Since: 23-09-2009

  Latest News :
मोदी के प्रधानमंत्री रहते आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता : अमित शाह.   प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का मस्तक ऊंचा किया : राजनाथ सिंह.   बृजभूषण की शरण में भाजपा करण भूषण सिंह कैसरगंज से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव.   मनीष सिसोदिया जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे.   नकली शिवसेना ने राम मंदिर स्थापित करने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था: पीएम मोदी.   सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण के माफीनामा की भाषा पर संतोष जताया.   जीतू का रामनिवास रावत पर पलटवार.   आरजीपीवी के बाद मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में सामने आई गड़बड़ी.   6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से की मुलाकात.   एमपी के सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में शिप्रा नदी में लगाई पवित्र डुबकी.   उज्जैन के दंडी आश्रम में बच्चों से दुष्कर्म का दूसरा आरोपित आष्टा से गिरफ्तार.   हो सकता है 7 मई तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं: गोविंद सिंह राजपूत.   चिरमिरी में ट्रेन सेवा शुरू करेंगे : प्रियंका गांधी.   दुशील को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर : राधिका खेड़ा.   प्रियंका गांधी को राधिका खेड़ा के लिए लड़ना चाहिए : मंत्री ओपी चौधरी.   रायपुर : तापमान 42 पार लू चलने की चेतावनी जारी.   अनियंत्रित ट्रक पिकअप को टक्कर मारकर सड़क पर पलटा.   पुलिस ने आलू से भरी पिकअप में 50 लाख कैश पकड़ा.  
इस बार चुनाव जीतकर छिंदवाड़ा को करेंगे कांग्रेस मुक्तः शिवराज
bhopal,   Chhindwara ,Shivraj

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अजब पार्टी हो गई है। ऊपर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी। नीचे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, मुख्यमंत्री कौन बनेगा कमलनाथ, युवाओं का नेता नकुलनाथ और पूरी कांग्रेस अनाथ हो गई है। ऐसे कमलनाथ की छिंदवाड़ा से छुट्टी करो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि संकल्प लीजिए कि हम अमित शाह जी के मार्गदर्शन में सातों विधानसभा सीटें जीतेंगें। पिछली बार लोकसभा का चुनाव बाल-बाल बच गया था, इस बार वो भी जीतेंगे और छिंदवाड़ा को कांग्रेस-मुक्त करेंगे।

 

मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को छिंदवाड़ा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री शाह ने सभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट और लोकसभा चुनाव के लिए विजय का संकल्प दिलाया।

 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अमित भाई ने छिंदवाड़ा में कदम भी नहीं रखा और कांग्रेस वाले घबरा गए। उन्होंने वीडियो जारी कर एक सवाल पूछा है कि 5,600 करोड़ रुपये की सिंचाई कॉम्प्लेक्स परियोजना का काम क्यों रोक दिया? सुन लो कमलनाथ, हमने इसलिए रोका है कि तुमने बिना डिजाइन के अनुमोदन के ठेकेदारों को 2,150 करोड़ रुपये का भुगतान करने का पाप किया है। हम जाँच कर रहे हैं, अधिकारी सस्पेंड हुए हैं। कमलनाथ, तुम किसी योजना में खाते जाओ और चलता रहे, हम ऐसे नहीं होने देंगे। भाजपा सरकार ने यहां मेडिकल कॉलेज के लिए 800 करोड़ स्वीकृत किये हैं। कमलनाथ, तुमने 1,500 करोड़ स्वीकृत किये थे लेकिन खाने के लिए किये थे। हम 800 करोड़ में ही शानदार मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ बड़ी डींग हाँकते हैं कि मैंने ये कर दिया, वो कर दिया, वो बताएं कि उनकी सरकार कहाँ थी? छिंदवाड़ा में सारे विकास के काम तो भाजपा की सरकार ने किये हैं।

 

सभी योजना बंद कर दी थी, ये कमलनाथ नहीं कपटनाथ हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कमलनाथ नहीं कपटनाथ हैं, इन्होंने गरीब कल्याण की सभी योजनाएं बंद कर दी। इन्होंने बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को 1,000 रुपये देना बंद कर दिया। अब हमने जब कहा कि बहनों को 1,000 रुपये देंगे, तो कहने लगे कि 1,500 रुपये कांग्रेस देगी। ये कमलनाथ नहीं झूठनाथ हैं, रोज नई-नई घोषणाएँ करते हैं। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तो दिया नहीं, रोजगार के नाम पर ढोर चराने और बंदर नचाने का कह दिया। भाजपा सरकार तो सरकारी नौकरी में 1,24,000 पदों पर भर्ती कर रही हैं। हमने युवा नीति जारी करके मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना बनाई है, जिसमें युवा काम सीखेंगे और 8,000 रुपये प्रतिमाह भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल प्रदेश को तबाह और बर्बाद किया था।

सभी सीटें जीतकर भाजपा का परचम फहराएंगे, इतिहास बनाएंगेः विष्णुदत्त शर्मा

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के 16 राज्यों में भाजपा की सरकारें जनता की सेवा के काम कर रही है। इसके पीछे अमित शाह की रणनीति है। उन्होंने देश में भाजपा का परचम फहराया है। आज अमित शाह को सुनने के लिए हर कोने से लोग आए हैं। यहां के लोग 10 दिनों से तैयारी में जुटे हैं कि यहां से महाविजय के महासंकल्प का शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा किसी व्यक्ति का गढ़ नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। यहां 12 लाख आयुष्मान कार्डधारी मौजूद है। आज हम सभी अमित शाह के नेतृत्व में संकल्प लें कि छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीटें और लोकसभा सीट जीतकर भाजपा परचम फहरायेंगे और इतिहास बनाएंगे।

 

इस अवसर पर मंच पर प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, सांसद दुर्गादास उइके, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार, नरेश दिवाकर, संतोष पारिख, जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू उपस्थित थे।

MadhyaBharat 25 March 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.