Since: 23-09-2009

  Latest News :
अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में अरुण रेड्डी तीन दिन की पुलिस हिरासत में.   जनता के अधिकारों को कमजोर कर रही सरकार : प्रियंका.   पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को किसी हाल में छीनने नहीं देंगे : प्रधानमंत्री मोदी.   यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस.   ईरान-इजराइल की यात्रा करते सयम सतर्क रहें भारतीय : विदेश मंत्रालय.   अकोला में दो कार की आमने-सामने टक्कर में 6 की मौत.   मोदी के नेतृत्व के साथ आगे बढ़ना आज की जरूरत : योगी आदित्यनाथ.   बड़वानी के एसडीएम रहे उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार.   इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित.   बोनट में फंसे आरक्षक को लेकर 500 मीटर तक दौड़ाई कार.   जीतू के विवादित बयान पर इमरती का पलटवार.   मध्यप्रदेश के 10 जिलो में 4-5 मई को लू का अलर्ट.   उत्तर सिंगपुर रेंज के जंगल में घूम रहा अकेला हाथी.   यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराई 15 यात्री घायल.   गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने देर रात जमकर मचाया हंगामा.   नीम के पेड़ से लटकती मिली प्रधान आरक्षक की लाश.   जिला पंचायत अध्यक्ष ने मतदान से तीन दिन पहले बदला खेमा.   कोयला लोडेड ट्रेलर नहर में गिरा.  
प्रतिबद्ध वोटों के सहारे निर्दलीय और असन्तुष्ट दोनों राष्ट्रीय दलों को पहुंचा रहे चौतरफा नुकसान
raigarh, committed votes, all-round loss

रायगढ़। रायगढ़ में राजनैतिक मौसम तेजी से बदलने लगा है।अपने अंतर्विरोधों से और गुटबाजी के चलते रायगढ़ में कांग्रेस अपने 2018 के प्रदर्शन को 2023 में दोहरा पाते हुए वोटों में वृद्धि करती है तो यह उसके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी ।रायगढ़ सीट पर ,भाजपा के साथ-साथ निर्दलीय भी कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं। टिकट वितरण के बाद उपजे असन्तोष से भाजपा और उसके प्रत्याशी ओपी चौधरी ने नुकसान की भरपाई के लिए आपरेशन डैमेज कंट्रोल चला कर एक हद तक अपना घर सुरक्षित कर लिया है। इसके अलावा निर्दलियों की वजह से उसे जो नुकसान पहुंचने की संभावना है ,उसकी भरपाई वह कांग्रेसी वोटों को तोड़कर अपने पाले में लाने की राह पर भी चल पड़ी है। जिस तरह से रोज लोग भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं वह इस बात का जरूर संकेत देता है।

 

दूसरी तरफ कांग्रेस यह मानकर चल रही है कि भाजपा से नाराज चल रहे का फायदा उसे मिलेगा।उसकी जीत की राह आसान हो जाएगी । इसी के साथ जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार और आप पार्टी भी कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले अधिक नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है। ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने की आस लगाए बैठी कांग्रेस 2018 के चुनाव में पहली बार रायगढ़ शहर में चौतरफा नुकसान झेलने की कगार पर पहुँचती दिखाई दे रही है।कांग्रेस नुकसान की इस आशंका को दरकिनार करते हुए पूरी तरह से अपने प्रतिबद्ध मतदाता के ऊपर विश्वास कर रही है कि 2008 और 2013, 2018 के चुनाव में जिस तरह से उसे शहर में वोट मिले थे ,उसकी पुनरावृति 2023 में भी होगी। इसकी उम्मीद वह पहले से ही कर रही है।

 

कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाश नायक अपनी मेहनत से जरूर इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि वह रायगढ़ में कांग्रेस के पुराने दौर को वापस ला सकें।यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि भाजपा के चुनावी महारथियों द्वारा बनाये गए चुनावी व्यूह रचना को रायगढ़ नगर में उनके मुकाबले कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार और उनकी टीम इसे भेद पाने में कितना सफल हो पाती है ।फिलहाल रायगढ़ के चुनावी मैदान में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का संघर्ष हो रहा है वहीं निर्दलीय और अन्य दलों के उम्मीदवारों ने चुनाव को दिलचस्प, संघर्षपूर्ण और रोचक बना दिया है।

 

भाजपा के टिकट वितरण से असंतुष्ट होकर बगावत करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाली जिला पंचायत सदस्या गोपिका गुप्ता और कांग्रेस के बगावती उम्मीदवार शंकर लाल अग्रवाल अपने -अपने लाव-लश्कर के साथ चुनाव प्रचार में पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ डटे हुए है। ये माना जा रहा है कि ये दोनों उम्मीदवार भाजपा के साथ-साथ कांग्रेसी वोटों में सेंधमारी करते हुए दोनों को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा सकते है । आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल बापोड़िया भी चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे हैं तो जेसीसीजे से उम्मीदवार रायगढ़ की पूर्व मेयर मधु किन्नर भी अपने तरीके से चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांग रही है। किसे कितना वोट मिलेगा ,यह अनुमान लगाना टेढ़ी खीर है जो होगा उस बारे में 3 दिसम्बर को ही पता चलेगा।लेकिन तब तक कयास और अटकल बाजियों का बाजार गर्म रहेगा तथा दावे और प्रतिदावे होते रहेंगे।

 

MadhyaBharat 13 November 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.