Since: 23-09-2009

  Latest News :
मोदी के प्रधानमंत्री रहते आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता : अमित शाह.   प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का मस्तक ऊंचा किया : राजनाथ सिंह.   बृजभूषण की शरण में भाजपा करण भूषण सिंह कैसरगंज से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव.   मनीष सिसोदिया जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे.   नकली शिवसेना ने राम मंदिर स्थापित करने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था: पीएम मोदी.   सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण के माफीनामा की भाषा पर संतोष जताया.   जीतू का रामनिवास रावत पर पलटवार.   आरजीपीवी के बाद मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में सामने आई गड़बड़ी.   6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से की मुलाकात.   एमपी के सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में शिप्रा नदी में लगाई पवित्र डुबकी.   उज्जैन के दंडी आश्रम में बच्चों से दुष्कर्म का दूसरा आरोपित आष्टा से गिरफ्तार.   हो सकता है 7 मई तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं: गोविंद सिंह राजपूत.   चिरमिरी में ट्रेन सेवा शुरू करेंगे : प्रियंका गांधी.   दुशील को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर : राधिका खेड़ा.   प्रियंका गांधी को राधिका खेड़ा के लिए लड़ना चाहिए : मंत्री ओपी चौधरी.   रायपुर : तापमान 42 पार लू चलने की चेतावनी जारी.   अनियंत्रित ट्रक पिकअप को टक्कर मारकर सड़क पर पलटा.   पुलिस ने आलू से भरी पिकअप में 50 लाख कैश पकड़ा.  
कांग्रेस जीती तो छिंदवाड़ा में बस जाएगी रोहिंग्या की बस्ती : नरोत्तम मिश्रा
chindwara, Congress wins, ,Narottam Mishra

छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की नामांकन रैली में सोमवार को मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने रैली के बाद मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ थके हुए नेता है।जिन्हे अब विधायक बना दिया गया तो छिंदवाड़ा में रोहिंग्याओ की बस्ती बस जाएगी, जबकि पूरे प्रदेश की नजर भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू जी,बंटी भैया पर है। छिंदवाड़ा को एक के साथ फ्री मिलेगा, बंटी भैया मंत्री बनेंगे ।

छिंदवाड़ा की जनता के लिए भी मेरे दरवाजे भी 24 घण्टे खुले रहेंगे। कमल का बटन छिंदवाड़ा में दबेगा और दहशत पाकिस्तान में सुनाई देगी। श्री मिश्रा ने कहा कि ये बंटी नही मोदी जी का प्रतिनिधि है।

 

जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि पिछले 5 साल में बड़े वादे करके मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के साथ धोखा किया । पिछले 43 वर्षों में भी छिंदवाड़ा के साथ धोखा । हमारा भविष्य संवारना है तो कमल को वोट दे। छिंदवाड़ा जनता ने 43 वर्षों में कमलनाथ को 9 बार सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री बनाया, उनकी पत्नी अलका नाथ को सासंद बनाया, नकुलनाथ को सासंद बना दिया, लेकिन उन्होने छिंदवाड़ा वालो को उतना भी नही दिया जितना जनता ने उनको दिया।

जनता जब बेरोजगारी की समस्या बताती है तो कमलनाथ हिंदुस्तान यूनिलीवर की बात बताते है। कमलनाथ जी को शर्म आना चाहिए। छिंदवाड़ा के पप्पू यानी नकुलनाथ को पता भी नही कि कितनी आबादी है। नकुलनाथ जी लिखा पढा भी ठीक से पढ़ नही पा रहे है। उनका कहना है कि प्रदेश में 25 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ और छिंदवाड़ा में 75 लाख बताते है। ये राहुल गांधी से एक नही 4 कदम आगे है। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है, ये तय हो गया है।

 

अमित शाह ने बताया कि छिंदवाड़ा में भी भाजपा आ रही है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा सक्रिय जुझारू छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता है। विपरीत परिस्थितियों में भी कार्यकर्ता बूथ पर डटे रहते है। चार हजार बेरोजगारी भत्ता के नाम पर किसानों को कर्जा माफी के नाम पर धोखा दिए। प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया। पांच वर्ष में कमलनाथ छिंदवाड़ा में 1 वार्ड में नही पहुँचे।एक गाँव मे नहीं गए। दूरबीन से ढूंढने पर भी नही मिले। अब जमीन खिसकती देख रोड शो कर रहे है। लाडली बहनों की बात होती है तो ये नारी शक्ति की बात करते है। कांग्रेस ने एक बहिन को भी टिकिट नही दिया।ये राम को काल्पनिक बताते थे।

 

पांढुरना में कार्यकर्ताओ में भरा जोश

पांढुर्णा विधानसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी प्रकाश उइके की विशाल नामांकन रैली में जन सैलाब उमड़ पड़ा है।जिधर देखो उधर भगवा ही भगवा नजर आया। आज भारतीय जनता पार्टी की एकता और जज प्रकाश उइके की लोकप्रियता देख, विपक्षी खेमें में जमकर हलचल मच ही गई। आज भाजपा ने आज अपनी ताकत दिखा कर अपनी आधी से अधिक जीत सुनिश्चित कर ली है। रैली से पूर्व रामलीला मैदान पर हुई जनसभा में जज प्रकाश उइके ने खुले मंच से कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वो पांढुरना को वापस छिंदवाड़ा में मर्ज करके दिखाये।

सौसर में भरा नामांकन

विधानसभा सौसर में प्रत्याशी नानाभाऊ मोहोड ने हजारों लोगो की उपस्थिति मे नामांकन भरा। यहां बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से जो वादे किये वह पूरे किये। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान श्री राम मंदिर का लोकार्पण होगा। भाजपा ने ट्रिपल तलाक को लागू कर मुस्लिम बहनों को उनके अधिकार दिये।

 

परासिया में ज्योति डेहरिया ने भरा पर्चा

परासिया विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी ज्योति डेहरिया का नामंकन भरवाने और केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा शामिल हुए। जिसमे अनुज पाटकर व युवा नेता बल्लू नागी समेत रूपेंद्र डेहरिया के भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित हुए और भाजपा प्रत्याशी ज्योति डेहरिया ने अपने आप को परासिया की बेटी व बहु व भाभी बताया और आशीर्वाद मांगा और सबका साथ सबका विकास की बात कही।

अमरवाड़ा में मोनिका ने दाखिल किया नामांकन

अमरवारा में मातेश्वरी मंदिर जगदेव से नामांकन रैली प्रारंभ हुई। जो चौरई रोड होते हुए मैं बस स्टैंड अमरवाड़ा शहीद चौक गंज बाजार होते हुए एसडीम ऑफिस के बाद नगर पालिका बारात घर में आम सभा को संबोधित किया गया।

 

प्रत्याशी मोनिका वट्टी ने कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी और गोंडवाना पार्टी ने मिलकर संयुक्त चुनाव लड़ने का फैसला किया है मेरी प्राथमिकता आदिवासी क्षेत्र का विकास और अमरवाड़ा क्षेत्र का विकास करना है जिसमें सड़क स्वास्थ्य चिकित्सा बिजली पानी और भी विधानसभा की मूलभूत सुविधाओं को लेकर रहेगी।

MadhyaBharat 30 October 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.