुंचाएं  | और इसके लिए एक मॉडल भी तैयार किया जा रहा है  |  केनरा बैंक की कार्यपालक निदेशक ए मनिमेख्लाई ने बताया की   | यह पहली बार है जब ब्रांच के विचार और सुझाव  को लिया जा रहा है  |   शाखा प्रमुखों के विचारों का डेटा कलेक्ट कर वित्त मंत्रालय भेजा जायेगा  |  सरकार को यदि कोई आइडिया पसंद आएगा तो उस पर नीति-नियम बनाकर अमल शुरू किया जाएगा  |  मुद्रा ऋण, कृषि ऋण, शिक्षा ऋण, एमएसएमई ऋण पर खास जोर दिया जाएगा  |

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 August 2019

 TULSI SILAWAT

जांच के बाद  दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाई    इंदौर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में 11 लोगों की आँखों की रोशनी जाने के बाद  स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर fir दर्ज करने के निर्देश जारी किये है  | सिलवाट ने कहा की उच्च स्तरीय कमेटी इसकी जांच करेगी   | और  दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी   |    स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर आई हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द कर FIR दर्ज करने के निर्देश जारी किये हैं  |  सिलावट ने यह कदम हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने आये 11 लोगों की आँखों की रोशनी जाने के बाद उठाया  |  तुलसी सिलावट ने कहा की गंभीर मामला है |  उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई जाएगी  | इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी  |  तुलसी सिलावट ने बताया की चेन्नई के शंकर हॉस्पिटल से नेत्र चिकित्सक बुलाये जा रहे  हैं | सरकार का प्रयास है की इन लोगों के आँखों की रोशनी वापस लाइ जा सके  | उधर  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया  |  कार्यकर्ताओं ने  पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल का लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाय   |       

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 August 2019

 ATANKI GIRAFTAR

आतंकवादी  ठेकेदार के पास मजदूर बन छिपा हुआ था  एनआईए के अफसरों ने ठेला लगाकर रेकी की    जमात-उल-मुजाहिद का आतंकी जहीरुल शेख उर्फ जाकिर दो वर्षों से ठिकाने बदलकर रह रहा था |   जांच एजेंसियों से बचने के लिए वह मोबाइल का बहुत कम उपयोग करता था  |  एनआईए की टीम पांच दिन पूर्व उसका पीछा करते हुए इंदौर पहुंची और सब्जी बेचने के बहाने ठेला लगाकर संकरी गलियों में रेकी की  जैसे ही जाकिर के आने-जाने और ठहरने की पुख्ता जानकारी हाथ लगी, उसे दबोच लिया |  धमाकों की जांच कर रहे एनआईए  के इन्स्पेक्टर दिवाकर मिश्रा आतंकी जहीरुल शेख की चार साल से तलाश कर रहे थे  |  दो वर्ष पूर्व जानकारी मिली कि वह इंदौर में छिपा है  |  करीब दो महीने पूर्व उसके एक रिश्तेदार के मोबाइल में उसका भी नंबर मिला, लेकिन वह बार-बार लोकेशन बदल लेता था  |  कभी खंडवा रोड, नेमावर रोड और कभी आजाद नगर क्षेत्र में लोकेशन मिल रही थी।  पांच दिन पूर्व मिश्रा की टीम इंदौर पहुंची और मीना पैलेस व कोहिनूर कॉलोनी में सब्जी का ठेला लगाकर शेख के रेकी करना शुरू की  | सोमवार को पता चला कि वह शाकिर खान के मकान में ठहरा हुआ है |  यह मकान पश्चिम बंगाल निवासी महरुल मंडल ने किराए पर लिया है  |  मंडल मकान बनाने के ठेके लेता है   |  शेख उसके पास मजदूर बनकर छिपा  था  |  ईद पर लोगों की आवाजाही देख एजेंसी ने उसे कोहिनूर कॉलोनी में नहीं पकड़ा और उसके पीछे-पीछे खंडवा रोड तक पहुंच गई।  जैसे ही मौका मिला, उसे हिरासत में लेकर आजाद नगर थाने के सुपुर्द कर दिया  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 August 2019

 SWASTH MANTRI INAM

मिलावट की जानकारी देने पर 11 हजार का इनाम    मिलावट खोरो पर स्वस्थ मंत्री अब सख्त हो गए हैं   एक कार्यक्रम में मंत्री ने कहा की अगर कही भी मिलावट होती हैं  और जो भी इसकी जानकारी देगा उसकी पहचान छुपाई जाएगी   साथ ही 11 हजार का इनाम भी दिया जाएगा      स्वास्थ्य मंत्री ने साफ़ शब्दों ने कहा  हैं  मिलावट की जानकारी देने वाले को 11 हजार का इनाम दिया जायेगा  मध्यप्रदेश में लगातार मिलावट की खबरे सामने आती हैं  और छापा पड़ने पर कई बार बड़ी खेप पकड़ी जाती हैं   ये मिलावट खोर लोगो के स्वस्थ से खिलवाड़ करते हैं कई बार लोगो की जान पर आ जाती हैं  ऐसी मिलावट खोरी को रोकने के लिए   इंदौर में  मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने एमवाय अस्पताल में निरीक्षण करने के दौरान कहा  है    कि मिलावटखोरी की जानकारी देने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा  जानकारी देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा   स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर के पीसी सेठी अस्तपाल में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का लोकार्पण करने गए थे    इस दौरान उन्होंने यहां भर्ती मरीजों का हाल जाना और उनके परिजनों से भी बात की          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 August 2019

  PRABHU CHAUHAN

बहू भी है इंदौर में ही पुलिस अधिकारी   इंदौर में पदस्थ रही सीएसपी प्रभा चौहान को उनकी बहू ने  जमकर पीटा प्रभा की बहू भी है इंदौर में ही पुलिस अधिकारी है  एमवाय अस्पताल में मेडिकल के दौरान  प्रभा चौहान खूब रोईं  इंदौर में करीब दो वर्ष पहले कोतवाली सीएसपी रही प्रभा चौहान घरेलू हिंसा का शिकार हो गयी    प्रभा चौहान देर रात एमवाय अस्पताल मेडिकल के लिये पहुँची  प्रभा का आरोप है की उनकी बहू उसकी बहन और माँ ने उनके साथ मारपीट की है   पूर्व सीएसपी के हाथ पैर और मुह पर चोट आई है  ... प्रभा की  जिस बहु पर मारपीट का आरोप लगाया है वो इंदौर के बाणगंगा थाने पर पदस्थ है   एमवाय अस्पताल आई प्रभा चौहान इतनी डरी हुई थी कि वह भी रोती रहीं    पूरे मामले में पर पुलिस के  वरिष्ठ अधिकारीयों की नजर है    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 July 2019

 AAG

स्टोर में रखा सामान और रिकॉर्ड हुआ स्वाहा    इंदौर नगर निगम में इस समय तमाम घोटालों से जुड़े कागजात तलाशे जा रहे हैं  इस बीच नगर निगम के स्टोर में  अचानक भीषण आग लग गई  आशंका जताई जा रही है इस आगजनी में नगर निगम का तमाम रिकॉर्ड और सामान जलकर ख़ाक हो गया  इंदौर में तमाम सारे घोटालों से जुड़े दस्तावेज तलाशने के लिए सरकार ने निर्देश दिए थे  इस बीच अचानक इंदौर नगर निगम के स्टोर रूम  में गुरुवार दोपहर आग लग गई  कुछ ही समय में यह तेजी से फैल गई  आग लगने के बाद इसकी पलटें और धुंआ खिड़कियों से बाहर निकलने लगा  इस दौरान वहां मौजूद लोग अपने वाहनों को लेकर बाहर की ओर भागे   बताया जा रहा है इस  घटना में स्टोर रूम में रखे सामन के साथ कुछ रिकार्ड भी जल गया है  यह आग लगी या लगाईं गई अब इस बात की जांच होना है    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 July 2019

 AWED HOSTEL

दो निर्माणाधीन अवैध हॉस्टल तोड़े     बिल्डिंग जर्जर हो या अवैध निर्माण हो  नगर निगम की कार्यवाही दिन पर दिन सख्त होती जा रही हैं। शहर के सभी अवैध निर्माण एक -एक कर तोड़े जा रहे हैं  इसी कार्यवाही की मुहीम ने शहर के दो निर्माणाधीन अवैध हॉस्टल गिरा दिए गए हैं    इंदौर नगर निगम ने शहर में अवैध इमारतों पर कार्रवाई तेज कर दी है  निगम की टीम ने सर्वानंद नगर में दो निर्माणाधीन अवैध हॉस्टल को हटाने की कार्रवाई की  पिछले दिनों निगमायुक्त आशीष सिंह ने अवैध हॉस्टर को हटाने के निर्देश दिए थे  कार्रवाई से पहले इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई फिर निगम की जेसीबी ने इमारत की दीवारों को तोड़ा  सर्वानंद नगर में 37-डी प्लॉट पर दीपक जगवानी और 4-सी पर आशा भाटिया ने अवैध रूप से इमारत बना ली थी  निगम ने पहले इन्हें 18 जुलाई को तोड़ने की योजना बनाई थी  लेकिन उस दिन कार्रवाई टल गई थी  इसके अलावा निगम ने 20 जुलाई को ब्रह्मपुरी में श्याम खत्री के अवैध निर्माणाधीन हॉस्टल को भी तोड़ने की योजना बनाई थी  सर्वानंद नगर और विष्णुपुरी में धड़ल्ले से अवैध निर्माण कर हॉस्टल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निर्माण हो रहा है   निगम ने पूर्व में यहां के सात निर्माणाधीन भवनों के मालिकों को नोटिस दिया था   वंही इस क्षेत्र में 22 अवैध निर्माणाधीन भवन चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किया।  इस तरह निगम इस क्षेत्र में 29 अवैध भवनों पर कार्रवाई करेगी      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 July 2019

 0ld House Break

गली में बड़ी मुश्किल से घुसी जेसीबी    इंदौर में नगर निगम ने आज फिर एक जर्जर मकान को तोड़ा  ये मकान तक़रीबन डेढ़ सौ साल पुराना था और सकरे रास्ते में बमुश्किल जेसीबी मशीन मकान को तोड़ने पहुँच पाई   इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला काण्ड के बाद  नगर निगम बेहद सावधानी से अपने काम को अंजाम दे रहा है   एक जर्जर मकान को तोड़ने के लिए  धान गली की छोटी  गली में घुसने के लिए जेसीबी को भी काफी मशक्कत करना पड़ी   नगर निगम ने शहर के जर्जर मकानों को गिराने का अभियान चलाया है   इसी के तहत सोमवार को निगम की टीम ने छोटा सराफा की धान गली में एक 150 साल पुराना मकान गिरा दिया  यह मकान प्रकाश सोनी के नाम से है   कुछ समय पहले तक वे इसकी ऊपरी मंजिल में रहते थे, लेकिन मकान के जर्जर होने के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया  धान गली की छोटी गली का यह मकान तमाम लोगों के लिए खतरा बना हुआ था 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 July 2019

  BUILDING BLAST

विस्फोट कर उड़ाया गया भवन    इंदौर के कल्पकामधेनु नगर में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बनी इमारत को विस्फोट से ढहा दिया गया है  अवैध निर्माण हटाओ मुहिम के तहत की गई इस कार्रवाई में  जेसीबी की मदद से पहले बिल्डिंग की निचली दीवार को तोड़ा गया और उसके बाद बारूद से ब्लास्ट कर इसे गिरा दिया गया  इंदौर में कुछ बड़े अधिकारीयों और नेताओं की मिलीभगत से ग्रीन बैल्ट पर बनी एक अवैध ईमारत को विस्फोट कर गिरा दिया गया  प्रशासनिक लापरवाही का सबूत इस इमारत को टूटने से बचाने के लिए इंदौर के कुछ सरकारी दलाल पिछले पांच महीने से मशक्क्त कर रहे थे  इसके पहले सोमवार को इमारत के कुछ हिस्सों को तोड़ा गया था  कल्पकामधेनु नगर में बने 29-ए प्लॉट पर करीब सालभर पहले से चार मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा था   इस भवन के मालिक हरमिंदर होरा व मंजीत कौर होरा हैं   निगम के जोन नंबर सात के भवन निरीक्षक सुरेश चौहान के मुताबिक निगम द्वारा निर्माणाधीन इमारत को अवैध घोषित कर तोड़ने की कार्रवाई करीब पांच महीने से चल रही थी  इस बीच  बिल्डिंग मालिक को अब तक करीब 10 नोटिस जारी किए जा चुके थे  लेकिन उन्होंने कोई समुचित कार्यवाही नहीं की  तो  सात जुलाई को उन्हें आखिरी नोटिस दिया गया  और मंगलवार  दोपहर करीब एक बजे धमाका कर इसे गिरा दिया गया   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 July 2019

 GST RAID

अधिकारी और सीए कर रहे थे ब्लैकमेल    जावरा कंपाउंड में रहने वाले 48 वर्षीय कर सलाहकार ने  इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली   सात दिन पहले उनके घर जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की थी  अधिकारियों ने उनके ऑफिस को सील कर दिया और रोजाना देर रात तक पूछताछ के लिए बुलाते थे   जब उन पर  पत्नी से पूछताछ का दबाव बनाया तो उन्होंने आत्महत्या कर ली  कर सलाहकार के परिजनों  ने दो सीए और अधिकारियों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है कृष्णा अपार्टमेंट जावरा कंपाउंड  की  दूसरी मंजिल पर रहने वाले 48 वर्षीय गोविंद अग्रवाल ने बिल्डिंग से कूद कर खुदकशी की कोशिश की  उन्हें  गंभीर अवस्था में गीताभवन चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया   पुलिस अस्पताल पहुंची, तब तक डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर चुके थे   मृतक के बेटे उमेश  ने बताया कि पिछले शुक्रवार को सुबह करीब 12 बजे चार जीएसटी अधिकारी आए थे  उन्होंने सर्च वारंट बताया और घर की तलाशी शुरू कर दी   उस वक्त गोविंद घर पर नहीं थे   करीब दो घंटे बाद जब घर पर आए तो अधिकारियों ने शाम पांच बजे तक पूछताछ की और दस्तावेज जब्त कर ले गए  बेटे उमेश के अनुसार पिता को कूदते किसी ने नहीं देखा    घटना के समय मां आरती पौधे में जल अर्पित करने गई थी   जोर से धड़ाम की आवाज सुनकर दौड़ीं तो पिता गलियारे में गमले पर गिरे हुए थे   एसआई कुशवाह के अनुसार बालकनी की ऊंचाई करीब 5 फीट है   यहां से गिरना संभव नहीं है   इससे यह तो स्पष्ट है कि उन्होंने आत्महत्या ही की है   राज्य जीएसटी आयुक्त डीपी आहूजा का कहना है कि 5 जुलाई को विभाग ने 30 फर्मों-कंपनियों पर जांच शुरू की थी   प्रारंभिक जांच में करीब 250 करोड़ के बोगस बिलों के जरिए करीब 50 करोड़ रुपए के कर अपवंचन के तथ्य विभाग को मिले हैं  जांच के दायरे में आई कंपनियों में से एक गोविंद अग्रवाल की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है   उनके साथ जो हादसा हुआ है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है   अब तक न तो अग्रवाल, न ही उनकी पत्नी को विभाग ने बयान के लिए बुलाया, न ही टैक्स आदि की कोई मांग निकाली थी  सीधे तौर पर उनकी संलिप्तता की बात भी सामने नहीं आई है        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 July 2019

Good father

 आरोपित ने  अफसरों-नेताओं को फोन लगाकर मांगी फिरौती  आरोपित का नाम राजरतन है  आरोपित जो फिरौती के लिए मैसेज करता था उसे पहले से ही एक पर्ची पर लिख कर  रख लिया करता था  Race-2 फिल्म देख नाम बना 'गॉड फादर', अफसरों-नेताओं को फोन लगाकर मांगी फिरौती  पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल को एसएमएस व कॉल कर 50 लाख की प्रोटेक्शन मनी मांगने वाले आरोपित ने इंदौर कमिश्नर सहित कांग्रेस नेता और निगम अफसर से 25 लाख रुपए मांगना कबूला है। आरोपित की बहन नगर निगम के बगीचे में काम करती है। वह विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता के कार्यालय से नेताओं और अफसरों के नाम व नंबरों की सूची ले गई थी। आरोपित ने उसमें से फिरौती के लिए नामों का चुनाव किया। आरोपित ने रेस-2 फिल्म देखकर खुद का नाम 'गॉड फादर" रखा था। वह जो मैसेज करता था, उसकी लाइन पर्ची पर लिखकर रख लेता था। क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपित का नाम राजरतन (24) पिता अनिल तायड़े निवासी नर्मदा प्रोजेक्ट स्टोर आजाद नगर है। वह 12वीं तक पढ़ा है और मार्शल आर्ट्स की क्लास चलाता है। पूछताछ में उसने कबूला कि वह रुपए वसूल कर अमीर बनना चाहता था। इसके लिए सात माह से तैयारी में जुटा था। बहन कांग्रेस नेता शेख अलीम का चुनाव कार्यालय संभालती थी। विधानसभा चुनाव के दौरान शेख पूर्व विधायक पटेल के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए थे। आरोपित ने बहन के बैग से एक सूची निकाली, जिसमें अफसर और नेताओं के नाम व नंबर लिखे थे। उसी से वह लोगों को धमकाने लगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 July 2019

vivadit makaan toda

आकाश के बल्लेबाजी की वजह बना माकन टूटा   बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जिस मकान को टूटने से बचाने के लिए नगर निगम अधिकारी पर बल्ला चलाया था  नगर निगम ने उस विवादस्पद मकान को जमींदोज कर दिया है   उस मकान में रहने वालों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है    नगर निगम रोड गंजी कंपाउंड स्थित विवादित मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुक्रवार सुबह शुरू  हुई     निगम ने कार्रवाई की सूचना जिला प्रशासन को दे दी थी   जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में दो मंजिला मकान जेसीबी की मदद से गिराया गया  मौके पर 4 पुलिस थाना और एक महिला थाने  के 5 टीआई, रिजर्व बल सहित 100 पुलिसकर्मी मौजूद थे   नगर निगम के भवन अधिकारी असित खरे भी यहां मौजूद थे, जिनका उस दिन विधायक आकाश विजयवर्गीय से विवाद हुआ था  निगम के बिल्डिंग ऑफिसर असित खरे ने बताया कि मकान में रहने वाले एक किराएदार भेरूलाल श्रीवंश ने खुद संपर्क कर फ्लैट की चाबी ली जबकि बुधवार को वह नहीं मिला तो निगम अधिकारियों ने उसके बेटे के  घर पर जाकर नोटिस दिया था   जर्जर मकान में उनका जो सामान रखा था, उसे निगम के डंपर की मदद से भूरी टेकरी स्थित शहरी गरीबों के फ्लैट  में शिफ्ट कर दिया गया है   किराएदार ने स्थायी रूप से फ्लैट लेने की इच्छा जताई तो उसे कहा गया है कि फ्लैट खरीदने के लिए फॉर्म भरना होगा और छह-सात लाख रुपए देने होंगे   आज जब इस मकान को तोड़ा जा रहा था तो दूर दूर तो कोई नेता नजर नहीं आया     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 July 2019

aakash vijayvargiye

5 गोलियां चलने से क्षेत्र में सनसनी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को निगम अधिकारी की पिटाई मामले में  जमानत मिलने के बाद भाजपा समर्थकों ने. शाम नेहरू स्टेडियम के सामने स्थित विधायक कार्यलय पर हवाई फायर किये  कार्यालय के बाहर पांच फायर किए गए निगम अधिकारी की पिटाई मामले में  आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिलने के बाद विधायक समर्थकों का उत्साह इस कदर था की समर्थकों ने विधायक कार्यालय के सामने हवाई फायर किये आकाश समर्थकों ने  कार्यालय के बाहर पांच फायर किए गए जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई   विधायक को  जमानत मिलने  के बाद  समर्थकों  की खुशी सिर  चढ़कर बोली समर्थकों ने  एक के बाद एक पांच गोलियां चलाई गोलियों की आवाज क्षेत्र में गूंज गई जिसके साथ ही गोली चलने से निकलने वाला धुआं भी आसमां की ओर बढ़ता हुआ नजर आया 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 July 2019

370

    पंडित नेहरू ने ये धारा लगाई थी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने  एक बड़ा बयान दिया है | उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी   धरा 370 को लेकर देश में इस समय जोरदार बहस चल रह है बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 66वीं पुण्यतिथि पर विजयनगर चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे | विजयवर्गीय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी की जम्मू कश्मीर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी | श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई जानी चाहिए, ये अलगाववादी धारा है | पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ये धारा लगाई थी, लेकिन अब केंद्र की भाजपा सरकार इसे हटाएगी उधर, विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के नाम पर भाजपा ने वोट मांगे, अब उसे यह धारा हटानी चाहिए

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 June 2019

indore

  परिवार की मर्जी के खिलाफ की थीशादी मध्‍यप्रदेश के इंदौर जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है | बेटमा के पास रावद गांव में एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया |  बहन ने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक युवक से शादी की थी | एक भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्‍या कर दी | गोली मारने के बाद भाई  ने थाने पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया |  आरोपी भाई  नाबालिग है | यह घटना रावद की है | युवती को इलाज के लिए पहले इंदौर के एम वाय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई | देपालपुर एसडीओपी आर के राय के अनुसार रावद निवासी आरोपी की बड़ी बहन बुलबुल ने लगभग 6 माह पहले गांव के ही कुलदीप राजावत से प्रेम विवाह किया था | वह उसी के साथ पीथमपुर में रह रही थी | आज वह अपने पति के साथ अपने ससुराल मिलने हेतु आई थी  | इसी दौरान भाई ने उसके ससुराल पहुंचकर घर के पीछे आंगन में बैठी बहन के सिर में गोली मार दी और वहां से थाने आ पहुंचा |  पुलिस मामले की जांच कर रही है |  बड़ी बहन द्वारा राजपूत समाज के लड़के से लव मैरिज कर लेने से छोटा भाई काफी व्यथित और नाराज था और उसने इसे परिवार की इज्जत से जोड़ लिया था |  बहन के आने की भनक लगते ही नाबालिग भाई बहन के ससुराल पहुंच गया और घर के पीछे आंगन में बैठी बहन बुलबुल के सिर में गोली मार दी |  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 June 2019

प्रदर्शनकारियों ने इंदौर में रोकी ट्रेन

इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर रविवार सुबह बड़ी संख्या में लोग रेल रोकने पहुंचे। इंदौर। इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर रविवार सुबह बड़ी संख्या में लोग रेल रोकने पहुंचे। लोगों का कहना है कि यहां ट्रेन का स्टॉपेज बहुत कम समय के लिए होता है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ कई ट्रेनों का यहां स्टॉपेज है ही नहीं। इस दौरान लोगों ने ट्रेन रोक ली और इंजन पर चढ़ गए, इंदौर-भोपाल फास्ट पैसेंजर एक मिनट तक रुकी रही। इसके बाद पुलिस ने सभी को इंजन से नीचे उतार लिया। रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। स्टेशन के चारों ओर पु‍लिस का कड़ा पहरा है, इसके बाद भी लोग ट्रेन रोकने पर अड़े हुए हैं। इसे रोकने के लिए एडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए हैं। रेल रोको आंदोलन करने वालों के साथ कांग्रेस नेता कमलेश खंडेलवाल भी मौजूद हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 July 2018

यूनाइटेड अरब अमीरात

   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान यूनाइटेड अरब अमीरात का प्रतिनिधि-मंडल भी मौजूद था। बैठक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में बुलाई गयी थी, जिसमें मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्रियों को चर्चा के लिए बुलाया गया था। बैठक में यू.ए.ई. के साथ इन राज्यों में व्यापार की संभावनाओं पर विचार किया गया।  बैठक में मध्यप्रदेश द्वारा प्रजेन्‍टेशन के माध्यम से प्रदेश में उद्योग, कृषि और व्यापार की अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही निर्यात की संभावनाओं को भी तलाशा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में पिछले कई वर्षों से कृषि उत्पादन दर 20 प्रतिशत से अधिक रही है। शरबती गेहूँ, दालों और मसालों का रिकार्ड उत्पादन हुआ है। उद्यानिकी के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश ने कीर्तिमान स्थापित किये हैं। श्री चौहान ने कहा कि यू.ए.ई. से हमारे देश के बेहतर संबंध रहे हैं।  मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में इस बैठक से नई कड़ी जुड़ेगी। मध्यप्रदेश में कृषि निर्यात प्रमोशन एजेंसी श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने कृषि निर्यात प्रमोशन एजेंसी बनाई है, जो प्रदेश के उत्पादों का अन्य देशों में निर्यात करने की संभावनाएँ तलाशेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने एक टास्क फोर्स गठित की है, जिसमें राज्य सरकार और यू.ए.ई. के पाँच-पाँच सदस्य होंगे। यह फोर्स प्रदेश भर में कार्यशालाएँ आयोजित करेगा और निर्यात किये जाने वाले उत्पादों की संभावनाओं को तलाशेगा। इसके साथ ही यू.ए.ई. से एक कांट्रेक्ट फार्मिंग करारनामा किया गया है, जिसके तहत किसान अपने उत्पाद को मण्डी के बाहर भी सीधा विदेशों में निर्यात कर सकता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने इंदौर के पास विशेष निर्यात जोन (एस.ई.जेड) खोलने का प्रस्ताव दिया है। जोन में विभिन्न प्रकार के करों में छूट दी जायेगी। राज्य सरकार द्वारा खाद्य प्र-संस्करण की नीति बनाकर केबिनेट से पारित करवाई गई है। नीति के जरिये किसान खाद्य प्र-संस्करण यूनिट खोल सकेंगे, अपने उत्पादों को निर्यात कर सकेंगे और मुनाफा कमा सकेंगे।  28 मई से 9 जून तक प्रदेश में किसान कार्यशालाएँ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि आगामी 28 मई से 9 जून तक प्रदेश के विभिन्न अंचलों में किसानों की कार्यशाला आयोजित की जायेगी। कार्यशालाओं में किसानों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी, ताकि वे योजनाओं का भरपूर फायदा प्राप्त कर सकें।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2018

ias अशोक शाह

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की पहल पर सामाजिक रूप से पिछड़े और शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को विकास की मुख्य-धारा से जोड़ने के प्रदेश सरकार के प्रयासों को राष्ट्रीय-स्तर पर भी सराहा गया है। प्रदेश को अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा भी गया है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के माध्यम से 55 लाख जरूरतमंदों को 513 करोड़ की सहायता राशि विभिन्न योजनाओं में दी गई है। आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री अशोक शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वर्ष 2006 से अभी तक करीब 4 लाख 27 हजार गरीब जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह के लिये 7 करोड़ 23 लाख रुपये से ज्यादा की राशि सहायता स्वरूप दी जा चुकी है। राज्य सरकार द्वारा सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए वर्ष 2012 से मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत करीब 10 हजार 678 मुस्लिम कन्याओं के निकाह के लिये 19 लाख 54 हजार की सहायता राशि दी गई है। इसी क्रम में सरकार द्वारा शारीरिक रूप से नि:शक्त व्यक्तियों के जीवन में खुशहाली लाने के लिये नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है। योजना में करीब 10 हजार नि:शक्तजन को दो लाख रुपये के मान से लगभग 197 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में लगभग 4 लाख 46 हजार खेतिहर मजदूरों को 192 करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता राशि दी गई है। यह सहायता बच्चों की छात्रवृत्ति, विवाह सहायता आदि के रूप में दी गई है। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से 36 लाख हितग्राहियों को 116 करोड़ रुपये की पेंशन राशि ई-पेमेंट के माध्यम से उनके बैंक खातों में प्रतिमाह पहली तारीख को जमा करवाई जा रही है। पेंशन स्वीकृति प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। साथ ही नि:शक्तजन एवं विधवा पेंशन की स्वीकृति के अधिकार पंचायत सचिव को प्रदान कर दिये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक नि:शक्त व्यक्ति का डाटाबेस तैयार करने का विशेष कार्यक्रम तैयार किया गया है। यह प्रक्रिया फरवरी-2017 से प्रारंभ की गई। अभी तक एक लाख 67 हजार कार्ड पोर्टल के माध्यम से बनाये जा चुके हैं। इससे मध्यप्रदेश देश में सर्वाधिक यूनिक डिसएबिलिटी आई.डी. कार्ड जनरेट करने वाला राज्य बन गया है। राज्य सरकार के नि:शक्तजन कल्याण विभाग को उसकी कार्य-प्रणाली के लिये 'सर्वोत्तम नियोक्ता तथा प्लेसमेंट एजेंसी'' का वर्ष 2011-12 एवं वर्ष 2014-15 का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। वरिष्ठ नागरिकों की सेवाओं के लिये राष्ट्रीय 'वयोश्रेष्ठ सम्मान'' वर्ष 2013-14 में प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार नेशनल ई-गवर्नेंस राष्ट्रीय पुरस्कार, वर्ष 2012-13 में स्पर्श पोर्टल, वर्ष 2015-16 में समग्र पोर्टल एवं वर्ष 2016-17 में स्टेट पेंशन पोर्टल के राष्ट्रीय पुरस्कार भी भारत सरकार द्वारा विभाग को दिये गये है  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 February 2018

नगरीय निकाय चुनाव

  नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतराज संस्थाओं के लिए हुए चुनाव में कुछ पर कांग्रेस तो कुछ पर भाजपा ने बाजी मारी। भाजपा ने सेंधवा, पीथमपुर, नगर पालिका परिषद और ओंकारेश्वर, पलसूद, पानसेमल, कुक्षी, डही और धामनोद नगर परिषद सीट पर कब्जा किया। वहीं कांग्रेस ने धार, राघौगढ़ व नगर पालिका परिषद और अंजड़, खेतिया, धरमपुरी, राजगढ़, सरदारपुर नगर परिषद पर जीत दर्ज की। अनूपपुर की जैतहरी नगर परिषद सीट पर निर्दलीय नवरत्नी शुक्ला विजयी हुए। अकोड़ा नगर परिषद (भिंड) - भरी कुर्सी ( अध्यक्ष संगीता यादव की वापसी) करनावद नगर परिषद (देवास) - खाली कुर्सी (अध्यक्ष कांताबाई पाटीदार को हटाया) खिलचीपुर नगर परिषद (राजगढ़) - खाली कुर्सी ( अध्यक्ष दीपक नागर को हटाया) सेंधवा नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बसंती बाई निर्विरोध जीती हैं। इसी के साथ कुल 24 वार्डों में से 11 वार्डों पर निर्विरोध चुनाव हुए। अब केवल 13 वार्डों के लिए मतगणना हुई जिसमें वार्ड 9 में भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। वार्ड 11 में कांग्रेस के वली को जीत मिली। वार्ड 15 में भाजपा के इमरान ने जीत दर्ज की। वार्ड 24 में भाजपा के शकील और वार्ड 3 में कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। वार्ड 14 कांग्रेस इलमुद्दीन ने जीत दर्ज की। वार्ड 4, 22 और 18 बीजेपी जीती। अनूपपुर : जैतहरी नगर पंचायत चुनाव की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी नवर्तनी शुक्ला ने जीत दर्ज की, उन्हें 2027 मत मिले। शुक्ला ने भाजपा की सुनीता जैन को 898 मतों से पराजित किया। सुनीता जैन को 1129 मत मिले, कांग्रेस की गीता सिंह 980 मत प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहीं। यहां भाजपा के 4, कांग्रेस के 6 और निर्दलीय 5 पार्षद जीते।ओंकारेश्वर नगर परिषद में भाजपा के अंतर सिंह 1622 मतों से जीते।15 वार्डों में 12 में भाजपा 3 में कांग्रेस जीते।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 January 2018

मुख्यमंत्री  चौहान से निवेशकों की मुलाकात

6250 करोड़ के पूँजी निवेश से बुदनी में मेगा इंडस्ट्रियल टेक्सटाईल हब   एमपी के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री निवास पर पाँच उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर प्रदेश में निवेश के प्रस्ताव दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान से ट्राइडेंट ग्रुप, सुजलान एनर्जी, मे. वेकमेट इंडिया लिमिटेड, मे. अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, मे. सनफार्मा लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया और मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उद्योग मित्र नीति लागू है। उन्होंने निवेशकों से चर्चा के दौरान निर्देश दिये कि प्रदेश में वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहन देने की नीति बनायें। सोलर और विण्ड एनर्जी को बढ़ावा दिया जाये। उद्योगों से जुड़े मुद्दों पर निश्चित समय-सीमा में कार्रवाई करें। चर्चा के दौरान ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमेन श्री राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा 6250 करोड़ रूपये के पूँजी निवेश से बुदनी में मेगा इंडस्ट्रियल टेक्सटाईल हब बनाया जायेगा जिससे 16 हजार 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। सुजलान एनर्जी के चेयरमेन श्री तुलसी तांती ने बताया कि कम्पनी द्वारा 2 हजार मेगावॉट के सोलर-विण्ड हाइब्रीड पॉवर प्रोजेक्ट की स्थापना का प्रस्ताव है। मे. वेकमेट इंडिया लिमिटेड के सीएमडी श्री डी.सी.अग्रवाल ने विद्युत टैरिफ में छूट की मांग की। मे. अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री अतुल डागा ने बताया कि कम्पनी द्वारा प्रदेश के धार जिले में एक और सीमेंट प्लाण्ट की स्थापना की जा रही है, जिसमें तीन हजार करोड़ रूपये का निवेश संभावित है। मे. सन फार्मा लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री मनीष संघवी ने बताया कि कंपनी द्वारा मालनपुर में 200 करोड़ रूपये से नया प्लांट शुरू किया जा रहा है। साथ ही 200 करोड़ रूपये की लागत का सोलर प्लांट भी स्थापित किया जायेगा। सन फार्मा द्वारा अगले तीन वर्ष में मंडला जिले को मलेरिया मुक्त जिला बनाने का पायलट प्रोजेक्ट भी क्रियान्वित किया जा रहा है। चर्चा में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.पी.सी. केसरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल और श्री एस.के. मिश्रा तथा ट्राइफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहूजा उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 January 2018

पुरातत्ववेत्ता विष्णु श्रीधर वाकणकर

  मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव संस्कृति  मनोज श्रीवास्तव एवं जनसम्पर्क आयुक्त पी. नरहरि ने स्वराज भवन में प्रख्यात कला गुरु और पुरातत्ववेत्ता पद्मश्री विष्णु श्रीधर वाकणकर पर केन्द्रित दस्तावेजी पुस्तक 'मालवा की कला-विभूति- पद्मश्री विष्णु श्रीधर वाकणकर'' का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। अटल बिहारी हिन्दी विश्वविद्यालय के आचार्य श्री रामदेव भारद्वाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वरिष्ठ साहित्कार श्री कैलाशचन्द्र पंत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। पुस्तक में डॉ. वाकणकर के व्यक्तित्व और कृतित्व के प्राय: सभी पक्षों का समावेश है। वरिष्ठ पुरातत्व वेत्ता पं. नारायण व्यास ने आभार व्यक्त किया। समारोह में कला, साहित्य और पुरातत्व विषय के जानकार विशिष्टजन के साथ-साथ डॉ. वाकणकर की वरिष्ठ शिष्या डॉ. पुष्पा चौरसिया (उज्जैन) भी मौजूद थीं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 January 2018

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान

  वाजिब मूल्य और नगद भुगतान व्यवस्था से किसानों को मिली राहत   मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए समय-समय पर कई योजनाएँ प्रांरभ की हैं। इन योजनाओं से मौसम के प्रभाव (जैसे अल्प वर्षा, अति वर्षा, ओला वृष्टि) बिचौलियों के दबाव, धनाभाव में स्थानीय साहूकारों के चँगुल में फँसे किसानों को राहत और सुरक्षा कवच जैसा एहसास हुआ है। मध्यप्रदेश में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार ने 16 अक्टूबर 2017 से भावांतर भुगतान योजना लागू की है। योजना में किसानों का ऑनलाइन पंजीयन एक सितम्बर से प्रारंभ किया गया। योजना में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द तथा तूअर कृषि उपज शामिल की गयीं है। योजना से किसानों को पहुँच रहे लाभ और सफलता को देखते हुए हरियाणा सहित अन्य राज्य इसे अपना रहे हैं। ऐसे होती है भावांतर की गणना प्रदेश के किसानों को देय राशि की गणना में प्रावधान किया गया है कि यदि किसान द्वारा मण्डी समिति परिसर में विक्रय की गयी अधिसूचित फसल की विक्रय दर न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम किन्तु राज्य शासन द्वारा घोषित मॉडल विक्रय दर से अधिक हुई तो न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा किसान द्वारा विक्रय मूल्य के अंतर की राशि किसान के खाते में ट्रांसफर की जायेगी। यदि किसान द्वारा मण्डी समिति परिसर में विक्रय की गयी अधिसूचित फसल की विक्रय दर राज्य शासन द्वारा घोषित मॉडल विक्रय दर से कम हुई तो न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा मॉडल विक्रय दर के अंतर की राशि ही किसान के खाते में ट्रांसफर की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अपील पर एक ही दिन (12 अक्टूबर) में साढ़े 6 लाख से अधिक किसानों ने योजना में अपना पंजीयन कराया। राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर पंजीयन करवाने की तिथि में शिथिलता की ताकि अधिकाधिक किसान योजना के लाभार्थी हो सकें। आज की स्थिति में योजना में 23 लाख किसान पंजीबद्ध हैं। भावांतर भुगतान योजना भावांतर भुगतान योजना में राज्य शासन ने एक और किसान हितैषी निर्णय लेते हुए एक नवम्बर से 30 नवम्बर के दौरान बेची गई अधिसूचित फसलों के लिये नवीन औसत मॉडल दरें घोषित की और सभी कलेक्टर को नवीन दरों के अनुसार पंजीकृत किसानों से अधिसूचित मंडियों में खरीदी गई अधिसूचित फसलों के लिये भावांतर राशि के भुगतान के निर्देश दिये। इस अवधि के लिये तालिकानुसार दरें प्रभावी होंगी। राज्य शासन ने भावांतर भुगतान योजना में मण्डी प्रांगण के बाहर घोष क्रय-विक्रय कराने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया। ऐसे स्थान, जो कृषि उपज मण्डी/उप मण्डी के लिए अधिसूचित प्रांगण नहीं हैं वहाँ पर संबंधित जिला कलेक्टर योजना की जिला-स्तरीय समिति से सत्यापन कराने के बाद विशेष प्रांगण घोषित कर सकते हैं। व्यापक कृषक हित में कृषक उपज मण्डी के प्रांगण के रूप में उपयोग करने की आवश्यकता वाले स्थानों को ही विशेष प्रांगण घोषित किया जा सकेगा। विशेष मण्डी प्रांगण घोषित करने के लिए आवश्यक होगा कि प्रांगण में न्यूनतम 5 क्रियाशील व्यापारी हों, जिनके नाम पर लायसेंस क्रमांक हो। साथ ही प्रांगण में न्यूनतम एक मण्डी निरीक्षक, चार सहायक उप निरीक्षक कार्यरत हो तथा प्रांगण में पारदर्शी घोष विक्रय, डिजिटल तौल एवं भुगतान की उचित व्यवस्था हो। कृषकों के भुगतान पर किसी भी प्रकार की कटौती जैसे तुलाई/हम्माली एवं अन्य कमीशन आदि नहीं की जा रही है। ऐसे विशेष प्रांगणों को उसकी संबंधित मूल मण्डी/उप मण्डी के अधिसूचित प्रांगण के अंतर्गत ही माना जाएगा। ऐसे विशेष प्रांगणों में होने वाली कृषि विपणन आवक, क्रय-विक्रय तथा मण्डी फीस से प्राप्त आय को बाहरी प्रांगण/साप्ताहिक हाट-बाजार के रूप में उल्लेख कर मूल मण्डी में दर्ज कर पोर्टल में गणना में लिया जाएगा। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में है भुगतान समिति भावांतर राशि किसानों के खाते में जमा करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसमें कृषि, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति, लीड बैंक, जिला सूचना अधिकारी एवं मंडी सचिव को शामिल किया गया है। यह समिति प्राप्त राशि को बैंक अकाउन्ट में रखकर भावांतर योजना की राशि का किसान के खाते में सीधे डिजिटल भुगतान कर रही है। योजना में शामिल होकर लाभ लेने के लिए प्रदेश के 23 लाख किसानों ने अपना पंजीयन करवाया। अधिसूचित 257 मंडियों में अब तक 7 लाख किसानों ने अपनी कृषि उपज का विक्रय किया। इन किसानों को करीब 903 करोड़ की राशि का भुगतान उनके बैंक खातों के माध्यम से किया जा चुका है। दो लाख तक के भुगतान में आयकर नियम बाधक नहीं प्रारंभ में किसानों को अपनी उपज विक्रय से नकद राशि का भुगतान प्राप्त न होना, योजना के क्रियान्वयन में बड़ी कठिनाई साबित हो रहा था। राज्य सरकार ने भावांतर भुगतान योजना की जानकारी देते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री से भुगतान में व्याप्त शंकाओं के समाधान का आग्रह किया। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अनाज व्यापारियों की शंकाओं का समाधान करते हुए स्पष्ट किया है कि आयकर नियमों के अंतर्गत अनाज व्यापारी किसान से उसकी उपज की खरीदी के विरुद्ध 2 लाख रुपये तक का भुगतान नगद कर सकते हैं। भुगतान की इस कार्यवाही में आयकर नियम बाधक नहीं होंगे। किसानों को परिवहन व्यय और गोदाम भण्डारण अनुदान भी भावांतर भुगतान योजना के लिए गठित उप समिति ने किसानों से प्रत्यक्ष सम्पर्क और योजना की संचालन प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न आवश्यकताओं को देखते हुए इस अवधि में परिवहन व्यय, गोदाम भण्डारण अनुदान राशि और नवीन दरें जैसे निर्णय भी लिए। किसानों को अपनी कृषि उपज के भण्डारण के लिए 9 रूपये 90 पैसे प्रति क्विंटल, प्रतिमाह का अनुदान दिया जा रहा है। प्रदेश में भावांतर भुगतान योजना में पंजीकृत किसानों को खरीफ-2017 के लिये चिन्हित 8 जिन्सों को बेचने के लिये अगर खेत से 15 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर स्थित कृषि उपज मण्डी/उप मण्डी तक फसल ले जाना पड़ेगा तो उसे प्रति किलोमीटर के आधार पर परिवहन व्यय मिलेगा। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा इस आशय के विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं। परिवहन दर का निर्धारण जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी तथा जिला स्तर की मण्डी के सचिव की समिति करती है। परिवहन व्यय की राशि का भुगतान मण्डी निधि से किया जाता है।। मध्यप्रदेश में 'भावांतर' योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाखों किसान अपनी फसल का वाजिब मूल्य पाने के लिए निश्चिंत हैं। उन्हें अब यह भय नहीं है कि व्यापारी ओने-पोने दाम में उनकी फसल खरीदकर मेहनत का मोल प्राप्त नहीं होने देगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 January 2018

फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. कॉन्क्लेव

  अप्रवासीय भारतीयों की समस्याओं के समाधान के लिये  एनआरआई सेल का गठन होगा :  चौहान    फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. कॉन्क्लेव का समापन “इंदौर घोषणा पत्र’’ के साथ करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के अप्रवासी भारतीयों की समस्याओं के समाधान के लिये एनआरआई सेल का गठन करेगी, जो सिंगल विन्डो के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. से प्रदेश के ब्रान्ड एम्बेसेडर के रूप में काम करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग देश और विदेश में उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे, उन्हें मध्यप्रदेश सरकार प्रति वर्ष “मध्यप्रदेश रत्न’’ का अवार्ड प्रदान करेगी।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनकी 2015 में की गई अमेरिका यात्रा के बाद फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. कान्क्लेव आयोजित करने का विचार आया था। इसी कड़ी में इस कान्क्लेव का आयोजन किया गया है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रखी जायेगी। अगले वर्ष 2019 में जनवरी माह की 4 एवं 5 तारीख को कान्कलेव आयोजन पुन: किये जाने की घोषणा भी की। श्री चौहान ने कहा कि इस समिट में आये 23 देशों के मित्रों द्वारा जो सुझाव और प्रस्ताव दिये गये है, उन्हें एकजाई करने का काम किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. से सुझाव आमंत्रित करने के लिये एक पोर्टल भी बनाया जायेगा, जिसमे “टेलेंट-कूल्स’’ भी बनाया जायेगा, जिसके माध्यम से विषय विशेषज्ञ अपने सुझाव दे सकेंगे, जिनका परीक्षण कर सरकार उन पर अमल करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रति माह मध्यप्रदेश की गतिविधियों से फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. को अवगत कराने के लिये एक न्यूज लेटर जारी करने तथा सभी प्रदेश के एन.आर.आई का डाटाबेस तैयार करने की बात भी कही।   मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य देशों में फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. चेप्टर गठित किये जायेंगे। उन्होंने चेप्टर के माध्यम से उन देशों में विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन करने की सलाह भी दी और कहा कि अगर आप लोग हमें आमंत्रित करेगे तो वह स्वयं या प्रदेश के प्रतिनिधि उसमें अवश्य भागीदारी दर्ज करायेंगे। मुख्यमंत्री ने  फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. के सदस्यों से उनके देशों में एक नवम्बर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने तथा 2 जुलाई को पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण करने की सलाह भी दी।  कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी बात  ‘एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों’’ गीत सुनाकर की। इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग, महापौर इंदौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस.के. मिश्रा, आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी.नरहरि सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 January 2018

मध्यप्रदेश में आनंद मंत्रालय

  मुख्यमंत्री श्री चौहान फ्रेन्ड्स ऑफ एमपी कॉन्क्लेव के सत्र में     एमपी के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार ने प्रदेश में विकास के साथ-साथ लोगों में खुशी की भावना को मजबूत करने के लिये आनंद मंत्रालय का गठन कर विशेष पहल की है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बढ़ते तनाव के बीच में लोगों के चेहरे पर खुशी देखना बड़ी चुनौती के समान है। श्री चौहान ने कहा कि 14 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रदेश में प्रत्येक पंचायत स्तर पर आनंद उत्सव मनाया जायेगा। इस उत्सव में सभी वर्ग व सभी उम्र के व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इंदौर में फ्रेन्ड्स ऑफ एमपी कॉन्क्लेव के दूसरे दिन “मध्यप्रदेश विजन वर्ष 2022’’ के सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। सत्र में कॉन्क्लेव में आये विदेशों में बसे मध्यप्रदेशवासियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले साल प्रदेश में व्यापक जनभागीदारी से नर्मदा सेवा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा नदी के संरक्षण के लिये आयोजित की गई। पिछले वर्ष नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर करीब सात करोड़ पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में फलदार पौधों का चयन किया गया, जो आगे चलकर किसानों की आय बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा। नर्मदा सेवा यात्रा मध्यप्रदेश सरकार की पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। सत्र के प्रारंभ में प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री विवेक अग्रवाल ने वर्ष 2022 के लिये तैयार किया गया विजन डाक्यूमेंट प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रदेश की कृषि का 30 प्रतिशत योगदान है। महिला साक्षरता की दर में वर्ष 2005-06 के बाद 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय पिछले 11 वर्षों में 200 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। पर्यटन के मामले में भी प्रदेश में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है। स्वच्छ मध्यप्रदेश के संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि वर्ष 2022 तक प्रदेश में समग्र रूप से सूखे और गीले कचरे का पूरी तरह से प्रबंधन कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जबलपुर में कचरे से बिजली उत्पन्न करने का स्मार्ट यूनिट लगाया जा चुका है।  प्रमुख सचिव ने बताया कि इंदौर-भोपाल और चंबल एक्सप्रेस-वे सड़क का कार्य किया गया है। प्रदेश में किसानों को आर्थिक रूप से सुरक्षा देने के लिये भावान्तर भुगतान योजना को प्रदेश में सबसे पहले लागू किया गया है। कृषि उपकरणों को किसानों तक पहुंचाने के लिये पीपी मोड पर हायर सेंटर शुरू किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के शहरों को झुग्गी मुक्त बनाने के लिये ठोस योजना बनाकर काम शुरू कर दिया गया है। प्रदेश की सात स्मार्ट सिटी में आने वाले वर्षों में करीब 21 हजार करोड़ का निवेश किया जायेगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत किया जा रहा है। स्किल डवलपमेंट के लिये युवा सशक्तिकरण मिशन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तैयार की गई कार्ययोजना की भी जानकारी दी।  सत्र में लंदन के डिप्टी मेयर श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि समग्र विकास के लिये उन लोगों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा जो अभी भी विकास की पहुंच से दूर हैं। प्रदेश में सही मायनों में विकास के लिये युवाओं और महिलाओं के हितों का ध्यान रखना होगा। सत्र में विदेश में बसे प्रदेशवासी सर्वश्री सी.पी. गुरनानी, सत्येन्द्र सिंह रेखी, जी.एस. सरीन ने भी विचार रखे। सत्र का संचालन प्रमुख सचिव पर्यटन श्री हरिरंजन राव ने किया। उन्होंने कहा कि फ्रेन्ड्स ऑफ एमपी कॉन्क्लेव में आये प्रत्येक सुझाव पर गंभीरतापूर्ण विचार कर विकास को गति को देने के लिये कार्यवाही की जायेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 January 2018

एकात्म यात्रा

केरल के श्रंगेरी मठ में "एकात्म यात्रा" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूरे विश्व में आदि शंकराचार्य के अद्वैत दर्शन का प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रदेश के ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य सांस्कृतिक एकता न्यास की स्थापना की जायेगी। न्याय के जरिये अद्वैत दर्शन पर शोध और अध्ययन का काम होगा। वे आज केरल में श्रंगेरी मठ में 'एकात्म यात्रा' की श्रंखला में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शंकर संदेश वाहिनी को ध्वज दिखाकर रवाना किया। यह वाहिनी कालिडी, श्रंगेरी, काँची, द्वारका, जोशीमठ, हरिद्वार, वाराणसी से होते हुए 22 जनवरी को ओंकारेश्वर पहुँचेगी। श्री चौहान ने कहा कि अद्वैत दर्शन में विश्व की सभी समस्याओं का समाधान करने की क्षमता है। यह युग की धारा बदल देने वाला दर्शन है। आतंकवाद  और वैमनस्यता जैसी बुराइयों को समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा कि अद्वैत दर्शन का ज्ञान होने पर ही पता चलता है कि इस जगत के सभी जीवों, अवयवों में एक ही चेतना का वास है। इसलिये सभी एक ही चेतना से आपस में जुडे हैं। इसी दर्शन के कारण भारत में प्रकृति की आराधना होती है। नदियों को पूजा जाता है। उन्हें परम चेतना से अलग नहीं मानते। उन्होंने कहा कि अद्वैत दर्शन आम लोगों के बीच जाना चाहिये। केवल मंदिरों, मठों और विद्वानों तक सीमित नहीं रहना चाहिये। इसका विस्तार ही कल्याणकारी है। आदि शंकराचार्य ने भारत की सांस्कृतिक एकता को स्थापित किया और मानवता को शांति और धर्म की राह दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदि शंकराचार्य की जन्म-भूमि केरल है लेकिन उनकी ज्ञान-भूमि मध्यप्रदेश है। इसलिये चार एकात्म यात्राएँ ओंकारेश्वर, रीवा, अमरकंटक और उज्जैन से निकाली गई हैं। जिन स्थानों से ये एकात्म यात्राएँ गुजरेंगी उस स्थान से धातु कलश में वहाँ की मिट्टी इकट्ठी की जा रही है। आदिगुरू की प्रतिमा की स्थापना के समय नींव में इसका उपयोग किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को जीव, जगत और जगदीश की एकात्मकता को आत्मसात करने और एकात्मकता के माध्यम से बेहतर समाज, राष्ट्र और विश्व निर्माण करने में योगदान देने का संकल्प दिलाया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 December 2017

मिठाई कलाकंद बनी ब्रांड

     इंदौर के पास पहाड़ियों से घिरे कालाकुंड गांव की महिलाओं ने मजबूरी में शुरु किये गये रोजगार को अपनी मेहनत से शहरों तक पहुंचाकर ब्रांड बना दिया। आज इंदौर के पास का यह गांव अपनी खूबसूरती से ज्यादा वहाँ के कलाकंद की वजह से प्रसिद्ध हो चुका है। यहां कलाकंद बनाने से लेकर बेचने तक की सारी कमान महिलाओं के हाथ में है। कम आबादी वाले इस गांव में पहुंचने के लिये एक ही साधन है मीटर गेज ट्रेन। ट्रेन से कालाकुंड पहुंचते ही यहां छोटे से स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही प्लेटफॉर्म पर दो-तीन हाथ ठेलों में लोग पलास के पत्तों के ऊपर सफेद रंग की खाने की चीज बेचते दिख जाते हैं। यही हैं यहां के गिने-चुने रोजगार में से एक कालाकुंड का प्रसिद्ध कलाकंद।  कालाकुंड में आजीविका के नाम पर अगर कुछ है तो लकड़ी काटकर बेचना और कुछ दुधारु पशु। दूध बाहर भेजने के लिये ट्रेन पर ही निर्भर रहना पड़ता था। परेशानी देख गांव के पशुपालक परिवारों ने दूध का कलाकंद बनाकर स्टेशन पर बेचना शुरु किया। चुनिंदा ट्रेन गुजरने की वजह से ये रोजगार भी सिर्फ पेट भरने तक ही सीमित रहा।  मगर पिछले दो साल में जो हुआ वो चौंकाने वाला था। गले तक घूँघट करके झाड़ू-बुहारी और घर का चूल्हा चौका करने वाली गांव की कुछ महिलाओं ने अपने पुरूषों के पुश्तैनी व्यवसाय की कमान को अपने हाथों में ले लिया। दस महिलाओं का समूह बनाया और इसे संगठित व्यवसाय की शक्ल दे दी। गांव की महिलाओं ने कालाकुंड के कलाकंद को एक ब्रांड बनाया। अच्छी पैकेजिंग शुरू की, पलास के पत्तों की जगह अब सुंदर बॉक्स ने ले ली। महिला समूह ने अब ये बॉक्स बंद कलाकंद इंदौर-खंडवा रोड के कुछ खास ढाबों और होटलों पर बिक्री के लिये रखा। परिणाम यह हुआ कि महिला समूह जितना भी कलाकंद बनाता है, वह सब हाथों हाथ बिक जाता है। महिलाओं को ये राह दिखाई इलाके में जल संग्रहण का काम कर रही एक संस्था नागरथ चेरीटेबल ट्रस्ट ने। ट्रस्ट के प्रोजेक्ट प्रभारी सुरेश एमजी ने जब कलाकंद का स्वाद चखा तो महिलाओं को सलाह दी कि वे अपने इस हुनर को बड़े व्यवसाय में तब्दील करें। ट्रस्ट की मदद से जब महिलाओं का व्यवसाय चलने लगा और डिमांड बढने लगी तो इंदौर जिला प्रशासन ने महिलाओं की मदद के लिये इस व्यवसाय को आगे बढाने की रुपरेखा तैयार की। समूह को तत्काल डेढ़ लाख रुपये का लोन दिया गया। लोन की रकम हाथ आते ही मानों समूह की उडान को पंख लग गये। कलाकंद बनाने के लिये बड़े बर्तन, रसोई गैस आ गई। पैकेजिंग मटेरियल में सुधार होने लगा। विज्ञापन और प्रचार के लिये बड़े-बड़े होर्डिंग लग गये। अब महिलाएं आसपास के इलाके से भी अच्छी गुणवत्ता का दूध खरीदने लगी। जिला प्रशासन ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिये गाय एवं भैंस दी। इससे वो खुद दूध का उत्पादन करने लगी। अब पहाडों के बीच छोटे से स्टेशन पर बिकने वाला कलाकंद हाईवे पर आ चुका है। महिलाओं की बढ़ती रुचि को देखते हुऐ जिला प्रशासन ने हाईवे पर दो साल में एक के बाद एक तीन स्टोर खोल दिये। जहां बस रुकवाकर यात्री कलाकंद खरीदते हैं। हाल ही में इंदौर के दो प्रसिद्ध पुराने 'खजराना गणेश'' और 'रणजीत हनुमान'' मंदिर पर कलाकंद स्टोर्स खोले जा चुके हैं। समूह की अध्यक्षा प्रवीणा दुबे और सचिव लीलाबाई ने बताया, हमें तो एक समय यकीन करना ही मुश्किल हो रहा था कि गांव का कलाकंद चौरल के मुख्य मार्ग की दुकान पर बिक रहा है। मगर आज जब इंदौर जाकर हमारे स्टोर पर लोगों को कलाकंद खरीदते हुए देखते हैं, तो खुशी की कोई सीमा नहीं रहती।समूह के स्वादिष्ट मिठाई की माँग देखते हुऐ अभी और उत्पादन बढ़ाने की तैयारी चल रही है। एक क्विंटल मिठाई हर दिन बनकर यहां से अलग-अलग स्टोर्स पर बेची जा रही है। डिमांड लगातार बनी हुई है। आज इलाके की पहचान दूर-दूर तक होने लगी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 December 2017

हनीप्रीत

  सच्चा डेर प्रमुख राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में भड़की हिंसा में आरोपी उनकी करीबी हनीप्रीत समेत करीब तीन दर्जन नामजद लोगों की तलाश में हरियाणा पुलिस ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। विशेष तौर पर उन राज्यों के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है, जहां राम रहीम के आश्रम हैं। मध्यप्रदेश में बुदनी के निकट राम रहीम का आश्रम है। मप्र पुलिस की विशेष शाखा के आईजी कानून व्यवस्था मकरंद देउस्कर ने कहा कि एडवाइजरी के सभी बिंदुओं पर मप्र पुलिस काम कर रही है। गौरतलब है कि राम रहीम के जेल जाने के तत्काल बाद से हनीप्रीत लापता है, जिसकी तलाश में हरियाणा पुलिस देश के विभिन्न् अंचलों समेत पड़ोसी देशों में भी संपर्क कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 September 2017

स्वच्छता ही सेवा

"स्वच्छता ही सेवा'' अभियान समारोह में मुख्यमंत्री  चौहान   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  इंदौर में 'स्वच्छता ही सेवा'' अभियान के उपलक्ष्य में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2016 में इंदौर प्रथम स्थान पर आया है। इसके लिये इंदौर की जनता बधाई की पात्र है। मध्यप्रदेश शासन के लिये भी यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छता में नंबर वन आना आसान नहीं है। इसलिये नम्बर वन बने रहने के सतत प्रयास किये जायें। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम आये हैं। वर्ष 2019 तक मध्यप्रदेश के सभी ग्रामों और शहरों को खुले में शौच से मुक्त करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक आंदोलन है। जनता की सोच में बदलाव लाकर जनता के सहयोग से ही यह आंदोलन सफल हो सकता है।  श्री चौहान ने इंदौर शहर में स्वच्छता अभियान की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2016 में देश के 100 चयनित शहरों में से 22 शहर मध्यप्रदेश के हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बन जाने से ही काम नहीं चलेगा, उसका उपयोग करना भी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्लास्टिक की समस्या पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि प्लास्टिक से सर्वाधिक कचरा फैलता है और प्लास्टिक जल्दी नष्ट भी नहीं होता है। इसलिए प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर मध्यप्रदेश के विकास का इंजन है। उद्योग, व्यापार और साफ-सफाई सहित हर क्षेत्र में इंदौर नंबर वन रहा है। इंदौर में नरसीमुंजी, टीसीएस और इंफोसिस जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं आ गई हैं और अपना व्यापार-व्यवसाय फैला रही हैं। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी बिन्दुओं पर खरा उतरा है। नवंबर 2016 से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से इंदौर में साफ-सफाई विशेष रूप से परिलक्षित हुई है। इस अभियान में विद्यार्थियों, शिक्षकों, व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवी संगठनों आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इंदौर में गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग कलेक्शन किया जा रहा है। गीले कचरे से जैविक खाद बनाई जा रही है। औसतन रोज 50 टन कचरा इकट्ठा हो रहा है। गीले कचरे से आने वाले समय में जैविक खाद के अलावा मिथेन गैस भी इकट्ठा की जाएगी, जिससे नगरीय सेवा की बसें चलेंगी और बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसके अलावा परमाणु तकनीकी से स्लज कचरे से खाद बनाई जाएगी। पिछले डेढ़ वर्ष में विशेष साफ-सफाई अभियान से वायु प्रदूषण 50 प्रतिशत तक घट गया है। खान और सरस्वती नदी की सफाई का अभियान जारी है। खान नदी में गिरने वाले गंदे नालों की टेपिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिये समाजसेवियों, व्यापारी संगठनों और सरपंचों को सम्मानित किया गया। समारोह में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता पाटीदार, विधायकगण सर्वश्री महेन्द्र हार्डिया, राजेश सोनकर, सुदर्शन गुप्ता, सुश्री उषा ठाकुर तथा अपर मुख्य सचिव श्री राधेश्याम जुलानिया, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और सरपंच सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 September 2017

