Since: 23-09-2009

  Latest News :
मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया: अभिजीत गांगुली.   हरियाणा के नूंह में बस में लगी आग.   देवेगौड़ा ने कहा- एक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया रेवन्ना को.   संजय राऊत के खिलाफ मामला दर्ज.   कुछ दिनों में कांग्रेस विलुप्त और सपा हो जायेगी समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह.   मल्लिकार्जुन खडगे ने किया महाराष्ट्र में इंडी आघाड़ी को 46 सीटें मिलने का दावा.   पूर्व मंत्री कमल पटेल द्वारा नाबालिग पोते को पोलिंग बूथ में ले जाने के मामले में हरदा डीईओ सस्पेंड.   शिवपुरी कलेक्ट्रेट परिसर में लगी भीषण आग.   पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग.   लोकायुक्त ने पटवारी को साढ़े तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.   दो हेड कॉन्स्टेबल पर रिश्वत लेने का आरोप विधायक ने किया एसपी कार्यालय का घेराव.   तेज रफ्तार डंपर ताऊ-भतीजे को टक्कर मारकर मकान में घुसा.   डीआरजी जवानों ने सुकमा में एक नक्सली को मार गिराया.   प्रदेश के कई जिले में बारिश के आसार.   जवान व ग्रामीण के हत्या की वारदात में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार.   तेंदुपत्ता तोड़ने गईं दो महिलाओं पर भालू ने किया हमला.   ओडिशा की जनता इस बार परिवर्तन चाह रही: डिप्टी सीएम साव.   प्रेम प्रसंग में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या.  
हिजाब मामले में दमोह के निजी स्कूल की मान्यता निलंबित
bhopal, Recognition, Damoh

भोपाल। हिन्दू छात्राओं के हिजाब पहने हुए पोस्टर जारी होने के मामले में शिक्षा विभाग द्वारा दमोह जिले की अशासकीय शिक्षण संस्था गंगा-जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गई है। इस संबंध में लोक शिक्षण सागर संभाग के संयुक्त संचालक ने शुक्रवार को स्कूल की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विद्यालय के संबंध में गंभीर शिकायतें संज्ञान में आने पर तथ्यों की जानकारी लेकर उसके अनुरूप कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। अधिकारियों के निरीक्षण में इस अशासकीय विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए उचित व्यवस्थाएँ न किए जाने और बालिकाओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने के तथ्य सामने आए, जिसके फलस्वरूप मान्यता निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। विद्यालय प्रबंधन को मान्यता के नियमों के उल्लंघन का दोषी भी पाया गया है।

गंगा जमना स्कूल में हिजाब मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को राज्य बाल आयोग की टीम भी स्कूल पहुंची। टीम के सदस्य ओंकार सिंह और मेघा पवार स्कूल पहुंचे और प्रबंधक और प्राचार्य से जानकारी ली। बच्चों को स्कार्फ पहनाने का कारण पूछा। इस पर स्कूल प्राचार्य अफसा शेख ने कहा कि अभी तक किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई। जिस पर टीम ने कहा कि किसी ने आपत्ति नहीं दर्ज कराई तो क्या बुर्का पहना देंगे। बाद में उन्होंने स्कूल डायरेक्टर इदरीश खान से जवाब मांगा। इस पर उन्होंने कहा कि यह स्कूल का ड्रेस कोड है। इसके जवाब में उन्होंने कहा हिंदू धर्म में कहीं भी बच्चियों का सिर ढंकने की परंपरा नहीं है।

इसके बाद आयोग के सदस्यों ने उन अभिभावकों से बात की, जिन्होंने स्कूल पर आरोप लगाए थे कि उनकी बेटियों को हिजाब पहनने मजबूर किया जाता है। टीम के साथ दमोह तहसीलदार मोहित जैन और जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा मौजूद रहे। टीम के सदस्यों ने स्कूल की किताबों की जानकारी भी ली।

राज्य बाल आयोग की टीम ने स्कूल प्रबंधन से कई मामलों में पूछताछ कर स्कूल के कुछ नियमों में भी आपत्ति ली। टीम के सदस्यों ने कई घंटे तक जांच पड़ताल की।

सुबह स्कूल प्रबंधन ने जताया था खेद

इससे पहले गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में स्कूल प्रबंधन ने स्कार्फ को हटा दिया और लव पे दुआ बनकर गीत की जगह जन गण मन गाने की बात कही। इसके साथ ही प्रबंधन ने इस मामले में खेद भी जताया है। शुक्रवार सुबह गंगा जमना स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद इदरीस ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि संस्था के बच्चों का हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आया। बच्चों को बधाई देने के लिए एक फ्लैक्स लगाया गया था इस पर कुछ संगठनों के द्वारा आपत्ति दर्ज की गई। स्कूल यूनिफार्म से यदि किसी की भावनाएं आहत हुई है तो वह इसके लिए खेद जताते हैं और अब जन गण मन ही स्कूल में गाया जाएगा। संस्था की छात्राओं की स्कूल यूनिफार्म में स्कार्फ हमेशा स्वैच्छिक रखा गया था, लेकिन आपत्ति आने पर स्कार्फ हटाया जाता है और इसके स्थान पर दुपट्टा पहन सकते हैं। बाकी जांच समिति को वह जानकारी देंगे।

कलेक्टर ने भी दी थी जांच की जानकारी

 

एसपी कार्यालय में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने भी पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा दिए निर्देश के बाद जांच समिति बनाई गई है जो जांच कर रही है। स्कूल प्रबंधन ने आज सुबह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने स्कार्फ हटा दिया है और गीत की जगह जन गण मन गया जाएगा। यह जानकारी स्कूल प्रबंधन ने दी है। स्कूल 2010 से संचालित है और तभी से स्कार्फ लागू है।

दरअसल, गंगा जमना स्कूल ने जो फ्लेक्स लगाया था उसमे हिंदू छात्राओं को जिस स्कार्फ को पहने दिखाया गया था, उसी को लेकर यह विवाद सामने आया था। हिंदू संगठन के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा था कि स्कूल में छात्राओं को हिजाब पहनाया जा रह है जो गलत है और उसके बाद ही गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने जांच के निर्देश दिए थे।

इसके बाद शाम को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर हिजाब मामले में नियमों का पालन नहीं किए जाने पर स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी है। जारी आदेश के तहत मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 के नियम-11(1) के तहत अशासकीय शिक्षण संस्था-गंगा जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह (डाइस कोड-23120318304) की मान्यता, नियम 5 और 9 के अधीन विहित मानको, शर्तो और उत्तरदायित्वों तथा समय-समय पर जारी निर्देशों का प्रथम दृष्टया पालन नहीं किए जाने के फलस्वरूप लोक शिक्षण सागर संभाग सागर के संयुक्त संचालक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

जारी आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी दमोह के द्वारा अपने कार्यालयीन पत्र के माध्यम से जिले में संचालित अशासकीय शिक्षण संस्था गंगा जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह के किए गए निरीक्षण में मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 एवं मान्यता संशोधन नियम 2020 में वर्णित निर्धारित मापदण्ड का विद्यालय में पालन नहीं करना प्रतिवेदित किया गया है।

MadhyaBharat 3 June 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.