
दंतेवाड़ा। जिले के गीदम के तुमनार में सीडब्ल्यूसी कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर बैठे आठ आवारा मवेशियों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के द्वारा रौंदने के बाद फरार हो गया। इस घटना में छह गायों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो घायल गाय की स्थिति गंभीर है। स्थानीय ग्रामीण सुखराम और बलराम ने जब गुरुवार सुबह सड़क पर मवेशियों के शव देखे तो उन्होंने पहले घायल गायों को उपचार के लिए निकटस्थ पशु चिकित्सालय पहुंचाया उसके बाद मृत मवेशियों को सड़क से हटाया। उल्लेखनीय है कि शहर व गांव की सड़कों व गली, मोहल्लों में घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़कर गोठान में रखा जाना है, लेकिन इस ओर ध्यान ही नहीं देने का दुष्परिणाम है कि छह गायों की मौत के रूप में सामने आया है। सड़कों में आवारा मवेशियों की मौजूदगी की समस्या बस्तर संभाग में लगभग हर क्षेत्र में देखने को मिलता है। बारिश होने पर आवारा मवेशी सड़क पर सूखे स्थान पर बैठ जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
MadhyaBharat