आतंकवाद, भ्रष्टाचार

केवल सफल नहीं सार्थक जीवन जरूरी, शिवराज ने प्रेरणादायी संस्मरण सुनाये  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से आतंकवाद, भ्रष्टाचार, गरीबी, गंदगी, सम्प्रदायवाद और जातिवाद मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे भारत के निर्माण में ही जीवन की सार्थकता है। केवल सफल नहीं सार्थक जीवन जरूरी है। वे आज आकाशवाणी और दूरदर्शन पर “दिल से” कार्यक्रम में युवाओं से संवाद कर रहे थे। कार्यक्रम की श्रंखला की दूसरी कड़ी है। इसका शुभारंभ किसानों के साथ संवाद से हुआ था। श्री चौहान ने कहा कि युवाओं का भविष्य खराब नहीं होने देंगे क्योंकि वे प्रदेश और देश का भविष्य हैं। युवाओं को दी सीख मुख्यमंत्री ने युवाओं को कई अनमोल सीख दी। हमेशा माता-पिता का सम्मान करें। आदर करें। माता-पिता जीवन देते हैं तो गुरू जीवन बनाता है इसीलिये गुरू का सम्मान करें। भारतीय संस्कृति अद्भुत है। पूर्वजों के प्रति आदर व्यक्त करने की परम्परा है। सरकार हमेशा सहयोगी भूमिका में होती है आगे बढ़ने के लिये स्वयं कदम बढ़ायें। सरकार हमेशा साथ रहेगी। सबमें प्रतिभा है। कोई छोटा-बड़ा नहीं है। सवाल केवल प्रतिभा के प्रगटीकरण का है। जो जैसा सोचता है और करता है वह वैसा ही बन जाता है। हमारी सोच ही हमारे व्यक्तित्व को बनाती है। ब्लू व्हेल गेम के काल्पनिक संसार से बचो श्री चौहान ने ब्लू व्हेल जैसे गेम से बचने का आग्रह करते हुए कहा कि इस काल्पनिक संसार से दूर रहो। यह जिन्दगी खराब कर देते हैं। अपनी शक्ति और अपनी क्षमता पहचानो। कभी निराश मत हो। ऊर्जा से भरे रहो। जिन्दगी में उतार-चढ़ाव से घबराओ मत। सरकार से भी अपनी समस्याएँ साझा कर सकते हैं। बड़ा बनने की पाँच बातें श्री चौहान ने कहा कि बड़ा बनने के लिये सबसे जरूरी है खुद पर भरोसा रखना। आत्म-विश्वास से भरे रहना। स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए श्री चौहान ने कहा युवाओं की क्षमता और प्रतिभा में कोई कमी नहीं है। जो चाहोगे कर गुजरोगे। दूसरी जरूरी बात है कि लक्ष्य तय करो। तीसरा लक्ष्य तय करने के बाद उसे प्राप्त करने के लिये दृढ़ संकल्प करो। चौथी बात लक्ष्य प्राप्त करने का रोडमैप बनाओ और पाँचवीं बात रोडमैप पर चलने के लिये कठिन परिश्रम करो। केवल सफल जीवन नहीं, सार्थक जीवन जरूरी है। श्री चौहान ने महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन के प्रेरक संस्मरण सुनाये। 'थ्री इडियट' फिल्म का उदाहरण श्री चौहान ने कहा कि अच्छी शिक्षा जिन्दगी बना देती है। इसलिये मन लगाकर पढ़ों। रटने का काम मत करो। उन्होंने “थ्री इडियट” फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि विषय को रटना नहीं, समझना है। अपनी प्रतिभा का स्वाभाविक विकास होने देना चाहिये। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि बच्चों से स्नेह से पेश आयें। केवल रटवाने से काम नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पढाई को आसान बनाने के लिये कई पहल की गई है जैसे पहली से बारहवीं तक की किताबें, आठवीं कक्षा तक गणवेश, स्कूल जाने के लिये साइकिल, स्कालरशिप, बारहवीं में 85 प्रतिशत अंक लाने पर लेपटाप, कॉलेज में एडमिशन लेने पर स्मार्ट फोन। स्मार्ट फोन का उपयोग ज्ञान के लिये करें। गाँवों में जो बेटिया 60 प्रतिशत अंक लाती है वो गाँव की बेटी कहलाती है। कालेज की पढ़ाई के लिये अलग से 5 हजार रूपये सालाना मिलते हैं। श्री चौहान ने कहा हर ब्लाक में उत्कृष्ट विद्यालय खोले गये हैं। कन्या शिक्षा परिसर बन रहे हैं। ज्ञानोदय विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय संचालित हैं। मजदूरों के बच्चों के लिये श्रमोदय विद्यालय अगले साल शुरू हो जायेंगे। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना की चर्चा करते हुए श्री चौहान ने कहा कि बारहवीं बोर्ड में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने और राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश लेने पर सरकार फीस भरेगी। उन्होंने कई ऐसे विदयार्थियों का उल्लेख लिया जिनकी फीस सरकार भरेगी। इनमें अनूपपुर जिले के केल्होरी के श्री सुयश नामदेव-आई.आई.टी. खड़गपुर, श्री पवन मंडलोई -श्री अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, इंदौर, भोपाल की कुमारी शुभांगी बागरे -स्कूल ऑफ प्लानिंग एण्ड आर्किटेक्चर, भोपाल, इंदौर की कुमारी अनुज्ञा मुकाती -एनएलआईयू, भोपाल, रीवा के गोरगांव की कुमारी जस्मिन पटेल -एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर में चयन हुआ है। बैतूल जिले के गाँव ओहर की कुमारी किरन आप्टे इंडियन इंस्टीट्यूट इनफार्मेशन टेक्नालॉजी भोपाल में है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं का परिश्रम व्यर्थ नहीं जायेगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे लगन और मेहनत से पढ़कर इन योजनाओं का लाभ उठायें। श्री चौहान ने ऐसे बच्चों का भी उल्लेख किया जो गरीबी और अभावों में रहने के बावजूद परीक्षा में अव्वल रहे। उन्होंने बैगा जनजाति की सुश्री गीता टेकाम एकलव्य विद्यालय मंडला, दसवीं में 93.4 प्रतिशत नंबर लाने वाली माधुरी वारासिया, 92.34 प्रतिशत अंक लाने वाली कु. कुसुम कांजले हरदा, 91.01 प्रतिशत अंक लाने वाली छिंदवाड़ा की कु. प्रियाशु बारंगे का उल्लेख किया। खंडवा जिले के 94.83 प्रतिशत अंक लाने वाले श्री अभिषेक पटेल और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार में रहते हुए इन बच्चों ने चमत्कार कर दिया और अन्य युवाओं के लिये प्रेरणा बन गये। श्री चौहान ने सीहोर की प्रीति मैथिल का भी जिक्र किया जिन्होंने टयूशन पढ़ाकर खुद पढ़ाई की और यू.पी.एस.सी. में 92वाँ स्थान कर रीवा जिले की कलेक्टर की जिम्मेदारी सम्हाल रही हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि थोड़ी सी लगन और परिश्रम से आसमान छू सकते हैं। मुख्यमंत्री ने खेल अकादमियों से निकली खेल प्रतिभाओं की भी चर्चा की जिन्होंने गरीब परिवारों से आने के बावजूद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के स्किल डेवलपमेंट मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ बेरोजगारों की संख्या है और दूसरी तरफ हुनरमंद लोग नहीं मिलते। यदि युवाओं को हुनर दे दें तो और रोजगार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने मध्यप्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन और आईटीआई को उन्नत बनाने के प्रयासों की चर्चा करते हुए बताया कि संभागीय मुख्यालयों पर उत्कृष्ट आईटीआई स्थापित किये जा रहे हैं। हर साल साढ़े सात लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार प्राप्त करने योग्य बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सिंगापुर के सहयोग से ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में बन रहा है जिसमें हजारों युवा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहाकि नौकरी देने वाले बनें। इसके लिये मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ उठायें। लघु और कुटीर उद्योगों का विस्तार करने में युवाओं की मुख्य भूमिका है। लोन की गारंटी सरकार लेगी। उन्होंने ऐसे कई युवा उदयमियों का उल्लेख किया जो आज सफल उद्यमी हैं और कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं। इनमें सिवनी के श्री रजत ताम्रकार, सीहोर के श्री अनुराग सोडानी, जबलपुर की श्रीमती मधुराज, ग्वालियर के श्री राजीव भिलवारे, जबलपुर के श्री दुर्गेश धुर्वे और नीमच के श्री शैलेन्द्र धाकड़ प्रमुख हैं। समाज के लिये भी काम करें श्री चौहान ने युवाओं से कहा कि उनका जीवन देश और समाज के लिए भी है। उन्होंने आव्हान किया कि हर युवा कोई न कोई काम समाज के लिये जरूर करे। उन्होंने भोपाल की 11 वर्षीय मुस्कान का उल्लेख किया जो झुग्गी बस्ती में लायब्रेरी चला रही है। गरीब बच्चों के लिये खिलौने इकट्ठे कर सकते हैं। पेड़ लगाने, पर्यावरण बचाने के काम में योगदान दे सकते हैं। नर्मदा बचाने, नदियाँ बचाने का काम कर सकते हैं। नर्मदा सेवक बन सकते हैं। उन्होंने सदगुरू जग्गी वासुदेव द्वारा शुरू किये गये नदियों को बचाने के अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से जुड़ सकते हैं। समाज को नशा मुक्त बनाने का अभियान चला सकते हैं। मुख्यमंत्री ने 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म-दिन की चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता को समर्पित कर हम उनका जन्म-दिन मना सकते हैं। नये भारत के लिये नया मध्यप्रदेश बनाना सबका काम है। सब मिलकर मध्यप्रदेश बनायें। कार्यक्रम, नीतियाँ बनाने में सहयोग करें। श्री चौहान ने युवाओं से एमपी माय गव एमपी एप पर सुझाव माँगे। अच्छे सुझाव देने वाले युवाओं का भी उल्लेख किया। इनमें राजगढ़ (ब्यावरा) के श्री अनिल सिरिया ने सुझाव दिया कि बी-1 खसरा की नकल एमपी ऑनलाईन से निकालना चाहिए। भोपाल के मिलिन नामदेव ने सुझाव दिया कि दूरदराज के स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्यापन होना चाहिये। विदिशा के ग्राम कुल्हार के श्री अजीत ओझा ने सुझाव दिया कि कुल्हार में पर्यावरण और जल सुधार में अच्छा कार्य हुआ है इसे ईको टूरिज्म की दृष्टि से प्रचारित करना चाहिये। उदयपुरा (रायसेन) के श्री आशीष बिलथिरिया ने सुझाव दिया कि सम्पत्ति की ऑनलाईन रजिस्ट्री को देखते हुए सॉफ्टवेयर में ऐसी व्यवस्था करें कि नामांतरण, सीमांकन करना है या नहीं इसकी पुष्टि समय पर हितग्राही से हो जाये। इससे समय और धन बचेगा। विदिशा के श्री योगेश राठौर ने बरसाती नदियों और मुख्य नदियों को एक किलोमीटर तक 40 फीट गहरा करने सुझाव दिया। गायक पलक मुछाल की मानवीय पहल का उल्लेख करते हुए श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने ‘‘पलक मुछाल हार्ट फाउण्डेशन’’ के माध्यम से पिछले 16 वर्षों में लगभग 1000 गरीब बच्चों को हृदय के इलाज के लिए तीन करोड़ से अधिक की राशि दान में दी है। इस उदाहरण से प्रेरणा लेना चाहिये। उन्होंने युवाओं को समाज के लिए जीने का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री आई टी कौशल केन्द्र मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर आईटीआई, पॉलिटेक्निक और उत्कृष्ट स्कूल में मुख्यमंत्री आई टी कौशल केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इन केन्द्रों से बच्चे कौशल भी प्राप्त कर सकेंगे और इन केन्द्रों का उपयोग ऑनलाईन परीक्षा के लिए भी किया जा सकेगा। उत्कृष्ट विज्ञान संस्थानों के भ्रमण की योजना मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और विज्ञान में रूचि जाग्रत करने के लिये उत्कृष्ट विज्ञान संस्थानों जैसे इसरो, भाभा एटामिक सेंटर, हिन्दुस्तान एयरोनाटिक, विभिन्न एम्स, आईआईटी का शैक्षणिक भ्रमण करने की योजना प्रारंभ की जायेगी। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के लिये पदक जीतने वाले दिव्यांग खिलाडियों को सीधे शासकीय नौकरी में नियुक्ति दी जायेगी। उन्होंने युवाओं से प्रदेश की योजनाओं में सुधार करने, नई योजनाएँ बनाने, प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार के लिये सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि ट्वीटर, फेसबुक, शिवराज सिंह चौहान एप्प, एम.पी.माय गव.इन पर सुझाव दिये जा सकते हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 September 2017

कुसुम महदेले

मप्र की पीएचई मंत्री कुसुम महदेले ने रेलवे की बदइंतजामी की पोल खोल कर रख दी है। 28 अगस्त को रेवांचल एक्सप्रेस से सफर करने के बाद कुसुम महदेले ने रेल मंत्री को ट्वीट कर ट्रेन की खराब हालत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रेवांचल एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी में कंबल बदबूदार बांटा जा रहा है। टॉयलेट पेपर नहीं है। तकिए किसी काम के नहीं हैं। क्या रेलवे विभाग मुसाफिरों की चिंता नहीं करता? सिर्फ रेवांचल ही नहीं, भोपाल से खजुराहो चलने वाली महामना एक्सप्रेस में बैठने की खराब व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने रेल मंत्री और रेल मंत्रालय से शिकायत की। महदेले के इस ट्वीट पर रेल मंत्रालय की तरफ से उनके पीएनआर की जानकारी भी मांगी गई। सड़कें चलने लायक नहीं महदेले ने रेल की खराब व्यवस्थाओं को लेकर ही नहीं, बल्कि सतना के आसपास की खराब सड़कों को लेकर नितिन गडकरी को भी ट्वीट किया। दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया था कि केंद्र सरकार वर्ल्ड क्लास स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पर कुसुम महदेले ने जवाब देते हुए कहा कि सतना के आसपास के हाइवे की हालत बहुत खराब है। सड़कें चलने लायक नहीं हैं। उन्होंने हाइवे के नाम भी गिना दिए। महदेले ने कहा कि सतना से पन्ना, पन्ना से छतरपुर, रीवा से सतना हाइवे और खजुराहो से लवकुशनगर की सड़क की हालत बहुत खराब है। महामना एक्सप्रेस के नाम पर भी सवाल? महदेले ने भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर भी आपत्ति जता दी। उन्होंने कहा कि महामना एक्सप्रेस का नाम खजुराहो या चंदेल एक्सप्रेस होना चाहिए। बुंदेलखंड के साथ हमेशा भेदभाव होता है। गडकरी से बोलीं- सड़कें चलने लायक नहीं, जल्दी ठीक कराएं महदेले ने सतना के आसपास की खराब सड़कों को लेकर नितिन गडकरी को भी ट्वीट किया। महदेले ने लिखा कि सतना के आसपास के हाइवे की हालत बहुत खराब है। सड़कें चलने लायक नहीं हैं। कुसुम मेहदेले ने कहा ये मेरा निजी मामला है निजी मामलों में दखल न दें ,मैंने ट्वीट किए तो आपको क्या आपत्ति है? ये मेरा निजी मामला है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 September 2017

दिल्ली में MP का नया भवन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में प्रदेश के नये भवन का निर्माण कार्य निश्चित समय में हो जाये। इस बात का निर्माण एजेंसी चयन में विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने डिजाईनिंग और कार्य की उत्कृष्ट गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने निर्देश दिये। श्री चौहान आज मंत्रालय में केन्द्र सरकार द्वारा राजधानी दिल्ली में आवंटित भूखण्ड पर भवन निर्माण की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को बैठक में बताया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को 1.5 एकड़ भूखण्ड का आवंटन किया गया है। शीघ्र ही भूमि का आधिपत्य राज्य को मिल जायेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री प्रभांशु कमल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिवद्वय श्री अशोक बर्णवाल और श्री एस.के. मिश्रा, सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री मनीष रस्तोगी, मध्यप्रदेश भवन के आवासीय आयुक्त श्री आशीष श्रीवास्तव भी मौजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 August 2017

एमपी रियल एस्टेट रेगयूलेटरी एक्ट (रेरा)

एमपी रियल एस्टेट रेगयूलेटरी एक्ट (रेरा) के अध्यक्ष  एन्टोनी डिसा ने कहा है कि एक मई, 2017 के बाद नई परियोजनाओं को और नये होम लोन आवेदनों में रेरा पंजीयन की माँग बैंक द्वारा आवश्यक की जाये। श्री डिसा ने बताया कि रेरा अधिनियम की धारा-3 के प्रभावशील होने की तिथि एक मई, 2017 के पूर्व स्वीकृत ऋणों में सिर्फ यह सुनिश्चित करें कि रेरा पंजीयन क्रमांक के लिए प्रमोटर द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया है या नहीं। यह स्पष्टीकरण रेरा ने बैंकों को इसलिए जारी किया है ताकि प्रचलित रियल एस्टेट परियोजनाओं की निर्माण प्रगति में अनावश्यक रूप से वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण बाधा न आये। उल्लेखनीय है कि रेरा द्वारा लीड बैंक समन्वयक श्री अजय व्यास को पत्र लिखकर इस संबंध में अवगत कराया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 August 2017

गणेश प्रतिमा प्रशिक्षण

    पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा 20 से 23 अगस्त तक मध्यप्रदेश के 5 संभागीय मुख्यालयों पर आम लोगों और छात्र-छात्राओं को मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर और रीवा के 2 सार्वजनिक स्थलों एवं 4 विद्यालयों में ग्रीन गणेश-2017 के तहत प्रशिक्षित मूर्तिकार प्रशिक्षण देंगे। विद्यार्थी और लोग मूर्ति बनाने के बाद अपनी-अपनी मूर्ति अपने घर भी ले जा सकेंगे। एप्को टीम विद्यार्थियों को जहाँ प्रात: 9 बजे से प्रशिक्षण देगी, वहीं सार्वजनिक स्थलों पर आम लोगों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम अपरान्ह 3 से 6 बजे तक होगा। इंदौर प्रशिक्षण-20 एवं 21 अगस्त इंदौर में 20 अगस्त को प्रात: 11 से 2 बजे तक पलासिया चौराहा, अपरान्ह 3 से 6 बजे तक अन्नपूर्णा परिसर महू नाका, 21 अगस्त को प्रात: 9 से 10 बजे तक अहिल्या आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाणगंगा, प्रात: 10.30 से 11.30 बजे तक शासकीय अत्रीदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महू नाका, 12 से 1 बजे तक शासकीय मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोती तबेला और दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक रेलवे स्टेशन के पास शासकीय बाल विनय मंदिर में मूर्ति प्रशिक्षण होगा। उज्जैन प्रशिक्षण-22 एवं 23 अगस्त उज्जैन में 22 अगस्त को प्रात: 9 से 10 बजे तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराफा, 10.30 से 11.30 बजे मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांवेर रोड और अपरान्ह 3 से 6 बजे तक लोकमान्य तिलक स्मृति मंदिर क्षीरसागर में मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण होगा। दूसरे दिन 23 अगस्त को प्रात: 9 से 10 बजे तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फ्रीगंज, 10.30 से 11.30 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान और आम लोगों के लिये अपरान्ह 3 से 6 बजे तक पीपली नाका चौराहा में गणेश की मूर्ति बनाना सिखाया जायेगा। भोपाल प्रशिक्षण-21 से 23 अगस्त भोपाल में 21 अगस्त को प्रात: 10 से 11 बजे तक शासकीय राजा भोज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 1100 क्वाटर्स, अपरान्ह 3 से 6 बजे तक बिट्टन मार्केट में मूर्ति प्रशिक्षण होगा। 22 अगस्त को प्रात: 9 से 10 बजे तक शासकीय माध्यमिक शाला बोर्ड कॉलोनी और अपरान्ह 3 से 6 बजे तक कोलार रोड के मंदाकिनी मैदान में आम लोगों के लिये प्रतिमा प्रशिक्षण होगा। 23 अगस्त को प्रात: 9 से 10 बजे तक शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी, 10 से 1 बजे तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरागढ़ और अपरान्ह 3 से 6 बजे तक गणेश मंदिर पिपलानी में मूर्ति प्रशिक्षण होगा। जबलपुर प्रशिक्षण-22-23 अगस्त जबलपुर में 22 अगस्त को प्रात: 9 से 11 बजे तक शासकीय तमराई स्कूल मिलौनीगंज और दोपहर 3 से 6 बजे तक शहीद स्मारक गोल बाजार में गणेश प्रतिमा प्रशिक्षण होगा। 23 अगस्त को प्रात: 9 से 11 बजे तक पंडित लज्जाशंकर झा मॉडल हाई स्कूल और दोपहर 3 से 6 बजे तक कल्चरल स्ट्रीट भंवरताल में प्रशिक्षण होगा। रीवा प्रशिक्षण-22-23 अगस्त रीवा में प्रात: 9 से 10 बजे तक केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में प्रात: 10.30 से 11.30 बजे तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक-2, दोपहर 3 से 6 बजे तक महिला समिति कला मंदिर अस्पताल चौराहा में प्रशिक्षण होगा। इसी तरह 23 अगस्त को सुबह 9 से 10 बजे तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किला रोड, 10.30 से 11.30 बजे तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक-3 और दोपहर 3 से 6 बजे तक व्यंकट भवन पुरातत्व संग्रहालय कोठी कम्पाउण्ड में मिट्टी से गणेश बनाना सिखाया जायेगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 August 2017

नगरीय निकायों में मतदान

    मध्यप्रदेश शासन ने 11 अगस्त को नगरीय निकायों में होने वाले मतदान के दिन संबंधित नगरीय निकायों में सामान्य अवकाश घोषित किया है। इन नगरीय निकायों में निगो‍शिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के तहत भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिन नगरीय निकायों में 11 अगस्त को मतदान होगा, उनमें खंडवा जिले की नगर परिषद् छनेरा, रतलाम जिले की नगर परिषद् सैलाना, बैतूल जिले की नगरपालिका परिषद् सारनी, नगर परिषद आठनेर और चिचोली, झाबुआ जिले की नगरपालिका परिषद झाबुआ, नगर परिषद् रानापुर, थांदला और पेटलावद, अलीराजपुर जिले का नगर परिषद् भांभरा और जोबट, नगर पालिका परिषद् अलीराजपुर, खरगोन जिले की नगर परिषद् भींकनगाँव, महेश्वर और मण्डलेश्वर, बुरहानपुर जिले की नगर पालिका परिषद् नेपानगर, छिन्दवाड़ा जिले की नगरपालिका परिषद् जुन्नारदेव, दमुआ, पाण्ढ़ुर्ना, सौंसर, नगर परिषद् मोहगाँव और हर्रई शामिल हैं। सिवनी जिले की नगर परिषद् लखनादौन, मण्डला जिले की नगर परिषद निवास, बम्हनीबंजर, बिछिया, नगर पालिका परिषद् नैनपुर और नगर पालिका परिषद् मंडला शामिल हैं। डिण्डोरी जिले की नगर परिषद् डिण्डोरी, शहपुरा, बालाघाट जिले की नगर परिषद् बैहर, शहडोल जिले की नगर परिषद जयसिंह नगर, बुढ़ार और नगर पालिका परिषद् शहडोल, अनूपपुर जिले की नगर पालिका परिषद् कोतमा, नगर पालिका परिषद् बिजुरी और उमरिया जिले की नगर पालिका परिषद् पाली शामिल है। इस संबंध में जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किये किये गये है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 August 2017

पुलिस और एम.आई.टी. के मध्य हुआ एम.ओ.यू

मुख्यमंत्री चौहान के समक्ष पुलिस और एम.आई.टी. के मध्य हुआ एम.ओ.यू. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष मध्यप्रदेश पुलिस और विश्व के उत्कृष्टतम विश्वविद्यालयों में से एक मैसाच्यूसेट इस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलाजी के मध्य समझौता आज मुख्यमंत्री निवास में हस्ताक्षरित हुआ। प्रदेश पुलिस को और अधिक जनोन्मुखी बनाने के लिये संस्थान द्वारा शोध कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला और मैसाच्यूसेट इस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलाजी शोध संस्थान के श्री अब्दुल लतीफ ज़मील, गरीबी उन्मूलन एक्शन लैब की दक्षिण एशियाई प्रमुख सुश्री शोभनी मुखर्जी ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर पुलिस अधिकारी, संस्थान के प्राध्यापक और शोधकर्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सामुदायिक पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के निरंतर प्रयास हो रहे हैं। इस दिशा में वर्ष 2009 से जनसुनवाई शुरू की गई। प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण की प्रभावी पहल के लिए पुलिस बल में उनके लिए 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने संस्थान के साथ हुये एम.ओ.यू. पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शोध कार्य निष्पक्ष और निरपेक्ष रूप से किया जाये। अध्ययन के निष्कर्ष पुलिस व्यवस्था को अधिक बेहतर और मजबूत बनाने में सहयोगी हों। पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को और अधिक बेहतर तथा मज़बूत बनाने के लिये शोध का कार्य-क्षेत्र जनता एवं पुलिस के मध्य संवाद, पुलिस प्रतिक्रिया-प्रक्रिया और पुलिस बल में महिलाओं के एकीकरण पर केन्द्रित होगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह श्री के. के. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक बर्णवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजीव टंडन और श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह, प्रोफेसर वर्जीनिया विश्वविद्यालय श्री संदीप सूथांकर, प्रोफेसर हावर्ड विश्वविद्यालय श्री अक्षय मंगला, प्रोफेसर विज़नर वर्जीनिया सुश्री ग्रैब्रीला क्रूक्स, प्रोजेक्ट ऑफीसर जे.पी.ए.लैब दक्षिण एशिया श्री विष्णु पदमाभन, शोध सहायक श्री अंशुमान भार्गव उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 July 2017

 शिवराज और नंदकुमार सिंह का पुतला जलाया

  ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन हुआ। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर के सामने कार्यकार्ताओं ने सीएम शिवराजसिंह चौहान और नंदकुमार सिंह चौहान का पुतला जलाया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इंदौर में राजवाड़ा पर कांग्रेसियों ने सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दतिया में कांग्रेसियों ने किला चौक से पहले तांगा स्टैंड पर पुतलों में आग लगा दी। इस दौरान पुलिस ने पुतला छीनने की भी कोशिश की। जबलपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन में एक युवक बंदूक लेकर पहुंचा था, पुलिस उसे पकड़कर ले गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 July 2017

दिव्यांगजन अधिनियम

भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगजन अधिनियम प्रकाशित किया गया है। अधिनियम के तहत राज्य सरकारों से नियम बनाने की अपेक्षा की गई है। यह जानकारी दिव्यांगजन अधिनियम पर हुई कार्यशाला में दी गयी। कार्यशाला में राज्य सरकार द्वारा बनाये जाने वाले दिव्यांगजन अधिनियम के नियमों में जिन विभागों को शामिल किया गया है। उन्हें उनकी भूमिका से अवगत कराया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, गृह, पुलिस, महिला एवं बाल विकास, राजस्व एवं अन्य उत्तरदायी विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती नीलम शमी राव द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में सेवा निवृत्त अपर मुख्य सचिव श्री एम.एम. उपाध्याय एवं सेवा निवृत्त प्रमुख सचिव श्री व्ही.के. बाथम ने दिव्यांगजन अधिनियम के नियम बनाने की दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 July 2017

सलीना सिंह

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र की सफलता में निर्वाचकों की भूमिका को देखते हुए निर्वाचन नामावली का शुद्ध और पारदर्शी होना जरूरी है। इसके लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और प्रोग्रामर को विशेष ध्यान देना होगा। श्रीमती सिंह आज निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के ईआरओ नेट प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में सभी 51 जिलों के अधिकारी उपस्थित थे। श्रीमती सलीना सिंह ने कहा कि ईआरओ नेट के माध्यम से अब सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेहतर समन्वय से कार्य कर सकेंगे। इससे कार्य निष्पादन में और तत्परता आयेगी। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 July 2017

खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल रेत खनिज विपणन प्रक्रिया निर्धारण बैठक में  खनिज साधन मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नदियों से रेत के वैज्ञानिक उत्खनन तथा विपणन की प्रभावी पारदर्शी व्यवस्था के लिये हुई कार्यशाला की अनुशंसाओं को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाये। नीति को बेहतर से बेहतर बनाने के लिये 15 दिवस में प्रस्ताव तैयार किया जाये। श्री शुक्ल आज मंत्रालय में प्रदेश में रेत खनिज के उत्खनन और विपणन के संबंध में गठित समिति की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री शुक्ल ने कहा कि नर्मदा तथा अन्य नदियों से खनिज के उत्खनन के संबंध में स्थायी समाधान होना चाहिये। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के सभी निष्कर्षों को ध्यान में रखते हुए रेत खनिज की उत्खनन और विपणन की पारदर्शी व्यवस्था की नीति तैयार की जाये। खनिज मंत्री ने कहा कि नर्मदा नदी से रेत के उत्खनन के लिये सभी प्रभावी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए समग्र प्रतिवेदन शीघ्र तैयार किया जाये। श्री शुक्ल ने कहा कि कार्यशाला के निष्कर्षों के आधार पर प्रदेश में आदर्श रेत खनिज नीति बनेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश के अन्य राज्यों को भी लाभ मिलेगा। बैठक में सचिव खनिज साधन श्री मनोहर दुबे ने कार्यशाला में विभिन्न सत्र में हुई चर्चा के निष्कर्षों की जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री मलय श्रीवास्तव, उप सचिव खनिज श्री राकेश श्रीवास्तव, आई.आई.टी. खड़गपुर, (पश्चिम बंगाल) के प्रोफेसर श्री के.पाठक तथा प्रोफेसर श्री अभिजीत मुखर्जी, विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल श्री प्रदीप श्रीवास्तव, संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म श्री व्ही.के. ऑस्टिन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 July 2017

रक्षाबंधन पर्व

मुख्यमंत्री  चौहान ने रक्षा रथ को किया रवाना  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बहनों की राखियां और शुभकामना संदेश जब सरहद पर तैनात जवानों को मिलेगे, तब उनका मनोबल और आत्मबल कई गुना बढ़ जायेगा। इस भावनात्मक प्रयास के लिये नव दुनिया परिवार बधाई का पात्र है। श्री चौहान ने यह बात आज मुख्यमंत्री निवास में नवदुनिया की पहल पर भारत रक्षा पर्व के अंतर्गत रक्षा रथ की फ्लैग ऑफ सेरेमनी में कही। इस अवसर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम अपने घरों में चैन से सोते हैं क्योंकि देश की सीमाओं पर हमारे जवान मुस्तैद रहते हैं। हमारे जवान सीमाओं की रक्षा के लिये होली, दीपावली और रक्षा बंधन आदि त्यौहार भी घर पर नहीं मनाते हैं। सदैव जान हथेली पर लेकर देश भक्ति के जज्बे के साथ सरहद की सुरक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन पर्व पर जब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की हजारों बहनों की राखियां और शुभकामना संदेश लेकर नवदुनिया का रक्षा रथ उनके पास पहुंचेगा, तब जवानों को अपार हर्ष होगा, भावनात्मक प्रसन्नता की अनुभूति होगी। मुख्यमंत्री ने पारंपरिक विधि विधान से रक्षा रथ को रवाना किया। इस अवसर पर बताया गया कि नवदुनिया द्वारा भारत रक्षा पर्व के अंतर्गत रक्षा रथ के माध्यम से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भ्रमण कर बहनों से राखियां, ग्रीटिंग कार्ड और मैसेज का संकलन किया जा रहा है। संकलित सामग्री सेना के माध्यम से सीमा पर तैनात जवानों को उपलब्ध करवाई जायेगी। इस अवसर नवदुनिया के संपादक श्री सुनील शुक्ला, स्टेट ब्यूरो हेड श्री धनंजय प्रताप सिंह, श्री राजीव सोनी, हेड श्री विनित कौशिक सहित मॉडल स्कूल के एन.सी.सी.के छात्र एवं नव दुनिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 July 2017

 मध्यप्रदेश बदनामी

मुझे लगता है मध्यप्रदेश को किसी की नजर लग गई है। कुछ अच्छा घटित नहीं हो रहा है। कृषि बेहतर उत्पादन के बाद भी बेहाल, अन्नदाता आत्महत्या कर रहा है। नौकरशाही की नाफरमानियां और भ्रष्टाचार तो यहां पहले से ही खूंटा गाड़ के बैठे हुए हैैं। बदनामी के व्यापमं और गड़बडियों के सिहंस्थ की स्याही सूख नहीं पा रही है। ऐसे में नर्मदा माई समेत नदियों में रेत के डाकों ने प्रायश्चित स्वरूप मुख्यमंत्री से नर्मदा परिक्रमा करा डाली। मगर बदनामी है कि पीछा ही नहीं छोड़ रही है। प्रदेश के पराक्रमी किसानों ने प्याज की बंपर पैदावार की तो उसकी खरीदी में शिवराज सरकार के भी आंसू निकल पड़े। खुश हैं तो अफसर और व्यापारी। प्याज खरीदी में घाटालों की आशंकाओं का घटाटोप है। भ्रष्टाचार के बादल छाये हुए हैैं। मैदान में कप्तान के स्वरूप में शिवराज सिंह चौहान तो हैैं मगर मंत्रियों की गैरहाजिरी सियासी हालात को संजीदा बना रही है। ब्यूरोकेसी पर निर्भर सरकार उसी के सेबोटेज की शिकार है और अपनी बिगड़ती छवि से सदमें  में है। एक जून से शुरू हुए किसान आंदोलन के बाद एक महीना बीत चुका है, लेकिन खेती-किसानी को लेकर हर दिन कोई नई समस्या लेकर आ रही है। औसतन हर दो दिन में एक किसान कर्ज और उससे पैदा परेशानी के कारण आत्महत्या कर रहा है। कृषि मंत्री, कृषि अधिकारी इन मुसीबतों भरे दिन दिनों में गायब है। सीएम अकेले पड़ गए लगते हैं । उनकी कृषि हिमायती छवि पर बट्टा लग गया है। घबराहट में उन्होंने टॉप करने वाले विद्यार्थियों से कह दिया कि वे खेती ना करें क्योंकि वह किसानों को मरते और खेती को बर्बाद होते नहीं देख सकते। ग्यारह बरस से कृषि को लाभ का धंधा बनाने का वादा करने वाले शिवराज सिंह की खेती ना करें कि सलाह अपनी असफलता की स्वीकारोक्ति है। वे शायद जीवन में पहली बार इस कदर असहाय महसूस कर रहे हैं। जनता से संवाद कर समर्थन पाने में जितने वे कुशल हैं शायद प्रशासनिक पकड़ में उतने ही लचर, कमजोर। उनके खाटी शुभचिंतक भी थोड़ी अगर-मगर के साथ इसे स्वीकार करते हैं। भाजपा नेतृत्व इससे परेशान हैं। मगर इसका हल खुद मुख्यमंत्री को ही लगातार ईमानदार, तर्कसंगत, उच्च कोटि के कठोर निर्णय से खोजना होगा। अभी तो पूरा प्रदेश इससे जूझ रहा है। विरोधियों के लिए यह बड़ा हथियार है। राज्य की हालत यह है कि मुख्यमंत्री जब प्याज 8 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदी का एलान करते हैं तो उसी क्षण कृषि, सहकारिता और नागरिक आपूर्ति विभाग को एक साथ सक्रिय हो जाना चाहिए था। खरीदी के साथ-साथ प्याज के बारिश से सुरक्षित भंडारण के लिए। उदाहरण के लिये जब आंख में धूल कंकड़ जाता है तो पलक झपकने और हाथ बचाव के लिए किसी के आदेश की प्रतीक्षा नहीं करते। उसी तरह प्याज के लिए गोदाम, वेयरहाउस और मंडी में शेड के नीचे- ऊपर तिरपाल, पालिथिन का प्रबंध युद्धस्तर पर करना चाहिए था। यदि अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया है तो यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ सेबाटेज भी है। नौकरशाही की नाफरमानियों के बाद यह भीतरघात गंभीर है। यह सब वह अफसरशाही कर रही है जो कृषि उत्पाद का अनुमान लगाने में बुरी तरह फ्लॉप रही। इस वजह से सरकार को पता ही नहीं है कि कितनी प्याज खरीदनी है। स्थिति यह है कि गत वर्ष की तुलना में खरीदी के लिए दोगुनी राशि याने 200 करोड़ रुपए तय हुए थे। अब कहा जा रहा है कि 800 करोड़ रुपए की खरीदी होगी। यह हैरतअंगेज है। यहीं से बड़े घोटाले के साफ  संकेत मिलते हैं। कागज़ पर खरीदी और भुगतान हो जाएगा, जितनी खरीदी हुई है उससे अधिक प्याज सडऩा बता दिया जाएगा। यह सडऩा ही घोटाले के सबूतों को नष्ट करने के प्रबंध के रूप में देखा जा रहा है। मंत्री-अधिकारी कोई मैदान में नहीं है। किसी की जिम्मेदारी तय नहीं होना सरकार की प्रशासनिक कमजोरी का भयावह पक्ष माना जा रहा है। इसी तरह प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ी हुई हैं। अफसरों की रुचि नहीं है। मंत्री अस्पतालों में सुधार के लिए सक्रिय नहीं हैं। इंदौर के एमवाय अस्पताल में 24 घंटे में 17 लोगों की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो जाती है। हिला देने वाली इस घटना पर मंत्री जी का पता नहीं है। स्कूल खुल गए हैं, 60 हजार मास्टरों की कमी है। पच्चीस हजार प्रतिनियक्ति पर होने से और 35 हजार पहले से ही कम है। नई भर्ती के लिए वित्त विभाग ने धन की तंगी के कारण रोक लगा दी है, लेकिन जून में शिक्षा मंत्री गप्प हांकते हुए करीब 35 हजार  से अधिक शिक्षकों की भर्ती कराने की बात करते हैं, जबकि जून में घोषणा नहीं नियुक्ति हो जानी चाहिए थी। विभाग में अफसर लापरवाह हैं और ऐसे में मंत्री की नींद जून में शिक्षण सत्र के दौरान खुल रही है।  पढ़ाई के बाद नगरीय प्रशासन को ही देखें। बारिश के समय शहर के नाले-नालियां साफ नहीं हुए। मगर मंत्री स्तर पर न तो कठोरता से वर्षा पूर्व तैयारियां कराईं और ना अब सजगता दिख रही है। हालात चिंताजनक हैं। चल रहे हैं गप्पों के तीर... राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों में सत्ता और प्रतिपक्ष गप्पों के तीर चला रहे हैं। मुख्यमंत्री के ऐलान पर सरकार व भाजपा जनता के साथ मिलकर दो दौर में प्रदेश में 12 करोड़ से अधिक पेड़ पौधे लगाने जा रही है। करीब 7 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में पहले दौर में दो जुलाई को छह करोड़ पौधे 24 जिलों में लगाने का दावा किया गया। एक अनुमान के अनुसार नर्मदा घाटी के दो दर्जन जिलों में साढ़े तीन करोड़ की आबादी है। इनमें बच्चे,बुजुर्ग और महिलाएं भी हैं। सभी आ जाएं तो भी एक-एक, दो-दो पेड़ लगाने पड़ेंगे,  जो कि संभव नहीं है। फिर पौधे, स्थान और लगाने के लिए गड्ढा खोदना जरूरी है, लेकिन व्यवहारिक पक्ष पर किसी का ध्यान नहीं है। पूरी सरकार इवेंट के रूप में चल रही है। मसलन कृषि कर्मण अवार्ड ले लो भले ही, जमीनी हकीकत में किसान आत्महत्या कर रहा है। वैसे ही दावा होगा पेड़ लगाने का रिकॉर्ड पूरा करने का। भले ही पेड़ नजर नहीं आए। अगला वर्ष चुनावी है 2018 में पेड़ लगाने की राशि पौधारोपण के हिसाब से ग्रामीणों को अदा की जाएगी। इसके बदले में पेड़ भले ना दिखें, मगर वोटों की फसल तो काटी ही जा सकती है। गप्पों और योजनाओं के ख्याली पुलाव के बीच इस तरह के इवेंट आगे भी देखने को मिलेंगे। जवाब में आलस-प्रमाद और गुटबाजी में डूबी कांग्रेस आरोपों की झड़ी लगा सकती है। मगर अभी तो उसके हाथ से भी समय की रेत की तरह से फिसल रहा है। नेतृत्व परिवर्तन की बातें कांग्रेस कैंप में गप्पों की तरह तारीख और महीने के साथ आती हैं। मगर होता कुछ नहीं है। हालात यह है कि कांग्रेस कुछ नहीं करने के लिए बदनाम है और भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन होने के बाबजूद इवेंट आधारित कामों के लिए मशहूर हो गई है। ऐसे में पार्टियों के कार्यकर्ताओं और जनता का भगवान भला करे... सब उल्टा-पुल्टा कहां तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पांव -पांव वाले भैया थे, किसान पुत्र और नर्मदा पुत्र थे, लेकिन अब किसान भी परेशान है और मां नर्मदा समेत प्रदेश की नदियां रेत चोरों की वजह से संकट में है। नैतिकवादी पार्टी भाजपा में अनुशासन और नैतिक मूल्यों की गिरावट आ रही है। कर्ज में डूबे किसान ज्यादा उत्पादन करने के बाद भी मौत को गले लगा रहे हैैं। शांति का टापू मध्यप्रदेश अशांत हो रहा है। आजादी के लिये संघर्ष करने वाली कांग्रेस मध्यप्रदेश में शिथिल पड़ी हुई है। जनसेवक कहे जाने वाले सरकारी कर्मचारी मनमानी कर रहे हैैं। ऐसा लगता है मध्यप्रदेश को किसी की नजर लग गई है। जितनी ठीक करने कोशिश हो रही है उतनी ही उल्टा-पुल्टा हो रहा है...

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 July 2017

शहला मसूद हत्याकांड

आरटीआई एक्टविस्ट शहला मसूद हत्याकांड की दोषी जाहिदा परवेज और सबा फारूकी को हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने सशर्त जमानत दी है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जनवरी में इन दोनों सहित चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सजा के बाद दोनों को एक ही जेल में रखा गया था, जहां दोनों का बाकी कैदियों के साथ झगड़ा होता था। इसके बाद ही दोनों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया था। आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के मामले में पांच साल, पांच महीने 13 दिन तक जाँच चली थी, पेशी, गवाही के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। यह उन चंद मामलों में शामिल है, जो घटना के महज 17 दिन बाद ही सीबीआई को सौंप दिया गया था। फिर भी अफसरों के हाथ इसका एक भी ऐसा सिरा हाथ नहीं लगा था, जिससे वे हत्यारे और साजिश रचने वालों तक पहुंच जाएं। बाद में एक-एक सबूत और गवाह जोड़े गए तो इश्क, ईर्ष्या, इंतकाम, जुनून और जज्बातों से भरे रिश्तों के रहस्यों भरी कत्ल की यह कहानी कदम-कदम पर अंत तक उलझती रही। इसी कसमकश के बीच चार्जशीट के अध्ययन, पांच साल तक कोर्ट में बहस चली।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 July 2017

सुशासन शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाधान ऑन लाईन में कलेक्टरों को दिये निर्देश   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सुशासन से आमजनों को सेवाओं का लाभ समय से मिले, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। आमजनों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये परेशान नहीं होना पड़े। उन्हें लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा में सेवाओं का प्रदाय हो, यह सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहां समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत कलेक्टरों को यह निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समय पर आम जनता के काम होना चाहिए। राजस्व प्रकरण के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। खसरे की नकलें किसानों तक पहुंचाने का अभियान सभी जिलों में पारदर्शी तरीके से चलायें। समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, मसूर की खरीदी पूरी संवेदना के साथ हो। विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों के बैंक खाते में भुगतान करने की सूचना समय से मिले, इसकी व्यवस्था बनायें। शासकीय मंदिरों के पुजारियों को मानदेय का भुगतान समय से हो, यह सुनिश्चित किया जाये। आकाश और बादल को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज समाधान ऑन लाईन के दौरान हरदा जिले ग्राम बड़झिरी नेत्रहीन दंपत्ति श्री जयराम और ललिता के बेटों आकाश और बादल के लिये मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की राशि स्वीकृत की। हरदा जिले के जयराम ने शिकायत की थी कि उन्होंने सामूहिक विवाह में शादी की है परन्तु उन्हें मुख्यमंत्री विवाह सहायता और विकलांग विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि नहीं मिली है। इस पर कलेक्टर हरदा ने जानकारी दी कि इनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुये उन्हें 63 हजार रुपये की राशि दी जा चुकी है। जब जयराम ने बताया कि उनके दो बेटे बादल और आकाश हो गये हैं। तब मुख्यमंत्री ने इन दोनों बच्चों के लिये सहायता राशि स्वीकृत की। समाधान ऑनलाइन के तहत आज ग्यारह हितग्राहियों की शिकायतों का निराकरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये। कटनी जिले के ग्राम कटौह के श्री दर्शनलाल चौधरी द्वारा इन्दिरा आवास योजना की प्रथम किश्त देर से मिलने और दूसरी किश्त का भुगतान नहीं होने के प्रकरण में मुख्यमंत्री ने संबंधित जनपद पंचायत रीठी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलंबित करने तथा पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये। रतलाम जिले की ग्राम पंचायत बिरमावल के सरपंच श्री कन्हैयालाल द्वारा कराये गये कार्यों का भुगतान नहीं मिलने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जनपद पंचायत रतलाम के संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री, सहायक लेखाधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलंबित करने और जांच करने के निर्देश दिये। सागर जिले के ग्राम इटवा में वन विभाग द्वारा तालाब निर्माण, पिचिंग और कूप निर्माण का कार्य होने के बाद भी आवेदकों को भुगतान नहीं मिलने की शिकायत पर संबंधित रेंजर और वनरक्षक को निलम्बित करने के निर्देश दिये। समाधान ऑनलाइन में आज शिवपुरी जिले के ग्राम सिलपुरा के श्री विश्वनाथ पाल की पत्नी को दुर्घटना में विकलांग होने पर सहायता राशि प्राप्त नहीं होने, दमोह जिले के ग्राम सासा के श्री रामसेवक घोषी की भूमि शासकीय अभिलेख में अंकित होने संबंधी, सीहोर जिले के ग्राम नजरगंज की श्रीमती कमला भूतिया के पति की मृत्यु के बाद मीसाबंदी पेंशन नहीं मिलने, हरदा जिले के ग्राम बड़झिरी के श्री जयराम को विकलांग विवाह प्रोत्साहन की राशि नहीं मिलने, सतना जिले के ग्राम मउहट श्रीमती गुलबसिया पटेल को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत राशि नहीं मिलने, देवास जिले के ग्राम बेडगांव के श्री गबू मनसौरे की पत्नी की मृत्यु के बाद बीमा राशि नहीं मिलने, इन्दौर जिले के ग्राम भालौदा के श्री संतोष शर्मा और ग्राम बलधारा के श्री सोहन उपाध्याय के पुजारी का मानदेय नहीं मिलने की और बालाघाट जिले ग्राम कारंजा के श्री झामसिंह नाईक को नलकूप खनन योजना की राशि दूसरे खाते में जाने की शिकायत का निराकरण किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को बधाई इस दौरान सीएम हेल्प लाईन की संशोधित ग्रेडिंग प्रणाली के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों, जिला पंचायतों और नगर निगमों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बधाई दी। बताया गया कि सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण में नरसिंहपुर, इन्दौर, होशंगाबाद, मंदसौर और बालाघाट जिलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। झाबुआ, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर और होशंगाबाद जिला पंचायतों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। रीवा, भोपाल, छिंदवाड़ा, इन्दौर और उज्जैन नगर निगमों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। समाधान ऑनलाइन के तहत संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 July 2017

शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में दो जुलाई को वृहद वृक्षारोपण का इतिहास रचा जायेगा। इस दिन नर्मदा बेसिन में जन-सहभागिता से 6 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाये जायेंगे। इसकी तैयारियाँ युद्ध स्तर पर चल रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस महत्वाकांक्षी जन-अभियान की तैयारियों की आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने नर्मदा बेसिन से संबंधित जिलों में वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस जन-अभियान को जन-महोत्सव का रूप दिया जाये। इसमें सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं सभी संगठनों तथा किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, सरकारी कर्मचारी आदि सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। पौधों, गड्डे एवं लोगों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये। श्री चौहान ने कहा कि इस महाभियान से नर्मदा सेवा मिशन का सबसे बड़ा संकल्प पूरा होगा। यह पर्यावरण बचाने का महायज्ञ है। इससे जन-संगठनों और जनता को जोड़ने के लिये अभिनव प्रयोग किये जाये। प्रत्येक जिला अपना लक्ष्य पूरा करेगा। उन्होंने वृक्षारोपण के बाद पौधों की सुरक्षा और देखभाल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पौधे निर्धारित स्थान पर पहुँच जाये तथा इसमें सहयोग के लिये लोगों का पंजीयन भी बढ़ाया जाये। मुख्यमंत्री ने जनता की सहभागिता बढ़ाने के लिये जिलों में किये गये नवाचारों पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं अमरकंटक, जबलपुर एवं खंडवा जिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ मॉ नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं नर्मदा गीत से किया जाये। इसमें जन-संगठनों, जनता और जन-प्रतिनिधियों की भागीदारी हो। उन्होंने प्रत्येक जिले के कलेकटर से लक्ष्य पौधों की उपलब्धता, गड्डों की स्थिति और जन-सहभागिता की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही जिलों में सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 June 2017

दीपक जोशी

पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत और  चेतन चौहान भी होंगे शामिल मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान भोपाल में बनने वाले देश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास 3 जुलाई को करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजीव प्रताप रुड़ी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री के.श्रीकांत और पूर्व क्रिकेटर तथा उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत प्रभार) श्री चेतन चौहान भी शामिल होंगे। प्रदेश के कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी ने आज कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। स्किल पार्क का निर्माण 645 करोड़ की लागत से 37 एकड़ में किया जायेगा। पार्क में हर साल एक हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षक विश्व स्तर के होंगे। प्रशिक्षित विद्यार्थियों का प्लेसमेंट भारत एवं भारत के बाहर इंटरनेशनल स्तर पर किया जायेगा। 'इंडस्ट्री के साथ एवं इंडस्ट्री के लिये' की भावना पर पार्क संचालित होगा। अन्तर्राष्ट्रीय संयुक्त प्रमाणीकरण का प्रावधान भी होगा। समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, संचालक कौशल विकास श्री संजीव सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 June 2017

shivraj singh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भाषण हो या अफसरों की फाइलें किसानों से संबंधित योजनाओं की फेहरिस्त खासी लंबी होती है। लेकिन ये योजनाएं किसान के खेत-खलियान तक क्यों नहीं पहुंच पाती ये शायद वही सवाल है जिसका जवाब जानने मध्यप्रदेश का किसान सड़कों उतर आया है। मध्यप्रदेश में किसानों के नाम पर करीब 30 से ज्यादा योजनाएं चल रही हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों की योजनाएं शामिल है लेकिन जमीन पर इनका लाभ बहुत कम किसानों को मिल पाता है। यदि ढूंढा जाए तो पूरी तहसील में सिर्फ 5 या 10 ही प्रगतिशील किसान मिलते हैं। मध्यप्रदेश सरकार का इस साल का कृषि बजट 33 हजार 564 करोड़ रुपए है। सरकार अगर कृषि पर करोड़ों रुपए फूंक रही है तो भी किसान आगे क्यों नहीं बढ़ रहा है। किसानों को जानकारी देने की जिम्मेदारी ग्राम सेवकों की है लेकिन कई जगह ग्राम सेवक गांव में जाते ही नहीं हैं। इनके बहुत कम किसानों से संपर्क होते है। इनके जरिए ही बीज, खाद या दवा किसानों तक पहुंचती है जिसकी कीमत बाजार से आधी होती है। कई किसान शिकायत भी करते हैं कि ग्राम सेवकों से मिलने वाली कीटनाशक या दूसरी तरह की दवाईयां बहुत कम प्रभावी होती हैं। इस कारण किसान मजबूरी में बाजार से ही कीटनाशक दवा लेता है जिससे उसकी लागत बढ़ जाती है। योजनाएं  राज्य सरकार कृषि उपकरण,खेत में पाइपलाइन,पंपसेट स्प्रिंकलर, ट्रेक्टर के लिए कीमत में 25 से 50 फीसदी तक की सबसिडी देती है। उद्यानिकी विभाग भी पॉलीहाउस,फल-फूल की खेती, मधुमक्खी पालन, सरंक्षित खेती और सूक्ष्म सिंचाई के लिए सबसिडी देता है।सबसिडी का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन अपने बैंक खाते की जानकारी के साथ एमपीएफटीएस (मध्यप्रदेश फार्मर सबसिडी ट्रेकिंग सिस्टम) पर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। ज्यादातर योजनाओं में सबसिडी का पैसा सालभर तक नहीं मिलता है। लिहाजा किसान इसका फायदा नहीं उठा पाता।यदि किसान कुआं खुदवाता है बोरिंग करवाता है तो उसे पंप पर 50 फीसदी की सबसिडी मिलती है। लेकिन यह सबसिडी आवेदन के एक साल बाद मिलती है। सरकार पॉलीहाऊस लगाने के लिए भी 50 फीसदी सबसिडी देती है। लेकिन यहां भी सबसिडी काफी देर से मिलती है और किसान साहूकार से कर्ज लेकर उसके चंगुल में फंस जाता है  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 June 2017

kisan andolan

 मध्यप्रदेश में जिसका डर था वही होने लगा। जान देता किसान जान लेने पर उतारू हो गया। किसान पुत्र मुख्यमंत्री होने के बावजूद सीआरपीएफ या पुलिस की गोली से सात किसानों की मौत चौतरफा सवाल करती है। सरकार उत्तर देने के बजाए अनशन कर पॉलिटिकल इवेंट का हथकंडा अपनाती है। फौरी तौर पर असंतोष और आंदोलन की आग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अनशन से ठंडक के छींटे पड़े हैं। अगर सरकार संभली नहीं तो ये आंदोलनों का आरम्भ  है अंत कैसा होगा पता नहीं। लेकिन अच्छा तो नहीं ही होगा। असल में यह असंतोष की आग बरास्ते मंत्री, विधायक, संगठन से होती हुई किसानों से आगे कर्मचारियों और जनता के बीच दावानल बनने के संकेत दे रही है। प्रदेशों में किसान आंदोलन की वजह राज्यों की सरकारें कम केंद्र की किसान हितैषी नीति नहीं होना भी है। उद्याेगों की प्रति समपर्ण और किसानों की उपेक्षा ने भी शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, देवेन्द्र फडनवीस, वसुंधरा राजे और विजय रूपाणी जैसे मुख्यमंत्रियों के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। किसानों की खुशहाली के बिना देश कैसे मुस्कुरा सकता है। किसानों की अंसतोष्ा की बड़ी वजह कृषि उत्पादों के लागत मूल्य तय नहीं होना और वादे के मुताबिक लागत मूल्य में 50 फीसदी मुनाफा जोड़कर बाजार मूल्य घोषित नहीं होना भी खास है। अन्नदाता का गुस्सा प्रदेश भाजपा के गढ़ मालवा के मंदसौर-नीमच से शुरू होकर भेापाल तक पहुंच गया। राजस्थान की सीमा से लगा यह इलाका मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए भी आने वाले समय में दिक्कतें पैदाकर सकता है। मंदसौर किसानों की छाती में गोली मार पहले ही दिन छह को मार दिया। उस पर प्रशासन ने सरकार को गुमराह कर कह दिया कि गोली पुलिस ने नहीं चलाई। पूरे एक दिन सरकार की फजीहत हुई और बाद में गृह मंत्री ने स्वीकार किया कि किसानों की मौत पुलिस की गोली से हुई। यहं खास बात यह है कि गृहमंत्री को पुलिस अधीक्षक ने गलत जानकारी दी। जिससे सरकार की किरकिरी हुई। और हैरत की बात यह है कि गृहमंत्री गुमराह करने वाले अधिकारी का कुछ नहीं बिगड़ा। जबकि गलत जानकारी ने सरकार की किसान हितैषी छबि का पूरा गणित ही गड़बड़ा दिया। पूरी सरकार उसकी संवेदना दांव पर लग गई। मीडिया मेनेजर चाहे जितनी सांत्वना दे मगर हालात को काबू पाने के सीएम को मंत्रालय छोड़कर दशहरा मैदान में दो दिन का अनशन करना पड़ा। ऐसा पहली बार हुआ। सियासत में इमेज का बड़ा महत्व होता है इस घटना ने शिवराज सिंह की किसान पुत्र की छबि को दागदार कर दिया है। प्रशासन ने इतना नुकसान किया जो कि उनके विरोधी भी नहीं कर पाये। असल में यह अफसरों के उपर निर्भर रहने के नतीजे है। अफसर चाहते है कि वे प्रशासन के साथ-साथ सियासी सलाह भी दे। और अपने मुताबिक फैसले भी कराये। इससे में उनकी पांचों उंगलियां घी में और सिर कढ़ाई में होता है। सरकार नहीं समझी तो यह दौर आगे भी जारी रहने वाला है। अफसरों के चश्मे से देखने और उनके कानों से सुनने की वजह से अकसर मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता बेईमान और आम जनता गलत काम कराने वाली दिखने लगती है। ऐसे में जो काम सरकारी स्तर पर होते है वे जन हित में कम अहसान के तौर पर ज्यादा किये जाते हैं।  नौकरशाही का हावी होना इस बात का प्रमाण है कि सात किसानों की मौत्ा के बाद भी एक भी अधिकारी न तो निलंबित हुआ और न किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इतनी बड़ी घटना के बाद भी कठोर निर्णय तो दूर की बात एस.पी. कलेक्टर को हटाने जैसे शब्दों से भी परहेज कर उन्हंे विड्रा करने जैसे शब्दों का इस्तेमान किया गया। ऐसा इसलिए कि हटाये गये अफसर आहत न हो जाये। ये एक और सबूत है कि नौकरशाही सरकार पर किस कदर हाव्ाी है। सरकार और प्रशासन कि स्थिति पर पत्रकार अमिताम बुधौलिया के फेसबुक वाल से ली गई चंद लाईने पेश है .... “ घोड़े हैं स्वतंत्र और सवारों पे लगाम है। आपके राज्य का बढि़या इंतजाम है, मरती है तो मरे पब्लिक, इनकी बला से  जश्न से फुरसत नहीं, घूमना ही बस काम है। इससे अच्छे दिन और क्यों आएंगे दोस्ताें  स्वच्छ भारत में नेताओं पे थूकना भी अब हराम है।।” असल में अफसरों के जरिये मंत्रियों पर नकेल कसने का यह खालिस नुस्खा है जिसे कुछ सालों के बाद हर मुख्यमंत्री अपना ही लेता है। अफसर मुखिया को हर पाकञसाफ और भाग्य विधाता बना देते है। छोटे बड़े अफसर सीधे सीएम के मुह लग जाते हैं। गिरोह बना कर बाकायदा खुसामत करते हैं। हर असफलता का ठीकरा दूसरों के सर फोड़ते हैं। मंदसौर गोली कांड भी इसी का प्रमाण है। ऐसे में मुख्यमंत्री को बिन मांगी सलाह कि वे आत्म चिंतन करें। और जिन तरीकों और संगठन की मदद् से सरकार में आये हैं उसे फिर से जीवंत करें। चंपू नेता, पालतू मीडिया और चापलुस नौकरशाहों से बचें। दोषियों पर कठोर कार्रवाई जैसा कि वे कहते हैं उसे कर डाले। नही तो जनता उन्हें कमजोर मुख्यमंत्री के तौर पर देखेगी। अनशन के जरिये एक बार फिर इवेंट मैनेजरी जन नेता शिवराज सिंह चौहान को लगता है डेमेज कंट्रोल करने के लिए अवेंट कराने का चस्का लग गया है। नर्मदा माई से लेकर नदियों से रेत लूटने का मामला हो तो डेमेज कंट्रोल के नर्मदा सेवा यात्रा निकालों अलग बात है इसका नतीजा उल्टा पड़ा। इस विश्वव्यापी अभियान में देशव्यापी थू-थू हुई। अभी इससे उन्हें निजात भी नहीं मिली थी कि मंदसौर कांड ने उनसे मंत्रालय छुड़वा कर दशहरा मैदान में अनशन करवा दिया। इवेंट के लिए जम्बूरी मैदान के बाद दशहरा मैदान एक नई खोज है। वास्कोडीगामा बने मैनेजरों को इसके लिए बधाई। कुछ करोड़ ही खर्च आएगा 2018 के चुनाव तक जिसमें कुछ मैनेजर करोड़पति और कुछ दर्जन सहायक लखपति तो हो ही जायेंगे। अभी से उनके लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। क्योंकि नर्मदा यात्रा से लेकर मुख्यमंत्री के अनशन तक हुए खर्च का लोग अनुमान भ्ाी लगा रहे हैं और हिसाब भी मांग रहे हैं। जानकारों के मुताबिक यह आंकड़ा अरबों में है। दो दिन के अनशन के प्रबंधन का खर्च ही करोड़ों का बताया जा रहा हैं।  बहरहाल, इससे अलग भाजपा में सत्ता संगठन को लेकर हो रही गुटबाजी मुख्यमंत्री के अनशन से एकता का मेगा-शो करती दिखाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, प्रभात झा, कैलाश विजयवर्गीय से लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सब एक मंच पर दिखाई दिये। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने श्री चौहान को नारियल पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया। इसी तरह कांग्रेस एकता टाॅनिक मंदसौर कांड दे गया। उसके युवराज राहुल बाबा से लेकर महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पीसीसी चीफ अरूण यादव और  सबके बड़े भाई कमनलाथ सब एकजुट नजर आये।  अगले साल चुनाव के पहले यह घटनाक्रम कांग्रेस को संजीवनी से कम नहीं हैं।  प्रदेश के सियासी-नौकारशाही के हालात पर सच के आस-पास लिखने और बोलने वालों के लिए दो लाईनें खास है... मैं दीया हूँ... मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अंधेरे से है  हवा ताे बेवजह ही मेरे खिलाफ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2017

