Since: 23-09-2009

  Latest News :
संदेशखाली में सीबीआई और एनएसजी ने देर रात तक चलाया तलाशी अभियान.   आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करेगी कांग्रेस : प्रियंका गांधी.   वीवीपैट पर याचिका में कांग्रेस से संबंध नहीं : जयराम रमेश.   केंद्र से भेजा गया पैसा खा जाते हैं ममता की सरकार के मंत्री - पीएम मोदी.   आपका वोट तय करेगा अगली सरकार बने संविधान के सिपाही : राहुल.   कार ने सड़क किनारे सो रहे परिवार के 11 लोगों को कुचला.   इंदौर से महाराष्ट्र जा रही बस 100 फीट गहरी खाई में गिरी.   दिग्विजय की राजनीति से विदाई आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले : अमित शाह.   पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोलकर्मियों से की मारपीट.   मप्र में शाम पांच बजे तक हुई 54.42 फीसदी वोटिंग.   मंदसौर, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में गिरा पानी.   अमित शाह बोले- ओबीसी विरोधी पार्टी है कांग्रेस.   शहर की नामी प्रतिष्ठानों में छूट की घोषणा.   शराबी प्रधान अध्यापक निलंबित.   ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत.   नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य की परिजनों के सामने हत्या कर दी.   बेमेतरा के बिरनपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच शुरू.   छत्तीसगढ़ में दोपहर एक बजे तक तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत मतदान.  
कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी मानकर बूथ जीतने के संकल्प को लेकर कार्य करें: नरेन्द्र सिंह तोमर
morena, Workers , Narendra Singh Tomar

मुरैना। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता सभी मतदाताओं से संपर्क करें, उनकी बात सुनें और अपनी बात भी उससे कहें एवं और उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिये प्रेरित करें। भाजपा की केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में उन्हें बताएं। यदि हम अपनी बात समझाने में सफल हो गये तो निश्चित तौर पर हम रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता मतदाता को बूथ तक लेकर आए। मजबूती के साथ सभी को काम करना होगा। भाजपा की प्रचंड विजय तय है।

 

 

 

केन्द्रीय मंत्री तोमर बुधवार को दिमनी में जनसभा एवं पोरसा व अंबाह में रोड शो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताएं। मुरैना,पोरसा,अंबाह और दिमनी क्षेत्र में उनके प्रयास और भाजपा सरकार के सहयोग से मेडीकल कॉलेज, हॉर्टीकल्चर कॉलेज,केंद्रीय विद्यालय, पिनाहट पुल आदि तमाम योजनाएं भाजपा के शासनकाल में ही संपन्न हुई है। आगे जो योजनाएं रह गई हैं तो उन्हें पूरा करने के लिये एक जुट होकर काम करें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51 प्रतिशत वोट का जो लक्ष्य दिया है, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर कार्यकर्ता को बूथ पर मजबूती के साथ काम करना है।

 

 

 

विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी

तोमर ने कहा कि पार्टी के लिए एक-एक मतदाता महत्वपूर्ण है, इसलिए अपने बूथ के एक-एक मतदाता की सूची को साथ लेकर उनसे संपर्क करें और आने वाली 17 तारीख को वोट करने के लिये बूथ तक पंहुचाए। उन्होंने मतदाताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपके क्षेत्र से मैं सांसद हूं, क्षेत्र बड़ा होने के कारण मैं हर गांव, घर में नहीं पहुंच पाया, लेकिन जब भी निकलता था तो महीने में दो चक्कर दिमनी के लग ही जाते थे। भले ही मैं हर घर में नहीं पहुंच पाया, हर व्यक्ति से नहीं मिल पाया, लेकिन क्षेत्र के विकास में मैंने कोई कोर कसर नहीं छोडी है। मैं अब विधायक बना तो प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आपको विधायक समझे। भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि और स्थाई है। कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है, इसलिए आपके संकल्प से भाजपा की प्रचंड बहुमत से फिर सरकार बनेगी।

 

 

 

यह समय भारत के उत्थान का समय

उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नेतृत्व संभाला है, तब से दुनिया का कोई भी देश हो भारत की मौजूदगी के बिना उसका एजेंडा तय नहीं होता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को रुकना नहीं है, किसी के आगे झुकना नहीं है। बस आगे ही बढ़ते जाना है। यह समय भारत के उत्थान का समय है। ये सिलसिला जारी रहे, इसके लिये भाजपा को अपने वोट की ताकत से मजबूत बनाएं। आने वाली 17 तारीख को कमल के फूल के सामने वाला बटन ही दबाना है किसी के बहकावे में नहीं आना है। आपका वोट बहुत कीमती है इसलिये इसे व्यर्थ खराब नहीं करना है। जो सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं उनकी सरकार तो वैसे भी नहीं आने वाली है। इसलिये इनके झूठे वादों में आपको नहीं फंसना है।

 

 

 

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

जनसभा से पूर्व केन्द्रीय मंत्री तोमर ने पोरसा के बैराड और अंबाह में रोड शो किया। इस दौरान तोमर के साथ अंबाह से भाजपा प्रत्यासी कमलेश जाटव और फिल्म अभिनेता कॉमेडियन जॉनी लीवर ने तोमर के साथ रथ पर एवं उनके सैकड़ों समर्थकों ने बाइक्स पर सवार होकर रैली निकालते हुए शहर में रोड शो किया। इस दौरान अपार जनसमूह में सड़क के दोनों खड़े लोगों ने तोमर को फूल बरासकर और मालाएं पहनाकर उन्हें पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया। रोड के खत्म होने के बाद तोमर दिमनी चुनाव कार्यालय पर बघेल समाज की एक बैठक भी ली।

 

 

MadhyaBharat 15 November 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.