Since: 23-09-2009

  Latest News :
नकली शिवसेना ने राम मंदिर स्थापित करने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था: पीएम मोदी.   सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण के माफीनामा की भाषा पर संतोष जताया.   बंगाल को हिंदू विहीन करने की साजिश कर रहे तृणमूल व कांग्रेस : योगी आदित्यनाथ.   भाजपा शुरुआत से एसटी एससी और ओबीसी आरक्षण की समर्थकः अमित शाह.   बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा छह लोगों की मौत.   सत्ता पाने के लिए पहले से ही देश को बांटती रही है कांग्रेस : पीएम मोदी.   हो सकता है 7 मई तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं: गोविंद सिंह राजपूत.   पीएचक्यू के टेनिस कोर्ट में प्रधान आरक्षक की मौत.   पं. धीरेंद्र शास्त्री ने महाकाल मंदिर में की पूजा अर्चना.   राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के खंडवा में कांग्रेस को बताया डूबता हुआ जहाज.   जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज.   उम्मीदवार के नाम वापसी पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा.   अनियंत्रित ट्रक पिकअप को टक्कर मारकर सड़क पर पलटा.   पुलिस ने आलू से भरी पिकअप में 50 लाख कैश पकड़ा.   छत्तीसगढ़: मुठभेड़ स्थल से अब तक 07 नक्सलियों के शव मिले.   ये लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है : राहुल गांधी.   मुख्यमंत्री साय ने बेमेतरा हादसे में 9 लोगों की मौत पर जताया दुःख.   मुठभेड़ में नक्सली मारा गया शव एवं हथियार बरामद.  
भाजपा अध्यक्ष ने चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
satna, BJP President ,flagged off Jan Ashirwad Yatra

सतना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए इंडिया अलायंस को घमंडिया गठबंधन बताया है। उन्होंने कहा है कि यह घमंडिया और परिवारवादी गठबंधन हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा रविवार को मप्र के प्रवास के दौरान सतना जिले में भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का सबसे बड़ा और मजबूत घटक डीएमके है। इस दल से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का बेटा उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को समाप्त करने का उदघोष करता है। उदयनिधि कहता है कि सनातन को जड़ मूल से समाप्त कर दो। उदाहरण देता है कि जैसे मलेरिया, कोरोना को हम समाप्त करते हैं, वैसे ही सनातन को समाप्त कर दो। यह है परिवारवादी गठबंधन का घमंड। वे इस तरह की बात करने में कोई गुरेज नहीं करते।

उन्होंने भगवान कामतानाथ की पवित्र भूमि चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला और किसानों की तकलीफ बदलने के लिए समर्पित और संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं, ये बदलते भारत की तस्वीर है। आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर खड़ा है। मध्य प्रदेश में 34 रेलवे स्टेशनों में आधुनिकीकरण का काम चल रहा है। यहां शानदार एक्सप्रेस वे, हाई वे का निर्माण हो रहा है तो भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल का काम प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश वर्षों में बीमारू राज्य से निकलकर विकसित प्रदेश में पहुंच गया है। भाजपा एवं डबल इंजन की सरकार में यहां विकास की गंगा वही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, प्रधानमंत्री स्वमित्व योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण, बच्चों के विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना में मध्यप्रदेश नंबर वन है। कमलनाथ ने पीएम आवास योजना को डिरेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। योजना की लिस्ट दिल्ली पहुंचने नहीं दी। इसके बाद भी तीन साल में शिवराज सिंह ने मेहनत कर आवास योजना को नंबर वन पर पहुंचाया।

नड्डा ने इस मौके पर राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनकी मोहब्बत की दुकान में सनातन धर्म के प्रति इतनी नफरत कहां से आ रही है। क्या उनमें इतना साहस है कि यह उसे चुनावी मुद्दा बनाकर लोगों के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि नवंबर के महीने में आप भाजपा को उसके काम एवं विकास के लिए आशीर्वाद दें, जिससे प्रदेश और तेजी से विकास कर सके। इस अवसर पर उन्होंने एक बार फिर देश विरोधी ताकतों पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां एक तरफ भारत चंद्रमा एवं सूर्य पर तो हासिल करने का प्रयास कर रहा है तो दूसरी इस संगठन के लोग देश में सनातन धर्म का विरोध कर अपनी नैतिक रोटियां सेंकना चाह रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ लगातार लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलते रहे कि कर्ज माफ करेंगे। किसानों को इन्होंने डिफॉल्टर बना दिया। एक महीने से पानी नहीं गिरा। किसान चिंतित हैं, लेकिन फिक्र मत करना। आपको संकट से मुक्त कराएंगे। कमलनाथ ने तो सारी योजनाएं बंद कर दीं। कांग्रेस गंदगी और भ्रम फैला रही है। गंदे आरोप लगा रही है। पहले उसने 900 वादे किए। एक भी पूरा नहीं किया। कांग्रेस के झूठे वादों के झांसों में मत आना।' मुझे पता है कि एक महीने में यहां पानी नहीं गिरा है। अन्य दाता चिंतित है, वह चिंता ना करें इंद्र देव की कृपा होगी अगर पानी नहीं भी गिरा फिर भी भाजपा उनके साथ है। उन्होंने एक बार फिर जनता जनार्दन से नवंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद देने की अपील भी की।

MadhyaBharat 3 September 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.