इंदौर -बारिश और तूफान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  इंदौर में भारी बारिश और तूफान के कारण कार्यक्रम स्थल के क्षतिग्रस्त होने से घायल लोगों को देखने यूनिक अस्पताल पहुँचे। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों से बातचीत की और उन्हें बताया कि घटना स्थल पर उपस्थित सभी लोग सकुशल हैं। घायलों का पूरा इलाज मध्यप्रदेश सरकार द्वारा करवाया जायेगा। श्री सिंह ने चिकित्सकों को सभी घायलों का तुरंत समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आज इंदौर में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर अचानक तूफान बारिश के कारण जब अफरा-तफरी मची, तब मुख्यमंत्री घटना स्थल पर ही डटे रहे और स्वयं ने वहाँ सभी लोगों को पंडाल से बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुँचवाया। सबसे आखिर में मुख्यमंत्री श्री चौहान तुरंत अस्पताल पहुँचे और घायलों के उपचार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2017

खिलाड़ियों का सम्मान

  इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खिलाड़ियों का सम्मान करने से प्रोत्साहन मिलता है। राज्य शासन खेलों के विकास के लिये कृत-संकल्पित है। भारत में पिछले एक दशक में खेलों का तेजी से विकास हुआ है। क्रिकेट और अन्य क्षेत्रों में हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियाँ हासिल की हैं। प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के साथ है। समय-समय पर खिलाड़ियों का सम्मान जरूरी है। सम्मान से खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है। श्री चौहान ने आज मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खेल प्रशासकों, खेल संगठनों के पदाधिकारियों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री अभय छजलानी, श्री अनिल थूपर, श्री बलवीर सिंह चौहान, श्री ओम सोनी और श्री आलोक खरे का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्री प्रकाश मिश्रा, गणेशवरी धुर्वे, नमिता चन्देल, अंजुल नामदेव, लतिका भण्डारी, प्रिंस परमार, कुलदीप सिंह कोर, शालू रायकवार, आरती खकाल, सतीश को सम्मानित किया गया। समारोह में श्री के.एस. गिल, श्री वीरेन्द्र सिंह, श्री बी.एस. राजपूत, श्री ओम सोनी, श्री संतोष त्रिपाठी, श्री के.बी. अग्रवाल, श्री बी.डी. विद्यार्थी, श्री एस.एन. मुखर्जी, श्री सुमेर सिंह गढ़ा, श्री अर्जुन सिंह धूपर, श्री जी.के. श्रीवास्तव, श्री अभय राहुल, श्री प्रीतपाल सिंह, श्री लोक बहादुर, श्री मदन यादव, श्री संजय यादव, श्री विनोद पोतदार, श्री चन्दूराव शिंदे, श्री प्रशांत वैशाली, श्री महेश आदि को शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, आईडीए अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला, सुश्री उषा ठाकुर, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री राजेश सोनकर, श्री कैलाश शर्मा, श्री दिग्विजय सिंह और श्री ओम सोनी आदि मौजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2017

kisan hadtal

किसान हड़ताल का असर ,दूध-सब्जी की सप्लाई रुकी  मध्यप्रदेश में किसानों की हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को एक बार फिर आम लोगों को दूध और सब्जी की किल्लत का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में पुलिस की सुरक्षा में दूध और सब्जी की दुकानें खुलीं, लेकिन इन्हें बहुत ज्यादा कीमत पर बेचा गया। उधर कई जगह आंदोलन कर रहे किसानों ने दूध और सब्जी की सप्लाई रोकने के लिए निजी वाहनों और बसों में भी चेकिंग शुरू कर दी है। भारतीय किसान संघ भी अब इस हड़ताल में शामिल होगा। किसान के आंदोलन पर सरकार हरकत में आ गई है। शनिवार दोपहर मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान तीनों संभागों के आईजी, कलेक्टर, एसपी और दुग्ध संघ के अधिकारी भी उपस्थित थे। देवास के पास कन्नौद में खेत से 2 लीटर दूध लेकर घर आ रहे किसान को आंदोलनकारियों ने सुबह 8.15 बजे सरकारी अस्पताल के सामने रोक लिया, उन्होंने पहले दूध बहाया इसके बाद किसान के साथ मारपीट की। मामले में रिपोर्ट लिखाई गई। राजोदा में कैलोद चौराहे पर निजी वाहनों को रोक कर किसानों ने चेकिंग की, सुबह से खुली दूध डेयरियां भी बंद करवा दी गईं। खंडवा में बसों की चेकिंग में मिली सब्जी किसानों ने सड़क पर फेंकी। महाराष्ट्र से आया दूध का वाहन भी रोका, जिसके बाद ड्राइवर वाहन को थाने ले गया। वहां पुलिस के संरक्षण में दूध ज्यादा कीमत में बिका। शाजापुर में सांची दूध की सप्लाई होने से स्थिति कुछ सामान्य हुई, लेकिन खुला दूध अब भी नहीं मिला। यहां सब्जी की सप्लाई बंद रही। शाजापुर में करीब बड़ी संख्या में किसान सड़क पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। मंदसौर में 300 लीटर दूध एक कार से जब्त हुआ, जिसके बाद जिला अस्पताल में इसे बांट दिया गया। कई जगह किसानों का विरोध जारी रहा उन्होंने रोक-रोकर वाहनों की चेकिंग की। दूध और सब्जी की किल्लत के चलते कई जगह आम लोगों ने किसानों का विरोध किया। लोगों का कहना है कि यह तरीका बिल्कुल गलत है। झाबुआ और आलीराजपुर में हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा, यहां सामान्य रूप से मंडी खुली और दूध की सप्लाई भी सामान्य रही। हालांकि मंड़ि‍यों में सब्जी की आवक पहले की अपेक्षा कम रही। खरगोन सब्जी मंडी में हालत सामान्य रहे लेकिन सब्जियों के भाव आसमान पर रहे। इंदौर और धार में किसानों आंदोलन के चलते व्यापारी खरगोन नहीं पहुंचे। यहां दूध की सप्लाई भी सामान्य रही। रविवार को सब्जी मंडी बंद रह सकती है। जिले के भीकनगांव में सब्जी का व्यापार जारी। यहां सांची के दूध की सप्लाई भी हुई, गड़बड़ी की आशंका के चलते अमूल का दूध नहीं मंगवाया गया। जानकारी के मुता‍बिक सांची का 10 हजार लीटर दूध यहां सप्लाई हुआ। बड़वानी में किसान आंदोलन का असर नहीं रहा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2017

 डॉ.बाबा साहब अम्बेडकर

हमारा सौभाग्य कि डॉ. अम्बेडकर जैसे महापुरूष ने प्रदेश की धरती पर जन्म लिया    मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि हम सबका सौभाग्य है कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जैसे महापुरूष ने प्रदेश की धरती पर जन्म लिया। बाबा साहब प्रखर बुद्धिमान और प्रतिभा के धनी थे। वे व्यक्ति नहीं पूरी संस्था थे। अभाव और कठिनाइयों में भी उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की और आगे बढ़े। उनका जीवन हम सबके लिये प्रेरणादायी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान अम्बेडकर नगर (महू) में डॉ. अम्बेडकर की जयंती महाकुंभ में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 'ग्रामोदय से भारत उदय अभियान'' की शुरूआत भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाकुंभ में देश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे श्रद्धालु सरकार के मेहमान हैं। सरकार आज मेजबान की भूमिका में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद जब वे पहली बार महू आये थे, तो देखा कि कुंभ की तरह बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ बाबा साहब के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने आते हैं, किंतु उनके रुकने, खाने-पीने के कोई प्रबंध नहीं हैं। तभी तय किया कि डॉ.अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को हर साल महाकुंभ होगा और सरकार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बाबा साहब की जन्म-स्थली पर स्मारक बनवाने का सौभाग्य मिला। महाराष्ट्र सरकार ने भी इन्दु मिल की जमीन को बाबा साहब की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के लिये सौंप दी है। इसके अलावा महाराष्ट्र और भारत सरकार ने लंदन में उस भवन को भी स्मारक बनाने के लिये खरीद लिया है, जिसमें रहकर बाबा साहब ने पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि बाबा साहब के जीवन से जुड़े पाँच स्थान पंच तीर्थ के रूप में बनेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों की सरकार है, किंतु पहले उनकी है जो सबसे गरीब हैं, जो सबसे नीचे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने गरीबों के उत्थान के लिये सतत् प्रयास किये। वे हमेशा शिक्षित बनने की बात कहते थे। सरकार ने अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के बच्चों में शिक्षा को  बढ़ावा देने के लिये नि:शुल्क गणवेश, किताबें, साइकिल जैसी सुविधाओं के साथ छात्रवृत्ति, छात्रावास, विदेश में अध्ययन की व्यवस्था और शहरों में किराये से कमरा लेकर पढ़ने की सुविधा की योजना लागू की है। साथ ही प्रायवेट मेडिकल/इंजीनियरिंग/ प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश मिलने पर सरकार की ओर से फीस दिये जाने दिये की भी योजना संचालित है। रोजगार के लिये  मुख्यमंत्री युवा उद्यमी और स्व-रोजगार जैसी योजनाएँ विशेषकर अनुसूचित जाति-जनजाति के युवकों के लिये शुरू की गई हैं। इन योजनाओं में बैंक ऋण की गारंटी राज्य शासन द्वारा दी जाती है। वन, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यकाल में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिला है। सामाजिक समरसता के क्षेत्र में भी सर्वाधिक प्रयास हुए हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की दरों में खासी बढ़ोत्तरी की गयी है। प्रदेश में छात्रावासों की संख्या भी दोगुनी हो गयी है।    महाराष्ट्र की सांसद और भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री पूनम महाजन ने कहा कि बाबा साहब बड़े दूरदृष्टा थे। उन्होंने हमें ऐसा संविधान दिया जो हर परिस्थिति में समीचीन है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने इन्दु मिल की जमीन को बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिये दे दी है और यह प्रतिमा जल्द ही बनकर तैयार होगी। सम्मेलन को बौद्ध संत भंते श्री संघशीलजी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण नर्मदा घाटी विकास, सामान्य प्रशासन और विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लालसिंह आर्य ने दिया। जिला पंचायत की अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार ने आभार माना। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बौद्ध संत भंते श्री संघशीलजी का पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। सम्मेलन में सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, विधायक सुश्री उषा ठाकुर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2017

 पुलिस हाउसिंग बोर्ड

मुख्यमंत्री  द्वारा इंदौर में पुलिस हाउसिंग बोर्ड की 15 मंजिला इमारतों का भूमि-पूजन  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस की सजगता के कारण आज पूरा प्रदेश शांति का टापू बना हुआ है। माताएँ-बहनें निर्भीक रूप से कहीं भी आ-जा सकती हैं। पुलिस के जवान प्रदेश में शांति, कानून और व्यवस्था बनाये रखने में अपना योगदान दे रहे हैं। उनके परिवार के लिये आवास और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का कार्य प्रदेश सरकार का है। पुलिस जवानों के लिये 25 हजार मकान स्वीकृत किये गये हैं। दो वर्ष में ही यह 15 मंजिला इमारतें तैयार की जायेंगी। आधुनिक तरीके से इन इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें सर्व-सुविधायुक्त व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस हाउसिंग बोर्ड कार्पोरेशन के  महेश गार्ड लाइन इंदौर स्थित 15वीं बटालियन में भूमि-पूजन कार्यक्रम में कही। वन मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार, महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन श्री कृष्णमुरारी मोघे, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, सुश्री उषा ठाकुर, श्री राजेश सोनकर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'यह भवन पुलिस के जवानों के लिये ही नहीं वरन उन भाँजे-भाँजियों के लिये बना रहे हैं जो अपने पिता-पुत्र,भाई-बहन आदि को पुलिस की नौकरी के जरिये समाज-सेवा के लिये क्रियाशील और उर्जावान रखते हैं। मध्यप्रदेश की पुलिस ने अभूतपूर्व कार्य किये हैं। इनमें सबसे प्रमुख कार्य चम्बल के बीहड़ों को डाकूविहीन कर विकास के नये मार्ग तैयार करना है। अब चम्बल में डाकू नहीं विकास का रोडमैप तैयार हो रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रदेश में नक्सलवाद को फैलने नहीं दिया। नक्सलियों को प्रदेश की सीमा के बाहर ही रोक दिया है। सिमी जैसे आंतकवादी संगठनों के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुलिस जवानों के बेटा-बेटी की उच्च-स्तरीय पढ़ाई के लिये आवश्यकता होने पर सरकार संसाधन के साथ राशि भी उपलब्ध करवाने के प्रयास करेगी। पुलिस का जवान अपने कर्म से समाज-सेवा के लिये 24 घण्टे क्रियाशील रहता है। परिवार और बच्चे-बच्चियों को पूरा समय नहीं दे पाता है। पुलिस की नौकरी वास्तव में समाज-सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है। पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि शुक्ला ने पुलिस परिवार के लिये 25 हजार मकान स्वीकृत करवाने के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 12 हजार से अधिक पुलिस जवानों की भर्ती की जा रही है। कानून-व्यवस्था बनाये रखना एक महती जिम्मेदारी है, जिसे पुलिस जवानों ने बेहतर तरीके से निभाया है। पुलिस हाउसिंग बोर्ड के महानिदेशक श्री सरबजीतसिंह ने कहा कि प्रदेश में पहली बार 15 माले की बहुमंजिला इमारत का निर्माण इंदौर में किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से 944 मकान पुलिस को उपलब्ध करवाये जायेंगे। यह प्रोजेक्ट पूरी तरह ईको-फ्रेण्डली है, जिसमें सौर उर्जा के माध्यम से विद्युत सप्लाई की व्यवस्था की जायेगी। यह दो वर्ष में पूर्ण होगा। इससे पुलिस जवानों की आवासीय समस्या को हल करने में मदद मिलेगी। इंदौर में मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना में मोनोलेथिक शियर वॉल टेक्नालॉजी का प्रयोग प्रथम बार किया जा रहा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2017

प्रधानमंत्री आवास योजना

गृह प्रवेश में मुख्यमंत्री  चौहान हुए शामिल  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर जिले के महू-अम्बेडकर नगर के नजदीक ग्राम गवली पलासिया निवासी उदयराज पिता सीताराम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में बनाये गये आवास के गृह प्रवेश में शामिल हुए। गृह प्रवेश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को पाकर उदयराज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुख्यमंत्री ने उदयराज को शुभकामनाएँ दी। उदयराज का नया पक्का मकान 45 दिनों में बनकर तैयार हुआ है। इसके लिए उन्हें एक लाख 35 हजार रूपये तीन किस्त में दिये गये। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन और विमानन राज्य मंत्री श्री लालसिंह आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।  लगभग 45 दिन पहले गवली पलासिया के उदयराज मात्र दो चारपाई लगने वाले अपने कच्चे घर में रहते थे। वे गाँव के ही किशन पटेल के घर ट्रेक्टर चालक के रूप में काम करते रहे। बढ़ती उम्र में उनकी पीठ और हाथ के जोड़ों में एठन होने लगी। उन्होंने बताया कि हर बारिश में उन्हें मकान की चिंता सताती रहती थी। प्रधानमंत्री आवास मिशन में पहला मकान उनका बना, इसलिए उन्हें और भी खुशी है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान गृह प्रवेश कार्यक्रम में हवन वेदिका पर बैठे। इसके पहले मुख्यमंत्री ने व्हील-चेयर पर बैठे उदयराज को फूलमाला पहनाई।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2017

बाबा साहेब की 126वीं जयंती

संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की 126वीं  जयंती पर आगामी 14 अप्रैल को अम्बेडकर नगर महू में भव्य कार्यक्रम होगा। बाबा साहब अम्बेडकर की जन्म-स्थली महू में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य शासन द्वारा अम्बेडकर महाकुंभ आयोजित किया जायेगा। इसी कार्यक्रम में 'ग्रामोदय से भारत उदय'' अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आयोजन की सभी तैयारियाँ समय से पूरी की जाये। बाबा साहेब अम्बेडकर के जन्म-दिवस पर महू आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाये। श्रद्धालुओं के भोजन तथा आवास की व्यवस्था की जाये। श्रद्धालुओं के लिये खण्डवा से महू तक आने के लिये अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाये। खण्डवा रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की मदद के लिये स्वागत केन्द्र बनाया जाये। अम्बेडकर स्मारक पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाये। आयोजन के दौरान सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाएँ चाक-चौबन्द रहे। व्यवस्थाओं में अशासकीय संगठनों और नागरिकों का सहयोग लिया जाये। मुख्य कार्यक्रम के बाद समरसता भोज का आयोजन किया जायेगा। इस भव्य समारोह में अन्य स्थानों के अलावा बड़ी संख्या में प्रदेश भर के श्रद्धालु शामिल होंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री प्रभांशु कमल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष श्री भंते संघशील, संभागायुक्त इंदौर श्री संजय दुबे, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल, कलेक्टर इंदौर श्री पी. नरहरि और स्थानीय समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 April 2017

दीपक जोशी

हर साल ढाई लाख युवा होंगे प्रशिक्षित  मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में हर साल 2 लाख 50 हजार युवा को प्रशिक्षित किया जायेगा। योजना में ऐसे प्रशिक्षण दिये जायेंगे, जिनकी पूर्ति परम्परागत आईटीआई पाठ्यक्रमों से संभव नहीं है। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दीपक जोशी ने बताया कि योजना में औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोड़ चुके युवा कामगार, जो अपने अनौपचारिक कौशल का प्रमाणीकरण करवाना चाहते हैं और ऐसे व्यक्ति जो अपने कौशल को बढ़ाकर स्व-रोजगार करना चाहते हैं, को प्राथमिकता दी जायेगी। नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध-घुमक्कड़ वर्ग के युवाओं को भी प्रशिक्षित किया जायेगा। युवाओं को परिधान एवं गृह सज्जा, आटोमोबाइल्स, केपिटल गुड्स, वुडवर्क, टेक्नीशियन, निर्माण, घरेलू काम-काज, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, कृषि, ग्रीन जॉब, प्लंबर, फूड प्रोसेसिंग, रिटेल, आई.टी. सुरक्षा, टेलीकॉम, टूरिज्म एण्ड हा‍स्पिटेलिटी एवं वित्त सेवा से संबंधित प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के आधार पर कौशल दक्षता के स्तर निर्धारित किए गए हैं। ऐसे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किये जायेंगे, जिनके लिए रोजगार देने वाले सुनिश्चित रोजगार देने के लिए अनुबंध करेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 April 2017

अमित शाह पर दिग्विजय सिंह के गंभीर अाराेप

    इंदौर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार आयकर विभाग के माध्यम से व्यापारियों से वसूली कर रही है।  कोंग्रेस नेता सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों को वसूली का लक्ष्य दिया गया है, यही वजह है कि आयकर विभाग लगातार व्यापारियों को नोटिस जारी कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि गुजरात में शाह की को-ऑपरेटिव बैंक में सबसे ज्यादा नोट बदले गए हैं, नोटबंदी के बाद सबसे बड़ा काला कारोबार शाह ने ही किया है। सिंह ने कहा कि शाह ने उत्तरप्रदेश में किसानों को कर्ज माफ करने का सपना दिखाया। पहली केबिनेट में कर्ज माफ करने की बात कही, लेकिन अब बहाने बना रहे हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रटाचार चरम पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा यात्रा शुरू की है, लेकिन उनका परिवार नर्मदा किनारे रेत कारोबार में लगा है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 March 2017

इंदौर में पासपोर्ट सेवा

 इंदौर तथा उज्जैन संभाग के 15 जिलों के लिये आज इंदौर में पासपोर्ट सेवा लघु केन्द्र के रूप में बड़ी सौगात मिली। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने केन्द्र का उदघाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने की। विदेश राज्य मंत्री डॉ. व्ही.के. सिंह विशेष अतिथि थे। उदघाटन के साथ ही केन्द्र ने अपना काम शुरू कर दिया है। केन्द्र का लाभ 15 जिलों के पासपोर्ट आवेदकों को मिलेगा। शुरू में प्रतिदिन 100 एप्वाइंटमेंट जारी किये जायेंगे। इसके बाद माँग अनुसार इसे लगातार बढ़ाया जायेगा। केन्द्र को 600 से 700 आवेदन प्रोसेसिंग क्षमता का बनाया गया है। यह लघु केन्द्र पासपोर्ट सेवा केन्द्र की तरह ही कार्य करेगा। आवेदन की जाँच के साथ ही स्वीकृति की प्रक्रिया भी एक कार्य दिवस में पूरी हो जायेगी। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि केन्द्र की स्थापना सतत प्रयासों का सुपरिणाम है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की स्थापना में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिये भी पहल की जा रही है। नागरिकों की लंबे समय की माँग केन्द्र के शुरू होने से आज पूरी हो गयी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्र की स्थापना के लिये लोकसभा अध्यक्ष सहित केन्द्र शासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र के प्रयासों से मध्यप्रदेश को नित नई सुविधाएँ मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1978 में जब श्री अटलबिहारी बाजपेयी विदेश मंत्री थे, उनके प्रयासों से भोपाल में पासपोर्ट सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी। लंबे अंतराल के बाद इंदौर में लघु पासपोर्ट सेवा केन्द्र केन्द्र शासन के प्रयासों से खुला है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्र शासन ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर, सतना तथा विदिशा में भी पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जायेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि इस तरह के केन्द्र प्रदेश के अन्य शहरों में भी खोले जायें। इन केन्द्रों की स्थापना के लिये राज्य शासन द्वारा हर संभव मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवा केन्द्रों का विस्तार समय की माँग है। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉ. व्ही.के. सिंह ने कहा कि पासपोर्ट सेवा अब आम नागरिकों के लिये बड़ी जरूरत बनती जा रही है। प्रयास है कि इन जरूरतों को पूरा करने के लिये पासपोर्ट सेवा केन्द्रों का विस्तार किया जाये। बड़ी संख्या में नये पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा और सतना में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जायेंगे। जिलों के मुख्य डाक घरों में भी पासपोर्ट सेवाएँ शुरू करने का प्रयास है। पासपोर्ट सेवा के कार्यों में पारदर्शिता लाकर सेवा को जन-हितैषी बनाया गया है। पासपोर्ट बनवाने का कार्य पूरी तरह ऑनलाइन किया जा रहा है। इसमें लगने वाले समय को बेहद कम कर दिया गया है। विदेश सचिव श्री ज्ञानेश्वर मूले ने बताया कि वर्तमान में पूरे देश में मात्र 6 से 7 करोड़ लोगों के पास ही पासपोर्ट हैं। प्रतिवर्ष एक करोड़ से सवा करोड़ पासपोर्ट बनाये जा रहे हैं। सप्ताहांत के शनिवार और रविवार को भी पासपोर्ट बनाने का कार्य किया जा रहा है। श्रीमती सुमित्रा महाजन और अन्य अतिथियों ने शहीद स्वर्गीय श्री ज्ञानेश्वर नागर की धर्मपत्नी और परिजनों को इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित भवन के सांकेतिक कब्जे के रूप में प्रतीक चाबी दी गयी। अतिथियों ने फीता काटकर केन्द्र का उदघाटन किया। भवन का अवलोकन किया और नागरिकों के लिये उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, विधायक सर्वश्री सुदर्शन गुप्ता, महेन्द्र हार्डिया, मनोज पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 February 2017

मध्यप्रदेश पर्यटन के टीवीसी  एफी अवार्ड

सुरुचिपूर्ण एवं लोकप्रिय एड केम्पेन के लिये देशभर में अपनी अलग ख्याति और पहचान बनाने वाले मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के 'एम.पी. में दिल हुआ बच्चे सा' टीवीसी को प्रतिष्ठित एफी अवार्ड घोषित किया गया है। यह अवार्ड मध्यप्रदेश पर्यटन को बेस्ट ऑन गोइंग केम्पेन के लिये प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जून 2016 में मध्यप्रदेश पर्यटन के इस एड केम्पेन को लॉन्च किया था। अवसर था- मिंटो हॉल के जीर्णोद्धार एवं कन्वेंशन सेंटर के कार्य की शुरूआत का। मध्यप्रदेश पर्यटन के अन्य टीवीसी की तरह 'एमपी में दिल हुआ बच्चे सा' टीवीसी को भी शुरूआत से ही खासी लोकप्रियता हासिल हुई। यह एड लोगों की जुबान पर चढ़ गया था। इस एड में कहा गया है कि बचपन में कुछ नई अनोखी चीजों को देखकर जो खुशी मिलती है, दिल को कुछ ऐसी ही खुशी मिलती है मध्यप्रदेश आकर। जो भी मध्यप्रदेश आता है, उसका दिल बच्चों सा बन जाता है। मध्यप्रदेश के जंगलों में, उसके महलों में, उसकी कला-कृतियों में...। मध्यप्रदेश आने पर दिल करता है कि उसका चप्पा-चप्पा छान मारें। कुछ ऐसा ही दिखता है मध्यप्रदेश। एड में बच्चों के रंग-बिरंगे खिलौने से बने मध्यप्रदेश के पर्यटन-स्थल यह दशाते हैं कि यहाँ आकर दिल बच्चे सा हो जाता है। उल्लेखनीय है कि एफी अवार्ड न्यूयार्क अमेरिकन मार्केटिंग एसोसिएशन द्वारा अत्यधिक प्रभावी एडवर्टाइजिंग प्रोग्राम के लिय वर्ष 1968 में स्थापित किया गया था। यह अवार्ड प्रभावी मार्केटिंग कम्यूनिकेशन के लिये संचालित कैम्पेन एवं रचनात्मक प्रभावी कार्यों के लिये व्यक्तिगत श्रेणी में भी दिया जाता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 February 2017

श्रमोदय विद्यालय

श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी पब्लिक स्कूल जैसी शिक्षा सुविधा मध्यप्रदेश के श्रमिकों के बच्चों को पब्लिक स्कूल जैसी शैक्षणिक सुविधा को नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिये चार श्रमोदय विद्यालय अगले शिक्षण सत्र से शुरू किये जा रहे हैं। यह विद्यालय आवासीय सुविधा के साथ नि:शुल्क भोजन, पुस्तकों सहित नि:शुल्क शिक्षा श्रमिकों के बच्चों को देंगे। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में तैयार हो रहे इन विद्यालयों में 4480 बच्चों के शिक्षण, आवास और खेलकूद की वैसी ही व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, जैसी प्राइवेट पब्लिक स्कूल में रहती है। श्रमोदय विद्यालय भोपाल का भवन परिसर 61 करोड़ 59 लाख, इन्दौर का 49 करोड़ 96 लाख, जबलपुर का 49 करोड़ 84 लाख और इतनी ही लागत से ग्वालियर श्रमोदय विद्यालय भवन परिसर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत हो चुका है और जल्दी ही इसे पूरा कराया जा रहा है। सभी श्रमोदय विद्यालय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल(सीबीएसई) से संबद्ध होंगे। इनमें प्रत्येक में 1120 श्रमिकों के बच्चों को हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 6वीं से 12वीं तक की सभी संकाय की शिक्षा दी जायेगी। श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा होगी जिसमें पंजीकृत श्रमिक के बच्चे शामिल हो सकेंगे। प्रवेश कक्षा 6वीं में दिया जायेगा और कक्षा 6वीं में प्रवेश के पूर्व छात्र को 5वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा। श्रमोदय विद्यालय भोपाल से होशंगाबाद और सागर, इंदौर विद्यालय से इन्दौर और उज्जैन, जबलपुर विद्यालय से जबलपुर, रीवा, शहडोल और ग्वालियर श्रमोदय विद्यालय से ग्वालियर और चम्बल में आने वाले जिले संबद्ध रहेंगे। प्रदेश के सभी क्षेत्रों के श्रमिकों के बच्चों को आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराने को ध्यान में रख चार अलग-अलग क्षेत्र के महानगर में श्रमोदय विद्यालय शुरू किये जा रहे हैं। श्रमोदय विद्यालय का प्रशासनिक, शैक्षणिक और अन्य व्यवस्थाओं का संचालन श्रमोदय विद्यालय समिति से नियंत्रित होगा। समिति का सोसायटी रजिस्ट्रीकरण एक्ट में पंजीयन कराया जायेगा। मध्यप्रदेश भवन एवं संन्निर्माण कर्मकार मंडल के अनुसार विद्यालय भवनों का निर्माण 2017-18 में पूरा हो जायेगा। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएँ, फर्नीचर, छात्रावास, प्रयोगशाला के उपकरण, शैक्षणिक और प्रशासनिक स्टाफ आदि को पूरा कर शैक्षणिक सत्र 2018-19 से यह विद्यालय प्रारंभ होंगे। यह पहला अवसर होगा जब नि:शुल्क और पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं के साथ पब्लिक स्कूल की सुविधा राज्य के श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 February 2017

 भजन गायक  अनूप जलोटा

प्रसिद्ध भजन गायक  अनूप जलोटा ने कहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माँ नर्मदा को श्रंगारित करने का जो बीड़ा उठाया है, वह पूरे देश के लिये मार्गदर्शन के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रदेश में नदियों को संरक्षित और संवर्धित करने के लिये ऐसी यात्राएँ की जानी चाहिये। इससे आम जनमानस के साथ बच्चे और युवा नदियों के महत्व को समझेंगे। श्री जलोटा आज इंदौर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। वे 'नमामि देवि नर्मदे''-सेवा यात्रा में शामिल होने आये हैं। श्री जलोटा ने कहा कि नदियों को माँ के समान माना जाता है, फिर भी देश की नदियों की हालत चिन्ताजनक है। नर्मदा नदी के संरक्षण के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किये जा रहे प्रयासों को पूरे देश में क्रियान्वित किया जाना चाहिये। हम सबके लिये यह प्रश्न है कि भौतिकवादिता के बाद भी टेम्स नदी (लंदन) स्वच्छ है और हम अपनी धार्मिक मान्यताओं और पौराणिक कथाओं के बाद भी नदियों की संरक्षित नहीं रख पाये हैं। श्री जलोटा ने कहा कि माँ नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवन-रेखा है। मध्यप्रेदश के 16 जिलों से यह नदी निकलती है। सीधे तौर पर प्रदेश की 30 प्रतिशत से अधिक आबादी इसके आस-पास निवास करती है, नर्मदा जल पीती है एवं कृषि कार्य में उपयोग करती है। माँ नर्मदा का पर्यावरण संरक्षण, जीव-जन्तु के पालन-पोषण और विद्युत उत्पादन में भी महत्वपूर्ण योगदान है। नर्मदा जल के उपयोग से मध्यप्रदेश ने कृषि उत्पादन में भी अभूतपूर्व योगदान दिया है। लगातार 4 वर्षों से मध्यप्रदेश को कृषि कर्मण अवार्ड मिलना माँ नर्मदा के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। श्री अनूप जलोटा ने कहा कि गंगा में स्नान करने से पाप मुक्ति होती है पर माँ नर्मदा के दर्शन और स्मरण मात्र से ही कई जन्मों के पापों से मुक्ति मिल जाती है। माँ नर्मदा के जल में औषधीय गुण है। नर्मदा जल पीने से ही कई बीमारी दूर हो जाती है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान किसान पुत्र है। उनकी प्रगतिशील सोच से आज पूरे भारत के पर्यावरण प्रेमी और विशिष्ट व्यक्ति 'नमामि देवी नर्मदे''-यात्रा से जुड़ने आगे आ रहे हैं। श्री अनूप जलोटा ने कहा कि वे स्वच्छ गंगा मुहिम से भी जुड़े हुए हैं। श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश में नदी संरक्षण अभियान बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। श्री जलोटा ने कहा कि नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना के बनने से इस बार सिंहस्थ निर्विवाद सम्पन्न हुआ। कहीं भी पानी की कमी नहीं आई। मुख्यमंत्री की भागीदारी, प्रयास और भविष्य की सोच से निश्चय ही माँ नर्मदा श्रंगारित होगी और प्रदेश को सम्पन्न बनायेंगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 February 2017

मुख्य सचिव श्रम श्री बी.आर. नायडू

  कैशलेस और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के सिलसिले में श्रम विभाग द्वारा भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर के भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से करने की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है। ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से शुरू की गयी भुगतान प्रक्रिया को पायलेट रूप में भोपाल जिले से शुरू किया गया है। अपर मुख्य सचिव श्रम श्री बी.आर. नायडू ने बताया कि गेटवे के माध्यम से फरवरी माह से भोपाल जिले में उपकर का भुगतान ऑनलाइन किया गया है। एक माह बाद मार्च माह से पूरे प्रदेश में उपकर भुगतान की सुविधा ऑनलाइन दी जायेगी। विशेष परिस्थितियों में, जिनमें ऑफलाइन भुगतान किया जाना जरूरी हो, 31 मार्च, 2017 तक ऑफलाइन उपकर संग्रहण भी मान्य किया जायेगा। एक अप्रैल, 2017 से उपकर का संग्रहण ऑनलाइन ही होगा। मध्यप्रदेश भवन एवं संन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा निर्माण कार्यों की कुल लागत का एक प्रतिशत उपकर लिया जाता है। वर्तमान में उपकर की राशि चेक, डी.डी. के माध्यम से दी जा रही है। इस प्रक्रिया को विभाग द्वारा अब डिजिटल बनाया गया है। उपभोक्ता, श्रम विभाग के पोर्टल www.labour.mp.gov.in पर प्रदर्शित लिंक से पोर्टल पर जाकर उपकर जमा कर सकते हैं। उपकर जमा करने की ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया को आसान तरीके से समझने का विवरण हेल्प-डेस्क पर दिया गया है। उपभोक्ता इसकी भी मदद ले सकते हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 February 2017

 सिंचाई

अधिकतम बिजली की माँग के बावजूद प्रदेश के कृषि क्षेत्र को सिंचाई के लिये 10 घंटे और घरेलू व्यावसायिक व औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित की गई है। प्रदेश में वर्तमान रबी सीजन में 33 दिन बिजली की माँग 11 हजार मेगावाट से ऊपर बनी रही। सर्वोच्च स्तर से कम होने के बाद भी पिछले एक पखवाड़े से बिजली की माँग अभी भी 10 हजार 500 मेगावाट से ऊपर चल रही हैं जिसकी पूर्ति बराबर की जा रही है। रबी सीजन में अभी तक कुल 51 दिन 10 हजार मेगावाट एवं 33 दिन 11 हजार मेगावाट के ऊपर बिजली की माँग बनी रही और इस माँग की सफलतापूर्वक सप्लाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 33 दिनों में से 20 दिनों तक लगातार 11 हजार मेगावाट या इससे ऊपर बिजली की माँग बनी रही।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 February 2017

कैथोलिक बिशप सम्मेलन

कैथोलिक बिशप सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्नेह और प्रेम मानवता के मूल हैं। एक दूसरे को सुखी बनाने का प्रयास करते हुए, प्रेम का साम्राज्य कायम करें। श्री चौहान यहाँ कैथौलिक बिशप सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आनंद की अनुभूति जीवन का आधार है। धन-दौलत, पद-प्रतिष्ठा आनंद के आधार नहीं है। दूसरे का दु:ख दूर कर, प्यासे को पानी पिलाकर और निरक्षर को साक्षर बनाकर आनंद मिलता है। इसलिये राज्य सरकार ने आनंदम कार्यक्रम शुरू किया है। आवश्यकता से अधिक जो वस्तुएँ हैं, उन्हें वहाँ रखा जा सकता है। जरूरतमंद उसे वहाँ से प्राप्त कर लेते हैं। इससे दान देने और जरूरत पूरी होने का पारस्परिक आनंद मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार का क्षेत्र चेतना के विस्तार पर आधारित है। भारतीय संस्कृति में समस्त प्राणियों को एक परिवार माना गया है। नदियाँ, पर्वत भी हमारा परिवार है। नदियाँ रहेंगी, तो संस्कृति रहेगी। इसी भाव से नर्मदा नदी संरक्षण का जन अभियान प्रदेश में संचालित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धरती पर पैदा होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भूमि-स्वामी कानून बनाया जा रहा है। धन के अभाव में प्रतिभा की प्रगति रूके नहीं, इसके लिए प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों की फीस राज्य सरकार भरवायेगी, ऐसी योजना बनाई है। गरीबों को एक रूपये किलो गेहूँ, चावल और नमक भी उपलब्ध करवाया गया है। आर्क बिशप मुम्बई, श्री ओसवाल्ड ग्रेसियस ने सम्मेलन की रूपरेखा बताई। 29वें सम्मेलन में 130 बिशप शामिल हुए हैं। सम्मेलन में परिवारों में आनंद का विस्तार पर चिंतन किया जा रहा है। यह चिंतन कैथोलिक परिवारों के साथ ही संपूर्ण समाज की उन्नति में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश देश का शांतिपूर्ण प्रदेश बना है। प्रदेश में बहुत विकास हुआ है। उन्होंने प्रदेश के तेजी से शांति और विकास पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाएँ दी। भोपाल के आर्क बिशप श्री लियो कार्नेलियो ने स्वागत उदबोधन दिया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा मानव सेवा धर्म के बखूबी पालन करने की सराहना की। गरीब कल्याण की विभिन्न योजनाओं का सफलता संचालन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे नर्मदा नदी संरक्षण के लिए शुरू की गई यात्रा में शामिल हुए थे। यात्रा के स्वरूप और सरोकारों से वे अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल आर्कडियोसिस की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री का शॉल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। सेंट जोसफ कान्वेंट की छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति दी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 February 2017

मिल बाँचे म.प्र.

मुख्यमंत्री  चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस में दिए निर्देश  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कड़े स्पष्ट में कहा है कि अवैध उत्खनन और परिवहन के मामलों में कठोरतम कार्रवाई करें। उन्होंने विगत दिनों अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने वाले जिला अधिकारियों को बधाई दी और अन्य जिलों को आगाह किया कि वे भी पूरी ताकत से अवैध उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करें। माफिया पनपने नहीं पायें। श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंस में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। बैठक में मिल बाँचे मध्यप्रदेश और नर्मदा सेवा यात्रा की भी समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह और मंत्रि-परिषद के सदस्य उपस्थित थे। टास्कफोर्स सुनियोजित कार्रवाई करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अवैध उत्खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए हर जिले में माईनिंग टास्क फोर्स गठित है। फोर्स द्वारा सुनियोजित रणनीति बनाकर विधि-सम्मत कठोरतम कार्रवाई हर स्तर पर की जाये। अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त वाहनों को राजसात किया जाये। उन्होंने कहा कि माइनिंग विकास कार्यों के लिए वित्तीय संसाधन और रोजगार का स्त्रोत है। इसलिये यह भी जरूरी है कि वैध उत्खनन और परिवहन कार्य में बाधा भी नहीं आये। वैधानिक उत्खनन करने वाले परेशान नहीं हो। उन्होंने प्रदेश में गुंडा विरोधी अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। विद्यालयवार पंजीयन कार्य 10 फरवरी तक पूर्ण हों मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिक्षा के लोक व्यापीकरण प्रयासों को जन-आंदोलन बनाने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के भाषाज्ञान को बेहतर बनाने के लिए मिल बाँचे म.प्र. कार्यक्रम 18 फरवरी को किया जा रहा है। इस दिन प्रदेश के सभी एक लाख 18 हजार विद्यालयों में समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधि जायें। उन्होंने विद्यालयवार व्यक्तियों का पंजीयन कार्य 10 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। पंजीयन कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण करने पर मंडला जिले को बधाई दी। उन्होंने प्रदेश अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिये। नर्मदा जयंती का प्रभावी आयोजन हो मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा जयंती, नमामि देवी नर्मदे यात्रा के संकल्प पालन की परीक्षा है। जयंती के आयोजन नदी संरक्षण और प्रदूषणमुक्त बनाने का प्रभावी माध्यम बने। नर्मदा महिमा, संरक्षण, बेटी बचाओ, वृक्षारोपण और नशामुक्ति पर भजन, निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं का नर्मदा तट पर आयोजन किया जाये। भजन प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली मंडली को 50, द्वितीय को 30 और तृतीय को 20 हजार रूपये के पुरस्कार दिये जायें। भाषण, निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिता के प्रथम को 5, द्वितीय को 3 और तृतीय को 2 हजार रूपए के पुरस्कार दिये जायेंगे। उन्होंने नर्मदा नदी से लाभान्वित होने वाले जिलों को भी उप यात्राएँ निकलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयंती के आयोजनों में स्वच्छता और प्रदूषणरहित व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। पूजन सामग्री कुंड में विसर्जित की जाये। आवश्यकता अनुसार कुंड बन जाये। पूजन सामग्री में प्रदूषण करने वाली वस्तुएँ शामिल नहीं हो। घाट स्वच्छ रहें। प्लास्टिक के दियों का उपयोग नहीं होना चाहिये। कचरा पेटी और शौचालयों की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने यात्रा के संकल्पों के सतत् अनुपालन के निर्देश दिए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 January 2017

green builiding

    मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल की योजनाओं में पर्यावरणीय संवेदनशीलता और नैसर्गिक वातावरण को समाहित करने के लिये मण्डल और ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हेबिटेट एसेसमेंट (ग्रीहा) के मध्य करारनामा हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे और आयुक्त श्री नीतेश व्यास उपस्थित थे। अध्यक्ष  कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि मण्डल की योजनाओं में ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट को अपनाने से आम उपभोक्ताओं को इस करारनामे से लाभ पहुँचेगा। ग्रीहा (GRIHA) काउंसिल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय सेठ ने योजना का प्रेजेंटेशन दिया। उल्लेखनीय है कि ग्रीहा GRIHA काउंसिल भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा TERI द्वारा प्रवर्तित संस्थान है। ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट को मण्डल की योजनाओं में अपनाने के लिये संचालक मण्डल की पिछली बैठक में संकल्प पारित किया गया था। करारनामे के बाद अब मण्डल की महत्वपूर्ण आवासीय परियोजनाओं और राज्य शासन के लिये बनायी जाने वाली योजनाओं में ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट को अपनाया जायेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 January 2017

rajmarg

मुख्यमंत्री ने औपचारिकताएँ पूरी करने के दिये निर्देश   मध्यप्रदेश में 2021 किलोमीटर लंबे सात नए मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय में नए राष्ट्रीय राजमार्गों को शामिल करने के लिये बुलाई गई उच्च-स्तरीय बैठक में नये प्रस्तावों पर केन्द्र से अपेक्षित औपचारिकताएँ पूरी करने के निर्देश दिये। श्री चौहान ने कहा कि नए राष्ट्रीय राजमार्गों के जुड़ने से विकास में गति आयेगी। प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्गों में 264 किमी चापड़ा से निमडी (देवास से झाबुआ), 376 किमी छिंदवाड़ा से खिमलासा, 529 किमी सागर से बरगवाँ, 289 किमी जबलपुर से कालिंजर – (उप्र सीमा,) 249 किमी कुक्षी से जावरा, 205 किमी चाबी से जयसिंहनगर और 195 किमी डबरा से गोरस शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 20 पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं जिनकी कुल लंबाई 4771 किलोमीटर है। राष्ट्रीय राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1640 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह,  प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल,  प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक वर्णवाल, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री मनीष रस्तोगी, सचिव मुख्यमंत्री श्री हरिरंजन राव और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 January 2017

  इंदौर मुख्य द्वार

राजेन्द्र  शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश का निवेश के मामले में इंदौर मुख्य द्वार है। उद्योगपति इंदौर और उसके आसपास उद्योग लगाने के इच्छुक रहते हैं। मध्यप्रदेश के अन्य स्थानों पर भी औद्योगिक निवेश के लिये अनुकूल माहौल है। राज्य सरकार ने प्राथमिकता के साथ निवेशकों के लिये अनेक सुविधाएँ दी हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ''मेक इन इंडिया'' मिशन को पूरा करने के लिये ही 'मेड इन एमपी'' भी प्रारंभ किया गया है। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल आज इन्दौर में औद्योगिक इंजीनियरिंग एक्सपो-2017 का शुभारंभ कर रहे थे। महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ भी मौजूद थी। श्री शुक्ल ने कहा कि जीआईएस-2016 में भी 5 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनके जरिये 2500 से अधिक उद्योगपति ने मध्यप्रदेश में निवेश करने की इच्छा जतायी है। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश में एक लाख बीस हजार हेक्टेयर का लैण्ड बैंक है। इसमें से 40 हजार हेक्टेयर विकसित लैण्ड बैंक है। प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिये आकर्षक छूट एवं पर्याप्त सुविधाएँ दी जा रही हैं। प्रारंभिक तौर पर उद्योग निवेश होने पर विद्युत, करों एवं आधारभूत संरचना के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। इंदौर के आसपास और औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिये निरंतर प्रयास जारी है। अहमदाबाद-मुंबई रोड पर 350 करोड़ की लागत से 1200 एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिये विकसित की जा रही है। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि किसी भी देश, प्रदेश और समाज की उन्नति के लिये तीन क्रांति महत्वपूर्ण स्थान रखती है, जिनमें कृषि, पर्यटन और उद्योग हैं। मध्यप्रदेश में कृषि के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप लगातार चार वर्ष से प्रदेश को कृषि कर्मण अवार्ड मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लगातार प्रयासों से कृषि सिंचाई रकबा 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर तक हो गया है। घरों एवं उद्योगों के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवायी जा रही है। प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किया गया है। रीवा में देश की पहली टाइगर सफारी, खण्डवा में पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू का विकास, खजुराहो, ग्वालियर, माण्डू जैसी प्रदेश की हमारी ऐतिहासिक धरोहर से पर्यटन में विगत 10 वर्ष में कई गुना वृद्धि हुई है। देश में पर्यटन के क्षेत्र में लगातार पुरस्कार मिलना इसका प्रमाण है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 January 2017

शिवराज सिंह चौहान  नरेन्द्र मोदी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान, गरीब, छोटे कारोबारियों, गर्भवती माताओं और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिये की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए इन्हें परिवर्तनकारी बताया है। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम दिये संदेश पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इन वर्गों को राहत देकर संवेदनशीलता और प्रगतिशील सोच का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में घर बनाने के लिये 9 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत तथा 12 लाख के कर्ज पर 3 प्रतिशत की छूट देने से आवासहीन परिवारों को मदद मिलेगी। छोटे कारोबारियों की क्रेडिट गारंटी एक से बढ़ाकर दो करोड़ करने से सूक्ष्म और लघु उद्योग क्षेत्र में आशातीत विस्तार होगा। श्री चौहान ने कहा कि किसानों द्वारा लिये गये खरीफ और रबी के कर्ज पर 60 दिन का ब्याज केन्द्र सरकार द्वारा वहन करने का फैसला किसानों के व्यापक हित में है। इसी प्रकार गर्भवती माताओं को 6 हजार रुपये की सहायता राशि देने से उनमें आत्मविश्वास आयेगा। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बैंक डिपॉजिट करने पर 8 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा भविष्योन्मुखी है। उन्होंने कहा कि ये घोषणाएँ देश का कायाकल्प करने के मिशन को आगे बढ़ायेंगी। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के नव-निर्माण का संकल्प लिया है। इस संकल्प को राज्य सरकार अन्य राज्यों के सहयोग से सफल बनायेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 January 2017

shivraj singh pitai

  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इमरजेंसी के दौरान अपने साथ हुई पुलिस मारपीट का खुलासा किया तो जमकर ठहाके लगे । इंदौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोलते हुए शिवराज सिंह ने अपनी पुलिस पिटाई का खुलासा किया।  मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि इमरजेंसी के दौरान भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने उन्हें लॉकअप में बंद करके रातभर पीटा था। हालांकि उस पिटाई और जेल जाने के बाद वे ऐसे मामलों में पूरी तरह ट्रेंड हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम लोग विद्यार्थी परिषद के चुनाव में कॉलेज में लड़वाने के लिए पहलवान लेकर जाते थे। तब जाकर कांग्रेस से मुकाबला कर पाए। शिवराज ने खुलासा किया कि ABVP का काम करते हुए संगठन मंत्री के नाते स्वयंसेवकों के घर जाकर भोजन करना पड़ता था। ऐसे में मराठी परिवारों में रोटी मांगने में बड़ा संकोच होता था। मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह़्वान किया है कि वे जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये आगे आएं और समाज और सरकार के कार्य में सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए देश का सबसे बड़ा महा-अभियान 'नमामि देवी नर्मदे''-सेवा यात्रा राज्य सरकार ने शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए प्रदेश की जीवन-रेखा नर्मदा नदी के पानी को न केवल शुद्ध बनाया जाएगा, बल्कि इसके संरक्षण के लिए तटों के दोनों ओर पौधे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे इस यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाएं। चौहान ने कहा कि यह अभियान धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक अभियान है। इसके सफल होने से प्राकृतिक आपदाओं से बचने के साथ ही लोगों के जीवन और पर्यावरण में सुधार आएगा। चौहान ने कहा कि अच्छे संगठन में काम करने से नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। साथ ही जीवन में नियोजन, शुचिता और अनुशासन सीखने को मिलता है। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि संघर्ष से जीवन में बहुत कुछ सीखा जा सकता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह सुरेश सोनी ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र की अनुभूति से समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज जो नेतृत्व देश को मिला है, उससे विश्व में मान-सम्मान और आदर बढ़ा है। कार्यक्रम को सुनील आम्बेकर और शशिरंजन अकेला ने भी संबोधित किया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 December 2016

opration

      जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए कई अभियान चलाने के बाद भी प्रदेश के 25 जिलों में प्रजनर दर 3 से ज्यादा है। यानी, एक दपंती औसतन 3 से ज्यादा बच्चे पैदा कर रहा है। लिहाजा अब इन जिलों में बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने मिलकर विशेष रणनीति बनाई है। परिवार कल्याण कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए पुरुष नसंबदी पर प्रोत्साहन राशि 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 3 हजार रुपए दी जाएगी। प्रसव के तुरंत बाद महिला नसबंदी कराने पर अभी 2200 रुपए मिलते हैं, इसे बढ़ाकर 3000 रुपए किया जा रहा है। इसी तरह से प्रसव के सात दिन के बाद महिला नसबंदी कराने पर पहले 1400 रुपए मिलते थे अब 2000 रुपए मिलेंगे। निजी संस्थाओं में पुरुष नसबंदी पर 2500, महिला नसबंदी पर 2500 और प्रसव के तुरंत बाद महिला नसबंदी पर 3000 रुपए मिलेंगें। इसके अलावा प्रेरक, सर्जन आदि की प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई गई है। नसबंदी ऑपरेशन में सास अड़ंगा न लगा सकें, इसलिए स्वास्थ्य विभाग सास-बहू सम्मेलन कराएगा। इसमें महिला की सास को बुलाकर काउंसलिंग की जाएगी। प्रचार के लिए सारथी रथ पूरे प्रदेश में चलेगा। पन्ना, शिवपुरी, बड़वानी, विदिशा, छतरपुर, सतना, दमोह, सीहोर, डिंडौरी, गुना, रायसेन, रीवा, सीधी, उमरिया, सागर कटनी, शाजापुर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, राजगढ़, रतलाम, खरगौन, खंडवा, मुरैना और शिवनी। स्वास्थ्य विभाग ने इस साल पूरे प्रदेश में साढ़े 5 लाख नसबंदी का लक्ष्य रखा है, लेकिन अप्रैल से अभी तक सिर्फ डेढ़ लाख नसबंदी हो पाई हैं। पिछले साल इस अविधि में 10 ऑपरेशन ज्यादा हो गए थे। 3 से अधिक सकल प्रजनन दर वाले 25 जिलों को हाई फोकस घोषित किया गया है। यहां आबादी रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी। डॉ. बीएस ओहरी, संचालक परिवार कल्याण  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 December 2016

anand prakesh rane

    लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने शनिवार अल सुबह लोक निर्माण विभाग, पीआईयू इंदौर में कार्यपालन यंत्री आनंद प्रकाश राणे के घर सहित अन्य ठिकानों पर कार्रवाई की है। राणे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने की शिकायत मिली थी।लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अधिकारी के एबी रोड स्थित शहनाई रेसीडेंसी के फ्लैट और उनके भाई विजय प्रकाश राणे के बालाजी हाईट्स महालक्ष्मी नगर स्थित मकान पर कार्रवाई की। जांच के दौरान अधिकारी के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। कार्रवाई के दौरान राणे और उनके भाई के घर से ग्वालियर में आदित्य प्लाजा और मोहननगर में दो मकान। भोपाल के चूनाभट्टी सीआई इनक्लेव और कोलार  के कम्फर्ट कॉलोनी में दो मकान। इंदौर की शहनाई रेसीडेंसी में दो फ्लैट, वहीं विजयनगर की स्कीम 114 में मां विमला राणे और पत्नी अनिता राणे के नाम एक-एक प्लाट। भाई के नाम लक्जरी कार, बेटे के नाम एक बाइक। इसके साथ ही बीसीएम हाईट्स इंदौर में एक फ्लैट के कागजात भी मिले हैं। जानकारी के मुताबिक आनंद प्रकाश राणे 21 जुलाई 1992 को सहायक यंत्री के पद पर पदस्थ हुए थे। इस दौरान उनकी पोस्टिंग ग्वालियर, देवास, धार और इंदौर में हुई। इनके पिता जनवेद सिंह वन विभाग से वनपाल के पद से करीब वर्ष 1999 में सेवानिवृत्त हुए हैं, जो कि ग्वालियर के रहने वाले थे। अनावेदक की पत्नी का नाम अनीता राणे है, जो गृहणी हैं। राणे का एक पुत्र अमित राणे है, जो इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से बी.कॉम फस्ट ईयर में पढ़ रहा है और दूसरा पुत्र रोहित राणे है, जो इंदौर के ग्रीन पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 December 2016

ramnaresh yadav

  मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव का मंगलवार को गृह राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। राजभवन सूत्रों ने बताया कि यादव का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। सुबह लगभग नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 89 वर्ष के थे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद समेत अनेक महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके यादव कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करके यहां से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। मध्य प्रदेश के राज्यपाल ओपी कोहली ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यादव के निधन पर शोक जताते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। कोहली ने अपने शोक संदेश में यादव के सुदीर्घ राजनैतिक जीवन के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जन और समाज सेवा में अपना जीवन व्यतीत किया। ये था।  जुलाई 1928 में यूपी के आजमगढ़ में जन्मे राम नरेश को पॉलिटिक्‍स का बड़ा खिलाड़ी माना जाता था। राम नरेश पहली बार चौधरी चरण सिंह की मदद से 1977 में जनता पार्टी के सीएम बने थे। वे किसानों की आवाज उठाने के लिए जाने जाते थे।उनको राजनीतिक माहौल घर से ही मिला था,क्योंकि उनके पिता गया प्रसाद महात्मा गांधी,पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉ.राममनोहर लोहिया के अनुयायी थे। उन्‍होंने बीएचयू से बीए,एमए और एलएलबी की पढ़ाई की और यहीं छात्र संघ की राजनीति से भी जुड़े रहे। इसके बाद कुछ समय के लिए वे जौनपुर के पट्टी स्थित नरेंंद्रपुर इंटर कॉलेज में प्रवक्ता भी रहे। 1953 में उन्‍होंने आजमगढ़ में वकालत की शुरुआत की।रामनरेश ने समाजवादी विचारधारा के तहत विशेष रूप से जाति तोड़ो,विशेष अवसर के सिद्धांत,बढ़े नहर रेट,किसानों की लगान माफी,समान शिक्षा,आमदनी और खर्च की सीमा बांधने,वास्तविक रूप से जमीन जोतने वालों को उनका अधिकार दिलाने,अंग्रेजी हटाओ आदि आंदोलनों को लेकर कई बार गिरफ्तारियां दीं।  इमरजेंसी के दौरान वे मीसा और डीआईआर के अधीन जून 1975 से फरवरी 1977 तक आजमगढ़ जेल और केंद्रीय कारागार नैनी,इलाहाबाद में बंद रहे।रामनरेश 1988 में राज्यसभा सदस्य बने और 12 अप्रैल 1989 को राज्यसभा के अंदर डिप्टी लीडरशिप,पार्टी के महामंत्री और अन्य पदों से त्यागपत्र देकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ली।लखनऊ स्थित अंबेडकर यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनि‍वर्सिटी का दर्जा दिलाने में भी उनका अहम योगदान था। इसी साल अगस्‍त महीने में रामनरेश यादव की पहली किताब'मेरी कहानी'सामने आई थी।इस किताब में उन्‍होंने कांग्रेस में आने,सीएम बनने और यूपी में उनके सीएम रहते समय हुए सांप्रदायिक दंगों को सुलझाने के घटनाक्रम के बारे में बताया था। हालांकि,इसमें उन्‍होंने मप्र के गवर्नर रहते हुए उनके दामन पर आए व्यापमं के छींटों का किताब में कोई जिक्र नहीं किया था। रामनरेश यादव 23 जून 1977 से 28 फरवरी 1979 तक यूपी के सीएम रहे।जून 2014 से 19 जुलाई 2014 तक छतीसगढ़ के गवर्नर रहे 26 अगस्‍त 2011 से 7 सितंबर 2016 तक मध्‍य प्रदेश के गवर्नर रहे।  पिछले साल बेटे की भी हुई थी मौत पिछले साल व्यापमं घोटाले में आरोपी रामनरेश के बेटे शैलेष(52)की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने उनकी मौत का कारण जहर बताया था। वहीं,परिवार का कहना था कि शैलेष को ब्रेन हेमरेज हुआ था। बताया जाता है कि शैलेष इस बात से डरे थे कि उनकी प्रॉपर्टी कुर्क की जा सकती है।शैलेष को आरोपी बनाने के बाद एसटीएफ की टीमें डेढ़ महीने में तीन बार यूपी आई थीं। दो बार लखनऊ और एक बार आजमगढ़। शैलेष के बड़े भाई कमलेश का कहना था कि शैलेष व्यापमं मामले में आरोपी बनाए जाने से मानसिक दबाव में थे।  1977 में यूपी के सीएम रहे रामनरेश यादव आजमगढ़ के रहने वाले थे। बड़े बेटे कमलेश ने विधानसभा चुनाव लड़ा था,लेकिन हार गए थे। शैलेष पिता की राजनीतिक गतिविधियों से दूर थे। उनका अपना बिजनेस था। सबसे छोटा बेटा अजय कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में है।            

