Since: 23-09-2009

  Latest News :
संदेशखाली में सीबीआई और एनएसजी ने देर रात तक चलाया तलाशी अभियान.   आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करेगी कांग्रेस : प्रियंका गांधी.   वीवीपैट पर याचिका में कांग्रेस से संबंध नहीं : जयराम रमेश.   केंद्र से भेजा गया पैसा खा जाते हैं ममता की सरकार के मंत्री - पीएम मोदी.   आपका वोट तय करेगा अगली सरकार बने संविधान के सिपाही : राहुल.   कार ने सड़क किनारे सो रहे परिवार के 11 लोगों को कुचला.   इंदौर से महाराष्ट्र जा रही बस 100 फीट गहरी खाई में गिरी.   दिग्विजय की राजनीति से विदाई आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले : अमित शाह.   पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोलकर्मियों से की मारपीट.   मप्र में शाम पांच बजे तक हुई 54.42 फीसदी वोटिंग.   मंदसौर, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में गिरा पानी.   अमित शाह बोले- ओबीसी विरोधी पार्टी है कांग्रेस.   शहर की नामी प्रतिष्ठानों में छूट की घोषणा.   शराबी प्रधान अध्यापक निलंबित.   ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत.   नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य की परिजनों के सामने हत्या कर दी.   बेमेतरा के बिरनपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच शुरू.   छत्तीसगढ़ में दोपहर एक बजे तक तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत मतदान.  
इमरती देवी और विधायक सुरेश राजे आपस में भिड़े
इमरती देवी और विधायक सुरेश राजे आपस में भिड़े

 

पार्षद खरीद फरोख्त को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक 

 

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहीं  ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक इमरती देवी और कांग्रेस विधायक सुरेश राजे एक-दूसरे से भिड़ गए।  दोनों नेताओं के बीच तू-तू मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों नेताओं के बीच विवाद नगर निकाय चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोप के बाद हुआ  बीजेपी नेता इमरती देवी और विधायक सुरेश राजे ने एक-दूसरे पर पार्षदों को खरीदने-बेचने का आरोप लगाया।मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक इमरती देवी और कांग्रेस विधायक सुरेश राजे एक-दूसरे से भिड़ गए. चिर प्रतिद्वंद्वी दोनों नेताओं के बीच तू-तू मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों नेताओं के बीच विवाद नगर निकाय चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोप के बाद हुआ. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता इमरती देवी और विधायक सुरेश राजे ने एक-दूसरे पर पार्षदों को खरीदने-बेचने का आरोप लगाया. वीडियो में सुना जा रहा है कि इमरती देवी कह रही हैं कि डबरा में हमारे 7 पार्षद थे कांग्रेस के 10 पार्षद थे. हमने अध्यक्ष बनाया. वहीं, कांग्रेस विधायक का कहना है कि उनके पास 10 पार्षद थे अध्यक्ष हमारा बनना चाहिए था लेकिन पार्षदों की खरीद-फरोख्त हुई। दोनों नेताओ के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि कांग्रेस विधायक इमरती देवी से कह रहे हैं कि तुमने पार्षद खरीदे हैं. इस पर इमरती देवी कह रही हैं कि तुमने बेचा है. इस पर कांग्रेस विधायक सुरेश राजे भड़ गए और कहा कि यह आरोप कैसे लगाया. मैने कब पार्षद बेचे. किसको बेचे. जिसको पार्षद बेचे उसका नाम बताओ. पास में मौजूद लोगों ने दोनों नेताओं को वहां से हटाकर मामला शांत कराया।  चुनाव जीत हार के बाद अब चुने हुए जनप्रतिनधि को खरीदने के मामले बढ़ने लगे हैं। 

MadhyaBharat 11 September 2022

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.