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 November 2016

कानपुर ट्रेन हादसा : मध्यप्रदेश के कई लोग हैं मृतकों और घायलों में

उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में पुखरायं में इंदौर-पटना ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद इस भीषण हादसे में अब तक 91 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है वहीं 150 से ज्‍यादा लोग घायल हैं। घायलों को पास के अस्‍पतालों में इलाज जारी है। इंदौर से रवाना हुई इस ट्रेन में बड़ी संख्‍या में मध्‍य प्रदेश के यात्री सवार थे।मारने वालों की संख्या में और इजाफा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।    हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है वहीं इस बीच दुर्घटना में मारे गए और घायल लोगों की पहली लिस्‍ट सामने आई है। इस लिस्‍ट में इंदौर और उज्‍जैन के लोग भी शामिल हैं। जिला अस्‍पताल द्वारा जारी की गई इस लिस्‍ट में देवास के चंदेल परिवार के अलावा इंदौर के मिश्रा और गुजराती परिवार के लोग शामिल हैं जो घायल हैं। वहीं मृतकों में से फिलहाल 7 की पहचान हो पाई है।   मृतकों के नाम   पातीराम पिता महिपाल 19 वर्ष निवासी महानंदा नगर उज्जैन,बृजमोहन पिता मनोहर लाल 40 वर्ष निवासी स्‍नेहलता गंज इंदौर, भन्‍ती देवी शिवपूजन सिंह निवासी सेंट्रल कोतवाली इंदौर,जिवितेश कुमार निवासी अवधपुरी भोपाल,रामेश्‍वर प्रजापति निवासी तोपेवाला मोहल्‍ला ग्‍वालियर, असलम पिता रफीक खान निवासी शाजापुर,उमाशंकर पिता कल्‍लू चंदौली,रत्निका पति सुबोध सिंह निवासी गौतमबुद्धनगर, सिवान, घायल धर्मेंद्र श्‍यामसिंह चंदेल 45 साल देवास,रेखा चंदेल 45 साल देवास,मीरा चंदेल 45 साल- देवास,आकांक्षा धर्मेंद्र चंदेल 9 वर्ष - देवास,अनिकेत धर्मेंद्र सिंह 8 साल - देवास,प्रतिभा रितेश सोनी - इंदौर,नीता जगमोहन गुजराती 50 साल- इंदौर,मालती गुजरात 62 साल - इंदौर,महेश गंगाराम कुशवाह 36- इंदौर,नेहा सतेंद्र सिंह 25 साल - इंदौर,एपी शाह पिता पुरषोत्‍तम शाह 58 साल उज्‍जैन,कुसुमसिंह संजय‍ सिंह 40 साल- भोपाल,पूजा अनिल 36 साल- इंदौर,बबीता सं‍दीप मिश्रा 28 साल- इंदौर ,सोनम संदीप मिश्रा 13 साल- इंदौर,प्‍यारेलाल महाराज सिंह 52 साल इंदौर,ज्योति पुत्री सती प्रसाद (21) कानपुर,राजू पुत्र मेवालाल (31) अंबेडकरनगर,बजरंगी प्रताप राजा पुत्र रामदेव आजमगढ़,आकिब पिता असलम (24) फिरोजाबाद,राजकुमार पुत्र दयापाल (55) फतेहपुर यूपी,नवीन कुमार तिवारी पुत्र नागेंद्र कुमार तिवारी (55) निवासी पालामऊ झारखंड,प्रकाश कुमार पुत्र वीरेंद्र प्रकाश (22) निवासी पटना,रेखा देवी पत्नी प्रमोद कुमार (45) निवासी पटना,परशुराम पुत्र मोहनराम (42) बलिया,मुकेश कुमार पुत्र मुन्ना लाल (45) बलिया, यूपी।रितिका श्रीवास्तव पुत्री एसके श्रीवास्तव (19) लाखनऊ,मदन राम पुत्र अजीत राम (62) पटना, बिहार,मोनू विश्वकर्मा पुत्र जयराम विश्वकर्मा (25) अंबेडकरनगर,वजीर आलम पुत्र वसीर अंसारी (35) मोतिहारी,दीपक पुत्र मार्केंडेय (20) आजमगढ़ किरवा,रजत सिंह पुत्र तेजप्रताप (23) फैजाबाद,प्रमोद पुत्र शिवशंकर (45) महाराजगंज पटना,राजकुमार पुत्र गोविंद सिंह (37) मुज्जफरनगर,प्रवीण चंद्र पुत्र रूद्र नाथ (32) संतकबीरनगर,अभय श्रीवास्तव पुत्र संजय श्रीवास्तव (3) फूलपुर इलाहाबाद,फूलादेवी पत्नी हरीलाल (70) पटना, बिहार,प्रेमकुमार पुत्र कालूराम (54) झांसी,ज्योति यादव पत्नी लालन सिंह (24) झांसी,जयप्रकाश पुत्र भुलनराम (30) मैनपुरी,सुनील पुत्र बीएल दाम (46) पटना बिहार,मालती शर्मा पत्नी दयाराम शर्मा (45) बिहार,रामपुजारी पुत्र जयराम (36) सुल्तानपुर,अशि पुत्री कुमार आनंद (13) पटना,संजय यादव (09) जितेंद्र सिंह पुत्र हरीनारायण (60) आजमगढ़,रविंद्र पंडित पुत्र उपलाल पंडित (35) पटना,ज्ञान प्रकाश पंडित पुत्र श्यामलाल (36) इलाहाबाद,अनुराग पुत्र भुवनेश्वर (30) लखनऊ,आदि पुत्र वाशुनाथ नंदी वाराणसी (23),उत्तम कुमार पुत्र सतीश कुमार (24) बिहार,जीवन लाल पुत्र रामदत्त (71) देवकला बहराइच,अशोक कुमार पुत्र यदुवेंद्र (48) पटना,रामू पुत्र दामू चकर (40) पटना बिहार,अरूण शर्मा पुत्र डीसी (40) गोपालनगर,अहिरनाक सिंह पुत्र शारदा (60) रायबरेली,प्रीति सिंह पत्नी कुमार आनंद (64),मो.इस्लाम अंसारी पुत्र मो.जमील (19) अदलपुर,श्याम दत्त पुत्र अच्छे लाल (74) आलमपुर,मलवा रिंकी पत्नी रामेश्वर प्रजापति (30) ग्वालियर,संजीत कुमार पुत्र सत्यनारायण (26) पटना।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 November 2016

kaelash vijayvargiy

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और महू विधायक कैलाश विजयवर्गीय को  हाई कोर्ट में उपस्थित होकर चुनाव याचिका में बयान देना थे, लेकिन वे नहीं आए। उनकी ओर से आवेदन देकर कहा गया कि उन्हें संसद सत्र में शामिल होना है इसलिए एक महीने का समय दिया जाए। आवेदन खारिज करते हुए कोर्ट ने आदेश दिया कि वे 25 नवंबर को अनिवार्य रूप से कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर बयान दर्ज कराएं। ऐसा नहीं किया तो कोर्ट उनका सुनवाई का अधिकार समाप्त कर सकती है। विजयवर्गीय के खिलाफ यह चुनाव याचिका अंतरसिंह दरबार ने दायर की है। उनकी ओर से पैरवी एडवोकेट रविंद्रसिंह छाबड़ा और विभोर खंडेलवाल कर रहे हैं। याचिका में याचिकाकर्ता की ओर से गवाही पूरी हो चुकी है। अब विजयवर्गीय के बयान होना है। पिछली सुनवाई पर भी वे अनुपस्थित रहे थे। याचिका में विजयवर्गीय पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उलंघन किया है। उनका निर्वाचन शून्य घोषित किया जाए। याचिकाकर्ता ने अपने समर्थन में दो दर्जन से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज कराए हैं। पिछली सुनवाई पर विजयवर्गीय ने आवेदन देकर दो महीने का समय मांगा था। कहा था कि यूपी चुनाव में व्यस्त रहेंगे कि वजह से वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। कोर्ट ने आवेदन खारिज करते हुए गुरुवार की सुनवाई तय की थी। विजयवर्गीय ने गुरुवार आवेदन देकर संसद सत्र में शामिल होने के नाम पर एक महीने का समय मांगा था। याचिकाकर्ता के वकील ने इसका विरोध किया और कहा कि दोनों आवेदन में विरोधाभासी बातें हैं। कभी चुनाव में व्यस्तता के नाम पर तो कभी संसद सत्र में शामिल होने के नाम पर समय मांगा जा रहा है। कोर्ट ने विजयवर्गीय को 25 नवंबर को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए। विजयवर्गीय के अनुपस्थिति रहने की वजह से कोर्ट अगली सुनवाई पर उनकी ओर से साक्ष्य समाप्त कर सकती है। ऐसा होता है तो विजयवर्गीय इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में चुनाव याचिका की सुनवाई लंबित होगी और इसका फायदा विजयवर्गीय को मिलेगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 November 2016

डॉलर सा लगा 2000 का नोट

   500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन के बाद गुरुवार से नए नोट मिलने शुरू हो गए। सभी को दो हजार के नए नोट को लेकर उत्सुकता था। जिस-जिस शख्स को नोट मिला, सबसे पहले उसने नोट का निहारा। 2000 रुपए का नोट जिसके भी हाथ में आया तो कइयों मुंह से यही निकला कि यह नोट तो डॉलर जैसा दिखता है। वहीं कुछ लोगों को यह लॉटरी टिकट जैसा लग रहा है। मध्‍यप्रदेश के इंदौर में बैंको में लोग सुबह से ही 500 व 1000 के नोट लेकर पहुंचे। इंदौर के मालव स्थित आईसीआईसीआई बैंक में तो सेकड़ो लोग बैंक के खुलने के पहले ही पहुंच गए थे। लेकिन यहां जब प्रबंधन ने जब लोगो को 500 व 1000 के नोट बदलने के लिये दिए तो उन्हें 50 व 100 के कटे फटे पुराने नोट दिए गए।विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले तनवीर पटेल ने विरोध किया। इसके बाद बैंक प्रबंधन से लोगों ने 2000 के नए नोट देने की मांग की। विरोध बढ़ते देख तनवीर पटेल की बात मान ली गई। उसे 2 हजार के 2 नोट दिए गए। तनवीर ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया में यह शेयर भी किया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 November 2016

madhyprdesh shivraj singh

इंदौर में दो दिवसी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का समापन होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव अंटोनी डिसा आज अधिकारियों से चर्चा कर इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के लिए रणनीति को लेकर अधिकारियों से चर्चा की । समिट में आए प्रस्तावों का विश्लेषण कर यह तय किया जाएगा कि कौन से गंभीर निवेश प्रस्ताव है और इन प्रस्तावों के लिए रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में अधिकारियों की तैनाती करने से लेकर इसके फालोअप की रणनीति पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव चर्चा करेंगे। इन्वेस्टर समिट में 2630 निवेशकों ने 5 लाख 62 हजार 847 करोड़ रुपए के प्रस्ताव  दिए है। इनमें से विभिन्न सेक्टरों में आए निवेश और बड़े उद्योगपतियों द्वारा दिए गए निवेश प्रस्तावों को लेकर मुख्य सचिव अंटोनी डिसा पहले उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान, एमएसएमई के प्रमुख सचिव वीएल कांताराव, नगरीय प्रशासन, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवेश प्रस्तावों को लेकर इन सभी विभागों के अधिकारियों और मुख्यसचिव के साथ चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री पहले बड़े निवेशकों आदित्य बिड़ला, अंबानी समूह, बाबा रामदेव सहित अन्य देशी-विदेशी निवेशकों द्वारा दिए गए निवेश प्रस्तावों का विश्लेषण अधिकारियों के साथ करेंगे। इसमें से बड़े निवेश प्रस्तावों पर पहले बात होगी। इन प्रस्तावों को धरातल पर लाने, निवेशकों को सिंगल विंडो पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने, जमीन, पानी, बिजली, इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने को लेकर क्या रणनीति हो यह तय किया जाएगा। हर निवेशक के साथ एक-एक आईएएस अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। रिलेशनशिप मैनेजर बनाए जाएंगे। निवेश प्रस्तावों को शुरु करने तक उनके अलग-अलग फालोअप किस तरह किया जाए, अधिकारियों की क्या भूमिका हो, विभिन्न विभागों से जुड़ी अनुमतियां देने के लिए विभागवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। निवेशक को एक स्थान पर आवेदन करने पर सारी सुविधाएं कैसे मिले यह तय किया जाए। इस बार मुख्यमंत्री का फोकस जल्द से जल्द समयसीमा के भीतर इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में होगा। इंदौर में दो दिन चली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश में आए निवेश के प्रस्तावों को अमल में लाने के लिए मुख्यमंत्री चाहते है कि अगले साल मिशन मोड पर काम करना है। प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़े, निवेश ज्यादा हो ताकि प्रदेश का औद्योगिक विकास तेजी से हो इसलिए इन निवेश प्रस्तावों को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।   डिसिप्लीन & कॉर्डिनेशन का पाठ पढ़ेंगे मंत्री, IAS-IPS एमपी  के 46 जिलों के कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत,नौ संभागों के कमिश्नर और पंद्रह नगर निगम आयुक्तों की दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कांफे्रंस मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे से नर्मदा भवन में शुरु होगी। इसमें सभी मंत्रियों को भी बुलाया गया है। मंत्रियों के साथ अफसरों से मुख्यमंत्री कई सत्रों में चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और मुख्य सचिव अंटोनी डिसा उद्घाटन सत्र के बाद सबसे पहले अफसरों से से पूछेंगे कि आम जनता को नागरिक सेवाएं समय पर दी जा रही है या नहीं, इसमें क्या कठिनाई आ रही है और इसे और बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है। कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस की शुरुआत सुबह दस बजे उद्घाटन सत्र से होगी। सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कलेक्टर-कमिश्नरों से गुड गर्वनेंस को लेकर बात करेंगे। राज्य सरकार की प्राथमिकताएं, आमजनता की समस्याओं के निराकरण में अधिकारियों की क्या भूमिका हो, किस तरह से सरकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। 2018 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए मिशन मोड पर डेढ़ साल तक क्या करना है और कैसे करना है इसकी रुपरेखा मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव रखेंगे। इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे नगरीय कल्याण विभाग के तहत नागरिक केन्द्रित सेवाओं का समय पर प्रदाय किस तरह किया जाए, शहरी आवास योजनाएं कैसे बने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजक्ट स्वच्छ भारत मिशन, शहरी स्वच्छता मिशन को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव अफसरों से वन-टू वन चर्चा करेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 October 2016

sushma swaraj

समिट में 5 लाख 62 हजार 847 करोड़ रूपये के 2630 इन्टेंशन टू इन्वेस्ट  विदेश मंत्री  सुषमा स्वराज ने कहा है कि सतत प्रयासों के फलस्वरूप मध्यप्रदेश आज निवेश के लिये सबसे अधिक पसंदीदा राज्य बन गया है। श्रीमती स्वराज  इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2016 के समापन समारोह को संबोधित कर रही थी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि इस समिट में 5 लाख 62 हजार 847 करोड़ रूपये के 2630 इन्टेंशन टू इन्वेस्ट मिले हैं। समिट में 42 देश के लगभग 4 हजार निवेशक ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि अगली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इंदौर में 16 और 17 फरवरी 2019 को होगी। श्रीमती स्वराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेहतर नेतृत्व और जन-केन्द्रित नीतियों से विकास हुआ है। प्रदेश की विकास दर लगातार 10 प्रतिशत से अधिक रही है। भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिये मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, क्लीन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टेण्डअप इंडिया और स्मार्ट सिटी जैसे कार्यक्रम शुरू किये गये हैं। विश्व बैंक ने भारत को सबसे अधिक खुली अर्थ-व्यवस्था बताया है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत को वर्ष 2016-17 के लिये विश्व की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थ-व्यवस्था बताया है। जीएसटी को 23 राज्य ने पारित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद 55.5 मिलियन डॉलर का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश आया है, जो पिछले वर्ष की तुलना मे 53 प्रतिशत अधिक है। विदेश मंत्रालय ने ई-वीजा योजना लागू की है। राज्यों में विदेशी पूँजी निवेश को बढ़ावा देने के लिये अलग से स्टेट डिवीजन बनाया है। मध्यप्रदेश में विदेशी पूँजी निवेश में केन्द्रीय विदेश मंत्रालय पूरी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि 25 मिलियन अप्रवासी भारतीय भारत के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्हें संवाद का मंच उपलब्ध कराने के लिये प्रवासी भारतीय दिवस 7 जनवरी 2017 को बैंगलुरु में आयोजित किया जायेगा। मध्यप्रदेश बन गया है 'मुख्य प्रदेश' – श्री नायडू केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री  वैंकैया नायडू ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को समर्पित, डायनामिक और अनुशासित मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ रहा है। श्री नायडू ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिये इस्तेमाल होने वाला बीमारू शब्द अब अतीत की बात हो गई। पिछले दस साल में मध्यप्रदेश, मुख्यप्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि 18 हजार 900 मेगावाट बिजली उपलब्ध होना एक रिकार्ड है। अब सभी क्षेत्रों के लिये बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित है। कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश सबसे आगे है। कृषि क्षेत्र में प्रगति का नया कीर्तिमान बना है। श्री नायडू ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेशक के लिये अब आदर्श स्थल बन गया है। उन्होंने कहा कि शहरी अधोसंरचना अभूतपूर्व रूप से मजबूत हुई है। इसमें मुख्यमंत्री का नेतृत्व सराहनीय है।  श्री चौहान ने कहा कि निवेशकों के उत्साह और निवेश करने के सकारात्मक दृष्टिकोण को देखते हुए मध्यप्रदेश का औद्योगिक विकास अवश्यंभावी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। मध्यपदेश इसमें प्रमुख भूमिका निभाने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सबके लिये आवास की सोच को मध्यप्रदेश पूरा करेगा। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों की पढाई की फीस सरकार द्वारा भरने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल सम्पन्न जनशक्ति तैयार कर रहे हैं। स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाने के लिये संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने 20 हजार करोड रूपये के निवेश के एमओयू किये हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान केवल भोपाल गैस त्रासदी से होती थी अब बेहतर निवेश परिवेश के लिये होती है। श्री चौहान ने कहा कि निवेश का यह कारवां बढ़ता रहेगा। निवेशकों का भरोसा टूटने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री ने उद्योगों और निवेशकों के हित में कई घोषणाएँ की। केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री गेहलोत केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री  थावरचंद गेहलोत ने कहा कि मध्यप्रदेश ने तेज गति से विकास किया है। मध्यप्रदेश में निवेश के लिये बेहतर वातावरण उपलब्ध है। निवेशक निर्यात बढ़ाने के लिये उत्पादक उद्योगों में निवेश करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिये आवश्यक उपकरण जैसे मोटराईज्ड ट्रायसायकल, कृत्रिम हाथ-पैर, श्रवण यंत्र अभी विदेशों से बुलाये जाते हैं। इन उपकरणों के निर्माण के उद्योग देश में ही शुरू किये गये हैं। केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री  धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रदेश में 20 प्रतिशत से अधिक की कृषि विकास दर का प्रभाव अर्थ-व्यवस्था पर भी हुआ है। ग्रामीणों की क्रय शक्ति बढ़ी है, जिसका प्रमाण पेट्रोलियम उत्पादों की खपत बढ़ना है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से पेट्रोलियम उत्पादों पर करों से होने वाली आय में राज्यों को कोई नुकसान नहीं होगा। विश्व में हर वर्ष पेट्रोल की खपत दस प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। प्रदेश में पिछले दो वर्ष में 30 लाख घरेलू एलपीजी कनेक्शन बढ़े हैं। अगले दो वर्ष में 50 लाख घरेलू एलपीजी कनेक्शन बढ़ेंगे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, ऑयल इंडिया, एनटीपीसी मिलकर प्रदेश में 500 मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करेंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा पेट्रो क्षेत्र में अधोसंरचना विकास के लिये 1700 करोड़ रूपये निवेश किये जायेंगे। बीना में 500 करोड़ रूपये के निवेश से ग्रीन रिफायनरी स्थापित की जायेगी। पर्यावरण मंत्रालय से उद्योगों को मिलेगी अविलम्ब स्वीकृति – श्री दवे केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री  अनिल माधव दवे ने कहा कि जंगल को भी उद्योग की नजरिये से देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की वन संपदा अद्भुत और विशाल है। यहाँ घास और बाँस ऐसी उपज है जिनका औद्योगिक मूल्य है। उन्होंने कहा कि उद्योग को अनुसंधान पर भी ध्यान देना चाहिये ताकि देशज परिस्थितियों के हिसाब से पेटेंट उपलब्ध हो सके। श्री दवे ने कहा कि वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय उद्योगों को 120 दिन में स्वीकृति दे रहा है। इससे भी कम दिनों में स्वीकृतियाँ देने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर भी ध्यान देने की जरूरत है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 October 2016

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे और समापन दिवस पर भी मध्यप्रदेश में बीते ग्यारह वर्ष में हुए विकास की प्रशंसा के स्वर सुनाई दिये। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वैंकेया नायडू ने कहा कि विद्युत, पेयजल और अच्छी सड़कों की उपलब्धि मध्यप्रदेश की विशेषता बन गई है। इससे शहरों के व्यवस्थित विकास का कार्य भी आसान हो गया है। श्री नायडू ने कहा कि इन्दौर नगर में हुए विकास और कायाकल्प के नये कार्यक्रम देखकर प्रसन्नता होती है। जहाँ मध्यप्रदेश सरकार की विकास की तीव्र चाह प्रशंसनीय है, वहीं इन्दौर के नागरिकों के सकारात्मक और सहयोगी रवैये की भी तारीफ करनी होगी। प्रगति हासिल करने और अच्छे वातावरण में रहने की जनता की यह मानसिकता सुखद संकेत है। नायडू ने कहा किन्दौर आगमन से विशेष खुशी मिलती है। जब मुख्यमंत्री ने स्वागत से किया इंकार शहरी विकास मंत्री श्री वैंकेया नायडू की उपस्थिति में आज समानान्तर सत्र में पहुँचे मुख्यमंत्री  चौहान ने स्वयं का स्वागत करवाने से इंकार कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया। समिट के समापन दिवस पर शहरी विकास पर केन्द्रित सत्र में जब मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू को लेकर पहुँचे तब उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत करने आए अधिकारियों से अपना स्वागत करवाने से इंकार किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री  नायडू के स्वागत के बाद सत्र की कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 October 2016

mp टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज

टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के लिये उद्योग नीति में विशेष प्रावधान   मध्यप्रदेश पाँच सबसे बड़े कपास उत्पादक राज्यों में से एक है। औद्योगिक क्षेत्र में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज ऐसी इंडस्ट्री है जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। इस वजह से टेक्सटाइल इंडस्ट्री को प्रोत्साहन दिया जाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के लिये प्रदेश में अनुकूल माहौल है। पिछले एक दशक में टेक्सटाइल इंडस्ट्री में मध्यप्रदेश में अच्छी ग्रोथ हुई है। यह विचार आज इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समानान्तर सत्र में टेक्टाइल इंडस्ट्रीज से जुड़े वक्ताओं ने व्यक्त किये। सत्र के प्रारम्भ में एम.पी. ट्राइफेक के प्रबंध संचालक  डी.पी. आहूजा ने मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के परिदृश्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में तैयार की गई उद्योग संवर्धन नीति में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के कई प्रावधान किये गये हैं। उन्होंने प्रदेश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिये उपलब्ध जमीन के बारे में जानकारी दी। श्री आहूजा ने बताया कि कपड़ा उद्योग के लिये प्रदेश में पर्याप्त कपास उपलब्ध है। वर्तमान में प्रदेश में 65 बड़ी कपड़ा मिलें सफलतापूर्वक काम कर रही हैं। इंदौर, उज्जैन, धार, देवास, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर, ग्वालियर, छिन्दवाड़ा, जबलपुर और भोपाल टेक्सटाइल सेंटर के रूप में उभर कर सामने आये हैं। उद्योग आयुक्त  वी.एल. कान्ताराव ने बताया कि 4203 लूम्स, 53 हजार के करीब पावर लूम्स, 17 हजार 500 पावर लूम्स यूनिट और 49 स्पिनिंग यूनिट सफलता से काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि चंदेरी साड़ी बनाने वाले बुनकरों को आधुनिक सयंत्र उपलब्ध करवाये गये हैं। वर्धमान टेक्सटाइल के ज्वाइंट मेनेजिंग डायरेक्टर  सचिन जैन ने 'टेक्सटाइल सेक्टर में चुनौती' पर विचार रखे। उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री में लगातार मॉर्डनाइजेशन से बदलाव आ रहे हैं। इस उद्योग में सिस्टम, स्टाइल, स्किल स्टाफ और शेयर वेल्यू में लगातार ध्यान देने की जरूरत होती है। ट्राइडेंट लिमिटेड के चेयरमेन  राजीन्दर गुप्ता ने 'मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लाभ' पर विचार रखे। उन्होंने बताया कि इस उद्योग में महिलाओं को ज्यादा रोजगार मिलता है। मध्यप्रदेश में पर्याप्त संख्या में कुशल श्रमिक हैं। उन्होंने स्पिनिंग, प्रोसेसिंग, स्टिचिंग और कच्चे माल की उपलब्धता पर निवेश करने वाले प्रतिनिधियों को जानकारी दी। श्री गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री का गौरवशाली इतिहास रहा है। इंदौर की मिलें सारे देश में जानी जाती थीं। ट्राइडेंट के चेयरमेन ने बताया कि कपड़ा उद्योग से बड़ी संख्या में किसानों को रोजगार दिया जा सकता है। टेक्सटाइल सेक्टर स्किल कॉउसिंल के सी.ई.ओ. श्री जे.वी. राव ने कपड़ा उद्योग में लगने वाले कुशल और अकुशल श्रमिकों के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिये श्रमिकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम तैयार किया है। उन्होंने देश और मध्यप्रदेश में ट्रेनिंग सेंटर और फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी दी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 October 2016

एमपी में 600  होटल

मध्यप्रदेश का पर्यटन सेक्टर निरंतर विकास कर रहा है। प्रदेश में वर्ष 2008 के मुकाबले 2015 में 14 करोड़ पर्यटक आये। पिछले साल के लिये देश के 12 पुरस्कार में से अकेले 6 पुरस्कार मध्यप्रदेश को ही मिले। पिछले 5 साल से प्रदेश पर्यटन में अग्रणी स्थान पा रहा है। संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेन्द्र पटवा ने यह बात आज इंदौर में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2016 के पर्यटन सत्र में कही। पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष  तपन भौमिक ने कहा कि प्रदेश को देश में पर्यटन के क्षेत्र में प्रथम स्थान मिल रहा है, जिसे हम विश्व-स्तरीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में वाटर और हेरिटेज पर्यटन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। दिनांक 15 दिसम्बर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक एक माह का जल महोत्सव बनाया जायेगा। नई पर्यटन नीति-2016 में बहुत सारी सुविधाएँ दी जा रही हैं। अपर प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम  तन्वी सुन्द्रियाल ने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए बताया कि प्रदेश में 600 से अधिक नये होटल खोले जायेंगे, जिसमें औसतन 25 कमरे होंगे। प्रदेश में 3 विश्व धरोहर, 8 एडवेंचर साइटस, 27 प्रसिद्ध मंदिर-मस्जिद, किले-महल, 25 वन्य प्राणी अभयारण्य और 7 टाईगर रिजर्व पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। पर्यटकों को असुविधा न हो, इसके लिये शासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। मुख्य महाप्रबंधक एयर इंडिया अश्विनी लोहानी ने कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन के लिहाज से देश का सबसे समृद्ध राज्य है। यहाँ पिछले 10 साल में सड़कों की गुणवत्ता बढ़ने से पर्यटन का तेजी से विकास हुआ है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये नेशनल और स्टेट हाईवे पर हर 40-50 किलोमीटर की दूरी पर कुल 3000 वे-साइड एमेनिटीज उपलब्ध हैं और 23 लगभग खुलने को तैयार हैं। डब्ल्यूएसए के लिये बिजनेस मॉडल तैयार किया गया है। मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहाँ पर्यटन केबिनेट आरंभ की गई है। निवेशकों के लिये वित्तीय स्थिरता, शांत मानव संसाधन, मित्रवत नीति आदि उपलब्ध है। पाँच हेरिटेज होटल बनाये जा रहे हैं और 15 की कार्रवाई जारी है। मिन्टो हॉल 1909-हेरिटेज का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 October 2016

arun jetly gis 2016

  मध्यप्रदेश बनेगा देश का सप्लाई हब - केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली विकास और समृद्धि के लिये निवेशक और सरकार मिलकर साथ चलें - मुख्यमंत्री श्री चौहान    केन्द्रीय वित्त मंत्री  अरूण जेटली ने कहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद देश की अर्थ-व्यवस्था में सप्लाय चेन का महत्व होगा, जिसमें मध्यप्रदेश अपनी बेहतर भौगोलिक स्थिति के कारण देश का सप्लाय हब बनेगा। इस बात को ध्यान में रखकर निवेशक मध्यप्रदेश में निवेश करें। केन्द्रीय मंत्री श्री जेटली आज इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2016 के शुभारंभ सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। इस समिट में 42 देश के लगभग 4000 निवेशक और उनके प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। समिट में यूके, साऊथ कोरिया, जापान, यूएई, सिंगापुर के राजदूत और निवेशक प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री  जेटली ने कहा कि इन दिनों देश में निवेश का बेहतर वातावरण बना है। सार्वजनिक क्षेत्र में निवेश की गति बढ़ी है। उसी गति के अनुरूप निजी क्षेत्र भी निवेश करे। मध्यप्रदेश में निवेश करने वाले को बेहतर अनुभव होगा। मध्यप्रदेश अपने ऐतिहासिक भौगोलिक नुकसान को लाभ में बदलकर उभरने वाले राज्य की मिसाल बना है। तेरह वर्ष पहले मध्यप्रदेश सड़क, बिजली और पानी के क्षेत्र में पिछड़े राज्यों में था और बीमारू माना जाता था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के वर्तमान नेतृत्व और राज्य सरकार ने अधोसंरचना के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। आज मध्यप्रदेश की सड़कें बेहतर हैं और बिजली के क्षेत्र में राज्य पावर सरप्लस है। किसानों को सिंचाई के लिये पानी की बेहतर सुविधाएँ हैं। राज्य सरकार ने संसाधनों का उपयोग लोगों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिये किया है। इससे प्रदेश की कृषि विकास दर लगातार 20 प्रतिशत से अधिक रही तथा लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी। कृषि अर्थ-व्यवस्था में सुधार तथा लोगों की क्रय शक्ति बढ़ने का समग्र प्रभाव राज्य की अर्थ-व्यवस्था पर भी पड़ा। मध्यप्रदेश देश की अर्थ-व्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की स्थिति में आ गया है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर उन्हीं राज्यों में ज्यादा रही जहाँ नेतृत्व में स्थायित्व है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अधोसंरचना है। शैक्षणिक हब बन रहा है। नेतृत्व में स्पष्टता है। बड़ा कंज्यूमर बेस है। अभी मध्यप्रदेश का सर्वश्रेष्ठ सामने आना शेष है। केन्द्रीय मंत्री  जेटली ने कहा कि अब राज्य सरकार का जोर शहरी अधोसंरचना, कौशल विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश पर है। इन दिनों देश में भी अनुकुल परिस्थितियाँ बनी हैं। केन्द्र में राजनीतिक परिवर्तन के बाद बेहतर वातावरण बना है। वैश्विक स्तर पर क्रूड आइल की कीमतें गिरने का फायदा देश को हुआ है। आर्थिक संसाधनों की बचत से अधोसंरचना और ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था के लिये ज्यादा राशि उपलब्ध हुई है। देश में अच्छी वर्षा से खाद्य उत्पादन बढ़ेगा। मुद्रास्फीति कम होगी। विश्व के कई देशों में मंदी का असर हुआ है। देश के लिये यह अवसर एक चुनौती के रूप में सामने आया है। मध्यप्रदेश ऐसा राज्य बनकर उभरा है, जिसमें नेतृत्व ने सफलतापूर्वक आगे बढ़ने की तीव्र आकांक्षा को साकार किया है। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान को बधाई देते हुए कहा कि स्पष्ट रोडमेप और इच्छाशक्ति से उन्होंने प्रदेश को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का अर्थ सिर्फ बिजनेस मीट नहीं है। जीआईएस में 4जी है। गुडविल यानि भरोसा, ग्रोथ यानि समावेशी विकास, गारंटी और गुड गवर्नेंस। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में 175 इकाइयों ने काम करना शुरू कर दिया है। नवकरणीय ऊर्जा में 92 इकाइयों ने काम करना शुरू कर दिया है। पिछले दो साल में दो लाख 75 हजार करोड़ रूपए की उद्योग इकाइयाँ स्थापित हो गई हैं। मध्यप्रदेश की विशिष्टताएँ गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सर्वाधिक औद्योगिक मित्र प्रदेश बन गया है। हर क्षेत्र में निवेश की नीतियाँ बनाई गई हैं और प्रभावी रूप से समस्याओं का समाधान करने का तंत्र स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि सवा लाख एकड़ का भूमि बैंक उद्योगों के लिये बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में निवेश करने की अनुकूल परिस्थितियों को रेखांकित करते हुए कहा कि यहाँ औद्योगिक शांति है, मानव दिवसों का नुकसान नहीं होता। प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध है। सिंगल विण्डों के बजाय अब सिंगल टेबल व्यवस्था है। श्री चौहान ने कहा कि उद्योगों के लिये जितनी भी जरूरी शासकीय सेवाएँ हैं उन्हें लोक सेवा प्रदाय गारंटी नियम में लाया गया है। करीब 300 सेवाएँ इसके अंतर्गत लायी गयी हैं। श्री चौहान ने कहा कि व्यापार को आसान बनाने में मध्यप्रदेश देश के सर्वोच्च पाँच राज्य में शामिल है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को विकास और समृद्धि में भागीदार के रूप में सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जितने भी निवेश प्रस्ताव पिछले दो साल में मिले हैं उन्होंने एक साल के अंदर ही उत्पादन शुरू कर दिया है। ऑनलाईन निवेश प्रस्ताव भी हमने स्वीकृत किये हैं। श्री चौहान ने सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में निवेशकों को किसी भी प्रकार की समस्याएँ नहीं आयेंगी। निवेशक और सरकार साथ मिलकर काम करेगी तो विकास और समृद्धि के नये रास्ते भी खुलेंगे। श्री चौहान ने कहा कि विकास का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाने के लिये सभी कदम उठाये गये हैं। आनंद मंत्रालय का गठन किया गया है। मंत्रालय के जरिये नागरिकों को अर्थपूर्ण जीवन जीने के लिये प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के साथ आध्यात्मिक उन्नति और शांति भी जरूरी है। उन्होंने निवेशकों का आव्हान किया कि वे अपने निवेश प्रस्ताव बनाते समय मध्यप्रदेश का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इस इन्वेस्टर्स समिट में दो हजार से ज्यादा निवेशकों ने 10 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा के निवेश के प्रस्तावदिये हैं। मध्यप्रदेश अब निवेशक मित्र राज्य : तोमर केन्द्रीय पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने समिट को सफल बताते हुए कहा कि इसका श्रेय मुख्यमंत्री श्री चौहान के करिश्माई नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के पहले कोई भी निवेशक मध्यप्रदेश में निवेश के बारे में सोचता भी नहीं था। आज मध्यप्रदेश निवेश मित्र राज्य बन गया है। इसके पीछे श्री चौहान की कड़ी मेहनत है जो अब साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। ग्रामीण विकास का पूरा परिदृश्य बदल गया है। उन्होंने कहा कि श्री चौहान अपने सफल कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे कर रहे हैं। मध्यप्रदेश उनके नेतृत्व में और आगे बढ़ेगा। एक देश और एक कर से मध्यप्रदेश को फायदा होगा। मध्यप्रदेश बना गुड गवर्नेंस का मानक :  प्रसाद केन्द्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी, विधि एवं न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में टीम इंडिया के प्रयासों से भारत विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। इसमें औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में टीम इंडिया के कैप्टन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं, तो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ओपनिंग बेट्समेन हैं। श्री चौहान के नेतृत्व में पिछले ग्यारह वर्षों में मध्यप्रदेश का समग्र विकास हुआ है। श्री प्रसाद ने कहा कि मध्यप्रदेश में न केवल सिंचाई, कृषि, बिजली, उद्यानिकी एवं अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में काम हुआ है बल्कि सूचना एवं तकनीकी विकास के क्षेत्र में व्यापक काम हुए हैं। मध्यप्रदेश ने गुड गवर्नेंस का मानक स्थापित किया। श्री प्रसाद ने कहा कि देश में डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टेण्डअप इंडिया, मेक इन इंडिया, जन-धन योजना आदि कार्यक्रमों से प्रगति के नये मानदण्ड स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक खाते आधार से जुड़ने के बाद सब्सिडी सीधे बैंक खातों में जमा हो रही है, जिससे 36 हजार करोड़ रूपये की बचत हुई है। देश से इस वर्ष 8 लाख करोड़ रूपये के सूचना प्रौद्योगिकी उत्पाद निर्यात किये गये हैं। इलेक्ट्रानिक निर्माण के क्षेत्र में 40 मोबाईल निर्माण इकाइयाँ खुली हैं। मध्यप्रदेश में भी भोपाल और जबलपुर में इलेक्ट्रानिक मेन्यूफ्रेक्चरिंग क्लस्टर बनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में ऐतिहासिक भूमिका निभा रहा है। टेक्सटाईल क्षेत्र में होगा पतंजलि का निवेश -किसानों को 10 हजार करोड़ की आय होगी पतंजलि प्रायवेट लिमिटेड के प्रमुख योगगुरू  बाबा रामदेव ने कहा है कि भारत और मध्यप्रदेश की आर्थिक विकास दर संतोषजनक बनी हुई है जबकि यूके और यूएस जैसी बड़ी अर्थ-व्यवस्थाओं में मंदी है। उन्होंने कहा कि पतंजलि ग्रोथ की रेट अगले दो सालों में 200 प्रतिशत तक बढ़ जायेगी। हम चाहते हैं कि मध्यप्रदेश को भी इससे लाभ हो। उन्होंने खुद को वैश्विक नागरिक बताते हुए कहा कि अब पतंजलि लोगों की दवाइयों पर लगने वाला खर्च को बचाएगा। उन्होंने बताया कि टेक्सटाईल के क्षेत्र में पतंजलि बड़ा निवेश करने जा रहा है। अगले दो साल में पतंजलि के निवेश से किसानों की 10 हजार करोड़ रूपये की आय बढ़ेगी। दस हजार किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि का आर्थिक निवेश सेवा के लिये है लाभ के लिये नहीं। भारत में चार लाख करोड़ रूपये के चीनी सामानों की बिक्री होने का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में 25 लाख करोड़ रूपये के उत्पाद निर्यात करने की क्षमता है। श्री रामदेव ने मुख्यमंत्री  चौहान को फकीर स्वभाव का मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि वे बड़ा सोचते हैं। सीधी बात करते हैं, मेहनती हैं। वे स्वभाव से फक्कड़ है और काम करने में अक्कड़ हैं। उन्होंने कहा कि श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में आर्थिक और वैचारिक समृ‍द्धि दोनों हैं। मध्यप्रदेश शांतिपूर्ण और सुरक्षित प्रदेश है और सभी दिशाओं में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया अब प्रकृति की ओर लौट रही है और इसमें जड़ी-बूटियों की खेती और प्र-संस्करण करने के क्षेत्र में मध्यप्रदेश बड़ा केन्द्र बन सकता है। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्ष में प्रदेश में 2 लाख 71 हजार करोड़ अर्थात् 41 बिलियन डॉलर का वास्तविक निवेश आ चुका है। लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों का निवेश इसके अतिरिक्त है। वर्ष 2015 में ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में प्रदेश पाँचवें स्थान पर आ चुका है। प्रदेश को लगातार कृषि कर्मण सम्मान मिला है। आरंभ में स्वागत भाषण प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग  मोहम्मद सुलेमान ने दिया। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 October 2016

 सीईओ कॉन्क्लेव

इंदौर में सीईओ कॉन्क्लेव में शिवराज सिंह  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद भी उद्योगपतियों को करों में वर्तमान में दी जा रही छूट जारी रखी जायेगी। श्री चौहान  इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सीईओ कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सी.ई.ओ. कान्क्लेव में कहा कि मध्यप्रदेश शांति का द्वीप है। प्रदेश सरकार द्वारा सिटीजन चार्टर लागू कर शासन की सभी प्रक्रियाओं को समय सीमा में पूरा करने की व्यवस्था की गयी है। औद्योगिक निवेश के लिए प्रदेश में एकल खिड़की प्रणाली लागू की गई है। प्रदेश में निवेश की व्यापक संभावनाएँ हैं। मध्यप्रदेश की औद्योगिक विकास दर 10 प्रतिशत और कृषि विकास दर 20 प्रतिशत से भी अधिक है। प्रदेश सरकार की इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली इण्डस्ट्रियल पॉलिसी है। प्रदेश सरकार और वह स्वयं निवेशकों के स्वागत के लिये दिल खोलकर तैयार है। उन्होंने उद्योगपतियों को विश्वास दिलाया कि वह स्वामी विवेकानन्द जी के शिष्य है, जो कहते हैं वह करते हैं। आप विश्वास के साथ मध्यप्रदेश आये, सरकार आपके स्वागत के लिए तैयार खड़ी है। उन्होंने कहा कि समिट का उद्देश्य भी निवेशकों की जिज्ञासाओं का समाधान करना है।  मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में सवा लाख हेक्टेयर का लेण्ड बैंक है, जिसमें 50 हजार हेक्टेयर विकसित भूमि है। उन्होंने बताया कि किसान अपनी जमीन उद्योग को लीज पर दे सकें, इसके लिये केन्द्र सरकार से कानून में संशोधन करने का आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनियों को वेट का 100 प्रतिशत रियम्बर्स किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार पीपीपी मोड पर स्किल डेव्हलपमेंट करने को तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सूक्ष्म और लघु औद्योगिक इकाइयों को भी भरपूर मदद करने को तैयार है।  उद्योग मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आज देश में निवेश की बात होती है तो मध्यप्रदेश का नाम सबसे पहले लिया जाता है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की इच्छाशक्ति के कारण प्रदेश सरकार निवेशकों को हर तरह की सुविधा देने के लिये तैयार है। प्रदेश में सुदृढ़ अधोसंरचना तैयार की गई है, जिसमें सड़क, पानी, बिजली जैसी सभी सुविधाएँ सरकार द्वारा तत्परता के साथ औद्योगिक इकाइयों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।  इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री  जयंत मलैया,  मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा, औद्योगिक समूह हिन्दूजा ग्रुप के चेयरमेन जी.पी. हिन्दूजा, आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला, वीडियोकॉन ग्रुप के  वेणूगोपाल एन. धूत, सीमेंस लिमिटेड के  सुनील माथुर, इन्फोसिस ग्रुप के  गोपालकृष्णन, अपोलो ग्रुप की सुश्री शोभना सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के सीईओ और सहआयोजक देशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 October 2016

मध्यप्रदेश में निवेश

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2016   मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने 22-23 अक्टूबर 2016 को इंदौर में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2016 में शामिल होने वाले देश - दुनिया के औद्योगिक और व्यवसायिक घरानों के प्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके प्रति ह्रदय से अपनी कृतज्ञता प्रकट की है। श्री शुक्ल ने उद्योगपतियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि देश के हृदय प्रदेश में निवेश के लिए सबसे अनुकूल माहौल है। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश की लगातार बढ़ती विकास दर निवेश की संभावनाओं को प्रबल करती है। प्रदेश में अब न सिर्फ सिंगल टेबल के कॉन्सेप्ट के आधार पर उद्योग लगाने की सभी कार्रवाई मौके पर की जा रही है, बल्कि राज्य सरकार ने प्रदेश लघु-कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिये एक अलग विभाग भी बनाया है। साल 2014 में हुई जीआईएस में लगभग 6 लाख करोड़ रुपये के प्रदेश में निवेश की सकारात्मक संभावनाओं को प्रबल करते हुए रूचि दिखाई। मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप इस समिट में निवेश की पहल से प्रदेश के युवाओं को न केवल बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि उन्हें अपने कौशल के प्रदर्शन के लिये नया मंच भी मिलेगा। उद्योग मंत्री  शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में भूमि अधिग्रहण की भी आवश्यकता नहीं है। उद्योग लगाने के लिये राज्य सरकार ने लेण्ड-बैंक बनाया है। इसमें 26 हजार हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है। इतना ही नहीं, निवेशक प्रदेश में किसी भी स्थान से ऑनलाइन उद्योग लगाने के लिये भूमि ले सकते हैं। साथ ही राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को पूरी स्वतंत्रता है कि वे अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी सेक्टर में निवेश कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में यकीनन, हमारा प्रदेश विकास के गगन में नित नई ऊँचाइयों को छू रहा है। श्री शुक्ल ने उद्योगपतियों को यह भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश के लिये संचालित आकर्षक उदार नीति, उद्योगों के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ ही प्रदेश की बेहतर और संतुलित अर्थ-व्यवस्था कई मायनों में अहम है। राज्य सरकार की कोशिशों का ही प्रतिफल है कि शांति के टापू के रूप से पहचाना जाने वाला प्रदेश अब 'औद्योगिक शांति टापू' के नाम से देश- दुनिया में पहचाना जाने लगा है।   उद्योग मंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में देश का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान 'कृषि कर्मण अवार्ड' लगातार चार बार मध्यप्रदेश की झोली में आना, राज्य सरकार की सफल नीतियों और योजनाओं का सुफल ही नहीं, बल्कि प्रदेश में हरित क्रांति की सफलता का परिचायक है। श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान का औद्योगिक क्रांति का सपना अब सच में तब्दील हो रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने कई सराहनीय कदम भी उठाये हैं। प्रदेश के हर संभागीय मुख्यालय को फोरलेन सड़क मार्ग से जोड़ना हो, उद्योगों की बेहतर ब्रांडिंग करना हो, प्रदेश में बिजली की भरपूर व्यवस्था हो, उद्योगों को सभी बुनियादी सुविधाएँ और सुदृढ़ अधोसंरचना मुहैया करने में राज्य सरकार अग्रणी है। राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देश और दुनिया को मध्यप्रदेश की खूबियों से परिचित कराने के लिये देश में न केवल रोड शो किये बल्कि दुनिया के सभी प्रमुख देशों में स्वंय जाकर प्रदेश की विकास गाथा से उन्हें परिचित कराया। इसी का नतीजा है कि आज विश्व के फलक पर मध्यप्रदेश जाना-पहचाना नाम बन गया है। श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हर क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई हैं। इसके परिणाम भी अब जमीनी स्तर पर दिखने लगे हैं। इतना ही नहीं प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए देशभर से ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के शीर्षस्थ उद्योगपतियों और व्यवसायिक घरानों के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश की ओर रूख किया है। निश्चित रूप से औद्योगिक क्षेत्र में हिन्दुस्तान का दिल दुनियाभर में अपना कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 October 2016

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट

23 देशों के राजदूत आयेंगे ,मुख्यमंत्री  चौहान ने की  तैयारियों की समीक्षा  इंदौर में 22 और 23 अक्टूबर को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पाँच देश जापान, दक्षिण कोरिया, यू.ए.ई., सिंगापुर और यू.के. पार्टनर कंट्री होंगे। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 23 देश के राजदूत शामिल होंगे। साथ ही 37 देश के 260 निवेशकों सहित करीब साढ़े तीन हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और मुख्य सचिव  अंटोनी डि सा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री  चौहान ने बैठक में निर्देश दिये कि समिट की सभी तैयारियाँ समय से पूरी की जायें। समिट के दौरान होने वाले सेक्टोरल सेमिनार में संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें। बताया गया कि पार्टनर कंट्री के राजदूतों के साथ उनके देश के प्रतिनिधि मंडल भी शामिल होंगे। सम्मेलन स्थल पर करीब पॉच हजार 600 वर्ग मीटर क्षेत्र में प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इसमें 80 कंपनियाँ अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेगी। मध्यप्रदेश के विकास पर केन्द्रित मध्यप्रदेश पेवेलियन भी लगाया जायेगा। सम्मेलन के दौरान ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2014 के बाद प्रदेश में आये निवेश पर रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया जायेगा। सम्मेलन के दौरान 13 सेक्टोरल सेमिनार किये जायेंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त  ए.पी.श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आर.एस.जुलानिया, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा  इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग  मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास  मलय श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  अशोक वर्णवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 October 2016

एमपी में डेंटल कॉलेजों की 722 सीटें खाली

  मध्यप्रदेश के निजी डेंटल कॉलेजों में इस साल 722 सीटें खाली रह गई हैं। अब इन सीटों के भरने के आसार नहीं हैं। पहली बार इतनी सीटें खाली बचीं हैं। अनरिजर्व कैटेगरी सीटें भी खाली रह गई हैं। पिछले साल तक निजी कॉलेजों में बीडीएस की करीब 400 सीटें ही बचती थीं। प्रदेश के 14 डेंटल कॉलेजों में बीडीएस की 1340 सीटें हैं। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि इस साल पांच नए डेंटल कॉलेजों को मान्यता मिल गई। इसके अलावा दाखिले के लिए न्यूनतम अंक भी इस साल कम कर दिए गए थे। पिछले साल तक रिजर्व कैटेगरी के लिए 40 फीसदी व अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 50 फीसदी अंक जरूरी होते थे। इसका असर यह हुआ कि बीडीएस में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों ने एमबीबीएस में प्रवेश ले लिया। शनिवार को दो छात्रों ने निजी कॉलेजों में ज्यादा फीस लेने की शिकायत भी की है। भोपाल के जीएमसी में सरकारी और निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों के लिए चल रही काउंसलिंग खत्म हो गई है, लेकिन विवाद अभी ठंडा नहीं पड़ा है। 35 उम्मीदवारों ने अलग-अलग दिन शिकायत कर काउंसलिंग में गड़बड़ी की बात कही है। कोहेफिजा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले 30 सितंबर को उम्मीदवारों ने एमपी ऑनलाइन के खिलाफ शिकायतें की। तीन अलग-अलग शिकायतें में कहा गया है कि एमपी ऑनलाइन के सर्वर में कोई खराबी नहीं आई थी। जानबूझकर साफ्टवेयर में गड़बड़ी की गई थी। इस वजह से काउंसलिंग नहीं हो पाई थी। तीन दिन तक उम्मीदवार कॉलेज परिसर में पड़े रहे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय में इन सीटों को ऑल इंडिया के उम्मीदवारों से भरने के लिए कह दिया था।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 October 2016

मेट्रो रेल bhopal

मेट्रो रेल कंपनी के अध्यक्ष होंगे मुख्यमंत्री  चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  भोपाल और इंदौर में संचालित होने वाली मेट्रो रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने और आर्थिक रूप से लाभकारी बनाने के निर्देश दिये। परियोजनाओं का संचालन और प्रबंधन मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी प्रायवेट लिमिटेड करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके अध्यक्ष होंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री, भोपाल और इंदौर के महापौर इसके सदस्य होंगे। कंपनी के प्रशासनिक ढाँचे का अनुमोदन राज्य की केबिनेट द्वारा किया जायेगा। बैठक में मेट्रो रेल के प्रथम चरणों में शामिल किये जाने वाले रूट और वित्तीय प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल ने बताया कि भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की कुल लागत 22504.25 करोड़ होगी। इसमें 7 रूट को शामिल किया जायेगा। भोपाल में 95.03 किलो मीटर में मेट्रो रेल लाइन बिछाई जायेगी। इसमें से 84.83 किलो मीटर ऐलिवेटेड होगी। प्रथम चरण में दो रूट होंगे – करोंद से एम्स तक 14.99 किलो मीटर और भदभदा से रत्नागिरी तक 12.88 किलो मीटर शामिल किया जायेगा। प्रथम चरण की लागत 6962 करोड़ रूपये होगी। परियोजना के लिये अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी जापान और एशियाई विकास बैंक से वित्तीय सहायता लेने के विकल्पों पर विचार-विमर्श हुआ। इंदौर मेट्रो रेल 104 किलो मीटर में चलेगी। इस पर 26762.21 करोड़ की लागत आयेगी। पहले चरण में पलासिया-एयरपोर्ट-विजयनगर-भवरकुंआ-पलासिया रूट पर काम शुरू होगा। इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के नक्शे में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से सहयोग के लिये सभी विकल्प पर विचार किया जायेगा। नवगठित मेट्रो रेल कंपनी के संचालक मंडल की बैठक में प्रशासनिक एवं प्रबंधन संबंधी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।बैठक में मेयर भोपाल  आलोक शर्मा, इंदौर मेयर ती मालिनी गौड़, मुख्य सचिव  अंटोनी डि सा, मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 October 2016

स्मार्ट सिटी निवेशकों के लिये बेहतर मौका

मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये जो नागरिक सुविधाएँ और अधोसंरचना विकसित होगी उसमें निवेश के लिये निवेशकों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की 100 शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा को लेकर देशभर में अपार उत्साह का वातावरण है, निवेशकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। यह जानकारी प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास  एस.एन. मिश्रा ने  दी।   एस.एन. मिश्रा ने बताया कि शहरों में बढ़ती आबादी से स्मार्ट सिटी की अवधारणा को महत्व मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी ऐसी हो जिसकी अधोसंरचना मजबूत और वहाँ सभी नागरिक सुविधाएँ बेहतर हों। उस क्षेत्र की विद्युत, जल, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन आदि बुनियादी सुविधाओं का प्रबंधन भी अच्छा हो। स्मार्ट शहर की कनेक्टिविटी अन्य क्षेत्र से सुलभ हो, जिससे आम आदमी एक स्थान से दूसरे स्थान सुगमता से पहुँच सके। श्री मिश्रा ने बताया कि अभी इंदौर और भोपाल में लाईट मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना शुरू की गई है। सेमीनार में दोनों शहर की मेट्रो परियोजना को फिल्म के जरिये दिखाया गया। गृह निर्माण मण्डल के आयुक्त  नीतेश व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप स्मार्ट सिटी की प्रभावी पहल में मध्यप्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। सेमीनार में भोपाल के नार्थ टी.टी. नगर की पुनर्घत्वीकरण योजना का प्रस्तुतिकरण भी हुआ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 September 2016

शिवराज लन्दन में समझेंगे स्मार्ट सिटी की अवधारणा

स्मार्ट सिटी प्रबंधन विशेषज्ञों और संभावित निवेशकों से चर्चा करेंगे  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान 26 और 27 सितम्बर को युनाइटेड किंगडम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे युनाइटेड किंगडम की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर इंटरनेशनल डेव्हलेपमेंट  प्रीति पटेल के आमंत्रण पर स्मार्ट सिटी की अवधारणा और प्रबंधन के तरीकों और स्किल डेव्हलपमेन्ट कार्यों का अवलोकन करने जा रहे हैं। श्री चौहान स्मार्ट सिटी प्रबंधन के विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री लंदन प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश में निवेश में रूचि रखने वाली निवेशक कंपनियों के प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे। श्री चौहान 25 सितम्बर, रविवार को लंदन पहुँचेंगे। वे 26 सितम्बर, सोमवार को श्रीमती प्रीति पटेल से मुलाकात करेंगे और लंदन के शहर प्रबंधक विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। इसी दिन दोपहर में वे विभिन्न निवेश कंपनियों के प्रमुखों से भेंट करेंगे। श्री चौहान प्यूरीको ग्रुप के संस्थापक श्री नाथूराम पुरी से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी अवसरों पर चर्चा करेंगे। प्यूरीको समूह पेपर, पॉलीमर और प्लास्टिक निर्माण से जुड़ा है। यह समूह स्वागत और रियल स्टेट व्यवसाय में भी सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री डी ला रू पिक ग्रुप के प्रमुख से मुलाकात करेंगे। यह समूह करेंसी रखरखाव के उपकरण और सुरक्षा उत्पादों के प्रदाय से जुड़ा है। श्री चौहान रोल्स रॉयस के उपाध्यक्ष श्री मघिन तमिलारासन से भी मुलाकात करेंगे। वे प्रदेश में रक्षा क्षेत्र के लिये आवश्यक उपकरण निर्माण की इकाइयों की स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि रोल्स रॉयस इंटीग्रेटेड पॉवर और प्रोपल्सन सॉल्यूशन के क्षेत्र में सक्रिय है। यह उच्च तकनीकी से समृद्ध कारों का भी निर्माण करती है। श्री चौहान हारग्रिव्स इंडस्ट्रियल सर्विसेज के व्यापार विकास संचालक श्री केविन साबिन से भेंट करेंगे। यह कंपनी पॉवर, पोर्ट, स्टील और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों को मटेरियल प्रबंधन सुविधा उपलब्ध करवाती है। मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान स्कॉच व्हिस्की एसोसियेशन के संचालक श्री मार्टिन हेटफुल भी उनसे मुलाकात करेंगे और प्रदेश में बेवरेज इकाई लगाने की संभावना पर चर्चा करेंगे। यह एसोसियेशन स्कॉटलैंड और पूरी दुनिया में व्हिस्की इंडस्ट्री के हितों का संरक्षण करता है। श्री चौहान अन्य निवेशकों से भी चर्चा करेंगे जिनमें जेसीबी के श्री फिलिप बाउवेरट शामिल हैं। यह कंपनी बहुराष्ट्रीय कार्पोरेशन हैं जो निर्माण उपकरण बनाती है। श्री चौहान हिन्दूजा समूह के सह अध्यक्ष  गोपीचंद हिन्दूजा के भोज में शामिल होंगे और उनसे ऑटोमोबाइल, एग्री बिजनेस, खाद्य प्र-संस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट सिटी प्रबंधन और एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 27 सितम्बर, मंगलवार को भारत- यू.के. स्वास्थ्य संस्थान के चेयरमेन प्रोफेसर माइक पार्कर और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग यू.के.के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता और माइक निथाक्रियांकिस से मुलाकात करेंगे। श्री चौहान लंदन के डिप्टी मेयर श्री राजेश अग्रवाल से मुलाकात करेंगे और भारतीय उद्योग परिसंघ एवं यू.के.-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित सेमीनार – 'मध्यप्रदेश में निवेश संभावनाएँ' को संबोधित करेंगे। श्री चौहान 28 सितम्बर, बुधवार को नई दिल्ली वापस आयेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 September 2016

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इन्दौर

कंपनियों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इन्दौर के लिये किया आमंत्रित  मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में निवेश की व्यापक संभावनाएँ हैं। यहाँ निवेशकों के लिये सर्वाधिक उपयुक्त वातावरण है।  चौहान प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर आज हैदराबाद में सेमीनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उद्योगपतियों एवं कंपनियों के पदाधिकारियों को इन्दौर में आगामी 22-23 अक्टूबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिये आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश अब बीमारू स्टेट नहीं रहा। यह तेजी से विकास करने वाला राज्य बन गया है। मध्यप्रदेश कई क्षेत्र में अब देश में अग्रणी राज्य बन गया है। प्रदेश की विकास दर लगातार कई वर्ष से दो अंकों में तथा कृषि विकास दर 20 प्रतिशत से ऊपर है। पिछले वर्षों में एक लाख किलोमीटर सड़कें बनायी गयी तथा सिंचाई रकबे में भारी वृद्धि की गयी। प्रदेश अब पावर सरप्लस स्टेट बन गया है। यहाँ अच्छी अधोसंरचना है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। स्किल्ड मेन पॉवर उपलब्ध है। देश की सबसे बड़ी वाटर बाडी इंदिरा सागर एवं तमाम पर्यटक स्थल राज्य में स्थित हैं। प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएँ हैं। श्री चौहान ने बताया कि पर्यटन की संभावनाओं के दोहन के लिये पर्यटन केबिनेट बनायी गयी है। श्री चौहान ने कहा कि केवल खेती ही सबका पेट नहीं भर सकती। इसलिये राज्य सरकार उद्योगों पर ज्यादा ध्यान दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जा सके। इसके लिये राज्य शासन द्वारा युवाओं को सभी जरूरी सुविधाएँ भी मुहैया करवायी जा रही हैं। साथ ही निवेशकों की सुविधा के लिये नीतियों में परिवर्तन किया गया है तथा सिंगल विंडो प्रणाली शुरू की गयी है। लोक सेवा प्रदाय गारंटी कानून बनाया गया है इसमें विभिन्न सेवाओं के प्रदान करने की समय-सीमा तय की गयी है। इसमें देरी होने पर दण्ड का भी प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री  चौहान ने उद्योगपतियों एवं कंपनियों के पदाधिकारियों से प्रदेश में निवेश करने और उद्योग लगाने का आव्हान किया। उन्होंने निवेशकों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। आगामी 22 एवं 23 अक्टूबर को इन्दौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण दिया। श्री चौहान ने विभिन्न उद्योगपतियों और कंपनियों के पदाधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा भी की। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल, मुख्‍य सचिव  अंटोनी डिंसा, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान ने प्रदेश की औद्योगिक नीति और निवेशकों को दी जाने वाली सहूलियतों की जानकारी दी। सेमीनार में सीआईआई के चेयरमेन भी शामिल हुए। टाटा एडवांस सिस्‍टम के एयरो स्पेस हेड  मसूद हुसैन ने बताया कि उनकी टीम जल्द ही प्रदेश का भ्रमण करेगी। मेघा इंजीनियरिंग के व्ही.श्रीनिवास रेड्डी से प्रदेश में वाटरपाइप और पम्प निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री से फर्मामेक्सिल कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ कम्पनी के महानिदेशक  पी.व्ही. अप्पाजी, नवयुग कंस्ट्रक्शन के  रवि राजू, हास्पिटल डिवीजन एट अपोलो हास्पिटल इंटरप्राइजेस के प्रेसीडेंट डॉ. के. हरि प्रसाद और मायलान लेबोटरीज लिमिटेड के डॉ. हरिबाबू बोडेपुडी ने मुलाकात की।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 September 2016

sumitra mahajan

  आर्थिक तौर पर सक्षम लोगों से रसोई गैस की सब्सिडी छोड़ने की अपील करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इंदौर में  कहा कि उन्होंने भी बचपन में लकड़ी का चूल्हा फूंकने से होने वाली तकलीफें झेली हैं।   लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन  ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के एक कार्यक्रम में कहा, ‘आज मैं लोकसभा अध्यक्ष हूं। लेकिन मैंने भी बचपन में खाना बनाने के लिये लकड़ी का चूल्हा फूंका है। मुझे अच्छी तरह पता है कि चूल्हा फूंकने से किस तरह पूरे घर में धुआं भर जाता है और महिलाएं कई तकलीफें झेलती हैं। लिहाजा आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को रसोई गैस की सब्सिडी छोड़नी चाहिये, ताकि गरीब तबके के लोगों को इसका फायदा मिल सके।’   लोकसभा अध्यक्ष ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ की शुरुआत के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना से गरीबों के कई घरों में लकड़ी के चूल्हे की जगह एलपीजी का चूल्हा पहुंच रहा है। नतीजतन पर्यावरण का भी भला हो रहा है। उन्होंने हालांकि कहा कि देश के आम लोगों को यह प्रवृत्ति छोड़नी होगी कि सरकार उनके लिये हर चीज की पूरी तरह नि:शुल्क व्यवस्था करेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 August 2016

shivraj singh svatntrta divs

  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्य के मुख्य कार्यक्रम में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में राज्य के सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की घोषणा की। रोजगार की संभावनाओं को तलाशने के लिए रोजगार कैबिनेट का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पुलिस, जेल, नगर सेना के अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न राष्ट्रपति पदकों से सम्मानित भी किया।   मुख्यमंत्री ने लालपरेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजा रोहण कर प्रदेश की जनता को संबोधित किया। आसमान में तीन रंगों के गुब्बारों को छोड़ा। उन्होंने कहा कि रोजगार की संभावनाओं को तलाशने के लिए रोजगार कैबिनेट गठन के साथ ही इसके लिए अभियान भी चलाया जाएगा।   दैनिक वेतन भोगियों को स्थायी कर्मियों की तरह किया जाएगा और उन्हें नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन-भत्ते, अनुकंपा नियुक्ति आदि मिलने लगे, यह किया जा रहा है। योग्य दैनिक वेतन भोगियों को दूसरे विभागों में समायोजित करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।   मुख्यमंत्री चौहान ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को जहां सातवें वेतनमान की सौगात दी वहीं अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों को छठवें वेतनमान देने का भी ऐलान किया। कार्यभारित कर्मचारियों को उनकी मृत्यु के बाद आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों खरीदी गई प्याज के भंडार को अब गरीबों में मुफ्त में बंटने की भी स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में ऐलान किया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 August 2016

votar id

    इंदौर में साढ़े चार लाख मतदाता एक जैसे    इंदौर जिले में साढ़े चार लाख मतदाता एक जैसे चेहरे वाले हैं,लेकिन इनमें कोई फर्जी नहीं। निर्वाचन आयोग ने साॅफ्टवेयर की मदद से देशभर में एक जैसे चेहरे वाले लोगों के वोटर कार्ड स्कैन कर चिह्नित किए हैं।   मध्यप्रदेश में इसकी संख्या एक करोड़ है। इसका मतलब नहीं कि ये सभी फर्जी बने हैं। साॅफ्टवेयर थोड़ा भी एक जैसा दिखने वाला चेहरा चिह्नित कर लेता है। ये बातें मंगलवार को कलेक्टर पी.नरहरि ने मीडिया से कही। उन्होंने कहा-आयोग ने एक जैसे चेहरे वाले लोगों का भौतिक सत्यापन करने के लिए कहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनमें मुश्किल से एक फीसदी मतदाता एेसे होंगे,जिनके दो जगह वोटर कार्ड होंगे। ये भी वह लोग हैं,जिनके ट्रांसफर होते रहते हैं और वे अन्य जगह नाम जुड़वा लेते हैं। इनका भौतिक सत्यापन कर नाम हटा दिया जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 July 2016

kailash vijayvargiye

        पहली बार कैबिनेट में इंदौर का प्रतिनिधित्व न होने की गूंज सोशल मीडिया पर सुनाई देने लगी है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (भाई) को यह समझाइश भी दे रहे हैं कि उनके आपसी झगड़े में इंदौर शहर का नुकसान हो रहा है।  व्हाट्सएप और फेसबुक पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘आज सिद्ध हो गया कि इंदौर से मुख्यमंत्री को वाकई कितना प्रेम है’। इस तीखे तंज के साथ कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा ‘मंत्रिमंडल गठन में यह भी साफ है कि योग्यता की कद्र नहीं की गई है, इंदौर के सुदर्शन गुप्ता, महेंद्र हार्डिया, रमेश मैंदोला किसी भी कसौटी पर कमतर नहीं थे लेकिन फिर भी उनकी अनदेखी की गई। इसके जवाब में कई लोगों ने यह भी लिखा कि अगर योग्यता की बात करें तो दादा (बाबूलाल गौर) से ज्यादा मध्यप्रदेश में कौन योग्य था। फिर भी उन्हें जिस तरह से बाहर निकाला और इंदौर की उपेक्षा हुई इससे यह लग रहा है कि भाजपा को मालवा बेल्ट की अब कोई फिक्र नहीं रह गई है। वहीं यह भी कहा गया कि बड़े-बड़े की लड़ाई में नुकसान हमेशा आम आदमी का होता है और अब इंदौर की जनता को बड़े बुर्जुगों की यह बात अच्छी तरह समझ आ गई होगी।   पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कहा कि जिस तरह से बाबूलाल गौर को हटाया गया है, यह तरीका ठीक नहीं है। यदि उम्र का कोई क्राइट एरिया है तो पहले बताना चाहिए था। पार्टी को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। यह बात उन्होंने बाबूलाल गौर से मुलाकात के बाद कही। जब उनसे मीडिया ने पूछा कि क्या वे उनकी पत्नी नीना वर्मा को मंत्री न बनाए जाने से नाराज हैं तो उनका कहना था कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वे किसे मंत्री बनाएं और किसे नहीं। गौर से मिलने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा और इंदौर के पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे भी पहुंचे। मोघे ने गौर से करीब 45 मिनट चर्चा की।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 July 2016

mgm

      इंदौर शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है। महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) में बोनमैरो ट्रांसप्लांट का सेंटर खुलने जा रहा है।   दिल्ली (एम्स) के बाद इंदौर देश में दूसरा ऐसा शहर होगा, जहां सरकारी स्तर पर यह सुविधा मिलेगी। पहले यह केंद्र भोपाल में बनने वाला था, पर तैयारियों और अनुकूल स्थितियों को देखते हुए यह इंदौर के खाते में आ रहा है।   बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर (बीएमटी) खोलने के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट केंद्र सरकार को भेजा गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है।   ये होंगे फायदे   ब्लड कैंसर, ए प्लास्टिक एनीमिया, थैलीसिमिया जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों को बोनमैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है। निजी अस्पतालों में एक बीएमटी पर 15 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक का खर्च आता है। सेंटर शुरू होने पर मात्र 5 लाख रुपए में बीएमटी हो सकेगी। मेडिकल कॉलेज के पीजी और अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट को सीखने का मौका मिलेगा। प्रदेश के आदिवासी जिलों में कई बच्चे थैलीसिमिया से पीड़ित हैं। उनको रियायती दर पर सुविधा मिल जाएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 June 2016

indore

  इंदौर में अतिक्रमण विरोधी अभियान    इंदौर में सड़क चौड़ीकरण की बाधाएं हटाने के लिए नगर निगम ने  एक बार फिर शुरुआत की। मालगंज से टोरी कॉर्नर के बीच नीमा धर्मशाला के पास कार्रवाई के पहले ही सही-गलत निशान को लेकर मकान मालिक परिवार और अफसरों में विवाद हुआ। इसके बाद नौबत धक्कामुक्की और मारपीट तक पहुंच गई।   परिवार के सदस्यों, निगम अधिकारियों, बाउंसरों के बीच देर तक चली नोकझोंक के बीच पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। शुरुआत में 40 मिनट तक कार्रवाई रुकी रही। फिर शाम तक सभी 12 चिन्हित निर्माण तोड़ दिए गए। चार अन्य निर्माण लोगों ने खुद हटाए।   सुबह नौ बजे एसडीएम संदीप सोनी, एनएन पांडे सहित निगम अधिकारी पुलिस और निगम की रिमूवल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अमला मालगंज स्थित गौतम जैन के चार मंजिला मकान पर कार्रवाई के लिए बढ़ा जहां पहले से परिवार खड़ा था। शुरुआत में काफी देर तक दोनों पक्षों में बात होती रही। परिवार के लोग कोई और निशान बता रहे थे जबकि निगम अधिकारी अपने निशान को सही बता रहे थे।   इसी बीच जैन परिवार के 20-25 लोग अमले के सामने आ गए और धक्कामुक्की-हाथापाई शुरू हो गई। निगम उपायुक्त महेंद्रसिंह चौहान और अमले के साथ झड़प होते देख अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह आए और उन्होंने एक व्यक्ति को पीटकर भगा दिया। कार्रवाई शुरू हुई तो परिवार के सदस्य पोकलेन के आगे लेट गए। जैसे-तैसे सहायक यंत्री रजनीश पंचोलिया, सहायक रिमूवल अधिकारी वीरेंद्र उपाध्याय और दल प्रभारी बबलू कल्याणे ने उन्हें हटाया और कार्रवाई शुरू कराई।   अफसरों के होश तब उड़ गए जब उन्होंने जैन परिवार की एक महिला को बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर पोकलेन के पंजे के सामने देखा। उसका कहना था मकान तोड़ा तो वह बच्चे के साथ कूद जाएगी। मौका देख निगम की महिला बाउंसर और महिला पुलिस ने पहुंचकर महिला को नीचे उतारा।   कार्रवाई के विरोध में परिवार ने हाई कोर्ट में याचिका लगा रखी है, जिसकी सुनवाई सोमवार को होना थी। आधिकारिक सूत्रों का कहना है परिवार चाहता था कि कार्रवाई में देरी हो ताकि तब तक कोर्ट स्टे दे दे जबकि निगम इससे पहले करना चाहता था।   तीन मंजिल तोड़ने के बाद चौथी मंजिल तक पोकलेन का पंजा नहीं पहुंचा तो मजदूर भेजना पड़े। अपर आयुक्त ने बताया परिवार के लोगों ने मजदूरों से मारपीट की। बाद में पुलिस चौथी मंजिल पर गई और बाधक हिस्सा तुड़वाया। इसके बाद मकान का बचा हिस्सा गिरा दिया गया। इस दौरान परिवार के सदस्य छत पर खड़े होकर 'प्रशासन हाय-हाय' के नारे लगाते रहे। अकेले जैन परिवार का मकान तोड़ने में निगम को शाम हो गई। इधर, गौतम जैन के बेटे प्रीतेश ने कहा निगम अफसरों ने नोटिस नहीं दिए और अचानक कार्रवाई के लिए आ गए। वहीं पंचनामा फाड़ दिया और बाउंसरों ने मारपीट की।   इस कार्रवाई में 225  निगमकर्मी, 100 पुलिसकर्मी, पोकलेन मशीन, बुलडोजर, डंपर लगे लेकिन  अब ये कार्यवाही अगले माह की जाएगी।    निगम के सिटी इंजीनियर महेश शर्मा ने बताया रोड में अब 12 ऐसे निर्माण बाकी हैं जिनकी अवधि तीन जुलाई को पूरी होगी। उन्हें जुलाई में हटाया जाएगा। अपर आयुक्त ने बताया निगम ने हाथोहाथ मकानों का मलबा उठाना भी शुरू करवा दिया है। रोड पर हेलोजन लगाए जा रहे हैं। जिन घरों के नल कनेक्शन टूट गए हैं, उन्हें जोड़ना शुरू करवा दिया है। कार्रवाई के दौरान नागरिक समिति के तपन भट्टाचार्य, एसके दुबे, कैलाश लिंबोदिया और सुधीर लाड़ मौजूद थे। उन्होंने कहा अतिक्रमण हटाने के नाम पर अपर आयुक्त, उपायुक्त दादागीरी करते रहे। उन्हें कम से कम कोर्ट सुनवाई तक रुकना था। ऐसा लग रहा था जैसे निगम एकतरफा कार्रवाई कर दुश्मनी निकाल रहा है। एक ओर के निर्माण नहीं टूट रहे जबकि दूसरी ओर 15-20 निर्माण तोड़े जा रहे हैं।     Attachments area          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 June 2016

नर्मदा के तट पर अमृत का मेला  सरकारी इंतजाम अली खा पी गए सिंहस्थ को

मध्यप्रदेश सरकार का जुमला ''क्षिप्रा के तट पर अमृत का मेला '' भी सिर्फ जुमला बन कर रह गया । सरकारी कारिंदे कई बार गलतियां करते हैं इस बार भी जुमला गढ़ने में गड़बड़ हो गई ।क्योंकि जब पानी के लिए क्षिप्रा से नर्मदा को जोड़ा गया तो क्षिप्रा का अस्तित्व ख़त्म हो गया और वह नर्मदा में तब्दील हो गई । ठीक वैसे ही जैसे गंगा से मिलकर सब कुछ गंगा हो जाता है । लेकिन मध्यप्रदेश के सरकारी अफसर तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुमराह करने में लगे थे सो नर्मदा और क्षिप्रा में हुए झोलझाल को दबा दिया गया । साधुओं ,संत महात्माओं और शिवराज सिंह के आकर्षक विज्ञापनों की चकाचौंध में सिंहस्थ को आस्था का केंद्र बनाए जाने की बजाए बाजार में तब्दील करने की कोशिश अफसरों ने की । लेकिन हुअत वही जो राम रची राख । पहले दिन से ही सिंहस्थ पर मुख्यमंत्री की अफसरी भारी पड़ गयी और उज्जैन उन नज़रों से वंचित रह गया जो उसे बारह बारस बाद यहाँ देखने थे । कड़वा सत्य पहले दिन कुम्भ की जो छटा होती है ,वह इस बार नदारत रही । सरकारी कारिंदों ने कुम्भ के पहले दिन लोगों की संख्या को लेकर कुतर्क किये। कहा गया पचास लाख लोग आये हैं। लेकिन संख्या बमुश्किल पांच लाख के आसपास रही । जिन लोगों ने पिछले उज्जैन कुम्भ को देखा था उनका कहना था इस बार श्रद्धालु कम और सरकारी इंतजाम अली ज्यादा हैं । जिस कारण यह मेला श्रद्धा का केंद्र होने की बजाये बड़े बाजार में तब्दील सा हो गया । महंत चतुरानंद ने तो यह तक कहा कि सरकार ने धर्म के मामले में जो अति उत्साह दिखाकर सरकारीकरण कर दिया है । वह न तो उज्जैन के लिए न ही सिंहस्थ के लिए हितकर है । स्वामी पुष्करनंद का कहना है धर्म अपना काम अपने आप करता है वह किसी का मोहताज नहीं है खासकर सरकार का तो कतई नहीं है । सरकार ने जहाँ जहाँ टांग अड़ाई वहां वहां बंटाधार ही होता है। कुम्भ के पहले दिन पहले शाही स्नान का दिन इतना सामान्य रहा कि उज्जैन वाले सरकारी इंतजामात को कोस्ते नजर आये। श्रद्धालु कम और पुलिस और शासकीय कर्मचारी इस सिंहस्थ की शोभा बढ़ाते नजर आये। नर्मदा के टत पर अमृत का मेला ऋषि अजयदास की माने तो सरकार ने क्षिप्रा को ख़त्म कर दिया है। जैसे ही नर्मदा जल से क्षिप्रा को भरा गया क्षिप्रा का अस्तित्व ही ख़त्म हो गया। अब इसका प्रचार ''क्षिप्रा के तट पर अमृत का मेला '' नहीं ''नर्मदा के तट पर अमृत का मेला होना चाहिए। ऋषि अजय दास कहते हैं संत समुदाय ने इस बार खासकर नागा साधुओं ने काफी सयंम से काम लिया नहीं तो सरकार की इस गलती के लिए उसे लेने के देने पड़ जाते। सिंहस्थ का आकर्षण साधू सन्यासी होते हैं अगर नर्मदा के मसले पर वे बेरुखी अख्तियार कर लेते तो सिंहस्थ प्रारम्भ ही नहीं हो पाता। इस कारण वैसे भी उज्जैन सिंहस्थ कुछ नीरस सा है। बुद्धू बनाया बुद्धूबक्से ने मध्यप्रदेश के रीजनल चैनल के रिपोर्टर ऐसे भागा दौड़ी कर के रिपोर्ट दे रहे थे कि पांव रखने की जगह नहीं है। लेकिन हाल वहां आगे पाट पीछे सपाट वाला था। चंद सिक्कों में गिरवी रखे यह न्यूज़ चैनल आम लोगों को बुद्धू बनाने में लगे थे । जिन लोगों ने इनका झूठ देखा उसे लगा भोपाल से उज्जैन तक के सारे रास्ते श्रद्धालुओं से अटे पड़े हैं। मजे की बात यह है कि सिंहस्थ को लेकर जनसम्पर्क विभाग ने अँधा बांटे रेवड़ी की तर्ज पर विज्ञापन बांटे और समझ लिया कि कुम्भ सफल हो गया। सरकार के पिट्ठू न्यूज़ चैनल को जनसम्पर्क विभाग के भूतल पर बैठने वाले एक अधिकारी कमांड दे रहे थे की अब तक 10 लाख लोग पहुंचे हैं और अब 30 लाख पहुँच गए हैं यह चलाएं। एक चैनल प्रमुख ने यह सब रिकॉर्ड कर लिया है। जाहिर है झूठ के हाथ पैर नहीं होते। अभी तो सिंहस्थ शुरू हुआ है और घपलों घोटालों की बू आने लगी है। सामाजिक कार्यकर्ता सक्रीय हो गए हैं। धीरे धीरे rti के जरिये दूध का दूध और पानी का पानी होगा कि कितने कितने का घपला किस किस ने किया है। सरकारी कारिंदों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को गुमराह कर के 500 करोड़ के ऊपर की राशि सिर्फ प्रचार-प्रसार में खर्च कर दी,140 करोड़ के टूटे-फूटे शौचालय बनवा दिए। सरकारी माल का दुरूपयोग कैसे किया जाता है उज्जैन सिंहस्थ इसकी भी मिसाल बनेगा। चांडाल योग चांडाल योग और कुम्भ की जब बात होती तो यह नोट खाऊ अफसर कह देते कि कहे का चांडाल योग , क्या बिगाड़ लेगा ... हमारा कुछ बिगड़ा क्या ? जितने मालखाने वाले हैं उनके लिए चांडाल योग और सिंहस्थ लाभ का सौदा रहा है ,लेकिन महाकाल इनकी ऐसी कुगत करेंगे कि इनकी शक्लें इतिहास के चांडालों में दर्ज हो जाएंगी ।वैसे भी इस बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सिपहसलारों ने सिंहस्थ का सरकारीकरण कर उसका सत्यानाश कर दिया हैं ऐसे में भाड़े का मीडिया है जिसे सिर्फ हरा ही हरा दिख रहा है ,ऐसा लगता है मीडिया कि जवाबदेही जनता के प्रति न होके भ्रस्ट सिस्टम के प्रति हो । मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह ने जब सिंहस्थ शुरू होने से पहले मीडिया को चाय पर बुलाया तो एक पत्रकार ने कहा साब माल [विज्ञापन ] दे कर गले तक तर कर दिया है। जाहिर है जो गले तक तर हैं वह पत्रकारिता क्या करेंगे और सच क्या लिखेंगे और क्या सच दिखाएंगे। फिलहाल चांडाल योग का असर अभी ब्रम्हांड पर है। उज्जैन , सिंहस्थ और इसके इंतजाम अली इससे बचे रहें हम सिर्फ इसकी प्रार्थना कर सकते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 April 2016

हर एंगल से मुस्कराती है शालभंजिका

दसवीं सदी की नायिका के पथरीले चेहरे पर जो जीवंत मुस्कुराहट आज भी है उसका मुकाबला आज की नायिकाएं शायद ही कर पाएं । यहां बात हो रही है शालभंजिका की 10 वीं सदी में एक कलाकार द्वारा पत्थर की मूर्ती बनाई गई जो निष्प्राण होकर भी सजीव व सभी भावों से युक्त नजर आती है। ग्वालियर के पुरातत्व विभाग के ऐतिहासिक भाग गूजरी महल में रखी हुईं अनेकों ऐसी ऐतिहासिक महत्व की प्रतिमाएं हैं जो अपने आप में युगों का इतिहास बयां करती प्रतीत होती हैं।शालभंजिका10 वीं सदी की इस मूर्ती की खासीयत है हर कोण से इसके चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई देती है। यह एक ऐसी नायिका है जिसको अपने लंबे अंतराल के बाद अपने प्रियतम के आने का समाचार मिलता है और इसको लेकर उसके संपूर्ण अस्तित्व पर एक अनन्तहीन मोहक मादक मुस्कुराहट छाजाती है। जिस कक्ष में यह मूर्ती रखी गई है उसमें पंखे व लाइट की विशेष व्यवस्था है। सुरक्षा:विभागीय कर्मचारियों के अलावा पुलिस से भी इन प्रतिमाओं की सुरक्षा में सहयोग लिया जाता है। यहां पर भी हैं ऐतिहासिक धरोहरेंप्रदेश के विदिशा, सिहोनिया, बटेश्वर, पड़ावली, नरेश्वर, कदवा, थूगौन, कोटा, ग्वालियर किला आदि ऐतिहासिक स्थलों से विभागीय सर्वेक्षण में पुरातन महत्व की वस्तुएं मिलती हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

एबीएल शालाओं की सघन मॉनीटरिंग के लिए बनी कार्य-योजना

राज्य शासन ने प्रदेश की 16,000 से अधिक एबीएल (गतिविधि आधारित शिक्षण) शालाओं की सघन मॉनीटरिंग के लिए विस्तृत कार्य-योजना बनाई है। शासन ने सभी जिला कलेक्टर से एक सप्ताह में एबीएल शालाओं की मॉनीटरिंग का कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर्स से कहा गया है कि वे अकादमिक गुणवत्ता के उन्नयन की दृष्टि से प्रत्येक शाला में मॉनीटरिंग का कार्य तत्काल प्रारंभ करवायें। कलेक्टर जिले में कार्य-योजना संबंधी आदेश जारी करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, डाइट/ डीआरसी तथा जिला परियोजना समन्वयक को उत्तरदायी अधिकारी नियुक्त करेंगे। एबीएल शालाओं के अकादमिक उन्नयन के लिए प्रत्येक स्तर पर उत्तरदायित्व का निर्धारण किया गया है। जन-शिक्षा केन्द्र स्तर पर जनशिक्षक एवं जन-शिक्षा केन्द्र प्रभारी मॉनीटरिंग करेंगे। जन-शिक्षक अधीनस्थ शाला की प्रत्येक माह कम से कम एक बार आवश्यक रूप से मॉनीटरिंग करेंगें। वे माह प्रारंभ होने के पहले अपना कार्यक्रम जन-शिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं डीआरसी को देंगे। मॉनीटरिंग के दौरान सुनिश्चित किया जायेगा कि एबीएल का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है या नहीं। अकादमिक कमियाँ पाये जाने पर उसे दूर करने के प्रयास होंगे। वरिष्ठ स्तर से मदद की आवश्यकता होने पर संबंधित को अवगत करवाया जायेगा। अकादमिक प्रतिवेदन प्रत्येक माह भेजना होगा। जन-शिक्षा केन्द्र प्रभारी प्रत्येक माह जन-शिक्षकों के अकादमिक प्रतिवेदन के आधार पर कमजोर अथवा समस्या वाली शालाओं का भ्रमण करेंगे। प्रतिवेदन की समीक्षा में वरिष्ठ स्तर से सहयोग की अपेक्षा होने पर उसे अग्रेषित किया जायेगा।विकास-खण्ड स्तर पर पदस्थ बीएसी एवं बीआरसी के मध्य एबीएल चयनित जन-शिक्षा केन्द्रों को विभाजित करते हुए आदेश जारी होंगे। माह के पहले एवं दूसरे सप्ताह में बीएसी एवं बीआरसी द्वारा न्यूनतम 5-5 शाला का दौरा किया जायेगा। बीएसी एक शाला में आधे दिन रुककर कार्य देखेंगे। जिला-स्तरीय मॉनीटरिंग में जिला शिक्षा केन्द्रों तथा डाइट/ डीआरसी में पदस्थ समस्त डीपीसी और व्याख्याताओं के बीच विकास-खण्डों के चयनित जन-शिक्षा केन्द्रों का विभाजन किया जायेगा। उनके द्वारा जिले में प्रत्येक माह कम से कम 50-50 शाला का भ्रमण तीसरे एवं चौथे सप्ताह में अनिवार्य रूप से किया जायेगा। भ्रमण के दौरान आधे दिन शाला में रुककर गतिविधियों का अवलोकन किया जायेगा। शाला के अकादमिक उन्नयन के लिए कार्य-योजना तैयार करवाई जायेगी तथा उसका प्रतिमाह फॉलोअप होगा। भ्रमण करने वाले अधिकारी अपने कार्यक्रम की सूचना वरिष्ठ कार्यालय/ अधिकारी को देंगे। प्रत्येक त्रैमास में एबीएल शालाओं के उपलब्धि स्तर का परीक्षण कर प्राप्त परिणामों का विश्लेषण होगा तथा शालावार अकादमिक उन्नयन के लिए कार्य-योजना तैयार की जायेगी।राज्य स्तर से जिला प्रभारी के रूप में नियुक्त अधिकारी माह के चौथे सप्ताह में जिले की न्यूनतम 3 शाला का भ्रमण करेंगे। वे अकादमिक उन्नयन के प्रयासों की समीक्षा कर मार्गदर्शन देंगे। राज्य-स्तरीय मॉनीटरिंग के बाद अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र को शालावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा। प्रतिवेदन के आधार पर आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र से प्राप्त निर्देशों को जिला-स्तर पर भेजकर अकादमिक उन्नयन के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। यूनीसेफ के सलाहकारों द्वारा भी उनके कार्य-क्षेत्र में शालाओं की मॉनीटरिंग की जायेगी। प्रत्येक स्तर पर एबीएल शाला की समीक्षा बैठक कर कार्य-योजना तैयार की जायेगी। सभी स्तर पर कार्य की प्रगति का रिकार्ड रखा जायेगा। मॉनीटरिंग के आधार पर शालावार कार्य-योजना तैयार होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

मैली नर्मदा ,मैले विभाग

मां रेवा (नर्मदा) को सभी नदियों में सबसे पवित्र माना गया है, लेकिन अब ये भी गंदगी की चादर ओढ़ रही है। विभागीय उत्तरदायित्व नहीं होने के कारण नर्मदा नदी की न तो सफाई हो पा रही है और न ही इसकी तरफ किसी का ध्यान है। कुछ वर्षों पूर्व नर्मदा विकास प्राधिकरण (एनव्हीडीए) ने नर्मदा की सफाई के लिए पहल की थी, लेकिन अब यह भी ठंडे बस्ते में है। अमरकंटक से निकलकर 1321 किलोमीटर तक बहने वाली नर्मदा नदी अपने साथ कई शहरों की गंदगी को भी बहाकर ले जा रही है। इसकी गंदगी को खत्म करने और सफाई के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन अब तक इसकी शुरुआत नहीं हो पाई। दो वर्ष पूर्व एनव्हीडीए ने नर्मदा बायो हेल्थ मॉनीटरिंग के जरिये इसकी सफाई की पहल की थी। इसके लिए टेंडर भी बुला लिए गए, लेकिन इस पहल को यह कहते हुए ठंडे बस्ते में डाल दिया गया कि यह एनव्हीडीए का विभागीय उत्तरदायित्व नहीं है। इसी तरह नगरीय प्रशासन विभाग ने भी नर्मदा नदी के किनारे बसे शहरों और गांवों की गंदगी से बचाने के लिए प्रयास किए, लेकिन अब तक इसके भी सार्थक नतीजे सामने नहीं आए हैं।फायदे ले रहे, लेकिन जिम्मेदारी नहींनर्मदा नदी से फायदा तो कई विभाग ले रहे हैं, लेकिन इसकी सफाई की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं। खनिज विकास विभाग नर्मदा नदी से रेत का उत्खनन करके करोड़ों रुपए सालाना कमाई कर रहा है।इसी तरह नगरीय प्रशासन विभाग भी नर्मदा के पानी का भरपूर उपयोग कर रहा है। एनव्हीडीए भी नर्मदा नदी पर बांधों का निर्माण करा है, लेकिन नदी की सफाई की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है। इधर नर्मदा नदी के लिए बजट में करोड़ों रुपए की राशि सरकार द्वारा हर साल निर्धारित की जा रही है लेकिन नर्मदा नदी की सफाई के लिए इसमें से एक भी पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है।मास्टर प्लान की दरकारविशेषज्ञों के अनुसार नर्मदा नदी की सफाई के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाना चाहिए। नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नदी है और इससे लाखों लोगों की प्यास बुझ रही है, वहीं बड़ी तादाद में किसानों को खेती के लिए पानी भी मिल रहा है। लेकिन सरकार का ध्यान इस तरफ नहीं है। यदि सरकार एक योजना के अनुसार इस पर अमल करे तो निश्चित रूप से नदी की सफाई का बीड़ा उठाया जा सकता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

खान नदी पुनर्जीवन परियोजना दो चरण में पूरी होगी

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रस्तुत की 2719 करोड़ की परियोजनालोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गंगा बेसिन में शामिल इंदौर की सरस्वती-चंद्रभागा (खान) नदियों के शुद्धिकरण के बारे में नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट दो भाग में तैयार करने पर चर्चा हुई। प्रथम भाग सिंहस्थ के पूर्व पूर्ण किया जा सकता है। दूसरे भाग में परियोजना को पूर्णत: लागू करने के बारे में कार्य होगा।मुख्यमंत्री चौहान ने राज्य सरकार की ओर से दोनों नदी को जीवंत करने की 2719 करोड़ रुपये की योजना रखी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में होने वाले सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल में स्नान करने का अवसर मिले, इसके लिये शासन कटिबद्ध है। दिसम्बर, 2015 तक पहले चरण का कार्य पूरा करने की बात भी श्री चौहान ने कही। मुख्यमंत्री ने कहाकि दो हिस्सों में यह कार्य-योजना पूरी हो सकेगी। पहले चरण में सीवरेज ट्रीटमेंट का कार्य होगा। दूसरे चरण में अगले पाँच साल की प्लानिंग की जायेगी।बैठक में, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू, जल-संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार मंत्री उमा भारती, राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार, ग्रामीण विकास मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वरिष्ठ अधिकारियों सहित शामिल हुए।बैठक में जल प्रवाह में जल-मल की रोकथाम, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का पूर्ण क्षमता से संचालन, जल प्रवाह के किनारों पर बसी आबादी के विस्थापन, जल प्रवाह के शुद्ध जल का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित करना आदि बिन्दु पर चर्चा हुई। इंदौर-उज्जैन को स्थाई रूप से बेहतर पर्यावरण और स्वच्छ जल की उपलब्धता और सिंहस्थ-2016 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा पर भी चर्चा हुई।श्रीमती महाजन ने कहा कि प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जाए। उन्होंने कहा कि गंगा बेसिन में आने वाली इंदौर की इन नदियों को स्वच्छ और जीवंत करने से क्षिप्रा सहित अन्य नदियाँ भी स्वच्छ रह सकेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जाये।केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने सलाह दी कि धनराशि की व्यवस्था के लिये पीपीपी पद्धति का भी उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि इंदौर के अधिकारी नागपुर जाकर वहाँ गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर उद्योगों में उपयोग की जानकारी लें। साथ ही सुझाव दिया कि खान नदी का जल मार्ग के रूप में उपयोग करने की संभावना भी तलाशी जाना चाहिये। केन्द्रीय मंत्री श्री वैंकेया नायडू ने भी विविध पक्ष पर अपनी राय रखी।केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि तकनीकी सलाह के अनुसार उनका मंत्रालय गंगा बेसिन की इन नदियों के लिये कार्य करेगा। उन्होंने नदियों को पुनर्जीवित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। केन्द्रीय मंत्री श्री जावड़ेकर ने भी सुझाव दिये। इंदौर के महापौर श्री मोघे ने निगम द्वारा किये जा रहे सीवरेज लाइन के कार्यों की जानकारी दी।बैठक में संभागायुक्त दुबे ने बताया कि नदी की लम्बाई 78 किलोमीटर है, जो नगरीय क्षेत्रों में 33 किलोमीटर है। स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणें के कारण भी ये नदियाँ प्रदूषित हुई हैं। उन्होंने बताया कि नदी क्षेत्रों में 33 स्लम्स हैं। प्रोजेक्ट के लिये लगभग 10 हजार परिवार को विस्थापित करना होगा। नदी तक आने-जाने के रास्ते, फुटपाथ और हरित क्षेत्र विकसित करने होंगे। नर्मदा-शिप्रा लिंक से चार-पाँच साल तक पानी छोड़ना होगा और फिर यहाँ जल-ग्रहण क्षेत्र विकसित हो जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए एसपीवी का गठन करना प्रस्तावित है। सीवरेज सहित छह उपयोजनाएँ बनाना होगी। कुल 6 माह में डीपीआर बनाई जाएगी।आईआईटी, कानपुर के प्रो. विनोद तारे ने दोनों नदी को बारहमासी बनाने संबंधी प्रेजेंटेशन दिया। तय हुआ कि प्रो. तारे और संभागायुक्त श्री दुबे नेशनल रिवर मिशन के अंतर्गत कार्य-योजना प्रस्तुत करेंगे। प्रथम चरण में इंदौर की सीवरेज प्रणाली को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक जोड़ा जाएगा। इसके बाद उपचारित जल को उज्जैन के पूर्व डायवर्ट कर उज्जैन के आगे कालियादेह महल के पश्चात जोड़ा जाएगा। इंदौर के प्रस्तावित कार्य वर्तमान में लगभग 400 करोड़ रुपये के होंगे, जिसके लिये केन्द्र की विभिन्न योजनाओं में राशि स्वीकृत की जायेगी। दूसरे चरण में किनारों की बसाहट का विस्थापन और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य किया जाएगा। दोनों चरण की योजना के लिए शीघ्र ही विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाकर स्वीकृति ली जाएगी।बैठक में मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, कलेक्टर इंदौर और उज्जैन भी शामिल हुए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

तुम्हीं सो गए दास्तां कहते कहते.....!

जुलैख़ा जबीं''हमारा संघर्ष यही होना चाहिए कि दुनिया में सामाजिक न्याय हो, भेदभाव खत्म हो, सबके साथ इंसाफ हो, सबकी जरूरतें पूरी हों. और हमें इस लड़ाई को लड़ते रहना है, सभी के साथ मिलकर, लगातार. ऐसा नहीं कि मैं सिर्फ इस्लाम के नाम पर लडूं, आप सिर्फ हिंदू धर्म के नाम पर लडें, कोई बौद्ध धर्म के नाम पर लड़े- नही हम सबको साथ आना चाहिए. क्योंकि हम, आप और बाक़ी बहुत सारे यही कह रहे हैं कि सामाजिक न्याय हो, बराबरी हो, गैर बराबरी खत्म हो, जो इस गैर बराबरी को बढ़ावा देने वाले हैं उन सभी के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. यही देश भक्ति है और सबसे बड़ी इबादत भी.’’ (डा इंजीनियर)दुनिया में कट्टरपन के खिलाफ सदभावना के लिए, मजहबी नफरत के खिलाफ अमन के लिए, सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ बहनापे और भाइचारे के लिए, सामाजिक अन्याय के खिलाफ इंसाफ के लिए आजीवन संघर्षरत डा असगर अली इंजीनियर पिछले एक बरस से हमारे बीच नहीं रहे. मगर इंसानी समाज में इंसानियत की स्थापना के लिए, मोहब्बत की जो मशाल उन्होंने जलाई है वो रहती दुनिया तक क़ायम और रौशन रहेगी. हर तरह के कटटरपन और सामंतवाद के खिलाफ डा. इंजीनियर ने अपनी आवाज बुलंद की है. अपनी कलम के जरिए, शिक्षण और प्रशिक्षण के जरिए, सभाओं, गोष्ठियों, सेमीनार, कार्यशालाओं के जरिए, आम जनता के नजदीक पहुंचने के हर संभव तरीकों और माध्यमों का इस्तेमाल वे अपने आखिरी दम तक करते रहे हैं. जातिवादी नफरत के खिलाफ उनकी कलम की धार पीड़ितों के पक्ष में हमेशा तेज रही. डा इंजीनियर हिंदोस्तानी गंगा-जमनी तहज़ीब, संप्रभुता और विविधता में एकता के जबरदस्त हामी रहे हैं. वे हमेशा कहा करते थे “बेशक आस्था जरूरी है मगर जब आस्था अंध विश्वास की शक्ल ओढ़ लेती है तब वह इंसानी समाज के लिए खतरनाक हो जाती है.” और यहीं से शुरू होती है वो जंग जिसका रास्ता और तरीक़ा डा असगर अली इंजीनियर ने हम सबको दिखाया है.सेंटर फार स्टडी आफ सोसायटी एंड सेक्युलरिज्म के अध्यक्ष और इस्लामिक विषयों के प्रख्यात विदवान डा असगर अली इंजीनियर की पहचान मजहबी कटटरवाद के खिलाफ लगातार लड़ने वाले योद्धा के तौर पे मानी जाती रहेगी. डा इंजीनियर मानना था कि दुनियां में जहां पर भी इस्लाम के मानने वालों पर जुल्म हुआ है, वहां के लोग लड़ाई के लिए उठ खडे हुए हैं. वे मानते हैं कि ’’कट्टरपंथ मजहब से नहीं सोसायटी से पैदा होता है’’ उनकी राय में ’’भारतीय मुसलमान इसीलिए अतीतजीवी हैंे क्योंकि यहां के 90 फीसदी से ज्यादा मुसलमान पिछड़े हुए हैं और उनका सारा संघर्ष दो जून की रोटी के लिए है इसलिए उनके भीतर भविष्य को लेकर कोई ललक नहीं है’’. यही नहीं, हिंदू कट्टरपंथ की वजह बताते हुए वे कहते है कि ’’जब दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों ने अपने हक मांगने शुरू किए तो ब्राहमणों को अपना पावर खतरे में नजर आया और उन्होंने मजहब का सहारा लिया, ताकि धर्म के नाम पर सबको साथ जोड़ लें, लेकिन ये सोच कामयाब होती नजर नहीं आ रही है इसलिए उनका कटटरपंथ और तेजी से बढता जा रहा है. ताकि वह जरूरी मुददों से लोगों का ध्यान हटाएं और हिंदू धर्म के नाम पर सबको एक करने की कोशिश करें. और यही इसकी बुनियादी वजह है’’. जब दुनिया में इस्लामी आतंकवाद का प्रोपेगंडा अपने चरम पे था, हमारे मुल्क के अंदर भी मुसलमानों को लेकर शक-ओ-शुबहा बढ़ने से बेगुनाहों पर सरकारी जुल्म बढने लगे और सांप्रदायिक दंगों में जानो माल का इकतरफा नुकसान, बेकुसूर नौजवानों की गिरफतारी, झूठे मुकदमे, फर्जी एनकाउंटर बढ़ने लगे, समाज में आपसी नफरत बढ़ने लगी और मुस्लिम समाज दहशत की वजह से खुद अपने में सिमटने लगा, और कुछ स्वार्थी राजनैतिक तत्वों के जरिए, सुनियोजित तरीके से फैलाई जा रही नफरत से निपटने के लिए, शिक्षण प्रशिक्षण के ज़रिए, समाज मेें समरसता, बहनापा, भाईचारा क़ायम करने डा. इंजीनियर ने आल इंडिया सेक्युलर फोरम की शुरूआत की. जिसमें उनके अलावा देश की कई जानी पहचानी सेक्यूलर हस्तियां शामिल हुईं. इसके साथ ही देश में किए जा रहे सांप्रदायिक दंगों के पीछे की असलियत जानने के लिए उन्होंने खुद ही जांच दल गठित कर, घटनास्थलों में जाकर तफतीश की, रिपोर्ट तैयार की और संबंधित विभागों, राज्यपालों व केंद्र और राज्य सरकारों को सौंपी. मुल्क में बढ़ती जा रही मजहबी कटटरता पे उनका स्पष्ट मानना रहा है कि कटटरपंथ मजहब से पैदा नहीं होता वह मौजूदा समाज से पैदा होता है. बडी बेतकल्लुफ़ी से वे बताते हैं, आज से क़़रीब 70 बरस पहले देश में मुस्लिम लीग की मज़़बूती के पीछे भी यही वजहें थीं. क्योंकि उस वक्त जो मुस्लिम एलीट वर्ग यूपी, बिहार वगैरह का था, उसको लगा कि आजाद हिंदोस्तान में उसके हाथ से सत्ता पावर निकल जाएगा. इसलिए वे मुस्लिम लीग में गए उन्हें लगा कि लीग उन्हें और उनके प्रभुत्व को बचा लेगी. और लीग ने पाकिस्तान बनवा डाला और यहां का एलीट क्लास ये सोचकर पाकिस्तान चला गया कि वहां उनका भविष्य महफूज़़ रहेगा. मगर वहां की हकीक़़त आज हमारे सामने है कि धार्मिक कटटरपंथ के एवज़ बने किसी देश का भविष्य कितना अंधकारमय होता है. यही हिंदू कटटरपंथियों के साथ हो रहा है. वे सोचते हैं कि अगर वे हिंदू धर्म का सहारा नहीं लेंगे तो ये दलित, पिछड़े, आदिवासी सब सत्ता में आ जाएंगे और इसीलिए इन सबको सत्ता के पावर से दूर रखने के लिए हिंदू धर्म की बात करते हैं. वे कटटरपंथ की बात मजहब का नाम लेकर करते हैं ताकि बहुसंख्यक जन उनके साथ जुड़ जाए.डा इंजीनियर लोकतंत्र में अटूट विश्वास रखने वालों में रहे हैं. वे कहते हैं “चूंकि यहां लोकतंत्र है और दलित, पिछड़े भी इसे समझ रहे हैं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से ही इसका मुकाबला कर सकते हैं. अगर आज लोकतंत्र न रहे और इस तरह की राजनीति बेखौफ बढती रहे तो वे सबको जेल में डाल देंगे, फांसी चढा देंगे, गोली मार देंगे, और फिर सब चुप हो जाएंगे तब तक के लिए, जबतक फिर से लोकतंत्र नहीं आ जाता..“डा इंजीनियर ने औरतों खासकर मुस्लिम औरतों के आर्थिक सामाजिक हालात सुधारने के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने अपनी क़लम से मजहब के उन स्वयंभू ठेकेदारों के खिलाफ आवाज बुलंद की है जिन्होंने मुस्लिम औरतों के कुदरती, इंसानी हक़ मजहब के नाम पर दबा रखे हैं. इसके लिए उन्होंने ’’ क़ुरआन में औरतों के हक़’’ नाम से एक किताब भी लिखी साथ ही इस विषय पे बाकायदा प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन पूरे मुल्क में किया. डा. साहब चाहते थे कि मुस्लिम समुदाय में से ही उच्च शिक्षित खातून आगे बढ़ें और अरबी का ज्ञान हासिल करें ताकि क़ुरआन में दिए गए अपने हक़ूक़ मर्दवादी समाज से हासिल कर सकें. बतौर भाषा अरबी सीखने और सिखाने के लिए अंग्रेजी, उर्दूू और हिंदी का प्राइमर भी तैयार कर चुके थे और इसका इंतेजाम उन्होंने बांबे स्थित अपने आफिस में कर भी रखा था. ताकि बाहर से आई हुई कुछ चुनिंदा खातून इसमें महारत हासिल कर सकें. लेखिका को भी आपने अपनी मंशा से न सिर्फ अवगत कराया था बल्कि उनके पास रहकर अरबी की पढ़ाई पूरी करने का आफर भी दिया था. उनका खाब था कि कुछ हिंदोस्तानी ख्वातीन सामाजिक न्याय, बराबरी और औरतों के हक़ुक़ से संबंधित कुरआन के रौशन पहलू को तर्जुमे के साथ आमजन तक पहुंचाने का जिम्मा उठाएं.. वे कहते हैं कि ’’जब समाज हमेशा एक सा नहीं रह सकता बदल जाता है, तो उसके क़वानीन (क़ानून) एक से कैसे रहेंगे ? उन्हें भी समाज में होने वाले बदलाव के साथ बदलना ही होगा’’. बेशक डा. इंजीनियर आज हमारे बीच नहीं रहे मगर इंसानी दुनिया से नफरत, गैर बराबरी और बेइंसाफी मिटाने के लिए, किए गए उनके तमाम काम और काविशों का बोलबाला कायम रखने के लिए, उनके छेडे़ गए जेहाद के बिगुल को सांस देेने की जरूरत है. यही डा़ असग़र अली इंजीनियर को सच्ची ख़िराजे अक़ीदत (श्रद्धांजली)होगी

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

नर्मदा शुद्धिकरण के लिये 1300 करोड़ की योजना पर अमल शीघ्र

बान्द्राभान में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय नदी महोत्सव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के जल को शुद्ध रखने के लिए 1300 करोड़ रूपए लागत की कार्य योजना तैयार की गई है। कार्य योजना की शुरूआत उद्गम स्थल अमरकंटक से की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज बांद्राभान में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय नदी महोत्सव- के द्वितीय सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गंगा समग्र अभियान की सूत्रधार और पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती, नर्मदा समग्र के अध्यक्ष श्री अमृतलाल वेगड़, संयोजक श्री अनिल माधव दवे और श्री अतुल जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में नदियों को पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि समाज की सहभागिता के बगैर नदियों का संरक्षण संभव नहीं है। किनारों पर अवस्थित गाँवों में रहने वाले लोग संकल्प लें कि वे नदियों के जल को प्रदूषित नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य शासन अपने स्तर पर तो नर्मदा सहित राज्य की सभी नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रयत्नशील है। इसी दिशा में राज्य के सभी गाँवों में मर्यादा अभियान के तहत 15 लाख शौचालय के निर्माण का कार्यक्रम हाथ में लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों के किनारों पर पेड़ कट जाने के कारण वृक्षों से रिसने वाला पानी अब नदियों में नहीं आ रहा है। इसी प्रकार नदियों के किनारों पर व्यवसायिक गतिविधियाँ बढ़ जाने से नदियों के जीवतंत्र को क्षति पहुँची है। मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को नदियों के किनारों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने का संकल्प लेने की सलाह दी।सुश्री उमा भारती ने कहा कि हमारी संस्कृति सर्व-समावेशी है। नदियाँ हमारी जीवनदायिनी हैं लेकिन हम नदियों को कुछ लौटाते नहीं हैं। सुश्री भारती ने गंगा समग्र अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि नदी किनारों पर सीवेज के गंदे पानी को नदियों में मिलने से रोकने के लिए जल उपचार संयंत्र स्थापित किये जाने चाहिए। सुश्री उमा भारती ने कहा कि नदियों के जल के अविरल प्रवाह को बनाए रखने के लिए वहाँ होने वाले खनन का रूकना भी जरूरी है।श्री अमृतलाल वेगड़ ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए सामाजिक चेतना जाग्रत करना भी नर्मदा समग्र अभियान का उद्देश्य है। श्री वेगड़ ने कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को तथा अनिल माधव दवे ने सुश्री उमा भारती को स्मृति-चिन्ह भेंट किये।श्री अनिल माधव दवे ने कहा कि इस वर्ष नदी महोत्सव की थीम ‘‘हमारी नदियाँ, नीति एवं नेतृत्व’’ रखी गई है। श्री दवे ने कहा कि नर्मदा समग्र अभियान के अंतर्गत राज्य में आगामी 10 वर्ष में जैविक और प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के प्रयत्न किये जायेंगे। महोत्सव में जन-प्रतिनिधि, प्रचार माध्यमों के प्रतिनिधि तथा देश-विदेश के विभिन्न भागों से आए प्रतिभागी बड़ी संख्या में शामिल थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

नर्मदा शुद्धिकरण के साथ वृक्ष लगाएँ

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि समग्र नर्मदा शुद्धिकरण योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्राथमिकता से किया जाये। उन्होंने उद्योग एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को वृक्षारोपण के लिये आरक्षित भूमि के प्रस्ताव शीघ्र कलेक्टर को भेजने के निर्देश दिये। श्री गौर आज मंत्रालय में समग्र नर्मदा शुद्धिकरण योजना की बैठक ले रहे थे। बैठक में जल-संसाधन एवं पर्यावरण मंत्री श्री जयंत मलैया, राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा एवं नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री श्री मनोहर ऊँटवाल भी मौजूद थे।मंत्री गौर ने नर्मदा नदी से लगे शहरों के मास्टर प्लॉन शीघ्र तैयार किये जाने के लिये भी कहा। बैठक में बताया गया कि चित्रकूट का मास्टर प्लॉन शीघ्र बनकर तैयार हो रहा है। प्रदूषण निवारण मण्डल के अधिकारियों ने बताया कि नर्मदा नदी से लगे 12 उद्योग को प्रदूषण की दृष्टि से चिन्हित किया गया था, उनकी जाँच में यह पाया गया है कि इन उद्योग का अपशिष्ट नर्मदा नदी में नहीं मिल रहा है। शहडोल जिले की अमलाई पेपर मिल से होने वाले जल प्रदूषण में 30 प्रतिशत की कमी कर ली गई है। आने वाले 6 माह में उपचार संयंत्र के जरिये प्रदूषण में शत-प्रतिशत कमी को पूरा किया जायेगा। उद्योग विभाग ने बताया कि नर्मदा नदी से लगे जिलों में पहले चरण में 20 लाख पौधे लगाये जाने हैं। समग्र योजना में पौने तीन करोड़ से अधिक पौधे लगाये जाने की कार्य-योजना तैयार की गई है। इस कार्य में औद्योगिक संगठनों की मदद ली जा रही है।नर्मदा शुद्धिकरण योजना के लिये 53 शहरों की जल-प्रदाय, ठोस कचरे के निपटान एवं सेनीटेशन की योजनाएँ बना ली गई हैं। अमरकंटक में गायत्री तथा सावित्री नदियों में मिल रहे प्रदूषित जल को रोकने के लिये शोधन-यंत्र की भी स्थापना की गई है। नर्मदा नदी से लगे शेष शहर में साइकिल बॉयो-टेक्नालॉजी के माध्यम से जल-शोधन की कार्य-योजना मार्च, 2013 तक तैयार कर ली जायेगी। अमरकंटक में घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करने की योजना को लागू किया गया है। पवित्र नगरी अमरकंटक में बाहर से आने वाले निर्धन वर्ग के यात्रियों के ठहरने के लिये रैन-बसेरा का भी निर्माण किया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

शक्ति और ज्ञान के साधक राजा भोज

लक्ष्मीकांत शर्माहम कई अवसरों पर एक लम्बे अंतराल के बाद घटनाओं के दोहराए जाने की बातें सुनते, देखते आए हैं । ऐसा लेकिन क्यों होता है, इसके मूल में जाकर स्थितियों-परिस्थितियों के ज्ञान और विश्लेषण के आधार पर सब कुछ साफ पता चल सकता है । शक्ति की उपासना और इसे साध कर एक श्रेष्ठ शासन संचालित करने की पहचान वाले महान राजा भोज का सहस्त्राब्दी समारोह मध्यप्रदेश में करना मध्यप्रदेश सरकार की एक वैसे ही इतिहास को दोहराने की बानगी है । किसी अच्छाई को आदर्श मानकर उसका अनुकरण किसी की भी प्रगति का मूल मंत्र होता है । परन्तु यदि कोई सरकार इस आदर्श के साथ जनता के व्यापक हित में आगे आती है तो यह निश्चित ही अत्यंत महत्वपूर्ण बात हो सकती है । इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प की आवश्यकता होती है तथा यही इस दिशा में निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने के परिचायक बनते हैं । बीते एक हजार वर्षो में परिस्थितियों और स्थितियों में भारी बदलाव आए हैं । ऐसे में आज महान शासक राजा भोज के विचारों, सिद्धांतों एवं शासन की रीति-नीतियों के अनुसरण की मंशा सिर्फ प्रासंगिक ही नहीं, नितांत आवश्यक भी है । राजा भोज की नगरी यानि आज के भोपाल में शक्ति और ज्ञान के इस महान साधक की याद को ताजा करने के उपक्रम में मध्यप्रदेश सरकार ने उनकी प्रतिमा स्थापित करने के अपने निर्णय को साकार कर लिया है । इससे भोपाल ताल के करीब वीआईपी मार्ग पर गुजरने वाले हर एक व्यक्ति और विशेषकर शासक, प्रशासकों के मस्तिष्क में जहाँ राजा भोज की स्मृतियां उभरेंगी वहीं उनके मन को एक स्वस्थ, स्वच्छ और पुरूषार्थी शासक के आदर्शो को आत्मसात करने के लिए प्रेरित भी करेंगी ।राजा भोज की स्पष्ट और दृढ़ मान्यता थी कि किसी भी सुशासन की परिकल्पना शक्ति और ज्ञान के बगैर संभव नहीं है । इतिहास में ऐसे एकाधिक अवसर आए हैं इन दोनों में से किसी एक की भी रिक्तता ने सारी सामाजिक-आर्थिक व्यवस्थाएँ चरमरा दीं । प्रजातांत्रिक देश में शासन को शक्ति जनता से प्राप्त होती है । पर्याप्त ज्ञान के बगैर इस शक्ति के दुरूपयोग की आशंकाएं कोरी भी नहीं हैं । इन आशंकाओं को समूल नष्ट करने का दायित्व सरकारों का ही तो है जिसे निभाने के लिए उनक सदैव सजग, सक्रिय और तत्पर रहना तथा जनआकांक्षाओं को पूरा करना आज सबसे बड़ी आवश्यकता है । इस दिशा में राजा भोज आदर्श प्रस्तुत करते हैं । राजा भोज का चिन्तन व्यापक था । इसमें किसी भी संकीर्णता का कोई स्थान नहीं था । उनकी यही सोच सुशासन का आधार हो सकती है । लोगों की कठिनाईयों और पीड़ाओं की अनुभूति कर उनके समाधान की राहें खोजना और उन्हें भी यह अनुभव कराना कि उस मुश्किल दौर में कोई उनके साथ खड़ा है, यही सच्चे-अच्छे शासन की पहचान है । महान विभूतियों के आदर्शो और जीवन मूल्यों को अपनी रीति-नीतियों में पुर्नस्थापित करने के लिए आज निश्चित ही साहस की जरूरत है । मध्यप्रदेश में सरकार के लोग इसके लिए हर चुनौती उठाने के लिए तैयार है । भोज नगरी में मकान शासक की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जो नैतिक बल चाहिए था, उसे सरकार ने पिछले सात सालों में अपनी रीति-नीतियों के माध्यम से अर्जित करने के ईमानदार प्रयास किये हैं । आज भी जनकल्याण के नए-नए प्रयोगों को सच्चा बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान निरंतर प्रयासरत हैं । राजा भोज के सिद्धान्तों पर यहाँ की सरकार भी लोगों को शक्तिशाली बनाना चाहती है ं संकटकाल में संस्कृति ही किसी राष्ट्र को एकजुट होकर उससे जूझने में समर्थ बनाती है । राजा भोज ने भारतीय संस्कृति की जड़ों को मजबूत किया । योद्धाओं और कुशल शासकों से विश्व का इतिहास भरा पड़ा है । भारत में भी एक से एक बढ़कर महान प्रतापी और पराक्रमी शासक हुये हैं, लेकिन ज्ञान, साहित्यानुराग, कला संगीत प्रेम तथा सहृदयता के महान गुणों से विभूषित ऐसे राजा कम होते हैं, जिनके नाम सुनते ही मन श्रद्धा से भर जाए । सम्राट अशोक, सम्राट विक्रमादित्य, सम्राट समुद्रगुप्त, सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य आदि ऐसे ही शासक हुये हैं, जिनके राज कौशल के साथ-साथ मानवीय गुणों तथा कला प्रेम को विश्व भर में मुक्त कंठ से सहारा जाना है । परमार वंश के महान दार्शनिक शासक महाराजा भोज इसी श्रृंखला के ऐसे ही गौरव पुरूष हैं। मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि भारत के इन महान राजाओं में सम्राट विक्रमादित्य और राजा भोज इसी भू-भाग के शासक रहे । महाराजा भोज ने जहाँ अधर्म और अन्याय से जमकर लोहा लिया और अनाचारी क्रूर आतताइयों का मानमर्दन किया, वहीं अपने प्रजा वात्सल्य और साहित्य-कला अनुराग से वह पूरी मानवता के आभूषण बन गये । मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक गौरव के जो स्मारक हमारे पास हैं, उनमें से अधिकांश राजा भोज की देन हैं । चाहे विश्व प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर हो या विश्व भर के शिव भक्तों के श्रद्धा के केन्द्र उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर, धार की भोजशाला हो या भोपाल का विशाल तालाब, ये सभी राजा भोज के सृजनशील व्यक्तित्व की देन है । उन्होंने जहाँ भोज नगरी (वर्तमान भोपाल) की स्थापना की वहीं धार, उज्जैन और विदिशा जैसी प्रसिद्ध नगरियों को नया स्वरूप दिया । उन्होंने केदारनाथ, रामेश्वरम, सोमनाथ, मुण्डीर आदि मंदिर भी बनवाए, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर है । इन सभी मंदिरों तथा स्मारकों की स्थापत्य कला बेजोड़ है । इसे देखकर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि एक हजार साल पहले हम इस क्षेत्र में कितने समुन्नत थे । राजा भोज की गौरव गाथा के बिना मध्यप्रदेश की पहचान नहीं हो सकती । राजा भोज की प्रतिमा की भोपाल में स्थापना उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से नयी पीढ़ी को अवगत कराने के लिए हमारी सरकार का एक विनम्र प्रयास है । शहरों और राज्यों के नाम कलान्तर में विभिन्न कारणों से बदल जाते हैं । भोपाल के साथ भी ऐसा ही हुआ है । राजा भोज द्वारा निर्मित इस नगरी का मूल नाम देवल भोज नगरी है । इसके ऐतिहासिक प्रमाण मौजूद हैं । कालान्तर में इस नगर का नाम बिगड़कर भोजपाल, भूपाल और इसके बाद भोपाल हो गया । भोपाल के मूल नाम को वापस करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए । इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए क्योंकि ऐसे अनेक उदाहरण हैं जहाँ भारत के नगरों और राज्यों का नाम बदलकर मूल नाम रखा गया । मुम्बई, बंगलूरू, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, पुदुचैरी, कोलकाता आदि इसके उदाहरण हैं । हमने राजा भोज सहस्त्राब्दी समारोह को पूरे वर्ष मनाने का निर्णय लिया है । महाराजा भोज की गरिमा के अनुरूप आयोजित इस शुभारंभ समारोह पर ही भोपाल के इतिहास में पहली बार विश्व स्तरीय उपकरणों से सुसज्जित विशाल मंच पर एक भव्य समारोह आयोजित हो रहा है । भोपालवासियों के लिए आज का दिन निश्चिम ही अविस्मरणीय रहेगा । श्री शिवमणि, प्रिंस ग्रुप, श्री सुखविन्दर सिंह तथा अन्य कालाकारों की प्रस्तुतियों को कला रसिक हमेशा याद रखेंगे । कामनवेल्थ खेलों में जैसी आतिशबाजी हुई थी, उसी प्रकार की आतिशबाजी २८ फरवरी को लाल परेड पर होगी । मुझे आशा है कि समाज के सभी वर्गो के लोग शासन के इस प्रयास में सहभागी बनेंगे । इससे हमारा सांस्कृतिक गौरव पुनः प्रतिष्ठा होगा । अपने गौरवशाली राजा की अगवानी में भोपालवासियों से उल्लास के साथ उत्सव में शामिल होकर इतिहास के साथी बनने की अपेक्षा है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

सिर्फ नर्मदा स्नान से नहीं बदलेंगे आदिवासियों के सूरते हाल

आजादी के इतने लंबे समय बाद यदि हम भारत के विकास का आंकलन करे तो ,तस्वीर उजली दिखती है |अंग्रेजों ने देश को आर्थिक रूप से क्षतिग्रस्त कर हमें रेलवे लाइन के जाल के साथ छोड़ दिया था |उसके बाद देश ने अनेक क्षेत्रों में बहुत प्रगति करी है ,लेकिन भारत के एक बड़े भू-भाग में निवासरत आदिवासी समुदाय का विकास और उन्नति उस गति और तीव्रता से नहीं हो सकी, जैसी की देश ने अन्यों क्षेत्रों में करी है |आदिवासी विकास के क्षेत्र में अब तक लगाए गए संसाधन अपेक्षित परिणाम नहीं दे सके है |इस कड़वी सच्चाई को हमें स्वीकार करना ही होगा |गुजरात के डांग जिले में शबरी स्थान से लेकर पांच साल बाद नर्मदा स्नान तक कि अवधी में इस समुदाय की दशा और दिशा दोनों ही अपरिवर्तनीय रही है |इस का एक बड़ा कारण इस समुदाय को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर देखना है |ये आज भी देश के अनेक दुर्गम और अनसुचित क्षेत्रों में निवासरत है |यह समुदाय वर्तमान में भी स्वयं को प्रकृति की संतान और रक्षक मानकर उसके समीप रहने में ही विश्वास करता है |ये लोग शहरी सभ्यता के सामान प्रकृती का अंधधुंध दोहन नहीं करते, अपितु प्रकृति से उतना ही लेते जितना जीवन यापन को अवशक है|इसी विचार धारा के चलते यह समुदाय समाज के अन्य वर्गों की तुलना में हर क्षेत्र में पीछे छूट गया है ,जहाँ इनका वास्ता सिर्फ गरीबी और दुखों से पड़ रहा है| परंपरागत जीवन शैली का आदी ये आदिवासी समुदाय इन सब कारणों से बर्बाद और बेहाल है |इन परम्परों के फेर में कर्ज ,फिर कर्ज का जाल व बंधुआ मजदूरी जैसी चीजे अब इनके लिए आम है और इन्होंने परिस्थितियों से हताश होकर इस समुदाय ने अब इस सब को अपनी नियति और जीवन मान लिया हैं|ये सब स्तिथियाँ बदल सकती है लेकिन सिर्फ राजनितिक बयानबाजी के चलते इस दिशा में कुछ विशेष प्रगति नहीं हो पा रही |शिक्षा और जागरूकता का अभाव भी अड़े आ रहा है |अलग –अलग प्रजातियों कि बोली और भाषा भिन्न होने के कारण इन्हें जागरूक और शिक्षित करना भी एक कठिन कार्य है |जहाँ पूरे देश में साक्षरता पैसठ प्रतिशत के लगभग है ,तो आदिवासी साक्षरता का अनुपात सिर्फ सेंतालिस प्रतिशत के आसपास ही है |बिहार और झारखण्ड जैसे विशाल आदिवासी क्षेत्र में तो यह अनुपात लगभग अठरह प्रतिशत के नजदीक है, जो अत्यंत शर्मनाक और शोचनीय है ,विशेष रूप से उनके लिए जो महज गाल बजाकर आदिवासी उत्थान की बात करते है |बड़ी –बड़ी विकास की योजनाओ ने आदिवासी क्षेत्र और क्षेत्रफल दोनों को सीधे –सीधे प्रभावित किया है |भारी तादाद में विस्थापन ,फिर विस्थापन के मामूली मुआवजा के साथ पुनर्वास की निशक्त प्रक्रिया ने इन्हें विकास के पथ पर अग्रसर होने के बजाय पीछे ही धकेला है |देशभर में फैला यह समाज इतनी विविधता लिए है ,और यही विविधता इनकी एकता में बड़ी बाधा है इसलिए हमेशा ही इनकी आवाज क्षेत्रीय स्तर तक ही सिमित रहा जाती है ,उसकी गूंज राष्ट्रीय स्तर पर यदा-कदा ही सुनायी देती है |और इस कमजोर प्रतिनिधित्व के वजह से कोई बेहतर नतीजे सामने नहीं आ पाते |इस दुर्दशा का जिम्मा सिर्फ सरकारों का नहीं है |आदिवासियों के जनप्रतिनिधि और इस समुदाय के वे लोग जो आरक्षण का लाभ लेकर सत्ता और सरकारी पदों की मलाई खा रहें है ,ज्यादा दोषी है |जिसने अपना परिवार उन्नत कर लिया पर उन्हें अपने शेष समुदाय की उन्नति में कोई रूचि नहीं है|ये नकारात्मक सोच ही वृहद स्तर पर इस समुदाय की तरक्की के अड़े आ रही है|सरकार की नीतियों के अनुरूप इस समुदाय की शिक्षा उन्नयन के प्रयास भी जोरों पर है |लेकिन सवाल यह है कि ये समुदाय सही मायनो में शिक्षित भी हो रहा है या महज खानापूर्ति ही हो रही है|एकीकृत आदिवासी विकास योजना के तहत गरीब आदिवासियों को रोजगार प्रशिक्षण और कर्ज देने के सरकारी प्रयास भी जारी है |देश भर में इस तरह के लगभग दो सौ योजनाये अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित हो रही है |इस प्रक्रिया से लगभग अडतालीस लाख आदिवासी परिवार लाभान्वित हुए है |सहकारिता के प्रसार से भी इन्हें मजबूत किया जा रहा है ,आदिवासी सहकारी विपणन विकास के अंतर्गत इनके कला –कौशल के साथ इनकी कृषि और वन-उपज को उचित एवं अधिकतम मूल्य दिलाने के प्रयास हो रहे हैं|समाज के अन्य वर्गों का इनके प्रति नजरिया भी कोई बहुत अच्छा नहीं है ,इस सोच और नजरिये को बदल कर ही आदिवासी कल्याण की मुहिम को बल दिया जा सकता है |आदिवासी और गैर –आदिवासी के मध्य सदभावना का वातावरण निर्मित किया जाना बहुत अवशक है, जहा समाज के अन्य वर्ग इन्हें मान-सम्मान देते हुए संरक्षण और समर्थन प्रदान करें |नहीं तो सिर्फ सरकारी नीतियों के बल पर सुधार कठिन है| इसके साथ ही उचित पुनर्वास की व्यवस्था भी जरूरी है ,क्योकि खनन एवं कल –कारखानों के कारण लाखों आदिवासी परिवार आज बेघर है |कोयला खनन ने भारी तादाद में इन्हें बेघर किया हैं |और तो और स्वस्थ और स्वच्छ पेयजल भी इनके लिए दिव्य स्वपन के सामान है |पवित्र नदियों में स्नान और कोरी भाषणबाज़ी इन्हें आज इस दशा में ले आयी है |जहाँ से आगे का सफर मुश्किल जरूर है लेकिन मुमकिन है

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

सिंहस्थ के कामों की क्वालिटी सुधारी जाये

डिसा ने उज्जैन में निर्माण कार्यों का लिया जायजा मुख्य सचिव अंटोनी डिसा एवं डीजीपी सुरेन्द्र सिंह ने उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने सबसे पहले होमगार्ड परिसर में नव-निर्मित बेरक का निरीक्षण किया। इस दौरान बेरक में कम संख्या में बनाये गये शौचालयों पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने शौचालयों की संख्या बढ़ाते हुए उनकी गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिये।मुख्य सचिव श्री डिसा ने इंजीनियरिंग कॉलेज रोड, हरीफाटक ओवरब्रिज की चौथी भुजा का निरीक्षण किया। उन्होंने गऊघाट पर 565 लाख की लागत से निर्माणाधीन जल-शोधन संयंत्र का भी अवलोकन किया। श्री डिसा ने सिंहस्थ के दौरान शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए संयंत्र की शोधन क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहाँ अभी इस जलशोधन संयंत्र की क्षमता 127 एमएलडी प्रतिदिन की है, उसे 167 एमएलडी प्रतिदिन बढ़ाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें।मुख्य सचिव ने हरीफाटक ब्रिज के नजदीक निर्माणाधीन इंटरप्रिटेशन सेन्टर (व्याख्यालय) का भी निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने महाकाल मंदिर में चल रहे टनल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के आने-जाने की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मंदिर के आसपास पैदल निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री डिसा ने रूद्र सागर एवं विक्रमादित्य टीले पर चल रहे निर्माण कार्य, राणोजी की छत्री का विकास कार्य एवं रामघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान वॉच टॉवर, कंट्रोल रूम के बारे में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी। उन्होंने रामघाट पर प्याऊ आदि को हटाने और उसकी सुन्दरता बढ़ाने के लिए विभिन्न रंगों की लाइटिंग करने के भी निर्देश दिये।प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण मलय श्रीवास्तव, संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तौर, उज्जैन रेंज के आईजी वी.मधुकुमार, डीआईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर कवीन्द्र कियावत, पुलिस अधीक्षक एम.एस.वर्मा, मेला अधिकारी अविनाश लवानिया सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

एमपी में मिशन इन्द्रधनुष शुरू

23 हजार दल करेंगे भ्रमण मध्यप्रदेश में 7 अप्रैल से मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत हुई है। इसके साथ ही पूर्व से प्रदेश में माताओं और बच्चों के लिए मदर एण्ड चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम के माध्यम से एएनएम को विशेष दायित्व दिया गया है। प्रति मंगलवार और शुक्रवार को ग्राम आरोग्य केन्द्र स्तर पर टीके लगाने का कार्य भी होता है। इसके बावजूद विभिन्न कारण से अनेक बच्चे टीकाकरण से छूट जाते हैं। इन छूटे हुए बच्चों की जिन्दगी की रक्षा का महत्वपूर्ण माध्यम मिशन इन्द्रधनुष है। प्रदेश में 23 हजार दल कार्य कर रहे हैं। अनेक ऐसे स्थान तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता पहुँच रहे हैं, जहाँ आम तौर पर शासकीय सेवक नहीं पहुँचते। घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों और घुमक्कड़ और बन्जारा समुदाय तक टीकाकरण करने वाले दल पहुँच रहे हैं।उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बच्चों का टीकाकरण कर उनका जीवन बचाने के मिशन इन्द्रधनुष की प्रदेशव्यापी शुरूआत विदिशा जिले से की गई थी। राज्य में विभिन्न जिलों में यह मिशन एक-एक सप्ताह के चरण में संचालित किया जा रहा है। इसमें दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जा रहे हैं। दूसरा चरण सात मई, तीसरा चरण सात जून और चौथा चरण सात जुलाई से प्रारंभ होकर अगले सात दिन तक चलेगा। डिप्थीरिया, काली खाँसी, टेटनस, पोलियो, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस बी जैसे रोगों से जीवन को बचाने वाले इन टीकों के संबंध में भ्रांतियों को दूर करने का कार्य भी प्रदेश में अभियान के स्तर पर चलेगा। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव इस मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बैठकें लेकर निर्देश दे चुके हैं।प्रदेश में टीकाकरण के राष्ट्रीय औसत 65 प्रतिशत के मुकाबले में टीकाकरण का प्रतिशत कहीं ज्यादा 66.4 प्रतिशत है। अब इस मिशन में मध्य प्रदेश में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बनाई गई है। जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से इस लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास भी किया जा रहा है।मिशन इन्द्रधनुष के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में जो 201 जिले चुने हैं इनमें मध्यप्रदेश के उच्च प्राथमिकता वाले 15 जिले- अलीराजपुर, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, झाबुआ, मंडला, पन्ना, रायसेन, सागर, रीवा, सतना, टीकमगढ़, शहडोल, उमरिया और विदिशा शामिल हैं। हालाँकि राज्य सरकार शेष जिलों में भी टीकाकरण पर जोर दे रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

पीथमपुर में  बनेगी जापानी  टाउनशिप

जापानी निवेशकों के सेमीनार में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिये अनुकूल वातावरण है। जापानी निवेशक आएँ और निवेश करें। उनके लिये पीथमपुर में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त औद्योगिक टाउनशिप बनायी जाएगी। इसमें जापान की संस्कृति, भाषा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेस्टोरेंट, बाजार, मनोरंजन के साधन आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।मुख्यमंत्री इंदौर के पीथमपुर में जापानी निवेशकों के साथ जापानीज इंडस्ट्रियल टाउनशिप इन्वेस्टमेंट प्रमोशन सेमीनार को संबोधित कर रहे थे। उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, जापान से आए उद्योगपति सेजी तकाजी, नायशु नागोची और सी.पी.शर्मा मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एवं जापान के सदियों पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। व्यापारिक एवं सांस्कृतिक मित्रता भी है। इन संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ और मजबूत बनाया जाये। प्रदेश में निवेश के लिये सभी संसाधन और सुविधाएँ मौजूद हैं। मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहाँ बिजली, सड़क, पानी सहित सभी आधारभूत सुविधाएँ हैं। शिक्षा की भी बेहतर व्यवस्थाएँ हैं। कुशल मानव संसाधन है। उद्योग मित्र नीति है। श्री चौहान ने कहा कि निवेशकों के लिये सिंगल विण्डो की नहीं बल्कि सिंगल टेबल की व्यवस्था की है। इससे एक ही जगह बैठक कर निवेशकों की समस्या का समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना के लिये 25 हजार हेक्टेयर भूमि का लैण्ड बैंक बनाया गया है। निवेशक ऑनलाइन भूमि पसंद करें। तुरन्त आवंटन कर देंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि पीथमपुर में जापानी उद्यमियों के लिये एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप में सभी सुविधाएँ दी जायेंगी। उनके लिये गोल्फ कोर्स भी बनाया जाएगा। उन्होंने जापानी निवेशकों को आगामी अक्टूबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पार्टनर बनने और अप्रैल-मई में होने वाले सिंहस्थ में आने का भी न्यौता दिया। उन्होंने जापानी भाषा में कविता पढ़कर अपने उदबोधन का समापन किया।उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में पिछले कई वर्ष से राजनीतिक स्थिरता है। स्थिरता के कारण विकास को नयी दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि भारत एवं जापान के बीच विश्वास के अनूठे रिश्ते हैं।मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने औद्योगिक नीति में उपलब्ध बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने जापानी कम्पनियों को दी जाने वाली रियायतों एवं सुविधाओं की भी जानकारी दी।जापान के भारत में राजदूत श्री केनजी हीरामत्सु ने कहा कि जापान की कई कम्पनियों ने भारत के कई राज्य चेन्नई, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्य में निवेश किया है। आज मध्यप्रदेश भारत के सबसे मजबूत आर्थिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गत अक्टूबर में जापान की यात्रा की और वहाँ प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, उद्योग मंत्री से भेंट की और एमओयू हस्ताक्षर किये थे। यात्रा के दौरान कई उद्योगपति से मुलाकात कर उन्हें निवेश के लिये आमंत्रित किया था। इससे जापान के उद्योगपति मध्यप्रदेश में निवेश के लिये आकर्षित हुए हैं। जापानी राजदूत ने कहा मजबूत नेतृत्व से हमारे अंदर आत्म-विश्वास पैदा हो गया है। इंदौर के मेडिकल हास्पिटल और शिक्षा संस्थान का अवलोकन किया है। यहाँ ट्रान्सपोर्ट की सुविधा भी विश्व-स्तरीय है। जापानी कम्पनियों के लिये यहाँ अनुकूल परिस्थितियाँ हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर और मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में मिल-जुलकर एक-दूसरे के साथ कार्य करने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जापानी आपके प्रेम और स्वागत से अभिभूत हुए हैं। मुख्यमंत्री और यहाँ के लोगों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इंदौर आयेंगे और कई कम्पनियाँ इसमें भाग लेंगी।पीथमपुर में भारत शासन के उद्योग मंत्रालय द्वारा विकसित किए जा रहे नेशनल ऑटो टेस्टिंग ट्रेक्स (नेट्रेक्स) के समीप लगभग 450 हेक्टेयर भूमि पर एक अत्याधुनिक एकीकृत इण्डस्ट्रियल टाऊनशिप ए.के.व्ही.एन., इन्दौर द्वारा विकसित की जा रही है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

धान किसानों को नुकसान नहीं होने देगी सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धान उत्पादक किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए धान खरीदी पर कर दायित्व की सीमा 10 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ कर दिया है। उन्होंने तत्काल अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिये। इससे ज्यादा से ज्यादा व्यवसायी धान खरीदी प्रक्रिया में भाग लेंगे और किसानों को उनकी उपज की सही कीमत मिलेगी।धान खरीदी के सम्बन्ध में मंत्रालय में धान व्यापारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने व्यापारियों से सहयोग देने का आग्रह करते हुए कहा किसानों के कल्याण के लिये सरकार हर कदम उठाने को तैयार है।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि निजी व्यापारिक हितों के चलते मध्यप्रदेश की धान को बासमती का दर्जा मिलने में जो बाधाएँ थीं, वे अब दूर हो जायेंगी। प्रदेश के धान को बासमती का दर्जा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया गया है। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के विचारों का सम्मान करते हुए धान खरीदी में हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री ने सभी किसानों को खरीदी दर के संबंध में जानकारी देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंडियों की जिम्मेदारी है कि वे किसानों की धान की खरीदी करवायें और इसके लिये पूरी व्यवस्था रखें।बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त आर.के. स्वाई, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर मनोज श्रीवास्तव, आयुक्त मंडी बोर्ड अरूण पांडे एवं मंडी अधिकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

इटली-जर्मनी से लौटे किसान मिले शिवराज से

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विधानसभा में मुख्यमंत्री कृषक विदेश अध्ययन यात्रा के जरिये इटली और जर्मनी का भ्रमण कर लौटे प्रदेश के किसानों के समूह ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को किसानों ने अपनी अध्ययन यात्रा के अनुभव बताये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह समूह अपने अनुभव जिलों के किसानों से बाँटे तथा उन्हें आधुनिक खेती के लिये प्रेरित करे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान विदेश यात्रा के दौरान सीखी गई आधुनिक तकनीकों का क्रियान्वयन खेती में करें। राज्य सरकार खेती की नई तकनीकों को प्रोत्साहित कर रही है। किसानों ने बताया कि इटली और जर्मनी में सभी कृषक खेती में मशीनों के उपयोग के साथ मार्केटिंग भी स्वयं करते हैं। खेती में सौर ऊर्जा का भी बड़ा उपयोग किया जाता है। अध्ययन यात्रा पर गये किसानों ने सहकारिता और डेयरी फार्मिंग का अध्ययन भी किया। मुलाकात के दौरान प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा भी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के चयनित बीस किसान के इस दल ने जर्मनी और इटली का गत 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक भ्रमण किया। किसानों ने जर्मनी और इटली के उन्नत कृषकों से भेंट भी की। मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना में प्रदेश के किसान खेती, पशुपालन तथा कृषि से जुड़े व्यवसायों की उच्च तकनीक देखने-समझने के लिये विदेश भेजे जाते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

गौर ने कहा ,फोन जरूर उठाएं

गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने पानी एवं बिजली आदि मूलभूत जरूरतों से जुड़े मैदानी अमले से कहा कि नागरिक जब किसी समस्या के संबंध में फोन करें तो समाधानकारक जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने खेजड़ा ग्राम के नागरिकों द्वारा बिजली विभाग के संबंधित कर्मचारी द्वारा फोन नहीं उठाने की जानकारी देने पर संबंधित को हिदायत दी कि आइंदा ऐसा नहीं हो। श्री गौर भोपाल के वार्ड 67 की बस्तियों का भ्रमण कर रहे थे।श्री गौर ने खेजड़ा और मालीपुरा ग्रामों के बीच रेलवे लाइन से होकर जाने वाले रास्ते पर ऐसा वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की बात कही जिसे ब्रिज के स्थान पर उपयोग किया जा सके। खेजड़ा से छात्र-छात्राएँ मालीपुरा स्कूल जाते हैं। वर्षाकाल में उन्हें दिक्कत होती है। श्री गौर ने कहा कि इसके लिए वह रेल मंत्री से भी अनुरोध करेंगे।श्री गौर ने खेजड़ा और शबरी नगर में 8-8 लाख लागत की दो सड़क और कैलाश नगर में 15 लाख की नाली निर्माण का भूमि-पूजन किया। आशा जैन, लीला किशन माली, सुश्री तुलसा वर्मा, राजू राठौर, राजू लोधी, सुरेश यादव, राजू साहू आदि मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

सड़कों के लिए भू-अर्जन समय-सीमा में  करें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण में स्वीकृत परियोजनाओं में भू-अर्जन तथा मुआवजा वितरण का कार्य समय-सीमा में पूरा करें। इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जाये। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह और मुख्य सचिव श्री अंटोनी डि सा भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सड़क परियोजनाओं की कार्यवार समीक्षा की। उन्होंने कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इन सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करें। पर्यटकों की दृष्टि से झाँसी से खजुराहो पहुँचने के लिये बमेठा-खजुराहो मार्ग के फोर लेन का कार्य प्राथमिकता से करें। वैकल्पिक मार्ग के रूप में राज्य सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा झाँसी से पृथ्वीपुर-जतारा-टीकमगढ़ होकर खजुराहो मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है।बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण के अंतर्गत प्रदेश में विभिन्न चरण में 2597 किलोमीटर सड़कों का कार्य चल रहा है। अब तक विभिन्न चरणों में 1460 किलोमीटर सड़कों के कार्य पूरे हो चुके हैं। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव हरिरंजन राव, सचिव ऊर्जा आई.पी.सी. केशरी सहित लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

सरकार जमीन लेगी तो विक्रेता को मिलेगी दोगुनी राशि

मंत्रि-परिषद् के निर्णय एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता मेंसंपन्न मंत्रि-परिषद् की बैठक में सार्वजनिक हित की परियोजनाओं के लिये आवश्यक होने पर निजी भूमिधारकों की भूमि आपसी सहमति से क्रय की जायेगी। इसके लिये मंत्रि-परिषद् ने नीति का अनुमोदन किया।नीति के अनुसार राज्य शासन के विभागों और उपक्रमों की अधोसंरचना और विकास परियोजनाओं के लिये भूमि की आवश्यकता होने पर सबसे पहले कलेक्टर उपलब्ध शासकीय भूमि में से उपयुक्त भूमि प्रशासकीय विभाग को नियमानुसार हस्तांतरित करेंगे। उपयुक्त शासकीय भूमि उपलब्ध न होने पर प्रशासकीय विभाग/उपक्रम के आवेदन पर परियोजना अथवा उसके अंशभाग के लिये निजी भूमिधारकों से आपसी सहमति के आधार पर न्यूनतम आवश्यक भूमि क्रय की जा सकेगी। भूमिधारक की निजी भूमि क्रय किये जाने के दिनांक को कलेक्टर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की तत्समय प्रभावशाली दर के अनुसार संगणित भूमि के मूल्य और भूमि पर स्थित स्थावर परिसम्पत्तियों के मूल्य के बराबर राशि प्रतिफल के रूप में देकर क्रय की जायेगी। उपरोक्त के अलावा प्रतिफल के समतुल्य राशि विक्रेता को एकमुश्त पुनर्वास अनुदान के रूप में दी जायेगी। इस प्रकार विक्रेता को निजी भूमि और उस पर स्थित स्थावर परिसम्पत्तियों के लिए दोगुनी राशि प्राप्त होगी।विभाग/उपक्रम की परियोजना के लिये क्रय की जाने वाली भूमि उस पर स्थित स्थावर परिसम्पत्तियों के मूल्य और पुनर्वास अनुदान पर देय राशि का वहन संबंधित शासकीय विभाग/उपक्रम द्वारा किया जायेगा। नीति के अनुसार भूमि क्रय के बाद यदि परियोजना वापस ली जाती है या असफल हो जाती है और इसके परिणामस्वरूप भूमि की आवश्यकता नहीं रह जाती है, तो क्रय की गई भूमि संबंधित विभाग/उपक्रम द्वारा राजस्व विभाग को समर्पित कर दी जायेगी। समर्पित भूमि राजस्व विभाग भविष्य में किसी अन्य शासकीय प्रयोजन अथवा विकास परियोजना के लिये आवंटित कर सकेगा।शासन द्वारा कृषि के लिये पट्टे पर दी गई शासकीय भूमि की किसी परियोजना के लिये आवश्यकता होने पर कलेक्टर इस नीति के अंतर्गत पट्टे की नितांत आवश्यकता का परीक्षण करेंगे। वे स्वत्व की भाँति मूल्य तथा अनुदान की राशि की गणना कर पट्टेदार को उसके द्वारा स्वेच्छा से पट्टा समर्पित करने पर समतुल्य राशि अनुदान के रूप में स्वीकृत कर सकेंगे।सौर ऊर्जा रूफटॉप परियोजनामंत्रि-परिषद् ने प्रदेश में सौर ऊर्जा को और अधिक बढ़ावा देने के मकसद से मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 5 मेगावॉट क्षमता की ग्रिड संयोजित सौर ऊर्जा रूफटॉप परियोजना इंदौर, भोपाल और जबलपुर में शुरू किये जाने का निर्णय लिया। परियोजना के लिये विकासक का चयन प्रतिस्पर्धात्मक निविदा के आधार पर किया जायेगा। परियोजना की स्थापना के लिये राज्य शासन और अन्य शासकीय उपक्रमों के भवनों को चिन्हित कर उनकी छतें विकासक को नि:शुल्क लीज पर दी जायेंगी। परियोजना की स्थापना से प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों से विद्युत की उपलब्धता बढ़ेगी।अधिकार प्रत्यायोजनप्रदेश में प्राप्त निवेश प्रस्तावों के तेजी से क्रियान्वयन के लिये सही मायने में सिंगल विंडो उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मंत्रि-परिषद् ने नगरीय विकास एवं पर्यावरण के अधिकारों तथा सेवाओं का प्रत्यायोजन उद्योग और रोजगार विभाग की अधीनस्थ एजेंसियों को करने का निर्णय लिया। इससे निवेश प्रस्तावों के लिये आवश्यक वैधानिक अनुमतियाँ और सम्मतियाँ एक ही जगह पर मिल सकेंगी। इन सुविधाओं में भवन निर्माण की अनुमति, औद्योगिक परियोजना के लिये चयनित भूमि के परिप्रेक्ष्य में विकास अनुज्ञा एवं पर्यावरण संबंधी स्वीकृति शामिल हैं। इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानि कारोबार में सुगमता बढ़ सकेगी।रक्षा संयंत्र उत्पाद नीतिमंत्रि-परिषद् ने राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई रक्षा संयंत्र उत्पाद निवेश नीति का अनुमोदन किया। इसमें ग्वालियर को भी शामिल करने का फैसला किया गया। उल्लेखनीय है कि कटनी, इटारसी और जबलपुर में स्थित रक्षा उत्पाद निर्माता सरकारी क्षेत्र के सार्वजनिक कम्पनी के संयुक्त उपक्रम/सहायक/विनिर्माण इकाइयों की स्थापना की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए इस क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिये 500 करोड़ या अधिक निवेश करने वाली रक्षा निर्माण उत्पाद इकाइयों को सुविधा देने के लिये यह नीति बनाई गई है।नीति में इकाइयों को 50 एकड़ तक शासकीय अविकसित भूमि उपलब्ध करवायी जायेगी। बंद/बीमार इकाइयों का क्रय कर रक्षा उत्पाद निर्माण इकाइयाँ स्थापित करने पर स्टाम्प ड्यूटी की प्रतिपूर्ति की जायेगी। इकाई विशेष के लिये पृथक एस्कार्ट ऑफिसर की सुविधा दी जायेगी। अविकसित भूमि पर मूलभूत अधोसंरचना पर अनुदान दिया जायेगा। रक्षा उत्पादन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी पूँजी निवेश को आकर्षित करने के लिये न्यूनतम 500 करोड़ स्थाई पूँजी निवेश करने वाली रक्षा उत्पाद परियोजनाओं को विशेष पेकेज स्वीकृत किया जायेगा। आयतित सामग्री के बंदरगाह से उद्योग स्थल पर परिवहन के आय-व्यय पर नियम अनुसार अनुदान दिया जायेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

प्रदेश को समृद्ध बनाने में सर्वश्रेष्ठ योगदान दें :शिवराज

परमाणु वैज्ञानिक डॉ. काकोदकर मध्यप्रदेश गौरव सम्मान से विभूषित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य एवं गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी में जन्मे मध्यप्रदेश के माटी पुत्र विश्व प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक डॉ. अनिल काकोदकर को उनकी अभूतपूर्व सेवाओं, उपलब्धियों, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिये मध्यप्रदेश गौरव सम्मान से अंलकृत किया। मुख्यमंत्री ने राज्य में उत्कृष्ट कार्यों के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया।स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उत्साह से भरपूर संबोधन में नागरिकों का आव्हान किया कि वे अपने नागरिक कर्त्तव्यों का पालन करते हुए मध्यप्रदेश को शक्तिशाली और समृद्ध प्रदेश बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। परिश्रम की पराकाष्ठा तथा प्रयत्नों की परिसीमा के जरिये मध्यप्रदेश को देश का ही नहीं विश्व का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनायें।वर्ष 2015 पर्यटन वर्ष के रूप में मनेगाश्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए और पर्यटन के माध्यम से रोजगार निर्माण करने के लिये वर्ष 2015 को मध्यप्रदेश पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान पूरे विश्व का ध्यान प्रदेश के पर्यटन की ओर आकृष्ट किया जायेगा।श्री चौहान ने कहा कि कभी पिछड़ा कहलाने वाला मध्यप्रदेश अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। निवेशकों के लिये आदर्श राज्य बन गया है। आज प्रदेश की आर्थिक वृद्धि दर सबसे ज्यादा 11.08 प्रतिशत है। कृषि विकास में देश सर्वाधिक 24.99 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे सोयाबीन उत्पादन, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप से विकास का काम करने, जैविक खेती, दलहन उत्पादन, किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने, देश में सबसे बड़े सोलर संयत्र लगाने में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की प्रगति पर आज हर नागरिक को गर्व होता है। आज प्रदेश दिल्ली को भी बिजली देने में सक्षम है। बिजली, पानी, सड़क के मामले में देश में प्रदेश का नाम है।श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' की सोच से प्रेरित होकर 'मेक इन मध्यप्रदेश' का आव्हान किया है। उन्होंने निवेशकों और निर्माण उद्योग का आव्हान किया कि वे मध्यप्रदेश आयें और यहाँ निर्माण करें। प्रदेश में हर प्रकार की जरूरी अधोसंरचनात्मक व्यवस्था और सुविधाएँ उपलब्ध हैं।हाल ही में संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संदर्भ में कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के 6.89 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इन प्रस्तावों के क्रियान्वयन से प्रदेश में 17 लाख युवा को नौकरी मिलेंगीमुख्यमंत्री चौहान ने युवाओं का आव्हान किया कि वे आगे आयें और अपना खुद का उद्योग लगायें। अपनी स्वयं की कंपनी बनायें। रोजगार मांगने वाले नहीं रोजगार देने वाले बनें। इसमें राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में प्रतिभाशाली युवा उद्यमियों को बैंक लोन सहित मार्केटिंग, ब्रांडिंग, तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन देने जैसी अन्य सुविधाएँ भी दी जायेंगी।उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मूल निवासी जो विदेशों में रह रहे हैं, ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं और नागरिकों का टेलेंट पूल बनाकर प्रदेश के विकास में उनका सहयोग लिया जायेगा। युवाओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता दिलाने के लिये नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि श्रमिक समुदाय के प्रतिभाशाली बच्चों के लिये विशेष स्कूल की स्थापना की जा रही है।मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कारपाँच लाख रुपये का राज्य स्तरीय शासकीय कार्यालय/संस्था का पुरस्कार संचालक, उत्थान परियोजना, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल को दिया गया।राज्य स्तरीय व्यक्तिगत पुरस्कार में एक लाख रुपये राशि के प्रथम पुरस्कार से डॉ. साकेत व्यास, जिला लोक अभियोजन अधिकारी विशेष लोक स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय, इंदौर, रुपए 75000 के द्वितीय पुरस्कार से श्री अनिल गौड़ उप संचालक, नगरीय प्रशासन, भोपाल और 50000 रुपये के तृतीय पुरस्कार से डॉ. अशोक भार्गव, कलेक्टर, जिला शहडोल को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किये गये।राज्य स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी के समूह पुरस्कार कुल राशि तीन लाख रुपए जिन अधिकारी में समान रूप से वितरित किये गये, उनमें श्री एस.एन. रूपला कलेक्टर रीवा, डॉ. रामप्रकाश जोशी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, पादक प्रजनन एवं अनुवांशिकी, शासकीय कृषि महाविद्यालय, रीवा, श्री रमेन्द्र कुमार सिंह सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी किसान-कल्याण तथा कृषि विकास रीवा, श्री शंभू पटेल कृषि विकास अधिकारी, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास, रीवा, श्री निशांत वरवड़े कलेक्टर भोपाल, डॉ. अरूण सिंह, सलाहकार, भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, डॉ. एस. जसानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, होशंगाबाद, डॉ. विनय दुबे, नोडल आफीसर एवं सिविल सर्जन होशंगाबाद, डॉ. नीतेश बैंस एसएनसीयू, होशंगाबाद, डॉ. अमिता चंद स्टेट प्रोग्राम आफीसर, नीपि और मनोज द्विवेदी डीपीएम होशंगाबाद हैं। इन सभी को प्रशस्ति-पत्र भी दिये गये।जिला स्तरीय 25 हजार रुपये के व्यक्तिगत प्रथम पुरस्कार डॉ. नीरज कुमार छारी सर्जन एवं मेडिकल ऑफिसर, जिला भोज चिकित्सालय, जिला धार और 15000 रुपये के द्वितीय पुरस्कार राजेश सिंह, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, कोषालय भोपाल को दिया गया।डॉ. काकोदकरमध्यप्रदेश गौरव सम्मान से विभूषित परमाणु वैज्ञानिक डॉ. काकोदकर ने अपने सम्मान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें विशिष्ट अनुभूति का अनुभव हो रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो घर में सम्मान मिला है। श्री काकोदकर ने अल्प अवधि में मध्यप्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से ले जाने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की ऐसी प्रगति देखकर उनकी अभिमान से छाती फूल जाती है। श्री काकोदकर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का शब्दों से अभिनंदन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि मध्यप्रदेश देश का जल्द ही नम्बर एक राज्य जरूर बनेगा। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर इस तरह के सम्मान और अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्टता पुरस्कार से अच्छे कार्यों के लिये प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास में वे हर अपेक्षित सेवा के लिये तत्पर रहने का वचन दिया।संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस समारोह के कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत है। इसका सभी को मिलकर संरक्षण और संवर्धन करना है।डॉ. श्री काकोदकर के सम्मान में मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने प्रशस्ति-वाचन किया। साथ ही श्री डिसा ने बताया कि वे डॉ. काकोदकर के अधीनस्थ भाभा परमाणु केन्द्र में कार्य कर चुके हैं। समारोह में श्री काकोदकर को प्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शॉल-श्रीफल भेंटकर कर सम्मानित किया। प्रमुख सचिव संस्कृति मनोज श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।मध्यप्रदेश का 59वां स्थापना दिवस मध्यप्रदेश के राज्योत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश गान के साथ हुआ। महाकवि कालिदास की कालजयी रचना मेघदूतम् पर केन्द्रित 350 से अधिक कलाकारों की समवेत सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई। प्रस्तुति का संयोजन मैत्रेयी पहाड़ी द्वारा किया गया। विख्यात संगीतकार विशाल और शेखर के निर्देशन में आकर्षक सांगीतिक प्रस्तुति ने विशाल संख्या में उपस्थित सुधी दर्शकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर संस्कृति संचालक रेनु तिवारी आदि उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

उज्जैन में महर्षि पाणिनि विश्वविद्यालय से संस्कृत की सुवास

548 शास्त्री और 501 आचार्य बने दिनेश मालवीयभगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा-स्थली उज्जैन में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्थापित महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय संस्कृत भाषा और वेदों की अमृत-तुल्य शिक्षा की सुवास का निरंतर प्रसार कर रहा है। वर्ष 2008 में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर स्थापित इस विश्वविद्यालय से 1283 विद्यार्थी उपाधियाँ प्राप्त कर चुके हैं। अभी तक 548 विद्यार्थी शास्त्री और 501 विद्यार्थी आचार्य की उपाधि ग्रहण कर चुके हैं। इसके अलावा 109 विद्यार्थी ने बी.ए. तथा 125 विद्यार्थी ने एम.ए. की कक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न छात्रवृत्ति तथा उच्च शिक्षा ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है।विश्वविद्यालय में पीएच.डी., विद्यावारिधि, एम.फिल., आचार्य आदि उपाधि के पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। विद्यार्थियों को वेद, व्याकरण, साहित्य-शास्त्र, ज्योतिष, ज्योतिर्विज्ञान, संस्कृत-साहित्य जैसे विषय पढ़ाये जा रहे हैं। साथ ही दर्शन-शास्त्र की शिक्षा भी दी जा रही है।विश्वविद्यालय से अभी तक 17 महाविद्यालय संबद्ध हो चुके हैं। इनमें सतना जिले के चित्रकूट के 4 महाविद्यालय, रीवा, कल्याणपुरा (शहडोल), भीतरी (सीधी), देवेन्द्र नगर (पन्ना), लश्कर (ग्वालियर), भोपाल, इंदौर, उज्जैन तथा गोविंदपुरा (जबलपुर) तथा कटनी और सागर में स्थापित एक-एक महाविद्यालय शामिल हैं।विश्वविद्यालय में एक समृद्ध पुस्तकालय है, जिसमें ज्योतिष, संस्कृत भाषा, वेद तथा अन्य विषय की असंख्य पुस्तकें हैं। शोध-पत्रिकाएँ भी प्राप्त की जा रही हैं।विश्वविद्यालय में 5 अध्यापन विभाग हैं। इनमें वेद, व्याकरण अध्यापन, संस्कृत साहित्य एवं दर्शन-शास्त्र अध्यापन, ज्योतिष एवं ज्योतिर्विज्ञान अध्यापन, विशिष्ट संस्कृत (प्राच्य), अध्यापन तथा शिक्षा शास्त्री अध्यापन विभाग शामिल हैं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये अनेक गतिविधि चलाई जाती हैं। इनमें युवा महोत्सव, अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण, वाक् क्षमता, शास्त्रीय पांडित्य के लिये वागवर्धिनी सभा, शास्त्रार्थ प्रशिक्षण तथा व्याख्यान-मालाएँ शामिल हैं।वर्तमान में उज्जैन-देवास रोड पर विश्वविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण चल रहा है। पंचवटी का निर्माण भी समाप्त हो चुका है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

मध्यप्रदेश में ‘टसर क्रांति’

मध्यप्रदेश में इन दिनों ‘टसर क्रांति’ आकार ले रही है। बीते 3 वर्ष में प्रदेश में टसर रेशम का उत्पादन मात्र 3000 हेक्टेयर से बढ़कर अब लगभग 24 हजार हेक्टेयर में होने लगा है। कोकून उत्पादन भी करीब 2 करोड़ से बढ़कर लगभग साढ़े आठ करोड़ हो गया है। इसकी बदौलत मध्यप्रदेश अब टसर रेशम के उत्पादन में देश में सातवें से चौथे स्थान पर आ गया है। यह संभव हुआ है वर्ष 2009 में मध्यप्रदेश विधानसभा में पारित संकल्प-29 पर प्रभावी अमल के फलस्वरूप। पहले मध्यप्रदेश उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आन्ध्रप्रदेश, झारखण्ड, बिहार और उत्तरप्रदेश के बाद सातवें नम्बर पर था।वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बन जाने से न केवल टसर रेशम कीट-पालन का क्षेत्र वहाँ चला गया, बल्कि इसका परम्परागत ज्ञान भी मध्यप्रदेश में नहीं रह गया। अविभाजित मध्यप्रदेश में 60 लाख कोकून उत्पादन होता था। विभाजन के बाद मध्यप्रदेश में यह सिर्फ 6 लाख रह गया। इसके चलते टसर रेशम उत्पादन नेपथ्य में चला गया। मध्यप्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र को पुनः फोकस में लाने के लिये विधानसभा के विशेष सत्र में टसर उत्पादन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को प्रमुख राज्य बनाने का संकल्प पारित किया। यह संकल्प मध्यप्रदेश में टसर रेशम उत्पादन की अपार संभावनाओं को दृष्टि में रखकर लिया गया। प्रदेश में लगभग 10 लाख हेक्टेयर में टसर रेशम उत्पादन की संभावना है।संकल्प पर अमल करते हुए वन विभाग और रेशम संचालनालय ने संयुक्त रूप से काम करना शुरू किया। सबसे पहले यह सर्वे करवाया गया कि अर्जुन और साजा के वृक्ष किन वन क्षेत्रों में बहुत अधिक हैं। सर्वे में पाया गया कि प्रदेश में इन वृक्ष की संख्या लगभग 12 करोड़ है। लक्ष्य निर्धारित कर उन पर तत्परता से अमल किया गया। वर्ष 2010-11 में 5000 हेक्टेयर में टसर उत्पादन के लक्ष्य के विरुद्ध 9000 हेक्टेयर में यह काम किया गया। डेढ़ करोड़ कोकून के लक्ष्य की तुलना में एक करोड़ 90 लाख कोकून उत्पादन हुआ। वर्ष 2011-12 में 17 हजार 500 हेक्टेयर के लक्ष्य की तुलना में 17 हजार 600 हेक्टेयर में 4 करोड़ 26 लाख कोकून तैयार किये गये। वर्ष 2012-13 में लगभग 24 हजार हेक्टेयर में 5 करोड़ 82 लाख कोकून का उत्पादन किया गया।वर्ष 2009-10 में सिर्फ 5-6 जिले में ही टसर रेशम का उत्पादन होता था। अब प्रदेश के 32 जिलों में यह कार्य हो रहा है। इस कार्य के लिये हितग्राहियों को समुचित प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रदेश में टसर रेशम उत्पादन का कार्य मुख्य रूप से बालाघाट, मण्डला, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, छिन्दवाड़ा, बैतूल, सीहोर और हरदा जिले में होता है।वन क्षेत्रों में लोगों को, जिनमें अधिकतर आदिवासी होते हैं, एक-एक हेक्टेयर क्षेत्र दे दिया जाता है। यह लोग वृक्षों पर अंडों को पालते हैं। इनमें से निकलने वाले कीड़ों को पेड़ों पर चढ़ा दिया जाता है। हितग्राही 35-40 दिन तक जंगल में रहकर ही इनकी रखवाली करता है। इससे कीड़ों के साथ-साथ वनों का संरक्षण भी होता है। ककून बनाकर यह लोग रेशम-पालन विभाग को बेच देते हैं। इससे प्रत्येक हितग्राही को दो फसलों में 3-3 माह के भीतर 10 से 40 हजार रुपये तक की आमदनी हो जाती है। हितग्राही का परिवार लगभग एक लाख रुपये तक कमा लेता है। वर्तमान में लगभग 30 हजार लोग इस कार्य से लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें करीब 80 प्रतिशत आदिवासी हैं। इस वर्ष हितग्राहियों को लगभग 6 करोड़ रुपये दिया गया।प्रत्येक कोकून में लगभग 1 किलोमीटर धागा होता है। धागा बनाने के लिये राज्य में पिछले तीन वर्ष में 19 धागाकरण इकाई स्थापित की गई हैं। इन इकाई में लगभग 1500 महिलाओं को पूरे वर्ष नियमित रोजगार मिलता है। आने वाले दो वर्ष में पूरा धागाकरण मध्यप्रदेश में ही होने लगेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

MP  में युवाओं को आनलाइन  बैंकों से उच्च शिक्षा ऋण मिलेगा

मध्यप्रदेश में युवाओं को अब बैंकों में आनलाइन आवेदन कर उच्च शिक्षा ऋण प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा ऋण योजना की आनलाइन मानीटरिंग के लिये तैयार किये गये साफ्टवेयर का आज यहां राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में लोकार्पण किया। श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को अवसर मिलें तो वे चमत्कार कर सकते हैं। मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिये मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना तैयार की गयी है। प्रदेश में 24 घंटे बिजली देकर गाँव-गाँव में लघु उद्योगों का जाल बिछाया जायेगा। उन्होंने देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिये बैंकर्स से योजना में सहयोग का आव्हान किया।बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव आर.परशुराम सहित बैंकर्स और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।श्री चौहान ने कहा कि युवाओं की आकांक्षाओं को गंभीरता से लेने और उन्हें यथास्थितिवाद के जंजाल से निकालने की जरूरत है। आज हर बड़ा उद्योग मध्यप्रदेश में आ रहा है। इसके साथ ही हम गाँव-गाँव में लघु उद्योग स्थापित कर देश ही नहीं विदेशों के बाजार भी मध्यप्रदेश में बनी सामग्री से पाटना चाहते हैं। इससे रोजगार के अवसर और प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी। गाँवों को एक स्वावलंबी इकाई बनाने के लिये परम्परागत व्यवसायों में लगे लोगों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। इन कारीगरों के लिये हर गाँव में एक छोटा बाजार विकसित किया जायेगा। युवाओं के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा छोटे कारीगरों के लिये स्वरोजगार योजना बनायी गयी है। इन योजनाओं में राज्य सरकार ऋण की गारंटी और पाँच वर्ष तक पाँच प्रतिशत ब्याज अनुदान देगी।श्री चौहान ने कहा कि विकास का लाभ आम गरीब आदमी तक पहुँचे इसके लिये राज्य सरकार ने कई योजनाएं बनायी हैं। मुख्यमंत्री आवास मिशन तथा शहरी आवास योजना के तहत गरीबों के अपने मकान के सपने को पूरा किया जायेगा। मध्यप्रदेश आज तेजी से विकास कर रहा है तथा देश की प्रगति में योगदान कर रहा है। प्रदेश में कृषि और सिंचाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। मई अंत तक प्रदेश के हर गाँव में 24 घंटे बिजली मिलेगी। युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिये कौशल विकास मिशन शुरू किया गया है। युवाओं द्वारा स्थापित लघु उद्योगों के उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग में राज्य सरकार हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि बैंकों की साख देश की पूँजी है, बैंकर्स इसे ध्यान में रखकर कार्य करें। उन्होंने आव्हान किया कि सबको मिलकर देश-प्रदेश के लिये कुछ करने का भाव पैदा करना होगा। बैंक युवाओं का सहयोग करें, मार्गदर्शन दें।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश के विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज प्रदेश में टीसीएस और इन्फोसिस जैसे बड़े उद्योग आ रहे हैं। मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था मंदी से अप्रभावित है। बैंकर्स मुख्यमंत्री स्वरोजगार जैसी महत्वाकांक्षी योजना में सहयोग करें।मुख्य सचिव आर.परशुराम ने कहा कि बैंक आर्थिक सामाजिक उन्नति की महत्वपूर्ण योजनाओं में पूरा सहयोग करें। प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास मिशन और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना जैसी अभिनव योजना शुरू की है। इसमें सभी बैंकर्स द्वारा एम.ओ.यू. किये गये हैं। राज्य सरकार स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दे रही है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमेन एम.वी. टंकसाले ने कहा कि बैंकों का फोकस अब ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों पर है। बैंकों द्वारा गाँवों में अल्ट्रा बैंकिग सुविधा शुरू की जा रही है। हर छह माह में लीड बैंक प्रबंधकों का सम्मेलन आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में करें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

इंदौर में सर्वाधिक स्वच्छ एवं सुन्दर वार्ड होंगे पुरस्कृत

मुख्यमंत्री चौहान स्वच्छता अभियान में हुए शामिल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में स्वच्छ इंदौर-स्वस्थ इंदौर और हरित इंदौर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने घोषणा की कि इंदौर नगर निगम क्षेत्र में सर्वाधिक स्वच्छ एवं सुन्दर वार्ड को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने नागरिकों का आव्हान किया कि वे स्वच्छ-स्वस्थ और हरित इंदौर बनाने में सक्रिय सहयोग दें।मुख्यमंत्री चौहान और नगरीय प्रसाशन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कई जगह सफाई भी की। मुख्यमंत्री चौहान ने नगर में विभिन्न जगह पर सफाई कार्यक्रमों में भाग लिया। श्री चौहान सबसे पहले एयरपोर्ट रोड स्थित पंचशील नगर पहुँचे। यहाँ उन्होंने कचरा उठाकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर मालिनी गौड़, विधायक सुदर्शन गुप्ता, रमेश मैंदोला, उषा ठाकुर, महेन्द्र हार्डिया सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री फिरोज गांधी नगर मालवा मिल श्मशान घाट के सामने, परदेशीपुरा चौराहा तथा कबीटखेड़ी लाहिया नगर में सफाई अभियान में शामिल हुए। उन्होंने कचरा उठाया तथा सफाई की।लाहिया नगर में मुख्यमंत्री ने कहा कि साफ-सफाई को हमारी दिन-प्रतिदिन की आदत में शामिल करना होगा। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि वे अपने घर तथा आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन स्वच्छता की दिशा में संस्थागत प्रयास करेगा ही, परंतु नागरिकों की सक्रिय सहभागिता भी जरूरी है।नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नागरिकों से कहा कि इन्दौर को स्वच्छ, स्वस्थ और हरित बनाने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

साल का पहला रविपुष्य योग 27 जनवरी को

ज्योतिषाचार्य पं.धर्मेन्द्र शास्त्री36 वर्ष बाद रविपुष्य पर महामुहूर्त का महासंयोगो का महापुण्य होगा प्राप्त36 वर्ष बाद इलाहबाद महाकुम्भ पर्व व रविपुष्य होगा महासंयोगो का महापुण्यफल प्राप्त होगापुष्य नक्षत्र से बनता है पौष माहसर्वार्थसिद्धीयोग$पुष्यनक्षत्र$रविवार$पूर्णिमातिथि$श्रीवत्सयोग$कुम्भकाप्रमुखस्नान$शाकम्भरी जयन्ती के साथ शाकम्भरी नवरात्र का समापन दिन$माघ स्नान प्रारम्भ$बुधादित्ययोगशाकम्भरी नवरात्री 19 जनवरी से27 जनवरी ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेन्द्र शास्त्री(बडी पोलायकलॉ वाले) के अनुसार 27 जनवरी 2013 रविवार को पुष्य नक्षत्र के साथ पौषी पूणिमा एवं शाकम्भरी जयन्ती व श्रीवत्स योग एवं माघ स्नान प्रारम्भ एवं तीर्थराज प्रयाग(इलाहबाद) में महाकुम्भ का प्रमुख स्नान का संयोग बनता है ऐसा महासंयोग 36 साल पहले इलाहबाद महाकुम्भ पर्व के समय 18 जनवरी 1976 मे रविपुष्य योग एवं महाकुम्भ पर्व एक साथ आये थे ! पुष्य नक्षत्र जो 27 नक्षत्रों का राजा होता है इसे नक्षत्रराज भी कहा जाता है साथ ही रविवार का स्वामी सूर्य जो नवग्रहो के राजा है इस कारण रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र आने से सवार्थसिद्धी योग बनता है! पुष्य नक्षत्र 26 जनवरी के दोपहर 2ः44 से 27जनवरी को सायं 4ः28 तक रहेगा इस रविपुष्यमहासंयोग में यागो में नए वाहन जमीन मकान स्थाई सम्पत्ति के सौदे गृहप्रवेश गहने मषीनरी इलेक्ट्रानिक समाना खरीदना शुभ होता है। इन योगों में खरीदी गई जमीन या मकान व सोना चाँदी लाभ प्रदान करते है ! प्राचीन काल से ही ज्योतिष में 27 नक्षत्रों के आधार पर गणनाएं कर रहे हैं। इनमें से हर एक नक्षत्र का शुभ-अशुभ प्रभाव मनुष्य के जीवन पड़ता है। नक्षत्रों के इन क्रम में आठवें स्थान पर पुष्य नक्षत्र को माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुष्य नक्षत्र में खरीदी गई कोई भी बहुत लंबे समय तक उपयोगी रहती है तथा शुभ फल प्रदान करती है क्योंकि यह नक्षत्र स्थाई होता है। पुष्य को नक्षत्रो का राजा भी कहा जाता है। यह नक्षत्र सप्ताह के विभिन्न वारों के साथ मिलकर विशेष योग बनाता है। इन सभी का अपना एक विशेष महत्व होता है। ऋग्वेद में इसे मंगलकर्ता वृद्धिकर्ता आनंद कर्ता एवं शुभ कहा गया है। नक्षत्रों के संबंध में एक कथा भी हमारे धर्म ग्रंथों में मिलती है उसके अनुसार ये 27 नक्षत्र भगवान ब्रह्मा के पुत्र दक्ष प्रजापति की 27 कन्याएं हैं इन सभी का विवाह दक्ष प्रजापति ने चंद्रमा के साथ किया था। इस प्रकार चंद्र वर्ष के 5- पुष्य नक्षत्र के देवता बृहस्पति हैं जो सदैव शुभ कर्मों में प्रवृत्ति करने वाले ज्ञान वृद्धि एवं विवेक दाता हैं तथा इस नक्षत्र का दिशा प्रतिनिधि शनि हैं जिसे स्थावर भी कहते हैं जिसका अर्थ होता है स्थिरता। इसी से इस नक्षत्र में किए गए कार्य चिर स्थायी होते हैं। महीने में एक दिन चंद्रमा पुष्य नक्षत्र के साथ भी संयोग करता है। जब पूर्ण चंद्रमा पुष्य नक्षत्र से संयोग करता है वह मास पौष नाम से जाना जाता है। इस तरह पुष्य नक्षत्र साल के 12 महीनों में से एक का निर्धारण करता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में 413 करोड़ के एम.ओ.यू.

इंदौर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की उपस्थिति में तकनीकी शिक्षा और कौशल उन्नयन के क्षेत्र में 16 से अधिक कम्पनियों एवं शिक्षा संस्थानों द्वारा मध्यप्रदेश शासन के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये गये। इनके माध्यम से आने वाले समय में प्रदेश में ब्लाक स्तर पर 406 स्किल डेवलपमेंट सेंटर, 39 आई.टी.आई. और 7 उच्च स्तरीय आई.टी.आई.खोले जायेंगे। इनमें एक लाख 92 हजार से अधिक युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जायेगा।मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की शिक्षा-स्थली और कालिदास की रचना-स्थली उज्जैन को अब नॉलेज सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। नॉलेज सिटी में विभिन्न कम्पनियों एवं संस्थानों द्वारा शिक्षा केन्द्र स्थापित किये जायेंगे जिससे पूरे देश ही नहीं विश्व में इंदौर और उज्जैन को एजुकेशन हब के रूप में पहचाना जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि पहले आई.टी.आई. उतनी उन्नत नहीं थी, किंतु वर्तमान में रोजगार आधारित और समाज की मांग को देखते हुए नये-नये विषयों में युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिये दक्षता विकास केन्द्रों को ब्लाक लेवल पर स्थापित किया जा रहा है। आने वाले समय में 10 से 20 गाँवों के क्लस्टर बनाकर एसडीसी खोले जायेंगे, जिनमें युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि युवा अपने परंपरागत रोजगार क्षेत्र में प्रशिक्षित होकर प्रमाण-पत्र प्राप्त करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि विश्व बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर स्वीकृत किए जा रहे 1000 करोड़ के ऋण से प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों को और बेहतर बनाया जायेगा।श्री शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा को हिन्दी माध्यम से पढ़ाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल में हिन्दी विश्वविद्यालय और उज्जैन में संस्कृत विश्वविद्यालय खोला गया है। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि मातृ भाषा में शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने बताया कि विश्व के विकसित देशों विशेषकर फ्रांस, चीन, जापान की तरक्की उनकी मातृ भाषा के कारण है। श्री शर्मा ने कहा कि हमें भी अपनी मातृ भाषा को शिरोधार्य कर विश्व में अलग पहचान बनानी चाहिये।अपर मुख्य सचिव अजिता वाजपेयी पाण्डे ने तकनीकी शिक्षा विभाग की योजनाओं एवं नीतियों के संबंध में सभी निवेशकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आने वाले समय में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होना है। निवेश में उद्योग-धंधे, निर्माण क्षेत्र, उद्यानिकी, कृषि, ऊर्जा, कपड़ा उद्योग आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता होगी। यह प्रशिक्षित लोग आई.टी.आई. से ही निकलेंगे। वर्तमान में 100 से अधिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि राज्य शासन ने निजी कम्पनियों एवं संस्थानों के लिये भी इस क्षेत्र के द्वार खोले हैं। आई.टी.आई. से प्रशिक्षित लोग स्वयं के व्यवसाय शुरू करने के साथ कम्पनियों में भी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

इंदौर में क्रिस्टल आई.टी.पार्क लोकार्पित

राजेश पाण्डेय इंदौर में 150 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिस्टल आई टी पार्क का लोकार्पण हुआ ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लोकार्पित किया |पार्क को विशेष आर्थिक परिक्षेत्र (एसईझेड) का दर्जा प्राप्त है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्रिस्टल आई टी पार्क का उच्च गुणवत्ता से निर्माण हमारा संकल्प था जो पूरा हुआ, एक सपना था जो साकार हुआ। हमारा प्रयास है कि इंदौर को आई टी के क्षेत्र में देश का सबसे बेहतर डेस्टिनेशन बनाया जाये। उन्होंने कहा कि आई टी के क्षेत्र में आने वाले ढाई साल में एक लाख लोगों को रोजगार मुहैया करवाने का संकल्प है। श्री चौहान ने कहा कि आई टी क्षेत्र में कम पूँजी निवेश से अधिक रोजगार प्राप्त होता है इसलिए इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ाया जायेगा। श्री चौहान ने निर्देश दिये कि पार्क के पास की रिक्त जमीन भी आई टी निवेशकों को उपलब्ध करवाई जाये जिससे कि वे भवन निर्माण कर आई टी कंपनी स्थापित कर सके।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पार्क में स्थापित इम्पेटस कंपनी तथा पार्क का अवलोकन कर वहाँ की सुविधाओं का जायजा लिया।वाणिज्य, उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जहाँ आधारभूत संरचनाएँ होती हैं, वहीं विकास होता है। इंदौर और मध्यप्रदेश इसका बेहतर उदाहरण है। यहाँ सड़क, बिजली, पानी, इन्टरनेशनल एयरपोर्ट तथा उच्च गुणवत्ता की जीवनशैली है, शिक्षा का हब है। इसलिये तेजी से आई टी क्षेत्र तथा अन्य औद्योगिक इकाइयाँ प्रदेश में आ रही हैं। हमारा संकल्प है कि यहाँ आने वाले ढाई साल में एक लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाये।इम्पेटस के चेयरमेन श्री प्रवीण कांकरिया ने कहा कि आई टी पार्क इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिये मील का पत्थर है। इस पार्क का पूरा होना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है।उल्लेखनीय है कि भारत में इंदौर ही एकमात्र ऐसा शहर है, जहाँ पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आई.आई.एम.) एवं इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (आई.आई.टी.) जैसी शिक्षा जगत की प्रतिष्ठित दोनों संस्थाएँ कार्यरत हैं। इंदौर में आने वाले समय में आई.टी. क्षेत्र की देश की शीर्षस्थ टाटा कंसल्टिंग सर्विसेस (टी.सी.एस.) एवं इंफोसिस द्वारा भी कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया, इंदौर महापौर कृष्णमुरारी मोघे, विधायक सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ तथा जीतू जिराती, मुख्य सचिव आर.परशुराम और अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दाश उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

केम्पस इंटरव्यू भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में

चिन्हित इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं तकनीकी संस्थाओं में अध्ययनरत प्री-फायनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए 30 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच केम्पस इंटरव्यू रखा गया है। केम्पस इंटरव्यू भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर में होगा। इस यूनिवर्सिटी इंट्री स्कीम-23 इंटरव्यू में सत्र 2012-13 के प्री-फायनल ईयर के केवल छात्र ही शामिल हो सकेंगे।भोपाल में 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर, इंदौर में 5-7 नवम्बर, उज्जैन में 8 नवम्बर और ग्वालियर में 9-10 नवम्बर को केम्पस इंटरव्यू होंगे। इंटरव्यू का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा।भोपाल में 30 अक्टूबर को मैनिट, 31 अक्टूबर एवं एक नवम्बर को यू.आई.टी., 2 नवम्बर को एल.एन.सी.टी. और 3 नवम्बर को आर.के.डी.एफ. में केम्पस इंटरव्यू होंगे।इंदौर में एम.आई.टी. में 5-6 नवम्बर, एस.डी.बी.सी.टी. में 7 नवम्बर, उज्जैन के एम.आई.टी. में 8 नवम्बर और ग्वालियर के एम.आई.टी.एस. में 9-10 नवम्बर को केम्पस इंटरव्यू होंगे। इस इंटरव्यू में 1648 छात्र को शामिल किया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए इंदौर तैयार

इंदौर में आगामी 28 अक्टूबर से आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की तैयारियाँ अंतिम दौर में है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लाने के राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश-विदेश के करीब 2200 निवेशक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव आर.परशुराम भी उपस्थित थे। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री पी.के. दाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के गरिमामय आयोजन की सभी तैयारियाँ व्यवस्थित रूप से समय-सीमा में पूरी की जाये। मीट में आने वाले निवेशकों को प्रदेश की विशेषताओं के बारे में पहले से जानकारी दी जाये।बैठक में बताया गया कि इन्वेस्टर मीट के पहले दिन लघु उद्यमियों के लिये वर्कशाप आयोजित की जायेगी। इसमें करीब 700 से लघु उद्यमी शामिल होंगे। इसी दिन मध्यप्रदेश के विकास पर केन्द्रित विशेष प्रदर्शनी की शुरूआत भी होगी। इन्वेस्टर मीट के दूसरे दिन आयोजित उद्घाटन सत्र में मध्यप्रदेश पर बनी लघु फिल्म ‘‘एडवांटेज मध्यप्रदेश’’ की स्क्रीनिंग होगी। इसी दिन अलग-अलग सेक्टरवार पाँच सेमीनार आयोजित किये जायेंगे। यह सेमीनार इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल, नवकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य, एग्री बिजनेस एवं फूड प्रोसेसिंग, अधोसंरचना और नगरीय विकास पर केन्द्रित होंगे। इन्वेस्टर मीट के तीसरे दिन भी सेक्टरवार पाँच सेमीनार होंगे, जिनके विषय सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास, वेयर हाऊसिंग और लॉजिस्टिक, टेक्सटाइल तथा पर्यटन रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान तीनों दिन उद्यमियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे।ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का पहला दिन होगा छोटे उद्यमियों के लियेइंदौर में होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर समिट का पहला दिन 28 अक्टूबर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को समर्पित होगा।समिट में महाप्रबंधक एवं अधीनस्थ अधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भोपाल द्वारा 105 एमओयू तैयार करवाये गये हैं। इनमें 902 करोड़ 30 लाख रुपये का पूँजी निवेश होगा और 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डीदीप द्वारा 42 एमओयू तैयार करवाये गये हैं। इनमें 790 करोड़ 52 लाख रुपये का पूँजी निवेश होगा और 7,500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।इस प्रकार भोपाल एवं मण्डीदीप का कुल पूँजी विनियोजन 1692 करोड़ 82 लाख रुपये होगा और इससे लगने वाले उद्योगों में 32 हजार 600 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।जिन उद्योगों से एमओयू किये गये हैं, उनमें मुख्य रूप से हायर केपेसिटी ट्रांसफार्मर, पेस्टीसाइड फार्मुलेशन, ट्रेक्शन मोटर्स, आर्किटेक्चरल, इन्सुलेटेड ग्लास, हाई प्रेशर पाइप, हीट एक्सचेंजर, फिन ट्यूब, पेट बॉटल एण्ड कन्टेनर, रिसायकल ऑफ ए.एफ. मेटल, सॉफ्टवेयर सल्युशन एण्ड आई.टी., इंटरप्राइजेज सल्युशन, ए.आर.सी. शट स्विच गेयर असेंबली, सालवेन्ट एक्सट्रेक्शन प्लांट, एडिबल ऑइल रिफायनरी, कृषि उपकरण, सोलर-पॉवर, बॉक्स कॉटेज, सिन्थेटिक यार्न, आइस्क्रीम, राइस मिल, मेटल स्टेच्यू, टी.एन्ड.टी. स्टील, स्ट्रा बोर्ड, जनरेटर सेट, इंजेक्शन, टफल ग्लास, ट्रेक्टर पार्ट्स आदि शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

सुदर्शन जी प्रेरणादायी विचारों के वाहक थे

स्मृति-ग्रंथ सु-दर्शन का विमोचन अजय कुमार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि स्वर्गीय सुदर्शन जी प्रेरणादायी विचारों के वाहक थे। उनके बताए मार्ग के अनुसरण में मानव जीवन की सार्थकता है। श्री सुदर्शन जी के सद्विचारों को अपनाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री चौहान भोपाल के समन्वय भवन में तरूण भारत नागपुर द्वारा प्रकाशित स्मृति-ग्रंथ सु-दर्शन के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हिन्दी विश्वविद्यालय का गठन, जैविक खेती का प्रसार, स्वावलंबी गांव, नौजवानों को कार्य के अवसर देने और गौ-संरक्षण संवर्धन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में स्वर्गीय सुदर्शन जी के चिंतन को मूर्तरूप देने का प्रयास किया है।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये जैविक बोर्ड का गठन किया गया है। मध्यप्रदेश को जैविक राज्य बनाने के प्रयास हो रहे हैं। जैविक खेती को मिशन के रूप में ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुदर्शन जी कहते थे कि प्रकृति से उतना ही लो जिसकी भरपाई हो सके।उन्होंने कहा कि सुदर्शन जी के हिन्दी और स्वदेशी के प्रति आग्रह से सभी परिचित हैं। गौ मूत्र से ऊर्जा, गोबर से टाइल्स के प्रयोग आदि सुदर्शन जी दिखाते रहते थे। उनकी प्रेरणा से राज्य में गौ संरक्षण के लिये विश्व का पहला गौ अभ्यारण्य 24 दिसम्बर को शाजापुर में प्रारंभ हो रहा है। हिन्दी विश्वविद्यालय में हिन्दी माध्यम से तकनीकी, चिकित्सा विज्ञान आदि सभी विषयों की शिक्षा मिलेगी।श्री चौहान ने कहा कि विवेकानंद युवा केन्द्रों का गठन किया जा रहा है। ये केन्द्र युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलें। गाँव स्वाबलंबी बने इसके लिये लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के कदम उठाए गए हैं। इंदौर में ग्लोबल समिट का पहला दिन लघु एवं कुटीर उद्यमियों के लिये आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि लघु ग्रामीण उद्योगों की स्थापना में युवाओं को बैंक ऋण प्राप्त करने में सहूलियत के उद्देश्य से राज्य सरकार ऋण गारंटी देने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि सुदर्शनजी की भावना को आत्मसात करते हुये तय किया है कि राज्य में ऐसे उद्योग की स्थापना की अनुमति नहीं दी जाएगी जो नदियों के जल को प्रदूषित करते हैं।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघकार्यवाह भैया जी जोशी ने कहा कि सुदर्शन जी ने अपने व्यवहार और आचरण से नैतिक शब्दों के अर्थ स्थापित किए। उनके जीवन में सामाजिक जीवन के सारे आदर्श मापदण्डों को देखा जा सकता है। वे जो कहते थे उसका संकल्प हृदय में धारण कर उसकी प्राप्ति के लिये पूरा परिश्रम करते थे। उन्होंने सारे समाज को जोड़ने के प्रयास किए। वे देश समाज के लिये प्रश्न नहीं खड़े करते थे। प्रश्नों के हल खोजते थे। सामाजिक जीवन में कैसा व्यक्तित्व होना चाहिए इस प्रश्न का उत्तर सुदर्शन जी थे। उनके व्यक्तित्व की पारदर्शिता, प्रमाणिकता, निर्मलता एवं खुला अंतःकरण अद्भुत था।एन.सी.ई.आर.टी. के पूर्व अध्यक्ष जे.एस. राजपूत ने कहा कि सुदर्शन जी भारतीय व्यक्तित्व का स्वरूप थे। विमोचन कार्यक्रम में पत्रकार मुज़फ्फर हुसैन ने सुदर्शन जी के व्यक्तित्व के विभिन्न आयामो पर भावपूर्ण उद्बोधन दिया।स्मृति ग्रंथ की प्रस्तावना विश्वास पाठक ने प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन विलास डांगरे ने किया। अतिथियों का स्वागत लक्ष्मणेन्द्र माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन अजय नारंग ने किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

धनंजय टॉप संसदीय रिपोर्टर

पत्रिका के धनंजय प्रताप सिंह सर्वोत्तम संसदीय रिपोर्टर चुने गए है ,दैनिक भास्कर के सतीश एलिया दूसरे और महामेधा के आनंद प्रकाश इस मामले में तीसरे स्थान पर रहे हैं |इस मौके पर रिपोर्टर्स को सम्मानित करते हुए संसदीय कार्य, विधि और विधायी मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग समाचार-पत्रों के माध्यम से वास्तविक स्थिति से जनता को अवगत करवाते हैं। वे कई बार पथ से भटक जाने पर राह दिखाने का काम भी करते हैं।पिछले दिनों भोपाल में डॉ.मिश्रा ने पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ष 2011-12 में सम्पन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किये। समारोह में विश्वविद्यालयीन, महाविद्यालयीन, विद्यालयीन युवा संसद, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं संसदीय रिपोर्टिंग के पुरस्कार दिये गये। मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा है कि पत्रकार सदैव अपना नैतिक कर्त्तव्य और धर्म निभाते आए हैं।संसदीय पत्रकारिता रिपोर्टिंग पुरस्कार (प्रिन्ट मीडिया) में प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपये का धनंजय प्रताप सिंह (पत्रिका), द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये का सतीश एलिया (दैनिक भास्कर) और तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये का आनंद प्रकाश शुक्ल (महामेधा) को दिया गया।विश्वविद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन स्थानीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, द्वितीय पुरस्कार 6 हजार रुपये पीपुल्स पत्रकारिता एवं शिक्षण संस्थान और तृतीय पुरस्कार 4 हजार रुपये का शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिया गया। विद्यालयीन में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये ज्ञान गंगा इंटरनेशनल अकादमी, रतनपुर, द्वितीय पुरस्कार 6 हजार रुपये का रेड रोज को-एड स्कूल, लाम्बाखेड़ा और नवनीध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल बैरागढ़ तथा तृतीय पुरस्कार 4 हजार रुपये का शारदा विद्या मंदिर, रातीबड़ और महर्षि विद्या मंदिर, रतनपुर के विद्यार्थियों को दिया गया।विश्वविद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन स्थानीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3 हजार रुपये कैरियर विधि महाविद्यालय की कु. तन्वी शर्मा, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान की कु. सुप्रिया पाठक और मनीष दुबे तथा तृतीय पुरस्कार एक हजार रुपये शासकीय सरोजनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कु. प्रीति सिंह और संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की कु. भावना वासवानी को दिया गया।विश्वविद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3 हजार रुपये का शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर के मनीष पाण्डेय, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये का उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान की कु. भक्ति शर्मा तथा तृतीय पुरस्कार डेढ़ हजार रुपये शासकीय स्नातक महाविद्यालय, नैनपुर, मण्डला के संदीप कुमार झारिया और शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय की कु. अनुभा जैन को दिया गया। विद्यालयीन में प्रथम पुरस्कार 3 हजार रुपये शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय, पन्ना के दीपक कुमार कोंदर, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये जवाहर नवोदय विद्यालय, होशंगाबाद की कु. सौम्या जैन और तृतीय पुरस्कार डेढ़ हजार रुपये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, बड़वानी की कु. सुशीला लोहारे को दिया गया।समारोह में विभिन्न विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यालय के 5-5 विद्यार्थियों को विशेष दक्षता पुरस्कार भी दिए गए। पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र, मेडल, शील्ड आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यापीठ के संचालक एल.सी. मोटवानी, उप सचिव राजेश गुप्ता सहित छात्र-छात्राएँ और शिक्षक मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

उत्तरआधुनिकता और गांधी

मनोज कुमारक्या उत्तरआधुनिकता एक तरह की बौद्धिक झांसेबाजी है ? क्या वह सिर्फ एक शगल है जिसके जरिए अस्पष्टता के आतंक से पाठक, श्रोता, दर्शक को अर्धमूर्छित किया जा सकता है ? या इन सबसे कहीं अधिक वह किसी समय' में संस्थित है ? क्या हम इस अवधि को सही-सही चिन्हित कर सकते हैं ? सच तो यह है कि आज हम अन्तरावधि में हैं जब आधुनिकता बुढ़ा रही है और उत्तरआधुनिकता के दांत आ रहे हैं । जिस तरह से नए' को एक कमोडिटी बना दिया गया है, आधुनिक' होना मौलिक होना नहीं रह गया है । हम रूढ़ियों की बात करते हैं जिनमें अनुकरण का मनोविज्ञान होता है, लेकिन अनुकरण का यही मनोविज्ञान तो उन चीजों में भी चरितार्थ होता है जिन्हें फैशन कहते हैं । गांधी जी इस चीज को १९०८ में पहचान गए थे जिसे ग्लोबलाइजेशन की फैशनेबल चकाचौंध में न्यस्त हमारे पुरोधा आज तक नहीं पहचान पाए । उन्होंने हिन्द स्वराज' में तब लिखा था कि They wish to convert the whole world into a vast marlet for their goods. They will leave no stone unturned to reach the goal. गांधी जी ने आधुनिक सभ्यता के उस कमोडिटी रश '' को अपनी किन आंखों से उसी वक्त देख लिया था । १९१७ में रूडोल्फ पानविट्ज ने उत्तर आधुनिकता को एक दर्शनिक तौर पर अभिमुखी संस्कृति'' (Philosophically oriented culture) कहा था । उनसे ९ साल पूर्व गांधी ने मास्टर्स ऑफ इंडियन फिलासफी '' को, भारतीय दर्शन के प्रतीक पुरूषों को, अपनी पुस्तक हिन्द स्वराज की प्रेरणा बताया था, अपनी उस पुस्तक की प्रेरणा जो आधुनिक सभ्यता का निर्मम क्रिटीक पेश करती है । ब्रिटिश सरकार के द्वारा इस पुस्तक को १९१० में जप्त किये जाने को गांधी ने ब्रिटिश सरकार जिस सभ्यता का प्रतिनिधित्व करती है, उसका एक और अवगणन - Further condemnation बताया था । गांधी की लड़ाई किसी रूप में पॉलिटिकल नहीं थी । यह लड़ाई सिविलाइजेशनल थी । यहाँ एक देश दूसरे देश का अस्वीकार नहीं कर रहा था । यहाँ एक सभ्यता दूसरी कथित सभ्यता को अस्वीकार कर रही थी । पश्चिमी सभ्यता ' - गांधी जी को ये शब्दयुग्म ही मजाकिया और विरोधाभासी लगा था । हिंद स्वराज में वे आधुनिक सभ्यता को किंगडम ऑफ सैटन ' कहते हैं - शैतान का साम्राज्य । वे प्राचीन सभ्यता को किंगडम ऑफ गॉड ' कहकर उससे कन्ट्रार जरूर करते हैं, लेकिन इसका आशय यह नहीं था कि वे पूर्वाधुनिक थे, अतीतग्रस्त थे या भूतबाधाग्रस्त । वे कई तरह से उत्तरआधुनिक संवेदना और सोच को जन्म दे रहे थे । यह ध्यान दें कि विज्ञापन पर हमला सिर्फ गांधी ने ही नहीं किया, उत्तरआधुनिकों ने भी किया । उनके अनुसार वैज्ञानिकों के प्रिटेन्शन्स औचित्यहीन हैं, कि वैज्ञानिक भी यथार्थ का अन्वेषण नहीं करते, उसे कन्स्ट्रक्ट करते हैं । क्या बुश के एक वरिष्ठ परामर्शदाता ने भी ऐसा ही नहीं कहा ^ (You people) in what we call the reality based community ... belive that solutions emerge from your judicious study of discernible reality. That,s not the way the world really works anymore. We're ar empire now and when we act, we create our own reality. सत्याग्रही गांधी जी ने सत्य को संप्रभु सिद्धांत (Sovereign Principle) कहा था, उन्हें क्या पता था कि संप्रभुता सत्य को निर्मित करने लगेगी । गांधी के लिए सत्य विज्ञान या तर्क मात्र से पकड़ में आने वाली चीज नहीं था । गांधी जी के अनुसार तो सत्यान्वेषी को धूल से भी ज्यादा विनम्र होना चाहिए और यहाँ तो वी आर एन एंपायर नाउ'' की दर्पोक्ति है । सत्य यों तो ईश्वर की पुत्री कहा गया, लेकिन अब तो सत्य साम्राज्य की चाकरी करते नजर आता है । उधर गांधी के शब्दों में I have no God to serve but Truth. गांधी सत्य की चाकरी कर रहे थे । ईश्वर को भी सत्य की सृष्टि का गर्व न होगा, लेकिन साम्राज्य को सत्य के सृजन का, उसकी मैनुफेक्चरिंग की अपनी ताकत का गर्व जरूर है । साम्राज्य' के सामने गांधी जी लघु ग्राम गणतंत्रों को पेश कर रहे थे । ये ग्राम गणतंत्र, आइरिस मर्डोक के शब्दों में यदि प्रयोग करने की अनुमति मिले । किसी तरक की खंडित पूर्णता '' (ब्रोकन टोटलिटी) नहीं थे बल्कि समकेन्द्रित कृत्त थे । गांधी जी की तरह उत्तरआधुनिक भी इस नतीजे पर पहुँचे कि एटम बम, क्वांटम मैकेनिक्स, जेनेटिक इंजीनियरिंग, ग्लोबल क्लाइमेट आदि का हमारी वैज्ञानिक ज्ञान पश्चिमी राजनैतिक और सैनिक उद्देश्यों के अनुसरण में विकसित हुआ । जिस तरह से गांधी को पश्चिमी सभ्यता शब्द ही व्यंग्यात्मक लगता था, उसी तरह से जॉन हार्गन जैसे उत्तर आधुनिक अपनी द एंड ऑफ साइंस फेसिंग : द लिमिट्स ऑफ नॉलिज में '' आयरनिक साइंस या व्यंग्यात्मक विज्ञान की बात कर रहे हैं । गांधी जी ने आधुनिक चिकित्सा की घनघोर आलोचना की, लेकिन क्या कुछ वैसा ही काम ईवान ईलिच ने मेडिकल निमेसिस ' में नहीं किया ? वही ईलिच जो बाद में जाकर गांधी जी की झोपड़ी में रहे । तर्क की संप्रभुता के प्रति अश्रद्धा (irreverence towards reason) उत्तरआधुनिक लेखक कार्ल बार्थ में भी गांधी से कम नहीं देखी गई । हालांकि बार्थ का काम हिंद स्वराज के दो दशक बाद का है । गांधीजी तब लिख रहे थे I plead not for the suppression of reason, but for a due recognition of that in us which sanctifies reason itself.उत्तरआधुनिकता में जो मिनिमलिज्म है - जिसके चलते कार्ल आन्दे्र ने लंदन की टेट गैलरी में ईंटों का आयताकार ढेर चित्रित कर दिया था - जो एलीमेंटरी होने के लिए डिजाइन किया जाता है, क्या वह हमें गांधी के उस जीवन-दर्शन और उसके उस देह-धरे के धम्म में नहीं मिलता जो सृष्टि सो न्यूनतम मांग करता है । सिर्फ एक लंगोटी में काम चलाने वाले गांधी आधुनिकता के उपभोक्तावादी जीवनाग्रहों का प्रतिलोम थे । सच्चे मिनिमलिस्ट । सन् २००१ में मार्टिन क्रीड ने अपनी जिस मिनिमलिस्ट कलाकृति के लिये टर्नर पुरस्कार जीता, उसमें बस एक खाली कमरा है । बहुत कुछ भर लेते और ठूँस लेने की जिद पकड़े आधुनिकता के विरूद्ध गांधी का जीवन भी इस खाली कमरे की तरह है । बहुत कुछ शून्य अपने चित्ताकाश में सिरजता हुआ। पूंजी के परिग्रह के ठीक वैपरीत्य में । कहा जा सकता है कि मिनिमलिज्म की उत्तर-आधुनिकता का सीधा संबंध अपरिग्रह और शून्यवाद से है । तो यह उत्तर आधुनिकों के लिए इतिहास समय की किसी धारा से छूट जाना है । उत्तराधुनिक सिर्फ व्यक्तिगत ही नहीं है, वे राज्य या समाज के सवालों का भी साक्षात् करते हैं । ध्यान दें कि गांधी न सिर्फ अपनी जीवन शैली को मिर्निमलिस्ट बना रहे थे बल्कि उनका राजकीय आदर्श भी एक मिनिमलिस्ट स्टेट का था । हालांकि गांधी देरिदा की तरह जटिल नहीं हैं और इस रूप में उससे भी ज्यादा उत्तरआधुनिक हैं, लेकिन उन्होंने भी हिन्द स्वराज ' में आधुनिक पश्चिमी जीवन को बहुत बेबाकी से डिकंस्ट्रक्ट किया । पश्चिमी इंटेलेक्चुअल फ्रेमवर्क का इतना आक्रामक डिकंस्ट्रक्शन इस छोटी सी पुस्तक में मिलता है कि आधुनिक बुद्धिजीवी के पास गांधी को पोंगापंथी कहकर खारिज करके बच निकलने के सिवा कोई मार्ग नहीं । एक दूसरे उत्तरआधुनिकतावादी लायोटार्ड ग्रांड नैरेटिव्स, मास्टर नैरेटिव्स, मास्टर नैरेटिव्स, ' या मेटानैरिटिव्स ' के प्रति अविश्वास को उत्तरआधुनिक होना मानते हैं । अपनी पुस्तक ला कंडीशन पोस्ट मार्डेन ' में वे कहते हैं कि " Simplifying to the extreme, I define, postmodern as the incredulity towaeds metanarratives. " गांधी ने भी हिन्द स्वराज में विज्ञान, आधुनिकता, पश्चिम और श्वेत आदमी का भार जैसे मेटानैरेटिव्स के प्रति अविश्वास प्रकट किया, इन्क्रेदुलिटी प्रदर्शित की । ऐसा नहीं है कि गांधीजी पश्चिमी-पूर्वी सभ्यताओं के रूप में या आधुनिक-प्राचीन सभ्यताओं के प्रति द्वैतात्मक विश्व-रूपों, dualirtic world-forms की बात के जरिए जरूरत से ज्यादा सरलीकरण कर रहे थे । लेकिन कुछ बातों को वे बिना लाग लपेट के, बिना कोई मुरौव्वत पाले रख जरूर देना चाहते थे । वह इसलिए कि जो डुअलिज्म भी था, एक आक्रामक सभ्यता उसे भी खत्म कर सिर्फ एक ' का ही सार्वत्रिक स्वीकार और प्रचार चाहती थी । मार्क्सवाद के मेटानैरेटिव पर भी उनकी अनास्था थी क्योंकि वह भी एक तरह का टोटलाइजिंग अनुभव था जो राज्य के बाहुबलीकरण की ही ओर ले जाता है । गांधी बहुत बहादुरी से इनके प्रति असंतुष्ट हुए । उनकी विशिष्टता इस बात में है कि वे इन मेटानैरेटिव्स के द्वारा हाशिए में डाल दिए और मातहत बना लिये गये छोटे आदमी की ओर से बोले । लोगों को गांधी आस्थावादी नजर आते हैं, लेकिन हिंद स्वराज में गांधी के तर्क से कहीं ज्यादा उनका scepticism, उनका संशयी मन मेरा ध्यान खींचता है । साम्राज्यवाद के पश्चिमी भव्य वृत्तंत के प्रक्षेपण के सारे प्रयासों का, उसकी सारी विकृतियों का पर्दाफाश गांधी तब भी करते हैं जब वे जानते हैं कि वे अकेले पड़ जायेंगे, अलग-थलग पड़ जायेंगे । लेकिन वे अपने जीवनकाल में यह भी सिद्ध करते हैं उन्हें अलग-थलग कर देना इतना आसान भी नहीं है । उन्हीं मार्जिनलाइज्ड और सबआर्डिनेटेड लोगों को साथ लेकर वे दुनिया के सबसे बड़े जनअभियान को शुरू करते हैं । ये असहयोग और अवज्ञा के आन्दोलन हैं । इनकी भाषा एक अनास्थावादी और विद्रोही आत्मा की भाषा है । यह भी देखिए कि ऐसे गांधी को पाठ्यपुस्तकों में कैसे पालतू, कैसे डामेस्टिकेटेड रूप में प्रदर्शित किया जाता है । यह भी देखें कि भारत की आस्थावादी समझी जाने वाली जनता पर ...................... की अपील कितनी ज्यादा होती है । विज्ञान और आधुनिकता से समृद्धि, सुख और संतोष की ट्रस्टेड रिलेशनशिप को हिंद स्वराज में गांधीजी छितरा देते हैं । वे अवधारणात्मक पद्धतियां जिनकी करेक्टनेस ' को लेकर नेहरू आदि इस हद तक आश्वस्त थे कि हिंद स्वराज के ५० साल बाद भी वे उस मोहभंग की सृजनात्मक पीड़ा से नहीं गुजरे जिससे गांधी गुजरे थे - इस पुस्तक में गांधी के डिकंस्ट्रक्टिंग क्वेश्चंस के आगे पनाह मांगती है । आधुनिकता की लगभग सर्वमान्य होती जा रही निष्पत्तियों के विरूद्ध गांधी एक सबवर्सिव भूमिका निभाते हुए यहाँ नजर आते हैं । ध्यान दें कि गांधी इसा पुस्तक में अनरेस्ट ' और डिस्कंटेंट' को उपयोगी मानते हैं और यह कहते हैं कि असंतोष किसी भी सुधार की भूमिका निर्मित करता है । लोगों को लगता है कि गांधीजी नरम मुलायम भाषा बोलते थे । हिंद स्वराज में वे ब्रिटिश पॉर्लियामेंट को बांझ और वैश्या दोनों बोलते हैं । इसकी तुलना में रवीन्द्रनाथ टैगोर की भाषा कहीं अधिक विधायी और सकारात्मक है । रवीन्द्र ५ मार्च १९२१ को शिकागो से लिखे अपने एक पत्र में कहते हैं नियति का व्यंग्य यह है कि मैं समन्दर के इस पार पश्चिमी और पूर्वी के बीच संस्कृतियों के सहयोग के लिए उस पल काम कर रहा हूँ जब उस पार असहयोग का सिद्धांत पढ़ाया जा रहा है ।''गांधी जी के असहयोग ' का यह आंदोलन और यह भाषा रवीन्द्र के इस कथन के आलोक में और रौशन होकर उभरती है । गांधी कुछ Irreconcilables पहचान गए थे और उसके बारे में निपट फक्कड़ और औघड़ तरीके से मुखर भी हो जाते थे । ब्रिटिश और पश्चिम से अपनी और अपनों की Incompatability पर वे कतई डिफेन्सिव नहीं थे और इस मायने में उनकी भाषा अपने गुरू गोखले और अपने शिष्य नेहरू दोनों से सिर्फ भिन्न ही नहीं थी, बल्कि ज्यादा पेनी, बेलाग और नुकीली थी । इसी कारण गांधी जी अन्य ज्यादा सिविल लोगों के मुकाबले भारतीय जनता को ज्यादा रैडिकलाइज कर पाए । भाषिक समृद्धि के स्तर पर गोखले, गुरूदेव और नेहरू तीनों गांधी से कहीं आगे थे, लेकिन भारत की आम जनता को गांधी की भाषा ज्यादा पल्ले पड़ी क्योंकि वह भाषा निगोशिएशन की भाषा नहीं थी, वह असहयोग और अवज्ञा के प्रति क्षमा प्रार्थी भाषा नहीं थी । भले ही वह अवज्ञा दुर्विनीत न होकर सविनय हो लेकिन भी वह अवज्ञा ही । बाद में चेकोस्लोवाकिया की मखमली क्रांति, बाल्टिक देशों की गाती हुई क्रांति '' और अभी २००४ की संतरा क्रांति (उक्रेन) और गुलाब क्रांति (जार्जिया) हमें अपनी प्रकृति में उत्तर आधुनिक जान पड़ेंगी, लेकिन उनके बीज हैं गांधी के तौर तरीकों में । बाद में गांधी सिविल डिस्ओबिडिएंस को सिविल रेसिस्टेंस कहने लगे लेकिन महत्वपूर्ण है असहयोग, अवज्ञा, प्रतिरोध जैसे शब्दों पर गांधी की आस्था । हमारे सामने आज भी यह प्रश्न है कि हम उत्तर-औपनिवेशिक युग में रह रहे हैं या नव-औपनिवेशिक युग में रह रहे हैं या नव-औपनिवेशिक युग में । गांधी जी के हिंद स्वराज के मानदण्डों से यदि हम इस प्रश्न को हल करने की कोशिश करें तो यह उत्तर जल्दी प्राप्त हो सकेगा । स्वराज गांधी के लिए गुजराती का एक ऐसा शब्द था जिनका एक आत्मानुशासन था तो दूसरा अर्थ स्वतंत्रता या स्वायत्तता था । पश्चिम भारतीय स्व' के इन दिनों ही रूपों के विरूद्ध था । पश्चिमी सभ्यता विश्वास तो यह करती थी कि ईश्वर ने मनुष्य को अपनी शकल में गढ़ा, लेकिन किया उसने यह कि तमाम देसी सभ्यताएँ खुद अपनी इमेज में गढ़ीं यह काम अस्वाभाविक तो था ही, इसे झेलने वाली सभ्यताओं के ब्लीडिंग भी बहुत हुई । गांधी की पश्चिम के प्रति कोई कंजर्वेटिव वितृष्णा नहीं थी । वे गंभीरता से महसूस करते थे कि यह पश्चिमी दुनिया सभ्यता कहलाने की लेजिटिमेसी खो चुकी है । यदि किसी आधुनिकता के प्रति गांधीजी के मन में कोई सम्मान था भी तो वह एक सार्वभौम, एक यूनिवर्सल किस्म की आधुनिकता थी और जो पश्चात्य ' के पर्याय के रूप में वापसरी नहीं जा सकती थी । पाश्चात्य इसी अर्थ में आधुनिक था कि उसका कोई उल्लेख्य अतीत ही न था, लेकिन भारत की आधुनिकता वक्त के एक सतत प्रवाह की आधुनिकता थी । भारत को पाश्चात्य का क्लोन बनाए जाने की कोशिशों को गांधीजी हिंदस्वराज में ठीक-ठीक ताड़ जाते हैं । गांधी जी यह भी ताड़ते हैं कि जो वेस्टर्न है, वह सिर्फ सिविलाइजेशन नहीं है, सिविलाइजिंग भी है । यानी उसका दावा सिर्फ सभ्यता होने का नहीं है, सभ्य बनाने का भी है । गांधी पाश्चात्य का आधुनिक से कोई स्वचलित सम्बन्ध स्वीकार नहीं कर सकते थे, हालांकि कई जगह उन्होंने आधुनिक सभ्यता को जो लताड़ा है, वह लताड़ वस्तुतः पाश्चात्य को है । लेकिन उससे कहीं ज्यादा बड़ा उनका अस्वीकार पश्चिम की सिविलाइजिंग' भूमिका के दावे को लेकर था । जो सभ्य हुए नहीं, वे सभ्य बनाने चले हैं - गांधीजी ने इस बात को बेपर्दा कर दिया । सिर्फ दर्शन के स्तर पर ऐसा करने की तैयारी और इच्छा गांधी जी की नहीं थी, वे तो इसे घटता हुआ दिखाना चाहते थे । जो दूसरों को गुलाम बनाता हो, वह सभ्य कैसे हो सकता है । जो निहत्थे सत्याग्रहियों पर कोड़ों और लाठियों की बारिश करता है, वह सभ्य कैसे हो सकता है ? जलियांवाला बाग के बाद तो स्वयं अंग्रेजों के मन में अपने सभ्य होने के प्रति गहरा संशय पैदा हो गया । गांधी के सविनय '' की कोमल रोशनी के ठीक सामने अंग्रेजों का दर्प और धृष्टता एकदम स्पष्ट दिखाई देने लगी । यह रोशनी एकदम चकाचौंध करने वाली होती तो शायद उसमें कुछ नहीं दिखाई देता । अंग्रेजों का औद्धत्य और प्रमाद भी उसमें छिप जाता । लेकिन इस कोमल रोशनी ने सब गड़बड़ कर दी । इसलिए जो लोग हिंद स्वराज को एक वैचारिक दृष्टि भर मानते हैं, उसे एक्शनेबल नहीं । वे ध्यान से गांधीजी के जीवन, उनकी राजनीति, उनकी गतिविधियों को वाच ' करें, गांधी किस तरह से हिंद स्वराज का एक सफल कर्मानुवाद संभव कर दिखाते हैं । हिंद स्वराज गांध के संघर्ष की मेटाफिजिक्स है

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व.श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ की स्मृति में हिन्द रक्षक संगठन के पुण्योदय प्रकल्प कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में अब सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति दी जायेगी। बच्चों की शिक्षा में राज्य सरकार कोई कमी नहीं आने देगी। बच्चों को हर जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेगी, जिससे कि वे बेहतर अध्ययन कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे विकास की ऊँची उड़ान भरें।मुख्यमंत्री ने हिन्द रक्षक संगठक की ओर से स्कूली बच्चों को कॉपियाँ वितरित की। जिले के प्रभारी तथा परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, श्री रमेश मेंदोला, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री महेन्द्र हार्डिया तथा श्री राजेन्द्र वर्मा, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती, श्री मधु वर्मा तथा श्री सत्यनारायण सत्तन उपस्थित थे।श्री चौहान ने हिन्द रक्षक संगठन के प्रकल्प की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे जरूरतमंद बच्चों को अध्ययन में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने स्व. श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ का स्मरण करते हुए कहा कि वे प्रदेश के श्रेष्ठ शिक्षा मंत्री रहे। उनके कार्यकाल में शिक्षा जगत को नई दिशा मिली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर एक बच्चे का उज्जवल एवं बेहतर भविष्य बनाने के लिये दृढ़-संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें अवसर मिले तो वे हर मंजिल को आसानी से पा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिये संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि बच्चे इन योजनाओं का लाभ लें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

साइबर क्राईम में इंदौर 8वें नंबर पर

देश में साइबर क्राईम के मामले में इंदौर 8वें नंबर पर है। नेशनल क्राइम रिकार्डस ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा देश के 35 बड़े शहरों में किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है।भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने यह मामला मध्यप्रदेश विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया। उन्होंने कहा कि इंदौर में साइबर सेल का जोनल आफिस तो खोल दिया, लेकिन आज तक ऐसे मामलों से निपटने के लिए न तो पर्याप्त स्टाफ मिला और न ही आधुनिक संसाधन।गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि प्रदेश में साइबर अपराधों को रोकने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। साइबर सेल में आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए बजट में भी प्रावधान किया गया है।इतना ही नहीं साइबर सेल के मुखयालय भोपाल में एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला भी बनाई गई है। जिसमें सीआईडी, एसटीएफ, विशेष शाखा एवं जिला पुलिस बल के 60 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को ट्रेंनिंग दी गई है।4 पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग के लिए देश की विशिष्ट संस्थान सी-डैक त्रिवेद्रम में भेजा गया है। विधायक गुप्ता की मांग पर गौर ने साइबर सेल का अलग कॉडर बनाने पर विचार करने का आश्वासन भी दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

महाशीर एमपी की राज्य मछली

प्रदेश की नदियों और जलाशयों में विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी ‘महाशीर’ प्रजाति की मछली को ‘राज्य मछली’ का दर्जा दिया जायेगा। महाशीर के संवर्धन और प्रजाति को बचाने के लिये यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की।एम पी की कृषि केबिनेट ने मत्स्य पालन को आर्थिक उद्यमिता के रूप में बढ़ावा देने और मत्स्य पालन अधोसंरचना का विकास करने के लिये राज्य मत्योद्योग विकास योजना को भी मंजूरी प्रदान की। योजना के लिये सालाना 15 करोड़ रूपये का बजट उपलब्ध कराया जायेगा।उल्लेखनीय है कि साठ के दशक में प्रदेश की नदियों में बहुतायत में महाशीर मछली पाई जाती थी। महाशीर मछली नर्मदा, केन, बेतवा, टोंस, ताप्ती, चंबल में पाई जाती है। नर्मदा में महाशीर का उत्पादन 10 से 15 प्रतिशत ही रह गया है। तवा जलाशय में भी महाशीर के उत्पादन में कमी हुई है। इंटरनेशनल यूनियन फार कंजरर्वेशन आफ नेचर ने महाशीर को विलुप्त माना है। इसके अलावा नेशनल ब्यूरो आफ फिश जैनेटिक रिसोर्स लखनऊ ने भी महाशीर प्रजाति के विलुप्त होने पर चिन्ता जताई है।कृषि केबिनेट के इस महत्वपूर्ण निर्णय से महाशीर के संरक्षण और संवर्धन के लिये हेचरी निर्माण और बीज निर्माण गतिविधियों को प्रमुख रूप से बढ़ावा मिलेगा। केरवा जलाशय में महाशीर बीज का संचय करना शुरू कर दिया गया है।कृषि केबिनेट द्वारा अनुमोदित राज्य मत्स्योत्पादन विकास योजना के अनुसार मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिये पेरिफेरल माडल का विकास किया जायेगा जिसमें बड़े तालाबों का जलाशयों के बाजू में मत्स्य बीज उत्पादन के लिये छोटे तालाब बनाये जाते हैं। इसके लिये 57 जलाशयों को चुना गया है जिनका जलक्षेत्र 200 हेक्टेयर से ज्यादा है। यह पेरिफेरल माडल जल संसाधन विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन में विकसित किया जायेगा। वर्तमान में शहडोल जिले में यह प्रयोग किया गया है। इसके अलावा मत्स्य बाजारों का विकास किया जायेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

एम पी में 1400 डॉक्टर की भर्ती होगी

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिये किये जा रहे ठोस प्रयासों के चलते 1400 डाक्टर की भर्ती शीघ्र की जायेगी। श्री हार्डिया धार जिले के अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे।प्रभारी मंत्री महेन्द्र हार्डिया ने अन्त्योदय मेले में 24 हजार 924 हितग्राहियो को 13 करोड़ 35 लाख रूपये से अधिक का लाभ चैक, सामग्री, स्वीकृति पत्र, प्रमाण-पत्र आदि वितरित किए।श्री हार्डिया ने कहा कि मनरेगा में आंवटित राशि 10 करोड़ जिले को प्राप्त हो गई है, जिसका शीध्र वितरण मजदूरों को किया जायेगा। मेले में 24 हजार 924 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओ में 13 करोड़ 35 लाख राशि का वितरण किया।अन्त्योदय मेला में मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना में 231 हितग्राहियों को 8.07 लाख रूपये की सहायता राशि, 36 निःशक्तों को स्पर्श अभियान के तहत 18 हजार रूपये, का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट इंदौर में

शामिल होंगे 500 से अधिक निवेशकमध्यप्रदेश के आगामी तीन दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट में देश-विदेश के 500 से अधिक निवेशक आयेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस महत्वपूर्ण प्रसंग की सभी तैयारियाँ सूक्ष्मता तथा सम्पूर्णता के साथ करने के निर्देश दिये हैं। ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट 28 अक्टूबर से इंदौर में हो रही है।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट की बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक में उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव आर.परशुराम, अपर मुख्य सचिव उद्योग प्रसन्न कुमार दाश भी मौजूद थे।बैठक में बताया गया कि देश के अनेक बड़े समूहों ने इस मीट में आने की स्वीकृति दी है। इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान प्रमुख रूप से 10 सेक्टर में बड़े निवेश होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिये कि निवेशक बड़े हों अथवा छोटे, प्रदेश में सभी का समभाव से सम्मान किया जाय तथा नीति निर्धारित कर सुविधाएँ दी जायं।बैठक में तय किया गया कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की तिथियों का पूरा सप्ताह मध्यप्रदेश में निवेश, नये उद्योगों की स्थापना तथा औद्योगिक विकास को समर्पित रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं भी प्रदेश के विभिन्न चिन्हित औद्योगिक केन्द्रों में जायेंगे।बताया गया कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के पहले दिन 28 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य तथा विशिष्टताओं की झलक दिखाने वाली विश्व स्तरीय प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल लालगंगा मैदान में लगायी जायेगी। उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा, निवेशकों से एम.ओ.यू. इन तीन दिवसीय आयोजन के दौरान होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित आयोजन को भव्यता, रोचकता तथा उपयोगी बनाने के लिये अन्य आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।उद्योगपतियों से भेंटइससे पहले सोमवार को अपने नियमित निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान ने उद्योगपतियों से सीधी चर्चा का क्रम आज भी जारी रखा। आज यहाँ नर्मदा ट्रामा सेंटर भोपाल के डॉ. राजेश शर्मा ने स्वास्थ्य का एक ऐसा ड्रीम प्रोजेक्ट स्थापित करने की मंशा जाहिर की जिसमें मध्यप्रदेश के किसी भी मरीज को इलाज के लिये कहीं अन्यत्र नहीं जाना पड़े। यह परियोजना हेल्थ हब के रूप में होगी। इसमें स्टेम सेल थेरेपी जैसी अत्याधुनिक तथा चिकित्सा की क्रांतिकारी पद्धति का समावेश होगा।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रस्ताव निश्चित ही प्रभावशाली है। उन्होंने नर्मदा हेल्थ ग्रुप के डॉ. शर्मा को प्रदेश शासन की अपेक्षा के विस्तृत ब्यौरे के साथ परियोजना की पूरी रूप रेखा प्रस्तुत करने का आग्रह किया। श्री चौहान ने कहा कि उनकी भी यही इच्छा है कि हर आम आदमी को मध्यप्रदेश में ही सम्पूर्ण इलाज की सुविधा मिले।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

और बीजेपी की तिकड़ी टूट गई...

राकेश अग्ग्निहोत्रीअरविन्द मेनन की मध्यप्रदेश से रवानगी के साथ अंततः बीजेपी की वो तिकड़ी टूट गई जिसने मिशन-2018 को लेकर मध्यप्रदेश में जमावट शुरू कर दी थी। नंदकुमार सिंह चौहान के भोपाल में उनकी तारीफ में कसीदे कढ़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी नागपुर में मेनन की नई जिम्मेदारी दिल्ली में संभालने पर अपनी मुहर लगाकर उस मामले का पटाक्षेप कर दिया जिसे नागपुर यात्रा से जोड़कर हवा दी जा रही थी। इस बीच भोपाल से लेकर नागपुर ही नहीं, दिल्ली में भी बंद कमरों में हुई मेल-मुलाकातों ने बीजेपी की अंदरूनी सियासत को गरमा दिया है तो चर्चा अब पीएम नरेंद्र मोदी के महू दौरे के बाद सुहास भगत की बीजेपी में इंट्री और नंदकुमार सिंह चौहान की नई टीम के सामने आने की शुरू हो गई है जिसके बाद साफ संकेत मिलने लगेंगे कि संघ की प्रदेश बीजेपी के सत्ता और संगठन से क्या अपेक्षाएं हैं जो बेहतर समन्वय का दावा करता रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा होना लाजमी है कि क्या नंदूभैया की नई टीम का रास्ता साफ हो गया है तो सुहास भगत पहले अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे या फिर उनके नाम का ऐलान नंदूभैया की टीम के साथ होगी।सूबे की िसयासत में तमाम मुद्दों पर शिवराज सिंह की नागपुर यात्रा भारी पड़ी जहां से लौटने के बाद मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ सीधे विजयासन देवी के दर्शन करने सलकनपुर पहुंचे और बाद में सभी बैठक निरस्त कर विदिशा के उस फार्म हाउस जा पहुंचे जहां उन्होंने लंबा वक्त बिताया, जिसके बाद वो भोपाल लौट आए। शिवराज जब नागपुर में संघ के सह सरकार्यवाह भैयाजी जोशी से मुलाकात कर रहे थे तब प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का भोपाल में संघ कार्यालय समिधा से बुलावा आ गया था जहां उन्होंने क्षेत्र प्रचारक अरुण जैन से चर्चा की तो दिल्ली में भी मध्यप्रदेश से जुड़े एक बड़े नेता ने झंडेवाला जाकर संघ पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया। कुल मिलाकर इन मुलाकातों का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि मेनन की रवानगी के लिए अमित शाह के निर्देश पर अरुण सिंह की नंदूभैया के नाम लिखी चिट्ठी मीडिया तक पहुंचाई गई जिसके बाद संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन को दिल्ली की बजाए नागपुर का रुख करना पड़ा जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी पहुंचे। शिवराज की एक हफ्ते में इस दूसरी नागपुर यात्रा का मकसद सिंहस्थ में होने वाले वैचारिक महाकुंभ की तैयारियों और उसके एजेंडे से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है लेकिन मेनन की भी वहां मौजदूगी कुछ और संकेत देती है जिसे उनकी नई भूमिका में आ रहे पेंच से जोड़कर देखा जा सकता है। शिवराज ने जिस तरह नागपुर में मीडिया के सवाल के जवाब में मेनन की नई भूमिका पर किंतु-परंतु और खड़े किए जा रहे सवाल पर अपनी रजामंदी जािहर की उसके बाद अब सबकी नजर संघ द्वारा लिखी गई उस पटकथा पर केंद्रित होकर रह गई है जिसके अगले पड़ाव को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। चर्चा का बिन्दू इन दिनों अरविन्द मेनन हैं जिन्हें बेटी बचाओ, स्वच्छता मिशन, आजीवन सहयोग निधि जैसे 21 प्रकल्पों का प्रभार सौंपा गया है लेकिन यहीं पर वो बड़ा सवाल खड़ा होता है जिसने मेनन की चिंता में इजाफा कर दिया तो शिवराज की सहानुभूति भी उनके साथ है। दरअसल मेनन की बदलती भूमिका के साथ संघ को ये फैसला करना है कि अरविन्द मेनन प्रचारक बने रहेंगे या फिर पूरी तरह उनकी सेवाएं बीजेपी को सौंप दी जाएंगी जैसा कि पूर्व में माखन सिंह, कप्तान सिंह और कृष्णमुरारी मोघे के साथ हुआ और इन्होंने अलग-अलग रास्ते से ही सही बीजेपी में रहकर लालबत्ती का सुख हासिल किया। शायद मेनन ये चाहते हैं कि संगठन महामंत्री रहते उन्हें प्रचारक घोषित कर संघ ने जो ठप्पा लगाया था वो कायम रहे जिससे उन्हें भविष्य में सौदान सिंह, बी सतीश और रामलाल की तरह बीजेपी में संघ के नुमाइंदे के तौर पर नए राज्य में नया काम मिलने की संभावनाएं खत्म न हों। प्रदेश में मेनन के जाने के बाद जो परसेप्शन बन रहा है उस पर विराम लगना और लगाना इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि इससे शिवराज और नंदू भी प्रभावित हो रहे हैं। बीजेपी में रहते मेनन के लिए कई विकल्प हैं। ये कहने वाले भी मिल जाएंगे कि उनकी नजर भी कभी प्रदेश अध्यक्ष तो कभी राज्यसभा के साथ संगठन की राष्ट्रीय भूमिका पर भी दूसरे नेताओं की तरह रही है। वह बात और है कि वो शिवराज के साथ बतौर संगठन महामंत्री मिशन 2018 फतेह करने का मानस बना चुके थे। मेनन को जो काम मिला है उसके महत्व को कम नहीं आंका जा सकता क्योंकि सीधेतौर पर उन्हें मोदी सरकार की उन योजनाओं की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है जिनके दम पर मोदी दो साल का जश्न मनाने की शुरुआत मध्यप्रदेश से ग्राम उदय से भारत उदय के साथ करने जा रहे हैं जिस पर सीधे पीएमओ की गांव-गांव में नजर होगी। जहां तक बात शिवराज की है तो शिवराज के लिए ये समय जरूर चिंतन और मंथन के साथ नए सिरे से रणनीति बनाने का है कि आखिर मेनन को उनसे दूर ले जाने की वजह क्या है? क्या सिर्फ उनका लंबे समय से संगठन महामंत्री बने रहना है या फिर संघ को मध्यप्रदेश से जो फीडबैक नागौर की प्रतिनिधि सभा में मिला है उसमें अगले चुनाव को लेकर सरकार के सामने कई नई चुनौतियां हैं जिसे मध्यप्रदेश का संगठन गंभीरता से नहीं ले रहा था। शिवराज ने शायद ही कभी संघ की लाइन को चुनौती देने की कोशिश की होगी चाहे फिर वो उनके खुद का सीएम के तौर पर संसदीय बोर्ड की बैठक में चुना जाना और उससे पहले बाबूलाल गौर के चयन के समय अपने दावे को दूर रखना हो। सीएम रहते संघ के एजेंडे को सीधे तौर पर िजन संस्थानों मेें मप्र में लागू किया गया उसमें उन्होंने कभी अपनी पसंद नहीं थोपी और न ही कभी संघ के शीर्ष नेताओं से समन्वय और संवाद कमजोर होने दिया। व्यापमं की बात जरूर अब पुरानी हो चुकी है जिससे संघ की नाराजगी की चर्चा गरम रही है। पिछले करीब दो साल में मोदी के पीएम बनने के बाद लगातार केंद्र से बेहतर तालमेल स्थापित करने के साथ मोदी का प्राथमिकताओं को मप्र में सबसे ज्यादा प्राथमिकता देकर उन्होंने अपने रिश्ते प्रगाढ़ किए हैं ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि इस मजबूत तिकड़ी से मेनन को दूर कर आखिर संघ और बीजेपी हाईकमान क्या हासिल करना चाहता है। शायद इसके लिए दिल्ली में झंडेवाला के साथ मोदी-शाह तो नागपुर में अगले कुछ दिन की गतिविधियों पर नजर रखनी होगी जिससे कुछ संकेत मप्र को लेकर जरूर मिल सकते हैं।[नया इण्डिया से साभार ]

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

मेनन हुए रुखसत ,भगत नए संगठन मंत्री

मध्यप्रदेश में अब तक संघ और सरकार के बीच संगठन को मजबूती का काम करते रहे अरविंद मेनन की आखिर विदाई हो ही गई। प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पद पर रहते हुए मेनन ने 2011 से अब तक कई महत्वपूर्ण दौर देखे और सरकार व संघ के बीच परस्पर समन्वय बनाकर खुद की काबिलियत साबित भी की। लेकिन पिछले दो सालों से मध्यप्रदेश बीजेपी में मेनन को लेकर मतभेद शुरू हो गए थे। बीजेपी का एक गुट मेनन को की कार्यप्रणाली की शिकायत लगातार हाईकमान से कर रहा था। नतीजतन मध्यप्रदेश से मेनन की विदाई तय हुई। मेनन की जगह अब सुहास भगत काम देखेंगे। मेनन की कार्यप्रणाली हमेशा विवादों में रही है लेकिन प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री को वे साध के चलते थे यही वजह रही कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं चाहते थे कि मेनन को मध्यप्रदेश से दूर किया जाए, पर पार्टी आलाकमान मेनन को नई जिम्मेदारी देने का पहले से ही मन बना चुका था। अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं, पार्टी चाहती है कि मेनन यूपी में संगठन को मजबूत करें। शिवराज क्यों नहीं चाहते थे कि मेनन जाएं क्योंकि शिवराज को मेनन उस समय मिले थे, जब वे नए-नए मुख्यमंत्री बने थे और कमजोर थे।- हर ओर से उन्हें असफल साबित करने की कोशिशें हो रही थीं। एेसे में मेनन ने न केवल पार्टी के भीतर शिवराज के लिए मोर्चा संभाला, बल्कि संगठन के स्तर पर भी मजबूती बनाई।- मेनन संभागीय संगठन मंत्री के तौर पर जबलपुर, इंदौर रह चुके थे, ऐसे में उन्हें प्रदेश की नब्ज पता थी। - उसके बाद शिवराज और मेनन की जोड़ी ने तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मिलकर 2008 का विधानसभा चुनाव बड़े अंतर से जीता। - 2013 का चुनाव भी इसी तिकड़ी ने जीता। अब शिवराज की नजर 2018 के चुनाव पर है। ऐसे में वे मेनन को साथ रखना चाहते थे।मेनन के मनाने पर भी नहीं मानेभाजपा सूत्रों की मानें तो मेनन भी मप्र में डटे रहना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सुषमा स्वराज से लेकर भाजपा के कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी। यहां तक कहा जा रहा था कि मेनन को मप्र में बनाए रखने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान अपने वीटो पावर का भी उपयोग कर सकते हैं, पर ये सारे कयास सिर्फ कयास ही रह गए।अब कमान सुहास भगत को भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन को पार्टी आलाकमान ने पद से हटा दिया है। पार्टी सूत्रों की माने तो मेनन को दिल्ली में नई जिम्मेदारी दी जाएगी। उनकी जगह मप्र में सुहास भगत को दी गई है। समन्वय बैठक में आयोजित की गई बैठक में यह ऐलान प्रांत के प्रचारक अरुण पोड़वाल ने किया । मेनन दिल्ली में 22 प्रकल्प के प्रमुख बनाए जा सकते हैं। पद से हटाए जाने के बाद राजस्थान की जलदाय एवं भूजल मंत्री किरण माहेश्वरी ने मेनन से मुलाकात की। गौरतलब है कि 2011 में माखन सिंह के हटने के बाद मेनन को मप्र में संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी। मेनन उसके पहले संगठन सह महामंत्री थे। उस समय उनके अलावा भगवतशरण माथुर भी संगठन सह महामंत्री थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

18 के चुनाव का प्रमुख अस्त्र होगा सोशल मीडिया

मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया 2018 के चुनाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण अस्त्र साबित होगा ।आम आदमी पार्टी की एक कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि सच और झूठ का फैसला भी सोशल मीडिया पर तत्काल हो जाता है। आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक राजेश शर्मा द्वारा मध्य प्रदेश सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में श्री शर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में सोशल मीडिया, अभिव्यक्ति का सबसे सुगम और असरकारक माध्यम है | आज जनता स्वच्छ राजनीती और ओछी राजनीती में फर्क समझने लगी है ऐसे में सूचनाओ और बातो को रखने के लिए अब सोशल मीडिया एक प्रबल माध्यम बनता जा रहा है | उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने में सोशल मीडिया का प्रमुख योगदान रहा है और अब मध्य प्रदेश में होने जा रहे 2018 के चुनाव में भी इसी मीडिया की निर्णायक भूमिका होगी | आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश सोशल मीडिया टीम की प्रशंसा करते हुए श्री शर्मा ने कहा की दिल्ली की ही तर्ज पर मध्यप्रदेश की सोशल मीडिया टीम भी कार्यरत है और प्रदेश सरकार की खामियों व बुराइयों को निडर होकर, कई व्यवधानों के बाद भी जन जन तक पहुचाने का कार्य करती जा रही है | इसी अवसर पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा ने अपने उद्बोधन में पार्टी की सोशल मीडिया टीम को कई सुझाव दे कर आव्हान करते हुए कहा कि आगामी 2018 के चुनाव के लिए अब तैयार होने का वक्त आ गया है | इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश सचिव अक्षय हुँका ने अपने उद्बोधन में प्रदेश सोशल मीडिया के बढ़ते कदम पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा की 2018 में आम आदमी की सरकार बनने में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है, आम आदमी, सोशल मीडिया की परिचर्चाओ में शामिल होने लगा है और उसे गंभीरता से भी ले रहा है, ये जनता के जागरूक होने का एक सुन्दर संकेत है |

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

18 के चुनाव का प्रमुख अस्त्र होगा सोशल मीडिया

मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया 2018 के चुनाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण अस्त्र साबित होगा ।आम आदमी पार्टी की एक कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि सच और झूठ का फैसला भी सोशल मीडिया पर तत्काल हो जाता है। आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक राजेश शर्मा द्वारा मध्य प्रदेश सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में श्री शर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में सोशल मीडिया, अभिव्यक्ति का सबसे सुगम और असरकारक माध्यम है | आज जनता स्वच्छ राजनीती और ओछी राजनीती में फर्क समझने लगी है ऐसे में सूचनाओ और बातो को रखने के लिए अब सोशल मीडिया एक प्रबल माध्यम बनता जा रहा है | उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने में सोशल मीडिया का प्रमुख योगदान रहा है और अब मध्य प्रदेश में होने जा रहे 2018 के चुनाव में भी इसी मीडिया की निर्णायक भूमिका होगी | आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश सोशल मीडिया टीम की प्रशंसा करते हुए श्री शर्मा ने कहा की दिल्ली की ही तर्ज पर मध्यप्रदेश की सोशल मीडिया टीम भी कार्यरत है और प्रदेश सरकार की खामियों व बुराइयों को निडर होकर, कई व्यवधानों के बाद भी जन जन तक पहुचाने का कार्य करती जा रही है | इसी अवसर पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा ने अपने उद्बोधन में पार्टी की सोशल मीडिया टीम को कई सुझाव दे कर आव्हान करते हुए कहा कि आगामी 2018 के चुनाव के लिए अब तैयार होने का वक्त आ गया है | इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश सचिव अक्षय हुँका ने अपने उद्बोधन में प्रदेश सोशल मीडिया के बढ़ते कदम पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा की 2018 में आम आदमी की सरकार बनने में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है, आम आदमी, सोशल मीडिया की परिचर्चाओ में शामिल होने लगा है और उसे गंभीरता से भी ले रहा है, ये जनता के जागरूक होने का एक सुन्दर संकेत है |

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

केंद्र ने टाइगर बजट भी काटा

केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार राज्य सरकार को मिलने वाली राशि में लगातार कटौती का क्रम जारी है। केंद्र सरकार ने अब टाईगर रिजर्व मद में मिलने वाली राशि में 32 करोड़ की कटौती कर दी है। जिसके चलते वन महकमे में चिंता के हालात बन गए हैं। केंद्र से कम राशि मिलने की वजह से राज्य सरकार ने भी इस मद की राशि कम कर दी है। यह राशि ऐसे समय कम की गई है जबकि राज्य में लगातार टाइगरों की संख्या में वृद्धि हो रही है।आचार संहिता की डोर से बंधे होने की वजह से महकमें के आला अफसर बजट कटौती का खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे है पर उनके चेहरे में चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई देती है। सूत्रों ने बताया कि टाइगर रिजर्व के लिए केंद्र से मिलने वाली राशि में 32 करोड़ रुपए की कटौती की गई है। पिछले वर्ष तक केंद्र से लगभग 70 करोड़ रुपए वन्य प्राणियों के प्रबंधन और संवर्धन के लिए मिले थे। केंद्र की कटौती के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने भी बजट देने में कंजूसी बरती है। वित्त मंत्री ने तो वन विभाग के मद से ही 100 करोड़ की कटौती करने का ऐलान सदन में कर चुके है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रमुख तौर पर छह टाइगर रिजर्व हैं। इनमें पन्ना, बांधवगढ़, पेंच, कान्हा, सतपुड़ा व संजय टाइगर रिजर्व शामिल हैं। प्रदेश सरकार को सभी टाइगर रिजर्व में बाघों के संरक्षण के नाम पर एनटीसीए भारत सरकार से लगभग 100 करोड़ रुपए दिलवाती रही है। नए साल 2016-17 के लिए केंद्र से पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत बजट में कटौती की है। साथ ही एक शर्त यह भी है कि केंद्र से मिलने वाला बजट तब मिलेगा, जब 60 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार देगा। गौरतलब यह है कि प्रदेश सरकार ने नये वित्तीय वर्ष में पहले ही 100 करोड़ रुपए का बजट कम कर दिया। वित्त विभाग द्वारा बजट में 100 करोड़ की कटौती किए जाने पर वन विभाग के आला अफसरों ने कोई आश्चर्य नहीं व्यक्त किया, क्योंकि अपर मुख्य सचिव एपी श्रीवास्तव और जंगल महकमे के बीच पहले से ही छत्तीस का आकड़ा है। इसके अलावा वन विभाग ने करीब 32 करोड़ रुपए की मांग तो रिजर्व फारेस्ट में रहने वाले वनवासियों के पुनर्वास के लिए थी, लेकिन एनटीसीए ने कटौती करते हुए चार रिजर्व के संरक्षण प्रस्तावों को ही खारिज कर दिया है। इनमें पेंच, पन्ना,संजय व बांधवगढ़ जैसे प्रमुख टाइगर रिजर्व शामिल हैं।75 करोड़ की चपतवायरलैस संचालन की फीस 15 करोड़ बकायापालपुर कूनो का दायरा बढ़ाने के लिए 60 करोड़ की आवश्यकातसूचना तंत्र लगभग ध्वस्तमुखबिरी तंत्र के लिए 10 लाख की आवश्यकतावन्य प्राणियों की तस्करी करने वालों के खिलाफ विस्तृत मुहिम के लिए धन की दरकारइनका कहना हैबजट में कटौती तो हुई पर प्राथमिकता के आधार पर खर्च करेंगे।रवि श्रीवास्तव, मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

कांग्रेस में घमासान

अरुण यादव करेंगे कार्यकारिणी का विस्तारमध्यप्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व के प्रतिबढ़ रहे असंतोष एवं अपनी कुर्सी पर खतरा भांपते हुए अरुण यादव जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेताओं के समर्थकों को समायोजित कर असंतोष को थामने का प्रयास किया जाएगा। दरअसल जिस तरह से बीते कुछ दिनों में वरिष्ठ नेता कमलनाथ को प्रदेश की कमान सौंपे जाने की मांग उठ रही है, उसके बाद श्री यादव कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर सक्रिय नजर आने लगे हैं। हाल ही में विधानसभा में कार्यवाहक नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने भी श्री नाथ को प्रदेश की कमान सौंपी जाने की मांग सार्वजनिक रूप से की है जिसका समर्थन अधिकांश पार्टी विधायकों ने भी किया।बाला बच्चन का कहना है कि कमलनाथ ने समर्थन किया है। बाला बच्चन का कहना है कि कमलनाथ के नेतृत्व मेें ही कांगे्रस मध्यप्रदेश में अगला चुनाव जीत सकेगी। बाला बच्चन की यह मांग सार्वजनिक होते ही कांगे्रस के विधायकों एवं कमलनाथ समर्थकों ने कमलनाथ को प्रदेश कांगे्रस की बागडोर सौंपे जाने की तेज मुहिम चला दी है, जिस कारण कांगे्रस नेताओं में सक्रियता बढऩे लगी है। अपने खिलाफ बढ़ रहे असंतोष को भांपते हुए प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव भी सक्रिया हो गए हैं और वे दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नेताओं से चर्चा में अरुण यादव ने अपनी कार्यकारिणी के विस्तार के संकेत दिए हैं। उन्होंने तीनों वरिष्ठ नेताओं से पदाधिकारी बनाए जाने वाले समर्थकों के नाम भी मांगे हैं। इस संबंध में यादव प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री मोहन प्रकाश से भी चर्चा कर सकते हैं। अरुण यादव द्वारा बनाई गई टीम को लेकर प्रदेश के कांग्रेसजनों में असंतोष छा रहा है, बीच में कार्यकारिणी के विस्तार की चर्चा भी शुरू हुई थी, लेकिन अरुण यादव ने अपनी टीम के विस्तार में रुचि नहीं ली। अब अपने खिलाफ बढ़ रहे असंतोष को रोकने के लिए अरुण यादव ने अपनी टीम का विस्तार करने की पहल शुरू की है। अब जब भी प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी बनेगी उसमें सभी वरिष्ठ नेताओं के समर्थकों को मौका दिया जाएगा।इसी के साथ 6 जिलों के कांग्रेसाध्यक्षों की नियुक्तियां भी हो सकती हैं, जो लंबे समय से रुकी पड़ी थीं जिनमें भोपाल (शहर) रायसेन, जबलपुर (शहर) शामिल है। भोपाल शहर और रायसेन में वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के समर्थकों को मौका दिया जा सकता है। मैहर विधानसभा के उपचुनाव में कांगे्रस की पराजय के बाद प्रदेश कांग्रेस में नए नेतृत्व की मांग उठने लगी , जो अब कांग्रेस विधायकों द्वारा चलाई गई मुहिम से और तेज हो गई है।एक वजह यह भीमप्र की राजनीति में वर्ष 1980 के बाद अर्जुन सिंह, कमलनाथ, विद्याचरण शुक्ल, माधवराव सिंधिया का दबदवा रहा। 1993 के बाद मप्र में अर्जुन सिंह, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, श्रीनिवास तिवारी तथा माधवराव सिंधिया के प्रभाव से कांगे्रस संगठन चलता रहा। 1993 से 2003 तक कमलनाथ, दिग्विजय सिंह की जोड़ी प्रदेश में काफी मजबूत हो गई। अर्जुन सिंह और माधवराव सिंधिया की नई पार्टी बना लेने से कांगे्रस संगठन में उनका प्रभाव कम हुआ। 2003 में विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की अप्रत्याशित करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दस वर्ष के संन्यास की घोषणा कर अपने समर्थकों को मझधार में छोड़ दिया। अर्जुन सिंह और कमलनाथ केंद्र में मंत्री बन गए। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं होने से अर्जुन सिंह तथा कमलनाथ की सक्रियता प्रदेश में काफी कम हो गई। माधवराव सिंधिया के निधन के बाद उनका गुट भी प्रदेश में वर्षों अपेक्षित रहा, जिसके कारण मप्र के कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी धीरे-धीरे निष्क्रिय होते चले गए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

भाजपा पर भरोसा

नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर और छिंदवाड़ा नगर निगम सहित तीन नगर परिषदों पर भगवा परचम फहराया। दो नगर परिषद पर कांग्रेस जीत दर्ज करने में सफल रही। पहले चरण के चुनाव में भी भाजपा ने 10 नगर निगमों में जीत दर्ज कराई थी। प्रदेश की16 में से एक नगर निगम मुरैना का मामला कोर्ट में है। नगर सरकार की जंग में भी जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया। दूसरे चरण में हुए चार नगर निगम में भाजपा के सभी मेयर प्रत्याशी जीते। सबसे बड़ी जीत इंदौर में भाजपा की मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के नाम रहीं। जबकि सबसे कम मतों का अंतर छिंदवाड़ा में रहा। यहां पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर थी। भोपाल, जबलपुर में भी जीत का अंतर पहले के मुकाबले इस बार काफी बड़ा रहा।सबसे ज्यादा इंदौर, सबसे कम अंतर शमशाबादनगर सरकार के लिए सबसे ज्यादा मतों का अंतर नगर निगम इंदौर में रहा। यहां पर भाजपा की मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने कांग्रेस की अर्चना जायसवाल को 2,46,596 मतों से पराजित किया। सबसे कम जीत का अंतर विदिशा जिले की शमशाबाद नगर परिषद में रहा। यहां कांग्रेस के कृष्ण कुमार माहेश्वरी ने बीजेपी के मूलचंद माहेश्वरी को मात्र 102 मतों से पराजित किया।हरदा में होगा चुनाव, छनेरा में निर्दलीय जीतेनगर पालिका परिषद हरदा में अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए हुए मतदान में कांग्रेस की संगीता बंसल पराजित हुईं। इसके कारण वहां पर चुनाव फिर से कराए जाएंगे। इसी तरह खंडवा जिले की छनेरा में निर्दलीय प्रत्याशी कमलकांत भारद्वाज पद पर बने रहेंगे।नोटा का भी हुआ उपयोगनगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कई प्रत्याशी जनता की नापसंद रहे। इसके लिए उन्होंने नोटा का उपयोग किया। चार नगर निगमों में हुए मतदान में 22,103 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। जबकि पार्षद प्रत्याशियों के लिए 15,444 लोगों ने नोटा का उपयोग किया। इसी तरह अध्यक्ष पद के लिए 437 नोटा के वोट पड़े।वार्ड : सबसे कम और ज्यादा वोटों से जीतनगर निगम भोपाल के चुनाव में वार्ड क्रमांक 20 से भाजपा प्रत्याशी संजीव गुप्ता महज 22 वोटों से जीत हासिल कर सके। गुप्ता को जहां 3,895 वोट मिले वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मो. रशीद खान को 3,873 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस की वार्ड क्रमांक 9 से शबाना शाहिद अली ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की शमीम अफजल को सबसे ज्यादा 4,898 वोटों के अंतर से हराया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

बेटियां बचाएं ,बेटों से पूछें कहाँ जा रहे हो

लालकिले से मोदी का सामाजिक स्टाइल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार फिर लोगों के दिल में घर कर गए। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश और दुनिया में फैले हुए सभी हिन्दुस्तानियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कहा मैं आपके बीच प्रधान मंत्री के रूप में नहीं, प्रधान सेवक के रूप में उपस्थित हूँ। देश की आज़ादी की जंग कितने वर्षों तक लड़ी गई, कितनी पीढ़ियाँ खप गईं, अनगिनत लोगों ने बलिदान दिए, जवानी खपा दी, जेल में ज़िन्दगी गुज़ार दी। देश की आज़ादी के लिए मर-मिटने वाले समर्पित उन सभी आज़ादी के सिपाहियों को मैं शत-शत वंदन करता हूँ, नमन करता हूँ। मोदी ने कहा यह देश पुरातन सांस्कृतिक धरोहर की उस नींव पर खड़ा है, जहाँ पर वेदकाल में हमें एक ही मंत्र सुनाया जाता है, जो हमारी कार्य संस्कृति का परिचय है, हम सीखते आए हैं, पुनर्स्मरण करते आए हैं- “संगच्छध्वम् संवदध्वम् सं वो मनांसि जानताम्।” हम साथ चलें, मिलकर चलें, मिलकर सोचें, मिलकर संकल्प करें और मिल करके हम देश को आगे बढ़ाएँ। इस मूल मंत्र को ले करके सवा सौ करोड़ देशवासियों ने देश को आगे बढ़ाया है। कल ही नई सरकार की प्रथम संसद के सत्र का समापन हुआ। मैं आज गर्व से कहता हूं कि संसद का सत्र हमारी सोच की पहचान है, हमारे इरादों की अभिव्यक्ति है। हम बहुमत के बल पर चलने वाले लोग नहीं हैं, हम बहुमत के बल पर आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं। हम सहमति के मजबूत धरातल पर आगे बढ़ना चाहते हैं। "संगच्छध्वम्" और इसलिए इस पूरे संसद के कार्यकाल को देश ने देखा होगा। सभी दलों को साथ लेकर, विपक्ष को जोड़ कर, कंधे से कंधा मिलाकर चलने में हमें अभूतपूर्व सफलता मिली है और उसका यश सिर्फ प्रधान मंत्री को नहीं जाता है, उसका यश सिर्फ सरकार में बैठे हुए लोगों को नहीं जाता है, उसका यश प्रतिपक्ष को भी जाता है, प्रतिपक्ष के सभी नेताओं को भी जाता है, प्रतिपक्ष के सभी सांसदों को भी जाता है और लाल किले की प्राचीर से, गर्व के साथ, मैं इन सभी सांसदों का अभिवादन करता हूं। सभी राजनीतिक दलों का भी अभिवादन करता हूं, जहां सहमति के मजबूत धरातल पर राष्ट्र को आगे ले जाने के महत्वपूर्ण निर्णयों को कर-करके हमने कल संसद के सत्र का समापन किया। भाइयो-बहनो, मैं दिल्ली के लिए आउटसाइडर हूं, मैं दिल्ली की दुनिया का इंसान नहीं हूं। मैं यहां के राज-काज को भी नहीं जानता। यहां की एलीट क्लास से तो मैं बहुत अछूता रहा हूं, लेकिन एक बाहर के व्यक्ति ने, एक आउटसाइडर ने दिल्ली आ करके पिछले दो महीने में, एक इनसाइडर व्यू लिया, तो मैं चौंक गया! यह मंच राजनीति का नहीं है, राष्ट्रनीति का मंच है और इसलिए मेरी बात को राजनीति के तराजू से न तोला जाए। मैंने पहले ही कहा है, मैं सभी पूर्व प्रधान मंत्रियों, पूर्व सरकारों का अभिवादन करता हूं, जिन्होंने देश को यहां तक पहुंचाया। मैं बात कुछ और करने जा रहा हूं और इसलिए इसको राजनीति के तराजू से न तोला जाए। मैंने जब दिल्ली आ करके एक इनसाइडर व्यू देखा, तो मैंने अनुभव किया, मैं चौंक गया। ऐसा लगा जैसे एक सरकार के अंदर भी दर्जनों अलग-अलग सरकारें चल रही हैं। हरेक की जैसे अपनी-अपनी जागीरें बनी हुई हैं। मुझे बिखराव नज़र आया, मुझे टकराव नज़र आया। एक डिपार्टमेंट दूसरे डिपार्टमेंट से भिड़ रहा है और यहां तक‍ भिड़ रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खट-खटाकर एक ही सरकार के दो डिपार्टमेंट आपस में लड़ाई लड़ रहे हैं। यह बिखराव, यह टकराव, एक ही देश के लोग! हम देश को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं? और इसलिए मैंने कोशिश प्रारम्भ की है, उन दीवारों को गिराने की, मैंने कोशिश प्रारम्भ की है कि सरकार एक असेम्बल्ड एन्टिटी नहीं, लेकिन एक ऑर्गेनिक युनिटी बने, ऑर्गेनिक एन्टिटी बने। एकरस हो सरकार - एक लक्ष्य, एक मन, एक दिशा, एक गति, एक मति – इस मुक़ाम पर हम देश को चलाने का संकल्प करें। हम चल सकते हैं। आपने कुछ दिन पहले... इन दिनों अखबारों में चर्चा चलती है कि मोदी जी की सरकार आ गई, अफसर लोग समय पर ऑफिस जाते हैं, समय पर ऑफिस खुल जाते हैं, लोग पहुंच जाते हैं। मैं देख रहा था, हिन्दुस्तान के नेशनल न्यूज़पेपर कहे जाएं, टीवी मीडिया कहा जाए, प्रमुख रूप से ये खबरें छप रही थीं। सरकार के मुखिया के नाते तो मुझे आनन्द आ सकता है कि देखो भाई, सब समय पर चलना शुरू हो गया, सफाई होने लगी, लेकिन मुझे आनन्द नहीं आ रहा था, मुझे पीड़ा हो रही थी। वह बात मैं आज पब्लिक में कहना चाहता हूं। इसलिए कहना चाहता हूं कि इस देश में सरकारी अफसर समय पर दफ्तर जाएं, यह कोई न्यूज़ होती है क्या? और अगर वह न्यूज़ बनती है, तो हम कितने नीचे गए हैं, कितने गिरे हैं, इसका वह सबूत बन जाती है और इसलिए भाइयो-बहनो, सरकारें कैसे चली हैं? आज वैश्विक स्पर्धा में कोटि-कोटि भारतीयों के सपनों को साकार करना होगा तो यह “होती है”, “चलती है”, से देश नहीं चल सकता। जन-सामान्य की आशा-आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए, शासन व्यवस्था नाम का जो पुर्जा है, जो मशीन है, उसको और धारदार बनाना है, और तेज़ बनाना है, और गतिशील बनाना है और उस दिशा में हम प्रयास कर रहे हैं और मैं आपको विश्वास देता हूं, मेरे देशवासियो, इतने कम समय से दिल्ली के बाहर से आया हूं, लेकिन मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार में बैठे हुए लोगों का सामर्थ्य बहुत है – चपरासी से लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी तक हर कोई सामर्थ्यवान है, हरेक की एक शक्ति है, उसका अनुभव है। मैं उस शक्ति को जगाना चाहता हूं, मैं उस शक्ति को जोड़ना चाहता हूं और उस शक्ति के माध्यम से राष्ट्र कल्याण की गति को तेज करना चाहता हूं और मैं करके रहूंगा। यह हम पाकर रहेंगे, हम करके रहेंगे, यह मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं और यह मैं 16 मई को नहीं कह सकता था, लेकिन आज दो-ढाई महीने के अनुभव के बाद, मैं 15 अगस्त को तिरंगे झंडे के साक्ष्य से कह रहा हूं, यह संभव है, यह होकर रहेगा। मोदी ने कहा आज जब हम बलात्कार की घटनाओं की खबरें सुनते हैं, तो हमारा माथा शर्म से झुक जाता है। लोग अलग-अलग तर्क देते हैं, हर कोई मनोवैज्ञानिक बनकर अपने बयान देता है, लेकिन भाइयो-बहनो, मैं आज इस मंच से मैं उन माताओं और उनके पिताओं से पूछना चाहता हूं, हर मां-बाप से पूछना चाहता हूं कि आपके घर में बेटी 10 साल की होती है, 12 साल की होती है, मां और बाप चौकन्ने रहते हैं, हर बात पूछते हैं कि कहां जा रही हो, कब आओगी, पहुंचने के बाद फोन करना। बेटी को तो सैकड़ों सवाल मां-बाप पूछते हैं, लेकिन क्या कभी मां-बाप ने अपने बेटे को पूछने की हिम्मत की है कि कहां जा रहे हो, क्यों जा रहे हो, कौन दोस्त है? आखिर बलात्कार करने वाला किसी न किसी का बेटा तो है। उसके भी तो कोई न कोई मां-बाप हैं। क्या मां-बाप के नाते, हमने अपने बेटे को पूछा कि तुम क्या कर रहे हो, कहां जा रहे हो? अगर हर मां-बाप तय करे कि हमने बेटियों पर जितने बंधन डाले हैं, कभी बेटों पर भी डाल करके देखो तो सही, उसे कभी पूछो तो सही।कानून अपना काम करेगा, कठोरता से करेगा, लेकिन समाज के नाते भी, हर मां-बाप के नाते हमारा दायित्व है। कोई मुझे कहे, यह जो बंदूक कंधे पर उठाकर निर्दोषों को मौत के घाट उतारने वाले लोग कोई माओवादी होंगे, कोई आतंकवादी होंगे, वे किसी न किसी के तो बेटे हैं। मैं उन मां-बाप से पूछना चाहता हूं कि अपने बेटे से कभी इस रास्ते पर जाने से पहले पूछा था आपने? हर मां-बाप जिम्मेवारी ले, इस गलत रास्ते पर गया हुआ आपका बेटा निर्दोषों की जान लेने पर उतारू है। न वह अपना भला कर पा रहा है, न परिवार का भला कर पा रहा है और न ही देश का भला कर पा रहा है और मैं हिंसा के रास्ते पर गए हुए, उन नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आप जो भी आज हैं, कुछ न कुछ तो भारतमाता ने आपको दिया है, तब पहुंचे हैं। आप जो भी हैं, आपके मां-बाप ने आपको कुछ तो दिया है, तब हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं, कंधे पर बंदूक ले करके आप धरती को लाल तो कर सकते हो, लेकिन कभी सोचो, अगर कंधे पर हल होगा, तो धरती पर हरियाली होगी, कितनी प्यारी लगेगी। कब तक हम इस धरती को लहूलुहान करते रहेंगे? और हमने पाया क्या है? हिंसा के रास्ते ने हमें कुछ नहीं दिया है। मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने समाज का सच बयां किया और कहा जैसे-जैसे विज्ञान आगे बढ़ रहा है, आधुनिकता का हमारे मन में एक भाव जगता है, पर हम करते क्या हैं? क्या कभी सोचा है कि आज हमारे देश में सेक्स रेशियो का क्या हाल है? 1 हजार लड़कों पर 940 बेटियाँ पैदा होती हैं। समाज में यह असंतुलन कौन पैदा कर रहा है? ईश्वर तो नहीं कर रहा है। मैं उन डॉक्टरों से अनुरोध करना चाहता हूं कि अपनी तिजोरी भरने के लिए किसी माँ के गर्भ में पल रही बेटी को मत मारिए। मैं उन माताओं, बहनों से कहता हूं कि आप बेटे की आस में बेटियों को बलि मत चढ़ाइए। कभी-कभी माँ-बाप को लगता है कि बेटा होगा, तो बुढ़ापे में काम आएगा। मैं सामाजिक जीवन में काम करने वाला इंसान हूं। मैंने ऐसे परिवार देखे हैं कि पाँच बेटे हों, पाँचों के पास बंगले हों, घर में दस-दस गाड़ियाँ हों, लेकिन बूढ़े माँ-बाप ओल्ड एज होम में रहते हैं, वृद्धाश्रम में रहते हैं। मैंने ऐसे परिवार देखे हैं। मैंने ऐसे परिवार भी देखे हैं, जहाँ संतान के रूप में अकेली बेटी हो, वह बेटी अपने सपनों की बलि चढ़ाती है, शादी नहीं करती और बूढ़े माँ-बाप की सेवा के लिए अपने जीवन को खपा देती है। यह असमानता, माँ के गर्भ में बेटियों की हत्या, इस 21वीं सदी के मानव का मन कितना कलुषित, कलंकित, कितना दाग भरा है, उसका प्रदर्शन कर रहा है। हमें इससे मुक्ति लेनी होगी और यही तो आज़ादी के पर्व का हमारे लिए संदेश है ,अभी राष्ट्रमंडल खेल हुए हैं। भारत के खिलाड़ियों ने भारत को गौरव दिलाया है। हमारे करीब 64 खिलाड़ी जीते हैं। हमारे 64 खिलाड़ी मेडल लेकर आए हैं, लेकिन उनमें 29 बेटियाँ हैं। इस पर गर्व करें और उन बेटियों के लिए ताली बजाएं। भारत की आन-बान-शान में हमारी बेटियों का भी योगदान है, हम इसको स्वीकार करें और उन्हें भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ लेकर चलें, तो सामाजिक जीवन में जो बुराइयाँ आई हैं, हम उन बुराइयों से मुक्ति पा सकते हैं। इसलिए भाइयो-बहनो, एक सामाजिक चरित्र के नाते, एक राष्ट्रीय चरित्र के नाते हमें उस दिशा में जाना है। भाइयो-बहनो, देश को आगे बढ़ाना है, तो विकास - एक ही रास्ता है। सुशासन - एक ही रास्ता है। देश को आगे ले जाने के लिए ये ही दो पटरियाँ हैं - गुड गवर्नेंस एंड डेवलपमेंट, उन्हीं को लेकर हम आगे चल सकते हैं। उन्हीं को लेकर चलने का इरादा लेकर हम चलना चाहते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

शिवराज ने कहा नर्मदा-मालवा लिंक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें उमा

मध्यप्रदेश की लम्बित सिंचाई परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति मिले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती से नर्मदा-मालवा लिंक परियोजना और बरगी व्यपवर्तन परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आग्रह किया है। उन्होंने सिंचाई से संबंधित लम्बित परियोजनाओं को भी केन्द्र सरकार से शीघ्र मंजूरी दिलाने का अनुरोध भी किया है।मुख्यमंत्री ने इस संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना 400 करोड़ की लागत से पूर्ण की है। इससे न सिर्फ सिहंस्थ 2016 के लिये जल की व्यवस्था होगी बल्कि उज्जैन, देवास, पीथमपुर के औद्योगिक क्षेत्रों तथा 300 ग्राम में पेयजल मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नर्मदा-मालवा लिंक परियोजना बनाकर मालवा क्षेत्र की 6 लाख 50 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई और 3000 गाँव में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करना चाहती है। परियोजना में नर्मदा नदी का मध्यप्रदेश के हिस्से का पानी उद्वहन कर विंध्याचल पर्वत श्रंखला के पार यमुना-गंगा कछार की मालवा अंचल में स्थित गम्भीर, पार्वती, कालीसिंध और क्षिप्रा नदी में लाकर इन नदियों को प्रवहमान किया जायेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा-मालवा लिंक परियोजना की अनुमानित लागत 26 हजार करोड़ है। इतनी बड़ी राशि राज्य शासन अपने स्त्रोतों से नहीं जुटा सकता। इसलिये इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाना आवश्यक है। यह भारत सरकार निर्धारित राष्ट्रीय परियोजना के सभी मापदंडों को पूरा करती है।मुख्यमंत्री ने पत्र में बरगी व्यपवर्तन परियोजना को भी राष्ट्रीय परियोजना घोषित किये जाने का आग्रह किया। परियोजना की अनुमानित लागत 5127 करोड़ 22 लाख रुपये है। इसे भारत योजना आयोग से निवेश स्वीकृति प्राप्त है। परियोजना में नर्मदा कछार के अतिशेष जल को गंगा कछार में पहुँचाकर जबलपुर, कटनी, सतना और रीवा जिले की 2 लाख 45 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा देने के लिये नहरों का निर्माण प्रगति पर है।श्री चौहान ने कहा कि परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिये प्रस्ताव को केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय की हाई पॉवर स्टीयरिंग कमेटी द्वारा फरवरी 2000 में अनुशंसित किया जा चुका है। विगत 4 वर्ष से अधिक समय से यह प्रस्ताव जल संसाधन मंत्रालय द्वारा भारत सरकार की वित्तीय व्यय समिति को प्रस्तुत किये जाने के लिये लम्बित है।मुख्यमंत्री ने सुश्री उमा भारती से बरगी व्यपवर्तन परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में स्वीकृत करवाने का अनुरोध किया है।अन्य लम्बित परियोजनाओं की स्वीकृतिमुख्यमंत्री ने उमा भारती का ध्यान ए.आई.बी.पी. कार्यक्रम में स्वीकृति के लिये लम्बित इंदिरा सागर नहर फेज-5, ओंकारेश्वर नहर फेज-4, इंदिरा सागर नहर फेज-1 एवं 2, लोअर गोई परियोजना तथा कमांड क्षेत्र विकास की 13 परियोजना की ओर आकर्षित करते हुए उन्हें शीघ्र स्वीकृति दिलवाने का अनुरोध किया।मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय जल आयोग, नई दिल्ली में लम्बित बीना, बानसुजारा, मोहनपुरा, पेंच व्यपवर्तन, तवा, बारना तथा संजय सरोवर (अपर वैनगंगा) जैसी वृहद परियोजनाओं तथा सीप कोलार, सोनपुर, पवई, मझगाँव, घोघरा, सेमरी, पंचमनगर और कछार जैसी मध्यम परियोजनाओं की ओर भी सुश्री भारती का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें शीघ्र स्वीकृति दिलवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जल आयोग, नई दिल्ली के अधिकारियों को आयोग के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में केम्प लगाकर परियोजनाओं का तत्परता से परीक्षण करने के लिये निर्देशित किया जाये

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

राष्ट्रपति 27 और 28 को एमपी में

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 27 एवं 28 जून को मध्यप्रदेश आएंगे। राष्ट्रपति इस प्रस्तावित यात्रा में भोपाल एवं इंदौर के दो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति भोपाल में इंडियन इन्स्टीटयूट ऑफ साइंस रिसर्च के दीक्षांत समारोह और इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में विशेष दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने आज मंत्रालय में राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के लिए प्रारंभ की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। विशेष रूप से कार्यक्रम की अवधि, सुरक्षा व्यवस्था, राष्ट्रपति के ठहरने और अन्य व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन के सुरेश, कमिश्नर भोपाल एस.बी. सिंह, कमिश्नर इंदौर संजय दुबे आदि उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

प्रदेश के युवा उद्यमी बनें

सागर में 127 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के युवा उद्यमिता के गुण पैदा करें। युवा स्वयं का रोजगार स्थापित करने के साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार दें। श्री चौहान ने आज सागर की जनपद पंचायत केसली में 127 करोड़ लागत की सोनपुर मध्यम सिंचाई परियोजना का शिलान्यास कर रहे थे। श्री चौहान ने 400 करोड़ लागत के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना का शुभारंभ भी किया। समारोह में वित्त मंत्री राघवजी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद शिवराज सिंह लोधी और विधायक भानु राणा उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिये गाँवों में छोटे-छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देगी। सरकार ऋण की गारन्टी लेने के साथ ही युवा उद्यमियों को प्रशिक्षण भी दिलायेगी। इसके अलावा 5 वर्ष तक ब्याज सब्सिडी भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परपंरागत लघु उद्योगों को स्थापित करवाया जायेगा। ग्रामीण कारीगरों को बेरोजगार नहीं होने दिया जायेगा। ऐसे कारीगरों को 50 हजार तक ऋण मुहैया करवाया जायेगा, जिस पर 10 हजार रुपये की छूट सरकार देगी।श्री चौहान ने कहा कि छोटे गाँवों में ग्रामीण हाट बनाई जायेंगी, जिसमें 7-8 दुकान होंगी। ये दुकानें कपड़ों पर प्रेस करने, बढ़ईगिरी, कुम्हारी, हेयर सैलून, मोची आदि कारीगरों की होंगी। इस प्रकार प्रदेश के लगभग 5 लाख कारीगर को उनके गॉँव में ही रोजगार मुहैया होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि देवरी क्षेत्र में 1000 प्रकरण मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में स्वीकृत करें। मुख्यमंत्री ने अटल ज्योति योजना के बारे में कहा कि सागर जिले में माह मई के अंत तक 24 घंटे बिजली देना शुरू कर दिया जायेगा।पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि केसली विकासखंड में इतनी बड़ी सिंचाई परियोजना मिली है। इससे इस सूखाग्रस्त क्षेत्र में फसल की पैदावार बढ़ेगी और खुशहाली आयेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की महिलाओं ने स्वावलम्बन द्वारा हल्दी एवं दुग्ध उत्पादन शुरू किया है। इसमें 5000 महिलाओं को रोजगार मिला है।मुख्यमंत्री ने की घोषणाएँमुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवरी क्षेत्र के लिये अनेक घोषणाएँ कीं। इनमें डेढ़ करोड़ रुपये लागत की जल आवर्धन योजना एवं नहरों के सर्वे प्रमुख हैं। उन्होंने 70 करोड़ 60 लाख की लागत की सूरजपुर जलाशय योजना को स्वीकृति दी। शालाओं का उन्नयन, केसली में आदिवासी बालक छात्रावास, केसली में कौशल विकास केन्द्र की स्थापना, छेवला देवरी क्षेत्र में नवीन औद्योगिक क्षेत्र, उच्च न्यायालय से स्वीकृति के पश्चात ए.डी.जे.कोर्ट शुरू करने तथा अगले शिक्षा सत्र से केसली में महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा की।400 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजनमुख्यमंत्री ने समारोह में 400 करोड़ लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। इनमें 46 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण तथा शेष का भूमि-पूजन शामिल है। उन्होंने सोनपुर मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन भी किया। इस परियोजना से 7000 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी तथा 35 ग्राम के 2305 कृषक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण सड़कों, स्टाप डेम आदि के 13 करोड़ 9 लाख लागत के 28 निर्माण कार्यों के लिये शिलान्यास और लोकार्पण किये। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

इन्वेस्टर्स समिट के करारनामों पर तेजी से अमल

105 लघु , सूक्ष्म और मध्यम उद्योग के लिए जमीन आवंटित इन्दौर में अक्टूबर के अंत में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के करारनामों पर तेजी से अमल शुरू हो गया है। अभी तक 105 लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के लिए जमीन दी जा चुकी है। समिट में लघु,सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के लिए कुल 113 करारनामों को अंतिम रूप दिया गया था। शेष आठ उद्योग को औद्योगिक क्षेत्रों में 15 दिन के भीतर जमीन आवंटन के निर्देश दिये गये हैं। इन उद्योगों में 6 अरब 67 करोड़ 86 लाख रुपये का निवेश होगा और 6,717 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग के करारनामों पर अमल की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि उद्योग विभाग की जिस आवंटित भूमि का उपयोग नहीं किया गया है उसकी जिला और एकेवीएन स्तर पर मास्टर प्लानिंग की जाए। यह देखा जाए कि इसका क्या उपयोग हो सकता है और कितनी भूमि उद्योगों को दी जा सकती है। यह कार्य एक माह में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में ऐसी भूमि का कब्जा वापस लेकर उसे नये उद्यमियों को आवंटित किया जाए। यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर कर एक माह में कार्यवाही प्रतिवेदन दिया जाए।उद्योग मंत्री ने निर्देश दिया है कि नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए केबिनेट द्वारा चयनित स्थलों और अन्य नये स्थानों पर, जहाँ भूमि उपलब्ध है और भूमि की माँग है, प्राथमिकता के आधार पर योजना बनाकर औद्योगिक क्षेत्रों का विकास शुरू किया जाए। साथ ही, स्वीकृत औद्योगिक अधोसंरचना उन्नयन के लिए सभी प्रस्तावों पर इसी वर्ष से काम शुरू किया जाए। नये औद्योगिक क्षेत्रों के विकास तथा विद्यमान औद्योगिक क्षेत्रों के उन्नयन का कार्य जनवरी में शुरू करने का उन्होंने निर्देश दिया।इन्दौर समिट में जिन 113 सूक्ष्म और लघु उद्योग के लिए करार हुए हैं, इनमें से 14-14 उद्योग जबलपुर और ग्वालियर परिक्षेत्र, 13 उज्जैन, 10 भोपाल, 50 इंदौर, 9 रीवा और 3 सागर परिक्षेत्र में लगेंगे।बैठक में बताया गया कि यह सभी सूक्ष्म और लघु उद्योग अप्रैल-मई 2013 तक स्थापित होना शुरू हो जायेंगे। मार्च 2014 तक अधिकांश इकाइयों के स्थापित हो जाने की संभावना है।बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्योग श्री पी.के. दाश, उद्योग आयुक्त बी.के. चतुर्वेदी, मध्यप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक, जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधक, परिक्षेत्रीय उद्योग संचालक तथा सभी एकेवीएन के प्रबंध संचालक उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

भारत-यूएस बिजनेस मीट मध्यप्रदेश में करने पर बनी सहमति

मुख्यमंत्री चौहान की बिजनेस काउंसिल के सदस्य निवेशकों से चर्चा एम पी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश भारत के राज्यों में सबसे तेज गति से निवेश क्षेत्र के रूप में सामने आया है। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, फार्मास्युटिकल, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं, पर्यटन, खाद्य प्र-संस्करण, टेक्सटाइल और नवकरणीयऊर्जा क्षेत्रों में निवेश की भरपूर संभावनाएँ हैं। श्री चौहान गत दो अक्टूबर को वाशिंगटन डी सी में यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल और भारतीय उद्योग परिसंघ बिजनेस कान्फे्रंस को संबोधित कर रहे थे।यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल का गठन भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और वाणिज्यिक मित्रता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गठित किया गया है।मुख्यमंत्री ने यू एस इंडिया बिजनेस काउंसिल के सदस्यों और वाणिज्यिक प्रतिनिधियों को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 28 से 30 अक्टूबर 2012 को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2012 में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंध मैत्रीपूर्ण हैं। भारत के लिये अमेरिका सबसे बड़ा विदेशी पूँजी निवेश का स्त्रोत है। भारत में कुल विदेशी पूँजी निवेश में छह प्रतिशत योगदान अमेरिका का है।श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में पूँजी निवेश के लिये तैयार वातावरण और अधोसंरचना की चर्चा करते हुए कहा कि सड़क संपर्क, बिजली, पानी और तकनीकी रूप से कौशल सम्पन्न मानव संसाधन और उद्योगों के लिये जरूरी संसाधन मध्यप्रदेश में उपलब्ध हैं।अपने संबोधन में वरिष्ठ निदेशक एवं नीति विश्लेषक और यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल की कार्यकारी उपाध्यक्ष सुश्री डिएन फैरल ने श्री चौहान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल से व्यापारिक संभावनाएँ बढ़ेंगी। इस अवसर पर भारत और यूएस बिजनेस मीट मध्यप्रदेश में आयोजित करने पर सहमति बनी। समय और स्थान बाद में तय होंगे। अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम से चर्चाइसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेश सहायता के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। श्री चौहान ने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन, अधोसंरचना निर्माण के वित्तीय सहयोग, नवकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं शहरी अधोसंरचना निर्माण में सार्वजनिक-निजी सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिये न सिर्फ निवेश में सहयोग बल्कि तकनीकी मार्गदर्शन की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना में वित्तीय सहयोग के साथ तकनीकी मार्गदर्शन और परामर्श उपलब्ध करवाने से ही समय पर निश्चित लागत में परियोजना पूरी हो सकती है।अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों ने मध्यप्रदेश के प्रस्तावों पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए उच्च, शिक्षा, जल संसाधन एवं स्वास्थ्य और सड़क अधोसंरचना के क्षेत्रों में निवेश सहयोग पर चर्चा की।अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम की ओर से क्षेत्रीय उद्योग संचालक अधोसंरचना एवं प्राकृतिक संसाधन दक्षिण एशिया सुश्री अनिता जार्ज, मुख्य निवेश अधिकारी सार्वजनिक-निजी सहयोग विभाग श्री विपुल भगत और विश्व बैंक के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम अधिकारी जिल आर्मस्ट्रांग उपस्थित थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

एमपी में जून तक सबको मिल जाएगा आधार

मध्यप्रदेश की सभी सवा सात करोड़ आबादी को आगामी जून तक आधार नम्बर देने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विश्वास व्यक्त किया है कि निर्धारित समय-सीमा में यह कार्य पूर्ण होगा। बैठक में बताया गया कि समय पर संतोषजनक कार्य नहीं करने वाली एजेंसी को दण्डित किया जायेगा तथा उसी दर पर कार्य दूसरी एजेंसी को दे दिया जा सकेगा। आधार नम्बर की मध्यप्रदेश में प्रगति और आगामी कार्य योजना के संबंध में आज मुख्यमंत्री श्री चौहान की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष नंदन निलेकणी के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई।श्री चौहान ने श्री निलेकणी को इंदौर में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल इन्वेस्टर समिट में भी आमंत्रित किया। बैठक में मुख्य सचिव आर.परशुराम भी उपस्थित थे।बैठक में तय किया गया कि राज्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कलेक्टरों को राष्ट्र तथा राज्य स्तर पर सम्मानित कर पुरस्कृत किया जायेगा। आधार नम्बर का एक कार्ड विशिष्ट पहचान देने के साथ अनेक सुविधायें देगा।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष नंदन निलेकणी ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम आदि की अनेक बेहतरीन योजनायें हैं। आधार नम्बर न केवल इन योजनाओं को और गति देगा बल्कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका भी इससे समाप्त होंगी। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के माध्यम से हितग्राही को घर पर भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्ड डेबिट कार्ड की तरह भी कार्य करेगा। इससे किसानों और अन्य हितग्राहियों को कैशलेस परचेस की भी सुविधा मिल जायेगी।मध्यप्रदेश में हो रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण देते हुये योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी सचिव सुधिरंजन मोहंती ने बताया कि प्रदेश में एक करोड़ सात लाख आधार नम्बर आवंटित हो चुके हैं। शेष 6 करोड़ कार्ड बनाने के लिये 6 हजार मशीनें लगायी जायेंगी यह कार्य दो सौ दिन में पूरा करने की कार्य योजना तैयार की गयी है। उन्होंने बताया राज्य में इलेक्ट्रॉनिक पेयमेंट का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इसे आधार के साथ जोड़ा जायेगा।बैठक में बताया गया कि झारखण्ड, सिक्किम, महाराष्ट्र,आंध्रप्रदेश आदि अनेक राज्यों में आधार नम्बर के जरिये अनेक सफल प्रयोग हुये हैं।बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास अरूणा शर्मा, प्रमुख सचिव उद्योग प्रसन्न कुमार दाश, प्रमुख सचिव वित्त अजय नाथ, प्रमुख सचिव राजस्व बसंत प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

गौर ने मुंबई में बताई एमपी की  खूबी

मध्यप्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है, जहाँ पर निवेश करना निश्चित ही लाभकारी होगा। प्रदेश में पैदा होने वाला कपास देश में सर्वोत्तम माना जाता है। मध्यप्रदेश में सस्ते एवं परिश्रमी कारीगर उपलब्ध हैं। निवेशक मध्यप्रदेश के इंदौर में अक्टूबर, 2012 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में अवश्य शामिल हों। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने मुंबई में सी.सी.आई., पर्यटन तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित निवेशक सम्मेलन में यह बात कही।मंत्री श्री गौर ने कहा कि इंदौर के समीप पीथमपुर में राष्ट्रीय-स्तर का ऑटो टेस्टिंग ट्रेक बनाया गया है, जिसके पास ऑटो क्षेत्र में निवेश करना फायदेमंद होगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में राजीव आवास योजना में लगभग 1,600 झोपड़ियों का पुनर्वसन किया जा रहा है। प्रदेश में अनेक ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक-स्थल हैं, जहाँ पर्यटकों को सुविधाएँ उपलब्ध करवाकर राष्ट्रीय्र पर्यटन नक्शे में लाया जा सकता है।मंत्री श्री गौर ने प्रारंभ में निवेशकों से एकल बैठक कर मध्यप्रदेश में उपलब्ध संसाधनों, अधोसंरचना, कच्चा माल आदि के बारे में जानकारी दी और उनसे निवेश के बारे में चर्चा की। श्री गौर से भेंट करने वालों में हिन्दुजा रियल्टी वेंटेज लिमिटेड के सुदीप गोस्वामी, इनोवेटिव फिल्म स्टूडियो के सरवन प्रसाद, होटल लीला केंपसकी की अमृता नायर, टाटा रियल्टी इन्फ्रा-स्ट्रक्चर के पी.डी. करकेरिया, इन्फ्रा-स्ट्रक्चर लीजिंग एण्ड फायनेन्सियल सर्विसेस लिमिटेड के पारितोष गुप्ता, एस.एल. इन्फ्रा-स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के केदार भागवत और श्री मित्तल, कार्प कम्पनी के करण मित्तल एवं जिमी मिस्त्री, कारगरन ऑटोमेशन के श्रीनिवास रमेश और सैयद हसीम अराफात, यू.बी.ई. इण्डस्ट्री के विजय भास्कर तथा अशोक बिल्ड कार्प के सतीश पारीख शामिल हैं।बैठक में इनोवेटिव फिल्म के श्री प्रसाद ने मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा व्यक्त की। अन्य निवेशकों ने भी मध्यप्रदेश में निवेश करने की अपनी इच्छा जतलायी।इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एस.पी.एस. परिहार, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम राघवेन्द्र सिंह और आयुक्त नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला आदि उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

एमपी में जून तक सबको मिल जाएगा आधार

मध्यप्रदेश की सभी सवा सात करोड़ आबादी को आगामी जून तक आधार नम्बर देने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विश्वास व्यक्त किया है कि निर्धारित समय-सीमा में यह कार्य पूर्ण होगा। बैठक में बताया गया कि समय पर संतोषजनक कार्य नहीं करने वाली एजेंसी को दण्डित किया जायेगा तथा उसी दर पर कार्य दूसरी एजेंसी को दे दिया जा सकेगा। आधार नम्बर की मध्यप्रदेश में प्रगति और आगामी कार्य योजना के संबंध में आज मुख्यमंत्री श्री चौहान की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष नंदन निलेकणी के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई।श्री चौहान ने श्री निलेकणी को इंदौर में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल इन्वेस्टर समिट में भी आमंत्रित किया। बैठक में मुख्य सचिव आर.परशुराम भी उपस्थित थे।बैठक में तय किया गया कि राज्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कलेक्टरों को राष्ट्र तथा राज्य स्तर पर सम्मानित कर पुरस्कृत किया जायेगा। आधार नम्बर का एक कार्ड विशिष्ट पहचान देने के साथ अनेक सुविधायें देगा।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष नंदन निलेकणी ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम आदि की अनेक बेहतरीन योजनायें हैं। आधार नम्बर न केवल इन योजनाओं को और गति देगा बल्कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका भी इससे समाप्त होंगी। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के माध्यम से हितग्राही को घर पर भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्ड डेबिट कार्ड की तरह भी कार्य करेगा। इससे किसानों और अन्य हितग्राहियों को कैशलेस परचेस की भी सुविधा मिल जायेगी।मध्यप्रदेश में हो रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण देते हुये योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी सचिव सुधिरंजन मोहंती ने बताया कि प्रदेश में एक करोड़ सात लाख आधार नम्बर आवंटित हो चुके हैं। शेष 6 करोड़ कार्ड बनाने के लिये 6 हजार मशीनें लगायी जायेंगी यह कार्य दो सौ दिन में पूरा करने की कार्य योजना तैयार की गयी है। उन्होंने बताया राज्य में इलेक्ट्रॉनिक पेयमेंट का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इसे आधार के साथ जोड़ा जायेगा।बैठक में बताया गया कि झारखण्ड, सिक्किम, महाराष्ट्र,आंध्रप्रदेश आदि अनेक राज्यों में आधार नम्बर के जरिये अनेक सफल प्रयोग हुये हैं।बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास अरूणा शर्मा, प्रमुख सचिव उद्योग प्रसन्न कुमार दाश, प्रमुख सचिव वित्त अजय नाथ, प्रमुख सचिव राजस्व बसंत प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

हनुमान जयंती : स्वर्ण चोला पहन नगर भ्रमण पर निकलेंगे सालासर बालाजी

 हनुमान जयंती पर झिलमिलाती रोशनी के बीच मंदिरों में शुक्रवार शाम को चोला चढ़ाकर सुंदरकांड का का पाठ किया जाएगा। वहीं तिलक नगर में सालासर हनुमान को नगर भ्रमण कराया जाएगा। इधर, कुछ देवालयों में अखंड रामायण पाठ जारी है।पढ़ें, कहां क्या होगा...     -  रणजीत हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाकर महाआरती की जाएगी। श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई। - तिलक नगर स्थित सालासर हनुमानजी को स्वर्ण चोला चढ़ाकर पूजन किया जाएगा। उसके बाद ध्वजारोहण होगा और बालाजी को नगर भ्रमण कराया जाएगा। - श्री हंसदास मठ पीलियाखाल संस्थान के रणछोड़ पंचमुखी चिंताहरण हनुमान मंदिर में रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में जन्म आरती सुबह साढ़े 6 बजे होगी। शाम 7 बजे शृंगार होगा।- ओल्ड राजमोहल्ला स्थित हरिराम मंदिर में विशेष शृगार किया जाएगा। यहां हनुमानजी के साथ उनके पुत्र मकरध्वज की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहेगी।- श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में सुबह साढ़े 6 बजे हनुमानजी का विशेष शृंगार किया जाएगा, वहीं रात को सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। - सत्यसाईं चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष शृंगार किया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

शिवराज के रामराज्य का रामनाम सत्य

 वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी आजाद सिंह डबास ने गुड गवर्नेंस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मेरी ही शिकायत पर अठारह साल में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कैसा गुड गवर्नेंस। डबास ने यह बात सिविल सर्विसेज डे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। शाहपुरा झील किनारे स्थित प्रशासन अकादमी में सिविल सर्विसेज डे के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश के आईएएस, आईपीएस और आईपीएस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सुबह साढ़े दस बजे कार्यक्रम की शुरूआत हुई जो दोपहर दो बजे तक चला। अपर मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने गुड गवर्नेंस को लेकर प्रिजेंटेशन दिया। कार्यक्रम में सवाल जवाब के दौरान आईएफएस अधिकारी डबास ने कहा कि उन्होंने 18 साल पहले ग्वालियर में अवैध रूप से खनिज उत्खनन को लेकर मुख्य सचिव से लेकर कई जगह शिकायत की थी। आज तक उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जब मुझे ही न्याय नहीं मिला तो कैसा गुड गवर्नेंस है? सिविल सर्विस डे के एक दिन पहले अफसरों ने सिस्टम को कटघरे में खड़ा किया तो किसी ने सुधार को लेकर प्रश्न किए। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा और पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह प्रश्न पूछने में सबसे आगे रहे। अफसरों के हर प्रश्न का उत्तर अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एसआर मोहंती ने बड़े ही बेबाकी और प्रशासनिक दायरे में रहते हुए दिए। प्रशासन अकादमी में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों के बीच जैसे ही प्रश्नोत्तर काल शुरू हुआ कि मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने पहला प्रश्न किया कि सीनियर अधिकारी के लिए माइक्रो मैनेजमेंट में गुड आस्पेक्ट कैसे हो सकता है। इसी दौरान पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह ने सवाल किया कि माइक्रो मैनेजमेंट में एकाउंटेबिलिटी को लेकर कैसे काम किया जा सकता है। सीएस के प्रश्न का उत्तर देते हुए एसीएस मोहंती ने बताया कि इरिगेशन पॉलिसी के लिए एसीएस जलसंसाधन आरएस जुलानिया द्वारा किए गए कार्य माइक्रो मैनेजमेंट का सबसे अच्छा उदाहरण है। डीजी सवाल पर उत्तर मिला कि रिस्पांसबिलिटी फिक्स करने की जरूरत है। सोशल मीडिया आजकल इसमें अहम् रोल अदा कर रहा है। आंख मंूदकर स्थानीय अफसर विश्वास करने की जरूरत नहीं है।   APCCF डबास को CS डिसा की डपट, बोले पर्सनल बातों का नहीं है मंच अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आजाद सिंह डबास को मुख्य सचिव अंटोनी डिसा और पीसीसीएफ नरेन्द्र कुमार की फटकार भी लगी। डबास को बोलने के बीच ही रोकते हुए उन्हें नसीहत दी गई कि यह मंच पर्सनल बातों के लिए नहीं बल्कि गुड गर्वनेंस पर बोलने के लिए है। डबास ने मंच से 18 साल पुराना एक मामला उठाते हुए कोई कार्रवाई नहीं होने की बात कही थी। वे अपने ही विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे थे। दरअसल अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एसआर मोहंती अफसरों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। इसी दौरान एपीससीएफ अजाद सिंह डबास खड़े हुए और प्रश्न दागा कि ग्वालियर वृत्त के वन क्षेत्र में खनिज का अवैध उत्खनन हुआ, मैने शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वे विभाग पर कुछ और बोलते इसके पहले मुख्यसचिव ने बीच में ही रोका और बैठ जाने को कहा। डबास फिर भी नहीं माने और बोलने को आगे बढ़े तभी पीसीसीएफ ने भी टोका और पर्सनल बातें अलग से करने की नसीहत दे डाली।   ACS मोहंती का प्रजेंटेशन काबिल-ए-तारीफ सिविल सर्विस डे के मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग के एसीएस एसआर मोहंती ने प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने कहा कि कौटिल्य, प्रजा की खुशी में अपनी खुशी मानते थे। वे अपनी खुशी को खुशी नहीं मानते थे। हम सिस्टम को डेवलप कैसे कर सकते हैं? पैसे का इस्तेमाल लोगों के लिए कैसे कर सकते हैं? इस तरह की नीति बनाकर मौजूदा समय में काम करने की जरूरत है। गुड गवर्नेंस के पांच पिलर हैं। सिटिजन सेंट्रिंग प्रशासन ही गुड गवर्नेंस में माना जाता है। जीरो टॉलरेंस, लीगल सिस्टम, कांपीटेंट पर्सनल, साउंड पर्सनल मैनेजमेंट, गुड पॉलिसी इसके लिए आवश्यक हैं।   माइक्रो मैनेजमेंट में एकाउंटेबिलिटी पर कैसे होगा काम: DGP सवाल: डीजीपी सुरेन्द्रसिंह-माइक्रो मैनेजमेंट में एकाउंटेबिलिटी को लेकर कैसे काम किया जा सकता है। जवाब: एसीएस मोहंती- रिस्पांसबिलिटी फिक्स करने की जरुरत है। सोशल मीडिया आजकल इसमें रोल अदा कर रहा है। आंख मूंदकर स्थानीय अफसर पर विश्वास करने की जरुरत नहीं है। सवाल: सीएस अंटोनी डिसा- सीनियर अधिकारी के लिए माइक्रो मैनेजमेंट में गुड आस्पेक्ट कैसे हो सकता है। जवाब: एसीएस मोहंती - इरिगेशन पॉलिसी के लिए एसीएस आरएस जुलानिया द्वारा किए गए कार्य माइक्रो मैनेजमेंट का सबसे अच्छा उदाहरण है। सवाल: एडीजी प्रदीप रुनवाल-डायल 100 में फाल्स काल भी आते है इसे रोकने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे है। जवाब: एडीजी अन्वेष मंगलम -85 फीसदी फाल्स काल एमपी में आ रहे है। इसे कम करने के लिए दवाब बनाने की जरुरत अभी नहीं है। देश-प्रदेश में इस तरह की बहुत शिकायत आती है। कई बार मिस कॉल से भी जानकारी मिलती है। कई बार लोग पचास से सौ बार फाल्स कॉल् करते हे। ऐसे लोगों को ब्लैक लिस्ट किया है पर पूरी तरह इग्नोर नहीं किया है। सवाल: डायल 100 के बाद पुलिस कर्मी बीट पर मौजूद नहीं रहते। पुलिस का संवाद घटा है। इसे सुधारने की जरुरत है। जवाब: डीजीपी-सिंहस्थ के चलते फोर्स की दिक्कत आई है। बीट में मूवमेंट कम नहीं होने देंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.